तीन दिन तक आठ-आठ घंटे बंद रहेगी फर्स्ट फीडर की सप्लाई

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट

कोंच। जर्जर बिजली की लाइनें बदलने का काम कस्बे में युद्ध स्तर पर चल रहा है। विभागीय सूचना के मुताबिक सोमवार से बुधवार तक तीन दिन फर्स्ट फीडर की बिजली सप्लाई आठ घंटे के लिए बाधित रहेगी। एसडीओ बिजली विभाग रवींद्र कुमार ने बताया है कि विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सड़े-गले पोल और जर्जर लाइनें बदलने का काम किया जा रहा है। 12 मई सोमवार से 14 मई बुधवार तक अमरचंद स्कूल से लेकर सागर चौकी तक जर्जर एलटी लाइनों के बदलने का कार्य आरडीएसएस योजना के तहत मोंटे कार्लो कंपनी द्वारा किया जाना है, जिस कारण कोंच प्रथम फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 7 से लेकर शाम 3 बजे तक बाधित रहेगी। उपरोक्त मार्ग पर भारी व छोटे वाहनों का आवागमन भी बाधित रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी स्थिति में अपनी दिनचर्या को कटौती के हिसाब से एडजस्ट कर विभाग के काम में सहयोग करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया