संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस

चित्र
रिपोर्ट- मनोज शिवहरे/बृजेश उदैनियां  उरई। महिला कल्याण विभाग के कार्मिकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने महिला कल्याण विभाग के कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई तथा समस्त कार्मिकों से आह्ववान किया कि हमसबो को राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए हमेशा मिलकर कार्य करना है। आज के शपथ कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक अंजना यादव मनो सामाजिक परामर्शदाता रागिनी नर्स सर्वेश महिला कल्याण विभाग की ओर से चंदन सिंह, आलेख, पवन कुमार वर्मा ,आदर्श, जितेंद्र तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं को किया जागरुक

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच(जालौन)। मिशन नारी शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को मोहल्ला नया पटेल नगर ब्लॉक कार्यालय क्षेत्र में मंडी चौकी प्रभारी नितीश कुमार ने महिला शक्ति से संवाद स्थापित किया और उन्हें उनकी सुरक्षा को लेकर जागरूक करते हुए कहा, आपत्ति काल में तुरंत शासन द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क कर मदद मांगें।  चौकी प्रभारी ने उपस्थित लोगों से कहा, किसी भी स्थान पर कभी भी अगर कोई मान सम्मान और सुरक्षा से खिलवाड़ करने की चेष्टा करता है तो शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर्स 1090, 1076, 181, 112, 100 पर कॉल कर अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकतीं हैं। उन्होंने कहा कि घर हो या बाहर, सुरक्षा और सम्मान की खातिर मुखर होकर अपनी आवाज उठाएं ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके और उनके हौसले पस्त किए जा सकें। महिला कांस्टेबल रेनू चौहान, हेड कांस्टेबल राजा भैया ने महिलाओं, युवतियों व बालिकाओं को महिला सुरक्षा अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले पत्रक वितरित किए।

अखंड भारत के जनक और राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार हैं सरदार पटेल- विधायक

चित्र
* लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर भाजपा ने किया रन फॉर यूनिटी का आयोजन कोंच(जालौन)। देश के पहले गृहमंत्री और सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा नगर इकाई द्वारा मंगलवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसके बाद सरोजिनी नायडू पार्क में स्थापित लौह पुरुष की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।  चंदकुआं चौराहा स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई स्मारक से सरोजिनी नायडू पार्क तक आयोजित रन फॉर यूनिटी को क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने हरी झंडी दिखाई। विधायक ने इस अवसर पर कहा, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की 565 रियासतों को एक सूत्र में बांधकर देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का ऐतिहासिक कार्य किया है। इस नाते उन्हें अखंड भारत का जनक भी माना जाता है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, कमलेश चोपड़ा, शंभूदयाल स्वर्णकार, राजेश्वरी यादव, अनिल अग्रवाल दतिया वाले, राकेश वर्मा, महेंद्र सोनी, बादाम सिंह कुशवाहा, ओपी कुशवाहा, राघवेंद्र निरंजन, सुशील दूरवार, मनीष नगरिया, प्रे

फ्रेशर्स वेलकम पार्टी का उद्देश्य सहअस्तित्व की भावना को बल देना- आशुतोष

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * सेठ बद्रीप्रसाद डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी के सीनियर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया नवागतों का स्वागत  कोंच (जालौन)। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में अध्ययनरत फार्मेसी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने मंगलवार को फ्रेशर्स वेलकम पार्टी का आयोजन किया। महाविद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष हूंका ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा, इस तरह के आयोजनों के पीछे मंशा बिल्कुल साफ है कि अभी तक निचली कक्षाओं में पढ़ते रहे छात्रों को उच्च शिक्षा में मिलने वाले नए शैक्षिक और सांस्कृतिक वातावरण के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी परिचित कराया जाए। इससे सहअस्तित्व की भावना को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। नगर की जानेमाने उच्च शिक्षण संस्थान सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय के फार्मेसी डिपार्टमेंट ने मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरीं। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के रेड रिबन डायरेक्टर आशुतोष हूंका, कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर तथा विभागाध्यक

चौकी इंचार्ज की दूसरी बड़ी लापरवाही, कार्रवाई कब

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * भेड़ चौकी में बेवजह एक युवक को पीटने के आरोप में दो सिपाही हो चुके है लाइन हाजिर कोंच। अभी ताजा ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर का है जहां चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जबर्दस्त फायरिंग कर गांव में दहशत फैलाई गई। इससे पहले भी दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने आकर भिड़ चुके हैं लेकिन चौकी इंचार्ज की तरफ से किसी भी पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना पुलिस की काफी बड़ी चूक है, नतीजतन बबालियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन झगड़ा फसाद की घटनाएं सामने आ रही हैं। अमूमन छोटी छोटी बातों पर भी पुलिस 107/116 और शांतिभंग की कार्रवाई कर विवाद करने वालों पर दबाव तो बनाती ही है, अपनी खाल भी बचाती है, लेकिन कोतवाली के ग्राम तीतरा खलीलपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पिछले पंद्रह बीस दिन से विवाद की स्थिति बनी हुई थी और करीब पखवाड़ा भर पहले दोनों पक्ष सड़क पर आकर भिड़ गए जिसमें लट्ठ चले और एक चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इस मामले में एक पक्ष ने फायरिंग कर हमले का आरोप लगाया था। पुलिस ने घटना के कुछ दिन

सत्य की रक्षा के लिए पत्नी-पुत्र सहित खुद भी बिक गए हरिश्चंद्र

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। रामलीला महोत्सव के समापन के बाद रामलीला के अभिनय विभाग द्वारा एकांकी नाटक 'सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र' का मंचन रामलीला रंगमंच पर किया गया जिसमें रघुवंश की वचन निभाने की परंपरा और सत्य के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देने का संदेश दिया गया। बताया गया कि सत्य का मान रखने के लिए किस प्रकार स्वप्न में भी किए गए दान का मान रखने के लिए राजा हरिश्चंद्र ने अपना सर्वस्व त्याग दिया और स्वामिभक्ति की ऐसी मिसाल प्रस्तुत की कि अपने मृत पुत्र के अंतिम संस्कार के लिए पत्नी को भी बिना कर दिये मरघट में प्रवेश नहीं दिया। रामलीला महोत्सव के समापन के बाद ऐतिहासिक अथवा धार्मिक नाटक खेलने की परंपरा के तहत रंगमंच पर 'सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र' की प्रस्तुति अभिनय विभाग के रंगकर्मियों द्वारा दी गई। देवताओं का राजा इंद्र अप्सराओं के नृत्य का आनंद ले रहा है। इसी बीच उसका सिंहासन डोलने लगता है तो वह भयभीत हो उठता है और अपने पार्षदों से इसका कारण पूछता है। तभी देवर्षि नारद वहां इंद्रसभा में प्रवेश करते हैं और इंद्र को बताते हैं कि अयोध्या क

राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस के अवसर पर भाषण परतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया।  जनपद के सेंट फ्रांसिस एकेडमी आनेपुर में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस के अवसर पर  भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य एंटनी चाको द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता का विषय "सरदार वल्लभभाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व " था। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री दिवाकर सिंह चौहान तथा श्री गौरव कुमार पोरवाल उप प्रधानाचार्या सिस्टर अनीता मेरी ने सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर  कक्षा 7 की छात्रा रिजुल ने कहा कि अखण्ड भारत के निर्माण में पटेल जी का योगदान अविस्मरणीय है हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सिस्टर अनीता मेरी  ने कहा कि सरदार पटेल जी के द्वारा बताये गये सिद्धांतों पर चलना ही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

महिला के साथ गाली-गलौज

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन। गाली गलौज तथा मारपीट किए जाने की महिला द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी युवक को पड़कर शांति भंग में चालान किया। मोहल्ला खटीकान निवासी इस रानी पत्नी शकील ने पीआरबी पुलिस को दूरभाष पर सूचना देते हुए बताया कि उसके मोहल्ले के ही युवक द्वारा उसके साथ गाली गलौज की गई जब गाली देने से उसे मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट कर दी पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक को पकड़ कर शांति भंग में चालान किया।

करवा चौथ पर बाजार उमड़ी भीड़

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन।करवा चौथ के चलते बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़ ने जमकर खरीदारी की। बाजार की कोई ऐसी गली नहीं थी जहां भीड़ न दिखाई दे मौका ऐसा भी आया कि कभी-कभी जाम जैसी स्थितियां बनी रही लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते जाम नहीं लग पाया।बुधवार को होने वाले महिलाओं का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ पर बाजार में मंगलवार को रौनक देखी गई नगर का बाजार सोमवार को साप्ताहिक बंदी के चलते ज्यादातर दुकानें बंद रहने से मंगलवार को मानो इतनी भीड़ उमड पडी कि बाजार की गलियों में पैर रखने की जगह नहीं थी तो वहीं कपड़ों की दुकानों पर तथा ज्वेलर्स और उपहार की दुकानों पर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ से दुकानें खचाखच भरी थी।ठेला ठिलियो  पर रखे करवा चौथ की भी जमकर बिक्री हुई।दुकाने ग्राहको से ऐसी भरी पड़ी थी कि वहां पैर रखने की जगह नहीं थी। दुकानदारों का भी मानना है की मंगलवार तथा बुधवार को करवा चौथ के पर्व पर उनकी अच्छी दुकानदारी चलने का अनुमान है उनके अनुसार आज के दिन ऐसी कोई भी दुकान नहीं है जहां पर अच्छी खासी दुकानदारी ना चल रही हो सबसे ज्यादा कपड़ों की दुकान पर साड़ी तथा च

सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनाई गयी जंयती

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन।सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर तहसील परिसर में एसडीएम ने कोतवाली प्रसार में सीओ ने तथा शैक्षिक संस्थानों में प्रधानाचार्यो तथा प्रवंधको द्वारा उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर शपथ ग्रहण कराई तथा उनकी जीवनी पर प्रकाश भी डालागया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर नगर तथा शैक्षिक संस्थानों सरकारी कार्यालय में बड़ी श्रद्धा और भाव से मनाई गई जिसमें तहसील परिसर में एसडीम सुरेश कुमार पाल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तो वहीं कोतवाली परिसर में रविंद्र गौतम कोतवाल विमलेश कुमार द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया शैक्षिक संस्थानों में भी यह जयंती मनाई गई।सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ नितिन मित्तल एमएलबी इंटर कॉलेज के प्रबंधक भूपेश बाथम महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तो वहीं छात्रों द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोतवाली प रिसर में रविंद्र कुमार गौतम को द्वारा पुलिस स्टाफ को शपथ ग्रहण करा

डीएम की अध्यक्षता में प्रसाशनिक अधिकारी ममता त्रिवेदी को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

चित्र
कार्यालय एक घर की तरह है हमें एक-दूसरे का हमेशा सहयोग करना चाहिए : ममता त्रिवेदी उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारी ममता त्रिवेदी को सेवानिवृत्त होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ममता त्रिवेदी जी एक नियमित समय पर अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा व लगन के साथ सम्पादित करती थी, उन्होंने 32 वर्ष 06 माह पूरी लगन व निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दी है। इतने वर्ष सेवाएं देने के उपरांत आज सेवानिवृत्त हो गई है। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिवार को आपका अनुभव व मार्गदर्शन सेवानिवृत होने के बाद भी मिलता रहेगा। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारी को परिवार सहित उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी ने अपने अपने विचार साझा किए। सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी ममता त्रिवेदी ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला है और बहुत कुछ आप लोगो से सीखने को भी मिला है। उन्होंने कहा कि कार्यालय एक घर की तरह होता है और हम सब लोग एक परिवार के सदस्य की तरह है, हमें एक दूसरे का हमेशा सहयोग करन

राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस पर हुआ जनपदीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अजीतमल औरैया।  आज श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस के अवसर पर जनपदीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अयाना द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता का विषय "सरदार वल्लभभाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व " था। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री कुलदीप वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अयाना तथा श्रीमती दुर्गा देवी दुबे उप प्रधानाचार्य श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल ने सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर  श्री कुलदीप वर्मा ने कहा कि अखण्ड भारत के निर्माण में पटेल जी का योगदान अविस्मरणीय है हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती दुर्गा देवी दुबे ने कहा कि सरदार पटेल जी के द्वारा बताये गये सिद्धांतों पर चलना ही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गेल डी ए वी के दिव्यम् को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर श्री जनता इंटर कॉलेज अजीत

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी : जिलाधिकारी

चित्र
अभियान चलाकर रामकुण्ड पार्क व अन्य स्थानों की साफ सफाई एवं कूड़े के समुचित निस्तारण के दिए गए निर्देश  उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सुबह लगभग 7 बजे नगर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रतिदिन सुबह स्वयं मौजूद रहकर अभियान चलाकर नाला की सफाई व सड़क पर समुचित सफाई व्यवस्था चौक चौवंद रखें। भ्रमण के दौरान कई जगहों पर कड़े के ढेर मिले व दो स्थान पर कूड़े में आग लगाकर जलाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाई साथ ही निर्देशित किया कि शहर में गंदगी करने, सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले व कूड़ा करकट जलाने वालों के विरुद्ध जुर्माना के साथ-साथ दंडात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से कूड़े में आग लगाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही की जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया के प्रतिदिन सड़कों से कूड़े का समुचित जगह पर नि

भगवती चौपाल का आयोजन कर महिलाओं को जागरूक किया गया

चित्र
माधौगढ़ जालौन मिशन शक्ति के नाम पर सरकार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को छुपाने की कोशिश कर रही -  समाजवादी क्रांतिकारी अभिवादन में सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने निर्देशानुसार में महिला सभा की महिला जिला अध्यक्ष कुसुम लता सक्सेना के नेतृत्व में महिलाएं एकत्रित हुई| जिला अध्यक्ष कुसुम लता जी ने कहा वर्तमान भाजपा सरकार शक्ति के प्रतीक नवरात्रि के दिनों में मिशन शक्ति योजना चला कर महिलाओं की सुरक्षा और स्वाभिमान की झूठा आश्वासन देते हुए तमाम फर्जी योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश की भोली भाली महिलाओं को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है | उन्होंने कहा कि वर्तमान में महंगाई,बेरोजगारी और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार अन्याय को छुपाने की कोशिश कर रही है।ऐसे में समाजवादी पार्टी की सिपाही होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम महिला विरोधी इस वर्तमान सरकार के खिलाफ इसी नवरात्रि से भगवती चौपाल का आयोजन करके उनके मिशन शक्ति योजना के झूठ की पोल खोलते हुए एवं समाजवादी सरकार में हुए महिला सशक्तिकरण से जुड़े कामों को बताते हुए महिला सुरक्षा में पूरी तरह से नाकाम इस सरकार की जनविरोधी नीति

पत्रकार परिवार से दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार शिक्षकों ने क्षमा मांगी*

चित्र
माधौगढ़,  जालौन। ग्रामीणों की शिकायत पर कंपोजिट विद्यालय के विरुद्ध प्रकाशित खबर से बौखलाए अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा पत्रकार के परिवार से किए गए दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार शिक्षकों ने अपनी भूल मानकर क्षमा मांग ली है ।    ज्ञात हो कि विकासखंड माधौगढ़ के ग्राम भगवानपुरा कंपोजिट विद्यालय में कुछ शिक्षिकाओं शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरते जाने की जानकारी मिलने पर स्थानीय पत्रकार देवेंद्र सिंह द्वारा एक खबर का प्रकाशन किया गया जिस से विद्यालय के बौखलाए शिक्षक शिक्षिकाओं ने पत्रकार देवेंद्र सिंह के घर पहुंच कर उनकी पत्नी को अपमानित करते हुए मोबाइल से पत्रकार को अनाप-शनाप बोल दिया । इस मामले को जनपद के पत्रकार संगठनों ने संज्ञान लेते हुए बैठकें कर इस प्रकार की अलोकतांत्रिक घटना एवं दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी। इस प्रकरण पर शिक्षक संगठन के पदाधिकारी एवं पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों की मध्यस्थता में संबंधित शिक्षकों एवं पत्रकार देवेंद्र के मध्य हुए प्रकरण में समझौते का प्रयास किया गया । आज मंगलवार को दोनों पक्षों की संयुक्त बैठक माधौगढ़ में संपन्न हुई जिसमें संबंधित

कम्पॉजिट विद्यालय भगवानपुरा में मनाई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती।।

चित्र
माधौगढ़ (जालौन)  कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती भव्यता के साथ मनाई गई।  विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा छात्रों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई। इस अवसर पर कुलदीप सिंह प्रधानाध्यापक,रामऔतार गौतम, प्रेमलता कुशवाहा, अर्चना शिवहरे, आलोक निरंजन ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात प्रधानाचार्य कुलदीप ने शिक्षकों तथा छात्रों को राष्ट्रीय अखंडता एवं क्षमता को बनाएं रखने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर अध्यापिका अर्चना शिवहरे ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वल्लभभाई पटेल 31 अक्टूबर 1874 – 15 दिसम्बर 1950), जो कि  सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे, एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता भी थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन क

व्यापार बंधु की बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष ने रखी विद्युत समस्या

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय पर विकास भवन में संपन्न हुई व्यापार बंधु की बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने नगर क्षेत्र में व्याप्त विद्युत संबंधी समस्या को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें कुछ चिन्हित स्थानों पर लगे विद्युत पोलों को आवागमन में बाधक बताते हुए हटाने की मांग प्रमुखता से की गई है। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में सुनील लोहिया ने कहा कि रोडवेज बस स्टैंड के समीप, सागर चौकी के समीप धनुताल मार्ग तिराहे पर और चंदकुआं तिराहे पर पूर्व से लगे विद्युत पोल आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं। इन विद्युत पोलों को समीपस्थ ही किनारे से लगवाया जाना जनहित में आवश्यक है। वहीं आम नागरिकों को विद्युत समस्या, कटौती आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके इसके लिए सोशल साइट्स पर विभाग द्वारा जानकारी साझा करने हेतु विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को आदेशित करने की भी मांग उन्होंने जिलाधिकारी से की है।

मनरेगा कार्यों का भौतिक सत्यापन किया लोकपाल ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच(जालौन)। लोकपाल मनरेगा गंगा सिंह सेंगर ने सोमवार को कोंच विकास खंड के ग्राम ताहरपुरा में वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए विभिन्न कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। लोकपाल मनरेगा ने कार्य पूर्ण हो जाने और वर्तमान समय में जारी कार्यों की स्थिति देखते हुए गुणवत्ता भी जांची। ग्राम विकास अधिकारी सूरज भान पटेल, प्रधान जितेंद्र सिंह, तकनीकी सहायक इंजी.राजीव रेजा ने संबंधित अभिलेख दिखाए। लोकपाल मनरेगा ने इस दौरान मौजूद ग्रामीणों से निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर रोजगार सेवक हीरा सिंह आदि उपस्थित रहे।

फायरिंग की घटना के बाद तीतरा में पुलिस तैनात, गांव की गलियों में पसरा सन्नाटा

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * आठ गए जेल, यादव पक्ष के पांच और पटेल पक्ष के तीन लोग  * चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों के बीस लोगों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर  कोंच। पुरानी रंजिश को लेकर तीतरा खलीलपुर गांव में रविवार की रात हुई जबर्दस्त फायरिंग के बाद एहतियातन गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। घटना को लेकर गांव में अभी भी दहशत का माहौल है, गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। भेंड़ चौकी इंचार्ज शिवनारायण वर्मा ने दोनों पक्षों के बीस लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें तेरह पटेल और सात यादव पक्ष के लोग हैं। खास बात यह है कि इस घटना में तीतरा खलीलपुर के अलावा अन्य गांवों के लोग भी शामिल हैं। मौके से रात में हिरासत में लिए गए आठ लोगों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है।  तीतरा खलीलपुर की घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है और कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के बीस लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत तमाम संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। खास बात यह है कि इसमें पुलिस ने किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं ली है बल्कि इलाकाई भेंड़ चौकी इंचार्ज शिवना

प्रधानाचार्य को पितृशोक, नहीं रहे शिक्षाविद नरेंद्र द्विवेदी

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती शिशु वाटिका, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी के पिता जाने-माने शिक्षाविद नरेंद्र द्विवेदी के आकस्मिक निधन पर शिशु कल्याण समिति एवं विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार के धैर्य धारण के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति व आचार्य परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

भदौरिया अध्यक्ष, इकड़या चुने गए बीसा अग्रवाल समिति के मंत्री

चित्र
* भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ बीसा अग्रवाल समिति का निर्वाचन, 89.89 फीसदी वोट पड़े  रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। बीसा अग्रवाल समिति का प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव रविवार को भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ जिसमें 89.89 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देर रात तक जारी रही मतगणना के घोषित परिणाम में मनीष भदौरिया अध्यक्ष और अवधेश इकड़या मंत्री पद पर विजयी रहे। मुख्य चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश अग्रवाल एडवोकेट सीनियर तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों अशोक कुमार, ओमप्रकाश बजाज, वीरेंद्र कुमार सर्राफ, रवींद्र कुमार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल की देखरेख में रविवार को अग्रवाल भवन में मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ। 393 के सापेक्ष 356 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 3 बजे तक चली वोटिंग में कुल 89.89 फीसदी वोट डाले गए। लगभग 4 बजे शुरू हुई मतगणना देर रात तक जारी रही। करीब आठ बजे मिले परिणामों में अध्यक्ष पद पर मनीष भदौरिया चुनाव जीते, उन्होंने रामेश्वर दयाल को 17 वोटों के अंतर से हराया। मंत्री पद पर अवधेश इकड़या ने रिकॉर्ड 178 वोटों के अ

जालौन में सप्ताहिक बंदी हुई बेअसर

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन । साप्ताहिक बंदी हुई बेअसर सोमवार को भी खुल रहे हैं प्रतिष्ठान । तो वहीं स्थानीय प्रशासन बनी मूक। एक और प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बंदी करने के लिए लगातार प्रयास किया जाता है तो वहीं कुछ दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों को साप्ताहिक बंदी के दिन भी खोलते हैं इससे अन्य दुकानदार भी अपने को ठगा महसूस करते हैं तथा वह भी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए तैयार हो जाते हैं अब प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराने  में ध्यान नहीं दिया तो धीरे-धीरे यह साप्ताहिक बंदी पूरी तरह से  बेअसर हो जाएगी।

नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रो में सजने लगे है जुआ के फड

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के गांव में दीपावली आते ही सजने लगे हैं जुआ के अड्डे । ग्रामीण क्षेत्र में तो कोई भी गली ऐसी नहीं जहां 52 पट्टी का खेल ना हो रहा हो। दीपावली आते ही चारों तरफ जुआ के अड्डे संचालन होने लगे हैं सबसे बुरी हालत ग्रामीण क्षेत्र की है जहां गांव में कोई भी ऐसी गली नहीं है जहां 52 पत्तों का खेल ना खेला जा रहा है ,तो वही ग्रामीण इस जुआ के अड्डों के संचालन से परेशान हैं । स्थानीय पुलिस भी मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही हैं । जुआ के अड्डों के संचालन होने से कई घर भी तबाह हो रहे हैं। महिलाएं इस खेल से परेशान हैं यही हालत नगर के मोहल्लों की है जहां जुआ के बड़े-बड़े फड़ सजना शुरू हो गए हैं ,समय रहते इन पर अंकुश ना लगाया गया तो दीपावली आते-आते तमाम घर तबाह हो जाएंगे।

अस्पताल गेट पर बनी नाली गर्भवती महिलाओं के लिए परेशानी का सबब

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर बनी नाली लम्बे समय से खराब है तथा गेट नम्बर 2 में ताला लटका है। अस्पताल का एक ही गेट चालू रहने के लिए मरीजों का आना जाना इसी गेट से होता है। इस गेट नाली  टूटी होने के कारण आने वाली मरीजों व गर्भवती महिलाओं को दिक्कत हो रही है।  देवनगर चौराहे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य दरवाजे पर पानी निकासी के लिए नाली बनी हुई है। दरवाजे पर बनी नाली लम्बे समय से खराब पड़ी है। नाली टूटी होने के कारण अस्पताल में रिक्शा या कार से आने वाले मरीजों को दिक्कत हो रही है। दुर्घटना में घायलों को इस नाली से निकलते समय बहुत दिक्कत होती है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को यहां से निकलने में झटका लगने से पीड़ा बढ़ जाती है। लम्बे समय से टूटी पड़ी नाली के कारण मरीजों को दिक्कत हो रही है। इस दौरान चिकित्सालय परिसर में निर्माण कार्य भी हुआ। इसके बाद भी टूटी पड़ी नाली को नहीं बनवाया गया। समाजसेवी राकेश प्रजापति, जय विश्वकर्मा, संजय कुमार, मनीष परिहार, रूपेश लाक्षाकार ने मांग की है अस्पताल के मुख्य गेट की टूट

बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे की पुलिस चौकी के अधीन होगें 28 गांव

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के आसपास अपराधों को रोकने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना की जा रही है। एक्सप्रेस वे पास प्रस्तावित पुलिस चौकी से कोतवाली क्षेत्र के 28 गांवों को सम्बद्ध किये जाने पर विचार किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र 28 गांव चौकी से सम्बद्ध होगे। पुलिस चौकी बनने से क्षेत्र कम हो जाने से सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है।  बंगरा मार्ग पर आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटना में घायलों को शीघ्र मदद उपलब्ध कराने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने भिंड मार्ग पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के टोल के आसपास पुलिस चौकी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। बंगरा मार्ग पर एक्सप्रेस वे के पास स्थित महाविद्यालय के बगल में ग्राम पंचायत मलकपुरा की जमीन खाली पड़ी थी। मलकपुरा प्रधान ने ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पास कराकर ग्राम सभा की भूमि को पुलिस चौकी के नाम स्थानांतरित करने की स्वीकृति दे दी। स्वीकृति के बाद पुलिस चौकी की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है जिसपर बनायी जा रही है नयी पुलिस चौकी से कोतवाली क्षेत्र के 28 गांवों को सम

शराब पीकर गांव में उत्पात मचा रहे युवक का शांति भंग में हुआ चालान

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन। शराब पीकर मोहल्ले में उत्पाद मचा रहे युवक को पुलिस ने मुहल्ले बासियो की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर पकड़ा तथा उसके खिलाफ शांति भंग में चालान किया । मोहनपुर कुदारी निवासी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दूरभाष पर सूचना देते हुए बताया कि गांव के जितेंद्र पुत्र  शिवमंगल शराब पीकर गाली गलौज कर रहे हैं इतना ही नहीं रास्ते में जो भी निकल रहा है उसके साथ भी गाली गलौज कर अभद्रता कर रहे हैं,  ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शराबी युवक को पकड़कर शांति भंग में चालान किया ।

नाबालिग पुत्री लापता

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन। स्कूल का कुछ काम का कर घर से निकली नाबालिंग पुत्री के लापता होने की सूचना पीड़ित पिता ने कोतवाली में दी पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर लेकर लापता पुत्री की तलाश शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री 2 दिन पूर्व यह कहकर निकली थी कि वह स्कूल में कुछ काम के लिए जा रही है लेकिन वह घर नहीं लौटी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर लेकर लापता पुत्री की तलाश शुरू कर दी।

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस भिड़े

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन। आपस में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर दोनों के खिलाफ शांति भंग में किया चालान,। वीरपुरा निवासी मानसिंह पुत्र खूबेलाल हाल निवास लोना तथा लोना के ही धर्मेंद्र पुत्र दुर्गा के बीच पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार को सुबह आपसी विवाद होने लगा विवाद गाली गलौज में तब्दील हो गया,इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई दोनों पक्षों ने आकर कोतवाली में तहरीर दी । पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ शांति भंग में चालान किया ।

वाल्मीकि ने लोक कल्याण के लिए लिखी थी रामायण

चित्र
जया अग्रवाल ग्वालियर मध्य प्रदेश  * महर्षि वाल्मीकि जयंती पर विचार प्रवाह अध्ययन एवं शोध केंद्र का व्याख्यान आयोजित ग्वालियर। विचार प्रवाह अध्ययन एवं शोध केंद्र ग्वालियर द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में रविवार दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को त्रैमासिक व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान महर्षि वाल्मीकि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित था। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता एवं महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर के पूर्व प्राचार्य डॉ डी आर पवैया ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ रवि अंबे, बाल रोग चिकित्सक गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय थे। वक्ता के रूप में डॉ भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के व्याख्याता मदन भार्गव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्ययन केंद्र के टोली सदस्य  विजय सुंदरम द्वारा केंद्र की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। विजय सुंदरम ने बताया कि विचार प्रवाह अध्ययन एवं शोध केंद्र की नियमित गतिविधि के रूप में प्रति सप्ताह शनिवार स

टप्पेबाजों ने उड़ाये दस हजार रुपये

चित्र
रिपोर्ट- मनोज शिवहरे माधौगढ़ :- टप्पेबाजों ने कस्बे मे बृद्ध के साथ दस हजार की टप्पेबाजी की घटना को दिया अंजाम थाने मे प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग। शालिगराम पुत्र मूलू निवासी धनतौली 60 वर्षीय अपने बहनोई के मकान पर जा रहे थे तभी चितौरा रोड़ काली मंदिर  पर अज्ञात लोगों से मकान का पता पूछा तो उक्त लोगों ने बताया कि हम भी वहीं जा रहे है और मोटरसाइकिल पर बैठा लिया जब आगे ले जाने लगे तो रोकने पर हमें उतार दिया लेकिन बिना आहट लगे जेब काट दी एवं जेब मे पड़े दस हजार सत्तर रुपये पार कर दिये पीड़ित इलाज के लिए ग्वालियर जा रहा था पीढ़ित बहनोई के घर आया हुआ था। पूरी घटना की जानकारी पीड़ित ने थाने मे दी जिसमे कोतवाली प्रभारी आखिलेश द्विवेदी ने कहा कि मामले की जानकारी की जाएगी एवं आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा।