संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चार्ज संभालते ही खंड विकास अधिकारी ने किया सलेमपुर कालपी का निरीक्षण

चित्र
माधौगढ़ से मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार  विद्यालय की बाउंड्री वॉल सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत घर के जांचें अभिलेख  ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर किया संतोष व्यक्त माधौगढ़ जालौन। निवर्तमान खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी के स्थानांतरण के बाद आज नवागंतुक खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया तथा अपने तेवरों के अनुरूप ग्राम पंचायतों का भौतिक एवं स्थलीय निरीक्षण करने की शुरुआत भी कर दी।  आज अपराह्न दो बजे के आसपास खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सलेमपुर कालपी का आवश्यक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने सर्वप्रथम बाउंड्री वाल का निरीक्षण किया। बाउंड्री वाल का निर्माण सफलता की कहानी की श्रेणी में आ चुकी है। जिसकी रिपोर्ट भी प्रदेश शासन को सौंपी जा चुकी है। मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सलेमपुर कालपी में उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया है। जिसकी लंबाई तीन सौ बीस मीटर के आसपास है। जिसके निर्मित होने में बारह लाख रुपए से अधिक की धनराशि का व्यय हुआ है। बाउंड्री वाल देखने में अद्वितीय एवं मनोरम लगती है कई अधिकारियों द्वारा पूर्व म

अर्न्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर कांशीराम कालौनी में हितलाभ वितरण एवं जागरूकता शिविर आज

चित्र
उरई(जालौन)।श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर०के० चतुर्वेदी ने बताया कि दिनांक 1 मई 2022 को पूर्वान्ह 8 बजे से सामुदायिक केन्द्र कांशीराम कालौनी उरई में अर्न्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में मा. विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा की अध्यक्षता में हितलाभ वितरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अतः समारोह स्थल पर ही निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण / नवीनीकरण हेतु पंजीकरण शिविर भी आयोजित है। अतः समस्त निर्माण श्रमिकों जिन्होंने अभी तक श्रम विभाग में अपना पंजीकरण नहीं कराया है अपने साथ आधार कार्ड / बैंक पासबुक / एक फोटो / मोवाइल सहित शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण / नवीनीकरण अवश्य करा लें। उक्त पंजीकरण जन सेवा केन्द्र (CSC) द्वारा कराये जायेगे जिसमें यदि पोर्टल पर कोई फीस प्रदर्शित होती है तो वह सम्बंधित श्रमिक द्वारा देय होगी

कोंच कोतवाली में त्योहारों पर शांतिपूर्ण व्यवस्था हेतु पीस कमेटी की बैठक संपन्न

चित्र
उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कोंच द्वारा थाना कोंच में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत क्षेत्र के धर्मगुरूओं/गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी तथा त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्वक मनाने की अपील कर शासन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जालौन द्वारा नगर क्षेत्र जालौन को नगर क्षेत्र का शिक्षकों को मकान किराया व भत्ता दिलाने की मांग को लेकर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री को दिया गया स्मरण पत्र

चित्र
माधौगढ़ से मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार  उरई(जालौन)।उत्तर प्रदेशिक प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष विद्या सागर मिश्र जिला मंत्री नरेश निरजन के नेतृत्व में जालौन को नगर क्षेत्र का मकान किराया भत्ता पुनः दिए जाने की मांग से सम्बंधित एक ज्ञापन नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा को स्मरण पत्र दिया।  आपको अबगत ह कि बर्ष 2006 के पहले जालौन को नगर क्षेत्र का दर्जा प्राप्त नही था।शासन ने जनपद को आदेश जारी किया जिसमें जालौन को नगर क्षेत्र का सी का दर्जा देकर नगर  क्षेत्र में शामिल किया।जिससे जालौन तहसील के सभी कार्यालय में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को नगर क्षेत्र का मकान किराए भत्ता मिलने लगा। लेकिन जालौन के हबाई मार्ग के 18 किलोमीटर की रेंज में पड़ने बाले परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों का नगर क्षेत्र का मकान किराए भत्ता नही मिलता था 2006 में उत्तर प्रदेशिक प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई अध्यक्ष विद्या सागर मिश्र और मंत्री राजेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष, अरबिंद श्रीवास्तव की टीम ने अधिकारियों से मिले और जालौन से 8 किमी हबाई दूरीमें पड़ने बाले गांव की सूची pwd से बनबाकर नगर

एसपी द्वारा सेवा निवृत्त होने वाले पुलिस उपनिरीक्षकों को आज दी गई भावभीनी विदाई

चित्र
माधौगढ़ से मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार  उरई(जालौन)।अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले अधिकारी /कर्मचारीगण के सम्मान में पुलिस कार्यालय उरई में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार द्वारा सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों/कर्मचारी गणों को प्रशस्ति पत्र/उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ विदाई दी गयी । सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों में उ0नि0 श्री अवधेश कुमार,उ0नि0 श्री सुधीर कुमार,आरक्षी राधेश्याम यादव आदि को सेवा निवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई।

केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी "दिशा"समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

चित्र
माधौगढ़ से मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार  उरई(जालौन)।मा.सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग भारत सरकार श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी "दिशा" समिति की बैठक रानी लक्ष्मीबाई विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। मा. सांसद द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, सिल्ट सफाई, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, आदि बिंदुओं की गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। माननीय सांसद/समिति अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कराये जाए, जो धरातल पर दिखाई दें। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए

संतों का सानिध्य हृदय में भगवान को बसा देता है : पं आशीष कृष्ण महाराज

चित्र
माधौगढ़ से मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार  - श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण ही भक्ति का एक सरल मार्ग ।। उरई संवाददाता जालौन के ग्राम सिकरी राजा में शंकर जी का मंदिर चौखण्डा कुआँ में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ में व्यासपीठ पर विराजमान वृन्दावन से आए पं आशीष कृष्ण महाराज ने द्वितीय दिवस की कथा में पितामह भीष्म के प्रसंग की व्याख्या करते हुए बताया कि यदि जीवन में शांति और आराम चाहिए तो भजन करना चाहिए। क्योंकि भगवान के नाम स्मरण से ही मन को शांति मिलती है। महाराज ने कहा कि पितामह भीष्म बाणों की शैया में 6 महीने तक लेटे रहे और अंत में भगवान के भजन को करके मुक्ति को भी प्राप्त किए। आज के परिवेश से विचार किया जाए तो आज जो बालक अपने बूढ़े बाप को अनाथ आश्रम भेज देता है। उस पिता को भी जब तक वह जीता है उसे बाणों की शैया जैसा ही कष्ट मिलता है। माता-पिता की सेवा से समस्त देवता भी प्रसन्न होते हैं। कथा के दौरान व्यास महाराज ने प्रभु के सुन्दर प्रसंगों का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की कथा मन से नहीं सुनने के कारण ही जीवन में पूरी तरह से धार्मिकता नहीं आ पाती है। जीवन में श्याम नहीं

रमजान का वो मुक़द्दस महीना है कि जिसकी जुदाई में गमगीन होना भी सवाब है- इरशाद

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी  कालपी (जालौन)बड़ी मस्जिद के इमाम हाफिज इरशाद अशरफी ने बताया कि  ईद की नमाज़ शहर की कई मस्जिदों में अदा की जाएगी जिसमें खानकाह मस्जिद में 7:45 बजे होगी, ईदगाह में 8 बजे होगी, और बड़ी मस्जिद जुलैहठी में 8:15 बजे अदा की जाएगी। मज़हबे इस्लाम में रमज़ान-उल-मुबारक के महीने की बड़ी फ़ज़ीलत और बरकतों, रहमतों का बयान किया गया है, इस मुक़द्दस महीने के आने पर हर मुसलमान खुश नजर आता है और अल्लाह अपने बन्दों से फरमाता है कि इस महीने में मेरी राह पर एक रुपया खर्च करोगे तो उसके बदले में 70 का सवाब मिलता है। और जब ये महीना रुकसत जुदा होता है तो अल्लाह अपने बंदों पर उनसे खुश होकर उन्हें ईद जैसी खुशी अपनी रहमत से आता करता है।नबी-ए-करीम ने फरमाया कि रमजान जब मेरी उम्मत से जुदा होता है तो जमीन, आसमान, मलाइका सब रोते हैं तो हर उम्मती को रमजान की जुदाई में गमगीन होना चाहिए इसमें भी अल्लाह हमें सवाब आता करता है।उन्होंने कहा कि नमाज ईद-उल-फितर से पहले-पहले अपना और अपने घर वालों का फितरा अदा कर देना वाजिब है जिसकी कीमत इस बार ₹50 है।  ईद की नमाज से पहले हर मुसलमान को इसे अदा करन

13 लोगों पर पुलिस ने की निरोधात्मक कार्यवाही, इनमें कई महिलाएं भी

चित्र
  कोंच  से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव में पिछले दिनों एक खेत में पानी भर देने को लेकर दो पक्षों में हुए लड़ाई झगड़े के बाद शांति भंग होने की आशंका में थाना पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्षों के कुल 13 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही कर दी। इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में राजू, संतू पाल, राजेश्वरी, विनोद, जसवंत, रामसेवक, मल्ला, ज्ञानवती, शेरसिंह, मानसिंह, भगवान सिंह, मुन्नी, मंजू मानसिंह के नाम शामिल हैं।

सरकारी हैंडपंप पर कब्जा कर लेने की शिकायत की

चित्र
  कोंच  से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। ग्राम खकसीस में एक सरकारी हैंडपंप में समरसेबिल डालकर कब्जा कर लिए जाने की शिकायत करते हुए ग्रामीण ने एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम खकसीस निवासी गोपाल पुत्र राधेश्याम बुटोलिया ने शनिवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में एक घर के बाहर चबूतरे पर सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है और समस्त ग्रामीण अपनी आवश्यकतानुसार उस हैंडपंप का पानी उपयोग में लाते हैं लेकिन कुछ समय पूर्व उस घर के मुखिया ने उक्त सरकारी हैंडपंप में अपनी निजी समरसेबिल डाल कर हैंडपंप पर अपना कब्जा कर लिया है। वह ग्रामीणों को अब पानी नहीं भरने देता है और ग्रामीण अगर विरोध करते हैं तो वह गाली गलौज कर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है। 26 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजे पानी भरने पर उक्त व्यक्ति पुनः झगड़ा करने लगा जिसकी सूचना यूपी 112 पीआरबी को दी लेकिन उक्त व्यक्ति ने पुलिस को ही प्रभाव में लेकर उसे (गोपाल को) ही पुलिस से पकड़वा दिया। गोपाल ने उक्त मामले को लेकर एसडीएम से जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

भूमि पर अबैध कब्जा कर लेने की शिकायत की ग्रामीणों ने

चित्र
'कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। भूमि पर अबैध रूप से कब्जा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। तहसील क्षेत्र के ग्राम शिवनी बुजुर्ग निवासी ग्रामीण मूंगालाल, खरगोले, टूंजू, परशुराम, अरविंद, वीरकुमार, लखन, शिवकुमार, विजू, लालताप्रसाद आदि ने शनिवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही सगे भाइयों ने जेसीबी की मदद से अपने खेत के समीप सरकारी हैंडपंप व कुआं समेत विद्युत पोल से सटी आबादी भूमि पर अबैध रूप से कब्जा कर लिया है जिससे  हैंडपंप व विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अबैध कब्जा करने वाले भाइयों और ग्रामीणों के घरों के सामने एक सरकारी चकरोड था, उस चकरोड को भी पूर्व में उक्त भाइयों ने अपने खेत में मिला लिया है जिससे चकरोड का अस्तित्व खत्म हो जाने से आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। विरोध करने पर उक्त दोनों भाई लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

त्योहार मनाने का सच्चा सुख तब है जब हमारा पड़ोसी भी खुशी खुशी त्योहार मना पाए-विनोद चतुर्वेदी

चित्र
  कोंच  से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * दरिद्र नारायण सेवा समिति ने हाजी मोहम्मद अहमद के सौजन्य से जरूरतमंदों को बांटे ईद के कपड़े कोंच। पिछले चौदह साल से बेसहारा, दिव्यांग और जरूरतमंदों को नित्य प्रति भोजन कराने वाली जानीमानी सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति द्वारा शनिवार को ईद पर्व पर पहनने के लिए जरूरतमंद मुस्लिम बंधुओं को नए कपड़ों का वितरण किया गया। कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि संस्था ने उन्हें गरीबों के साथ खुशियां बांटने का जो दुर्लभ सौभाग्य प्रदान किया उससे वह अभिभूत हैं। निश्चित तौर पर त्योहार मनाने का सच्चा सुख तब है जब हमारा पड़ोसी भी खुशी खुशी त्योहार मना पाने की स्थिति में हो। यह देखना समूचे समाज की जिम्मेदारी है कि पड़ोसी भूखा न सोए। यह कार्य दरिद्र नारायण सेवा समिति बखूबी कर रही है। दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में शनिवार को कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा की अध्यक्षता एवं पूर्व जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी अजहर बेग, ब्रजनंदन नगाइच, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चौधरी धीरेंद्र यादव, हाजी हिफजुर्रहमान मुन्ना महा

दो ट्रांसफार्मर फुंकने से कस्बे में तीसरे दिन भी बिजली संकट बरकरार, भीषण तपन में बिलबिलाए लोग

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई के चलते कोंच पहुंचे दोनों ट्रांसफार्मर * सुबह तक दोनों फीडरों की सप्लाई नॉर्मल होने की संभावना कोंच। कोंच 33/11 नहर बिजली उपकेंद्र पर तीन दिन पहले दो ट्रांसफार्मरों के फुंक जाने के कारण कोंच कस्बे में फिलहाल बिजली का घोर संकट जारी है। हालांकि अधिकारियों की तत्परता से एक के बाद एक दोनों ट्रांसफार्मर कोंच पहुंच गए हैं और उन्हें प्लिंथ पर फिक्स करने का काम जारी है, लेकिन आपूर्ति नॉर्मल होने में रविवार सुबह तक का वक्त लग सकता है। बिजली सप्लाई नहीं मिल पाने के कारण कस्बे की दो तिहाई आबादी भीषण तपन में बुरी तरह बिलबिला गई है। 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में बैसे ही आसमान से आग बरस रही है, ऊपर से इस घनघोर बिजली संकट के चलते लोगों के घर तंदूर की तरह धधक रहे हैं जिससे लोग बुरी तरह बिलबिला गए हैं। गौरतलब है कि 33/11 केबी नहर विद्युत उपकेंद्र पर रखे 8 एमवीए और 5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर गुरुवार की दोपहर फुंक गए थे जिसके कारण कस्बे की बिजली सप्लाई उसी दिन से ठप्प पड़ी है। इन दोनों ट्रांसफार्मरों के जरिए कस्बे की दो तिहाई आबादी

लहचूरा मे पराली मे लगी आग से लिपटिस के खडे खेत मे लगी आग*

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  जालौन।पराई जलाये जाने से लिपटिस के खेत मे लगी आग।क ई कुंतल लडकी जलने का लगाया जा रहा हे अनुमान।  ग्रामीण क्षेत्र मे मे दो दिन पूर्व भी इसी प्रकार की एक घटना घटी थी।लिपटिस के बगल के खेत मे गेहू की अवशेष फसल मे किसी अज्ञात कारण के चलते आग लग गयी।वही पास मे लाखन के खेत मे लगी लिपटिस के खेत को भी आग ने अपने कब्जे मे लेते हुये उसमे रखी कटी लकडी को जलाकर राख कर दिया।तथा कुछ खडे पेंड पर भी इसका प्रभाल पडा।वही घटना एकबार फिर उसी गांव लहचूरा मे आई।शुक्रवार को अचानक राजाभ इया के खेत के पास गेहू की पराली मे आग लग गयी।और देखते ही देखते राजाभ इया के खेत मे लगी लिपटिस के खेत मे भी आग ने अपने चपेट मे लिया।और उस खेत मे रखी लकडी जल गयी।तथा हरे पेड भी जलने लगे।ग्रामीणों ने आग पर काबू.पाने का काफी प्रयास किया।लेकिन पानी का अभाव होते हुये उसपर काबू नही पा सके।लोगो ने इसकी सूचना दमकल को दी।

बारात की बस के साथ तहबाजारी के नाम पर लूटपाट करने बाले आरोपी को पुलिस ने पकडा

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट    जालौन।बारात की बस मे तह बाजारी के नाम पर लूट खसोट करने बाले आरोपी युवक को पुलिस ने पकडने मे पाई सफलता। दिसंबर 2021 मे बारात लेकर जा रही बस को कुछ लोगो द्वारा तह बाजारी के नाम पर अराजकता करते हुये छिरिया सलेम पुर के पास रोक कर उसमे लूट खसोट की थी।लूट खसोट करने बाले बाले लोगो के खिलाफ स्थानीय कोतबाली मे पीडितो ने मुकदमा पंजीकृत कराया था।जिसमे पुलिस ने आरोपी सभी युवको को.पकड कर विभिन्न धारोओ मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया था।लेकिन अभी तक एक आरोपी शेष रह गया था।उसको भी एस एस आई दिलीप मिश्रा ने अपनी टीम के साथ आरोपी युवक अरव़िद उर्फ रवि को पकडने मे सफलता हासिल की।

समाजसेवी की मांग पर मलेरिया टीम ने आकर गांव मे मलेरिया रोधक दवा का किया छिडकाव

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  ०-आधा सैकडा लोगो कीमलेरिया की जाँचे भी की जालौन।कुठौंदा बुर्जुग मे समाज सेवी की मांग पर मलेरिया टीम ने गांव मे मच्छर मार दवा का किया छिडकाव।तथा संक्रामक रोगो के पनपने संचारी रोगो के रोकथाम के लिये लोगो को जागरुक भी किया। कुठौदा बुजुर्ग निवासी समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने गांव में मच्छरों के प्रकोप तथा संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखकर गांव मे संक्रामक रोगों की रोकथाम तथा मलेरिया के छिडकाव की म़ाग की थी। समाजसेवी की मांग पर जिला मुख्यालय से मलेरिया रोकथाम के लिए टीम ने आकर गांव का निरीक्षण किया तथा तकरीबन आधा सैकड़ा लोगों की मलेरिया की जांच भी की। संक्रामक रोगों के न पनपने और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक भी किया। उन्होंने नालियों में तथा घरों में साफ सफाई पर जोर दिया। किस प्रकार मच्छर पनपते हैं इसके बारे में बताया तथा उनके नष्ट करने के लिए उपाय भी बताएं। कूलरो के पानी बदलते रहने चाहिए।1 सप्ताह तक कूलर का पानी किसी भी सूरत में ना भरा रहे।इसी तरीके से अपने आस-पड़ोस में जलभराव ना हो सके

आखिरी अलविदा जुमा पर देश मे अमन चैन कायम रहे की दुआ मांगते हुये नवाजियो ने अता की नवाज

चित्र
    जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  ०-शांतिपूर्ण ढंग से शासन के दिशा निर्देश के अनुसार अदा की गयी नवाज जालौन।रमजान के पवित्र महीने के आखिरी अलविदा जुमा की नमाज नगर के सभी मस्जिदो पर शांति पूर्ण ढंग से शासन की मंशा के अनुरुप नवाज अता की गयी।सभी ने देश मे अमन चैन कायम रहने की दुआ मांगी।पुलिस प्रशासन द्वारा भी सभी मस्जिदो सुरक्षा व्यवस्था तैनात कीगयी थी। रमजान के पवित्र महीने में आखिरी जुमे के दिन अलविदा जमा पर सभी मुस्लिम भाइयों ने आपसी भाईचारे के साथ अपनी नजदीकी मस्जिदों पर जाकर अलविदा जुमा की नवाज को अदा किया तथा देश में अमन चैन कायम रहे इसके लिए दुआ मांगी। नगर में लगभग 1 दर्जन से अधिक मस्जिदों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे तो वही नगर पालिका द्वारा सभी मस्जिदों पर साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था की गई थी। नमाज अदा के दौरान मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात रहा सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से नमाज को अदा किया शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार नवाज को अदा किया गया इस दौरान जावेद अख्तर,हाजी रियाज,हाजी तौफीक,डाक्टर खान,अब्दुल हकीम,अब्दु

बिजली की अघोषित कटोती के चलते नगर वासियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  ०-ऊर्जा मंत्री को हटा कर पूर्व के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को बनाये जाने की मांग जालौन।बिजली की अघोषित कटौती के चलते पानी का संकट बढने तथा भीषण गर्मी मे लोगो को परेशानी का सामना करने जैसी तमाम समस्याओं को लेकर नगर के कुछ लोगो ने देश के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौपते हुये ऊर्जा मंत्री को पद से हटाये जाने तक की माँग की। नगर के अशफाक राइन,गोल्डी अवस्थी,ल ईक शाह,सगीर,मुकीम,आदि एक दर्जन से अधिक लोगो ने देश के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश कुमार को सौपते हुये बताया कि बिजली का लगातार संकट बढता जा रहा है।जिसके चलते आमजनमानस परेशान हे।इस भीषण गर्मी से बच्चे बूढे नौजबान सभी बेहाल हे।इतना ही पानी का संकट भी लगाता बढता जा रहा है।उन्होने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के ऊपर नाकामी का ढीगरा मडते हुये तत्काल प्रभाव से उन्हे इस पद से हटाये जाने की मांग की।उन्होने पूर्व के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के कार्यकाल की जमकर सराहना करते हुये उन्हे ही ऊर्जा मंत्री बनाये जाने की मांग की।

कोढ में खाज, 33/11 पर रखे नगर को सप्लाई देने वाले दो ट्रांसफार्मर हुए धड़ाम

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * ठप्प पड़ी नहर पावर हाउस से जुड़े कस्बे के दोनों फीडरों की सप्लाई, अंधेरे में समाया दो तिहाई कस्बा  कोंच। मांग और आपूर्ति के बीच चल रहे भारी अंतर के चलते पहले से ही दस से पंद्रह घंटे की अघोषित बिजली कटौती की मार झेल रहे लोगों के लिए एक और बुरी खबर आई है जो कोढ में खाज जैसी स्थिति बनाने वाली है। 33/11 नहर पावर हाउस पर रखे  कस्बे की बिजली आपूर्ति करने वाले दोनों फीडरों के ट्रांसफार्मर धड़ाम होने से दो तिहाई कस्बा अंधेरे में समा गया है। गुरुवार को कस्बे के फर्स्ट फीडर को जोड़ने वाले 8 एमवीए और सेकंड फीडर के 5 एमवीए के ट्रांसफार्मरों पर जबर्दस्त फॉल्ट आ जाने के कारण दोनों फीडरों की सप्लाई यकायक ठप्प पड़ गई। हालांकि उरई से टेस्टिंग टीम आई थी और ट्रांसफार्मरों की टेस्टिंग भी की लेकिन नतीजा सिफर रहा और देर रात विभागीय अधिकारियों ने घोषणा कर दी कि दोनों ट्रांसफार्मर सप्लाई देने की स्थिति में नहीं रह गए हैं और दूसरे ट्रांसफार्मर मंगाए गए हैं, उनके आने पर ही बिजली आपूर्ति सुचारु हो पाएगी।  दोनों ट्रांसफार्मरों को फुंके चौबीस घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है

नगर की बिजली पानी की समस्या को लेकर अजीत सिंह यादव ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ दिया ज्ञापन

चित्र
  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी  कालपी (जालौन)भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में आज अजीत सिंह यादव ने अपने साथियों सहित बिजली घर मे धरना प्रदर्शन कर सरकार व बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की , धरना प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी कालपी को 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा,और नगर में बिजली पानी की समस्या के समाधान करने की बात कही !   सपा नेता  अजीत सिंह यादव ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है वही धरातल पर हर 15 मिनट में कटौती हो रही है  इनदिनों मुश्किल से 4 घण्टे ही बिजली आ रही है जिससे गर्मी में पीने के पानी का भी संकट गहरा गया है,  उन्होने कहा की  बीते 5 वर्षो में लगातार समय समय पर जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किए है , आज एक बार फिर से नगर में एकलौते नेता जिन्होंने  जनता  की समस्या को समझा और आवाज उठाई*,उनके साथ में धीरेंद्र तिवारी,उबैश पठान, जितेंद्र यादव दीपू,मनोज प्रजापति , निशांत गुप्ता ,सौरभ गुप्ता,  सोनू यादव, गुलाम कादिर ,आदर्श मिश्रा, आशीष गुप्ता नगर अध्यक्ष व्यापार सभा, सलमान, जितेंद्र धमना, कुलदीप, अभिषेक अनूप याद

शांतिपूर्वक संपन्न हुई आखिरी जुमे की नमाज

चित्र
रमजान उल मुबारक महीने का आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा के मौके पर नगर के सुन्नी जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज अता की कराई गई इस दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे कोतवाल अजय अवस्थी हलका इंचार्ज धीरेन पटेरिया स्वयं मस्जिद के बाहर मौजूद थे आखिरी जुमा ईद के ठीक पहले शुक्रवार को मनाया जाता है इसे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है अलविदा नमाज के समय जो भी दुआ मांगो वह पूरी होती है अगर चांद 1 मई को देखा तो देश भर में ईद 2 मई को मनाई जाएगी नहीं तो 15 मई को ईद का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा अलविदा जुमा का मतलब होता है कि जुमा को अलविदा हाल रमजान माह में 4 दिन शुक्रवार के हुआ करते हैं जैन में आखरी शुक्रवार को अलविदा जो मां के रूप में जाना जाता है इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह से अपने व परिवार के लिए खास दुआ मांगते हैं इसके साथ ही ईद मनाने की तैयारी जोरों पर शुरू हो जाती है

डीएम द्वारा विद्युत वितरण खण्ड एवं विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय का किया गया औचक निरीक्षण, विद्युत सुधार के दिये कड़े निर्देश

चित्र
माधौगढ़ से मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार  उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज सुबह अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड व अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका को देखा गया जिसमें 5 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कर्मचारी सरजुल हसन, नितिन मिश्रा, नीरज कुमार, पंकज, राहुल कुमार का जिलाधिकारी ने नो वर्क नो पे के आधार पर 1 दिन का वेतन रोकने के साथ-साथ कारण बताओ नोटिस 2 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में फाइलों का रख रखाव वह साफ सफाई ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि फाइलों का बेहतर रखरखाव व साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्त कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हो। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनेंगे समस्याओं का निराकरण हेतु मौके पर जाकर गुणवत्ता परक करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा

राज्य महिला आयोग की सदस्या जायसवाल द्वारा जिले में महिला जनसुनवाई होगी आज : सिटी मजिस्ट्रेट

चित्र
माधौगढ़ से मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार  उरई(अप्रैल)। प्रभारी अधिकारी(वीआईपी) नगर मजिस्ट्रेट, उरई कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि उ०प्र० राज्य महिला आयोग की मा० सदस्य डा० कंचन जयसवाल दिनांक 30 अप्रैल 2022 को जनपद जालौन में मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर महिला जन सुनवाई कार्यक्रम हेतु आ रही है। मा० सदस्य महोदया दिनांक 30 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाले मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाए विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जन सुनवाई गेस्ट हाउस में करेगी महिला जन सुनवाई के दौरान महिला थानाध्यक्षो एवं सबन्धित क्षेत्राधिकारियों से विगत माह की महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा की जायेगी। उक्त के क्रम मे  दिनांक 30 अप्रैल 2022 को बैठक का आयोजन उपयुक्त स्थल पर कराने हेतु स्थल को नियत कर उक्त महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा / महिला जनसुवाई हेतु सभी संबंधित अधिकारियों महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग व अन्य स्वयं सेवी संगठनों द्वारा बालिका एवं महिलाओं हेतु संस्थाऐं संचालित है की भी

खाद्य राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भ्रमण दौरान जिले के अधिकारियों की बैठक लेंगी आज : सीडीओ

चित्र
माधौगढ़ से मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार  उरई(जालौन)।मुख्य विकास अधिकारी डा० अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि साध्वी निरंजन ज्योति, मा० मंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली का दिनांक 30 अप्रैल 2022 को जनपद में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मा. मंत्री जी द्वारा दिनांक 30 अप्रैल 2022 को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ उनके विभाग द्वारा संचालित योजना की प्रगति समीक्षा बैठक दिशा की बैठक समापन के उपरांत विकास भवन में की जाएगी। अतः उक्त बैठक में अपने विभाग की अद्यतन सूचनाओं सहित दिनांक 30 अप्रैल 2022 को दिशा की बैठक के उपरांत विकास भवन के सभागार में अनिवार्य रूप से बैठक में प्रतिभाग करें।