सरकार और भारतीय सेना के साथ हर स्थिति में खड़ी है भाकियू

फोटो परिचय-तहसीलदार को ज्ञापन देते भाकियू कार्यकर्ता 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
* भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में किसानों ने उठाई खेती-बाड़ी से जुड़ी समस्याएं 
कोंच। पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के बीच भारतीय किसान यूनियन ने खुद को भारत सरकार और भारतीय सेना के साथ जोड़ते हुए कहा, संगठन हर परिस्थिति में सरकार और सेना के साथ हमकदम है। शनिवार को नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर स्थित किसान भवन में आयोजित संगठन की मासिक पंचायत में। संगठन की ओर से सेना और सरकार की तारीफ करते हुए कहा गया कि भारतीय सेना ने जिस तरह से घर में घुसकर दुश्मन की नली तोड़ी है उसने समूची विश्व विरादरी को साफ संदेश दिया है कि आतंकी संगठनों का खात्मा करने के लिए भारत कहीं भी घुसकर मार सकता है। रामदास कुशवाहा मनोहरी की अध्यक्षता में आयोजित मासिक पंचायत में किसानों ने अपनी खेती-बाड़ी से जुड़ी समस्याएं उठाते हुए उनका निराकरण कराए जाने की मांग की। किसानों ने शिवनी बुजुर्ग एवं धनौरी माता मंदिर के समीप दो पुलियाओं का निर्माण कराए जाने, पचीपुरा और छानी सड़क मार्ग के मध्य टूटी पुलिया नए सिरे से बनवाए जाने, पिछले दिनों रबी फसलों में हुए नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी द्वारा किसानों को कराए जाने जैसी प्रमुख मांगें पंचायत के सामने रखीं। वहीं दूसरी ओर इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच बने युद्ध के हालात को देखते हुए संगठन के पदाधिकारियों और किसानों ने संकल्प पारित किया कि पूरा संगठन केंद्र सरकार और भारतीय सेना के साथ हर स्थिति में खड़ा है, सभी किसान हर स्तर पर सहयोग के लिए तैयार हैं। संगठन के तहसील महासचिव डॉ. पीडी निरंजन ने किसानों का आह्वान किया कि 15 मई को संगठन के संस्थापक बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर तहसील क्षेत्र के अधिक से अधिक किसान मेडिकल कॉलेज उरई पहुंच कर रक्तदान करें। पंचायत के उपरांत संगठन के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार गौरव कुमार को मांगपत्र दिया। इस मौके पर भगवान सिंह, अनिरुद्ध कुमार, जयराम पटेल, अंशुल पटेल तीतरा, चंद्रपाल बोहरा आदि दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया