बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार पर वेद व्यास व गणेश प्रतिमा व क्रान्तिकारियों की प्रतिमा लगाये जाने की रशीद अहमद ने मुख्यमंत्री से मांग की

फोटो-रशीद अहमद

हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी (जालौन)। बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार कालपी ज़हां भगवान वेदव्यास का जन्मस्थान है उनकी विशाल प्रतिमा तथा भगवान गणेश की प्रतिमा के अलावा आजादी के आन्दोलन के क्रान्तिकारियों की प्रतिमा स्थापित कराने तथा बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार बनाने तथा पिछले वर्ष लगायें गये 200 वृक्षों की सुरक्षा करने के लिये नगर पालिका परिषद कालपी को निर्देशित करने की मांग नगर के समाजसेवी तथा होमगार्ड विभाग में पुलिस सेवा कर रहे रसीद अहमद ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।सोमवार को शोसल मीडिया पर डाले गये पत्र व एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड प्रवेश द्वार पर बसा कालपी जो कि काफ़ी ऐतिहासिक व पौराणिक कथाओं को अपनी आगोश में बसाए हुए है। जो कि यमुना नदी के किनारे पर बसा हुआ है और नगर के बीचों बीच से नेशनल हाईवे 27 निकला हुआ है। जो कि विकास की रहा का इंतज़ार कर रहा है तथा इसी यमुना नदी पर चार पुल बने हुए हैं जिसमें दो पुल सड़क परिवहन के लिए हैं व दो पुल रेलवे परिवहन के लिए हैं। जो कि दो पुल सड़क परिवहन के लिए हैं उन्हीं के बीच में खाली स्थान पड़ा हुआ है। जिसमें महर्षि वेदव्यास जी की महाभारत लिखते हुए विशाल प्रतिमा व श्री गणेश भगवान् बोलते हुए एक विशालकाय प्रतिमा बनवाने व सौन्दर्यकरण कराने की मांग की है। जिससे महर्षि वेदव्यास जी की  जन्मस्थली को दर्शाया जाए और बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार पर भव्य स्वागतम् गेट का निर्माण कराया जाए जिससे नेशनल हाईवे 27 से निकलने वाले लोगों को पता चल सके कि यह बुंदेलखंड प्रवेश द्वार है व वेदव्यास जी का जन्मस्थान भी है।इसके अलावा उन्होंने बुंदेलखंड प्रवेश द्वार के दोनों पुलों के किनारे पर व बीच में देश के लिए शहीद हुए भगत सिंह,चंदशेखर आज़ाद,रामप्रसाद बिस्मिल,राजगुरू,नेता जी सुभाष चंद्र बोस की पूर्ण प्रतिमाएं स्थापित करवाने के लिये जिला प्रशासन को आदेशित करने की व नेशनल हाईवे 27 कालपी के सर्विस रोड के दोनों तरफ़ पेड़ पौधे लगवाने की भी मांग की।इसके अलावा उन्होंने यह भी अवगत कराया कि हम नगर वासियों के द्वारा बिना सरकारी मदद के नगर के एक मार्ग पर 200 पेड़ विद ट्री गार्ड के पिछली साल जुलाई में लगाए गए थे। जिसका उद्देश्य नगर को हरा भरा करने एवं सरकार की महत्वपूर्ण योजना को जमीं पर उतारने की थी। जो पेड़ पिछले वर्ष लगाए थे वो 200 पेड़ अब काफ़ी बड़े हो गए हैं।जिला प्रशासन को आदेशित करें की इस गर्मी में उन पेड़ों पर पानी डालने के लिए नगर पालिका परिषद कालपी को आदेशित किया जाए। जिससे आने वाले समय में लगाए गए पौधे पेड़ का रूप धारण कर सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया