काशीखेरा मे आयोजित किसान सभा में इफको नैनो उर्वरक के लाभ व उपयोग की किसानों को जानकारी दी गयी
फोटो-क्षेत्र अधिकारी किसानों को जानकारी देते हुए तथा मौजूद किसान
हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन )। इफको जालौन द्वारा कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम काशीखेरा में एक किसान सभा का आयोजन हुआ जिसमें किसानों को इफको नैनो उर्वरक के उपयोग व लाभ की जानकारी दी गई इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे। सोमवार को कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम काशीखेरा में इसको जालौन द्वारा एक किसान सभा का आयोजन किया गया।जिसमें इसको क्षेत्र अधिकारी शुभम मिश्रा ने किसानों को इफको नैनो उर्वरक के उपयोग के बारे में बताया गया तथा नैनो उर्वरक के लाभों की भी जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने नैनो उर्वरक आधुनिक युग का उर्वरक है, जिसका उपयोग बीज उपचार (नैनो डीएपी) 5 मिली/किग्रा बीज तथा नैनो यूरिया प्लस 4 मिली/लीटर फसलों पर छिड़काव के रूप में किया जाता है। सागरिका लिक्विड,जैव उर्वरक जैसे अन्य उत्पादों के बारे में भी बताया। बैठक में इफको बाजार उरई के कर्मचारी जितेन्द्र पटेल,रणजीत कुमार,क्षेत्र प्रदर्शक धर्मेन्द्र तथा आईएफएफडीसी केंन्द्र के राकेश पुरवार मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें