मॉकड्रिल में छात्राओं को सिखाए आपदा प्रबंधन, आत्म सुरक्षा के गुर
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* बोलीं प्रिंसिपल, भविष्य की तैयारी आज से, जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी
कोंच। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को मॉकड्रिल का आयोजन यूपी एनसीसी 58 बटालियन के कैडेट्स द्वारा किया गया। ड्रिल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण देना था। कैडेट्स ने युद्व, भूकंप अगिनकांड जैसी विषम परिस्थितियों में सुरक्षित स्थान तक पहुंचने के तरीके बताए, साथ ही प्राथमिक चिकित्सा और सामूहिक रूप से संकट का सामना करने के तरीके भी सिखाए गए।
एनसीसी कैडेट्स का नेतृत्व एसआरपी इंटर कॉलेज के एनसीसी प्रभारी विजय वर्मा ने किया। बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने कहा, यह आयोजन छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। उन्होंने आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता को सबसे बड़ा बचाव बताया, कहा कि भविष्य की तैयारी आज से, जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है। विद्यालय की इस पहल ने समाज को भी यह सीख दी कि आपदा प्रबंधन केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक सामाजिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर एनसीसी छात्र युवराज, नैतिक, श्यामू अंबानी, अनंत, अभय प्रताप, शिवम, करन, शिवाजी राव, यश, अनुराग, ऋषभ राज याज्ञिक, अर्चिता, चंदा, करिश्मा, सोनम गौतम आदि रहे। आभार प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने व्यक्त किया। इस दौरान पंकज वाजपेयी, नीतू गर्ग, सरला मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, विवेक तिवारी, प्रभा गुप्ता, राजीव राठौर, शिवानी सिंह, आकांक्षा सिंह, ज्योति गुप्ता, सुनील पाठक, कृष्णकुमार पांचाल, रंजना तिवारी, पूजा राठौर, रौली मिश्रा, आदि रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें