शादी समारोह में मारपीट करने की पुलिस से की शिकायत
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। शादी समारोह में मारपीट करने की पुलिस से शिकायत करते हुए पीड़ित ने कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमरिया निवासी देवीदयाल पुत्र गबदू ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे उसके चचेरे भाई की बेटी के शादी समारोह में बाहर से आए कुछ युवकों ने उसे और उसके बेटे सहित भाई के सालों के साथ गाली गलौज कर लात-घूसों से मारपीट कर चुटहिल कर दिया और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। मामले को लेकर देवीदयाल ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें