समरसेविल पम्प से पानी लेते समय बृद्ध की करेन्ट लगने से मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन)। समरसेबिल पम्प से पानी लेते समय वृद्ध करेन्ट की चपेट में आ गया। गम्भीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर आए लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था जिस पर परिजन भड़क गये और उसे जीवित मानकर मेडिकल कालेज तक ले गये थे। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायढ दिवारा निवासी झल्लू उर्फ छोटे पुत्र कुल्ली निषाद मंगलवार सुबह स्नान कर घर से कुछ दूर स्थित मन्दिर में पूजा करने गया था इसी दौरान वह पड़ोसी सुशील के घर में लगी समरसेविल पम्प से पानी भरने चला गया था और इसी दौरान वह करेन्ट की चपेट में आ गया था। उसके गिरने पर मौके पर मौजूद गांव वाले व परिजन आनन फानन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी आए थे लेकिन मौके पर मौजूद डाक्टर दिनेश बरतिया व डाक्टर विशाल सचान ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया था और मामले की सूचना पुलिस को दी थी। जानकारी पर मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरना शुरू किया था लेकिन इसी दौरान गांव वालो ने उसके शरीर में किसी हरकत देख हंगामा खड़ा कर दिया था और डाक्टर पर गलत तरीके से मृत दर्शाने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया और आनन फानन उसे उचित इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गये थे जहाँ डाक्टरो ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने भी शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें