जल्द निपटाएं लंबित विवेचनाएं, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें-सीओ

फोटो परिचय-कोतवाली में अर्दली रूम करते सीओ परमेश्वर प्रसाद 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* थानेदारों को क्राइम कंट्रोल की घुट्टी पिलाई नवागंतुक डिप्टी एसपी ने
कोंच। सर्किल के नवागंतुक डिप्टी एसपी परमेश्वर प्रसाद ने मंगलवार को कोतवाली का अर्दली रूम किया और प्रभारी निरीक्षक व थानेदारों को क्राइम कंट्रोल की घुट्टी पिलाई। उन्होंने कहा, अपने अपने बीट क्षेत्रों में अपराधियों पर कड़ी नजर रखें, फरियादियों से अच्छे से पेश आएं और जो भी शिकायत आए उसका यथोचित और समयबद्ध निस्तारण करें। डिप्टी एसपी ने लंबित विवेचनाएं जल्द निस्तारित कर सामान्य स्तर पर लाने के साथ साथ यह भी कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो। सर्किल का कार्यभार संभालने के बाद नवागंतुक डिप्टी एसपी कोंच परमेश्वर प्रसाद ने मंगलवार को कोंच कोतवाली का अर्दली रूम कर अभिलेख जांचे। उन्होंने लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निपटाने, अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ साथ महिला सशक्तीकरण के मिशन पर भरपूर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर खासा जोर दिया कि जो भी शिकायत थाने पर आए उसको उनके संज्ञान में हर हाल में आना चाहिए। इस दौरान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे, अतिरिक्त निरीक्षक लल्लू राम, दरोगा अशोक कुमार वर्मा, राजकुमार, संतराम कुशवाहा, संजीव दीक्षित, नितीश कुमार, अनुराग राजन, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया