ससुरालीजनों द्वारा बेटी के साथ मारपीट करने की शिकायत पुलिस से
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। एक व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ उसके ससुरालीजनों द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम कूड़ा निवासी शिवकुमार पुत्र रामप्रभान ने कोंच कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने दो वर्ष पहले बेटी की शादी नया गांधीनगर कोंच निवासी एक युवक के साथ की थी। शादी के बाद से ही दामाद और उसकी प्रधानाध्यापिका मां उसकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे हैं और दामाद की दूसरी शादी अन्यत्र कराने की धमकी बेटी की सास देती रहती है। शनिवार की दोपहर उक्त दोनों ने मिलकर उसकी बेटी को गाली गलौज कर मारा-पीटा जिससे वह घायल हो गई। सूचना मिलने पर वह बेटी की ससुराल पहुंचा और बेटी को अपने साथ ले आया। शिवकुमार ने बेटी के ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग करने का भी आरोप लगाया है। वहीं मामले को लेकर कोतवाल ने जांच कर न्यायसंगत कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें