'सच्चाई के इर्द गिर्द रह कर सत्य का ही उद्घाटन करना चाहिए पत्रकारों को'

फोटो परीचय-सरोजिनी नायडू पार्क में नारद जयंती मनाते पत्रकार 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* सरोजिनी नायडू पार्क में पत्रकारों ने मनाई आदि पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती
कोंच। सरोजिनी नायडू पार्क में मंगलवार को पत्रकारों ने आदि पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती श्रद्धा भाव के साथ मनाई। पत्रकारों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, सच्चाई के इर्द गिर्द रह कर सत्य का ही उद्घाटन करना चाहिए पत्रकारों को। आज आजादी के अठहत्तर साल बाद भी समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की बेहतरी के लिए न तो राजनैतिक स्तर से और न ही किसी अन्य स्तर से कोई ठोस पहल हो सकी है लिहाजा ऐसे में उस अंतिम व्यक्ति को लेकर विमर्श की पहल को मीडिया में जगह मिलनी ही चाहिए। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष संजय सोनी की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम में पत्रकारों ने वैदिक रीति से देवर्षि नारद का पूजन किया एवं लोक कल्याण की कामना की। अंजनी श्रीवास्तव ने कहा, समाज में व्याप्त कुरीतियों और सामाजिक अव्यवस्थाओं के खिलाफ अपनी कलम पूरी जोरदारी के साथ चलाएं लेकिन ध्यान रहे कि लेखन में अतिरंजना और पीत पत्रकारिता का समावेश न हो। पुरुषोत्तमदास रिछारिया ने कहा, जिस तरह से देवर्षि नारद ने निर्लिप्त और निर्विकार भाव से केवल व्यापक लोक कल्याण को सामने रख कर अपने कार्यों को अंजाम दिया, ठीक उसी तरह पत्रकारों को भी सच्चाई के इर्द गिर्द रह कर सत्य का उद्घाटन करना चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 'नारद' वस्तुत: सत्य संभाषण की ऐसी परंपरा का नाम है जो अनादि काल से चली आ रही है। संजय सोनी ने कहा, देवर्षि नारद वास्तव में ऐसे पत्रकार हैं जो समस्याओं को लेकर न केवल संवेदनशील हैं बल्कि उनका निदान भी उन्होंने दिया। हरिश्चंद्र तिवारी ने कहा, जिस तरह से नारद अहंकार से दूर रह कर लोक कल्याण में निमग्न रहते हैं ठीक उसी प्रकार पत्रकारों को भी उनके अनुसार आचरण अपने में ढालने का प्रयास करना चाहिए। संचालन डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के मंत्री तरुण निरंजन ने किया। इस दौरान रामप्रकाश यादव, राहुल राठौर, विवेक द्विवेदी, दुर्गेश कुशवाहा, दिलीप पटेल, नवीन कुशवाहा, राहुल पाटकार, इमरान खलीफा, आलम इकबाल, अरुण पटेल आदि रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया