संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस द्वारा अधिवक्ता को शांतिभंग का नोटिस भेजने पर वकीलों में नाराजगी

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। लोकसभा चुनाव को लेकर कोंच पुलिस द्वारा एक अधिवक्ता को शांतिभंग में पाबंद करने का नोटिस दिया है। अधिवक्ता ने बारसंघ में इस आशय का पत्र दिया है जिस पर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद निरंजन ने एसडीएम को पत्र लिखा और नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस को निर्देशित किया जाए कि वकीलों के मामले में इसकी पुनरावृत्ति नहीं करेगी। बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने एसडीएम सुशील कुमार सिंह को पत्र लिखकर कहा कि कोंच कोतवाली की मंडी चौकी पुलिस ने बार संघ के सदस्य सुधीर दुवे को शांतिभंग में पाबंद करने का नोटिस भेजा है जिससे अधिवक्ताओं में इस बात को लेकर नाराजगी है कि क्या पुलिस को अब वकीलों से शांतिभंग का खतरा है। बारसंघ अध्यक्ष ने पत्र में कहा कि लोकसभा चुनाव दौरान थाना कोंच, कैलिया, नदीगांव, रेढ़र व एट पुलिस को निर्देशित किया जाए कि वो अधिवक्ताओं को शांतिभंग में पाबंद न करें। इस संबंध में एसडीएम सुशील कुमार सिंह का कहना है कि कोतवाली पुलिस द्वारा एक अधिवक्ता को शांतिभंग में पाबंद किए जाने की जानकारी  बारसंघ अध्यक्ष द्वारा पत्र देकर दी गई है। मामले की जांच कर

चुनाव दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए संपर्क नंबर्स को दीवारों पर लिखवाएं

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * कमिश्नर और डीआईजी ने पोलिंग बूथों के अलावा फोर्स ठहरने वाले स्थानों का भी जायजा लिया  कोंच (जालौन)। मंडल कमिश्नर विमल कुमार दुवे एवं डीआईजी कलानिधि नैथानी ने लोकसभा चुनाव सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत तहसील क्षेत्र के सामान्य व क्रिटिकल मतदान केंद्रों के साथ साथ बाहर से आने वाली फोर्स के ठहरने वाली जगहों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज पिरौना (होमगार्ड के लिए), मां शारदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हाईवे रोड बिलायां (पुलिस के लिए) ठहरने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतदान केंद्रों पर पेयजल, विद्युत, फर्नीचर, छाया, साफ-सफाई, शौचालय, रैंप आदि व्यवस्थाएं ठीक-ठाक मिलीं। उन्होंने कहा, दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर बनाए गए रैंप का निर्माण मानक के अनुरूप कराया जाए ताकि दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को मतदान करने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा, मतदान वाले दिन किसी समस्या के समाधान के लिए उपलब्ध संपर्क नंबरों की सूची को दीवारों प

लोडर की टक्कर से घायल बाइक सवार के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

चित्र
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। नदीगांव रोड पर 27 अप्रैल को ग्रीन गार्डन के पास लकड़ी लदी एक लोडर की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार युवक के पिता ने मंगलवार को लोडर के अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चला कर उसके बेटे को घायल कर देने की एफआईआर दर्ज कराई है। महेश कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम डाबर थाना कैलिया हाल निवास एसआरपी इंटर कॉलेज के पास कोंच ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा शिवम वैद सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज में पढ़ाता है। शिवम 27 अप्रैल को स्कूल के एक अन्य कर्मचारी के साथ बाइक पर सवार होकर वार्षिकोत्सव के आमंत्रण पत्र बांटने जा रहा था नदीगांव रोड पर ग्रीन गार्डन के पास लकड़ी लदी एक लोडर नंबर यूपी 93 बीटी 5624 के ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद लोडर को वहीं छोड़ कर चालक मौके से भाग गया। घटना में उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया और उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। महेश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

भदारी के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार, चार घायल

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। कोंच उरई रोड पर सोमवार देर रात गांव भदारी के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चार लोग घायल हो गए। एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे उरई रोड पर ग्राम भदारी के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो कार नंबर यूपी 92 टी 4643 अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। घायलों के नाम नरेश (20) कुशवाहा पुत्र महेश, भानुप्रताप (30) पुत्र गंगाप्रसाद, महेश (55) पुत्र रामसेवक कुशवाहा सभी निवासी सुशील नगर उरई तथा लाखनसिंह पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम पनयारा बताए गए हैं। प्राथमिक उपचार देकर घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। सूचना पर कोतवाल अजयब्रह्म तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह, सागर चौकी इंचार्ज बलराम शर्मा भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस के मुताबिक संभवतः रोड पर गिट्ट

व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत पर  तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर गेहूं लेकर उसकी धनराशि का आज तक भुगतान न किये जाने पर मुक़दमा दर्ज किया।मोहल्ला पुरानीहाट निवासी प्रेमदास गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया था कि उनकी नवीन गल्ला मंडी में मां सिंह वाहिनी एंड कंपनी के नाम से एक फर्म हैं। जिसके माध्यम से वह विभिन्न फसलों की खरीद फरोख्त करते हैं। मंडी के व्यापारियों को गेंहू बेचना था इसके लिए झांसी के कमीशन एजेंट अनिल अग्रवाल ने व्यपारियों से संपर्क किया और बताया कि झांसी की फर्म आरवी ट्रेडिंग कंपनी में वह व्यापारियों के गेंहू को बिकवा देगे। सारी बातें तय होने के बाद उन्होंने अपनी फर्म से अप्रैल माह में 2099 क्विंटल गेंहू कीमत 51 लाख 93 हजार 20 रुपये, उक्त फर्म को भिजवा दिए। गेंहू उनकी फर्म के गोदाम पर रखवा दिया गया। इसी तरह से महेशचंद्र अग्रवाल निवासी पुरानीहाट ने अपनी फर्म मेसर्स गर्ग इंटरप्राइजेज से 1319 क्विंटल गेंहू कीमत 32 लाख 58 हजार 555 रुपये, उक्त फर्म पर भिजवाया। साथ ही मायादेवी गुप्ता निवासी बापूसाहब ने फर्म श्रीहरिक्रपा ट्रेड

महिला चिकित्सक के छुट्टी पर होने से मरीजों की बढ़ी परेशानी,अस्थाई चिकित्सक की तैनाती की मांग*

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। एक महीने से महिला चिकित्सक न होने से नगर तथा क्षेत्र की महिला मरीजों को तथा उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ता है या फिर प्राइवेट महिला चिकित्सक का सहारा लेना पड़ता है जिससे उनकी जेब का बोझ बढ़ रहा है। क्षेत्रीय तथा नगर वासियों ने जब तक महिला चिकित्सक छुट्टी पर है तब तक कोई महिला चिकित्सक की अस्थाई तैनाती किए जाने की मांग मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक डॉक्टर गरिमा सिंह महत्वपूर्ण कार्य के चलते एक माह से अवकाश पर हैं उनके अवकाश पर होने से अस्पताल में कोई भी महिला चिकित्सक न होने से महिला मरीजों तथा उनके तीमारदारो को इलाज के लिए दर-दर भटकने पड़ रहा है। तहसील क्षेत्र का एरिया इतना बड़ा है कि मरीज 50-50 किलोमीटर की दूरी से अस्पताल में आकर महिला मरीजों का इलाज करते हैं महिला मरीजों को महिला चिकित्सक न होने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुठौद क्षेत्र से आई महिला मरीज रश्मि देवी मालती देवी बंगरा माधवगढ़ से सुनीता देवी रानी देवी खंनुवा स

दो अलग अलग स्थानों से युवतियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।कोतवाली क्षेत्र से अलग-अलग स्थान से दो युवक दो युवती को बहला फुसला कर भगा ले गए। पीड़ित पिताओ ने मामले की तहरीर पुलिस में दी। नगर की एक मोहल्ला से एक युवती को कुछ युवकों द्वारा बहला फुसला कर भाग ले जाने की शिकायत पीड़ित पिता ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जिसमें पुलिस ने अमन कुशवाहा मयंक मानसी सुबरन कुशवाहा तथा उसकी पत्नी निवासी छानी समेत आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने एक गांव से एक युवती को भगा ले जाने के आरोप में अनिल उर्फ प्रदीप तथा रमेश निवासी अमखेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया पुलिस मामले की दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

तेज रफ्तार टेम्पू के पलटने से एक की मौत पांच घायल

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।जालौन से उरई सवारी लेकर जा रहे तेज रफ्तार टेंपो डिवाइडर से टकराने पर पलटा। उसे पर बैठी आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हुई वहीं एक सवारी की मौके पर मौत। राहगीरों की मदद से घायल सवारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका इलाज किया गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।सुबह तकरीबन 7:00 बजे जालौन से कुछ लोग उरई जा रहे थे जो देवनगर चौराहे पर किसी सवारी का इंतजार कर रहे थे उसी समय एक टेंपो चालक आया और उसने सभी आधा दर्जन से अधिक सवारियों को टेंपो में बैठकर उरई की ओर चल दिया। टेंपो चालक ने अपनी टेंपो तेज रफ्तार से चलाई जिस पर कुछ सवारियों ने इसका विरोध किया लेकिन वह चालक नहीं माना।तेज रफ्तार होने से वह अपना नियंत्रण खो बैठा और अकोदी दुबे के पास बने डिवाइडर से जा टकराया। डिवाइडर से टेंपो टकराने से वह पलट गया उसमें बैठी सवारी प्रवीण कुमार निवासी सहाव उम्र 35 वर्ष की टेंपो से दब जाने पर मौत हो गई तो वहीं कानपुर देहात के इरफान राहुल मनोज अबरार आदि गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने सभी घायलो को

विषाक्त पदार्थ खा लेने से ढाई बर्षीय बच्ची की मौत

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। घर के बाहर खेल रही ढाई बर्षीय बच्ची द्वारा बाहर डले कोई विषाक्त पदार्थ खा लेने से उसकी मौत हो गई। परिजन व मुहल्ले वासी उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। अकोढी दुबे निवासी ब्रजकिशोर की ढाई वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी खेलते ही खेलते उसने बाहर पड़े कोई ऐसी विषाक्त वस्तु को खा लिया जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी जब आस पड़ोस तथा परिजनो ने बच्ची को बाहर बेहोश अवस्था में देखा तो उसे तत्काल अस्पताल ले जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।बच्ची के मृत होने की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई तो उनके घर में कोहराम मच गया।

जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष-13 में आज 6 निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदे, 1 निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा किया गया नामांकन

चित्र
  उरई(जालौन)।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न करने के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार आज जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय कक्ष में 6 प्रत्याशियों ने 10 पर्चे प्राप्त किये, इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी श्री चन्द्रभान वर्मा जी ने नामांकन दाखिल किया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। आज 6 प्रत्याशियों ने 10 पर्चे प्राप्त किए। जनपद की जालौन-गरौठा- भोगनीपुर लोकसभा चुनाव के लिए 20 मई को मतदान होना है,   जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष संख्या-13 में निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमलता वर्मा ने 2 सेट, निर्दलीय   प्रत्याशी बृजमोहन ने 2 सेट, विश्वनाथ प्रताप जनता दल के प्रत्याशी धर्मेन्द्र ने 2 सेट, निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत ने 1 सेट, निर्दलीय प्रत्याशी रामचन्द्र ने 1 सेट, प्रजातांत्रिक जनसेवा पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह ने 2 सेट में पर्चा प्राप्त किए। आज निर्दलीय प्रत्याशी चन्द्रभान वर्मा ने 1 सेट दाखिल किया।

अभी भी जमीर जिंदा है लोगों के दिलों में,49 हज़ार रुपये किये वापिस

चित्र
माधौगढ़- लोगों की दिलों में अभी भी जमीर जिंदा है,तभी तो बैंक कैशियर की गलती से मिले 49 हजार रुपये को बैंक में अपने बेटे के साथ वापिस करने चली गयी। ईमानदारी की मिसाल बनी महिला को बैंक मैंनेजर ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मामला माधौगढ़ भारतीय स्टेट बैंक का है,जहां कामना देवी पत्नी स्व0 दंगल सिंह तोमर ने अपने खाते से 49 हजार रुपये निकाले। लेकिन कैशियर की भूल से 49 हजार रुपये दो बार दे दिए गए। महिला को पता ही नहीं चला लेकिन जब घर पहुंच कर उसने बेटे सोनू तोमर को पैसे दिए तो उसे अंदाजा हो गया कि कैशियर से भूल हो गयी,उसने तुरंत मां को बैंक ले जाकर बैंक मैंनेजर को पैसे वापिस किये। तब तक कैशियर को एहसास भी नहीं था कि उससे 49 हजार रुपये ज्यादा देने की भूल हो गयी है। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने महिला की ईमानदारी को देखते हुए उसे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों से ऐसे ही ईमानदार व्यवहार की अपेक्षा की है, क्योंकि बैंक कर्मियों से काम के दबाव में कई बार मिस्टेक हो जाती है।

राजकीय मेडिकल कालेज के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को दवा के साथ लोकतंत्र की सेहत का मंत्र भी दे रहे :जिला निर्वाचन अधिकारी

चित्र
उरई(जालौन)। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से 20 मई 2024 को मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता के तहत राजकीय मेडिकल कालेज में दवा लेने आये मरीजों को मतदान हेतु प्रेरित किया।   जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि राजकीय मेडिकल कालेज के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को दवा के साथ लोकतंत्र की सेहत का मंत्र भी दे रहे हैं। उन्होने कहा कि चिकित्सक मतदान के लिये प्रेरित करने वाली मुहर भी लगा रहे है जिससे बढ़चढ़ कर मतदाता मतदान करेगे और लोकतंत्र को मजबूत बनायेगे। उन्होने कहा कि चुनाव का पर्व देश का गर्व के तहत जनपद जालौन हर्षोल्लास के साथ 20 मई 2024 को मतदान करेगे। उन्होने कहा कि दवा, जांच और अन्य जरूरी सलाह के साथ पर्चे पर अनिवार्य रूप से मतदान के प्रति जागरूक करने की मुहर लगायी जा रही है, प्रत्येक दिन ओपीडी में लगभग 3000 मरीजों को उपचार के साथ-साथ चिकित्सक लोकतंत्र मजबूत करने के लिये शत प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ओपीडी में पर्चा काउण्टर

चलते चलते आग का गोला बनी यात्री बस, बस चालक और स्टाफ ने कूदकर बचाई अपनी जान

चित्र
यातायात प्रभावित, पोलिंग बूथ जांचकर लौट रहे अधिकारियों ने की मदद  वीरेंद्र सिंह सेंगर  माधौगढ़ जालौन:- जनपद के माधौगढ़ के नजदीक मिहोना गांव के पास सड़क पर जा रही बस में अचानक आग लग गई जिससे मार्ग पर अफरा तफरी मच गई लेकिन समय की नजाकत को देखते ही बस के स्टाफ चालक और स्टाफ ने कूदकर अपनी जान बचाई, बताते चलें कि बस में बस स्टाफ के अलावा कोई सवारी नहीं थी क्योंकि खाली बस लेकर बस स्टाफ बारात उठाने जा रहा था तभी मिहोना गांव के पास बस में अचानक भयंकर रूप से आग लग गई जिसे देखकर बस स्टाफ ने आनन फानन में कूदकर अपनी जान बचाई, वहीं मौके से पोलिंग चैक कर वहां से गुजर रहे चुनाव में लगे अधिकारियों ने मोर्चा संभालकर यथाशीघ्र फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन को सूचित कर स्थित संभाली जिससे फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया, किसी के हताहत होने का कोई समाचार प्राप्त नहीं हुआ।

अघोषित बिजली कटौती से नगर तथा क्षेत्र वासी बेहाल

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। नगर में पिछले कई दिनों से चल रही अघोषित बिजली कटौती से नगर वासियों में रोष व्याप्त है। अघोषित बिजली कटौती आज चरम पर पहुंच गई। अधिकारियों के दावे के उलट आज नगर वासियों को मात्र कुछ घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिल सकी।उल्लेखनीय है कि नगर की खस्ताहाल विद्युत आपूर्ति के लिए जर्जर हो चुके पुराने तारों को माना गया। शासन स्तर से करोड़ों रुपए की धनराशि जर्जर तारों को बदलने के लिए आ गई।विगत एक वर्ष से अधिक समय से नगर में तारों को बदलने का काम किया जा रहा है। अधिकांश जगहों के तार बदले भी जा चुके हैं। करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बाद भी नगर की विद्युत आपूर्ति की अनिश्चितता खत्म नहीं हुई है। आये दिन घंटों के हिसाब से आपूर्ति बाधित हो जाती है।इस समय गर्मी चरम पर है।कूलर की शीतल हवा राहत प्रदान करती है। लेकिन अनिश्चित विद्युत आपूर्ति नगरवासियों को पूरे दिन गर्मी की भीषणता सहन करने पर मजबूर कियेहै। अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण पेयजल आपूर्ति भी सुव्यवस्थित नहीं हो पा रही है। पानी की टंकी भरने के लिए निरंतर आपूर्ति चाहिए होती है। दो विभागों के बीच तालमेल के अ

बैंकों एटीएम का पुलिस ने किया निरीक्षण, संदिग्धो से की पूछताछ

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को बैंक एटीएम आदि के बाहर संदिग्ध खड़े व्यक्तियों से पूछताछ की तथा बैंकों के अंदर लगे सीसी टीवी फुटेजों को देखा।  बैंकों में तैनात सुरक्षा कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश में दिए। एस एस आई शीलबंत सिंह नेअपनी पुलिस फोर्स के साथ नगर के एक दर्जन से अधिक बैंकों का निरीक्षण किया। जिसमें सर्वप्रथम उन्होंने बैंकों में तैनात सुरक्षा कर्मियो से सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। बैंकों के बाहर संदिग्ध खड़े वाहनों तथा व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की।बैंकों के अंदर ज्यादा समय तक बैंक में बैठे लोगों से पूछताछ की। बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा।

व्यापारियों द्वारा बेचा गया गेहूं लगभग डेढ़ करोड़ का झांसी के एक फर्म द्वारा भुगतान नहीं किये जाने का आरोप

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी 0-व्यापारियो ने कोतवाली में फर्म मालिक तथा कमीसन ऐजेंट के खिलाफ दी तहरीर  जालौन।झांसी में एक फर्म को गल्ला मंडी के कुछ व्यापारियों द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का गल्ला बेचा था।जिसका आज तक भुगतान नहीं होने पर व्यापारियों ने कोतवाली में दी तहरीर।पुलिस मामले की जांच में जुटी।  मोहल्ला पुरानीहाट निवासी प्रेमदास गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि उनकी नवीन गल्ला मंडी में मां सिंह वाहिनी एंड कंपनी के नाम से एक फर्म हैं। जिसके माध्यम से वह विभिन्न फसलों की खरीद फरोख्त करते हैं। मंडी के व्यापारियों को गेंहू बेचना था इसके लिए झांसी के कमीशन एजेंट अनिल अग्रवाल ने व्यपारियों से संपर्क किया और बताया कि झांसी की फर्म आरवी ट्रेडिंग कंपनी में वह व्यापारियों के गेंहू को बिकवा देगे। सारी बातें तय होने के बाद उन्होंने अपनी फर्म से अप्रैल माह में 2099 क्विंटल गेंहू कीमत 51 लाख 93 हजार 20 रुपये, उक्त फर्म को भिजवा दिए। गेंहू उनकी फर्म के गोदाम पर रखवा दिया गया। इसी तरह से महेशचंद्र अग्रवाल निवासी पुरानीहाट ने अपनी फर्म मेसर्स गर्ग इंटरप्राइजेज से 1319 क्विंटल

अतिवृष्टि से खराब हुई फसल के मुआवजा की मांग

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।अति वृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाये जाने की मांग किसानों ने तहसील दार से की। तहसीलदार ने उक्त फसल का सर्वे कराया। कुठौदा बुर्जुग निवासी किसान गजेंद्र सिंह सेंगर राम सिंह पंकज सत्येंद्र आदि ने तहसीलदार को एक पत्र देते हुए बताया की इस वर्ष अधिक वर्षा तथा कोरा अधिक पढ़ने से गेहूं की फसल में 10 से 15% की हानि तथा मसूर मटर चना सरसों आदि की फसलों में 25 से 30 परसेंट का नुकसान हुआ है किसानों को आर्थिक मुआवजा देकर उनको सहायता दिलाई जाये। किसानों की मांग पर तहसील दार ने उक्त मौजा का सर्वे किये जाने का आदेश जारी किया।

आवारा जानवर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रुप से हुआ घायल

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।आवारा जानवर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल एंबुलेंस की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें उच्च संस्थान के लिये रेफर किया। कैथ निवासी कृपाराम कोटेदार अपनी बाइक से जालौन आ रहे थे तभी लोना रोड स्थित इंडियन गैस की एजेंसी के पास आवारा जानवर अचानक सड़क के बीचो-बीच आ गया जिससे बाइक चालक अपना संतुलन खो बैठा और उसे टक्कर हो गई टक्कर इतनी गंभीर थी कि वह वहीं बेहोश हो कर गिर पड़ा।वहां राहगीरों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने गंभीर रूप से घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें उच्च संस्थान के लिए रेफर किया ।

अज्ञात वाहन चालक की टक्कर से घायल की इलाज के दौरान मौत

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। अज्ञात बाहन चालक द्वारा लापरवाही से तेज गति से बाहन चलाये जाने से बाइक चालक के टक्कर मार देने से इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो जाने की सूचना मृतक के ससुर ने कोतवाली में दी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। मोहल्ला सुशील नगर उरई निवासी बीके सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके दामाद भुवनेश्वर कुमार किसी काम के चलते 15 जून 2022 को जालौन आए हुए थे तभी तेज रफ्तार से पीछे से आ रही अज्ञात चार पहिया बाहन ने मालती पेट्रोल पंप अकोढी दुवे के पास पीछे से टक्करमार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिनको राहगीरों तथा एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया सूचना मिलने पर परिवारी जनो ने पहुंचकर उनका इलाज करवाया इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।पुलिस ने मृतक के परिवारी जनों की सूचना पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

महिला की मौत तीन दिन बाद भी पहेली

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। अज्ञात कारणों के चलते महिला की हुई फांसी लगाकर मौत का मामला आज भी पहेली बना हुआ है‌।नगर क्षेत्र के मोहल्ला कछोरन निवासी पूरनलाल की पत्नी द्वारा शुक्रवार की रात को करीब 9 बजे दुपट्टा गले में फांस कर अपनी जीवन लीला कर ली थी।जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसका पंचनाम भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा था। पुलिस ने अज्ञात कारणों से फांसी पर झूली महिला के कारण का पता चलाने की बात कही थी तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन भी दिया था लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी महिला के मौत का कारण पता नहीं लग सका।बताते चलें कि पूरन लाल शुक्रवार को घर के बाहर दुकान पर बैठे थे। घर में अन्दर उनकी तरुणा देवी 35 वर्ष तथा 15 वर्षीय पुत्री गुडिया थी। घर में अंदर महिला ने कमरे में दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर कुंडी से लटक गयी। मां को फांसी के फंदे पर झूलता देखे बेटी दौड़ कर बाहर बैठे पिता के पास पहुंची। आनन फानन में पति आदि ने उसे फांसी के फंदे से निकाला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंच गया। चिकित्सालय में चिकित्सक

पहली पर डॉ. सेठ व तीसरी बरसी पर सरोज को दी श्रद्धांजलि

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में जरूरतमंदों को भोजन कराया  कोंच (जालौन)। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. आनंद स्वरूप गुप्ता की पत्नी एवं अनुराग गुप्ता की मां सरोज की तीसरी और होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ जगदीश प्रसाद गुप्ता सेठ की पहली बरसी पर श्रद्घांजलि सभा का आयोजन दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में किया गया जिसमें उपस्थित उनके परिजनों ने जरूरतमंदों को भोजन कराया।  पुराविद् एवं होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ जगदीश प्रसाद गुप्ता सेठ सिकरी वाले की पहली बरसी पर उनके परिजनों ने भी दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में पहुंचकर जरूरतमंदों को भोजन कराया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने दिवंगत डॉ गुप्ता के कृत कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भावसिक्त श्रद्धा प्रसून समर्पित किए। परिजनों ने दरिद्र नारायण संस्था को पंखे दान करने की भी घोषणा की। अनुराग गुप्ता बीनू ने कहा कि दरिद्र नारायण सेवा समिति जैसी संस्थाओं की उपादेयता भविष्य में और भी बढ़ेगी। संचालन संस्था संयोजक कढोरेलाल यादव ने किया। इस दौरान अयोध्या प्रसाद

भूसा बनाने वाली मशीन में लगी आग, मचा हड़कंप

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * खेत में पड़ी पराली से भूसा बनाते समय हुआ हादसा, बीस बीघा की पराली जली कोंच (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव स्थित एक खेत में पड़ी पराली का भूसा बनाते समय अचानक भूसा मशीन में आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। इस आग में बीस बीघे की पराली भी जलकर खाक हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक तहसील मुख्यालय से सटे गांव पड़री में गांव के पास ही अरविंद कुमार का खेत है जिसमें गेहूं की पराली का भूसा बनाने के लिए सोमवार की शाम करीब 4 बजे भूसा मशीन चल रही थी। अचानक से भूसा मशीन में आग लग गई, ट्रॉली को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग कहर बन कर पराली में जा गिरी जिससे करीब 20 बीघा की पराली जलकर खाक हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीण जलती हुई भूसा मशीन दौड़ाकर खेत से बाहर सड़क किनारे खंदक में ले गए जहां पानी डालकर आग बुझाई। गनीमत रही की तेज हवा विपरित दिशा की ओर चल रही थी वरना आग गांव को भी अपनी चपेट में ले सकती थी जिससे बड़ी घटना घटित हो सकती थी।

'बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियां भी जरूरी'

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव 'सृजन' कोंच (जालौन)। नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थान व सूरज ज्ञान शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज में रविवार रात रंगारंग वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया। अतिथियों ने बच्चों के टेलेंट की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है कि शिक्षा के साथ साथ उन्हें शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी पारंगत किया जाए। नगर के पंचानन चौराहे के समीप स्थित सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज में रविवार रात वार्षिकोत्सव 'सृजन' का आयोजन इलाकाई विधायक मूलचंद्र निरंजन, घाटमपुर विधायक प्रतिनिधि सत्यप्रकाश कुरील और कोंच पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के आतिथ्य में किया गया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्

755 रुपए में 15 लाख के बीमा की 'नीवाबूपा एक्सीडेंटल पॉलिसी' शुरू की डाकघर ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * पॉलिसी में दुर्घटना के अलावा शादी विवाह, बच्चों की शिक्षा, अंतिम संस्कार तक के लिए प्रावधान  कोंच (जालौन)। समय के साथ डाक विभाग भी अब अपनी योजनाओं में बदलाव ला रहा ताकि आमजन उसकी लाभकारी योजनाओं से जुड़ सके। डाक विभाग द्वारा शुरू की गई नीवाबूपा एक्सीडेंटल पॉलिसी भी ऐसी ही अनूठी योजना है जिसमें दुर्घटना से लेकर शादी-विवाह, शिक्षा यहां तक कि अंतिम संस्कार तक की अलग-अलग श्रेणियां हैं। पॉलिसी के तहत इंडिया पोस्टल बैंक में खाता होना चाहिए। उसके बाद व्यक्ति सालाना 755 रुपए जमा कर बीमा योजना का लाभ ले सकता है। 15 लाख रुपए का बीमा कवच डाक विभाग द्वारा दिया जाएगा।  कस्बे के मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर तेज सिंह ने एक जानकारी में बताया कि इस पॉलिसी में 18 वर्ष की आयु से लेकर 65 वर्ष की आयु के लोगों को शामिल किया गया है। पॉलिसी के तहत यदि किसी व्यक्ति को सांप बिच्छू काटता है, एक्सीडेंट में मौत होती है तो 15 लाख रुपए की राशि का प्रावधान है। स्थायी दिव्यांगता पर भी 15 लाख रुपए बीमा का लाभ मिलेगा। दुर्घटना में हड्डी टूटने पर 25 हजार रुपए और ज

चरणों में निष्ठा और अनुराग रखने वाले भक्तों के वश में होते हैं भगवान-पं. मिथलेश दीक्षित

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * गहोई भवन में जारी श्रीमद्भागवत कथा में जैसे ही वासुदेव कृष्ण प्राकट्य हुआ, नंदोत्सव मनाया गया  कोंच। गहोई भवन में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दौरान विद्वान कथा व्यास पं. मिथलेश दीक्षित ने कथामृत पान कराते हुए कहा कि भगवान तो भक्त के वश में होते हैं, जैसे राजा बलि भगवान में पूर्ण आसक्त था तो भगवान ने उसके यहां पहरेदारी करना भी स्वीकार किया। उन्होंने प्रह्लाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष सहित भगवान राम और भगवान कृष्ण के अवतारों की मनोहारी कथाएं सुनाईं।  पहारिया परिवार द्वारा संयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में कथा व्यास पं. मिथलेश दीक्षित ने कहा कि प्रभु चरणों में अनुराग और निष्ठा के ही प्रभाव से प्रह्लाद जैसे भक्त के कष्ट दूर करने के लिए भगवान ने स्तंभ से प्रकट होकर उन्हें दर्शन दिए और उनके महान अत्याचारी पिता हिरण्यकश्यपु को मोक्ष प्रदान किया। दैत्यों का राजा बलि महान दानवीर था किंतु इसका उसे बहुत ही अहंकार हो गया तब अपने भक्त का अहंकार नष्ट करने के लिए भगवान नारायण ने वामन रूप धारण किया और उन्होंने बलि से तीन पग पृथ्

सामने से आ रही बाइक ने मारी टक्कर, घायल हुआ दूसरी बाइक पर सवार युवक

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। उरई रोड पर जा रहे बाइक सवार को सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी आसिफ मंसूरी पुत्र शमीम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार की शाम करीब चार बजे वह बाइक पर सवार होकर कोंच से उरई जा रहा था। जब वह ग्राम पनयारा-मनोहरी के बीच पहुंचा तभी उरई की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक के चालक ने लापरवाही बरतते हुए उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। टक्कर मारने वाला चालक अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ कर भाग गया था। सूचना देने पर पीआरबी ने आकर एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया था। प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। उक्त घटना को लेकर आसिफ ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। टक्कर मारने वाली बाइक का चालक ग्राम सिमिरिया का बताया जा रहा है।

पराली में आग को लेकर दो पक्ष भिड़े, मारपीट में दो पर एससी-एसटी में रिपोर्ट

चित्र
रिपोर्ट -  कोंच   से   पी . डी .   रिछारिया   वरिष्ठ   पत्रकार कोंच (जालौन)। पराली आग लगाने को लेकर शनिवार शाम गांव घमूरी में दो पक्ष भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मारपीट समेत एससी-एसटी में एफआईआर दर्ज की है। मामला कितना हाईप्रोफाइल है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आधी रात तक दोनों पक्षों के दर्जनों लोग कोतवाली के आसपास बने रहे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव घमूरी में शनिवार की शाम एक पक्ष के कुछ लोग खेतों में पराली जला रहे थे। थोड़ी ही दूरी पर दूसरे पक्ष का खेत पड़ता है सो उसने पराली में आग लगाने से मना किया। इस बात को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट की नौबत तक जा पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के कुछ लोगों को उठा लाई और कोतवाली में बैठा लिया। घटना के बाद दोनों पक्षों के दर्जनों लोग भी कोतवाली पहुंच गए जो आधी रात तक वहां जमे रहे। रविवार को जसवंत सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह अहिरवार निवासी घमूरी की तहरीर पर अजय पुत्र विजय सिंह व राजा भैया पुत्र रामेश्वर दयाल के खिलाफ पुलिस ने मारपीट की धाराओं के साथ 3 (1) द ध एससी-एसटी एक्ट

नदीगांव पुलिस ने दबोचा वारंटी

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। नदीगांव पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। मुकदमा अपराध संख्या सोलह साल पुराने न्यायालय में लंबित एक मुकदमे में तारीखों पर गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने लल्लूराम पुत्र किशुन काछी (63) निवासी ग्राम खजुरी मड़ैया के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। एसओ अशोक कुमार वर्मा, एसआई आनंद कुमार सिंह ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

भक्तों के अहंकार को नष्ट करने को अवतार लेते हैं परमात्मा-पं. मिथलेश दीक्षित

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। यहां गहोई भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में भक्त श्रोता श्रीहरि परमात्मा की कल्याणकारी कथाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। कथा व्यास आचार्य पं. मिथलेश दीक्षित ने कहा कि भक्तों के कष्ट दूर करने के लिए ही भगवान का इस धरा धाम पर आविर्भाव होता है, लेकिन यह तभी संभव है जब भक्त निश्छल और कपटरहित हृदय से उनका स्मरण करता है। उन्होंने कहा कि यदि परमात्मा का कोई भक्त अहंकार से ग्रस्त होता है तो स्वयं परमात्मा उसके अहंकार का शमन करते हैं। उन्होंने भगवान के विभिन्न अवतारों की मनोहारी कथाओं का वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहारिया परिवार द्वारा संयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा प्रवक्ता आचार्य पं. मिथलेश दीक्षित ने अपनी रसमयी वाणी से श्रोताओं को परमात्मा के विभिन्न अवतारों की संगीतमयी और रसमयी कथाओं का रसास्वादन कराया। उन्होंने कहा कि गाय, ब्राह्मण, संत और सत्संगी जीवों पर जब भी विपत्ति आती है और वे निर्मल मन से जब भगवान का स्मरण करते हैं तब परमात्मा किसी न किसी रूप में इस धरा पर अवतार धारण करते हैं। कथा

डेंगू से बचना है तो अपने आसपास नहीं पनपने दें मच्छर-डॉ. आलोक

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। आजकल नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती मच्छरों की संतति लोगों के लिए बीमारियों का सबब बन रही है। मच्छरों के दंश से कई तरह के बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अस्पतालों में मरीजों की अच्छी-खासी संख्या नजर आ रही है। वरिष्ठ चिकित्सक और नीमा अध्यक्ष डॉ. आलोक निरंजन ने मच्छरों से बचने के लिए लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों की बड़ी वजह ये मच्छर ही हैं। उन्होंने कहा, अपने आसपास मच्छर बिल्कुल भी न पनपने दें। गौरतलब है कि मच्छरों के काटे जाने से डेंगू, चिकुनगुनिया, टाइफाइड, बुखार जैसी जानलेवा बीमारियां होती हैं। नीमा अध्यक्ष डॉ. आलोक निरंजन ने कहा कि तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, आंखों के ऊपर दर्द, नाक और आमाशय में रक्तचाप होना, बेहोश होना यह सब बुखार के लक्षण हैं जो मच्छरों के काटने से होती हैं। डेंगू मच्छर टूटे खराब पड़े बर्तनों, टायर, डिब्बों, गमलों, कूलर की टंकी आदि में जमा गंदे व ठहरे पानी में उत्पन्न होते हैं। डेंगू मच्छर दिन के समय मनुष्य को काटता है। डेंगू से बचाव हेतु म

लोडर ने मारी बाइक में टक्कर, दो घायल

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। नदीगांव रोड पर ग्रीन गार्डन के पास लकड़ी लदी एक लोडर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को झांसी रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह शिवम और दीपक नामक युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी नदीगांव रोड पर ग्रीन गार्डन के पास लकड़ी लदी एक लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए, उपचार के लिए उन्हें कस्बे के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में झांसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने लोडर मौके से उठवा कर चौकी में खड़ी करा दी है। कोतवाल अजयब्रह्म तिवारी ने बताया है कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है, अगर मिलती है तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।