दसवीं में हिफजा, बारहवीं में अव्वल आने वाली मान्या को सम्मानित किया गया

फोटो परिचय-मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते एचडीएफसी बैंक के अधिकारी 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
* एचडीएफसी बैंक ने सम्मानित किया नाथूराम स्कूल की मेधावी छात्राओं को 
कोंच। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी मेधा का शानदार प्रदर्शन करने वाली नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को एचडीएफसी बैंक शाखा कोंच द्वारा सम्मानित किया गया।
मंगलवार को विद्यालय पहुंचे एचडीएफसी बैंक के सेल्स मैनेजर नदीम मंसूरी एवं बैंक स्टाफ ने विद्यालय स्तर पर हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा हिफजा सिद्दीकी, मुस्कान प्रजापति, अरबिया और इंटरमीडिएट में छात्रा मान्या अग्रवाल, शुभी वाजपेयी, राधा सोनी द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने पर फूल-माला एवं मेडल पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली अन्य मेधावी छात्राओं को भी पुरस्कृत कर उन्हें उपहार भेंट किए। बैंक शाखा व विद्यालय स्टाफ ने छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या वंदना देवी और नदीम मंसूरी ने छात्राओं से आह्वान किया कि इसी प्रकार अग्रिम परीक्षाओं में भी मेहनत कर सफल हों और ऊंचे पायदान पर पहुंचकर समाज की सेवा करें। इस मौके पर प्रवक्ता संगीता, मधु सिंह, रेखा शर्मा, प्रवीणा वर्मा, अंजू ऊदल, अनुराधा मिश्रा, पूनम यादव, डॉ. वंदना, कविता पाटकार, लिपिक मुनीश चतुर्वेदी, देवेंद्र कुमार, मोहम्मद वसीम, रेखा देवी, संजीव कुमार, नीरज कुमार, शादाब खान, पंकज, विजय पाल, इंद्रा देवी, गुड्डी, मीरा आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया