नगर के मनीगंज मे रात को चोरों ने मकान को निशाना वनाया तथा ताला तोडकर अन्दर घुस गये पड़ोसियों की आहट के चलते वह विना चोरी किये भाग निकले पुलिस ने मामले को दर्ज किया

हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी(जालौन)। मनीगँज स्थित मकान में शनिवार रात चोर चोरी नही कर सके थे। पडोसियो की आहट के बाद वह ताला तोड़ने के बाद ही भाग निकले थे। पुलिस ने मामले मे चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। विदित हो कि जनपद कानपुर देहात निवासी पुत्तन द्विवेदी नगर के मुहल्ला मनीगँज मे किराए के मकान मे रहते हैं और ग्रहस्वामी लखनऊ मे निवास करते हैं। वह गत 8 मई को घर मे ताला डालकर गांव चले गए थे। रविवार को पडोसियो ने उन्हें सूचित किया था कि उनके घर के दरबाजे का ताला टूटा पडा है। वह चोरी की आशँका से घर आए और पुलिस को भी सूचित किया था। इस दौरान छानबीन हुई तो चोर उनके घर में घुसे तो थे पर कुछ ले जाने मे कामयाब नही हो सके है फिलहाल पुलिस ने किराएदार की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल परमहँस तिवारी के अनुसार  भले ही चोर कुछ भी न ले जा सके हो फिर भी पुलिस मामले की जांच कर चोरो का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया