मिट्टी से लदे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े एसडीएम, सीओ ने
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। बगैर जरूरी प्रपत्रों के बगैर मिट्टी का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली एसडीएम और सीओ ने पकड़ लिए। मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ परमेश्वर प्रसाद ने पंचानन चौराहे से मिट्टी लाद कर जा रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली रोक लिए। ट्रैक्टर चालकों से जब मिट्टी परिवहन से संबंधित प्रपत्र दिखाने को कहा तो वह जरूरी प्रपत्र नहीं दिखा सके। एसडीएम ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली खेड़ा पुलिस चौकी में खड़े करा दिए, साथ ही आवश्यक कार्रवाई के लिए खनन अधिकारी को पत्र लिखा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें