कुठौदा बुजुर्ग में पानी की टंकी का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


जालौन। कुठौदा बुजुर्ग में नमामि गंगे योजना के तहत बन रही पानी की टंकी का एसडीएम विनय मोर्य द्वारा किया गया निरीक्षण, इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को दिए निर्देश कहा कि किसी भी सूरत में गांव में पानी की किल्लत न हो। प्रेशर के साथ पानी छोड़ा जाए। इस समय भीषण गर्मी का समय है इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत न हो इसके लिये गांव तथा क्षेत्र में उपजिलाधिकारी  विनय कुमार मोर्य द्वारा गांव गांव में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी विनय मोर्य ने कुठौदा बुजुर्ग में बन रही पानी की टंकी का निरीक्षण किया, जो नमामि गंगे योजना के तहत निर्मित हो रही है,उन्होंने वहां निरीक्षण के दौरान देखा कि गांव में लगे नलों में प्रेसर से पानी नहीं आ रहा है,इस पर उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पानी का प्रेशर बढ़ाये जिससे गांव में सभी को समय से पानी उपलब्ध हो सके तथा इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत न हो, किसी भी सूरत में लापरवाही ना बरते। इस दौरान गांव के गजेंद्र सिंह प्रधान पुष्पेन्द्र तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया