संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रबन्धकों से संवाद के बिना माध्यमिक विद्यालयों की बेपटरी शिक्षा व्यवस्था में सुधार संभव नहीं- शाण्डिल्य

चित्र
उरई। 50 साल से ऊपर के राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए उप मुख्यमंत्री ने समयबद्ध तरीके से प्रस्ताव प्रस्तुत करने के आदेश दिये हैं। उप मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप शासन के पत्र सं0-1594ए /15-8-2019 -3035/2019 दिनांक 03-12-2019 द्वारा प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर तत्काल एक दिन के अन्दर  प्रस्ताव अपने मंतव्य सहित भेजने के निर्देश दिये हैं।  प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा के आदेशो को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 27 दिसम्बर, 2019 को समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर एक दिन के अन्दर ही प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है। अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय बुंदेलखंड इंटर कालेज कोटरा के प्रबन्धक उमा बल्लभ शांडिल्य ने कहा कि 50 साल से ऊपर के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की अनेक समस्याएं है जिन्हें मात्र एक दिन की रिपोर्ट में व्यक्त करना कठिन है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों की समस्याओं के समाधान के लिए इन विद्यालयों के प्रबन्धक

जालौन संक्षिप्त समाचार..

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट गौशाला के लिए प्रशासन हुआ सख्त लगाई ड्यूटियां ः जालौन। गौशालाओं की सफाई तथा उनकी देखरेख के लिए उपजिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें जिम्मेदारी भी सौंपी। सफाई कर्मी गौशालाओ की प्रतिदिन सफाई करेंगे। इसके अलावा पशु विभाग द्वारा निरंतर गौशालाओं के गौवंशो की देखरेख की जायेगी तथा सचिव प्रतिदिन गौशालाओं का निरीक्षण कर प्रतिदिन की आख्या प्रेषित करेंगे। सेवानिवृत्ति जिलेदार की बिदाई समारोह का आयोजन जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट जालौन। नहर विभाग में प्रभारी जिलेदार की सेवानिवृत्ति होने पर उनकी भाव विहीन विदाई समारोह किया गया । मेवा लाल दोहरे प्रभारी जिलेदार का विदाई समारोह का आयोजन नहर बिभाग पर किया गया । कार्यक्रम की जिसकी अध्यक्षता धन सिंह ने की। जिसमें मेबालाल के द्वारा किए गये  कार्यी की जमकर प्रशंसा की गयी।सभी स्टाफ की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया।इस दौरान उन्हें माला  रामायण छाता पुष्प भेंट किए गए। इस मौके पर राजीव श्रीवास्तव ,लल्लूराम, रामकुमार प्रजापति, लाल सिंह, बृजपाल सिंह रावत स

‘संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे’-जिलाअध्यक्ष

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट जालौन। भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना जी का गल्ला व्यापारियों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। हालांकि उनके लिए पूरे जनपद में विकास की चुनौती के रूप में है। फिर भी वह इस नगर के है इसलिये वह विकास की ओर अग्रसर रहेंगे। इस दौरान उन्होंने 15 किसानों को सम्मानित किया गया तथा गल्ला व्यापारियों ने चांदी का मुकुट पहनाकर जिलाध्यक्ष का सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने 100 कंबल वितरित किये। नवीन गल्ला मंडी संघ द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना जी का सम्मान समारोह मंडी परिसर में आयोजित किया गया। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह इस पावन नगर से है इसलिए वह विकास के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे हालांकि उन्होंने पूरे जनपद की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसलिए वह पूरे जनपद मे विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इतना ही नहीं पार्टी के विश्वास को पूरा करने के लिए पूरी ताकत और ईमानदारी के साथ क

सर्दी के कहर से बेहाल लोग......सूर्य देव को मनाने के लिए शुरू हुये हवन, पूजन

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट जालौन। सर्दी के कहर से मचा कोहराम। भगवान भास्कर को मनाये जाने के लिए देवालयो, मंदिरों पर पूजा-अर्चना शुरू की गई। खंनुआ के संकट मोचन हनुमान जी पर अखंड रामायण का पाठ शुरू किया गया।  हाय सर्दी, विकराल सर्दी, बर्फ के समान पड़ रही सर्दी से सभी बच्चे बूढ़े जवान तथा जीव जन्तु, पशु पक्षी सभी बेहाल है। सर्दी का कहर अब सहन शक्ति को समाप्त करता जा रहा है। दिन रात एक जैसी सर्दी रहने से पूरा दिन तापमान भी एक समान रहने से हाय सर्दी की जी की गूंज चारों तरफ सुनाई दे रही है। बाजारों में, गांव में, खेतों में हर जगह सफेद चादर ओढ़े जैसी स्थिति नजर आ रही है। घरों में भी अब कैद नहीं रह पा रहे हैं। आग के सामने पूरे दिन बैठकर ही समय गुजारना पड़ रहा है। सूर्य भगवान की मनौती के लिए गांव-गांव प्रार्थना, हवन पूजन का काम शुरू हो गया है। ग्राम खंनुआ के संकट मोचन हनुमान जी मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ शुरू हो गया है। भक्तजन इस उम्मीद के साथ प्रार्थना कर रहे हैं कि शायद उनकी प्रार्थना सुन सूर्य भगवान के दर्शन हो जाये।

झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीब, निर्धनों तक नहीं पहुंचे अलाव व कंबल 

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट सरकार तथा स्थानीय प्रशासन की खुली पोल जालौन  झोपड़पट्टी  में रहने बाले गरीब, निर्धन परिवार के लोग आज भी सरकार की योजनाओं से दूर है। उन्हे सर्दी से बचने के लिए न तो कंबल बितरण किये गये और न ही उनके यहां बिकराल सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गई। सर्दी के कहर से आम जनजीवन बेपटरी है। सर्दी से बचने के लिए झोपड़पट्टी की चालीस बर्षीय महिला अलाव के लिये लकड़ी बीनने रविवार को गयी थी। वह महिला तब से गायब है। निर्धनों को कोई भी सरकारी सहायता न मिलने से वह इस भीषण सर्दी में मरने को मजबूर हैं । सरकार द्वारा किये जा रहे।तमाम बादो की पोल खोल दी।झोपपट्टी में रहने बाले गरीब परिवार को  स्थानीय प्रशासन तथा सत्ता पक्ष के द्वारा न तो अलाव जलाने गये। और न ही कम्बल गरीबो को बांटने गये। सरकार के द्वारा बड़े बड़े दावे किये जारहे थे।लेकिन यह सब बादे  पूरी तरह से खोखले नजर आ रहे। एल आई सी के पीछे झोपड़पट्टी में रहने बालो से सरकारी सहायता  मिलने के बारे में पूछा तो  बाल किशुन , प्रधान  , शांति देवी आदि ने बताया कि आज तक उनके  पचास डेरो में कही भी अलाव न

मऊरानीपुर संक्षिप्त समाचार............

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार  अधिक दवा के सेवन से महिला की हालत बिगड़ी  मऊरानीपुर अधिक दवा का सेवन करने से एक महिला की हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार माधुरी पत्नी मुकेश निवासी छिपयात मऊरानीपुर को गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बताया गया कि अधिक दवा का सेवन करने से हालत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया। तार फेंसिंग उखाड़कर ट्रैक्टर ले गये चोर  मऊरानीपुर अज्ञात चोरों द्वारा कृषि फार्म हाउस फैंसी तार उखाड़ कर ट्रैक्टर चोरी कर ले जाने का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला झंडा पुरा रानीपुर निवासी वैभव वैध पुत्र सुनील कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कुरेचा बांध के पास से 12 दिसंबर की रात्रि 2ः00 बजे मेरे शीडड्रिल कृषि फार्म हाउस से अज्ञात चोरों द्वारा फेंसिंग तार उखाड़कर मेरा ट्रैक्टर क्रमांक यूपी 93-ठठ-7470 को चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

एम एल बी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य के भाई की सर्दी लगने से हुई मौत’

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट जालौन। एमएलबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के बड़े भाई का भीषण सर्दी के चलते  सर्दी लगने से निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही घर में  कोहराम मचा। एम एल बी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार खरे के बड़े भाई देवेंद्र कुमार खरे पुत्र बालमुकुंद का निधन मंगलवार को उस समय हो गया। जब वह इस भीषण सर्दी में खेतों को देखने गये हुये थे। परिबारी जनों ने बताया कि वह आज खेतों को देखने के लिए घर पर बता कर गये हुए थे। लौट कर आये तो वह उदास  होकर लेट गये। और कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी परिबारी जन जल्द उन्हें अस्पताल ले गये।जहां उनकी मृत्यु हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। साथ ही उनके घरों पर लोगो का लगा तांता।

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत भा०ज०पा० की विशाल गोष्ठी

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार     मऊरानीपुर (झांसी)- 31 दिसम्बर। समाज मंदिर शिवगंज मे भा०ज०पा की विशाल गोष्ठी नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत सम्पन्न हुयी।बैठक मे मुख्य अतिथि पं श्री जयशंकर देवलिया ,विशिष्ट अतिथि श्री मोहन पुरवार जी के आतिथ्त्व मे कानून ब्।। क्या है इस सन्दर्भ मे जानकारी दी। एवं ये संदेश दिया है कि जो भी  अफवाहें विपक्षी दलो द्वारा फैलायी जा रही है वो पूर्णतया गलत है।बैठक मे प्रधानमंत्री जन कल्याण कारी योजनाओं की प्रदेश मंत्री श्री मती रेखा तिवारी का सभी  के द्वारा सम्मान किया गया एवं नगर अध्यक्ष दिनेश राजपूत का भी  भा०ज०पा पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया ।बैठक मे उपस्थित -हरचरन चौकरया, आशुतोष सूरौठिया, मनोज मिश्रा, हरिमोहन, कैलाश राजपूत, शेलेन्द्र, विजय, राजेश, सन्तोष, अशोक, हरिओम , अरविन्द, रोहित, आशु- भारद्वाज, अवनीश, मयंक शर्मा, राजाराम, शीला साहू , सुशीला, राजेश, सुनीता, लक्ष्मी,चम्पा, राजकुमारी एवं सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व नगर अध्यक्ष हरचरन चौकरया ने की।  

तमंचा अड़ा कर कर दी मारपीट........ले गये 10000 नकद और सोने की बाली

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 31 दिसम्बर। तमंचा अड़ाकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर ₹10000 नगद व सोने की बाली लूटकर ले जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी से की। जानकारी के अनुसार ग्राम सुकवारा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश निवासी व हाल निवासी ग्राम वीरा के चौनमोगिया पुत्र क्षईपत ने कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 30 दिसंबर की रात्रि 8ः00 बजे मेरे डेरा पर दो व्यक्ति आय और मेरे ऊपर तमंचा राका ₹10000 नगद बा चराने भर की 2 बाली छीन ली। और मेरे गले में तौलिया का फंदा लगाकर मुझे जमीन पर गिरा दिया और मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट की।प्रार्थना पत्र में कोतवाली प्रभारी से उक्त बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। '

जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बाद खुला रहता है सुखनई नदी किनारे स्थित स्कूल 

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 31 दिसम्बर। कुछ लोग इतने हठधर्मी होते हैं कि वह न तो किसी व्यक्ति की बात को मानते और समझते हैं और न ही शासन प्रशासन की। एक ऐसा ही विद्यालय मऊरानीपुर में है जो जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बाद भी खुला रहा। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ इस विद्यालय की खबर हम आपको पहले भी दिखा चुके हैं लेकिन मियां को जिलाधिकारी की कार्यवाही से भी डर नहीं लगता। जानकारी के अनुसार झाँसी जिले में पारा लुढ़ककर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने बच्चों की सुरक्षा के मद्दे जिले के कक्षा 12 तक के सारे स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया था। लेकिन कुछ हठधर्मी लोगों को न तो बच्चों की फिक्र है न ही जिलाधिकारी महोदय के आदेशों की चिंता। भीषण ठंड में भी मऊरानीपुर के एक स्कूल में बदस्तूर पढ़ाई जारी रही। आपको बता दें यह हिमाकत इस स्कूल के संचालक के लिए कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी हम इस स्कूल की खबरें दिखा चुके हैं जो जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बाद खुला रहता है। यह स्कूल है मऊरानीपुर के सुखनई नदी किनारे स्थित है जिसक

सीओ ने पैदल गश्त कर नगर वासियों को सुरक्षा का कराया एहसास

चित्र
 पैदल गश्त करते सीओ जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट जालौन। सी ओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में रात में पैदल गस्त किया गया तथा पिकेट ड्यूटियों को भी निरीक्षण किया गया। सी ओ सुबोध कुमार गौतम व  कोतवाल सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ देवनगर चौराहे, कांजी हाउस, सब्जी मंडी, झंडा चौराहा छत्रसाल रोड तकिया से मोहल्ला तोपखाना से होते हुए बस स्टैंड आदि पर पैदल गस्त किया गया। इस दौरान उन्होंने पिकेट ड्यूटियों का भी निरीक्षण किया जो सभी ड्यूटीयो पर तैनात मिले।

लोगों को परेशान कर दिया कड़ाके की ठंड न.......जन-जीवन अस्त-व्यस्त

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 31 दिसम्बर। नगर व क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है। ठंड के कारण आम जन का जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। बही किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें छाने लगी हैं। किसानों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो हमारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। मंगलवार को दिनभर कोहरे की चादर निर्वाचित को अपने आगोश में लिए रही। कड़ाके की ठंड में सबसे ज्यादा परेशान है नौनिहालों को हो रही है। उनके बीमार पड़ने की चिंता परीजनों को अच्छा खास परेशान किए हुए हैं। वहीं किसानों में भी अपनी फसलों को लेकर चिंता सता रही है। ठंड से बचने के लिए लोग बाजार में जगह-जगह अलाव जलाते हुए नजर आ रहे हैं। अल्लाह की संख्या को देख कर यह कहना गलत नहीं है कि हर 20 मीटर दूरी पर अलाव जल रहे हैं और इन अलाव पर 15 से 20 लोग ठंड से राहत पाते हुए नजर आए। वहीं बुजुर्ग तो घरों से बाहर निकलते कम ही नजर आए। वही चाय की मांग भी जोरों पर चल रही है। ठंड लगातार बढ़ने की वजह से किसानों के चेहरे पर भी मायूसी की रेखाएं नजर आ रहे हैं। ठंड के कारण हरी सब्जियों और मटर एवं चना सरसों पर फूल झड़ने

वर्ष 2020 के आगमन के पूर्व ही स्वागत की तैयारी.......

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 31 दिसम्बर। मंगलवार की रात्रि में 2019 हम सबसे विदा लेंगे। और रात्रि के 12 बजते ही 2020 का आगमन हो जाएगा। इसके पहले ही लोगों ने अपने स्तर से नए वर्ष का स्वागत करने की पूरी तैयारी कर ली है।सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने नव वर्ष मनाने के लिये व्यापक तैयारियां की हैं। नगर के होटलों रेस्टोरेंट में भी पार्टियां आयोजित करने के लिए सज धज कर तैयार हो गए हैं। नए वर्ष का त्यौहार यूं तो 1 जनवरी को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा लेकिन लोग एक दिन पहले ही उसको स्वागत के लिए आतुर हो जाते हैं। और रात्रि के 12ः00 बजते ही नए वर्ष का धमाल शुरू हो जाता है इस बार भी ऐसा ही होगा।2019-2020 की मिलन की रात्रि का जश्न मनाने के लिए नगर के सभी होटलों एवं रेस्टोरेंट में कुछ खास इंतजाम किए गए हैं। कुल मिलाकर नगर व क्षेत्र के लोग नए वर्ष मनाने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

लेखपालों और सचिवों की बैठक कर उपजिलाधिकारी ने दिये गौशालाओं में व्यवस्था किये जाने के निर्देश 

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट जालौन। उपजिलाधिकारी ने लेखपाल अमीन एवं सचिवों की बैठक कर गौशालाओं की व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाये जाने के लिए निर्देश दिये। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त। मटर की फसल  में रोटरो मेटर न चलवाये। किसानों की मटर उखाड़कर गौशालाओं में पहुंचाई जाये। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला के सख्त निर्देश तहसील सभागार में लेखपाल, अमीन तथा ग्राम पंचायतों को दिये उन्होंने एक बैठक कर कहा कि गौशाला में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। लेखपाल गांव में भ्रमण करें। तथा सचिव भी फील्ड में रहकर गोवंश की व्यवस्थाओं को देखे। प्रधान से मिलकर वह पता करें कि कोई भी किसान हरी मटर की फसल में रोटरो मेंटर न चलाये। उसके खेत की मटर को उखाड़कर गौशाला में पहुंचाया गया ताकि गोवंश के लिए भोजन की व्यवस्था की जा सके। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर सभी लेखपाल तथा सचिव मौजूद रहे।  

उपजिलाधिकारी ने आधा दर्जन गौशालाओं का किया निरीक्षण

चित्र
 व्यवस्थों को जल्द पूरी करने के दिये निर्देश' जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट जालौन। उपजिलाधिकारी ने गौशालाओं का ताबड़तोड़ किया निरीक्षण। शीत लहर से गोवंश को बचाने के लिए अलाव जलाये जाने के लिए दिये कड़े निर्देश। सभी गौशालाओं की निगरानी के लिए कर्मचारियों की तैनाती। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने मंगलवार को आधा दर्जन गौशालाओं का निरीक्षण कर उनकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया कही संख्या ज्यादा होने तथा कहीं उनकी छाया पर्याप्त न होने तथा अलाव जलाये जाने जैसी तमाम सूचनाओं को लेकर ग्राम धनोराकला, खर्रा, माडरी,खनुआ, हीरापुर आदि गांव की गौशालाओं का निरीक्षण किया। धनोरा कला में गौशालाओं की समस्त संख्या 170 की आस पास होने से उनकी जो छाया की गई थी वह बहुत ही कम है। उनकी छाया तत्काल बढ़ाये जाने के निर्देश भी दिये अलाव जलाए जाने के लिए भी कहा गौशालाओं में अलाव न जलाये जाने की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी। उपजिलाधिकारी ने निरंतर गौशालाओं के निरीक्षण से गोवंश गौशाला की व्यवस्था में धीरे-धीरे सुधार आने लगा।

कोंच संक्षिप्त समाचार

चित्र
बीस लीटर कच्ची शराब सहित महिला गिरफ्तार कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। महेशपुरा रोड स्थित गिरवर नगर कबूतर डेरा पर आबकारी विभाग ने स्थानीय पुलिस के साथ छापा मारकर बीस लीटर कच्ची शराब सहित एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। एक हजार किलो लहन मौके पर ही नष्ट करवा दिया है। आबकारी निरीक्षक पीपी टंडन की अगुवाई में आबकारी निरीक्षक जालौन संजीव पांडे एवं कोतवाली के एसआई मुन्नालाल, एसआई धर्मेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ महेशपुरा रोड स्थित कबूतरा डेरे पर छापेमारी की गई। वहां बीस लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला को भी हिरासत में लिया तथा एक हजार किलो लेहन मौके पर नष्ट करवाया गया। आबकारी निरीक्षक पीपी टंडन ने बताया कि कार्रवाई में अवैध कच्ची शराब तथा भारी मात्रा में लेहन मिला है। शराब को जप्त कर लिया गया है। लेहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। अवैध और कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पांच के खिलाफ धोखाधड़ी में एफआईआर  कोंच। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफ

ब्लॉक में बनाए गए कंट्रोल रूम में देनी होगी गौशालाओं की अपडेट

चित्र
ब्लॉक अधिकारियों को निर्देश देते एसडीएम अशोक कुमार कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। गौसंरक्षण को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर के निर्देश पर यहां खंड विकास कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। वहां ब्लॉक के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि गौशालाओं का नियमित निरीक्षण किया जाएगा और सारी अपडेट रोजाना कंट्रोल रूम को देनी होगी। एसडीएम ने कहा, सुबह सात से आठ बजे के बीच पंचायत मित्र, ग्राम विकास अधिकारी तथा सफाई कर्मचारी प्रतिदिन गौशालाओं की रिपोर्ट देंगे। अधिकारियों का लगातार निरीक्षण होगा लिहाजा गौशालाओं में साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था रखें। ब्लॉक कोंच के सभागार में बीडीओ और एडीओ समेत गांवों में तैनात सभी ग्राम सचिवों के साथ मंगलवार को एसडीएम अशोक कुमार ने बैठक की और गौशालाओं के प्रबंधन तथा रखरखाव आदि को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थापित किए गए इस कंट्रोल रूम में गौशालाओं को लेकर अपडेट रहेगी जिससे जिलाधिकारी महोदय को रोजाना अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी गौशा

गंदगी और सही भोजन नहीं मिलने से बीमार होते हैं पशु 

चित्र
शिविर में पशु अनुवर्रता व बांझपन निवारण के गुर बताते बिशेषज्ञ कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। सधारा, नसीरपुर और नूरपुर में शिविर लगा कर पशुओं को बीमारी से बचाने और उनमें बांझपन निवारण करने के बाबत बिशेषज्ञों ने पशु पालकों को जानकारी दी। यह शिविर किसानों की आय दोगुनी करने के तहत आयोजित किए गए थे। नूरपुर, नसीरपुर और सधारा गांवों में इक्रीसेट हैदराबाद व बायफ उप्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इन शिविरों के माध्यम से बरिष्ठ पशु चिकित्सक बायफ इलाहाबाद डॉ. अनूप ने बताया कि मुख्यत: पशुओं में नियमित पौष्टिïक आहार व स्वच्छ आवास और उचित देखभाल नहीं होने के कारण बीमारियां पनपती हैं और उनमें तरह तरह की कमियां आ जाती हैं। जैसे गर्भपात होना, पशु का गर्मी में न आना, बच्चादानी में संक्रमण होना आदि कमियां उनमें आ जाती हैं। पशुओं को दूषित चारा खिलाने व पानी पिलाने से पेट में कीड़े हो जाते हैं, किलनी जुंएं आदि की भी सफाई न करने से भी पशु संक्रमित होते हैं। उन्होंने बताया कि समय समय पर पशुओं का टीकाकरण बहुत ही जरूरी है और उनका मेडिकल चेकअप करा कर चिकित्सकों की सलाह पर दवाएं आदि खिलानी चाहि

तहस नहस कर दिया धार्मिक आयोजन, ग्रामीण की कर दी पिटाई

चित्र
कोतवाली में शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। मंगलवार को ग्राम खकल में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था तभी गांव के ही कुछ लोग वहां पहुंच कर कार्यक्रम का विरोध करने लगे और आयोजन कर्ताओं के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जब उन्हें गालियां देने से मना किया गया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और वहां रखी धार्मिक पुस्तक सहित सारा सामान तहस नहस कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खकल निवासी रघुवंशी पुत्र पुनू ने गांव के तमाम लोगों के साथ कोतवाली पहुंच कर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया गया कि सुबह तकरीबन 11 बजे समाज द्वारा सामूहिक तौर पर धार्मिक कार्यक्रम कराया जा रहा था। इसी बीच वहां गांव के ही संजीव व कलू पुत्रगण गोविंददास पहुंच गए और आयोजन कर्ताओं के साथ गाली गलौज करने लगे। जब उन लोगों को गालियां देने से मना किया गया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और वहां रखा कार्यक्रम का सारा सामान तहस नहस कर दिया। इसके बाद उन दोनों के माता पिता भी वहां पहुंच गए और ईंट पत्थर बरसाने लगे। यूपी 112 को भी सूचना दी गई, मौके पर पहुंची यूपी 112 प

ढोर घर में लगी आग, तीन मवेशी झुलसे

चित्र
आग में बुरी तरह झुलसी भैंस कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। ग्राम भदारी में रात के समय एक व्यक्ति के ढोर घर में अचानक आग लगने से दो भैंसें तथा एक गाय बुरी तरह झुलस गई। आग का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदारी निवासी अलयार पुत्र शाकिर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसने कुछ मवेशी भी पाल रखे हैं ताकि घर की आमदनी कुछ बढ सके। सोमवार की रात उसके ढोर घर में अचानक आग लग गई जिसमें छप्पर के नीचे बंधीं दो भैंसें तथा एक गाय आग की चपेट में आ गईं। जानवरों की आवाजें सुन कर जब तक अलयार मौके पर पहुंचता तब तक जानवर बुरी तरह झुलस चुके थे। अलयार ने जावनरों को छप्पर के नीचे से छोर कर दूसरी जगह बांधा और आग बुझाई। एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है।

ठंड से कांपते वृद्घ को प्रशासन ने पहुंचाया रैन बसेरे में

चित्र
अपनी गाड़ी की ओर वृद्घ को ले जाते तहसीलदार राजेश कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। भीषण सर्दी के इस मौसम में कड़ाके की ठंड से कांपते एक वृद्घ को प्रशासन ने रैन बसेरे में पहुंचाया, आग जलवा कर उसको तपाया और भोजन की व्यवस्था कर अधिकारियों ने बाकई मानवता की मिसाल पेश की। सोमवार की रात अधिकारियों को सूचना मिली कि कोंच रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग ठंड से बुरी तरह कांप रहा है। आनन फानन अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन बुजुर्ग को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठा कर रैन बसेरे में ले गए। वहां उन्हें खाना खिलाकर लिटवा दिया तब कहीं जा कर उन बुजुर्ग की जान बच पाई। सर्दी के मौसम में स्थानीय प्रशासन में बैठे अधिकारी देर रात तक गश्त कर स्थिति पर नजरें गड़ाए कि कहीं कोई इस भयानक ठंड में ठिठुर तो नहीं रहा है, अलाव जल रहे हैं कि नहीं। सोमवार की रात जवाहर नगर निवासी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी रतिराम कुशवाहा ने अधिकारियों को सूचना देकर अवगत कराया कि रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग ठंड में बुरी तरह कांप रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल उपजिलाधिकारी अशोक कुमार व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा स्टेशन पर पहुंच गए और देख

गिट्टी भरे दो डंपर पकड़े तहसीलदार ने

चित्र
तहसीलदार द्वारा पकड़े गए गिट्टी लदे डंपर कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। भ्रमण के दौरान मंगलवार की दोपहर तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने दो गिट्टी लदे डंपर पकड़ कर मंडी पुलिस चौकी के हवाले किए हैं। बताया गया है कि दोनों डंपरों के चालकों के पास गिट्टी से संबंधित कागज नहीं होने के कारण उन्हें पकड़ा गया है। तहसीलदार ने बताया कि दोनों डंपरों को सीज कर दिया गया है। दोपहर लगभग बारह बजे भ्रमण पर निकले तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा एवं नायब तहसीलदार संजय को उरई रोड पर नहर के पास दो डंपर आते दिखे। उन डंपरों जिनके नंबर यूपी 93 बीटी 1042 तथा यूपी 93 बीटी 0976 में गिट्टी लदी थी, को तहसीलदार ने रोका और गिट्टी तथा वाहनों से संबंधित कागज मांगे तो डंपरों चालक जिनके नाम रमाकांत पुत्र गयाप्रसाद तथा आकाश पुत्र गयाप्रसाद निवासीगण ग्राम पावई जिला झांसी बताए गए हैं, बगलें झांकने लगे। उनके पास न तो लादे गए खनिज और न ही गाडिय़ों के कागज मिले। तहसीलदार ने दोनों डंपर पुलिस अभिरक्षा में देकर सीज रिपोर्ट बना कर जिलाधिकारी को भेज दी है।

सतोह में जरूरतमंदों को बांटे कंबल 

चित्र
ग्राम सतोह में कंबलों का वितरण करते सेवानिवृत्त पटेल कल्याण समिति के लोग कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। बैरोमीटर में लगातार लुढक रहे पारे और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के बीच जानलेवा कड़ाके की ठंड से परेशान जरूरतमंदों को राहत देने के लिए समाजसेवी आगे आकर उनकी मदद कर रहे हैं। सेवानिवृत्त पटेल कल्याण समिति एवं ग्राम प्रधान अजयकुमार निरंजन बबलू के तत्वाधान में कोंच विकास खंड के ग्राम सतोह में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक संक्षिप्त समारोहमें गांव के असहाय और जरूरतमंद पुरुषों व महिलाओं को लगभग पचहत्तर कंबल और 15 महिलाओं को साडिय़ां प्रदान की गईं। पूर्व प्रधानाचार्य शिवप्रसाद निरंजन के सहयोग से पच्चीस कंबल और बीस साडिय़ां बांटी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुराज निरंजन ने की तथा संचालन रामप्रकाश पडऱी ने किया। इस दौरान प्रो. वीरेन्द्रसिंह, पूर्व तहसीलदार लल्लूराम, विजयसिंह, सीताराम, रामबाबू, मानसिंह, कुंजविहारी, गुलाबसिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

श्रीगिर्राज जी की शोभायात्रा आज

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * इस्कॉन मंदिर के भक्त भी शामिल होंगे शोभायात्रा में कोंच। इस बार शोभायात्रा का आनंद कई गुणा ज्यादा होने बाला है, श्रीगिर्राज जी सेवा समिति के तत्वाधान में पिछले बर्षों की भांति अबकी दफा भी नव बर्ष पर पहली जनवरी को श्रीगिर्राज जी की विशाल शोभायात्रा नगर भर में धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। इस बार की यात्रा की खास बात यह होगी कि इसमें इस्कॉन मंदिर झांसी के भक्त भी शामिल होकर यात्रा का आनंद बढाएंगे। उक्ताशय की जानकारी सौरभ मिश्रा, एवं संदीप अग्रवाल ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया है कि प्रात: नौ बजे बल्दाऊ धर्मशाला से शोभायात्रा प्रारंभ होकर कमला नेहरू स्कूल, सागर चौकी, चंदकुआ चौराहा, स्टेट बैंक, लवली चौराहा, मानिक चौक, सर्राफा, रामगंज होकर पुन: धर्मशाला पहुंचेगी जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और हवनादि के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा।

दुर्घटना करने बाली पिकअप पकड़ी पुलिस ने

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। 30 नवंबर को कोंच गल्ला मंडी में प्रेमनारायण पुत्र जगन्नाथ का बेटा उमेश क्रिकेट खेल रहा था तभ्ज्ञी एक पिकअप ने टक्कर मार कर उसे घायल कर दिया था। पिकअप मालिक ने बच्चे के इलाज का भरोसा दिया था जिस कारण घायल के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट नहीं कराई थी। बाद में पिकअप मालिक इलाज कराने से मुकर गया। प्रेमनारायण ने मंगलवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र दे दिया जिस पर पुलिस ने उक्त पिकअप को मंडी से पकड़ कर कोतवाली में दाखिल कर दी है।

ठंड से किसान की मौत

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। पिछले कई दिनों से 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास थिरक रहे पारे ने लोगों की जिंदगी मुहाल कर के रख दी है। कोंच तहसील में ठंड बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण एक किसान के मरने की खबर है। जानकारी के मुताबिक ये मौत नदीगांव कस्बे में हुई है। बताया गया है कि नदीगांव कस्बे के कटरा मुहाल निवासी कौशलेश (50) पुत्र शंकरलाल रजक दोपहर लगभग दो बजे अपने खेत में पानी लगाने गया था और पानी लगाने के बाद शाम तकरीबन चार बजे साइकिल से घर की ओर लौट रहा था तभी वह गश खाकर रास्ते में गिर पड़ा। आसपास खेतों में काम रहे लोग दौड़ कर वहां पहुंचे और उसके परिवार के लोगों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर जाकर देखा और तत्काल उपचार के लिए कोंच लाए जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। कौशलेश की मौत पर घर में रोना पीटना मच गया। परिवार के लोगों का कहना है कि अधिक ठंड के कारण कौशलेश की मौत हुई है। इधर, एसडीएम अशोक कुमार का कहना है कि यदि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाता है और उसमें मौत का कारण ठंड आता है तो मृतक के परिजनों को सरकारी इमदाद दिए जाने का प्रावधान है। बहरहाल,

जालौन के ग्राम अमखेडा में ग्राम प्रधान द्वारा गरीबों को बांटे गए कम्बल

चित्र
मनोज कुमार कशवहरे पत्रकार माधौगढ़ अमखेडा (जालौन के ग्राम पंचायत अमखेडा में ग्राम प्रधान रामशरन दोहलिया ने पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए ग्राम अमखेडा में बांटे गरीब व असहाय लोगों को कम्बल।आपको बता दे कि इस कड़ाके की सर्दी को देखते हुए ग्राम प्रधान ने गरीबो को कम्बल का एक उपहार भेंट किया है।जिससे गरीब और असहाय लोग इस कम्बल की मदद से कुछ सर्दी में राहत महसूश करे।और वही बांटे हुए कम्बलों को गरीब व असहाय लोग पाकर बड़े ही खुश हुए मौके पर राजस्व विभाग के मुलायम सिंह, कानूनगो मंसूर खान क्षेत्र पंचायत सदस्य जयचंद कुशवाहा मौजूद रहे

सी.ए.ए. और एन.आर.सी. को लेकर कार्यशाला/बैठक संपन्न

चित्र
मनोज कुमार कशवहरे पत्रकार जगम्मनपुर। आज अपराह्न नजरबाग में एनआरसी और नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर के एक बैठक कार्यशाला का आयोजन किया गया। नजर बाग में आज नागरिकता संसोधन अधिनियम को लेकर कार्यशाला बैठक सम्प्पन हुई जिसमे लोगों को यह बताया गया की नागरिकता संशोधन विधेयक किसी भी स्थिति में भारतीय नागरिकों का या हमारे देशवासियों का नागरिकता छीनने का कार्य नहीं करता बल्कि पाकिस्तान बांग्लादेश एवं पड़ोसी देशों से प्रताड़ित होकर आए लोगों को नागरिकता देने का कार्य करता है जिसके बारे में खिलाफ पार्टियों ने भ्रामक बातें फैला रखी हैं अतः किसी के कहे में ना आकर निश्चिंत रहें की किसी की नागरिकता नहीं जाने वाली है इस अवसर पर राजकुमार दुबेजी के द्वारा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया,जिसमे ग्राम पंचायत,ग्राम पंचायतो व् बूथो में जा कर ब्।।,छच्त्,छब्त् को ले के अन्य दलों के द्वारा जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसको दूर करके लोगो को इसके प्रति सही जानकारी देकर जागरूक करना है इसमें प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान राहुल मिश्रा, हाजी इब्राहिम हाजी शब्बीर अली ,आमिर खान, चंदू खान ,  नोमीलाल तिवारी ,पप्पू खान ,राजकुमार दु

नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पर भाजपा द्वारा आयोजित जन जागरण कार्यशाला सम्पन्न

चित्र
बैठक मे उपस्थित लोग हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी   कालपी ( जालौन ) नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रताणित धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए मोदी सरकार ने अपने वादे को पूरा किया है।इन देशों में पिछले कई दशकों से हिन्दुओं सिख बौद्ध जैन ईसाई और पारसी लोगों के साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न हो रहा है हमारे पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों खासकर हिन्दुओं के साथ शारीरिक उत्पीड़न धर्म परिवर्तन नरसंहार किया जा रहा है जिसके चलते वहां उनकी आबादी निरंतर घटती जा रही है वहां उनको भारी संख्या में मारा जा रहा यह धर्म परिवर्तन और भारी संख्या में नरसंहार हो रहा है।जो मजबूर होकर भारत में शरण ले रहे हैं यहां भी उनका जीवन नर्क बना हुआ था उनको रोजी रोजगार उनके बच्चों शिक्षा आदि न मिल पाना आदि मानवाधिकार का हनन था । जिनमें दिसंबर 2014तक इन देशों से भारत में शरण लेने वालों को मोदी सरकार ने नागरिकता देने का कानून पास कर इनके जीवन को सुरक्षित कर दिया है।इसके बाद भी जो धार्मिक आधार पर बताते हुए लोग आते है और पांच वर्ष तक देश में रहते हैं उन हिन

महिला एवं बाल अपराध को रोकने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें-अपर पुलिस अधीक्षक

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट जालौन। महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को गंभीरता से लेकर उनकी शिकायतों का तत्काल निस्तारित करने का प्रयास करें। बालअपराध पर भी शिकंजा कसे। यह निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक ने रविवार की देर रात कोतवाली का निरीक्षण करते हुए अपने अधीनस्थों को दिये। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने कोतवाली का रविवार को देर रात निरीक्षण करते हुए अपने अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं पर हो रहे अपराध पर हर हाल में शिकंजा कसे। किसी भी सूरत में महिलाओं पर शोषण कर रहे अपराधियों को न बख्से। महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लें और उनके निस्तारण में हीला हवाली न बरतें। इसके अलावा बाल अपराध पर भी किसी भी प्रकार की शिथिलता  बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के बारे में पूछताछ पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतें इसके बाद उन्होंने बंदी बैरेक का निरीक्षण किया। कार्यालय में जाकर दीवान शेर सिंह से पूछताछ की तो उन्होंने रजिस्टरों के रखरखाव को भी देखा। उन्होंने सर्दी के दौरान चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए

‘नवबर्ष पर सरकार से उम्मीद करते किसान व आम व्यक्ति’

चित्र
१ महेन्द्र पाल सिंह प्रधान, २-रामशरण उदैनिया,३-बिजयशर्मा छिरिया, ४-कुवर सिंह प्रधान जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल जालौन। पुराने वर्ष के बीतते हुये नव वर्ष के आगमन पर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में लोगो सरकार से नयी  आशाओं उम्मीद है ।कि नये बर्ष में उन्हें न ई योजनाओं से अधिक लाभ दिया जाएगा। ताकि किसानों की समस्यायों का निराकरण हो सके ।किसानों द्वारा सरकार से नयी आशाओं के साथ ही सरकार से गुस्सा भी व्यक्त किया गया।जो निम्न प्रकार है। सरकार इस वर्ष किसानों के लिये क्या करती है। 1- किसान महेन्द्र पाल सिंह प्रधान कहते हैं कि इस बार किसानों पर देवीय आपदा अधिक वर्षा होने के कारण खरीफ की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। इसके अलावा कई बार किसानों पर देवीय आपदाये आयी जिसके कारण किसान बुरी तरह से प्रभावित है लेकिन सरकार ने किसानों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं सारे वादे हवा हवाई हो रहे हैं जिसके कारण एक दिन सरकार पर संकट आयेगा। 2- किसान रामशरण उदैनियॉ कहते है राज्य व केंद्र सरकारों ने कुछ कार्य बहुत अच्छे किये है लेकिन काफी कार्य ऐसे हैं जो जमीनी स्तर पर नहीं किये गये है। पात्

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने किया परशुराम सेना नगर इकाई का गठन

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार उरई। ब्राह्मण अपने विवेक अपने आचरण और अनुशासन से ही विश्व में अग्रणी माना गया है हमारे पूर्वजों ने अपने तप अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते समाज में अपना सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।इस सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को उनका अनुसरण करना है। उक्त बात श्री वेद व्यास संस्कृत महाविद्यालय गणेश गंज में आयोजित परशुराम सेना नगर इकाई गठन के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में  महासभा के जिला अध्यक्ष पं.उमा बल्लभ शांडिल्य ने उपस्थित विप्र समाज के बन्धुओं के बीच कही। महासभा नगर इकाई के अध्यक्ष पं राजू पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में आज परशुराम सेना नगर इकाई का गठन किया गया जिसमें परशुराम सेना नगर अध्यक्ष पं. आदर्श मिश्रा ने नगर इकाई की घोषणा की नवनियुक्त पदाधिकारियों में नगर महामंत्री विवेक तिवारी के अतिरिक्त उपाध्यक्ष वेदांश तिवारी, शिवम् पाठक, मोहित मिश्रा, संगठन मंत्री पद पर शिवम शर्मा को मनोनीत किया गया साथ ही प्रचार मंत्री पद के लिए दिव्याल तिवारी का नाम घोषित कर १० लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। नगर इकाई अध्यक्ष आदर्श मिश्रा ने कहा क

स्कार्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, एक घायल

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। जालौन रोड पर एक चारपहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। कोतवाली के ग्राम भेड़ के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार सोनू खटिक निवासी भेंड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्कॉर्पियो सवार ने तत्काल सीएचसी कोंच में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत नाजुक को देखते हुए झांसी रेफर कर दिया गया।

तेज रफ्तार भाग रहे दो ट्रेक्टरों को तहसीलदार ने पकड़ा

चित्र
पकड़े गये मिट्टी भरे ट्रैक्टर कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   *मिट्टी से भरे ट्रेक्टरों की बेलगाम होकर सड़कों पर फर्राटा भरने की मिल रही थीं शिकायतें कोंच। कोंच क्षेत्र में मिट्टी से भरे ट्रेक्टर बेलगाम हो कर दिन रात रोड पर दौड़ रहे थे जिससे कभी भी हादसे होने का डर लोगों को सता रहा था। पिछले कई दिनों से स्थानीय प्रशासन को भी इस तरह की सूचनाएं मिल रही थीं। सोमवार की सुबह तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा तथा नायब तहसीलदार संजय सिंह किसी काम से चांदनी जा रहे थे तभी चांदनी रोड पर तेज रफ्तार जा रहे दो ट्रेक्टरों को पकड़ कर पुलिस चौकी में दाखिल कर दिए। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद खनन माफियों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा तथा नायव तहसीलदार संजय सिंह विद्यालय का निरीक्षण करने चांदनी जा रहे थे तभी तेज रफ्तार दो ट्रैक्टर देख कर उन्होंने रुकवा लिए जिनमें एक में मिट्टी भरी थी जबकि दूसरे में मिनी जेसीबी मशीन लगी थी। तहसीलदार ने ट्रेक्टरों के चालकों से कागजातों के बारे में पूछा तो वह बगलें झांकने लगे। उन्होंने  दोनों ट्रेक्टरों को सुरही पुलिस चौकी में दाखिल करा दिया। तहसीलदार का कहना

तहसीलदार के निरीक्षण में बंद मिली संस्कृत पाठशाला

चित्र
बंद पड़ी संस्कृत पाठशाला कोंच कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   कोंच। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार ने दो विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें संस्कृत पाठशाला कोंच में ताला लटका मिला जबकि सद्गुरु धाम संस्कृत विद्यालय में स्थिति ठीक ठाक पाई गई। जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर के निर्देश पर टास्क टीम का गठन किया गया था। उसी के अनुसार सोमवार को तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा तथा नायव तहसीलदार संजयसिंह निरीक्षण करने के लिए श्री बलदाऊ धर्मशाला में स्थित संस्कृत पाठशाला पहुंचे जहां उसके गेट में ताला लटका मिला। उसके बाद उन्होंने ग्राम चांदनी में सद्गुरु धाम संस्कृत विद्यालय का निरीक्षण किया जहां सब कुछ ठीक ठाक मिला।  

सेवानिवृत्ति उपनिरीक्षक को दी गयी विदाई

चित्र
थाना परिसर में विदाई समारोह  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   कोंच। कैलिया थाने में पदस्थ उप निरीक्षक राकेश कुमार के सेवानिवृत्त होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्टाफ सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने माला पहनाकर उन्हें विदाई दी। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह पटेल की उपस्थिति में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षक राकेश कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं मंगल तिलक माल्यार्पण कर विदा किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष योगेन्द्र पटेल ने कहा कि सरकारी सेवा में प्रत्येक व्यक्ति को निर्धारित अवधि के बाद सेवानिवृत्त होना पड़ता है और सेवानिवृत्ति के बाद संबंधित अधिकारी कर्मचारी की कार्यप्रणाली हमेशा याद रहती है। उन्होंने कहा सेवा काल के दौरान के अच्छे कार्य व्यवहार को ही हमेशा याद रखा जाता है। सेवानिवृत्त उप निरीक्षक राकेश कुमार ने इस दौरान समस्त स्टाफ सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि सभी के द्वारा जो सहयोग मिला उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज वह सेवानिवृत्त जरूर हो रहे हैं लेकिन सभी को हमेशा याद करते रहेंगे। इस मौके पर उपनिरीक्षक नवीन तिवारी,

मऊरानीपुर संक्षिप्त समाचार.

चित्र
. मऊरानीपुर से रवि परिहार जहर खाने से महिला की हालत बिगड़ी  मऊरानीपुर जहरीले पदार्थ के सेवन से एक महिला की हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार श्रीमती अनीसा पत्नी फूल खान निवासी ग्राम विजयवारा को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि जहरीले पदार्थ के सेवन से हालत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया।। '' भौतिक विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा 31 दिसंबर व 1 जनवरी को  मऊरानीपुर श्री लक्ष्मण दास दमेले इंटर कॉलेज मऊरानीपुर के प्रधानाचार्य मनमोहन गुप्ता ने बताया कि उनके विद्यालय की कक्षा 12 की भौतिक विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा 31 दिसंबर व 1 जनवरी को प्रातः 10ः00 बजे से होगी। तथा कक्षा 12 की रसायन शास्त्र की प्रयोगात्मक परीक्षा 4 जनवरी व 5 जनवरी को होगी एवं शारीरिक व्यायाम परीक्षा 6 जनवरी को होगी। उन्होंने संबंधित छात्रों से समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर परीक्षाओं में शामिल होने की अपील की है।  

फायर बिग्रेड की टीम ने बताए आग बुझाने के तरीके 

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 30 दिसम्बर। मॉक ड्रिल के माध्यम से फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाने के तरीके बताएं।जानकारी के अनुसार उपजिला अधिकारी सतीशचन्द्र एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने फायर बिर्गेड प्रभारी नरेंद्र मिश्रा के साथ  मऊरानीपुर के नगर पालिका चौराहे के पास मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को आग से  बचने के तरीके बताएं। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि अगर कोई व्यक्ति आग में फंस जाता है तो उसे किस तरह से बचाना चाहिए उसके भी उपाय बताएं। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष हरिश्चन्द्र आर्य पालिका के समस्त पार्षद मौजूद रहे।     

पावर हाउस का खेराव किये लोग

चित्र
विद्युत लाइन कटने से नाराज लोगों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर की जमकर नारेबाजी मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 30 दिसम्बर। काशीराम कॉलोनी की विद्युत लाइन कटने से नाराज लोगों ने विद्युत अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले  काशीराम कालोनी  में रहने वाले लोगों की विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाइन काट दी गई। जिससे कॉलोनी के लोग पिछले 3 दिनों से अंधेरे में गुजर बसर करने को विवश बने हुए थे। तथा जब सब्र का बांध टूटा तो कॉलोनी की समस्त  महिलाएं व पुरुष एकत्र होकर विद्युत अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर पहुंच गए। और कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों को देख बिजली विभाग के कर्मचारियों के होश उड़ गए और तत्काल सूचना तहसील प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सतीशचन्द्र एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने उपस्थित लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। तथा दोबारा विद्युत कनेक्शन जोड़े जाने की बात कहीं। जिसके बाद सभी लोग अपने अपने घर लौट गए। जब इ

मोटरसाइकिल दुर्घटनाओ में 5 लोग गंभीर रूप से घायल   

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार मऊरानीपुर (झांसी)- 30 दिसम्बर। अलग अलग हुई मोटरसाइकिल दुर्घटनाओ में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार भारत व प्रशांत पुत्रगण शंकरलाल सोनी निवासीगण मुहल्ला शिवगंज, शमी पुत्र शरीफ निवासी ग्राम चरखारी महोबा, राजेंद्र पुत्र छक्की लाल निवासी मुहल्ला दुबे का चौक, श्रीमती ममता पत्नी ओमप्रकाश निवासी ग्राम घुपसी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि मोटरसाइकिल दुर्घटना में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद राजेंद्र, शमी, प्रशांत की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया।। ,,,,,,,,

लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हो पाया ग्राम विकास

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 30 दिसम्बर। आजादी के बाद से हे केंद्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए भरसक प्रयास किए। तथा सरकारों ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामों में संपूर्ण विकास की लगातार कोशिशें भी की। और सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च भी किए। लेकिन ग्रामों की स्थिति को देखकर कोई यह नहीं कह सकता हैं कि यहां कोई विशेष विकास किया गया हो। मऊरानीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के माध्यम से भी ग्रामों में पंचायत भवन, सड़कें, नालियां, खड़ंजा, रिपटा, पुलिया, आवास, शौचालय जैसे अनेक निर्माण कार्य कराए गए हैं। लेकिन मानक विहीन निर्माण के कारण या उक्त कार्य दिखाई नहीं दे रहे हैं। और जो दिखाई दे रहे हैं उनकी स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। ग्रामों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति होने के बाद भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। घरों से निकलने वाला पानी नालियों के अभाव में मुख्य सड़कों पर फैल रहा है। ग्राम चुरारा में तो प्रत्येक मौसम में सड़कों का नजारा बरसात जैसा नजर आता है। ग्राम पंचायत भवनों की स्थिति इतनी बद से बत्तर हो गई है कि यहां दबंग लोग अपने जानवरों को कंडो

धोखा देकर महिला की जमीन को बैंक में बंधक बनाया 

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 30 दिसम्बर। षड्यंत्र पूर्वक बैंक में एक महिला की जमीन को बंधक बनाकर एक व्यक्ति द्वारा रुपया निकाल लेने तथा पूछने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम धौर्रा निवासी श्रीमती भुवानी बाई पत्नी गोरेलाल ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गांव के ही प्रभु पुत्र दुर्जन ने फर्जी व षड्यंत्र तरीके से सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में मेरी जमीन को बंधक बनाकर मेरे नाम से रुपया निकाल लिए। पूछने पर उक्त आरोपी ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मेरी जमकर मारपीट कर दी। तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया।।

लक्ष्मी नारायण मंदिर पर बिशाल भंडारे का किया गया आयोजन

चित्र
भंडारा गृहण करते श्रद्धालु जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट जालौन। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पुरानी नझाई पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन लक्ष्मी नारायण समिति द्वारा कराया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पुरानी नझाई में समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन कराया गया जिसमें अमृतसर से पधारी कथा भगवताचार्य निष्कम्प चेतना जी द्वारा सातों दिन अपनी सरफ वाणी से श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया गया। तत्पश्चात आज समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विष्णु अग्रवाल, रामकेश साहू, सुरेश कुमार, रज्जन पुरवार, कुलदीप पुरवार आदि भक्तों द्वारा व्यवस्था की देखरेख की गई।

जिलाध्यक्ष व सदर विधायक ने छिरिया सलेमपुर में गरीबों को बांटे कंबल

चित्र
कंबल बितरण करते हुए जिलाध्यक्ष व विधायक जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट जालौन। सर्दी से बचाव करने के उद्देश्य के चलते भाजपा जिला अध्यक्ष व सदर विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर में कंबल वितरण किये। सरकार की मंशा को पूरी करने के उद्देश्य से जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी द्वारा हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से गांव-गांव जाकर कंबल वितरित किए जाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। रविवार को गुढ़ा न्यायामतपुर, गोकुलपुरा तथा हरदोई राजा में कंबल वितरण किये तो सोमवार को ग्राम छिरिया सलेमपुर में गरीब और असहाय निर्धनों को चिन्हित कर उनको सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरित किए गये। इस मौके पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने पहुंचकर पात्र लोगों को कंबल वितरित किये। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज बादल, भाजपा नेता सोनू चौहान, उपेंद्र गुर्जर, संजीव तिवारी खनुआ सहित ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।

रात में पैदल गश्त करते सीओ, चोरी घटने को अंजाम देने बालों के हौसले हुए पस्त

चित्र
 गश्त करते सीओ जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट जालौन। भीषण सर्दी के चलते नगर में चोरी जैसी घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से सी ओ  ने रविवार की रात्रि में पैदल गस्त कर नगर वासियों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान उन्होंने पिकेट व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। सर्दी के समय अधिकांश चोरी की घटनाये घटित होने से रोकने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा निरंतर शिकंजा कसा जा रहा है। दो दिन से कोतवाल सुनील कुमार ने नगर के मुख्य मार्ग तथा मोहल्लों में पैदल गस्त किया तो रविवार को सुबोध गौतम नगर के मुख्य मार्गो तथा कई मोहल्लों में भ्रमण कर मोहल्ले वासियों को उनकी सुरक्षा का एहसास कराया। सीओ सुबोध कुमार गौतम बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन पर उक्त कार्यों को किया जा रहा है परिणाम स्वरूप भीषण सर्दी में चोरी की घटनाओं पर कुछ हद तक विराम लगाया जा सके। सीओ ने पैदल गस्त के चलते पिकेट पर लगे सुरक्षा बल में भी सजगता देखी गई और वह भी अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात मिले। पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे गस्त से नगर वासियों ने सराहना की। समाजसेवी अशफाक राइन, पुष्पेंद्र द

बैंकों की चैकिंग कर संदिग्धों से सीओ ने की पूछंतांछ

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रवाल की रिपोर्ट जालौन। सीओ द्वारा लगातार समय-समय पर बैंकों की चेकिंग कर नगर में हो रही टप्पे बाजी की पूरी तरह से शिकंजा कस दीया। अब टप्पे बाजी की घटना की सूचना प्रकाश में नहीं आ रही है। जिससे नगर तथा क्षेत्र के लोगों ने सीओ द्वारा क्रमवार तरीके से चलाए जा रहे बैंक चेकिंग अभियान की सराहना की। पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन के द्वारा सुबोध गौतम द्वारा नगर में बैंकों की चेकिंग अभियान निरंतर समय-समय पर करते रहने पर टप्पे बाजो के हौसले पस्त होती नजर आ रहे हैं। इससे पहले नगर में टप्पेबाजो का कहर इस तरह व्याप्त था कि हर कोई अपने आप टप्पेबाजो से  बचाव के बारे में सोचने को मजबूर हो जाता था। ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने जैसे ही अपना रुपया निकाला और टप्पेबाजो ने उनके पीछे लगकर रुपए की टप्पेबाजी कर ली जाती थी। जब से सुबोध कुमार गौतम द्वारा बैंकों की चेकिंग अभियान शुरू की गई तब से मानो की इन घटनाओं पर विराम लग गया है। सोमवार को सी ओ ने भारी पुलिस बल के साथ बैंकों के आसपास संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तथा टीवी फुटेज को खांगला और सुरक्षा गार्डों

उपजिलाधिकारी की गौसेवा रात में भ्रमण कर गौबंशों को खिलाया गुड़

चित्र
 गौवंशो को गुड़ खिलाते एसडीएम जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रवाल की रिपोर्ट जालौन। उपजिलाधिकारी ने रात मे भ्रमण कर गौशालाओं के निरीक्षण के दौरान गुड़ खिलाकर उनमें सर्दी से बचाने का प्रयास किया। उन्होंने गौशाला में काम कर रहे कर्मचारियों को गायों की सही देखभाल करने को भी कहा। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला द्वारा गायों की जो ऐसा भाव है उसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह यह बेजुबान असहाय तथा अन्य जानवरों की जो व्यवस्था तहसील क्षेत्र में हो रही है शायद ही वह हो पाती। जो बिना किसी समय गुजारे दिन-रात गौशालाओं के निरीक्षण करने का यह परिणाम दिखने लगा है हर जगह गौशालाओं में गायो को शीत लहर से बचाव का प्रयास किया जा रहा है। जहां भी जाते है वहां गायो को शीत लहर से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जहां भी जाते हैं वहां के ग्रामीणों को बुलाकर उन्हें जागृत उनके सेवा के लिए समझाकर उन्हें को तैयार कर देते हैं। इतना ही नहीं ग्रामीण गाय सेवा के लिए भी तैयार हो जाते हैं। जहां भूसा की कमी मिलती है वहां स्वयं कुछ धन देकर ग्रामीणों के सहयोग करने के लिए प्रेरित करते हैं।  अब उपजिलाधिकारी गायों को स

प्रतापपुरा की अस्थाई गौशाला में मरी दो गायों को सम्मान के साथ किया गया दफन

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल की रिपोर्ट जालौन। प्रतापपुरा में बनी अस्थाई जन सहयोग की गौशाला में दो गायों की ठंड लगने से मौत होने पर उन्हें विधिवत सम्मान सहित गड्ढे को खोद कर दफन कराया गया। स्थानीय प्रशासन के अथक प्रयास के बावजूद स्थाई तथा अस्थाई गौशाला में ठंड के चलते गायों के मरने का सिलसिला निरंतर जारी है। रविवार को रात को ग्राम प्रतापपुरा में बनी अस्थाई गौशाला में दो गायों की ठंड लगने से मौत हो जाने की सूचना स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें गड्ढा खोदकर उसमें दफन किया गया। उपजिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापपुरा में अस्थाई गौशाला गांव के जनसहयोग बनी थी। इसमें न तो चरहई थी। ग्रामीणों ने जनसहयोग से चारों तरफ तारों को घेरा बनाकर लगभग 70 गायों को संरक्षित किया था लेकिन उपजिलाधिकारी ने एक बार इस गांव का निरीक्षण कर प्रधान तथा ग्रामीणों के सहयोग से गायो के लिए छाया तथा भुसा आदि का प्रबंध करा दिया था। रविवार को ठंड के चलते दो गायों की मरने की सूचना पर उपजिलाधिकारी ने मृत गायों को सम्मान सहित गड्ढा खोदकर उसमें दफन कराने का आदेश दिया।  

जमा देने वाली सर्दी के बीच ग्राम पंचायत प्रतिनिधि राहुल मिश्रा ने कस्बे में जगह जगह जलवाए अलाव

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार माधौगढ़ जगम्मनपुर। पिछले तीन दिन से जमा देने वाली सर्दी ने जहां लोगों का जीना मुहाल कर रखा है  वही  पशु पक्षी और जानवरों का भी  बुरा हाल है सबसे ज्यादा परेशानी  बुजुर्गध्अशक्त एवं गरीबों को  उठानी पड़ रही है लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं वैसे तो मौसम की ये बेरुखी पिछले पंद्रह दिनों से है लेकिन बीच में एक दो दिन की बहुत हल्की और ठंढी धूप ने लोगों के बीच उम्मीद पैदा किया था कि शायद अब मौसम का मिजाज बदल जाए परंतु सूर्य देव की नाराजगी के कारण लोग कंपकपाने को मजबूर हैं इसी बीच नगर पंचायत प्रतिनिधि राहुल मिश्रा  ने जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करके लोगों को भारी राहत का अहसास कराया है पूरे जगम्मनपुर क्षेत्र में जगह-जगह भारी मात्रा में लकड़ियां भेज कर अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है पूछने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसे मौसम में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि की तरफ से अलाव की व्यवस्था कर देने से लोगों को भारी राहत मिली है इस अवसर पर ग्राम  पंचायत से अलाव की व्यवस्था कर रहे डुल्ले मिश्रा ने लोक भारती को  बताया कि ग्राम पंचायत अध्यक्ष व अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं अधिशासी अधिकारी