गलत इरादे से घर में घुसे युवक की धुनाई कर दी मोहल्ले वालों ने

फोटो परिचय-(प्रतीक चित्र)

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। मोहल्ला नया पटेल नगर स्थित एक घर में गलत इरादे से घुसे युवक को मकान मालिक एवं मोहल्ले के लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला नया पटेल नगर स्थित एक घर में कैलिया थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दंपत्ति किराए से रहते हैं। शनिवार की सुबह पति गांव गया हुआ था जबकि उसकी पत्नी कमरे में थी। तकरीबन 8:30 बजे जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम धंतौली निवासी अनिल नामक युवक महिला के कमरे में घुस गया। मकान मालिक की पत्नी ने इसकी सूचना अपने पति को दे दी जिस पर मकान मालिक मौके पर आ गया और किराएदार महिला से कमरे का दरवाजा खोलने को कहा लेकिन महिला दरवाजा खोलने के नाम पर टाल-मटोल करने लगी। इसी दरम्यान उक्त युवक छत के रास्ते नीचे कूद कर भागने लगा जिसे मोहल्ले के लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उक्त युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई और उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर दी। बताया जा रहा है कि महिला का पति सुबह सुबह काम धंधे के लिए बाहर निकल जाता था और इसका फायदा उठाकर उक्त युवक पिछले काफी दिनों से महिला के पास आ रहा था और घंटों तक अंदर बना रहता था। मकान मालिक की पत्नी को किराएदार महिला और उक्त युवक पर शक हो गया था और उन्हें रंगेहाथों पकड़ने की फिराक में थी। शनिवार को उसके हाथ यह मौका लग ही गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया