नगर की सफाई व्यवस्था चौपट,जगह जगह लगे कूड़ा के ढेर
जालौन। नगर की सड़कों पर लगा गंदगी का अंबार नालिया बज बजाई तथा जगह-जगह हफ्तों से लगे कूड़ा के ढेरों से लोगों में संक्रामक रोग पनपने की आशंका । नगर की सफाई व्यवस्था पर नगर वासियों में नगर पालिका के प्रति गंभीर रोष। नगर में इस समय सफाई व्यवस्था चौपट है मुख्य मार्गों पर सड़कों पर ही नाली नालों से निकले कूड़ा के ढेर लगा दिए जाते हैं जो एक सप्ताह डले रहने से आसपास के दुकानदारों तथा आम राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन नगर पालिका अपने कान बंद करें रहती है । नगर के मुख्य मार्ग देव नगर चौराहे से अंदर जाने वाली रास्ता अस्पताल के पास नाले गंदगी से बज बजा रहे हैं वहीं सफाई कर्मियों द्वारा इस नाले की सफाई की गई जिसका मलवा सड़क पर डाल दिया गया, जिससे न केवल नगर का यातायात बाधित हुआ बल्कि आसपास के दुकानदार भी पूरे सप्ताह बदबू से परेशान रहे, पानी तथा धूल से लोगों को समस्या आई वहीं मोहल्ले में रहने वाले लोग मच्छर आदि के बढ़ने से संक्रमांक रोग के पनपने की आशंका से भयभीत हैं, इतना ही नहीं चुरखी रोड स्थित चंदा छाया के पास भी गंदगी का अंबार तथा गंदा पानी सड़कों में भरे रहने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के चारों ओर सफाई व्यवस्था चौपट होने से लोगों ने नगर पालिका के प्रति प्रश्न चिन्ह लगाते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें