संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मऊरानीपुर संक्षिप्त समाचार............

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट जहरीले पदार्थ के सेवन से 2 लोगों एवं एक महिला की हालत बिगड़ी मऊरानीपुर। जहरीले पदार्थ के सेवन से 2 लोगों की एवं एक महिला की हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम बिरगुंवा थाना मऊरानीपुर, तुलसीदास पुत्र गिरजा प्रसाद निवासी ग्राम धमना पायक थाना लहचूरा एवं ज्योति पत्नी बृजेंद्र निवासी ग्राम बचेरा थाना तोड़ी फतेहपुर को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि जहरीले पदार्थ के सेवन से तीनों की हालत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया। मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में 5 लोग गंभीर रूप से घायल मऊरानीपुर। मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सत्येंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम बेला थाना तोड़ी फतेहपुर, विमलेश पत्नी मुकेश निवासी ग्राम ग्वाली थाना टेहरका मध्य प्रदेश, प्रेम नारायण पुत्र किशन एवं उसकी पत्नी अंगूरी निवासीगण कस्बा रानीपुर एवं वीरेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम बुढ़ाई थाना तोड़ी फतेहपुर को गं

विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति सजग बनाना है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर (झांसी)-प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय मऊरानीपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम नगर अध्यक्ष विवेक माहेश्वरी ने बताया कि सन 1986 से इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। सन 1928 में आज के दिन देश के महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने रमन प्रभाव का आविष्कार किया था। वक्ताओं ने अपने अपने उद्बोधन में  बताया कि महिला वैज्ञानिकों ने धरती से चांद तक कई मुकाम हासिल किए हैं जिनमें डायरिया से बचाव को वैक्सीन खोजने वाली डॉ गगनदीप तंग इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इंजीनियर मुथैया वनिता मंगल यान और  चंद्रयान 2 मिशन अंतरिक्ष वैज्ञानिक रितु करिधारा, मलेरिया रोकथाम के लिए डां नीति कुमार के बारे में विस्तार से बताया। इस दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना, विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिए प्रेरित करना तथा विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। इसके विकास के द्वारा ही हम समाज के लोगों का जीवन स्तर अधिक से अधिक खुशहाल बना सकते है। सन 1930 में उन्हें भौतिकी के नोबेल पुरस्क

प्राइवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण दवाओं के साथ मशीनरी की भी की बारीकी से जांच

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर (झांसी)-उपजिलाधिकारी ने मऊरानीपुर नगर में खुले प्राइवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जा रही दवाओं के साथ मशीनरी की भी बारीकी से जांच की। साथ ही कुछ अस्पतालों के प्रपत्र पूरे ना होने पर उन्हें चेतावनी भी दी। मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने मऊरानीपुर नगर के प्राइवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सेंट मैरिज, गुप्ता अल्ट्रासाउंड, मिश्रा हॉस्पिटल, राधा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने अस्पतालों में मरीजो को दी जा रही सुविधाओ के बारे के साथ प्रपत्रो की जांच की। जिसमे दो अस्पतालो के प्रपत्र पूरे न होने पर उन्हें चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द प्रपत्र सही करने की बात कही।

हँसिया से गला रेत कर किया गंभीर रूप से घायल हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर (झांसी)-हँसिया से गला रेत कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम मैलानी निवासी मुन्नी लाल पाल ने मऊरानीपुर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई प्यारेलाल का पुत्र देवी सिंह अपने दरवाजे पर बैठा था। तथा उसके साथ गांव का ही मनका पुत्र मुन्नालाल भी बैठा था। और तभी दोनों के बीच आपस में विवाद हो गया। और मनका गाली गलौज करने लगा। मना करने पर भी वह नहीं माना और उसने देवी सिंह पर हँसिया से जानलेवा हमला कर उसका गला रेत कर भाग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तो उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया। मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 307, 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

आधा दर्जन दबंगों द्वारा एक युवक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर (झांसी)-गरौठा मार्ग पर आधा दर्जन दबंगों द्वारा एक युवक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर रुपए छीनने की शिकायत पुलिस से कर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। जानकारी के अनुसार ग्राम रूपा धमना निवासी बृजेश पुत्र अमर सिंह ने कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 27 फरवरी को दोपहर 3ः00 बजे वह प्रतिदिन की भांति अपने डंफरो की देखरेख कर वापस घर आने के लिए गैस एजेंसी के पास से गुजर रहा था। तभी कार में सवार आधा दर्जन लोग आए और बिना कारण गाली गलौज करने लगे। जब मैंने गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों ने जमकर मेरी मारपीट कर दी। तथा जेब में रखे रूपये निकाल कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी से उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

सपा नगर अध्यक्ष डॉ उमेश खरे की अध्यक्षता में सपाइयों ने मनाई संत रविदास जयंती

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर (झांसी)- संत रविदास की जयंती समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष डॉ उमेश खरे की अध्यक्षता में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई। इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने संत रविदास के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर भगवत साहू, पुष्पेंद्र यादव, हनीफ खान मंसूरी, सीताराम साहू, रामकिशोर भटनागर, धर्मेंद्र सोनी, आसिफ अली, बालाराम, जितेंद्र राजपूत, अंगद यादव, सोहेल खान, केशव राजपूत, संतोष सेठ, संजय चौधरी आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर संत शिरोमणि रविदास सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद सुमन की अध्यक्षता में संत रविदास की जयंती के उपलक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने समाज की एकता पर बल देते हुए संत रविदास के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर बृषभान सुमन, आसाराम वर्मा, राजेंद्र राहुल, रामदयाल, छबीलाल, हरनाम सिंह, शिवदयाल, डॉ रमणीक, रमेश मिस्त्री, मुन्नालाल सहित आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय कैंप में दूसरे दिन निकाली गई रैली मतदान के लिए किया प्रेरित

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर (झांसी)- श्री राम धाम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के 7 दिवसीय कैंप के दूसरे दिन पंच अग्नि अखाड़ा के महंत रामेश्वरा नंद जी महाराज की अध्यक्षता में एवं गोपाल जी के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रबंधक शरद खरे के विशिष्ट आतिथ्य में रैली निकाली गई। इस मौके पर प्राचार्य डॉ उमाकांत खरे, कार्यक्रम अधिकारी संघर्ष श्रीवास्तव, संध्या रिछारिया ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य व कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नीलम गुप्ता, पिंकी गुप्ता, ज्ञानचंद आर्य, मनोहरलाल, मनीष दुबे सहित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चक्रपणि चतुर्वेदी ने किया। वहीं दूसरी ओर श्रीमती गनेशी बाई सोनी विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के 7 दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय में ढिमलोनी, मऊ देहात में लगाया गया। इस मौके पर मतदाता अभियान तथा एनएसएस गीत गाया गया। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की गई। तथा रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। तथा मतदाता जागरूकता पर विचा

अधिशासी अधिकारी ने लगाया चेयरमैन पर गुर्गों के साथ मारपीट का आरोप

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर (झांसी)- कटेरा अधिशासी अधिकारी के साथ कटेरा चेयरमैन व उनके गुर्गो ने की मारपीट, मामला दर्ज। झांसी के कटेरा पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबदन ने कटेरा चेयरमैन व उनके गुर्गो पर जमकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दर्ज मामले में बताया कि उन्हें चेयरमैन उनके गुर्गो द्वारा विगत 3 वर्षों से उत्पीड़न किया जा रहा था। तथा विगत दिवस उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।  मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हैं पंचायत कटेरा में अधिशासी अधिकारी राम बदन सिंह कटेरा थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कटेरा पंचायत के चेयरमैन मधुकर शाह व उनके गुर्गों द्वारा विगत 3 वर्षों से टेंडरों को लेकर दबाव बनाया जा रहा था तथा विगत दिवस अधिशासी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठे थे इसी दौरान कटेरा चेयरमैन व उनके गुर्गों द्वारा उनके साथ मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त घटना के बाद अधिशासी अधिकारी काफी भयभीत है और पुलिस से मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

मिशन शक्ती अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा साफ सफाई अभियान,तथा कूडे को होम कम्पोस्टिंग करने के प्रेरित किया गया

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। सरकार की जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा महिला को सुरक्षा,सम्मान,एवं स्वावलंबन बनाने के लिये 11 दिवसीय मिशन शक्ति अभियान के तहत रविवार को मलिन बस्ती मे जाकर साफ सफाई अभियान चला कर गीले और सूखे कूडे को अलग अलग एकत्रित करना,तथा इससे होम कंपोस्टिंग कर घरो के अंदर पौधे लगा कर उनकी प्रर्दशनी कर व्यासाय करने के लिये प्रेरित कर मिशन शक्ति योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रेरित किया गया। नगर पालिका की प्रधान लिपिक का रविंद्र सलूजा अधिशाषी अधिकारी डी डी सिंह के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम द्वारा नगर में मलिन बस्तियो मे जाकर साफ सफाई अभियान चलाया गया तथा सूखे और गीले कूडे को अलग अलग एकत्रित कर उनके उपयोग के बारे मे बताया गया।कूडे को होम कंपोस्टिंग कर घर के अंदर सुंदर सुंदर फूल लगा कर कार्यालयो मे बेच कर व्यवसाय करने के लिये प्रेरित किया गया।जिससे आत्मनिर्भर बन कर सशक्त बना जा सकता है। नारी शक्ति मिशन के तहत सरकार की जन कल्याणकारी योजना के द्वारा 11दिवसीय नारी शक्ति अभियान के तीसरे दिन रविवा

कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के पाचवां दिन योग दिवस के रुप मे मनाया गया

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के पाचवें दिन छात्र छात्राओ द्वारा योग दिवस के रुप मे मनाया गया। कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय मे चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम के पाचवे दिन छात्र छात्राओ ने योग दिवस के रुप मे मनाया गया जिसमे सरस्वती माँ के चित्र पर पुष्पार्जन करके शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम अधिकारी जीतेंद्र ने कोरोना महामारी से बचाव के सुझाव तथा योग से होने बाले लाभ को भी बताया।नफीस सिद्दकी ने स्वच्छ मन स्वच्छ तन पर जोर दिया।छात्रा माडंवी ने ग्रामीण क्षेत्र मे होने बाली गंदगी के बारे मे चिंता व्यक्त की।कार्याक्रम का संचालन गोपाल जी खेमरिया ने किया।

संत रविदास व संत गाडगे पर संयुक्त गौष्ठी का आयोजन

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-विश्व बौद्ध महासंघ के तत्वाधान मे किया गया आयोजन जालौन।विश्व बौद्ध महासंघ के तत्वाधान में संत रविदास महाराज एवं संत गाडगे महाराज जी की संयुक्त रूप से एक संगोष्ठी का आयोजन डॉ.अम्बेडकर इंटर कॉलेज में  किया गया। रविदास महाराज व संत गाडगे जंयती पर एक संगोष्ठी का संयुक्त रुप से डाक्टर अंबेडकर इंटर कालेज मे  मुख्य अतिथि पूर्व विधायक माधौगढ़ शिवराम कुशवाहा एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ.ब्रजेश जाटव मण्डल प्रभारी झांसी बसपा एवं अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।जिसका संचालन सेवानिर्वृत उपनिरीक्षक पुलिस राजाराम श्रीवास एड.ब्रजमोहन कुशवाहा ने किया। संगोष्ठी में सर्वप्रथम अतिथियों ने महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर कर शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मा.शिवराम कुशवाहा ने कहा कि आज  देश में दो धाराएं काम रही है एक देश के उत्थान के लिए और एक पाखंड वाद के द्वारा गर्त में ले जाने की तरफ अग्रसारित है। आज बहुजन समाज को पुनः एकत्रित होकर रविदास महाराज के बेगमपुरा की संकल्पना को साकार करने के लिए संघर्ष करना है तभी पुनः देश शिक्षित प्रशिक्षित हो

दतिया कला महोत्सव में जालौन कि अर्टिस्ट टीम को किया गया सम्मान

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।मध्यप्रदेश के दतिया जिले में चल रहे दतिया कला महोत्सव में जालौन की अशोक गहोई एंड संस की टीम को कोरोना काल में किए गए कार्य को सर्वश्रेष्ठ कार्य देखते हुए सर्वश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया। बताते चले कि भारतीय कलाकार संघ के तत्वधान में हर साल की भांती इस साल भी दतिया में कला महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे भारतवर्ष से आए हुए सभी आर्टिस्टों को उनके कार्य को देखते हुए सम्मान किया गया जिसमें जालौन की अशोक गहोंई एंड सांस की टीम के सभी आर्टिस्टों को सर्वश्रे्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया जिनमे सागर गुप्ता,मोह. मुस्तकीम, विशाल कुशवाहा, रोहित गुप्ता,सोनू परिहार,मौसम खान, पीयूष माहेश्वरी,राकेश पेंटर,नैन्सी तिवारी,शुभी दीक्षित,दिव्य दिक्षित,सुनीत यादव,कमल प्रताप आदि लोग शामिल रहे

मिशन शक्ति के अंतर्गत तहसीलदार की अध्यक्षता में धनौरा कला कार्यक्रम आयोजित

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-राजस्व विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी ग्रामीण महिलाओ को दी गयी उरई जालौन। तहसीलदार की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के अंतर्गत ग्राम धनौरा कला में कार्यकम आयोजित किया गया। जिसमे मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सम्मान सुरक्षा और स्वावलंबन के विषय में राजस्व विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य तथा राजस्व विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर के जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाये बालिकाये उपस्थित रही। जिन्हें विवादित वरासत अभियान भूलेख खतौनी आय जाति निवास का कंप्यूटरीकरण स्वामित्व अभियान व  पट्टों के आवंटन के विषय में राजस्व विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। सर्वाधिक नंबर पाने वाली बालिका के नाम से तालाब का सुन्दरीकरण के पश्चात नाम रखने की योजना बनी। तथा वरासत अभियान में शत प्रतिशत महिलाओं के नाम अंकित पाए गए, कोई महिला खातेदार का नाम नही छूटा। तो वहीं महिला आत्मनिर्भरता हेतु रोज़गार में स्वयं सहायता समूह व उद्योग के संबंध में जागरूक किया गया। महिला

शहर में मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सुरक्षा और शक्ति संमान हेतु कार्यक्रम का आयोजन हुआ

चित्र
  मंडल ब्यूरो वीरेंद्र सिंह सेंगर औरैया यूपी। शहर के व्यस्ततम खानपुर चौराहे पर आज दिनांक 28 फरवरी दिन रविवार को महिला कल्याण विभाग व परिवहन विभाग औरैया द्वारा खानपुर चौराहा यातायात पुलिस सहायता केंद्र पर मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सुरक्षा नारी सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सत्यम की अध्यक्षता टीएसआई श्रवण कुमार तिवारी ने की सभा को संबोधित करते हुए आर आई बलवंत सिंह यादव ने बताया कि नियमों का पालन आप सभी को करना चाहिए नियमों के पालन से आप और आपका पूरा परिवार भी सुरक्षित रहता है तथा यात्रा के दौरान बस में महिलाओं को सीट और सम्मान देना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। एनजीओ क्रोनिक अकैडमी सेंटर मैनेजर कपिल गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि हेलमेट का प्रयोग दुपहिया वाहन पर जरूर करें इसकी सुरक्षा बिना हेलमेट के नहीं हो सकती । कार्यक्रम अध्यक्ष टी एस आई श्रवण कुमार तिवारी ने बताया की दुर्घटना के चार कारण बताये मोबाइल, नींद, नशा, और तेज रफ्तार और इनसे सावधान होने के लिए कहा तथा नारी सुरक्षा के लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है । महिला कल्याण विभाग जिला समन्वयक अक्ष

आधी रात में सोती अधेड़ महिला से कर दी छेड़छाड़

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कस्बे के एक मोहल्ले की रहने बाली अधेड़ महिला के साथ एक युवक ने आधी रात में वक्त छेड़छाड़ कर दी जब वह घर में सो रही थी। महिला ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार/ रविवार की दरमियानी रात लगभग एक बजे जब वह घर में अपनी चारपाई पर सो रही थी तभी पड़ोस में रहने बाला युवक घर के अंदर कच्ची दीवार फांद कर आ गया औैर उसकी चारपाई पर बैठ कर उसके अंगों से खेलने लगा। उसकी इन हरकतों सेे आंख खुल गई तो उसनेे युवक को पकड़ कर जमीन पर गिरा लिया। इसके बाद युवक ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी और उसनेे कपड़े खींच दिए जिससे वह निर्वस्त्र हो गई। महिला और उसके परिवारीजनों नेे युवक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

मानव को कर्तव्य पालन की शिक्षा देती है भागवत कथा-पं. नीरज शास्त्री

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। यहां धनुताल के समीप स्थित गौड़ बाबा के स्थान पर जारी श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में भक्ति और प्रेम की ऐसी रसधार बह रही है कि श्रोता आनंदित हो झूम रहे हैं। विद्वान कथा प्रवक्ता पं. नीरज शास्त्री ने रविवार की कथा में कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण ऐसा धर्मग्रंथ है जिसमें मानव मात्र को पग पग पर कर्तव्य पालन की शिक्षा दी गई है। उन्होंने भगवान को विश्वास का बिषय बताते हुए कहा कि परमात्मा की परीक्षा कभी नहीं लेनी चाहिए, वह तो विश्वास का बिषय है। माता सती ने परमात्मा की परीक्षा ली जिसके कारण पति शिव का साथ छूटा और परमात्मा भी रूठ गया। नगर के धर्मनिष्ठ रमाकांत तिवारी द्वारा संयोजित भागवत कथा में कथा व्यास बताते हैं कि भगवान वेद व्यासजी को सोलह पुराणों की रचना करने के बाद भी जब शांति नहीं मिली तो उन्होंने देवर्षि नारदजी के कहने पर भागवत ग्रंथ लिखा जो मानव की आत्मशांति के लिये ही है। भागवतजी में प्रेम, भक्ति एवं कर्तव्यपालन की प्रेरणाएं बार बार दी गई हैं जिनका तत्व सार यही है कि ईश्वर ने जो कर्तव्य दिए हैं उनका मर्यादा पूर्वक पालन करते हुए भगवद्भ

पिछड़े इलाकों में विकास कार्यों पर है सरकार का फोकस-विधायक 

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * तमाम कार्यों का लोकार्पण किया, किसानों से संवाद कर विधायक ने बताईं सरकार की योजनाएं कोंच। माधौगढ-कोंच क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने रविवार को नदीगांव क्षेत्र के कई ग्रामों में सडक़, सीसी, नाली, इंटरलॉकिंग आदि विकास कार्यों का लोकार्पण किया। स्कूल आदि का निरीक्षण कर किसानों से संवाद करते हुए उन्हें सरकार की योजनाएं बताईं और किसानों की समस्याएं सुनी। विधायक ने ग्राम कैमरा में सीसी, ग्राम नीचे का पुरा में इंटरलॉकिंग, ग्राम सर्र में सीसी निर्माण कार्य का वैदिक मंत्रोच्चार व हवन पूजन के बीच फीता काट कर लोकार्पण किया। विधायक ने कहा, सरकार का फोकस पिछड़े इलाकों का विकास करते हुए मुख्य धारा में लाने पर है। विधायक ने ग्राम कैमरा से हीरापुरा के बीच निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने की जिम्मेदारी ग्रामीणों पर डाली। ग्राम नीचे का पुरा व ग्राम हीरापुरा में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित किसानों से संवाद करते हुए विधायक ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को किसानों के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने सरकार

महिला सशक्तिकरण को लेकर रवा में गोष्ठी 8 को

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च सोमवार को ग्राम रवा में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन वृहद पैमाने पर किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरजंन ने बताया है कि 8 मार्च को ग्राम रवा स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद निरंजन (डीपीएन) इंटर कॉलेज सभागार में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान परिषद् सदस्य रमा निरंजन करेंगी और जिला महिला मिशन प्रभारी सब इंस्पेक्टर रानी गुप्ता सहित कई ओजस्वी महिला वक्ता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं। गोष्ठी सुबह 11 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चलेगी।

बुंदेलखंड में लड़कियों के लिए चलेगा ‘बैक टु स्कूल’ अभियान 

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बोले जगपाल, 31 मार्च तक जारी रहेगा अभियान कोंच। बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों में ‘बैक टु स्कूल’ अभियान चला कर स्कूल जाने की उम्र बाली सभी लड़कियों को स्कूल लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैक टू स्कूल कैंपेन 24 फरवरी से शुरू हो चुका है जो 31 मार्च तक जारी रहेगा। बुंदेलखंड के जालौन में इस अभियान को आरटीई फोरम, बुंदेलखंड शिक्षा का अधिकार फोरम व सद्भावना विकास समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सद्भावना विकास समिति के संयोजक जगपाल सिंह यादव ने बताया कि अभी भी देश में लगभग तीन करोड़ बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हैं और इस अभिशाप से बुंदेलखंड का जालौन भी अछूता नहीं है। फोरम का प्रयास है कि सभी स्कूल जाने बाली उम्र की लड़कियां स्कूल में हों, हर लडक़ी को कम से कम बारह तक की शिक्षा आवश्यक रूप से ग्रहण करनी ही चाहिए और उनकी इस पढाई में बिल्कुल भी अवरोध न हों। वे नियमित स्कूल जाएं इसके लिए समाज को जागरूक और लड़कियों को प्रेरित करने के लिए ‘बैक टू स्कूल’ अभियान संचालित किया जा रहा है। समुदाय लड़कियों, शिक्ष

एमपी बॉर्डर पर सतर्कता बनाए रखें, आनेजानेे बालों को चेक करें-एएसपी

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * कहा, चुनाव में बिना किसी के प्रभाव या दबाव में आए काम करे पुलिस * सर्किल के चारों थानों की अपराध समीक्षा के दौरान निर्देश दिए अपर पुलिस अधीक्षक ने कोंच। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने रविवार को कोतवाली में सर्किल के सभी चारों थानों कोतवाली कोंच, थाना एट, नदीगांव और कैलिया के अपराधों की समीक्षा की और लंबित पड़ी विवेचनाओं को त्वरित गति से निपटाने के कड़ेे निर्देश दिए। उन्होंनेे पिकेट, गश्त और बीट को लेेकर भी उन्होंनेे थाना प्रभारियों और थानेदारों को निर्देशित किया। चुनाव के दृष्टिïगत उन्होंनेे खास सतर्कता बरतने के निर्देश देेतेे हुए एमपी बॉर्डर पर सतत् निगाह रखने की बात कही। कोतवाली में अर्दली रूम करते हुए एएसपी डॉ. अवधेश सिंह ने एक एक कर सभी थानों के अपराधों के ग्राफ पर नजर डाली जिसमें कोतवाली में 48, कैलिया थाने में 18, नदीगांव थाने में 12 और एट में लंबित पड़ी विवेचनाओं को शीघ्र ही निपटा कर सामान्य स्तर पर लाने के उन्होंने निर्देश दिए। बाद में एएसपी ने पत्रकारों को बताया कि सन्निकट पंचायत चुनावों के दृष्टिïगत सभी एसओज को सक्रिय

‘निस्तारित मुकदमों के माल का नहीं हुआ निस्तारण’

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने रविवार को कोतवाली का अद्र्घबार्षिक मुआयना किया जिसमें सभी कुछ ठीक ठाक मिला सिवाय उस माल के निस्तारण के जिनके मुकदमे निस्तारित हो चुके हैं। इस स्थिति को लेकर उन्होंनेे कड़ी नाराजगी जताई औैर तत्काल उक्त माल को निस्तारित करने के कड़े निर्देेश दिए। उन्होंनेे मालखाना, मैस, बंदीगृह आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। शस्त्रों के रखरखाव, कारतूसों के बाबत उन्होंनेे जानकारी ली और अभिलेखों का रखरखाव देख संतुष्टिï का इजहार किया। उन्होंनेे कहा, आने बाले दिनों मेें रिहर्सल भी कराई जाएगी ताकि शस्त्रों की धार और उनके संचालन की स्थिति देखी जा सके। इससे पूर्व उन्होंनेे गारद का निरीक्षण किया। कोतवाल इमरान खान, इंसपेक्टर क्राइम उदयभान गौतम, हैड मुंशी ललितकिशोर चतुर्वेेदी मौजूद रहे।

स्वयंसेविकाओं ने चलाया सफाई अभियान

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। एनएसएस के जारी बिशेष शिविर में पांचवें दिन अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय की स्वयंसेवक छात्राओं द्वारा चयनित ग्राम चचेंड़ा में स्वच्छता सफाई व श्रमदान रैली निकाली गई जिसमें छात्राओं ने गांव के सभी लोगों को श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया और गांव में तालाब व हैंडपंप के पास की साफ सफाई की गई। महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर डॉ. शैलेंद्र कुमार दुबे ने छात्राओं को श्रमदान और स्वच्छता के महत्व के बारेे में बताया। प्रथम यूनिट इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीष वर्मा और द्वितीय यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नौशाद ने भी छात्राओं को श्रमदान एवं स्वच्छता के बारे में बताया और सभी छात्राओं को लोगों की सहायता करके श्रमदान करने को कहा। इधर, सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में भी एनएसएस का बिशेष शिविर जारी है। ‘जीवन में योग शिक्षा का महत्व’ बिषयक गोष्ठी मेें महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकों के अलावा छात्र छात्राओं नेे भी अपने विचार व्यक्त किए। गौरवी अग्निहोत्री, कामिनी, मनीषा, विकास मिश्रा, मोहिनी, अनुकल्प पटेल, उमाशंकर, मनोज पटेल आदि छात्र छात्राओं न

श्रीमद्भागवत कथा के भंडारा की रही हरिहर, भक्तो ने ग्रहण किया प्रसाद!

चित्र
  संजय गुप्ता सियाराम शिवहरे नीलकमल भोला पाठक की रिपोर्ट ईंटों । जालौन। 28 फरवरी।न्याय पंचायत ईंटों के ग्राम प्रथवीपुरा मे चल रही श्रीमद् सप्ताहिक भागवत कथा समापन के पश्चात भंडारा सम्पन्न हुआ! जिसमे हजारो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया! भंडारा की हरिहर रही! विदित हो कि ग्राम पृथ्वीपुरा मे पीपलवाली माता पर श्रीमद भागवत कथा की आनंदमयी गंगा सात दिनों तक कथा ब्यास सुश्री बालयोगी साध्वी निष्कम्प चेतना गिरीजी महाराज के मुखारविन्दु से बही! साधु सन्तों भगवान भक्तों ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृतमय ज्ञान गंगा में डुबकी लगाई। भवतारण अपना कल्याण करने के लिए।मोक्ष प्राप्त के उपाय बताने के साथ कथा का सामापन हुआ! साधु सन्त महात्मा और सैकड़ों भगवान भक्तों ने जय श्री राम के उदघोष के साथ प्रसाद ग्रहण किया! इस मौके पर पारीक्षित राजेंद्र प्रसाद तिवारी, लवकुश त्रिपाठी, दीपू लम्बरदार अनूप, अनुराग, श्रीकान्त, श्रीप्रकाश दीक्षित, गोपाल,सौरव,लकी,पवन, आशीष, विनोद गुप्ता,ऊधो,प्रदीप दुबे प्रधान,देबेन्द्र दुबे,शिवम,भरत शर्मा, भोला पाठक, नीलकमल,संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, दम्मू दीक्षित, जयशंकर शुक्ला प्रधान, उदयन पाल

कदौरा में ब्राह्मण महासभा की आयोजित बैठक में अखंड एकता के लिए भरी हुंकार

चित्र
  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी *दुर्गुणों को त्याग कर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार रहने का सन्देश* *सर्व समाज के हित में ब्राह्मणों का सदैव अहम योगदान - महामंडलेश्वर महाराज*                       *कालपी (जालौन) कदौरा नगर में क्षेत्रीय जनपदीय व अंतर्राज्जीय संगठन की मौजूदगी में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा की बैठक आहूत की गयी जिसमें समाज हित में संगठन को अखंड एकता का सन्देश देते हुए भगवान परशुराम की हुंकार भरी गयी एंव घर समाज व राष्ट्र के लिए संगठन द्वारा कार्य त्याग का ऐलान किया गया।* *नगर कदौरा में रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा व परशुराम सेना की बैठक सिप्पू शुक्ला के फार्म हाउस में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर नागा गद्दी के महामण्डलेंश्वर रामकरन दास जी महाराज की अध्यक्षता में समपन्न हुई।बैठक का संचालन ज्ञानेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया।* *सर्वप्रथम सभी आगंतुक सदस्य व आगंतुक अतिथियों द्वारा आराध्य भगवान श्री परशुराम जी के स्वरूप का पूजन अर्चन व माल्यार्पण कर जयकारा लगाते हुये बैठक का शुभारंभ हुआ। उसके पश्

नेशनल हाइवे के किनारे कालपी से आटा तक किये गये कब्जे को हटाने के रविवार तक  हाइवे अधिकारियों ने दिये निर्देश

चित्र
  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी नेशनल हाइवे अधिकारी सोमवार से अतिक्रमण हटाने की तथा मुकदमा पंजीकृत कराने की करेगा कार्यवाही कालपी (जालौन) जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जालौन के सख्त निर्देश के बाद हाइवे के किनारे अवैध रूप से कब्जा किये लोगों को हाइवे गस्त दल द्वारा चेतावनी दी गई।यदि रविवार तक अवैध कब्जे नही हटाये गये  तो सोमवार से कालपी,जोल्हूपुर मोड़,आटा,उसरगांव में पुलिस बल के सहयोग के साथ बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही के अलावा मुकदमा पंजीकृत करने की कार्यवाही की जायेगी।*                                          *नेशनल हाइवे के ओबीएल कम्पनी के जनसम्पर्क अधिकारी डी०एन०तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक डा०यशवीर सिंह के आदेशानुसार हाइवे पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से खाली कराने के मिले सख्त निर्देश के बाद हाइवे के गस्त दल के कर्मचारियों द्वारा रविवार को पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम के द्वारा तमाम अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि अपना अतिक्रमण स्वतः हटा लेने की चेतावनी दी गई।यदि अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मशीनों द्वा

जिले के एएसपी का हुआ तबादला, नये एएसपी राकेश सिंह होंगे  

चित्र
  उरई(जालौन)।उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जनपद जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक डा०अवधेश कुमार सिंह को जनपद बाराबंकी के उत्तरी भाग का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं उनके स्थान पर वाराणसी जनपद से पी.ए.सी. 36वीं वाहिनी के उप सेना नायक श्री राकेश कुमार सिंह आ रहे हैं।

शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण समाधान दिवस प्रत्येक माह के प्रथम व तीसरे मंगलवार को होगा

चित्र
  मनोज कुमार शिवहरे दीपक गुप्ता व गौरव चतुर्वेदी की रिपोर्ट उरई(जालौन)। शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को प्रत्येक तहसील में क्रमानुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माह के प्रथम मंगलवार दिनांक 02 मार्च 2021 को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील माधौगढ़ मंे आयोजित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तहसील कालपी, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव तहसील कोंच़ तथा इसके अलावा संबंधित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपने-अपने तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील माधौगढ़ में जन समस्याओं/शिकायतों की सुनवाई की जायेगी और मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण भी कराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्रातः 10 बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अवश्य उपस्थित रहकर जन शिकायतों का प्रभाव

मिशन शक्ति अभियान कार्य क्रम 8 मार्च तक चलेगा:डीएम

चित्र
  मनोज कुमार शिवहरे दीपक गुप्ता व गौरव चतुर्वेदी की रिपोर्ट उरई(जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अवगत कराया है कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम का दिनांक 27 फरवरी से 8 मार्च 2021 तक विशेष अभियान के संबंध में आदेश जारी करते हुये उन्होने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रत्येक संबंधित विभाग कार्यक्रमों एवं आयोजनों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन और संचालन करते हुये प्रतिदिन किये गये कार्यक्रमों और कार्याे का विवरण फोटोग्राफ एवं सूचना विभिन्न सरकारी व्हाटसअप ग्रुप तथा ईमेल अपर मुख्य सचिव सूचना विभाग को ई-मेल  upmissionshakti@gmail.com   पर प्रेषित करने के साथ उसकी एक प्रति कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी की ई-मेल  dpojalaunmahila@gmail.com  पर प्रतिदिन उपलब्ध करायेगे एवं शासनादेश में वर्णित निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

एक नेता, जनता अौर सरकार को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है - शिवकुमार सिंह सेंगर बरीकपुरा कुठौद

चित्र
  रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़ (जालौन)। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शिवकुमार सिंह सेंगर ने कहा कि नेता होना एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि उसका संपर्क सीधा जनता अौर सरकार के मध्य होता है उन्होंने बताया कि वह स्वयं ही लगभग 25 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता के रुप में जनसेवा को लेकर सेवारत है नेता का दायित्व होता है कि वह अपने मध्य क्षेत्र में जहाँ पर वह रहता है वहाँ के लोगों की समस्या सुने अौर समझे अौर ऊपर तक पहुंचाये ताकि उसका निश्चित रुप से समाधान हो सके कदापि लोगों को जाति अौर बाटी ऐसा नही करना चाहिए क्योंकि उसे कल लोकनायक बनाना है इस लिए उसे लोगों की समस्या जरुर समझनी होगी हालांकि यदि कहा जाये तो राजनीति का प्रथम चरण ग्राम पंचायत चुनाव को माना गया है क्योंकि उसी से आगे की राजनीतिक पहलुओं की सारणी तैयार होती है इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारे परिवार ने शुरू आती दौर‌ से ही राजनीति का दामन थामा है व अधिकांश समय ग्राम पंचायत में प्रधानी के पद पर रह कर व्यतीत किया है तो‌ यदि देखा जाये तो हम भी जन समूह के बीच रहकर पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ समाजसेवा करना चाहते ह

अपने चेहते चौकी इंचार्ज को कन्धो पर बैठाकर किया विदा!

चित्र
  ईटों से सियाराम शिवहरे की रिपोर्ट ईंटों (जालौन)- यो तो खाकी पर प्रायः उंगलियां उठती रहती हैं! परंतु यदि जो भी अधिकारी कर्मचारी जनता का दर्द समझते हैं मानवतावादी होते हैं जनता उन्हें सिर पर भी बैठा लेती हैं! इसी मानवतावादी सोच, जनता का दुख दर्द समझने के कारण सम्मान की मिसाल बने चौकी इंचार्ज ईंटो अतुल राजपूत! जिनके विदाई समारोह पर आज सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा लोगों ने अपने अजीज  चौकी इंचार्ज को कंधों पर उठाकर विदाई ढोल बाजे के साथ  की! लोगों की आंखों में आंसू आ गये! इस मौके पर चौकी स्टॉफ़ रघुवंश राममूर्ति महेश अंकुर अरविन्द रामकुमार जितेन्द्र मीडिया बंधु संभ्रांत जन संजय गुप्ता भोला पाठक नीलकमल विपिन गोपाल सियाराम मंडल अध्यक्ष गजेंद्र राजपूत राजपाल सिंह पतलेश सुरेन्द्र उमेश मुशाहिद पप्पू कोटेदार कल्लन कोटेदार समीम कोटेदार विनय तिवारी पप्पू आदि उपस्थित रहे

जनपद की जनता की डिमांड पर जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी आयोजन को दी मंजूरी

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर। *क्षेत्र और शहर में खुशी की लहर औरैया यूपी। जनपद औरैया शहर की वर्षों पुरानी परंपरागत एतिहासिक प्रदर्शनी जिस पर काफी दिनों से इसके संचालन में आ रहीं तमाम आशंकाओं और बाधाओं को को दूर करते हुए इसे एक सप्ताह में शुरू करने के जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार ने आदेश व निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी औरैया व पुलिस अधीक्षक ने एक साथ प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण कर साफ सफाई कर एक सप्ताह में शुरू करने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार के इस आदेश से शहर और क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है, तथा बहुत से गणमान्य लोगों ने जिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया है।

प्रदेश में कानून व्यवस्था को मद्देनजर नजर रखते हुए लगभग आधा दर्जन पुलिस उपाधीक्षकों किए गए स्थानांतरण

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर। कानपुर यूपी। प्रदेश में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और मजबूत करने की दिशा में प्रदेश की प्रशासन में फेरबदल करते हुए लगभग आधा दर्जन पुलिस उपाधीक्षक ओके तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किए गए हैं इस आशय के आदेश आज प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक प्रशासन राजकुमार ने जारी किए हैं                     स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में कालू सिंह महोवा को सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ,भानु प्रकाश मिर्जापुर को ईओडब्ल्यू सेक्टर वाराणसी, गयादत्त मिश्र संतकबीरनगर से पुलिस उपाधीक्षक फतेहपुर, अंशुमान मिश्र फतेहपुर से पुलिस उपाधीक्षक संतकबीरनगर, तेज बहादुर सिंह एसटीएफ लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक हरदोई, उमाशंकर सिंह-। हरदोई से पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर तथा उमेश चंद्र सहायक सेना नायक 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से पुलिस अधीक्षक महोवा के लिए किया गया है।

आदर्श गौ सेवा संस्थान में लगी आग कई मवेशी घायल कई मवेशियों की गई जान

चित्र
  वीरेंद्र सिंह सेंगर। बाराबंकी यूपी। जनपद के सिरौलीगौसपुर की आदर्श गौ सेवा संस्थान में लगी भयंकर आग आपको बताते चलें कि पूरा मामला तहसील सिरौलीगौसपुर के नगर पंचायत टिकतनगर का है जहां आदर्श गौ सेवा संस्थान में लगी आग में लाखों रुपए की मवेशियों के रूप में गाय जलकर स्वाहा हो गई मौके पर अग्निशमन के अधिकारी पुलिस बल दमकल कर्मी आग बुझाने पहुंचे और टिकैतनगर के जिम्मेदार और मानवता को निभाने के लिए लोग आग बुझाने में मददगार साबित हुए वही कई लाखों रुपए की संपत्ति भी जलकर स्वाहा हो गई जिसमें कई मवेशी आग चपेट में आने से उनकी मौत हो गई और कई मवेशी घायल हो गए आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही हैं आदर्श गौ सेवा के मालिक नगर पंचायत टिकैतनगर के चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता हैं सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद शर्मा जी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।                राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह सेंगर तथा राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश मीडिया सचिव वीरेंद्र सिंह सेंगर ने इस भीभत्स घटना पर गहरा दुःख जताया है।

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष की जिला योजना समिति की बैठक संपन्न

चित्र
रिपोर्ट- दीपक गुप्ता के साथ गौरव चतुर्वेदी उरई (जालौन)। राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उ0प्र0 सरकार/प्रभारी मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 की जिला योजना समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री जी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अध्यक्ष महोदया की अनुमति उपरान्त जिला योजना वर्ष 2021-22 के प्रस्तावों की कार्ययोजना जिला योजना समिति के समक्ष प्रस्तुत की गयी।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/सचिव जिला योजना समिति ने अवगत कराया कि वर्ष 2021-22 की जिला योजना हेतु रू0 54069 लाख (रूपये पांच अरब चालीस करोड़ उन्हत्तर लाख) की धनराशि स्वीकृत किया गया हैं। इस परिव्यय को विभागोंध्सेक्टरों में उनकी मांग को दृष्टिगत रखते हुये परिव्यय की सीमा तक विभिन्न योजनाओं में प्रस्तावित किया गया हैं।  इसी क्रम में कृषि विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 57.00 लाख से नेशनल सीड एण्ड पाम मिशन के अन्तर्गत निर्धारित मूल्य पर ब्रीडर बीज क्रय, आधारीय बीज

ब्लाक प्रभारी सपा द्वारा एक बूथ बीस यूथ अभियान चलाया

चित्र
रिपोर्ट-  दीपक गुप्ता के साथ गौरव चतुर्वेदी उरई(जालौन)। विधान सभा उरई के ब्लॉक डकोर क्षेत्र के गांव गांव एक बूथ बीस यूथ अभियान के तहत भ्रमण कर रहे ब्लॉक प्रभारी   दिनेश यादव जैसारी ने बूथ प्रभारियों और ग्रामीणों के बीच संवाद के दौरान कहा कि सभी लोग एकजुटता के साथ समाजवादी पार्टी का साथ दे अगर किसी को कोई दिक्कतें हो तो बताना दिनेश यादव जैसारी जनता के सम्मान और सुरक्षा के लिए अपने को कुर्बान करने को तैयार है । हर हालत मे आम आदमी की सेवा करना उनकी नियत है और समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाना उनका लक्ष्य।उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव2022 मे जनपद की प्रत्येक विधान सभा से प्रत्याशी को जिताकर प्रदेश में सपा सरकार बनानी है तभी आम जनता को सही मायने मे सम्मान और सुरक्षा और विकास का रास्ता सुलभ होगा।

बृद्धा पेंशन योजना के आवेदन का कार्य करने वाली वेबसाइट बदली

चित्र
रिपोर्ट दीपक गुप्ता एवं गौरव चतुर्वेदी उरई(जालौन)। जिला समाज कल्याण अधिकारी जालौन स्थान उरई लालजी यादव ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय  बृद्धा वस्था पेंशन योजना का समस्त कार्य पूर्व में  http://sspy-up-gov.in      वेबसाइट पर किया जा रहा था। अब यह वेबसाइट बन्द हो चुकी है। वर्तमान में राष्ट्रीय  बृद्धा वस्था  पेंशन योजना का कार्य वेबसाइट  https://sspy-up-gov.in    पर संचालित है। अतः उक्त योजना के पात्र लाभार्थी वेबासाइट  https://sspy-up-gov.in   पर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

प्रभारी राज्य मंत्री द्वारा मिशन शक्ति वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता एवं गौरव चतुर्वेदी उरई(जालौन)। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाव लम्बन के लिये संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम का आज से 8 मार्च 2021 तक विशेष अभियान के अन्तर्गत राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उ0प्र0सरकारध्प्रभारी मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार एवं सांसदध् विधायकगण, जिलाधिकारी महोदया द्वारा विकास भवन सभागार में दीप प्रज्जवलित कर विशेष अभियान का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त  प्रभारी मंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जनपद के विभिन्न तहसीलों एवं ब्लाकों के क्षेत्रों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये आम जनमानस को जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा, विधायक उरई गौरीशंकर वर्मा, विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन,  भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह वना, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिका

सात सौ ग्राम नाजायज गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ जालौन। आज पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में क्राइम फ्री जालौन के तहत चलाए जा रहे अभियान में  कुठौंद थाना पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी थाना कुठौन्द पुलिस ने अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद नि0 ऐंको थाना कुठौन्द जनपद जालौन को 700 ग्राम नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 57ध्21 धारा 8ध्20 छक्च्ै ।बज पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। तेजतर्रार थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी  व उनकी संयुक्त टीम ने एको तिराहे से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया   जिसमें गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई शिवपाल सिंह उप निरीक्षक भरत सिंह कॉन्स्टेबल रासबिहारी कॉन्स्टेबल अमित अवस्थी यह सफलता हाथ लगी।

नगर पंचायत ऊमरी में हुआ विशाल मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ। जालौन 27 फरवरी 2021 को नगर पंचायत ऊमरी  में विशाल मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री लाखन सिंह राजपूत कृषि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया और विशिष्ट अतिथि मूलचंद निरंजन विधायक माधौगढ़ अध्यक्षता रामेंद्र सिंह सेंगर बना जी जिलाध्यक्ष भाजपा कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र सिंह सेंगर पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर  शिवकुमार सेंगर बरीकपुरा व शिवेंद्र सिंह  तोमर केटी चितौरा के द्वारा विशाल मिनी मैराथन का कार्यक्रम किया गया जिसमें नगर के व क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा समस्त  अतिथि गणों का फूल मालाएं व बुके देकर  सम्मानित किया जिसमें उप जिलाधिकारी श्री शालिगराम वह तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव रामपुरा थाना प्रभारी जेपी पाल गोहन थाना प्रभारी कृष्ण नारायण सिंह व ऊमरी चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह व उप निरीक्षक सिंगदार सिंह एवं  समस्त पुलिस स्टाफ रामपुरा एवं समस्त गोहन स्टाफ एवं समस्त क्षेत्रीय पत्रकार बंधु उपस्थित रहें जिसमें प्रथम 5 प्रति

किसान महापंचायत में किसान और विपक्षी दलों के नेताओं ने भरी हुंकार

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़ जालौन  गांधी चबूतरा में आयोजित किसान महापंचायत में उपस्थित नेताओं ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की । किसान और विपक्षी दलों के नेताओं ने हुंकार भरी  कि किसानों का लाठी के बल पर दमन सहन नहीं किया जाएगा।  कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी ने सरकार को कोसते हुए कहा कि किसानों के आंदोलन को तोड़ने में नाकाम सरकार कांग्रेस का एजेंट बताकर उनके संघटन में दरार डालने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है।  पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि 200से अधिक किसानों की मौत पर मोदी की मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला इससे इस सरकार की संवेदनशीलता का पता चलता है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बीरपाल यादव (दादी) ने कहा कि मोदी और योगी सरकार को किसानों को बदनाम करने से बाज आना चाहिए। किसान देशभक्त हो सकता है कभी गद्दार नहीं हो सकता। किसान विरोधी बिल को हर हाल में केंद्र सरकार को बापस लेना चाहिए।  इस मौके पर कैलाश पाठक, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व मन्त

अराजकतत्वों पर रखें पैनी नजर अपराधियों पर करें कड़ी कार्यवाही -एएसपी

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़ (जालौन)। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने माधौगढ़ कोतवाली सर्किल के सभी थाना अध्यक्षों के साथ मीटिंग की मीटिंग के दौरान सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । अपर ने पंचायती चुनाव को लेकर प्रशासनिक रणनीति बनाने में पूरी तरह कमर कस ली है देखा जाये तो कोतवाली माधौगढ़ सर्किल के थानाध्यक्षों गोहन , रामपुरा , रेढ़र , के साथ मीटिंग ली व सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अराजकता फैलाने वाले व अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आये व अधिकांश क्षेत्रीय स्तर पर जुआ , सट्टा , शराब तस्वीरों पर पैनी नजर रखें किसी भी प्रकार की हल चल समझ आने पर अपराधियों को हिरासत में लें व ग्राम पंचायतों में अराजकतत्वों व अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्यवाही करें व इसी दौरान उन्होने बताया कि सभी थाना अध्यक्ष चुनाव को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग करें व आम जन के बीच आपसी समन्वय बनाये व मित्रवत व्यवहार रखें ताकि क्षेत्रीय व ग्रामीण क्षेत्रों की गोपनीय जानकारी अवैध शराब तस्करी , व अराजकता का माहौल गढ़ने वालों की सूचना  पुलिस को मिल सके  जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा

सुदामा चरित्र की कथा सुन श्रोता हुए भाव विभोर

चित्र
सियाराम शिवहरे संयज गुप्ता नीलकमल भोला पाठक की रिपोर्ट *भगवान धन दौलत के नही भाव के भूखे हैं। सुदामा ने भाव से ही भगवान को पा लिया-पं० निष्कम्प चेतना ईंटो। जालौन 27 फरवरी। ब्लाक कुठौन्द के न्याय पंचायत ईंटों क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुरा में पीपल वाली रामेश्वरी माता के मन्दिर पर तिवारी परिवार के सानिध्य में चल रही। श्रीमद् सप्ताहिक भागवत कथा के सातवें बिराम दिवस के दिन कथा ब्यास पं० बालयोगी सुश्री निष्कम्प चेतना गिरिजी महाराज अमृतसर ने सुदामा चरित्र की कथा को कहते हुए कहा है कि भगवान धन दौलत के नही भाव के भूखे है।  सुदामा अपने बचपन के मित्र बाल सखा द्वारिकाधीश भगवान कृष्ण से मिलने के लिए। भगवान के पास द्वारिका पुरी पहूंच गये। सुदामा बहुत गरीब ब्राह्मण थे। सुदामा कृष्ण की मित्रता सन्दीपन गुरु के यहां शिक्षा गृहण करने गये थे।तब हुई थी। जिसमें अमीरी गरीबी और ऊंच नीच का भेदभाव नही था। भगवान कृष्ण और सुदामा की सच्ची मित्रता थी। सुदामा जब अपने बाल सखा भगवान द्वारिकाधीश से मिलने के लिए जा रहे थे।तब उन्होंने सोचा कि वर्षों के बाद अपने मित्र से मिलने जा रहे है। खाली हाथ नहीं जाना चाहिए।  लेकिन सु