भारी पड़ गया एक के रहते दूसरी शादी करना, विदा कराए बिना घर लौटी दुल्हन

फोटो परिचय-विवाह घर से निकलते वधु पक्ष के लोग 

फोटो परिचय-कोतवाली में लगी वर एवं वधु पक्ष के लोगों की भीड़ 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* कलेवा के बाद विदाई होनी थी तभी विवाह घर पहुंच कर हंगामा काटा पहली पत्नी ने
* घर वालों से छिपकर मंदिर में शादी करने का दावा किया पहली पत्नी ने 
कोंच। पति-पत्नी के बीच अगर 'वो' आ जाए तो समझ लो कि बना बनाया खेल बिगाड़ना ही है। कुछ ऐसा ही रविवार सुबह हुआ जब आशीर्वाद विवाह घर में लगभग हो चुकी शादी के बाद विदाई शेष रहते एक महिला अपने दो बच्चों के साथ पहुंच गई और हंगामा काटने लगी। उक्त महिला दावा कर रही थी कि जो दूल्हा बना बैठा है दरअसल वह उस महिला का पति है। उन्होंने घर वालों से छिपकर मंदिर में शादी की थी और साथ के दो बच्चों में से एक उसका (दूल्हे) है। इतना सुनते ही दुल्हन पक्ष के लोगों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। बनी परिस्थितियों में दुल्हन पक्ष ने बेटी की विदाई करने से इंकार कर दिया और विदा कराए बिना दुल्हन वापस लौट गई। कोंच में इस तरह का यह पहला वाकया होने से चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला कोतवाली तक जा पहुंचा है जिसके बाद सुबह से लेकर दोपहर तक दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच चली पंचायत में तय हुआ कि दुल्हन पक्ष द्वारा शादी में जो दान दहेज दिया गया है वह मय खर्चे के दूल्हा पक्ष वापस करे। उधर, दूल्हे की पहली पत्नी न्याय पाने के लिए फिलहाल कोतवाली में बैठी हुई है।
रविवार को कस्बे में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, फेरे लेने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कराने की तैयारी में था कि उसी वक्त प्रेमिका से पहली पत्नी बनी महिला ने विवाह स्थल पर पहुंच कर रंग में भंग कर दिया। मामले के मुताबिक मोहल्ला गोखले नगर कोंच निवासी प्रभुदयाल सोहाने के पुत्र प्रभाकर की सगाई करीब दो महीने पहले जनपद झांसी के थाना बरुआसागर क्षेत्र के निवासी जयनारायण नगरिया की बेटी ज्योति से तय हुई थी। शादी का मुहूर्त 10 मई का निकला और तय मुहूर्त में लड़की पक्ष अपने नाते-रिश्तेदारों के साथ कोंच आ गए। 10 मई की रात आशीर्वाद होटल कोंच में प्रभाकर और ज्योति की शादी हंसी-खुशी हो रही थी। जयमाल और भांवरें पड़ने के बाद रविवार सुबह करीब 9 बजे कलेवा की रस्म चल रही थी और विदाई होने वाली थी, तभी नेहा प्रजापति नाम की एक महिला खुद को दूल्हा प्रभाकर की पहली पत्नी बताते हुए अपने साथ दो छोटे बच्चों को लेकर विवाह स्थल पर पहुंच गई और हो रही इस शादी का विरोध करते हुए हंगामा काटने लगी। नेहा ने बताया, विवाह घर में प्रभाकर की बहनों व परिजनों ने उसको पागल महिला बताते हुए उसके साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की और विवाह घर से बाहर निकाल दिया ताकि दुल्हन पक्ष के लोगों को सच्चाई का पता न चल सके। वहीं दुल्हन पक्ष के लोगों ने जब नेहा से पूरा माजरा समझा तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई और उन्होंने बेटी की विदा करने से साफ इंकार कर दिया। आनन फानन में परिजन दुल्हन को विवाह घर से बाहर लेकर निकल लिए जबकि नेहा सीधे कोतवाली जा पहुंची। उधर, दुल्हन पक्ष द्वारा बेटी की विदा करने से इंकार कर दिए जाने पर घंटों विरादरी की पंचायत चली जिसमें तय हुआ कि दुल्हन पक्ष द्वारा जो दान दहेज दिया गया है वह मय खर्चे के वापस किया जाए, अब ये शादी नहीं होगी। खबर लिखे जाने तक पंचायत जारी थी। वहीं नेहा अभी भी कोतवाली में न्याय पाने के लिए बैठी हुई है। उसने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया है।

इंसेंट-
फोटो परिचय-दूल्हा बना प्रभाकर 

फोटो परिचय-प्रभाकर की पहली पत्नी होने का दावा करने वाली नेहा 

फोटो परिचय-नेहा के दोनों बच्चे 


आठ साल से हैं प्रभाकर और नेहा के संबंध 
कोंच। नेहा ने बताया कि पिछले करीब आठ साल से उसके प्रभाकर से संबंध हैं और काली माता मंदिर से प्रभाकर ने उससे शादी रचाई थी। घुसिया निवासी पति देवेंद्र की मौत हो जाने के बाद से वह कांशीराम कॉलोनी में अपने दो बच्चों के साथ रहती है। बकौल नेहा, इनमें से एक बच्चा प्रभाकर के संसर्ग से हुआ है। बच्चे के आधार कार्ड से लेकर स्कूली अभिलेखों में भी पिता का नाम प्रभाकर के रूप में दर्ज है। नेहा ने बताया कि प्रभाकर उससे छिपकर दूसरी शादी कर रहा था जिसकी भनक उसे उसके घर के बाहर लगी शादी की होर्डिंग से लगी और फिर वह विवाह घर पहुंच गई। नेहा ने बताया, प्रभाकर ने 10 दिन पहले उससे कहा था कि तुम घर पर रहो बाहर मत निकलना, वह बालाजी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहा है। नेहा ने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ पति प्रभाकर के घर पर रहना चाहती है।

इंसेंट में-
बोला दुल्हन पक्ष, दो बेटियों के साथ धोखा किया प्रभाकर ने 
कोंच। इस पूरे वाकए को लेकर दुल्हन पक्ष के लोग खासे आहत हैं क्योंकि शादी की लगभग सभी रस्में पूरी होने के बाद भी उनकी बेटी की विदाई नहीं हो सकी। उनका इस पूरे मामले को लेकर कहना है कि प्रभाकर ने एक नहीं दो बेटियों के साथ धोखा किया है। अब वह प्रभाकर के साथ अपनी बेटी की विदा किसी सूरत में नहीं करेंगे। बस उन्हें दहेज व सगाई और शादी में खर्च हुए अपने रुपये वापस चाहिए।


इंसेट में- 
फोटो परिचय-नर्सिंग होम में भर्ती नेहा का हालचाल पूछता प्रभाकर 

पहली पत्नी की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया 
कोंच। न्याय की आस में कोतवाली में बैठी पहली पत्नी नेहा की शाम के समय अचानक तबियत बिगड़ गई जिसे पुलिस ने आनन फानन में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पहली पत्नी के बीमार होने की खबर पाकर पति प्रभाकर भी नर्सिंग होम पहुंच गया और उसका हाथ थाम लिया और नेहा के साथ मौजूद बच्चे भी उसके गले से लिपट गए। वहां देखने वालों की भी भीड़ लगी रही।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया