संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चेयरमैन नगर पंचायत ओरन योगेश द्विवेदी ने बांटी राशन सामग्री 

चित्र
बाँदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट ओरन (बाँदा) आज दिनांक 30 मार्च 2020 को नगर पंचायत ओरन में चेयरमैन योगेश द्विवेदी के नेतृत्व में कोविड 2019 महामारी के दौरान असहाय, बेसहारा लोगों को राशन सामग्री (आटा, दाल, चावल, शक्कर, नमक) वितरित कर इस संकट की घड़ी पर पुनीत कार्य किया गया। इस अवसर पर रामबाबू त्रिपाठी मण्डल अध्यक्ष भाजपा ओरन प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

फार्मा कंपनियों के साथ समाज सेवियों ने की कोरोना की जाँच कराने आये लोगों के भोजन पानी की व्यवस्था 

चित्र
बाँदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट बाँदा। बाँदा में आज कोरोना वाइरस के कारण आम आदमी की अस्त-व्यस्त हुई जिन्दगी, भूख प्यास से परेशान आदमी को कुछ राहत प्रदान करने के लिये कुछ फार्मा कंपनियों ने बांदा जिले में आए कोरोना कोविड19 महामारी की जांच कराने वालों को फल पानी आदि वितरित किये गये। साथ ही कुछ समाज सेवियों ने उन्हें जहां भोजन करा कर उन की भूख शान्त कराने का प्रयास किया वहीं  बच्चों को फल खिलाए और रास्ते के लिए लांच पैकेट भी दिए।  

पैदल चल कर आए लगभग 250 लडकों को प्रशासन ने तिंदवारी में रोका 

चित्र
बाँदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट बाँदा। बाँदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में बिंदकी चौडगरा से पैदल चल कर आए लगभग 250 लडकों को प्रशासन ने रोक कर जनता इंटर कालेज में रख दिया गया। लॉक डाउन के चलते ये सभी लोग बिंदकी चौडगरा से ही बांदा के मवाई व आस पड़ोस के गावों के लिए निकले थे। तिंदवारी थाना क्षेत्र में दाखिल होने पर प्रशासन के लोगों ने इन सब को जनता इंटर कालेज में रोक दिया गया। रोक गये लोगों के भोजन और पानी आदि की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। इसी के चलते इन लोगों को भूख और प्यास की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

गांवों में भगवान भरोसे है कोरोना कोविड 19 महामारी से बचाव

चित्र
बाँदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट  बाँदा। कोरोना संक्रमण से बचाव में जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है वह है सोशल डिस्टेंडिंग और बाहर से दिल्ली सूरत मुम्बई आदि जैसी जगहों से लॉक डाउन के चलते अपने अपने गावों में लौटे लोगों को कम से कम 14 दिन तक अपने परिवार और घर से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही खबरों को मानें  तो ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आये तमाम लोगों ने गावों में खुले घूमना फिरना शुरू कर दिया है जिससे वायरस फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है। और ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस ओर ध्यान देने के गुहार लगाई है।  

नगर में कोई भी गरीब बेसहारा नहीं रहेगा भूखा - रामेंद्र

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष रामेन्द्र बना जी ने कहा कि नगर मे कोई भी गरीब भूखा नही रहेगा।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्दशानुसार नगर  में मंगलवार को घर में गरीब बेसहारा लोगों को भोजन पहुचाये जाने  के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजावत को भोजन के पैकेट बनवाकर वितरण के लिए दिए। इस बिषम संकट के समय कोई भी गरीब भूखे पेट ना सोए,इसके लिये निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। नगर के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा यह.प्रयास किया जा रहा है कि नगर में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे यदि किसी को कोई दिक्कत हो तो वो जिलाध्यक्ष या नगर अध्यक्ष या अन्य किसी भी कार्यकर्ता से संपर्क कर सकता है जिससे उनके भोजन की व्यवस्था हो सके मेरा नगर की सभी जनता से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में रहे और लॉकडाउन का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करे जिससे हम इस बीमारी से छुटकारा पा सके।  

टैक्टर पलटने से युवक की मौके पर मौत

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन।  खेत जोत रहे किसान की ट्रैक्टर पटलने से मौके पर मौत। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक किसान का पंचनामा भर  पोस्ट मार्टम के लिये भेजा। ग्राम जगनेवा निवासी पचास वर्षीय किसान सुरेश कुशवाहा पुत्र देवीदीन कुशवाहा अपने खेत की जुताई कर रहा था। तभी उसका ट्रैक्टर अचानक पलट गया। जिसके नीचे  वह दब गया। जब तक ग्रामीण उसे बचाने के लिये आते तब तक उसकी मौत हो गई । सूचना पाकर तत्काल मंके पर पहुचे कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह एस आई प्रमोद यादव आदि पुलिस बल ने मृत किसान की लाश को कब्जे मे लेकर पंचनामा.भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।  

सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे सोशल डिस्टेडिंग का कानून हुआ धराशायी

चित्र
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे उमडी भीड जालौन से ब्रजेश उदैनियां की रिर्पोट जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को मरीजों की भीड़ उमड़ी। सोशल डिस्टेंडिंग के कानून की उडी धज्जियां। मरीज  लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। स्थानीय प्रशासन सोशल डिस्टेंस के कानून को लेकर मूकदर्शक बनी। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। अस्पताल के बाहर मरीजों की लंबी लाइन सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रही थी। जिसके लिए भारत सरकार द्वारा कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन किया गया। सोशल डिस्टेडिंग बनाये रखने के लिये तमाम कोशिशे प्रशासन द्वारा की जा रही है।तो वही सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे सोशल डिस्टेडिंग मरीजो की भीड मे नजर नही आ रहा है। हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को अस्पताल के अंदर चैनल से एक-एक करके अंदर किया जा रहा था। और बाहर प्रत्येक मरीज के हाथों को साबुन से धोकर ही अंदर जाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अस्पताल परिसर में मरीज सरकार के उन प्रयासों पर पानी फेर रहे थे जिसके लिए पूरा देश को इस संकट से उबारने के

मास्क सैनेटाइजर वितरण करते सचिव सचिव ने अपने क्षेत्र के आधा दर्जन गांव मे तैनात सफाई कर्मियो को बांटे मास्क सैनेटाइजर

चित्र
मास्क सैनेटाइजर वितरण करते सचिव जालौन से ब्रजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। ग्राम पंचायत सचिव ने अपने क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में सफाई कर्मियों को मास्क सैनिटाइजर तथा हाथों के गिलप्स वितरण कर सफाई कर्मियों को गांव में साफ सफाई करने के लिए कड़े निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सचिव सतीश वर्मा ने ग्राम खंनुवा, गिधौसा, सिकरी राजा, सुढार आदि  गांव में तैनात सफाई कर्मियों को उनकी सुरक्षा को देखते हुए मास्क, सैनिटाइजर तथा हाथों के लिए गिलप्स देते हुए कहा कि गांव की साफ सफाई में किसी प्रकार की कोई कमी न बरते। नालियों को निरंतर साफ करते रहे।गलियों में झाड़ू लगाएं तथा सरकारी भवनों को स्वच्छ और साफ रखें इसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ग्राम खंनुवा में प्रधान नवीन कुमार निरंजन, पंचायत मित्र नारायणदास की मौजूदगी में सफाई कर्मी रामनरेश व अनूप को मास्क सैनिटाइजर तथा हाथो के  गिलप्स दिए गये।

ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रशासन ने लॉकडाउन पर कसा शिकंजा

चित्र
गांव का भ्रमण करते एस डी एम व सीओ जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन पर शिकंजा कसना शुरू किया गया। उपजिलाधिकारी व सीओ ने आधा दर्जन गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को कानून का उल्लंघन न करने अपील की उन्होंने कहा कि जो भी ग्रामीण कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला व सीओ सुबोध गौतम ने ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम खनुवां, खर्रा, हरकौती, शहजादपुरा आदि गांव का दौरा कर गांव के लोगों को व लाउडस्पीकर के माध्यम से हिदायत देते हुये कहा। लोग अपने अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले कोरोना जैसी महामारी के चलते देश हित में प्रधानमंत्री ने पूरे देश को लांक डाउन किया। इसके अलावा धारा 144 भी लागू की है। सरकार के इस फैसले पर कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन ना करें।सभी सरकार का सहयोग करें। सभी ग्रामीण अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले।गर किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गांव से लेकर शहर तक प्रशासन की सख्ती के चलते पसरा सन्नाटा

चित्र
पसरा सन्नटा जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। लॉक डाउन के  सातवें दिन प्रशासन की सख्ती के चलते गांव से लेकर नगरों की गली मोहल्ले और सड़कों पर सन्नाटा पसरा।लोग अपने-अपने घरों में हुये कैद।आवश्यक सामग्री के लिए एक-एक करके निकले लोग दोपहर 12 बजे तक ही दिखाई दिए सड़कों पर कोरोना जैसी महामारी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन किए जाने पर आज सातवें दिन स्थानीय प्रशासन ने सख्ती दिखाई।जिसके चलते गांव से लेकर शहरों तक सड़कों गांव की गलियों मोहल्लों में सन्नाटा पसरा है।स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सोमवार को शाम सड़कों पर घूम रहे लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई ही नही की बल्कि उन्हें थाने में सोशल स्टैंडिंग कानून को अपनाते हुए उचित दूरी बनाकर  नजर की कैद किया। स्थानीय प्रशासन की सख्ती से गांव से लेकर नगर की सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया। सुबह 8 से 12 तक लोगों ने जरूरी सामग्री की खरीद की। जहां लोग इस लॉक डॉन को हल्के में लेकर मजाक कर रहे थे। वही अब  धीरे धीरे यह प्रभावी ढंग से  असर करने लगा है। स्थानीय प्रशासन इसको लेकर सख्त है  स्थानीय प्रशासन द्वार

ग्रामीण क्षेत्रो मे दुकाने सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खोले एसडीएम

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुकान है 8 से 12 बजे तक ही खुलेगी।सभी लोग सोशल डिस्टेंडिंग का अपना कर आवश्यक सामग्री खरीदें कानून का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह बात और जिलाधिकारी ने गांव के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से कहीं। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला सीओ सुबोध गौतम ने गांव में स्थित दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वह अपनी अपनी दुकानें समय सीमा के अंदर ही खोलें सुबह 8 से 12 तक अपनी दुकानें खोलकर लोगों को उनकी जरूरत की चीजें उपलब्ध करायें। अगर इसके बाद दुकान खुली मिली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा दुकानों पर सोशल डिस्टेंडिंग का भी ख्याल रखा जाए। और दुकान में एक-एक करके ग्राहकों को सौदा भी उपलब्ध कराई जाये। अन्यथा दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना महामारी के दौरान गौशालाओ मे बंद गौवंशो की देखरेख न होने पर दयनीय दशा

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। कोरोना जैसी महामारी के दौरान गौशालाओं में बंद गोवंशो की भूख और प्यास से दशा दयनीय बनी। गोवंश की भूसा पानी की व्यवस्था न होने से गौशाला में बंद गोवंश तड़प-तड़प कर मरने को मजबूर। प्रशासन ने गौशालाओं से हटाया अपना ध्यान।  कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन लॉक डाउन पर ही केंद्रित हो जाने से गौशालाओ मे कैद गौबंशो की दशा दयनीय बन गई। कोरोना जैसी महामारी ने पूरे विश्व में तबाही मचा दी जिसके चलते देश में संकट का सामना कर रहा है कैरोना महामारी से बचाव तथा लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश को लॉक करने का फरमान जारी किया। प्रधानमंत्री के फरमान के बाद लोगों को अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए कहा गया। सरकार के फरमान के अनुसार स्थानीय प्रशासन भी लॉक डाउन कराने में जुट गया।इस दौरान स्थानीय प्रशासन, नगर तथा गांव को लांक डाउन के पालन करने में जुड़ गया। तो वही गांव मे बनी अस्थाई गौशाला मे कैद गौबंशो पर ध्यान न होने से गायों की  दशा दयनीय हो गई।गौशालाओं की ओर न तो प्रशासन ध्यान दे रही है और न ही

अंतोदय तथा पात्र गृहस्थी के उन उपभोक्ताओ को मिलेगा निशुल्क गेहू चावल जो मनरेगा मजदूर,जांव कार्ड धारक, दिहाडी मजदूर या फिर कही पंजीकृत हो

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। सरकारी कोटे की दुकान पर अंत्योदय कार्ड धारकों तथा पात्र गृहस्थी के उन उपभोक्ताओं को जो मनरेगा मजदूर, जॉब कार्ड धारक, श्रम प्रवर्तन विभाग के अलावा किसी अन्य अभिलेखो मे मजदूरी मे पंजीकृत हो उनको निशुल्क गेहूं चावल वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा सामान्य पात्र व्यक्तियों को निर्धारित रेट के हिसाब से ही खाद्यान्न मिलेगा यह जानकारी पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने देते हुये बताई। पूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि 1 अप्रैल से सरकारी कोटे की दुकान पर अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाली सामग्री निशुल्क उसी मात्रा में मिलेगी जो पूर्व मे मिलती थी। इसके अलावा पात्र गृहस्थी के उन मजदूरों गरीबों को भी निशुल्क गेहूं चावल दिया जाएगा जो या तो मनरेगा के मजदूर हो या जॉब कार्ड धारक हो या श्रम विभाग में पंजीकृत है अथवा किसी नगर निगम में दिहाडी मजदूर में पंजीकृत हो। उन सबको निशुल्क अप्रैल माह का खाद्यान्न मिलेगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को जो पूर्व की भांति गेहूं चावल मिलता था उतनी ही मात्रा में अप्रैल माह में गेहूं चावल निशुल्क दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी में

सभी कोटेदार एक अप्रैल से खाद्यान वितरण करे पूर्ति अधिकारी

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। समस्त कोटेदार एक अप्रैल से खाद्यान्न का वितरण करें तथा ई पोस मशीन में निशुल्क वितरण के लिए आए ऑप्शन  फ्लैग का इस्तेमाल कर पात्र लोगों को निशुल्क खाद्यान्न दें। तथा ई पोस मशीन पर सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें एक बार में पांच व्यक्ति को ही दुकान में आने दिया जाये यह निर्देश पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिबारी ने समस्त कैटेदारो को दी। सोशल डिस्टेंडिंग का पूरा भीख्याल रखें। ईपोस को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ऑनलाइन रखा जाएगा जिसके चलते किसी को भी अपनी खाद्यान्न लेने के लिए भीड़ न लगानी है।

प्रशासन की अनुमति के बिना कोई राशन सामग्री न बांटे-- उपजिलाधिकारी

चित्र
ह रिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। कोरोना वायरस की महामारी को लेकर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने निर्देश जारी करते हुये कहाकि तहसील क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बिना प्रशासन की अनुमति के किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री वितरित नहीं करेगा। तथा जिन लोगों को खाने पीने की सामग्री बांटनी है वह सूखी सामग्री बाटे।बनी हुई सामग्री न बाटें। इसके अलावा तहसील क्षेत्र में देश के कोने-कोने से हजारों लोगों अपने गांव व शहरों में आये है वह लोग अपनी थर्मल स्क्रीनिंग जरूर करा ले।गांव स्तर पर टीमें भेजी जा रही है।उन्होंने बाहर से आये लोगों से कहाकि 14 दिन तक सामाजिक दूरी बनाये रखे तथा जिस जगह रहने खाने की व्यवस्था की गई है।वहीं रहे नही तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

माँ वनखण्डी सेवादल ने पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

चित्र
मां वनखण्डी सेवादल पीडितों को राहत सामग्री वितरित करते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के बाद शुरू हुआ पलायन दूर दराज काम कर रहे मजदूरों के मन में उत्पन्न घबराहट के कारण मची हुई आपाधापी में कालपी क्षेत्र से गुजर रहे यात्रियों के लिए जो भूख से भी पीड़ित थे उनके लिए माँ वनखण्डी सेवादल द्वारा बेहद सराहनीय कार्य किया गया 29 मार्च रविवार को प्रसाशन से अनुमति लेकर सेवादल ने अपना सेवा कार्य प्रारंभ कर दिया था। रविवार वाले दिन सर्वप्रथम लगभग 250 लंचपैकेट (पूड़ी-सब्जी) बनाकर आर्यकन्या चौराहे पर जहाँ पर गुडगांव, दिल्ली से आ रहे लोगों का चैकप हो रहा था वही सेवादल के सदस्यों द्वारा लंचपैकटों का वितरण किया इसके बाद लगभग 300 पैकटों में ताहिरी (खिचड़ी) बनाकार आ रहे यात्रियों को वितरित की साथ ही उदनपुरा  कालपी निवासी जो असहाय (गरीब) लोग थे जिन्हें भोजन की समस्या हो रही थी ऐसे चार परिवारों को सूखी भोजन सामग्री (आटा, चावल, तेल तथा दाल) आदि सेवादल के सदस्यों द्वारा प्रदान किया गया रविवार को ही हरियाणा से पैदल चलकर आ रहे मरगाया, उसरगाव, रामपुर निवासी कलम

स्थानीय प्रशासन ने दुकान पर छापा मारकर प्रतिबन्धित गुटका किया बरामद

चित्र
अधिकारियों ने दुकान में छापा मारकर प्रतिबन्धित गुटके को वरामद करती हुई हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। स्थानीय प्रशासन ने शासन द्वारा प्रतिबंधित गुटका, पानमसाला, बीडी़, सिगरेट की बिक्री करते नगर के रेलवे स्टेशन चौराहे के समीप छापा मारकर सामान जब्त किया। प्रशासन की इस कार्यवाही से ब्लैक में पान बीडी़ गुटका मसाला बेच रहे लोगो मे हडकंप मच गया। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डे व ,खाद्य निरीक्षक दिनेश कुमार,आरआई नगरपालिका रामभवन सिंह व उपनिरीक्षक रामविनोद के साथ रेलवे स्टेशन चौराहे पर दो दुकानों में छापा मारकर बडी़ सख्यां में प्रतिबंधित बीडी़, सिगरेट, गुटका व पान मसाला जब्त करते हुये कोतवाली कालपी पुलिस को सौपा गया।प्रशासन की इस कार्यवाही से प्रतिबन्धित सामान बेचने वालों में हडकम्प देखने को मिला।उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक राहुल पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि शीघ्र ही बडे़ स्तर पर कार्यवाही की जायेगी।    

समाज सेवी संस्थाये वार्डो में भूखे लोगो को करे चिन्हित- उपजिलाधिकारी

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। समाज सेवी संस्थाये जो कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए गरीबो को खाना पीना से लेकर उनकी हर समस्या को दूर करने में जुटी हुई है वो संस्थाएं नगर के वार्डो में जाकर उन लोगो को चिन्हित करें जो भूखे हो। यह बात नगरपालिका परिषद सभागार में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने एक बैठक कर समाज सेवियों से कही। जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगर पालिका परिषद सभागार में एक बैठक उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समाजसेवियों के साथ हुई। जिसमें उपजिलाधिकारी  ने कहा कि इस भयंकर महामारी से गरीब मजदूर लोग जो रोज कमाते रोज खाते है उनके लिए समस्या बनी हुई। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं से अपील कि नगर में प्रत्येक वार्डो में जा जा कर उन परिवारों को चिन्हित करें जिनके घर पर खाना नही है उन्हें खाना उपलब्ध कराए ओर उनपरिवारो के जिनके यहां राशन सामग्री नही है उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध कराए। उन्होंने लोगो से कहा कि इस भयंकर बीमारी में शासन प्रशासन तो दिन रात मेहनत कर लोगो को सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास कर रहा है। लेकिन इस समय समाज सेवी संस्थाएं भी परेसान व भूखे

ग्राम प्रधानों ने बाहर से आये लोगो की स्वास्थ्य विभाग को भेजी लिखित सूचना

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर।  देश में फैलती जा रही कोरोना वायरस की बीमारी एवं लॉकडाउन के चलते बाहर शहरों में मजदूरी के लिए गये मजदूरों का गांवों में लौटना निरंतर जारी बना हुआ है। जिसमें ग्राम खिलारा में 12, धायपुरा में 28, बसरिया में 13, बिरगुआं में 32, भण्डरा में 45, देवरीघाट में 35, हरपुरा में 37, पंचंमपुरा में 20, मथुपुरा में 60, पठा में 45, खकौरा कुअरपुरा में 41 आदि लोग गांव में आ गए है। जिससे ग्राम के अन्य ग्रामीण कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर चिंतित है। संवंधित ग्रामों के प्रधानों का कहना है कि खंड विकास कार्यालय मऊरानीपुर एवं स्वास्थ्य विभाग को लिखित सूचना भेज दी गई है। फिर भी अभी तक चिकित्सकों की टीम बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने ग्रामों में नहीं पहुंच रही है। क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव गांव में परीक्षण किए जाने की मांग की है।

बाहर से आये लोगो को गंतव्य स्थानों तक भेजा

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर । दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात आदि शहरों से वापस लौट रहे मजदूरों को यूपी बॉर्डर सीमा पार कराने के लिए सोमवार को उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर व पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली प्रभारी, एवं चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय दिन भर बसों एवं ट्रकों में बाहर से लॉकडाउन के चलते वापस अपने अपने घरों को लौट रहे मजदूरों  को जिले की सीमा पार कराने के लिए देवरीघाट पुलिस पर चौकी मुस्तैक रहे। जिसमें शाम 5 बजे तक दो हजार से अधिक लोगों को गंतव्य स्थानों तक भेजा गया।

रामनवमी के पर्व को अनोखे ढंग से मनाये जाने की अपील

चित्र
दुल्हन की तरह सजे नगर की फोटो मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मउरानीपुर। रामनवमी  का पर्व इस बार अनोखे ढंग से मनाये जाने की नगर के लोगो ने अपील।  विगत कई वर्षों से रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस की दहशत के चलते सभी धार्मिक अनुष्ठान वह सामाजिक कार्यक्रमों के  आयोजन करने पर रोक लगा दी गयी है। जिसके चलते मऊरानीपुर के रामनवमी कमेटी ब नगर के समाजसेवियों ने एक अनोखी अपील की है जिससे रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा सकेगा। मऊरानीपुर की रामनवमी कमेटी व नगर के समाजसेवियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से मऊरानीपुर में रामनवमी के मौके पर भगवान राम का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है जिस के उपलक्ष में नगर में एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाती रही है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस की दहशत के चलते पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी गई है जिसके चलते सामाजिक अनुष्ठान व मंदिर मस्जिद पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। जिसको देखते हुए मऊरानीपुर की रामनवमी कमेटी ब समाजसेवियों ने नगर की जनता व क्षेत्र के लोगों से अपी

लॉक डाउन के चलते स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग निभा रहे अपनी ड्यूटी

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर झाँसी। कोरोना वायरस की दहशत के चलते पूरे देश में लॉकडाउन बना हुआ है। तथा देश को सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस विभाग व नगरपालिका की टीम अपने अपने कार्य को बड़े ही बखूबी ढंग से कर रही है। जिसके चलते मऊरानीपुर नगर पालिका टीम व फायर  ब्रिगेड की टीम ने मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक मऊरानीपुर की सड़कों वा सभी वार्डों को सेनिटाइज किया। जिसमें नगरपालिका व फायर ब्रिगेड के प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने अपने-अपने वाहनों से नगर के वार्ड ओवर सड़कों पर सैनिटाइजर का छिड़काव करते हुए पूरे नगर को सैनिटाइज किया। जिससे पूरा नगर पूरा नगर कोरोना जैसी घातक बीमारी के  संक्रमण से बच सकें और नगर वासियों को कोरोना जैसी घातक बीमारी से दूर रखा जा सके।

कालपी के दयानंद बाल विद्या मन्दिर में बना क्वारेटाइन वार्ड  

चित्र
नगर पालिका द्वारा वना क्वारेटाउन हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका ने कराया तैयार कालपी (जालौन)। पूरा देश लाकडाउन होने के बाद थोडी सी छूट क्या मिली लगातार बाहर से आ रहे कामगारों के लिए हाईवे स्थित फुलपावर चोराहे पर सीएचसी कालपी के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जांच थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है पिछले चार दिनों में करीब दो हजार लोगों की जांच की जा चुकी है। खुशकिस्मती से अभी तक कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया।वहीं जिलाधिकारी जालौन के आदेश के बाद नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो को अलग रखने हेतु उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर नगर पालिका परिषद कालपी ने मुन्ना फुलपावर चौराहे स्थित दयानंद बाल विद्या मन्दिर में आठ बैड का क्वारेटाइन बार्ड बनाया गया। जिसमें संदिग्ध मरीजों को रखने की सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश गये। नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने बताया कि नगर के मुन्ना फुलपावर चौराहे स्थित दयानंद बाल विद्या मन्दिर के कक्ष को इन्श्योलेट कर

स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लॉक डाउन का कानून न मानने वालो पर चलाया कानूनी हंटर

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। लॉकडाउन को न मनाने वालो के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने दिखाई सख्ती। तकरीबन एक दर्जन सडको पर घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर बैठाया थाने मे। पुलिस की इस प्रकार की कार्यबाही से कानून तोडने बालो मे मचा हडकंप। स्थानीय प्रशासन द्वारा अब लांक डाउन का कानून पालन कराने के लिए सख्ती दिखाना शुरू हो गईा पूरे देश मे कोरोना को लेकर 21 दिन का लॉकडाउन होने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार नगर की जनता से अपील की जा रही थी। कि आप लोग अपने अपने घरो मे सुरक्षित रहे। लेकिन कुछ लोग जानबूछ कर कानून का उल्लघंन कर रहे थे। लॉकडाउन के 7वे दिन स्थानीय प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुये ऐसे एक दर्जन लोग को कोतवाली मे बैठाया जो शाम के समय बगैर कोई जरूरी काम से बाहर घूम रहे थे।तो वही सोमवार को भी  कोतवाल सुनील कुमार ने गश्त के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगो को पकड कर थाने.मे बैठाया तो मंगलवार को भी हिमाशू सोनी अर्जुन, रिकू, प्रसून, आकाश, अभिषेक, रिषी तिबारी, सौरभ, रोहित, आषीश आदि सभी को कोतवाली परिसर मे सोशल डिस्टेडिग का ख्याल रखते हुये बैठाया तथा उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कडी कार्यव

गरीबों के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने राहत पैकेट बनाएं

चित्र
बाँदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट  बाँदा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वधान में बांदा में लाक डाउन में असहाय लोगों को आटा, आलू, नमक, रिफाइंड, गरम मसाला, चावल आदि राशन सामग्री पहुंचाने हेतु आज तुलसी सुरूप होटल पैकेट की व्यवस्था की गई इस दौरान मनोज कुमार जैन उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि जिस किसी का भी फोन आएगा उनको यह सामग्री पहुंचाई जा रही है साथ में इस कार्य में उनके पदाधिकारी राजकुमार राज के निर्देश पर यह काम जारी रहेगा, साथ में सुधीर कुमार, अमित सेठ भोलू, उमेश दया, मयंक गुप्ता सराफ, सुरेश कांहा, पंकज अग्रवाल, रोहित जैन आदि लोग ने अपना योगदान दिया। राहत सामग्री हेतु अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से दिए गए नंबर में संपर्क करें  मनोज कुमार जैन 9415144056  अमित सेठ भोलू 94016 690, 7706999696

परदेश से लौटे 230 मजदूरों ने ट्रामा सेंटर में कराई स्क्रीनिंग

चित्र
बाँदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट  *जिला अस्पताल में इलाज के लगीं लाइन बाँदा। कोरोना वायरस की महामारी का खौफ लोगों के चेहरों पर स्पष्ट नजर आ रहा है। बिहार, दिल्ली और अलीगढ़ से पैदल और वाहनो से शहर आए मजदूरों का जत्था जिला अस्पताल पहुंच गया। यह देख यहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारी व अन्य मरीज सहम गए। लोगों का कहना था कि गांव घुसने से पहले हम लोग अपनी स्क्रीनिंग जांच करवाने आए है। 230 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग ट्रामा सेंटर की ऊपरी मंजिल में स्थापित आसुलेशन वार्ड में की गई। स्क्रीनिंग के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दी गई। हिदायत दी गई कि घर जाने के 14 दिन तक वह अपने घरों से बाहर न निकलें। कोई भी दिक्कत व परेशानी होने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें। कोरोना महामारी और लाक डाउन से महानगरों में मजदूरी कर रहे लोगों की न सिर्फ रोटी छिन गई बल्कि उनका रोजगार भी छिन गया। भोजन व्यवस्था न हो पाने के कारण मजबूरन परदेश में रह रहे 230 से अधिक लोगों ने अपने घरों का रुख किया। वहां पर न तो लोगों को आवागमन के लिए वाहन उपलब्ध हुआ और न ही कोई व्यवस्था हो सकी। इस पर लोग पैदल ही अपने घरों की ओर च

बाँदा पुलिस के सराहनीय कदम से जनता खुश

चित्र
बाँदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट  बाँदा। आज लाक डाउन के पांचवे दिन बालखंदी नाका चौकी प्रभारी नीरज यादव जी ने कोरोना कोविड19 महामारी से शहर की गरीब असहाय लोगों को भोजन और अन्य खाद्य सामग्री वितरित कर मानवता की मिशाल पेश की जिसकी समस्त जनता ने सराहना की।

गहोई नवयुवक मण्डल ने दूसरे दिन भी बाटें राहत सामग्री के पैकेट 

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार माधौगढ़। माधौगढ़ नगर में आज लॉकडाउन के चौथे दिन भी बाटें गए राहत सामग्री के पैकेट वही गहोई नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रिषभ गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम नगर में हमेशा गरीबों, मजदूरों, लोहापिटा के साथ खड़ी हुई है वो लगातार राहत सामग्री के पैकेट बांटते रहेंगे !! जिसमे मुख्य रूप से रिन्कू तरसोलिया,अंकित कस्तवार, मोहित सिपोलिया, आ टीटू बाबा, अंकुश सुहाने, अनुराग गुप्ता, रोशन सुहाने, मोहित महतेले, आकाश महतेले, अंकित त्च्ै, हर्षित गुप्ता, भैया जी कनकने, लोगो ने माधौगढ़ के अलग अलग क्षेत्र में राहत सामग्री बांटते समय सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा

सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा जा रहा है सामग्री वितरण में 

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार माधौगढ़। कोरोना बचाव से जागरूकता के लिए लगातार शासन, प्रशासन, सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं और सेलेब्रिटीज के माध्यम आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें सोशल डिस्टेंस महत्वपूर्ण है। लेकिन गाहे-वगाहे जिम्मेदार लोग ही इसका मखौल उड़ाते नजर आते हैं,ि जससे यह दिखता है कि ग्रामीण स्तर पर लोग गंभीरता से कितने जागरूक हो पाए हैं? गोहन, इस्लामपुर, शहबाजपुर में कोतवाल वीके पांडेय, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र राजपूत प्रधान कासिमपुर परमात्मा शरण, गोहन प्रधान सुरेंद्र राजपूत, मास्टर सिंह सेंगर राजपुरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने अन्य लोगों के साथ बाल्मीकि बस्ती में लोगों को सेनेटाइजर, मास्क और हाथ धोने के लिए साबुन आदि का वितरण किया। लेकिन कोरोना बचाव की गाइडलाईन का ध्यान नहीं रखा। नियत अच्छी लेकिन तरीका गलत। इसके पहले भी बंगरा में लॉक डाउन प्रभावितों को राशन सामग्री वितरण में सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा गया था। जिससे काफी किरकिरी हुई थी।

ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन को हल्के में ले रहे हैं लोग, जन प्रतिनिधि ही दे रहे हैं खुलेआम चुनौती

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार माधौगढ़। जालौन, देश के प्रधानमंत्री बार-बार निवेदन भी कर रहे हैं और सख्ती बरतने के आदेश भी दे रहे हैं लेकिन देश के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि प्रधानमंत्री के आदेश को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। लॉक डाउन के लिए सख्त आदेश के बावजूद ग्राम प्रधान ही इसका पालन नहीं कर रहे हैं। यह गंभीर विषय है,दोपहर में सिहारी ग्राम प्रधान ने गली में इंटरलॉक निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया। जिसकी वजह से आधा दर्जन मजदूर सड़क पर काम करते हुए देखे गए। इससे लॉकडाउन का उल्लंघन तो हुआ ही, धारा 144 का भी पालन नहीं हुआ। यही नहीं काफी मजदूर काम करते हुए आसपास ही दिख रहे हैं। एक जिम्मेदार प्रधान ऐसी लापरवाही करने पर उतारू होंगे, यह समझ से परे है। ऐसे जनप्रतिनिधि के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इसका संदेश आमजन तक जाए और लोग लॉकडाउन का पालन करें। अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग लॉकडाउन को हल्के में ले कर इस पर गंभीर नहीं है और आपस में बातचीत करते हुए, आपस में ताश खेलते हुए गुट बनाए दिखाई देते हैं,हालांकि पुलिस बार-बार गांव में लॉक डाउन का संदेश दे रही है। उसके बावजूद भी लोग मानने

दो दिन से भूखे परिवार के लिये राशन सामग्री लेकर पहुंची डायल 112

चित्र
रिपोर्ट पुष्पेंद्र सिंह जालौन सहाव। कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन के बीच चिकित्सकों के साथ पुलिस भी दिनरात मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात है। इसके अलावा यूपी पुलिस की दरियादिली ये रही कि बेसहारा और गरीब लोगों की मदद और उनके खाने पीने की व्यवस्था के लिए भी पुलिस दिनभर दौड़ती रही। लोगों के घर खाद्यान्न सामग्री भिजवाई, कई को खाना खिलवाया। लोगों की धन से भी सहायता की।  और आज सहाव निवासी शवाना पत्नी रफीक शाह ने 112 पर फोन किया और बताया मेरा ऑपरेशन हुआ पेट में दर्द है दो दिन से मेरा परिवार भूखा है देर न करते हुए पीआरबी 1592 थाना जालौन राशन सामिग्री सरसों का तेल,15 किलो आटा, हरी सब्जी, मसाले आदि लेकर एस.आई. जगदीश चन्द्र, कांस्टेबल दिलीप कुमार, चालक राजकुमार, पहुंचे और मजबूरों की मदद की। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी जमकर प्रशंसा की।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने की लोगो से अपील

चित्र
दीपक गुप्ता की रिपोर्ट उरई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर के चतुर्वेदी ने लोगो से अपील करते हुये कहा कि वायरस (कोविड-19) जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिये माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे भारत में सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस लॉकडाउन को सफल बनाने तथा कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम के लिये जनपद जालौन के सभी श्रमिकों एवं उनके परिवारीजनों से अपील की जाती है कि लॉकडाउन की अवधि में घर से वाहर न निकलें, वे जहां पर हैं वहीं पर रहें तथा कहीं पलायन न करें जनपद जालौन की सभी औद्यौगिक इकाइयों/प्रतिष्ठानों एवं ट्रेड यूनियनों से अपील की जाती है कि अपने स्तर से भी समस्त श्रमिकों एवं कार्मिकों को उनके वर्तमान निवास स्थान पर बने रहने की अपील करें एवं जो श्रमिक जिन प्रतिष्ठानों पर रूके हुये हैं, उनके खाने-पीने की एवं रहने की पूर्ण व्यवस्था वर्तमान स्वास्थ्य सम्बन्धी दिशा-निर्देशों के कम में प्रबन्धक गण सुनिश्चित करायें, तथा प्रतिष्ठान स्वामी, श्रमिकों को बन्दी के दौरान भी वेतन भुगतान सम्बन्धी कार्यवाही अविलम्ब सुनिश्चित करायें।

अल्पसंख्यक मोर्चा ने भाजपा कार्यकारिणी के साथ किया भोजन वितरण

चित्र
संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल की रिपोर्ट खबर के असर के कारण रखा गया सोशल डिस्टेंस का ध्यान चौकी इंचार्ज सहित अल्पसंख्यक मोर्चा एवं मंडल कार्यकारिणी के सदस्य रहे उपस्थित ईटो (जालोन)। सरकार की मंशानुरूप आज जिला अल्पसंख्यक मोर्चा कमेटी के सौजन्य से भाजपा मंडल ईंटों कार्यकारिणी सदस्यों मीडिया कर्मियों एवं पुलिस की उपस्थिति  मे 100 लोगों को भोजन वितरण किया गया! कृष्णा न्यूज़ की कल की खबर का असर देखने को मिला और सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा! उपस्थित मीडिया कर्मियों ने सभी से आग्रह किया कि वर्तमान समय में अपने अपने गांव वालों का साथ दें उन्हें जागरूक करें और गरीब जनों का विशेष ध्यान रखें कोई भी भूखा न रहे! इस मौके पर अल्पसंख्यक  मोर्चा जिलाध्यक्ष लुकमान खान, ईंटों मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष गौ रक्षा वाहिनी राजपाल सिंह चौहान, मंडल महामंत्री योगेश त्रिपाठी, अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकारिणी से नदीम अनवर रईस गुलाम बारिश कोटेदार कल्लन पप्पू पुलिस विभाग से चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत कॉन्स्टेबल राममूर्ति संजय बृजेश उपदेश एवं पत्रकार सियाराम शिवहरे, भोला पाठक नीलकमल

कोरोना वायरस को लेकर की अपील

चित्र
संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल की रिपोर्ट ईंटों जालौन। केशव देव तिवारी महाविद्यालय गोहन के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह ने सभी छात्र छात्राओं, अभिभावकों, प्रवक्ताओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवम आम जन को कोरोना वायरस बीमारी के प्रति सजग रहने की अपील की है। उन्होंने अपील की कि  वह  भीड़भाड़ से दूर रहे, अपने अपने घरों में ही रहे और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे, घर पर भी उचित दूरी बनाकर रहे। इस वैशिवक महामारी से अपने जीवन को जोखिम में न डाले। स्वस्थ रहे एवम कोरोना के विरुद्ध अभियान को सफल बनाने  में योगदान देकर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाये।  

विधायक नरेन्द्र सिंह ने पुलिस के जवानों को किये मास्क तथा सैनिटाइजर वितरित 

चित्र
न्यामतपुर पुलिस चौकी में तैनात पुलिस जवानों को मास्क सैनिटाइजर देते विधायक नरेन्द्र सिह जादौन रिपोर्ट पुष्पेंद्र सिंह सिरसा कलार। कोरोना वाइरस की गंभीरता को देखते हुए विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने सम्पूर्ण विधान सभा क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों को कोरोना वाइरस से वचाव के लिऐ मास्क तथा सेनेटाइजर वितरित किए। थाना चौकी नियामतपुर में विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने शनिवार को घूम-घूमकर ड्यूटी में मौजूद सरकारी तथा पुलिस कर्मचारियों को मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण किया। कोतवाली कालपी के परिसर में ए.आर.टी.ओ मनोज सिंह, उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह राठौर, प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल, भूपेंद्र प्रताप सिंह, विपरेंद्र प्रताप सिंह जादौन इंस मनोज मिश्रा की मौजूदगी में पुलिस कर्मचारियों को मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण किया गया तथा  तथा इसी तरह थाना चुर्खी पुलिस चौकी न्यामतपुर सिरसा कलार कुठोन्द थाना चौकी हदरूख  चौकी शंकरपुर आदि मे में तैनात सभी पुलिस अधिकारियो व सिपाहियो जो चौराहों पर तैनात रहकर आम जन मानस की सुरक्छा के लिऐ तैनात किऐ गऐ है उन

कोरोना संकट पर जिलाधिकारी आपदा कोष में प्रधान ने दिया इक्कीस हजार का चैक

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार माधौगढ़ , जालौन । ग्राम प्रधान जगम्मनपुर राहुल मिश्रा ने जिलाधिकारी दैवीय आपदा कोष में इक्कीस हजार रुपया की सहायता राशि दान की है। देश में कोरोना संक्रमण से व्याप्त भयावह माहौल जिसके कारण देश ठहर गया है , लोगों का काम पर जाना बंद हो गया है , इस स्थिति में मुखमरी की चपेट में आ रहे गरीबों की मदद के लिए देश के प्रत्येक हिस्से से लाखों हाथ उठ रहे हैं। रामपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर के प्रधान राहुल मिश्रा अपने गांव में लगातार गरीबों को भोजन पानी व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं वहीं आज उन्होंने जिलाधिकारी जालौन दैवीय आपदा कोष में ₹21000 का चैक उप जिलाधिकारी माधौगढ़ श्री शालिगराम को सौंपा । इस अवसर पर ग्राम प्रधान राहुल मिश्रा ने कहा कि मैं अपने गांव में किसी को भूख या दवा के आभाव में नहीं मरने दूंगा । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी माधौगढ श्री संजय शर्मा, थानाध्यक्ष रामपुरा इंसपेक्टर आरके सिंह, भाजपा महामंत्री विजय द्विवेदी मौजूद थे।

बाहर से आए बगैर जांच के घरों में रह रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार माधौगढ़, जालौन। प्रशासनिक आदेशों निर्देशों को न मानने वाले डेढ़ दर्जन ऐसे लोगों पर मुकदमा लिखा गया है जो बाहर जनपद व अन्य प्रदेशों से आए हैं और प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर न ठहर कर अपने घरों में रुकने के लिए चले गए तथा जिनके कारण मानव जन जीवन खतरे में पड़ सकता है ।  कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों में प्रशासन का प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी दिन-रात जी जा से जुटा है । उप जिलाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम के कुशल नेतृत्व में तहसील के समस्त कर्मचारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में तथा क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ संजय शर्मा के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व पुलिस के सभी जवान एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी व चिकित्सक दिन रात मेहनत करके लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए जुटे हैं । क्षेत्र में यह संक्रमण न फैले इसके लिए अन्य प्रदेशों से आए क्षेत्रीय लोगों की जांच कराने हेतु एवं वतौर सावधानी उन्हें कुछ समय तक गांव के बाहर विद्यालय या सामुदायिक केंद्र में ठहरने का निर्देश दिया गया है लेकिन कुछ लोग प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं करते है औ

मेडीकल स्टोरो से मास्क और सैनेटाइजर हुये गायब लोग परेशान

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट जालौन। नगर में स्थित मेडिकल स्टोरों से सैनिटाइजर तथा मास्क हुए गोल। कोरोना से बचने के लिए बाहर सामान लेने के लिए निकले लोग सैनेटाइजर के लिये दर-दर भटकने को  मजबूर। लोगों ने मेडिकल स्टोरों पर सैनिटाइजर तथा मॉस्क उपलब्ध कराए जाने की जिला प्रशासन से मांग की।  नगर के मेडिकल स्टोर पर इस समय सैनेटाइजर नहीं मिल रहे हैं। ग्रामीण तथा नगर के लोग जरूर सामान खरीदने आदि के लिए बाहर निकलते हैं।इसके लिए उन्हें मुंह में मॉस्क तथा हाथो और बाइक को सैनेटाइजर करने लिए जरूरत पड़ गई है लेकिन नगर में जितने भी मेडिकल स्टोर हैं।उसमें मॉस्क तथा सैनिटाइजर नहीं मिल रहे हैं। इसको लेकर लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं। ग्रामीण तथा नगर वासियों ने जिलाधिकरी से मेडिकल स्टोरों पर सैनेटाइजर तथा मॉस्क उपलब्ध कराये जाने की मांग की।

समाजसेवी ने मेडीकल स्टोरो के स्टाक पर ध्यान देने के लिए प्रशासन का ध्यान केन्द्रित करने की मांग की

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट जालौन। प्रशासन मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों की पूर्ति के लिए भी अपना ध्यान आकर्षित करें। मेडिकल स्टोरों पर दवाई का स्टॉक समाप्त होने पर लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। समाजसेवी ने प्रशासन को इस ओर ध्यान केंद्रित किए जाने की मांग की। नगर के समाजसेवी अशफाक राइन ने जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन को मेडिकल स्टोरों की ओर ध्यान केंद्रित किए जाने की मांग करते हुए कहा कि वह मेडिकल स्टोरों पर भी ध्यान आकर्षित करें।लॉकडाउन के चलते मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों का आयात निर्यात नहीं हो पा रहा है।जिसके चलते मेडिकल स्टोर पर जो स्टाक है। उसका ही वितरण किया जा रहा है। स्टाक खत्म होने पर दवाई का मिलना बंद हो जाने से उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जो हल्के बुखार सर्दी जुखाम या अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं। उन लोगो को मुसीबत झेलनी पड़ी सकती है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि दवाइयों के आयात निर्यात के लिए अपना ध्यान केंद्रित करें।तो वही कुछ मेडिकल स्टोर के संचालकों ने बताया कि लॉक डाउन के 6 दिन बीत जाने के बाद अभी त

खनुवां और खर्रा गांव मे बाहर से आए लोग गांव मे खुलेआम घूमने से ग्रामीण भयभीत

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट जालौन। खनुआ और खर्रा में बाहर से आये लोगों के खुले आम गांव में घूमने से ग्रामीणों में भय व्याप्त। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से बाहरी लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारनटिन किए जाने की मांग की। खनुआ के प्रधान नवीन कुमार निरंजन ने बताया कि गांव में 2 दर्जन से अधिक लोग दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, इटावा, भिवानी, अहमदाबाद, कानपुर, आदि तमाम जगहों से अपनी जीविका के लिए रहते थे जो अब इसी दौरान गांव में आ गए हैं। और गांव में खुलेआम घूम रहे हैं। इन लोगों में कुछ समझदार लोग हैं जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर स्वास्थ परीक्षण कराये हैं। लेकिन अधिकांश लोगों ने इसकी जरूरत नहीं समझी इतना ही नहीं यह लोग गांव में खुलेआम घूम रहे हैं। लोगों के पास बैठकर बातचीत भी कर रहे हैं जब उन्हें ऐसा करने से मना किया जाता है। तो वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। इसी प्रकार ग्राम प्रधान खर्रा तथा ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार और रविवार को डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों बाहर से गांव में आ गए हैं।और अपने घरों में घुस आये।सुबह होते ही वह गांव मे

स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीण क्षेत्रो मे लांक डाउन, सोशल डिस्टेडिंग तथा क्वारंटीन का नही किया जा रहा पालन

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट जालौन। स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन सोशल डिस्टेंस तथा क्वारँटीन का बेअसर साबित हो रहा है। बाहर से आये लोग गांव में खुलेआम घूम रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। स्थानीय प्रशासन को उनकी सूची भेचने के बाद भी बाहर से आये लोग नहीं कर रहे हैं क्वारँटीन का पालन। समय रहते ग्रामीण क्षेत्र पर स्थानीय प्रशासन का शिकंजा नहीं कसा गया तो स्थिति भयाभह हो सकती है। खनुआ, खर्रा, लहचूरा, धनोरा, आदि तमाम ऐसे गांव हैं जहां गांव के ही लोग अपनी जीविका के लिए गैर प्रान्त, गैर जनपद में रहकर जीवन यापन करते थे। कोरोना जैसी महामारी को लेकर देश में लॉक डाउन लागू होने पर सभी अपने अपने गांव आ गए। जो खुलेआम गांव की गलियों में घूम रहे दुकानों पर बैठकर बातचीत कर रहे हैं। एक दूसरे के गले मिल रहे हैं। जबकि सरकार द्वारा कोराना जैसी महामारी से बचाने के लिए सोशल डिस्टेडिग बनाये रखने के लिए पूरे देश में लोक डाउन किया गया लेकिन सरकार के इस फैसले से ग्रामीण स्तर पर कोई असर नहीं दिखाई दिया। लोग घरों में बैठने की बजाय चौराहों पर ब

लॉक डाउन की सख्ती के चलते नहीं लगा सब्जी का बाजार  

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार रामपुरा (जालौन )-थाना रामपुरा प्रभारी आरके सिंह के सकुशल निर्देशानुसार कस्बा  इंचार्ज रामनरेश का सभी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ हर गली मोहल्ले में चहलकदमी करके लॉक डाउन के बारे में कोरोना जैसी महामारी के बारे में समझाते हुए नजर आते हैं और जो समझाने से नहीं मानते उन्हें डराते भी हैं जिससे लॉकडॉउन का सही पालन हो सके और बाजार के सप्ताह में 2 दिन मुकर्रर हैं सोमवार और शुक्रवार लेकिन सख्ती के चलते और भीड़ इकट्ठी न हो सके धारा 144 का पालन हो इसके तहत बाजार ग्राउंड कालका देवी मैदान में बाजार नहीं लगने दिया व रेहड़ी ठेले वालों को निर्देशित करते हुए कहा कि गली-गली में जाकर ठेले पर सब्जी बेचें और ध्यान रहे कि ठेले के पास दो आदमी से अधिक आदमी न दिखाई दे पुलिस के डर से सही मायने में लॉक डाउन का पालन हो रहा  किसानों को कटाई के लिए एवं मरीजों को दवाई के लिए नहीं रोका जा रहा जिसमें रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरी चौकी जगम्मनपुर चौकी एवं नरौल चौकी पर भी शांतिपूर्ण ढंग से लागू लॉक डाउन का असर दिखाई दे रहा है और जो राशन किराना स्टोर की दुकानों का संचालन भी समयानुसार व न