सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी कांग्रेसियों ने

फोटो परिचय-गांधी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते कांग्रेसी

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकी हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सेना के वीर जवानों एवं हमले में मृत निर्दोष नागरिकों को कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उप्र कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार की देर शाम सरोजिनी नायडू पार्क स्थित गांधी स्मारक पर जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया और शहीदों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। पार्टी नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने कहा, शहीद वीर जवानों एवं मृत निर्दोष नागरिकों की याद में पार्टी के आह्वान पर 'एक दीपक शहीदों के नाम' यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर रामकिशोर पुरोहित, श्रीनारायण दीक्षित, अवधेश अवस्थी, कासिम अहमद, सरताजउद्दीन, बबलू शर्मा आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया