संदेश

इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी को देश की बात फाउंडेशन की इंचार्ज डाँ. श्रद्धा चौरसिया टीम द्वारा किया गया समर्थन

चित्र
उरई(जालौन)। देश में बेरोजगारी की भयावह संकट को देखते हुऐ देश की बातफाउंडेशन जो की एक वैचारिक संस्था है, के अनुसार रोजगार सिर्फ आर्थिक मसाला नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण में सबकी हिस्सेदारी का मसला भी है | इसके लिए देश की बात फाउंडेशन ने देश में सभी वर्गों यहां तक की प्रत्येक महिलाओं को भी कैसे रोजगार दिया जा सकता है, के लिए एक " राष्ट्रीय रोजगार नीति का ड्राफ्ट " जो देशभर में जाने-माने अर्थशास्त्रियों, समाज शास्त्री, एवं रिसर्च  स्कॉलर  के सहयोग से तैयार किया गया है| लोकसभा-45, (जालौन गरौठा भोगनीपुर निर्वाचन क्षेत्र) में इंडिया येलाएंस के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार जी (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ) को देश की बात फाउंडेशन के लोकसभा-45 की इंचार्ज डॉ. श्रद्धा चौरसिया के नेतृत्व में एवं dkb जालौन कोर टीम के सदस्य के साथ समर्थन पत्र एवं सकारात्मक राष्ट्रवाद की पुस्तक, राष्ट्रीय रोजगार नीति का ड्राफ्ट, देश की बात मिशन की बुकलेट  भेट कर देश की बात देश की बात फाउंडेशन का परिचय देते हुये  चुनाव में समर्थन एवं सहयोग करने का अश्वाशन दिया| और उनसे यह वादा लिया कि अ

माधौगढ़ ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित भाजपा में हुये शामिल

चित्र
माधौगढ (जालौन)। जनपद जालौन के अन्तर्गत माधौगढ़ ब्लाक के एवं कई  दलों में वर्षों से राजनीति कर रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित युवा नेता बड़े संघर्ष लग्नशील  सुदामा दीक्षितभाजपा की अमेठी लोकसभा चुनाव में आयोजित जनसभा में अमित शाह गृहमंत्री के समक्ष शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की।  अमेठी लोकसभा सीट की प्रत्याशी स्मृति ईरानी के क्षेत्र में चुनावी जनसभा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने माधौगढ़ ब्लाक के ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित को मनोज पाण्डेय विधायक के समक्ष मंच पर भाजपा की सदस्यता दिलाकर  नौनपद जालौन में ब्राह्मण चेहरा उतार कर मजबूत भाजपा संगठन में भारी हलचल पैदा कर दी गई है।

छेड़खानी में एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के साथ एक युवक ने घर में घुस कर छेड़छाड़ की और भाग गया। कैलिया पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कैलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के पति ने कैलिया पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 14 मई को उनकी पत्नी घर में अकेला थी तभी अरबाज पुत्र शहीद निवासी कैलिया उसके घर में घुस आया और पत्नी को बुरी नियत से पकड़ लिया। महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी युवक मौके से भाग गया। कैलिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक अरबाज के खिलाफ सं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

उपचार के दौरान धीरेंद्र ने झांसी में उपचार के दौरान दम तोड़ा

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * गुरुवार की शाम ग्राम डाड़ी के पास हुई थी कार-बाइक में भिड़ंत * जितेंद्र की हालत गंभीर झांसी में भर्ती कोंच। शुक्रवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाड़ी के पास कार- बाइक में जोरदार टक्कर में बाइक सवार धीरेंद्र व जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें धीरेंद्र ने देर रात झांसी मेडिकल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम किशुनपुरा निवासी धीरेंद्र (28) पुत्र राकेश अहिरवार व जितेंंद्र (30) पुत्र हरचरण अहिरवार अपनी बाइक से ग्राम डाड़ी त्रयोदशी में गए थे। वहां से लौटते समय डाड़ी के पास कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए थे और कार सवार फरार हो गए थे। धीरेंद्र ने गुरुवार की देर रात झांसी मेडिकल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। धीरेंद्र की मौत की खबर से घर मे कोहराम मच गया। उधर झांसी में भर्ती जितेंद्र की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया गया कि धीरेंद्र अहिरवार मजदूरी कर अपने परिवार का खर्च चला रहा था। धीरेंद्र के तीन बेटी और एक बेटा है।

एसएसएफ व पीएसी ने कोतवाली पुलिस के साथ रौंदीं कस्बे की सड़कें

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * एरिया डोमीनेशन कर मतदान में गड़बड़ी फैलाने वाले अराजक तत्वों को दी सख्त चेतावनी कोंच (जालौन)। लोकसभा चुनाव में आज से तीसरे दिन 20 मई को होने वाले मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारियों में जुटे प्रशासन ने शुक्रवार को एसएसएफ और पीएसी के जवानों के साथ कोतवाली पुलिस ने कस्बे की सड़कें रौंदीं और एरिया डोमीनेशन कर अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने का प्रयास किया। रूट मार्च की अगुवाई कर रहे एसडीएम सुशील कुमार सिंह व सीओ उमेश कुमार पांडे ने कहा, प्रशासन की सर्वोच्च प्रथमिकता है कि लोग निर्भय और बेखौफ होकर बूथों तक जाकर अपना वोट अपनी मर्जी से डाल सकें और कोई अराजक तत्व या दबंग गुंडई के बल पर किसी वोटर को दबाव में न लेने पाए।  एसडीएम सुशील कुमार सिंह, सीओ उमेश कुमार पांडे एवं कोतवाल अजयब्रह्म तिवारी के साथ एसएसएफ व पीएसी के कंपनी कमांडरों सत्येंद्र प्रताप सिंह, राजेश सिंह व पतरोल सिंह की अगुवाई में जवानों ने शुक्रवार को कोतवाली से शुरू कर नगर के विभिन्न इलाकों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में खासतौर पर अति सं

झूलती हाईटेंशन लाइन से मरते मरते बचा किशोर, बुरी तरह झुलसा

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * तालाब की रेलिंग पर चढ़ कर आम तोड़ रहा था किशोर  * धनुतालाब के किनारे बिजली के तारों में झूल रही है मौत कोंच। अपनी बहन के साथ 12 वर्षीय किशोर धनुतालाब के किनारे लगे आम के पेड़ से आम तोड़ने का प्रयास कर रहा था तभी तालाब की रेलिंग पर झूलती बिजली की हाईटेंशन लाइन से पेड़ में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा जिससे उसका सिर फट गया। पास में खड़ी बहन बुरी तरह चीखने चिल्लाने लगी तो पास में बैठे लोगों ने अपने गमछे के सहारे किशोर को उठाया और आनन फानन में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। धनुतालाब के रेलिंग के ऊपर झूलती हाईटेंशन लाइन ने किशोर पर किसी काल की तरह झपट्टा मारा था लेकिन कहावत चरितार्थ हुई जाको राखे साइयां मार सके ना कोए। कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर निवासी सरस्वती शिशु मंदिर मंडी परिषद के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुशवाहा का बेटा सूर्यांश कुशवाहा (12) व बेटी पलक रोज की तरह शुक्रवार की सुबह सुबह घूमने गए थे। तभी धनुतालाब के किनारे लगे आम के पेड़ में आम दिखाई दिए। सूर्यांश तालाब की रेलिंग पर चढ़ कर आम तोड़

कार और बाइक भिड़ी, बाइक सवार दो घायल

चित्र
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बाइक से टकराकर खंदक में पलटी बैगनार, कार सवार फरार कोंच (जालौन)। कोंच पहाड़गांव रोड पर गुरुवार की देर शाम ग्राम डाड़ी के पास बैगनार और बाइक भिड़ गईं जिसमें बैगनार अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। घटना में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। कार सवार मौके से फरार हो गए थे। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुरा निवासी जितेंद्र (30) पुत्र हरचरण व धीरेंद्र (28) पुत्र राकेश गुरुवार की देर शाम कोंच से मजदूरी कर अपने गांव जा रहे थे तभी ग्राम डाड़ी के पास सामने से आ रही बैगनार यूपी 92 के 0024 ने उनकी बाइक डिस्कवर एमपी 07 एमके 4469 में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए और बैगनार अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस व एंबुलेंस ने दोनों युवकों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से दोनों को झांसी के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया कि दोनों की हालत गंभीर है। इधर, कार सवार घटना के तुरंत बाद मौके से फ