संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राधा कृष्ण की नगर मे भक्तो द्वारा निकाली गया भव्य शोभा यात्रा*

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट  ०-लगभग तीन माह बाद उसी जगह पर विराजमान किये गये राधा कृष्ण जालौन।राधा कृष्ण की भब्य शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से निकाल कर पुराने अस्पताल में बने मंदिर पर हबन पूजन स्थापित किया गया।इस शोभा यात्रा मे भक्तो ने भक्ति गीतो पर जमकर ठुमके लगाये। लगभग तीन माह पूर्व जिला पंचायत की जगहपर बने राधा कृष्ण के मंदिर को जिलापंचायत द्वारा अतिक्रमण के चलतेतुडवाये जाने पर तमाम हिन्दू संगठनो ने स्थानीय प्रशासन तथा जिलापंचायत का जमकर विरोध किये जाने पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी,तथा सदर विधायक द्वारा  भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया गया था।जिसके चलते मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर गुरूवार को राधा कृष्ण की प्रतिमा को स्थापित किया गया।मंदिर टूटने के समय पर राधा कृष्ण की मर्ति को कोतवाली परिसर मे बना रक्षेश्वर महादेव के मंदिर मे रखा गया।उक्त राधा कृष्ण की प्रतिमा को पूरे श्रध्या और विश्वास के साथ कोतवाली मंदिर से ले जाया गया।राधा कृष्ण की भव्य शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई।भक्तों द्वारा

कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन आज से

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन एक जुलाई शुक्रवार से रॉयल गार्डन में सुबह 11 बजे से होगा। फेस्टिवल द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थापक संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है। फेस्टिवल का आयोजन सुबह 11 बजे से रॉयल गार्डन में किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद रहीं आनंदी गुरुकुल एक्टिंग अकादमी की मुखिया दीपाली आतिश सोसे एवं आतिश सोसे ने फेस्टिवल से जुड़े 10 बच्चों को गोद लेने की घोषणा पर बताया कि आनंदी गुरुकुल अकादमी द्वारा फिल्म फेस्टिवल से जुड़े दस बच्चों को अकादमी गोद लेकर एक्टिंग का प्रशिक्षण देगी। गोद लेने वाले बच्चों की पात्रता में यह अहम् होगा कि बच्चे में सीखने की ललक हो। उन्होंने बताया कि गोद लिए गए बच्चों को यदि उनके अभिभावक अकादमी भेजने की सहमति देते हैं तो बच्चों को अकादमी रखा जा सकता है। किसी परिस्थिति में गोद लिया गया बच्चा अकादमी में नहीं जा पाता तो उसे ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर महाराष्ट्र से आए लगभग एक दर्जन बाल अभिनेता/अभिन

नहीं कराया तेरहवीं भोज, गरीब बालिकाओं को साइकिलें बांटकर लोगों को किया प्रेरित

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। तेरहवीं भोज के नाम पर लाखों रुपए की फिजूलखर्ची को रोककर उस पैसे से गरीबों की मदद कर दिवगंत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने की सीख दी गई। गरीब बच्चियों को साइकिलें देकर ग्राम तीतरा निवासी स्व. कस्तूरी देवी के परिजनों ने आम लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है जिसकी सब तरफ प्रशंसा की जा रही है। तहसील क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर निवासी कस्तूरी देवी का पिछले दिनों ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया था। गुरुवार को उनकी तेरहवीं थी। स्व. कस्तूरी देवी के परिजन लालू सिंह शाक्य, डॉ. देवेंद्र जाटव, मुन्नालाल, हरिकांत, रमाकांत आदि ने तेरहवीं भोज न कराकर गरीब बालिकाओं को निःशुल्क रूप से साइकिलें बांटने का निर्णय लिया। गुरुवार को घर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी बतौर मुख्य अतिथि व सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा की पत्नी कृष्णा देवी तथा महिला नेत्री कु. मंजू रानी बतौर अतिथि शामिल रहीं। इस अवसर पर बालिका ऋषितो, प्रियंका, दीप्ति, मुस्कान, संध्या, नेहा, आशियाना बानो, खुशी, दीक्षा, संजना सहित कुल 10

खुदे पड़े नाले में समाया बाइक सवार, जान जाते बची

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * जानलेवा साबित हो रहा डेढ़ माह से खुदा पड़ा नाला * मोहल्लेवासियों में आक्रोश, नाले में गिरकर घायल हुए व्यक्ति ने एसडीएम से की शिकायत कोंच। कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर में बीते करीब डेढ़ माह पूर्व नगर पालिका द्वारा निर्माण हेतु खुदवाया गया नाला संबंधित ठेकेदार की लापरवाही से अभी भी खुदा हुआ ही खुला पड़ा है और जानलेवा साबित हो रहा है। बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश में सड़क पर हुए जल भराव में सड़क और नाला एक हो गए। वहां से गुजर रहा एक बाइक सवार यकायक बाइक समेत उस नाले में समा गया। गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने उसे नाले में समाते देख लिया और दौड़कर उसे बचा लिया वरना उसकी जान भी जा सकती थी। गुरुवार को उसने एसडीएम से इस संबंध में शिकायत भी की है। गांधीनगर में प्राचीन नृसिंह मंदिर, कारसदेव बाबा मंदिर, शिव मंदिर व बाजार स्कूल आदि स्थानों पर आने जाने उक्त रास्ते में डेढ माह से खुदा हुआ पड़ा नाला लोगों के लिए आफत बनता दिख रहा है। लोगों को किसी अप्रिय हादसे से बचाने के लिए न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है और न ही चारों ओर बेरीकेटिंग कर निशान आदि लगाए गए हैं। बु

ग्राम वरही से गायव युवक का पुलिस ने गुमसुदी मे किया मुकदमा पंजीकृत

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी  कालपी (जालौन) तहसील कालपी  के ग्राम बरही से बीती 26 जून को 25 वर्षीय युवक गायब होने की सूचना पीड़ित के पिता द्वारा कालपी कोतवाली पुलिस को दी गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरही निवासी पीड़ित पिता नागेन्द्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका 25 वर्षीय लडका ज्ञानेन्द्र सिंह दिनांक 26 जून से गायब है। काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नही लग सका है। कोतवाली प्रभारी के निर्देश पर कालपी पुलिस ने गायब हुये युवक के मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली है।*

नगर से अपह्त हुई युवती को कालपी पुलिस ने किया बरामद

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी  कालपी (जालौन) नगर के मुहल्ला अदलसराय से बीते दिनों अपहृत हुई युवती को पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है। वही युवती के न्यायालय में वयान दर्ज कराये गये है !  जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला अदल सराय से गत दिस अपहृत हुई युवती तथा युवक एक ही विद्यालय में साथ-साथ पढ़ाई करते थे। मौका पाकर बीते सप्ताह दोनों लोग गायब हो गये थे। कालपी कोतवाली पुलिस ने इस घटना को लेकर अपहृत युवती के पिता के द्वारा मोहल्ला राजघाट निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह के निर्देश पर महमूदपुर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह को मामले की जांच व विवेचना सौपी गयी थी। बुधवार को उप निरीक्षक ने मुखबिर की सटीक सूचना पर युवती को बरामद कर लिया तथा महिला सिपाही की अभिरक्षा में चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद गायब हुई युवती के न्यायालय में ब्यान दर्ज कराये गये है।

एट-पूंछ के पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पल्टी,दर्जन भर बच्चे व महिलायें घायल

चित्र
उरई(जालौन)।एन.एच. 27 पर दिखा रफ्तार का कहर।तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित पिकअप हाइवे पर पलटी। पिकप पर साबर लोगो की माने तो ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ  हादसा। पिकप गाड़ी में सवार मासूम बच्चो एवं महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल बताए जा रहे।सूचना पर पहुँची स्थानीय  पुलिस ने घायलों को झाँसी मेडिकल कॉलेज इलाज हेतु भेजा।जनपद जालौन एवं झाँसी जनपद के सीमा क्षेत्र एट -पूंछ के एन.एच. 27 झाँसी- कानपुर हाइवे की घटना।

सर्वदलीय बैठक में यमुना को घाटों पर लाने के लिए संघर्ष की बनी रणनीति

चित्र
कानपुर देहात एवं जालौन जिला प्रशासन व शासन को समस्या निदान हेतु दिया जायेगा ज्ञापन कालपी(जालौन)।धार्मिक नगरी कालपी के इतिहास में पहली बार यमुना को बचाने तथा नगर के ऐतिहासिक प्राचीन पक्के घाटों से दूर हुई यमुना की जलधारा को वापस घाटों पर बापिस लाने के लिए एक सर्वदलीय बैठक सम्पन्न हुई। कालपी के वाशिंदों की समिति गठित कर नगर की पहचान नगर के वैभव को वापस लाने के लिए संघर्ष करने की रणनीति तैयार की गई। ऐतिहासिक किले घाट में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक बिनोद चतुर्वेदी ने कहा कि यमुना मैया के सुन्दर स्वरूप दिलाने के लिए जो पहल शुरू हुई है। उसके लिए सभी लोग एकजुटता से जुट जाये। उन्होंने कहा कि शासन के अलावा कानपुर देहात प्रशासन के समक्ष मामला प्रस्तुत किया जायेगा।एवं पूरी शिद्दत से संघर्ष करूंगा।समाजसेवी अशोक बाजपेई के संयोजकत्व में बैठक का संचालन मनोज पाण्डेय ने किया।  उक्त बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों समाज सेवियों गणमान्य सज्जनों पत्रकारों ने सहभागिता की। बैठक में उपस्थित लोगों ने यमुना के पार हो रही अवैध खनन को देखा जहां आधा दर्जन से अधिक भारी पोकलेंड एवं जेसी भी स

यमुना नदी को प्रदूषण तथा अवैध खनन को रोकने हेतु गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिया गया ज्ञापन

चित्र
कालपी(जालौन)।नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ समाजसेवी अशोक वाजपेई के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन  सौंप कर यमुना नदी में अवैध खनन को रोकने तथा प्रदूषण मुक्त करने की मांग उठाई गई। जिलाधिकारी जालौन को संबोधित ज्ञापन   को एसडीएम अंकुर कौशिक को सौपते हुए समाजसेवी ने बताया कि पवित्र यमुना नदी  लाखों जनमानस की श्रद्धा का केंद्र है।और यमुना नदी की दूर-दूर तक ख्याति है। उन्होंने बताया कि यमुना नदी के वर्तमान प्रदूषण व अवैध खनन से इस अमूल्य धरोहरो का विनाश हो रहा है‌। साथ ही यमुना तट पर बने प्राचीनतम घाटों के पास सिल्ट जम जाने से पानी आने में अवरोध है। यमुना नदी में गंदे नालों के पानी से  घाटों के अस्तित्व के लिए विनाशकारी है। उन्होंने उक्त समस्या के निदान करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कालपी के प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे।

पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों में झगड़ा करने के आरोप में 2 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

चित्र
कालपी(जालौन)।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों में झगड़ा करने की घटना को लेकर इलाकाई पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शाजापुर में दो पक्षो के लोगों ने मारपीट हो गई। शिकायत मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज अमर सिंह की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से उत्पात मचाने के मामले में आरोपी भूरे   निवासी गण ग्राम शाजापुर को गिरफ्तार कर के शांति भंग की सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया है। इसी प्रकार ग्राम छौंक में सार्वजनिक स्थान में विवाद उत्पन्न होने पर उपनिरीक्षक अमर सिंह ने आरोपी मुखिया उर्फ नितिन को पकड़ कर शान्ति भंग के तहत चालान कर दिया।

नगर पालिका में महा शपथ दिलाकर जागरूक कर अधिकारियों द्वारा प्रतिबंधित पालीथीन पकड़ो अभियान में कई दुकानों पर मारे गए छापे

चित्र
कालपी(जालौन)।नगर पालिका परिषद कालपी  के परिसर में  अभियान के अंतर्गत समस्त स्टाफ एवं मार्केट के व्यापारियों द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन की महा शपथ का आयोजन किया गया। शासन की योजना के अनुरूप नगरपालिका के सभी कर्मचारी, दुकानदाराें  तथा व्यापारी पालिका परिसर में एकत्रित हो गए। नगर पालिका परिषद कालपी के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत, टेक्स इस्पेक्टर राम भुवन सिंह, अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह, इकाउंटेंट हर भूषण सिंह चौहान,निर्माण लिपिक शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में आयोजित महा शपथ कार्यक्रम में सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन की शपथ दिलाई गई।इसके उपरांत जागरूकता रैली मुख्य बाजार टरननगंज, सराफा मार्केट, खोवा मंडी, मूंगफली मंडी से निकाली गई। जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक वैन करने के लिए जागरूक किया गया। इसी क्रम में सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत तथा राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह ने पिकअप वाहन में लादी जा रही प्रतिबंधित पॉलिथीन को पकड़ लिया। आरोपी दुकानदार मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद बासित टरर्नलगंज के खिलाफ टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

जनपद के सचिन कुमार नये बीएसए बनाये गए,प्रेम चन्द्र यादव को बाराबंकी हुआ तबादला

चित्र
उरई(जालौन)।शासनादेश के अनुसार प्रान्तीय स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण की रेल में जनपद जालौन के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र यादव को बिठा कर जनपद बाराबंकी के लिए रवाना कर दिया गया है।उनके स्थान पर गैर जनपद से स्थानांतरित कर भेजे गए सचिन कुमार अब जनपद जालौन के बेसिक शिक्षा अधिकारी पद का आकर कार्यभार संभालेंगे।

एडीजी कानपुर जोन व आईजी द्वारा प्रधानमंत्री के बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के प्रस्तावित उदघाटन कार्यक्रम के चलते किया गया स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये गए दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। प्रधानमंत्री जी के द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घघाटन हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम है जिसको लेकर आज एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर व आईजी प्रशांत कुमार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। उन्होंने  संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने रूट डायवर्जन व पार्किंग स्थल को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को पूरी गम्भीरता से ले किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, पीडब्ल्यूडी, यूपीडा, आदि अधिकारी मौजूद रहे।

महिला सुरक्षा के विशेष दल द्वारा महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराते हुए किया गया जागरूक

चित्र
उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में जनपद के थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा बाजार/सार्वजनिक स्थानों /धार्मिक स्थलों / कोचिंग सेन्टर आदि जगहों पर चेकिंग कर खड़े संदिग्ध युवकों को चेक किया गया, साथ ही छात्राओं / महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराते हुये उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गयी । 

दिनदहाड़े टीयूबैल से किसान की मोटरसाइकिल चोरी

चित्र
कुठौंद(जलौन) थाना कुठौंद के ग्राम सुरावली के किसान विजय पाठक ने पुलिस को लिखित तहरीर दे कर बताया बताया कि कल दोपहर 2 बजे मैं अपनी मोटरसाइकिल यूपी 78 सी क्यू 2551 से अपने खेतों पर सुरावली मौजा ही गया था कि दोपहर में धूप होने के चलते मैं आराम करने लगा तभी मेरी आँख लग गई उसी समय अज्ञात ब्यक्ति द्वारा मेरी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई जिसको मैन लाख कोशिश की खोजने की नही मिली किसान का कहना है कि मेरी मोटरसाइकिल बाहर के चोर चुराने नही आएंगे वहाँ चलताऊ कोई रास्ता नही है यही लोकल के लोगो द्वरा मेरी मोटरसाइकिल चुराई गई है

सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर औरैया। जनपद में सेवानिवृत्ति हुए 04 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा फूल-माला, बैग व उपहार, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनके उत्तम स्वास्थ, सुखमय जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की गई। इस दौरान सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे।

मीडिया अधिकार मंच भारत में पत्रकारों के अलावा ग्राम प्रधान, आशा बहू आंगनवाड़ी केन्द्र कार्यकरती आदि जिम्मेदार नागरिकों भी मिलेगी जिम्मेदारी

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर औरैया। मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय व प्रादेशिक कार्य समिति को संगठन को मजबूत बनाने एवं जन जागरूकता के लिये एक बड़ी तैयारी करने वाले प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने समाज एवं देश की भयावह समस्याओं पर प्रतिबंध लगाने हेतु संगठन को मजबूत बनाने के लिये राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक टीम को प्रस्ताव रखते हुये अपने पदाधिकारी व सदस्यों से अनुरोध करते हुये कहा हैकि ग्रामीण स्तर से लेकर क्षेत्रीय जिला, प्रादेशिक देश में ब्याप्त भ्रस्टाचार, भयावह महामारी, बेरोजगारी, व आपसी बिवादों जैसी अनेकों गंभीर समस्याओं जोकि देश के बिकास में बहुत ही बाधक बनता आ रहा है इन समस्याओं पर प्रतिबंध तभी लग पाना संम्भव होगा जब हमारे यहाँ का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक होगा और गाँव गाँव व घर घर जन जागरूकता अभियान चलाकर प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक किया जाये तभी सफल होगा जब ग्रामों से जुड़े प्रत्येक जिम्मेदार ब्यक्ति को संगठन में पदाधिकारी और सदस्य बनाकर उन्हें जिम्मेदारी देकर संगठन को मजबूत बनाया जाये मीडिया अधिकार मंच भारत में अब पत्रकारों के अलावा "ग्राम प्रधान

सीवर चैंबर्स के ऊपर से हटवाई जाए इंटरलॉकिंग

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। नगर के लिए अभिशाप बनी सीवर व्यवस्था को और भी नारकीय बना रहे हैं सड़कों के नीचे दबे सीवर चैंबर्स। सीसी, डामर या इंटरलॉकिंग के नीचे दबे चैंबर्स की साफ सफाई नहीं हो पाने की दशा में बारिश के मौसम और सामान्य दिनों में भी ये चैंबर उफना जाते हैं और पाइपों के अंदर बहने बाली गंदगी सड़कों पर बहने लगती है। इन दबे सीवर चैंबरों के ऊपर से इंटरलॉकिंग हटवाए जाने की मांग करते हुए भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष सौरभ पुरवार ने गुरुवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि मोहल्ला पटेल नगर वार्ड क्रमांक 22 में चार स्थानों पर सीवर चैंबर बने हुए हैं और इनके ऊपर इंटरलॉकिंग है जिसके कारण इन चैंबरों की कभी भी साफ सफाई नहीं हो पाती है। ओवरफ्लो होने से चैंबरों की गंदगी आम रास्ते में बह रही है। सौरभ ने उक्त चारों चैंबरों के ऊपर से इंटरलॉकिंग हटवाए जाने और चैंबरों में लोहे का ढक्कन लगवाए जाने की मांग की है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत मामले में एफआईआर

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र के गांव पनयारा के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक सवार युवक रामू पुत्र सीताराम निवासी पिपरी गहरवार थाना कुठौंद को रौंद दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उक्त मामले को लेकर मृतक की मां शिरोमणि देवी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

गौकशी के तीन और वांछित आरोपियों को दबोचा पुलिस ने, एक पहले ही जा चुका है जेल

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   कोंच। कोतवाली पुलिस ने गौकशी मामले में तीन और वांछित आरोपियों को धर दबोचा है। उक्त आरोपी घटना के वक्त पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकले थे और पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश में जुटी थी। पकड़े गए तीन में एक गौमांस का सप्लायर बताया जा रहा है। उप निरीक्षक द्वय भेंड़ चौकी इंचार्ज विनय साहू व खेड़ा चौकी इंचार्ज खेमचंद्र ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ बुधवार की रात करीब 11 बजे कैलिया तिराहे पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व पुलिस गौकशी के एक आरोपी पप्पू खान निवासी गिरवर नगर को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। गौरतलब है कि सोमवार की रात खेड़ा चौकी इंचार्ज खेमचंद्र अपने हमराही सिपाहियों के साथ इलाके में भ्रमण पर निकले थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि महेशपुरा रोड पर कबूतरा डेरा के पास कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी करते हुए जब दबिश मारी तो पुलिस को देख दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ लेते हुए भागने में कामयाब हो गए थे, जबकि भागने की फिराक में तीसरे पप्पू खान को पुलिस ने दबोच लिया था। मौके से पुलिस

कोंच बार के अधिवक्ताओं ने बेहतर समन्वय बनाकर सहयोग किया-पलाश

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * सिविल जज जूनियर डिवीजन पलाश गांगुली को स्थानांतरण पर वकीलों ने दी विदाई  कोंच। कोंच मुंसिफी में बतौर सिविल जज जूनियर डिवीजन तीन वर्षों तक अपनी सेवाएं देते रहे जेएम पलाश गांगुली का स्थानांतरण प्रयागराज हो जाने पर बारसंघ कोंच के अधिवक्ताओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर जेएम गांगुली ने अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि बार के अधिवक्ताओं ने उनके साथ बेहतर समन्वय बना कर कार्य किया जिससे वह अभिभूत हैं। कोंच की सुखद अनुभूतियों और स्मृतियों को वह हमेशा संजो कर रखेंगे। तहसील सभागार में बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी की अध्यक्षता, सिविल जज जूनियर डिवीजन पलाश गांगुली के मुख्य आतिथ्य और ऐल्डर्स कमेटी के चेयरमैन संतलाल अग्रवाल, एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति आदि के विशिष्ट आतिथ्य में संजोए गए विदाई समारोह में अधिवक्ताओं ने जेएम गांगुली का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने स्थानांतरित जेएम की कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्मृति चिन्ह के तौर पर उन्हें उनका ही स्केच चित्र भेंट किया गया। इस

आपसी जमीन के विवाद को लेकर हुई गाली-गलौज

चित्र
  जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट जालौन।जमीन की आपसी विवाद को लेकर दो लोगों में गाली गलौज कर मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ शांति भंग में चालान किया। जगनेवा निवासी अनिल कुमार सिंह तथा सुरेंद्र पाल के बीच आपसी जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी। कहासुनी ने धीरे-धीरे रौद्र रूप धारण कर लिया।दोनों के बीच गाली गलौज मारपीट प्रारंभ हो गई।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ कर थाने ले आई जहां दोनों के खिलाफ शांति भंग में चालान किया गया।

सैल टैक्सबिभाग कुछ समान लेकर जा रहे एक टैम्पू को पकड़ कर थाने मे खडा कराया

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट  जालौन। मुखबिर की सूचना पर सेल टैक्स की चोरी कर जा रहे टैम्पो को सेल टैक्स अधिकारी द्वारा स्थानीय कोंच चौराहे के पास पकड़ा। जिसको कोतवाली में खड़ा कराया गया।  सेल टैक्स बिभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली एक टैंपू में बगैर कागजात के कुछ सामान लदा हुआ जा रहा है।सेल टैक्स अधिकारी द्वारा मुखबिर की सूचना पर टैंपू का पीछा किया गया।पीछा करते हुये उस टैम्पू को जालौन के कोच चौराहे पर पकड़ लिया गया।कागजात मांगने पर उसके पास कागजात ना निकलने से उसे कोतवाली में खड़ा कराया गया।टेंपो चालक को कागजात देने तक के लिए सैलटेक्स बिभाग द्वारा समय दिया गया।

अपर जिलाधिकारी ने 6माह तक किया जिला बदर

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट  जालौन। तमाम प्रकार के अपराधिक मामलों में लिप्त तथा क्षेत्र में आतंक भय व्याप्त करने वाले आरोपी युवक को अपर जिला अधिकारी ने जनपद से 6 माह के लिए जिला जिला बदर किया। अपर जिला अधिकारी पूनम निगम ने कोतवाली क्षेत्र के सिहारी पड़ैया गांव के धर्मेंद्र द्विवेदी उर्फ गोविंद महाराज पुत्र अजय को गांव में भय आतंक फैला कर लोगों को परेशान किए जाने तथा उनके खिलाफ तमाम प्रकार के अपराधिक मामले कोतवाली में दर्ज होने पर उन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिए जिला बदर किया।उनहोने एक आदेश जारी करते हुये कहा कि उक्त अवधि तक आरोपी गांव, नगर, क्षेत्र में दिखाई ना दे।अगर वह कहीं मिल जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खर्रा समिति शहजादपुरा में कर्जा बसूली पर अधिकारियों का चला चाबुक

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट जालौन तहसील के ग्राम धनौरा कला में बड़े बकायेदारों के खिलाफ अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें नुक्कड़ नुक्कड़ पर एकमुश्त समझौता समाधान का बखान किया गया एवं बड़े दुकानदारों के नाम बताए गए जिसमें जीएम साहब एडीओ साहब एवं सचिव साहब भी मौजूद रहे साथ ही समिति के कर्मचारी व पुलिस प्रशासन भी साथ में रहा जिसमे क्षेत्र के किसानों को  हिदायत दी गई 30 जून तक अपना पैसा जमा करा लें अन्यथा विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसमे हरकोती से रामजी उर्फ कल्लू पाड़े 2.50लाख का बकाया रमाशंकर रामनाथ पाड़े, एवम धनोराकला से राजवीर सिंह गौर, संजीव गौर, देवेंद्र गौर,विपेंद्र गौर, चरण सेवक करनेश गुर्जर, ज्ञान सिंह गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर, राधेलाल वर्मा राजेंद्र वर्मा, रामशरण गुर्जर आदि एवं ग्राम खर्रा से बृज भूषण सिंह,सुरेंद्र कुमार,धर्मेंद्र तिवारी गायर से विनय लिछारिया,भगवान दास,योगेंद्र सिंह पटेल,अरुण कुमार,शहजादपुरा से बलखण्डी कुशवाहा,चन्दन सिंह,राजेन्द्र दोहरे,लाखन रजक,रामलला दुवे,दशरथ रजक,जानकी वर्मा, आदि लोगो को कड़ी हिदायत दी

पर्यावरण को अच्छा रखने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग न करे--एसवीएम प्रभारी रविन्दर सलूजा*

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट  जालौन।सिंगल प्लास्टिक यूज मुक्ति अभियान के तहत एसवीएम प्रभारी रविन्दर सलूजा ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर डाक्टर तथा समस्त स्टाफ हो प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा दूसरों को भी इसके प्रयोग ना करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।इसके अलावा नगर में विभिन्न चौराहों पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया तथा व्यापारियों द्वारा प्लास्टिक प्रयोग करने पर अभियान चलाकर जुर्माना भी वसूला गया। सरकार द्वारा प्लास्टिक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 29 जून से 3 जुलाई तक वृहद जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को दूसरे दिन नगर पालिका परिषद द्वारा एकली करण, पुनचक्रण एवं उसके संबंध में प्लास्टिक पर प्रतिबंध कराए जाने के लिए वृहद जन जागरण अभियान रेस का आयोजन किया गया।अभियान के दूसरे दिन एसवीएम प्रभारी रविन्दर सलूजा ने अस्पताल के समस्त स्टाफ को प्लास्टिक उपयोग ना करने की तथा दूसरों को भी इसे उपयोग ना करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण के लिये खतरनाक है।प्लास्टिक