संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिच्छू द्वारा डंक मार देने से एक किशोरी की हालत बिगडी

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। बिच्छू द्वारा डंक मार देने से एक किशोरी की हालत बिगड़ गई।जानकारी के अनुसार पुख्खन पुत्री लक्ष्मण निवासी ग्राम पटला को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि बिच्छू द्वारा डंक मार देने से हालत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया।

नावालिग काम करने वाले लोगो के खिलाफ चलाया गया अभियान

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। दुकानों पर नाबालिक काम कराने वालों के खिलाफ शासन ने अभियान चला रखा है। 1 सितंबर से शुरू हुए इस अभियान की जानकारी दुकानदारों को उस समय हुई जब जिला श्रम अधिकारी ने नगर के बाजार में जाकर दुकानों पर काम करने वालों का निरीक्षण किया। इसके चलते बाजार में हड़कंप मच गया। इस मौके पर जिला श्रम अधिकारी डी पी अग्रहरी ने बताया कि मऊरानीपुर में निरीक्षण के दौरान आठ दुकानों पर मासूम बालक काम करते पाए गए। इन प्रतिष्ठान मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिसमें ₹20 हजार रुपये जुर्माना तथा 2 साल की सजा का प्रावधान है। दुकानों पर काम करते हुए पाए गए बालकों के परिवार से संपर्क कर उनके पुनर्वास उत्थान की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मिस्त्रीओ का काम करने वाले छोटे बच्चों को भी चिन्हित किया गया है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मनाया गया विश्व ह्रदय दिवस

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी संखवार की अध्यक्षता में विश्व हृदय दिवस मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ह्रदय रोग से होने वाली असामायिक मृत्यु को आवश्यक कारक नियंत्रित कर कम किया जा सकता है। हृदय का मुख्य कार्य पम्पिंग कर रक्त को पूरे शरीर में पहुंचाना होता है। वक्ताओं का कहना था कि हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव के लिए संतुलित पोषण युक्त भोजन करें, भोजन में हरे पत्तेदार सब्जियां व सलाद का प्रयोग करें। नियमित 30 से 45 मिनट तक ध्यान करें, हमेशा प्रसन्न रहें, भरपूर नींद लें, चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी संखवार ने कहा कि तंबाकू व मदिरा का सेवन ना करें, एकांत में ना बैठे, हानिकारक खाद्य सामग्री एवं फैटी भोजन ना करें। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी महिला पुरुष को ब्लड प्रेशर, शुगर की समय-समय पर जांच कराना चाहिए। यह सभी जांचे उप केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क की जाती हैं।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान 56 वाहनों का चालान किया

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। नगर एवं देवरी घाट पुलिस चौकी पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 56 वाहनों का चालान किया जानकारी के अनुसार झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा बॉर्डर की देवरी घाट पुलिस चौकी पर दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बाइक वाहन चालक मुंह में मास्क ना लगाकर चलने से पुलिस ने 11 बाइक चालकों के चालान काटे। इस मौके पर चौकी प्रभारी शोभित कटियार, अनीश गुप्ता, आशीष प्रताप सिंह, अनिल पटेल, आशीष द्विवेदी आदि शामिल रहे। इसी क्रम में मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने निरीक्षक नयन सिंह के नेतृत्व में नगर के मुख्य चौराहों पर दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें संदिग्ध वाहनों का चालान किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान 45 दोपहिया वाहनों के चालान काटे गए और ₹4500 रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूले गये। इस मौके पर एसआई अश्वनी दीक्षित, शुभम सिंह बघेल सहित आदि पुलिस बल उपस्थित रहा। 

पीड़ित विकलांग अपने जिंदा होने के सबूत लिए दर-दर की खा रहा ठोकरें

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। काफी भाग दौड़ करने के बाद किसी तरह विकलांग की पेंशन स्वीकृत हुई, वह भी कुछ दिन मिलने के बाद बंद हो गई। जब उसने पता लगाया तो जानकारी हुई कि विभाग ने उसे मृत घोषित कर उसकी पेंशन बंद कर दी। अब पीड़ित विकलांग अपने जिंदा होने के सबूत लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। लेकिन उसकी कोई भी नहीं सुन रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम सिजारी खुर्द मऊरानीपुर निवासी परमलाल पुत्र अनंदी ने जिलाधिकारी झांसी को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने वर्षों पूर्व में दिव्यांग पेंशन के लिए समाज कल्याण विभाग में आवेदन दिया था। जिसमें पात्रता के सारे कागजात लगाने पर उसकी पेंशन शुरू हो गई थी। और कुछ समय पेंशन मिलने के बाद अचानक पेंशन खाते में आना बंद हो गई। जब मैंने संबंधित कर्मचारी से लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाकर अपनी पेंशन चालू करवाने के लिए गुहार लगाई तो मुझे बताया गया कि मुझे कागजों में मृत घोषित कर दिया है। ऐसे में अब मैं खुद को जिंदा साबित करने के लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की परिक्रमा कर रहा हूं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। और पेंशन बंद हो जाने की

किसान काग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में कृषि अध्यादेश बिल को लेकर की गई चर्चा

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। किसानों की एक बैठक गल्ला मंडी परिसर में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें कृषि अध्यादेश बिल के मुद्दे पर चर्चा की गई। किसानों का कहना था कि यह कृषि अध्यादेश बिल किसानों के साथ छलावा व एक काला कानून हैं। और यह कृषि अध्यादेश भारतीय कृषि व्यवस्था को पुनः ईस्ट इंडिया कंपनी किबराज की ओर अग्रसर कर उनके शोषण अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस मोके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा कि यह बिल किसानों के लिए बिल्कुल नई व्यवस्था है। जिसमें अब आढतिया व्यवस्था समाप्त हो गई है। और अब इनके स्थान पर बड़े बड़े ठेकेदार या उद्योगपति होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एवं प्राकृतिक आपदा से परेसान किसानों को उबारने के लिए केंद्र सरकार को किसानों के कर्ज माफ करने, फसलों का बाजिव दाम देकर खरीदने जैसे कदम उठाना चाहिए थे। किसानों ने बैठक में सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसान विरोधी अध्यादेश शीघ्र वापिस नही लिया गया तो क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में उमेंश तिवारी,

पंद्रह पंद्रह दिन भटकने के बाद भी नही बन पा रहे आधार कार्ड

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। शासन द्वारा आधार कार्ड को किसी भी एडविशन या सरकारी कार्यो में आवश्यक तो कर दिया।जब आधार कार्ड अनिवार्य किया तब जगह जगह केम्प लगाए गए। लोगो ने तब इसे मजाक में लिया। लेकिन आज सुविधाएं बन्द होने के कारण लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए पंद्रह पंद्रह दिन भटकने के बाद भी उनके आधार कार्ड नही बन पा रहे है। इस समय स्कूलों कॉलेजो में आधार कार्ड लग रहे है। लेकिन जिनके आधार कार्ड नही बने थे वो आज परेसान फिर रहे है।पहले ग्रामीण बैंक में डाकखाने में तथा कुछ दुकानों को पर भी आधार कार्ड बनवाये जा रहे थे।लेकिन अब सिर्फ डाकखाने में ही आधार कार्ड बन रहे वो भी एक ही काउंटर पर जबकि सैकड़ो आदमी बड़ी सुबह से डाकखाने के बाहर खड़े हो जाते है।भूखे प्यासे पूरे दिन खड़े होने के बाद उन्हें नम्वर दिया जाता है कि किस तारीख में बनना है।अकेले डाकखाने में बनने से डाकखाने के कर्मचारी भी भीड़ के कारण परेसान रहते है।लोगो ने मांग की आधार कार्ड बनवाने के लिए ओर भी अन्य स्थान नियुक्त किये जायें।ताकि लोगो को परेशानी न हो।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात महिला चिकित्सक पर प्राइवेट मरीज देखे जाने को लेकर दिया शिकायती पत्र

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में तैनात एक महिला चिकित्सक पर अस्पताल में मरीज न देखने तथा प्राइवेट प्रैक्टिस करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई। जानकारी के अनुसार श्रीमती मीना श्रीवास पत्नी अशोक कुमार ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बुधवार की सुबह 10:30 बजे जब वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक महिला चिकित्सक के पास पहुँची तो उक्त चिकित्सक ने सरकारी अस्पताल में न देखने तथा पास स्थित प्राइवेट नरसिंग होम में दिखाने की बात कही जब महिला मरीज ने अपनी गरीबी का बास्ता देकर रुपये न होने की बात कही तो महिला चिकित्सक द्वारा अभद्रता की गई।प्रार्थना पत्र में महिला चिकित्सक द्वारा प्राइवेट नर्सिग होम चलाने तथा मरीज के साथ अभद्रता करने के मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की

विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक सम्पन्न

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक मुहल्ला नई बस्ती में जिला सचिव शाबिर खान के मुख्य आतिस्थ एवं विधानसभा अध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश के हाथ रस में मनीषा बाल्मीकि के साथ बलात्कार की घटना व हत्या कर देने के मामले की कड़े शब्दों में निंदा की गई।तथा प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सबलिया निशान उठाये गए। बैठक में रोशन कुशवाहा,आर के अहिरवार, सत्तीदीन, संतराम, देवेंद्र कुमार, दशरथ सोनकर,जीतू अहिरवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ हुयी बैठक

चित्र
फोटो नंबर दो उप जिलाधिकारी बीएलओ की बैठक करते तहसील सभागार में मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। तहसील सभागार में ग्राम पंचायतो के चुनाव को देखते हुए उपजिलाधिकारी अंकुर वास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक समस्त बी एल ओ के साथ हुई।जिसमे बी एल ओ को प्रशिक्षण एवम किटे वितरण की गई कोरोना महामारी की सतर्कता बरतने के लिए एक एप्प्स लॉन्च किया गया।जो ए बी एल ओ से संबद्ध रहेगा।कार्यक्रम में बी आर सी श्याम उपाध्याय, ए बी एस ए नीतू बर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा फैसला दिये जाने को लेकर दिखी उत्सुकता

चित्र
: फोटो नंबर  नगर में भ्रमण करते क्षेत्राधिकारी ब कोतवाली प्रभारी मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। प्रदेश के अयोध्या में स्थित विवादित बाबरी मस्जिद के ढहा दिए जाने के चर्चित मामले में सी बी आई की विशेष अदालत द्वारा फैसला दिये जाने को लेकर लोगो में विशेष उत्सकता देखने को मिली। तो वही शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पूरे दिन नगर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल मौजूद रहा।क्षेत्राधिकारी व प्रभारी कोतवाली सहित भारी पुलिस बल ने नगर में पैदल भृमण किया।जानकारी के अनुसार अयोध्या बाबरी मस्जिद ढाचा के मामले को लेकर सी बी आई की विशेष अदालत द्वारा कई वर्षों बाद अपना निर्णय देने के मामले को लेकर नगरवासियों में विशेष उत्सुकता देखने को मिली।फैसले की जानकारी के लिए लोग टी वी सेटों पर अदालत के फैसले की जानकारी लेते नजर आए।फैसले को लेकर नगर में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु बुधवार की सुबह से ही क्षेत्राधिकारी डॉ अभिषेक कुमार राहुल व प्रभारी कोतवाली नयन सिंह के नेतृत्व में पूरे नगर में पुलिस के जवानों ने पैदल भृमण किया।पुलिस द्वारा नगर के प्रमुख स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई।न्यायालय के

पिता को बहकाकर जमीन बेचने की शिकायत उपजिलाधिकारी से की

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। छोटी बहिन द्वारा पिता को बहकाकर जमीन बेचने की कोशिश को रोकने की शिकायत बड़ी बहिन ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर की। जानकारी के अनुसार ग्राम सकरार तहसील मऊरानीपुर निवासी श्री मति पुक्खन पत्नी हरिदास ने उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को पत्र देते हुए बताया कि मेरे पिता बाबू लाल की खेती मौजा सकरार में है।जिसे मेरी छोटी बहिन के बहकावे में आकर पिता विक्रय करना चाह रहे है।जबकि मैंने भी माता पिता की सेवा खुशामद व देखभाल कर रही है।फिर भी मेरी छोटी बहिन मेरे पिता को बहकाकर उक्त पैतृक भूमि  का मेरा हिस्सा हड़पने का उद्देश्य से बेचना चाह रही है।पत्र में जमीन को विक्रय करने से रोकने की मांग की।

भाकियू ने कृषि फार्म मशीन यन्त्र की व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। रवि व खरीफ  की फसलों के अवशेष नष्ट करने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने कृषि फार्म मशीन यन्त्र की व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी को जिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन सौपा। जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन भानु के तहसील अध्यक्ष राजाराम राजपूत ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को जिलाधिकारिकारी के नाम का ज्ञापन सौपते हुए बताया कि रवि व खरीफ की फसलों के शेष अवशेष खेत मे रह जाते है।जिसके लिए कृषि फार्म मशीन यन्त्र की व्यवस्था करने की मांग की।रवि व खरीफ की फसल अवशेष नस्ट कर मिट्टी की उर्वरक शक्ति को बढ़ाया जा सकता है। जिससे किसानों की पैदावार में वृद्धि हो सके।ज्ञापन में दिनेश कुशवाहा,सुधीर लिटौरिया,अनिता सिंह परमेश्वरी दयाल के हस्ताक्षर है।

नई शिक्षा नीति पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का चला वेबिनार कार्यक्रम

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़। शिक्षा की नीति को बदला जाए और शिक्षाविदों में हलचल न हो ऐसा संभव नहीं। इसी क्रम में नई शिक्षा नीति 2020 पर परिचर्चा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा के प्रधानाचार्य व ऑनलाइन शिक्षण मोनिटरिंग के अनुश्रवण हेतु जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी जयदेव नगायच के प्रयास से रामपुरा, माधौगढ़, नदीगांव व कोंच के विभिन्न नोडल अधिकारियों,प्रधानाचार्यों, शिक्षकों के सहयोग व समन्वय से एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस बेविनार में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत किए जा रहे परिवर्तनों, बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की गई। वेबीनार को संबोधित करते हुए जयदेव नगायच ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में छात्र-छात्राओं पर बोर्ड परीक्षा के भार को कम किया जाना,ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में मल्टीपल एंट्रेंस एंड मल्टीपल एग्जिट सिस्टम को लागू किया जाना,जिसके तहत बीच में पढ़ाई छोड़ देने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष लाभ दिया जाना शामिल है, जोकि बहुत अच्छा प्रावधान है। शिक्षा पर  सरकारी व्यय पूर्व के 4.43% से बढ़ाकर 6% किए जाने का लक्ष्य सरकार की शिक्षा को महत्व देने की मंशा को दर्शाता

शिक्षकों ने बी एल ओ डियूटी हटाने के लिए उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ। जालौन। एस सी एस टी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में संगठन के मंडल महामंत्री राम अवतार सिंह गौतम एवं जिला महामंत्री भूपेन्द्र दोहरे जिला प्रवक्ता राजेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष माधौगढ़ संजय दिवाकर व ब्लॉक मंत्री प्रदीप शाक्यवार ने शिक्षकों की बी एल ओ ड्यूटी के संदर्भ में  तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम और उपस्थित तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति को ज्ञापन दोपहर 2:00 बजे दिया ।जिसमें संगठन के पदाधिकारियों और अध्यापकों ने शासन के निर्देशानुसार शिक्षकों की लगाई गई।बी एल ओ डियूटी हटाने की मांग की है। और कहा है कि हम शिक्षकों को विघालयों में पढ़ाने की जगह बहुत सारे काम दे दिऐ जाते है। जबकि बी एल ओ डियूटी का काम ग्राम से जुड़े विभागों के कर्मचारियों को देना चाहिए। इस सम्बन्ध में बिस्तार से तहसील के मंडल महामंत्री राम अवतार सिंह गौतम के द्वारा उप जिला अधिकारी व तहसीलदार से वार्ता भी की गई। इस मौके पर सभी ब्लाकों अध्यक्ष और पदाधिकारी शिक्षक शिक्षकाऐं मौजूद रहे।

कोतवाल ने चौकीदारों के साथ बैठक में कर्तव्य पालन की दी सीख

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़ (जालौन)। प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव ने ग्राम के चैकीदारों के साथ मीटिंग की मीटिंग के दौरान चैकीदार कुछ अलग अन्दाज  सर पर लाल साफे में दिखे हालांकि यदि देखा गाये तो गॉव में चैकीदारों की भूमिका अहम मानी जाती है सुरक्षा के लिजाज से चैकीदार यदि अपनी ड्यूटी बखूबी अदा करे तो ग्राम पंचायत में अवैध शराब की बिक्री , चोरी , जुआ , सट्टा अन्य अवैध कामों की जानकारी पुलिस तक मुहाइया करा सकते जिससे पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले सकती है इंस्पेक्टर बीएल यादव ने चैकीदारों को उनकी ड्यूटी का बखूबी निर्वहन करने का ढंग बताया साथ ही लाल साफे का महत्व भी समझाया उन्होने कहा कि आगामी पंचायती चुनाव में चैकीदारों की अहम भूमिका रहेगी साथ जुआ , अबैध शराब की बिक्री , व जनता के बीच में अराजकता का माहौल बनाने वाले अराजकतत्वों पर निगरानी रखें व पुलिस को इत्लाह करें इसी दौरान कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी चैकीदारों को मास्क वितरण किये गये। फोटो परिचय--- चौकीदारों की बैठक लेते कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव।

माधौगढ़ पुलिस ने तमंचा व मारुति वैन के साथ दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़ (जालौन)। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के दिशा निर्देशन में माधौगढ़ पुलिस ने अवैध तमंचा 315 बोर व मारुति वैन के साथ दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध, चैकिंग , संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे, वाहन चोर, वांछित अपराधी के अभियान में माधौगढ़ सीओ वीरेन्द्र श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव के कुशल में मुखबिर की सूचना पाकर दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया शातिर अभियुक्त मारुति वैन से बकरा लादे हुए महाराजपुरा पुल से मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ‌मुठभेड़ मे दो अभियुक्तों को मौके बारदात से गिरफ्तार कर लिया जिसमें एक अपराधी मौके से फरार हो गया जिस पर सीओ वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस व अपराधियों की मुठभेड़ में माधौगढ़ पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया व साबिर नट पुत्र सकूर खॉ नि० ग्राम रामपुरा थाना भउवापुरा जिला दतिया म०प्र० व नीतू उर्फ धीरेन्द्र पुत्र सुन्दर सिंह नि० ग्रा० ऊमरी थाना रामपुरा जिला जालौन को बड़ी मसक्कद के बाद गिरफ्तार कर लिया जिसमें एक अपराधी पुलिस के चंकुल स

रामलीला की अनुमति मिलने पर कलाकारो मे खुशी की लहर

चित्र
फोटो परिचय बेठक कर खुशी जताते रंगकर्मी *प्रदेश के मुख्यमंत्री का किया आभार,जताई प्रशन्नता *सरकार की गाइड लाइन का किया जायेगा पालन जालौन।प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दशहरा पर रामलीला के मंचन की अनुमति दिये जाने पर रामलीला कलाकारो मे खुशी की लहर सभी ने मुख्यमंत्री को दिया धंयबाद।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दशहरा पर्व पर रामलीला के आयोजन की अनुमति  दिये जाने पर रामलीला के कलाकारो मे खुशी की लहर दौड गयी।उन्होने मुख्यमंत्री को धंयबाद देते हुये कहा कि कोरोना संकट काल मे रोज कमाने खाने बाले रामलीला  कलाकार भुखमरी की कगार पर पहुच गये थे।बुंदेलखंड रंगकर्मी संरक्षक संघ जालौन के तत्वाधान में बिरिया खेडा  सरकार हनुमान मंदिर पर समस्त कलाकारों की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार का आभार प्रदर्शित किया गया जिन्होंने आयोजन की अनुमति प्रदान की और साथ में संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की लीला का मंचन करने का संकल्प लिया साथ में निर्णय लिया की मर्यादा पूर्वक श्री राम जी की लीला का मंचन होगा सरकार की गाइडलाइन का भरपूर पालन किया जाए

सुबह टहलने गये बच्चो को तेज रफ्तार डीसीएम मे कुचला, मौके पर ही मौत

चित्र
फोटो -फाइल फोटो मृतक बच्चोकी,गांव गली,तथा माता,पिता बहनो मे मचा कोहराम जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। बंगरा मार्ग पर मध्य प्रदेश से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने मॉर्निंग वॉक पर निकले 2 छात्रों को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना लोगो द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंचे कोतवाल ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी दीपक मडोतिया पुत्र इंद्रपाल उम्र 10 वर्ष कक्षा 5 तथा उसका दोस्त कपिल पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 13 वर्ष कक्षा 7 दोनों दोस्त बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर घूमने निकले थे। तभी बंगरा मार्ग सुढ़ार तिराहे पर मध्य प्रदेश से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने बुरी तरह दोनों युवकों को कुचल दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जैसे ही दुर्घटना की खबर  वहां पर खड़े लोगों को हुयी तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा तथा इसकी सूचना आनन-फानन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम तथा उसके चालक राजकुमार पुत्र रामेश्वर डबरा मध्य प्रदेश को हिरासत में ले लिया। मौत की खबर सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गय

कोरोना संकट काल मे गरीबो को भोजन साम्रगी की समाजसेवियो द्वारा सहायता किये जाना सराहनीय कदम---चेयरमेन गिरीश गुप्ता

चित्र
फोटो भोजन किट बितरण करते जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। कोरोना महामारी और लाॅक डाउन के बीच काम न मिलने से लोगों को परेशानी हुई है। इस परेशानी को दूर करने के लिए नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व माईसेम द्वारा ग्राम पंचायत कुँवरपुरा व मजरा नारायणपुरा में 60 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया जाना सराहनीय है। यह बात नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने कही। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी विनय माहेश्वरी व अरूणकांत द्विवेदी द्वारा माईसेम के सहयोग से विद्यालय पर  कुँवरपुरा व नारायणपुरा के बुजुर्ग व वृद्ध 60 परिवारों को राशन सामग्री की किट का वितरण किया गया। राशन किट को पाकर मेहनत व मजदूरी करने वाले परिवारों के चेहरे खिल गए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष जिलाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने कहा कि निर्बध व निर्धन तबका जो लाॅकडाउन व कोरोना महामारी के चलते प्रभावित हुआ है। उनके लिए इस प्रकार का सहयोग वाकई सराहनीय है। इस मौके पर कृष्ण कुमार द्विवेदी(नन्ना चाचा),यशोदानन्दन शुक्ला,रमेश तिवारी, ग्राम प्रधान गोविंद सिंह, रामकुमार शुक्ला,राजेन्द्र तिवारी,विनय द्विवेदी, राजेश द्विवेदी,शैलेन्द्र निरजंन, विवेक कुमा

कुठौंद पुलिस को मिली बडी सफलता 1किलो300ग्राम गांजा तथा एक कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। कुठौंद पुलिस को एक बार फिर मिली बडी सफलता एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा तथा एक कट्टा के साथ दो जिदा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक डाक्टर यशबीर सिह,अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप पुलिस क्षेत्राधिकारी  विजय आनंद के कुशल निर्देशन में कुठोंद थाना क्षेत्र के हदरुख चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के पास से करीब एक किलो तीन सौ ग्राम अवैध गांजा और एक अदद तमंचा और दो कारतूस बरामद किये। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गये अभियुक्त का नाम अजय कुमार उर्फ मिंटू रैदास पुत्र अबधविहारी निवासी ग्राम बिचौली थाना कुठोंद जनपद जालौन बताया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही जनपद के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी के साथ गिरफ्तार किए गये अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

आँल इंडिया जीसीए संघर्ष मोर्चा ने उपजिलाधिकारी तथा सीओ को ज्ञापन सौपा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। ऑल इंडिया जीसीए संघर्ष मोर्चा ने ज्ञापन उपजिलाधिकारी व सीओ को सौंपकर मांग की कि एजेंटों के ऊपर किए गए मुकदमे वापस लिए जाये और उनका शोषण ना किया जाये। ऑल इंडिया जीसीए संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव रौली सिंह भदोरिया के नेतृत्व में पूरन सिंह, बृजभान सिंह, उदय भान, चंद्रशेखर, सागर, मनोज, ओम प्रकाश समेत दो दर्जन से अधिक एजेंटों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह व सीओ विजय आनंद को सौंपते हुये बताया कि जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड में वह 15 से 20 हजार रुपये में एजेंट के रूप में काम करते थे। जिसके बदले में उन्हें एडवाईजरो द्वारा प्रोत्साहन राशि भी मिलती थी। जिसमें काफी लोगों को पैसा फस गया और कंपनी ने अपने सभी ऑफिस बंद कर दिये। जिसमें निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है जिसके कारण निवेशक और एजेंटों के बीच आए दिन गाली गलौज व मारपीट होती रहती है। इतना ही नही कुछ एजेंटों के खिलाफ उरई जालौन कोतवाली में मामला भी दर्ज किए गए हैं जिसके ऊपर लिखे गए मुकदमे वापस लिए जाये और कंपनी की बिल्डिंग तथा केथरी मौजा में खरीदी गई जमीन प्रशासन अपने कब्जे में ले जिससे वह निवेश

शिक्षकों के स्थानापन्न बनेे शिक्षा मित्र

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार      कोंच। निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में शिक्षकों के बीएलओ की ड्यूटी सेे खुद को अलग करनेे के बाद प्रशासन ने उनकी जगह पर शिक्षा मित्रों को बीएलओ बना दिया है। तहसीलदार राजेेश विश्वकर्मा ने बताया कि शिक्षकों के नहीं आनेे सेे कार्य प्रभावित नहीं होगा क्योंकि उनके स्थान पर शिक्षा मित्रों तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों को यह दायित्व दे दिया गया है और उन्हें सामग्री भी प्रदान कर दी गई है।  

गांधी जयंती पर खादी प्रदर्शनी का आयोजन 2 को

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   कोंच। बुंदेलखंड ग्रामोद्योग संस्थान के मंत्री नरेशचंद्र पटेल ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को अपरान्ह 1 बजे बुंदेलखंड ग्रामोद्योग संस्थान पटेल नगर कोंच के तत्वावधान में कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के बीच सादगीपूर्वक ढंग से खादी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ महात्मा गांधी की श्रद्धांजलि सभा में उनके विचारों पर प्रकाश डाला जाएगा। 

‘हत्यारों को फांसी दो’ के नारों के साथ मांगा न्याय, दिए गए ज्ञापन

चित्र
फोटो- हाथरस कांड को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देतेे सपाई एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   कोंच। हाथरस में एक बेटी के साथ हुई दरिंदगी को लेकर लाल हुए विभिन्न संगठनों नेे बुधवार को ‘हत्यारों को फांसी दो’ के नारों के साथ प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिए। प्रदर्शन करने बालों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और समाजवादी पार्टी प्रमुख हैं। एबीवीपी नगर अध्यक्ष राजेन्द्र द्विवेदी व उपाध्यक्ष अमरेन्द्र दुवेे की अगुवाई में परिषद् के दर्जनों कार्यकर्ता नारेबाजी करतेे हुए तहसील परिसर पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अशोक कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि हाथरस की घटना ने समूची मानवता को शर्मसार किया हैै और इस स्थिति नेे महिलाओं औैर बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। इस जघन्य कांड को अंजाम देने बालों को सरेेआम फांसी पर लटकाया जाए ताकि दोबार से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की हिमाकत कोई और न कर सके। इस दौरान अनुज गुप्ता, आशीषकुमार, रोहितप्रताप सिंह, सचिन यादव, ऋषि त्रिपाठी, हर्षित तिवारी, दीप गु

बोले पारस, बुंदेलखंड में फिल्म उद्योग की हैं अपार संम्भावनाएं

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   *जनपद में भी फिल्मसिटी की इकाई की स्थापना की उठने लगी मांग  कोंच। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तरप्रदेश के नोएडा में फिल्मसिटी की घोषणा के बाद बुंदेलखंड में सिनेमा से जुड़े व लगाव रखने बाले लोगों में उम्मीद जागी है कि बुंदेलखंड में भी सरकार फिल्मसिटी की एक इकाई जरूर स्थापित करेगी। सरकार के निर्णय से लोग खासे उत्साहित हैं, कोंच फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि अपने आंचल में खूबसूरत लोकेशन एवं टेलेंट की खदान समेटे बुंदेलखंड भी अपने उस हक के लिए सरकार के तरफ टकटकी लगाए है जिसका वह हकदार है। नोएडा में यूपी सरकार द्वारा लिया गया फैसला स्वागत योग्य है लेकिन बुंदेलखंड को भी इस सौगात में कुछ जरूर हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। फोटो- पारसमणि अग्रवाल बुंदेलखंड में टेलेंट भी है औैर उम्दा लोकेशन भी-पारस कोंच। कोंच ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक पारसमणि अग्रवाल कहते हैं, बुंदेलखंड में फिल्म शूटिंग एवं पर्यटन की प्रबल संभावनाएं हैं। उन्होंने मांग की है कि फिल्मसिटी की एक इकाई बुंदेलखंड के जालौन में भी स्थापित होनी चाहिए जिसस

राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम संपन्न

चित्र
फोटो- पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते मुख्य अतिथि कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   कोंच। तहसील क्षेत्र के ग्राम दिरावटी में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी का कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम एवंसम्मान समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ धीरेन्द्र चतुर्वेदी के अलावा दीपक परिहार, अनिल गोस्वामी, नितिन परिहार, सुवीरसिंह निरंजन, धर्मेंद्र पाल, राहुल पाल, गोविंद परिहार, संजू पाल, विपिन पटेल, दीपू गुप्ता सहित जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर और माला पहनाकर किया गया। अतिथियों ने कहा कि अपने आसपास ध्यान रखें, कोई गरीब असहाय को न सताने पाए, जहां भी उनको लगे कि कुछ गलत हो रहा है तो तत्काल कार्य करें और उन्हें भी अवगत कराएं। अपनी सनातन संस्कृति के लिए कार्य करना है, सभी सदस्यों को साथ लेकर चलना है, कोई छोटा बड़ा नहीं है, सभी समान है।

हाथरस की बेटी को श्रद्धाँजलि देनेे को जलाईं मोमबत्तियां

चित्र
फोटो- हाथरस की बेटी को चंदकुआं स्थित लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के नीचेे श्रद्धाँजलि देते कांग्रेसी सरोजिनी नायडू पार्क में मोमबत्तियां जला कर श्रद्धाँजलि देते दर्पण के कार्यकर्ता कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   कोंच। हाथरस मेें दोहराए गए निर्भया कांड की आंच से एक बार देश में उबाल है औैर आम लोगों के अलावा सामाजिक संस्थाओं राजनैतिक दलों नेे अपने अपने तरह से इस मामले पर अपना विरोध जताते हुए हाथरस की बेटी के लिए न्याय मांगा है। कस्बे मेें मंगलवार की देर शाम सामाजिक संस्था दर्पण जन कल्याण समिति तथा कांग्रेस ने कैंडिल मार्च निकाल कर दरिंदगी की शिकार बेटी को श्रद्धाँजलि दी।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान तथा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के निर्देश पर कोंच में कांग्रेसियों ने हाथरस की बेटी के साथ हुए जघन्यतम कृत्य पर आक्रोश जताते हुए दोषियों को मृत्युदंड की सजा की मांग की। उन्होंने कैंडिल मार्च निकाल कर ऐतिहासिक स्मारक चंदकुआं स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के नीचे दिवंगत की आत्मशांति हेतु मौन रखा। इस मौके पर प्रभुदयाल गौतम, हाजी मोहम्मद अहमद, श्रीनारायण दीक्षित, महिल

संदिग्ध स्थिति में अर्धबेहोश मिला युवक, इलाज को ले जाते रास्ते में मौत

चित्र
सियाराम शिवहरे  विजय द्विवेदी संजय गुप्ता नीलकमल भोला पाठक की रिपोर्ट जगम्मनपुर, जालौन ।संदिग्ध स्थिति में अर्ध बेहोश मिले युवक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम भिटौरा निवासी दिनेश उर्फ बाबा परिहार उम्र 26 वर्ष पुत्र दीवान सिंह परिहार की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई । घटना के अनुसार बीती रात समय लगभग 8 बजे दिनेश उर्फ बाबा अपने गांव भिटौरा के बाहर मडई के थान के पास अर्धबेहोश पड़ा कराह रहा था। खेतों के लिए जाते ग्रामीणों ने आवाज सुनकर दिनेश के परिजनों को सूचना दी व आनन-फानन इलाज के लिए मोटरसाइकिल से जगम्मनपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के दौरान उसके मुख से झाग निकल रहा था तथा होंठ एवं हाथ की गद्दियां नीली पड़ गई थी व शरीर पर चकत्ते उभर आए थे इससे प्रतीत होता है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ सेवन किया अथवा कोई खाद्य या पेय पदार्थ का रिएक्शन हुआ है। बताया जाता है की गांव के एक सजातीय युवक के साथ दिनेश ने शराब का सेवन किया था। हालत खराब होने पर गांव का वहीं युवक उसे मडई के थान के पास अंधेरे में पड़ा छोड़ गया जिससे

शिक्षकों ने बी एल ओ डियूटी हटाने के लिए उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चित्र
संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल की रिपोर्ट  ईंटों। जालौन। एस सी एस टी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में संगठन के मंडल महामंत्री राम अवतार सिंह गौतम एवं जिला महामंत्री भूपेन्द्र दोहरे जिला प्रवक्ता राजेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष माधौगढ़ संजय दिवाकर व ब्लॉक मंत्री प्रदीप शाक्यवार ने शिक्षकों की बी एल ओ ड्यूटी के संदर्भ में  तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम और उपस्थित तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति को ज्ञापन दोपहर 2:00 बजे दिया ।जिसमें संगठन के पदाधिकारियों और अध्यापकों ने शासन के निर्देशानुसार शिक्षकों की लगाई गई।बी एल ओ डियूटी हटाने की मांग की है। और कहा है कि हम शिक्षकों को विघालयों में पढ़ाने की जगह बहुत सारे काम दे दिऐ जाते है। जबकि बी एल ओ डियूटी का काम ग्राम से जुड़े विभागों के कर्मचारियों को देना चाहिए। इस सम्बन्ध में बिस्तार से तहसील के मंडल महामंत्री राम अवतार सिंह गौतम के द्वारा उप जिला अधिकारी व तहसीलदार से वार्ता भी की गई। इस मौके पर सभी ब्लाकों अध्यक्ष और पदाधिकारी शिक्षक शिक्षकाऐं मौजूद रहे।      

एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर के खराब होने से ग्रामीणजन परेशान

चित्र
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट ग्रामीणजनों के शिकायत किये जाने के बाबजूद भी नही की गयी कोई कार्यवाही उरई जालौन। ग्राम सैदनगर में गवर्मेंट इंटर कॉलेज के पास 100 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से खराब है जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति एक सप्ताह से ठप होने के कारण गांव में पानी का संकट गहरा गया है। ग्राम सैदनगर में जीआईसी के पास लगे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर 1 सप्ताह पहले जोरदार आवाज के साथ डैमेज हो गया जिस कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गयी। लाइनमैन द्वारा ट्रांसफार्मर के खराब होने की सूचना एट सबस्टेशन में तैनात जे०ई० जितेन्द्र देव वर्मा को दी गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिस कारण ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पोर्टल पर ट्रांसफार्मर डैमेज होने की ऑनलाइन शिकायत भी की गई लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। ट्रांसफार्मर फुँकने से गांव में पानी की किल्लत बढ़ गई है और लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। राहुल मिश्रा, मौनी पटैरिया, आदित्य शर्मा, हर्ष मि

राशन के चावल की कालाबाजारी पर लिखा गया मुक़द्दमा

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़। सरकारी राशन वितरण प्रणाली के अंतर्गत बंटने वाले चावल की कालाबाजारी पर पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर 72 घंटे बाद गोहन थाना में तीन लोगों के ख़िलाफ़ मुक़द्दमा लिखा गया। 27 सितंबर को नावर से कालाबाजारी कर चावल ले जाते समय पिकअप गाड़ी को गोहन पुलिस ने पकड़ लिया था। जिसमें मौके से कन्हैया,पिकअप मालिक जाहिद और चालक श्याम सिंह को हिरासत में लिया गया था। गाड़ी में 42 बोरी चावल मिला हुआ था। जोकि आम लोगों से फुटकर तौर पर ख़रीद कर बेंचने के ले जाया जा रहा था। सूचना पर पूर्ति निरीक्षक कमल सिंह ने घटना के दो दिन बाद कन्हैया लाल पुत्र ब्रजमोहन निवासी बिरिया,मनोज मिश्रा और देव सिंह निवासी माधौगढ़ के ख़िलाफ़ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुक़द्दमा पंजीकृत कर दिया गया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया है जबकि गाड़ी को नहीं छोड़ा गया। पूरे मामले पर पूर्ति निरीक्षक कमल सिंह कुशवाहा का कहना है कि चावल की कालाबाजारी करने वालों के नाम स्पष्ट होने से उनके ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यमुना में डूबे किशोर का शव पांच किलोमीटर दूर तैरता मिला

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ जालौन। भैंस के सहारे पानी में तैरने का अभ्यास करते समय यमुना में डूबने वाले किशोर का शव 25 घंटे बाद पांच किलोमीटर दूर जालौन देवी मंदिर के निकट यमुना नदी में तैरता मिला। रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम गुढा निवासी गिरवर सिंह सेंगर का 14 वर्षीय पुत्र अंकित कक्षा 9 का छात्र था। वह अपने पिता से दूर अपने चाचा भवानी सिंह सेंगर के साथ उरई में रहकर अपनी शिक्षा दीक्षा कर रहा था लेकिन कोरोना संक्रमण काल में विद्यालय बंद रहने से वह पिछले 2 माह से अपने पिता के पास ग्राम गुढ़ा में आ गया था । कल सोमवार को अपरान्ह दो बजे शौकवश अपनी भैंस चराने के लिए यमुना नदी पर ले गया और भैंस के सहारे तैरना सीखने के प्रयास में वह यमुना नदी में डूब गया। घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़, थानाध्यक्ष रामपुरा ने देर रात तक पानी में लापता बालक अंकित की खोज कराई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी ।आज मंगलवार को उपजिलाधिकारी माधौगढ़, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ तथा थानाध्यक्ष रामपुरा ने स्थानीय गोताखोरों एवं नौका चालकों की मदद से बालक की खोज कराई तो घटनास्थल से लगभग 5 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना अंतर्गत ज

राष्ट्रीय युवा हिन्दू युवा वाहिनी ने आयोजित किया पदाधिकारी सम्मान समारोह

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़ जालौन। राष्ट्रीय युवा हिन्दू बाहिनी के तत्वाधान में श्री घना राम निरंजन महाविद्यालय दिराव टी में पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कार्यक्रम संरक्षक सुबीर सिंह निरंजन एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष अनिल गोस्वामी जिला गौ रक्षा प्रमुख दीपक परिहार के मुख्य आतिथ्य के रूप में शामिल हुए जिला अध्यक्ष अनिल गोस्वामी ने संघठन को मजबूती देने के साथ साथ अहित और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सभी को साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष धीरेन्द्र चतुर्वेदी, अरविंद रूपापुर उपाध्यक्ष, अजीत उपाध्याय महामंत्री, ब्रजेश पाल, नितिन परिहार, अजय सुहाने, विनय महंत, शिवम् दुबे समेत सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

हाथरस में रेप पीड़िता के निधन पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धाजंलि

चित्र
बाँदा से अविनाश चन्द्र दीक्षित की रिपोर्ट बांदा। जिला कांग्रेस जनों ने आज हाथरस उत्तर प्रदेश की रेप पीड़िता 19 वर्षीय मनीषा के जीवन व मौत के बीच संघर्ष करते हुए, हुए निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की कचहरी स्थित अशोक लाट चौराहे पर, ज्ञात हो कि मनीषा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद दरिंदों ने जान से मारने की कोशिश की थी गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा था जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दिवंगत मनीषा के परिवार के सदस्यों को 5000000 रुपए की मदद दी जाए तथा रेप पीड़ितों को फांसी की सजा होनी चाहिए घटना की जांच सीबीआई से कराई जाए उन्होंने कहा संपूर्ण उत्तर प्रदेश अराजकता की चपेट में हैं महिलाएं सुरक्षित नहीं है मनीषा की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करने वालों में जिला उपाध्यक्ष मुमताज अली , बी लाल जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, महिला जिला अध्यक्ष सीमा खान ,युवा नेता इरफान खान ,सैयद अल्तमस, संतोष कुमार द्विवेदी, रमेश चंद गुप्ता, धीरेंद्र पटेल आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।              

किसान सेवा समिति अध्यक्ष की अध्यक्षता में शोक सभा का हुआ आयोजन

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। किसान सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष करन पटेल की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। जिसमें ग्राम खिलारा निवासी संजीव द्विवेदी के पिता एवं पत्रकार सुरेन्द्र द्विवेदी के बड़े भाई तथा अधिवक्ता नंदकिशोर द्विवेदी के चचेरे भाई मातादीन द्विवेदी का निधन हो जाने पर राजेश्वर सिंह, मानसिंह राठौर, रामचरन, जागेश्वर, महेंद्र सिंह सोलंकी, राहुल सोलंकी, अमित सिंह परिहार, मनीष द्विवेदी, अनुज श्रोत्रिय, भारत भूषण तिवारी, अंबिका मिश्रा, रामकुमार द्विवेदी, अशोक मिश्रा,  हरिश्चंद्र द्विवेदी, सुरेन्द्र तिवारी, बालकृष्ण द्विवेदी, जगतनारायण शर्मा,अक्षर रिछारिया, बद्री प्रसाद, लखनलाल, उमेश विश्वकर्मा, दयाराम, उदल, हरप्रसाद, मोतीलाल कुशवाहा, खरगाई पाल, गनपतराम प्रधान, रामसेवक, चिन्तामन, जुगलकिशोर आदि ने शोक व्यक्त किया।

आवारा जानवरो के विचरण से फसलों को हो रहा नुकसान जिम्मेदार नही ले रहे रुचि

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार मऊरानीपुर। ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में आवारा छुट्टा जानवर विचरण करने के साथ फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे है। फिर भी जिम्मेदारों द्वारा गौशालाएं बनवाने में रुचि नही ली जा रही है। जिससे विचरण करने बाले छुट्टा जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाते रहते रहे है। जिस कारण किसानों को खेतों की चौकीदारी डेरा डालकर करनी पड़ रही है। धायपुरा, खिलारा, नयागांव, बरुआमाफ, भानपुरा, परसारा, बसरिया, पठा, पुरवा आदि ग्रामों के किसानों ने बताया कि कई बार कहने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा गौआश्रय केंद्र बनबाने में रुचि नही ली जा रही है। जिससे सैकड़ों की संख्या में गौ वंश गांव गांव छुट्टा घूम रहे है। और मौका लगते ही  फसलों को नष्ट करते रहते है। जिस कारण फसलों की रखवाली करने के लिए किसानों को दस माह तक खेतों पर डेरा डालकर रात दिन रुक कर रखवाली करनी पड़ती है। और  किसान की जरा सी नजर हटते ही रौदकर खराब कर देते है।

देश की बड़ी तहसील होने के बाबजूद भी नही दिख रही जिला बनाये जाने की उम्मीद

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। एक बार फिर देश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर चुनावी वादे मऊरानीपुर को जिला बनाये जाने से वंचित नजर सी दिखाई देने लगी है लोगो को अब उम्मीद कम ही बची है कि चुनाव में किया गया वायदा पूरा हो सके।क्योंकि अगले चुनाव के वादे करने में अब 14 या 15 महीने ही बचे है।जब सभी अपने घोषणा पत्र में मऊरानीपुर को जिला बनाने का वादा करके।पिछले पंद्रह वर्षो से जिला बनाने के झूठे वादे कर भोली भाली विधान सभा की चल कपट करते चले आ रहे है सभी दल।बी एस पी शासन से लेकर भा ज पा शासन तक तीन दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव के समय जनता से वादा कर जिला बनाने का आश्वासन दिया।लेकिन चुनाव जीतने के बाद जब भी जिला बनाने की मांग आई तो मंचो द्वारा अधिकारियों एवम खुद यही कहते नजर आए की जिला बनाने की फाइल की ओपचारिकता पूर्ण होकर शासन को भेज दी गई अब शीघ्र ही मऊरानीपुर को जिला बनाया जाएगा।लेकिन हर वर्ष मंच से सिर्फ यही आश्वासन मिलने के बाद आज तक जिला संबंधी कोई ऐसी प्रक्रिया लोगो के सामने नही आई और न ही किसी नेता ने जिला संबंधी कोई बात की।आखिर हर पंच वर्षीय में फाइल शासन तक घूमती रहती है

कोरोना योद्वा के रुप राष्ट्रबादी हिंदू महसभा ने कोतवाल रमेश मिश्रा को किया सम्मानित

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष द्वारा कोविड-19 के तहत कोतवाल को किया गया सम्मानित। कोरोना जैसी महामारी के तहत पुलिस द्वारा लगन मेहनत से कार्य किये जाने को लेकर राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष शिवम मिश्रा ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश मिश्रा को सम्मानित कर उनके द्वारा किये गये कार्य की जमकर सराहना की।

जनपद के नोडल अधिकारी ने सीएचसी कालपी का किया निरीक्षण देखी व्यवस्थायें                   

चित्र
फोटो-नोडल अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए *हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी * आला अधिकारियों के साथ जौधर पुल व तिगडे़श्वर मार्ग का किया निरीक्षण              कालपी (जालौन) उ.प्र.के परिवहन आयुक्त व जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू ने मंगलवार को  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी व जौधर नाले में निर्माणाधीन पुल व तिगडे़श्वर मार्ग का अवलोकन किया।इस दौरान जनपद के आला अधिकारी मौजूद थे।*उ.प्र.के परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन/जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू ने अपने दो दिवसीय जनपद कार्यक्रम के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी पहुचे जहां उन्होंने कोविड 19 से सम्बंधित जांच की जानकारी ली तथा अस्पताल की साफ-सफाई व दवाई वितरण व स्टाक की जानकारी ली।इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के बार्ड व पुरूष बार्डो का अवलोकन किया तथा वहां मौजूद मरीजों से भी वार्ता करने के बाद आवश्यक दिशानिर्देश दिये।इससे पूर्व उन्होंने जौधर नाले पर निर्माणाधीन पुल व तिगडे़श्वर मार्ग व पुलिया का अवलोकन किया।*                                *इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार,मुख्य चिक

कालपी पुलिस ने तीन लोगों को अलग,अलग मामले में गिरफ्तार कर निम्न धाराओं मे भेजा जेल

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)  कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत एक व्यक्ति चाकू के साथ तथा एक 300ग्राम गांजा व एक आरोपी 17 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जनपद के पुलिस अधीक्षक डा०यशवीर सिंह के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डा०अवधेश कुमार सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आर०पी०सिंह के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह द्वारा चलाये गये अभियान के क्रम में बीती रात्रि 11 बजे के करीब आलमपुर से 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ शिवम पुत्र राजू उम्र 25 वर्ष निवासी मिर्जामण्डी कालपी को गिरफ्तार कर सुसगंत धाराओं में जेल भेजा गया।इसी प्रकार ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा ने हमराही अजीत सिंह व त्रिलोकी नाथ के साथ एक नाजायज चाकू के साथ धर्मेन्द्र पुत्र परशुराम निवासी छौक के जोल्हूपुर रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार कर जेल भेजा।वहीं उपनिरीक्षक विनेश कुमार हमराही राजीव के साथ प्रेमचन्द्र पुत्र शिवनारायण निषाद निवासी कवटरा थाना मूसानगर कानपुर देहात को 17 क्वार्टर नाजायज

कोंच संक्षिप्त समाचार.......

कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार रामलीला की आम बैठक आज कोंच। कोंच रामलीला समिति के मंत्री संजय सोनी ने बताया हैै कि रामलीला के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए रामलीला के विभिन्न आयामों सेे जुड़े लोगों की आम बैठक 30 सितंबर बुधवार को शाम 5 बजे रामलीला भवन पर आहूत की गई है। उन्होंने बताया कि बैठक मेें रामलीला की सभी उप समितियों का गठन भी किया जाएगा और कोविड को देखते हुए यह भी तय होना हैै कि रामलीला मंचन का स्वरूप क्या होगा। उन्होंनेे सभी लोगों सेे समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। चबूतरे बनाकर अतिक्रमण करने का लगाया आरोप कोंच। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अटा निवासी गोविंदसिंह, रामखिलौने, कमलेश आदि ने मंगलवार को एसडीएम अशोक कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में कई लोगों ने अपने अपने घर के बाहर चबूतरे आम रास्ते पर बना लिए हैं जिससे ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो रही है। उन्होंने अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आपस में विवाद करने पर पुलिस ने की कार्यवाही कोंच। खेड़ा चौकी प

किसान बिल किसानों की बर्बादी के लिए लाई है सरकार-एमएलसी

चित्र
फोटो- पत्रकारों से बात करती एमएलसी रमा आरपी निरंजन कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। सपा की विधान परिषद् सदस्य रमा आरपी निरंजन ने मंगलवार को नहर निरीक्षण भवन में पत्रकारों सेे कहा, केन्द्र सरकार किसान बिल किसानों की बर्बादी के लिए लाई है। सपा इन बिलों का विरोध करती रहेगी। उन्होंने कहा कि ये बिल किसान को कारपोरेेट घरानों का गुलाम बना देंगे और किसान अपनी समस्या लेकर कोर्ट जाने तक का अधिकार गंवा बैठा है। सपा कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनने कोंच आईं एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने कहा कि मौजूदा सरकार कानून और व्यवस्था पर सेे अपनी पकड़ खो चुकी है, राज्य में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी हैै और उन्हें यह कहनेे में भी कोई गुरेज नहीं है कि वर्ग बिशेष को टारगेेट किया जा रहा है। भ्रष्टïाचार और बेेरोजगारी अपने चरम पर है लेकिन इन समस्याओं की तरफ सेे जनता का ध्यान भटकानेे के लिए कोविड को हथियार बनाया जा रहा है। किसान बिलों को लेकर कांग्रेस की तरह सपा सडक़ों पर कब आएगी, के सवाल पर रमा आरपी ने कहा कि अगर पार्टी आला कमान का आदेश होगा तो सपा कार्यकर्ता सडक़ों पर आकर आंदोलन छेेडऩेे सेे भी पीछेे नहीं

टीचर्स ने बीएलओ बननेे से किया साफ इंकार, बैठक भी छोड़ गए

चित्र
फोटो- बीएलओज को सामग्री का वितरण करते तहसील कर्मी कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * पंचायत चुनाव को लेकर होना है नामावलियों का पुनरीक्षण, बीएलओज को बांटी गई सामग्री कोंच। निकट भबिष्य में होनेे बाले पंचायत चुनावों को लेेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य शुरू होने सेे पूर्व बीएलओज को जरूरी स्टेशनरी बांटी गई। मंगलवार को तहसील में कोंच एवं नदीगांव ब्लॉकों के बीएलओज की बैठक लेनेे जैसे ही अधिकारी पहुंचे बैसेे ही बीएलओ बनाए गए शिक्षकों नेे बैठक का बहिष्कार कर दिया और बीएलओ बनने सेे साफ इंकार करते हुए वहां से चलेे गए। बाद में शिक्षकों ने अपने फैसले को लेकर एक ज्ञापन भी एसडीएम अशोक कुमार को दिया जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में एवं मुख्य सचिव उप्र जावेद उस्मानी सहित तमाम आदेशों में यह साफ है कि कुछ जरूरी सेवाओं को छोड़ कर अन्य कार्यों में उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती है अत: बीएलओ सेे उनकी ड्यूटी हटाई जाए। अधिकारियों नेे अन्य बीएलओज को निर्देश दिए कि नामावलियों को किस तरह सेे दुरुस्त करना हैै। उन्हें स्टेशनरी का भ