नहरों में हो रही सफाई तथा निर्माण कार्य मानक विहीन, ठेकेदार सरकार की योजनाओं का लगा रहे पलीता
जालौन। नहर विभाग द्वारा आदर्श नहर योजना के तहत कराए जा रही लेविलिंग तथा निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा मानक विहीन कराये जाने से सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लग रहा पलीता।सात मील के पास खनुवा कोठी तक नहर का निर्माण कराया जा रहा है। नहर विभाग द्वारा आदर्श नहर योजना चलाई जा रही है जिसमें नहर की खुदाई व सफाई के साथ पक्का निर्माण किया जा रहा है उरई मार्ग स्थित सात मील के पास कुंवरपुरा खनुवां कोठी नहर पर काम चल रहा है। नहर के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है, नहर के निर्माण में घटिया किस्म का ईंट का प्रयोग किया जा रहा है इसके साथ मोरम व सीमेंट का अनुपात भी सही नहीं रखा जा रहा है, तथा मानकों की अनदेखी के कारण बहुत ही घटिया स्तर का निर्माण कर हो रहा है। आदर्श नहर के लगभग 23 किलोमीटर नहर की सफाई आदि कराई जा रही है । जिसकी लगभग लाखो रुपए लागत है निर्माण में मानकों की अनदेखी होने से गुणवत्ता खराब हो रही है जिससे वह लंबे समय तक नहीं चल पाएंगे, घटिया निर्माण होने के कारण सरकारी धन बर्बाद हो कर सरकार की जनकल्याणकारी योजना का ठेकेदार द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। घटिया निर्माण होने से ठेकेदार अपनी जेबें भर तो भर लेंगे तो वहीं किसानों को इसका विशेष लाभ नहीं मिल पाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें