सीएमओ साहब ध्यान दो लोगों की जिन्दगी से खेल रहा है महोबकंठ में झोला छाप डॉक्टर
स्वास्थ विभाग की जारी गाइड लाइन को दरकिनार कर चला रहा डॉ बंगाली क्लीनिक
आखिर कार्यवाही करने में क्यों चूक कर रहा स्वास्थ विभाग
महोबा ब्यूरो (महोबकंठ पनवाडी)- झोला छापों की बढ़ती तादात लोगों की जिन्दगी छीन रही हैं वहीं आपको बता दें कि महोबकंठ थाने के सामने बिना किसी भय के संचालित है बंगाली डॉ का क्लीनिक जो स्वस्थ विभाग के सारे नियम तोड़कर चल रहा है क्लिनिक जिसमें आप देख सकते हैं कि चाहे बच्चा हो या बुजुर्ग हर मर्ज का इलाज बंगाली डॉक्टर के द्वारा किया जाता है वहीं कई ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। आखिर स्वास्थ विभाग इन पर कार्यवाही करने से क्यों चूक कर रहा है स्वास्थ विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन में कहीं भी इन झोला छाप डॉक्टरों की प्रार्थमिकता दिखाई नही देती फिर भी यह लोगों की जिन्दगी से खिलबाड़ करने पर आमादा है। चाहे बूढ़े हो या बच्चे सभी का इलाज करते देखे जाते हैं बंगाली डॉ स्वास्थ विभाग में जारी की गयी गाइड लाइन में प्राईबेट संचालित अस्पताल के लिए कई नियमों का प्रावधान है जिसमें उन्हें नियमता पालन भी करना अनिवार्य है लेकिन इन झोला छापों की मनमानी के आगे यह नियम कानून बेबुनियाद ही समझो कस्बे में संचालित हो रहे झोला छापों के अस्पताल स्वास्थ विभाग को चुनौती दे रहे है फिर भी विभाग कार्यवाही करने में मौन है। महोबकंठ में ऐसा हि एक अस्पताल जो महबूब खंड थाने के पास में खोला गया जिसमें सभी प्रकार का इलाज सम्भव है खास कर इस अस्पताल में मिली जानकारी के महोबकंठ में झांसी राठ मार्ग पर डॉ बंगाली के नाम से संचालित है जब इस संबंध में सीएससी पनवाड़ी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रामगोपाल शंखवार से बात की गईं तों उन्होंने बताया कि स्वास्थ विभाग प्राईबेट अस्पताल संचालित करने के लिए नियम लागू करती है एवं जारी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन एवं संचालन के लिए अन्य नियमों को मानना आवश्यक है जिस पर चिकित्सा अधीक्षक,डॉक्टर राम गोपाल शंखवार ने कहा कि क्लीनिक के संचालन होने की जानकारी मिली है जिसको विभागीय तौर पर दिखवाया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें