संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोंच......बुंदेलखंड स्तरीय विशाल दंगल आज, तैयारियां जोरों पर

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कजली महोत्सव के उपलक्ष्य में बुंदेलखंड स्तरीय विशाल दंगल का आयोजन 1 सितंबर गुरुवार को दशहरा मेला ग्राउंड पर किया जा रहा है जिसमें तमाम नामी-गिरामी पहलवानों के अलावा महिला पहलवानों के दांव-पेंच का भी आनंद दर्शक ले सकेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए दंगल कार्यक्रम के आयोजक सभासद दंगल सिंह यादव ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन के संरक्षकत्व में आयोजित होने वाले इस विराट दंगल में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी व विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता होंगे। दंगल में बुंदेलखंड केसरी चरनसिंह, दीक्षा मेरठ, नेहा बरेली, कल्लू पहलवान कानपुर, सुखविंदर हरियाणा, विजेंदर दिल्ली आदि की टीमें भाग लेंगी। सभासद दंगल सिंह यादव, विमल याज्ञिक, विश्वहिंदू परिषद अध्यक्ष शिशिर प्रताप सिंह, शिवम लखेरा, राज, आदर्श, देव आदि व्यवस्थाओं में लगे हैं।

कोंच....... एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बॉर्डर मीटिंग, सूचनाओं को साझा करेंगे

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * नदीगांव थाने में हुई यूपी और एमपी के पुलिस अधिकारियों की बॉर्डर मीटिंग कोंच। निकट भविष्य में सीमावर्ती मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बॉर्डर मीटिंग कर सूचनाओं को परस्पर साझा करने की रणनीति पर माथापच्ची की। चुनाव के दौरान बॉर्डर पार से किसी तरह की खुराफात न होने देने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस कड़ी चौकसी बरतेगी। नदीगांव थानाध्यक्ष और भिंड जनपद के रावतपुरा थाना प्रभारी अपने-अपने अधिकारियों के साथ बुधवार को इस बैठक में पहुंचे और विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर सूचनाओं का आदान प्रदान किया। वहीं, दोनों प्रदेशों के बॉर्डर एरिया में अपराधियों से निपटने की रणनीति भी तैयार की गई। इन दोनों थानों की सीमाएं आपस में मिलतीं हैं सो दोनों ही थानों की पुलिस ने अपने क्षेत्र के फरार वारंटी और अपराधियों की जानकारी शेयर की है। एसपी डॉ. ईराज राजा के दिशा-निर्देश और सीओ रामसिंह के मार्गदर्शन में नदीगांव थाने पर एमपी और यूपी के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बैठक आयोजित की‌  इस बॉर्डर मीटिंग में नदीगांव थानाध्यक्ष उमाकांत ओझा

जालौन........घर के बाहर रखा जेनेटर चोरो ने उडाया

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। अज्ञात चोर ने घर के बाहर रखा जेनेटर किया चोरी। पीड़ित ने कोतवाली मे दी तहरीर। मोहल्ला फर्दनवीस निवासी ज्योति कुंमार त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि नगर की बिजली व्यवस्था गड़बड़ थी। इसके लिए उनका जनरेटर घर के बाहर रखा था। रात में करीब 12 बजे जब बिजली आई तो उन्होंने जनरेटर बंद कर दिया और अंदर आकर सो गए। रात में ही किसी समय अज्ञात व्यक्ति ने घर के बाहर रखा उनका जनरेटर चोरी कर लिया। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जालौन.......वकीलो ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन और नवीन बार एसोसिएशन ने संयुक्त रुप से न्यायिक कार्य से विरत रहते हुये।अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।  हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज होने पर बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह और नवीन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीगोविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुये मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुरेश कुमार को सौंपकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए अपनी मांग रखी। अधिवक्ताओं ने बताया कि जिला हापुड़ में महिला अधिवक्ता के ऊपर मुकदमा दर्ज होने पर वहां के वकीलों ने इसका हापुड़ कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे महिला व पुरूष वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई अधिवक्ता चोटिल हो गए। जिस तरह से पुलिस ने बर्बरता दिखाई है लगता है कि प्रदेश की पुलिस निरंकुश हो गई है। जब न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं के साथ यह कृत्य किया जाएगा तो आम जनता

कोंच.......सास-बहू-बेटा सम्मेलन में लाभार्थियों को जागरूक कर पुरस्कृत किया गया

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को सास-बहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत लौना स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। सम्मेलन में ग्राम पंचायत लौना व समीपवर्ती ग्राम पंचायत गोरा करनपुर के लाभार्थी सम्मिलित हुए जिन्हें नियमित टीकाकरण और परिवार नियोजन सहित अन्य महत्वपूर्ण व प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए  एएनएम व आशा बहुओं ने जागरूक किया। इस दौरान सभी लाभार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। सम्मेलन में प्रधान लौना प्रेमप्रकाश पटेल, प्रधान प्रतिनिधि गोरा करनपुर पुष्पेंद्र पटेल, सीएचओ राजू भइया, रजनी तिवारी, एएनएम सुमन कुशवाहा, आशा बहु रिंकी, रानी, ज्योति, उमा, रंजना आदि मौजूद रहे।

कोंच.......त्रयोदशी में मारपीट करने वाले पर रिपोर्ट दर्ज

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया में एक त्रयोदशी कार्यक्रम के दौरान विवाद हो गया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दतिया थाना क्षेत्र के ग्राम अंधियारी निवासी नरेंद्रसिंह पुत्र गंधर्व सिंह मंगलवार की शाम कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया में दिनेश कौरव के यहां त्रयोदशी भोज में शामिल होने आए थे तभी बलराम निवासी सोहन थाना पंडोखर जिला दतिया निवासी ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर कैलिया पुलिस ने बलवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

कोंच.......वायरल वीडियो मामले में चार के खिलाफ एफआईआर

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में एक युवक की मारपीट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं। 28 अगस्त को कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में रामपाल पुत्र रबूदे के साथ गांव के ही पवन उर्फ लालू, राज, संतराम व हरीमोहन ने गांव में जमकर मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। कैलिया पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कोंच.......दबंगों ने महिला दुकानदार के साथ मारपीट की, मामला कांशीराम कॉलोनी का

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कस्बे की कांशीराम कॉलोनी में मंगलवार की देर रात महिला दुकानदार के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट कर दी। घायल महिला को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। कांशीराम कॉलोनी निवासी पान कुंवर छोटी मोटी दुकान चला कर अपना पेट पाल रही है। मंगलवार की देर रात दो दबंग युवक अपने आपे लेकर आए और उसकी दुकान के सामने लगा दी। महिला ने आपे हटाने के लिए कहा तो वे महिला के साथ गाली गलौज करने लगे और आपे स्टार्ट कर उसकी दुकान में ठूंसने लगे। महिला ने विरोध किया तो महिला की बुरी तरह मारपीट कर दी। इस मारपीट के बीच उन हमलावरों में से किसी ने महिला के पेट में लात मार दी जिससे महिला अचेत होकर जमीन पर ही गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने पीआरबी को सूचना दी और महिला को उठा कर सीएचसी में भर्ती कराया। सुराही चौकी इंचार्ज संदीप कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उनका कहना है कि रात में मारपीट हुई थी सुबह दोनों पार्टियों ने समझौता कर लिया है।

कोंच.......रसोई के बजट में राहत से खुश हैं महिलाएं, बता रहीं हैं रक्षाबंधन गिफ्ट

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर रसोई के बिगड़े बजट को थोड़ी सी राहत देते हुए रसोई गैस के दामों को कम किया है। महिलाओं ने इसे रक्षाबंधन का गिफ्ट बताते हुए मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया है। केंद्र की मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कमी का फैसला किया गया है और उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए अब 400 रुपए की सब्सिडी की है। मोदी सरकार का यह फैसला हर वर्ग के व्यक्ति के लिए एक राहत भरी खबर मानी जा रही है। बता दें कि कमरतोड़ मंहगाई और पूरी तरह से चरमरा चुके किचन के बजट पर मोदी सरकार ने रक्षाबंधन और ओणम पर हल्का सा मरहम लगाने का काम किया है। सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कमी करने का फैसला किया है जो महिलाओं के लिए राहत भरी खबर मानी जा रही है। इसी के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। उन्हें पहले से ही सब्सिडी के रूप में 200 रुपए मिल रहे हैं। इस तरह अब उनके खाते में 400 रुपए की सब्सिडी आएगी। सरकार के इस निर्णय से आम आदमी की जेब को कुछ तो राहत मिलेगी।  इंसेट में

कोंच.......मॉडल उचित दर दुकान निर्माण के लिए टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में उच्चाधिकारियों के निर्देशन में बुधवार को मॉडल उचित दर दुकान निर्माण हेतु गठित ब्लॉक स्तरीय समिति के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, सदस्य खंड विकास अधिकारी नदीगांव गौरव कुमार व संयोजक सदस्य आपूर्ति निरीक्षक कोंच मनोज कुमार तिवारी ने दुकान निर्माण की प्रगति व निर्माण में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु नदीगांव विकास खंड के ग्राम खकसीस व तूमरा में स्थलीय निरीक्षण किया। खकसीस में मॉडल उचित दर दुकान निर्माण हेतु चिन्हित स्थल तक ट्रक आसानी से पहुंच सके इसके लिए संपर्क मार्ग को और अधिक चौड़ा कर इंटरलॉकिंग कराए जाने हेतु उपजिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान तथा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। वहीं ग्राम तूमरा में मॉडल उचित दर दुकान निर्माण हेतु चिन्हित स्थल गहराई में होने के कारण उपजिलाधिकारी ने वहां पर मिट्टी की भराई कर दुकान निर्माण हेतु ग्राम प्रधान व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। विदित हो कि सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के सुगम संचालन व उचित दर दुकानों के उच्चीकरण हेतु प्रत्येक गांव व नगर में मॉडल उचि

कोंच.......रोडवेज बसों में उमड़ी भारी भीड़, धक्का मुक्की के बीच खड़े होकर करनी पड़ी यात्रा

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * आपातकालीन खिड़की से बसों में अंदर-बाहर होना पड़ा यात्रियों को  कोंच। रक्षाबंधन के मौके पर सूबे की योगी सरकार ने पूर्व की ही भांति इस बार भी महिलाओं को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है। बुधवार को रोडवेज बसों में भारी भीड़ देखने को मिली और महिलाएं धक्का मुक्की के साथ बस में चढ़ती देखीं गई, यहां तक कि आपातकालीन द्वार का भी प्रयोग करना पड़ा।  कोंच से महज झांसी मार्ग हेतु ही रोडवेज बसों का संचालन वह भी सीमित संख्या में होने और उचित प्रबंधन के अभाव में यात्रियों को बसों में धक्का मुक्की के बीच खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। तमाम महिलाओं को भी बसों में बैठने के लिए सीट नहीं मिली जिससे सुगम यात्रा का सरकारी आदेश हवा हवाई साबित हुआ। रक्षाबंधन जैसे प्रमुख सनातनी पर्व पर अपने घर परिवार के पास जाने के लिए बस स्टैंड पर बस आने से पहले ही यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ खड़ी नजर आई और बस स्टैंड पर बस आने के चंद मिनटों में ही बस यात्रियों से ठसाठस भर जा रही थी। बसों में सीट पाने के लिए यात्री एक दूसरे पर चढ़े जा रहे थे। यहां तक कि कुछ यात्री तो बसों की आ

कोंच.......हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज से भड़के स्थानीय वकीलों ने नहीं किया काम

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की कोंच। यूपी के हापुड़ में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे वहां के वकीलों पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किए जाने की घटना से कोंच के वकीलों में भी गुस्सा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर लाठीचार्ज में शामिल अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आक्रोशित वकीलों ने बुधवार को न्यायिक कार्यों से खुद को विरत रखा। बार एसोसिएशन कोंच के अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन की अगुवाई में वकीलों ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक शशिभूषण सिंह को सौंपते हुए कहा कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए और उनकी गिरफ्तारी भी हो। इसके अलावा वहां के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी का स्थानांतरण किया जाए तथा वकील प्रियंका चौधरी पर दर्ज एफआईआर रद्द कर लाठीचार्ज में घायल वकीलों को मुआवजा देकर बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाए। इस मौके पर अध्यक्ष हरिसिंह निरंजन, म

कोंच....... एसडीएम की शानदार पहल, निर्धन दिव्यांग महिलाओं से राखी बंधवा कर उपहार दिए

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बोले, अपनी ही नहीं, दूसरों की भी बहनों का सम्मान करें और उनके साथ अन्याय न होने दें * दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम जाकर रक्षाबंधन त्योहार मनाया  कोंच। समाज के वंचिततम व्यक्ति का कल्याण करने की सरकार की मंशा को साकार करते एसडीएम कोंच अतुल कुमार की एक नई पहल सामने आई है। रक्षाबंधन के पर्व पर वह दिव्यांगों और गरीबों की सेवा करने वाली नगर की एक चैरिटेबल संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति के भवन पहुंचे और नगर की दिव्यांग और निर्धन महिलाओं को स्वयं भोजन परोसने के बाद उन्होंने उनसे राखी बंधवा कर प्रत्येक को भेंट स्वरूप एक-एक साड़ी और लिफाफा और मिष्ठान्न भी दिए। रक्षाबंधन के अवसर पर तहसील के निवासियों को शुभकामनाएं देते हुए एसडीएम ने समाज से, खास तौर पर युवकों से अपील की है कि अपनी ही नहीं, दूसरों की भी बहनों का सम्मान करें और उनके साथ अन्याय न होने दें। दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में एसडीएम ने 25 दिव्यांग व निर्धन महिलाओं से राखी बंधवा कर उन्हें जो खुशी प्रदान की वह देखते ही बन रही थी। एसडीएम ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सर

जालौन....... छानी खास मे अज्ञात चोरो ने तकरीबन 6लाख के जेबरात और नगदी उडाये

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट    जालौन। अज्ञात चोरों ने घर के पीछे लगे दरवाजे का ताला तोड़कर लगभग छह लाख रुपये के जेवर व नगदी उड़ाए। पीड़ित ने चोरी की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस ने मौके का मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू की।  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छानी खास निवासी जयप्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह शादियों में नाई का काम करता है। उसके पुत्र भी बाहर रहकर काम धंधा करते हैं। मंगलवार की रात करीब 11 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खा पीकर कमरे में जाकर सो गए। उसके घर के पीछे भी एक दरवाजा है। रात में किसी समय अज्ञात चोर  घर के पीछे लगे दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस आए। चोरों ने कमरे और उसमें रखे बक्से का भी ताला तोड़ दिया। चोरों ने बक्से में रखे दो मंगलसूत्र, कानों के कुंडल, पायल व नगदी समेत लगभग छह लाख रुपये का सामान चोरीकर लिया। चोर सामान की चोरी कर बाकी सामान को यूं ही बिखरा हुआ छोड़कर भाग गए। सुबह लगभग पांच बजे जब उसकी आंख खुली तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ देखकर उसे शक हुआ। जब वह अंदर पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर कोतवाल विमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और मौके का मु

जालौन.......बुधवार को बाजारो मे जमकर रही रौनक खूब बिकी राखी तथा मिठाई

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन । बुधवार को रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजारों में रौनक छा गई है। विभिन्न डिजाइनों की राखियां बहनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हैं। राखियों की खरीददारी के लिए लोग बाजारों की ओर रुख करने लगे हैं। भाई बहन के प्यार के इस त्योहार में बहनों में भाई के लिए अच्छी से अच्छी राखी खरीदने की होड़ लगी है। वहीं भाई भी बहिनों को देने के लिए गिफ्ट आइटम पैक करा रहे हैं। रक्षाबंधन का पर्व हर भाई-बहन के लिए बेहद खास है। राखी के दिन अपनों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए हर कोई तैयार है। प्यार भरे इस त्योहार पर रेशम की डोर रिश्तों को प्रगाढ़ बनाती है। साथ ही परिवार में स्नेह की मिठास घोल देती है। राखी को लेकर बहनें दुकानों से खरीददारी करने में लगी हैं। इसके चलते बाजारों में विशेष तौर से राखी की दुकानों पर भीड़ नजर आने लगी है। वहीं व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए दर्जनों डिजाइन की राखियां बाजार में उतारी हैं। राखी की डोर कई तरह से सोशल मैसेज भी दे रही हैं। सेव गर्ल चाइल्ड जैसे मैसेज से सजी राखियां बहनों को अपनी ओर खींच रही हैं। नगर में कई लोग राखी मेकिंग

जालौन........सेवा निर्वित कर्मचारी और पेंशनरों का मंगलवार को हुआ चुनाव संपन्न

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन । सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोशिएशन का तहसील स्तरीय निर्वाचन ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक दयाशंकर कश्यप को निर्विरोध तहसील अध्यक्ष चुना गया। बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। ब्लॉक सभागार में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोशिएशन बैठक जिलाध्यक्ष हरगोविंद दयाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अयोजित हुई। बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई और पेंशनर्स की पेंशन को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें 20 सितंबर को जिला स्तर, 18 अक्टूबर को प्रदेश स्तर एवं 23 नवंबर को दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गई। बैठक के उपरांत समिति का तहसील स्तरीय निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें तहसील अध्यक्ष दयाशंकर कश्यप सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमालुद्दीन शिक्षक, मंत्री उमेशचंद्र दीक्षित नलकूप चालक, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार माहेश्वरी एसएमएस कृषि प्रसार एवं संप्रेक्षक राजेश कुमार गुप्ता राजस्व निरीक्षक को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इसके अलावा संरक्षक रम

जालौन......इस बार रक्षाबंधन बुधवार की रात्रि9:02के वाद से गुरुवार तक मनाया

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। ज्योतिषाचार्य पं रुपनारायण शास्त्री तथा पं रामशरण उदैनिया भगवाताचार्य ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुये बताया कि रक्षाबंधन पर्व भाई और बहिनो के पवित्र त्यौहार के रुप मे हमारे ऋषि मुनि प्राचीन काल से ही मनाते चलें आ रहे हैं और उन सब का संबंध अध्यात्म से जुड़ा हुआ है ज्योतिष के अनुसार मुहूर्त का भी एक विशेष महत्व होता है चूंकि ज्योतिष एक सागर है ।जैसे मनुष्य को भूख लगने पर भोजन मिल जाए तो जैसी तृप्ति उससे प्राप्त होगी, बैसी अन्य समय पर  भोजन करने से नहीं, इस प्रकार ज्योतिष में भी मुहूर्त का एक विशेष महत्व है इसके विषय में जो जानता है वहीं इसके महत्व को समझते हैं,बस कोई भी शुभ कर्म मात्र शुभ मुहूर्त में शांति पूर्वक हो जाए ।पंचांग का अर्थ पांच अंग तिथि बार नक्षत्र योग करण है जिसको मिला करके पंचांग बना हुआ है जिसमें करण 11 होते हैं इसमें 7 चल संज्ञक व 4 स्थिर संज्ञक  होते हैं । इसी में एक विष्टि करण होता है जिसे भद्रा भी कहते  है यह यमराज और शनि की वहन है इसके 12 नाम है और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा कर्क,सिंह,कुंभ,मीन राशि में प्रवेश करके

जनपद का प्रशासन बेखबर एक सप्ताह से तपती धूप में बीच सड़क पर पड़ा बीमार सांड़ नहीं ली जिम्मेदारों ने सुध

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  फफूंद औरैया। जनपद के विकास खंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय बिहारीदास (फफूंद) में आठ दिनों से तपती धूप में बीमार पड़े सांड की आज तक किसी भी जिम्मेदार  ने सुध नहीं ली है। बताते चलें जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया यह आबारा सांड़ ने खेतों में भरा हुआ जहरीला पानी पी लिया है। वहीं किसान लोग अपने खेतों में खड़ी फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करते हैं।जिसकी वजह से आवारा पशु घास व जहरीला पानी पीने से बीमार हो जाते हैं।जब मुहल्ले वासियों से बीमार सांड़ की खबर ग्राम प्रधान को दी मौके पर पहुंचे प्रधान को ग्रामीणों ने बताया इसको गौशाला में भेज दो लेकिन प्रधान ने आज आठ दिनों बाद भी सुध नहीं ली। वहीं ग्राम वासियों में आक्रोश व्याप्त है। तथा उस बीमार सांड़ की देखभाल मुहल्ले के लोग चारा व पानी देकर व उसके ऊपर छाया की भी व्यवस्था की है। वहीं जब पत्रकारो की टीम ने पशु डाक्टर से सांडों की बीमारी के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उसका उपचार चल रहा है। लेकिन उस आबारा सांड़ को अगर गौशाला भिजवा दिया जाए तो उसको बहुत सहुलियत मिलेगी। जिससे वह तपती धूप से भी बचा रहेग

माधौगढ़........बहनों ने भाइयों के कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

चित्र
माधौगढ़ :- रक्षाबंधन का पर्व  बुधवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। भद्रा के चलते पर्व के मुहूर्त को लेकर असंमजस जरूर रहा। लेकिन किसी ने गुरुवार को शुभ मुहूर्त में राखी बंध वाने का इरादा बनाया तो कोई आज बुधवार को रक्षा बंधन का पर्व मनाएंगे। बहनों ने भाईयों की आरती उतारकर उनकी कलाई पर राखी बांधी तो भाईयों ने उन्हें उपहार भेंटकर उनकी रक्षा का वचन दिया। त्योहार शुरु होने के कुछ दिनों पहले से ही रक्षा बंधन पर्व को लेकर बाजार में बेहतर ग्राहकी चल रही है। पर्व को लेकर बाजार में खासी चहल-पहल नजर आ रही है। गुरुवार को भी राखी खरीदने के लिए महिलाओं व युवतिओं की भीड़ नजर आई। बाजार में मिठाईयों की भी खूब खरीदारी हुई। मावे की मिठाईयों के साथ गजक, व स्वादिष्ट मिठाइयों की खासी डिमांड रही। इस दिन कपड़ा बाजार, किराना बाजार, सराफा दुकानों पर ग्राहकी रही। भद्रा को लेकर मुहूर्त के मामले में असंमजस जरूर रहा। ऐसे में कई लोगों ने एक दूसरे से तो किसी ने पंडित-पुजारियों से मुहर्त को लेकर पूछताछ की। ऐसे में किसी ने गुरुवार को तो कोई बुधवार को रक्षा बंधन का पर्व मना रहा है। शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों को रक्षासूत्

माधौगढ़......कन्या प्राथमिक विद्यालय अमखेडा को गोद लेने की घोषणा मूलचंद निरंजन

चित्र
माधौगढ़ जालौन ग्राम पंचायत अमखेडा मे कन्या प्राथमिक विद्यालय मे छात्र दैनन्दिन (गृह कार्य डायरी) एव बाल विकास परियोजना आंगनबाड़ी केंद्र आमखेड़ा  में डिजिटल फोटो परिचय पत्र बितरण कार्यक्रम एवं आंगनबाड़ी प्री स्कूल किट उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि ने डायरी परिचय पत्र  वितरण किए एवं विधालय स्मृति उपवन पार्क का गहनता से निरीक्षण किया व विधालय परिवार की भूरभूर प्रशंसा की  मुख्य अतिथि  मूलचन्द निरंजन  विधायक, माधौगढ़ महेश प्रताप सिंह (प्रतिनिधि विधायक)रामशरन दोहलिया पूर्व प्रधान राममोहन बुधौलिया पूर्व प्रधानजी अमखेडा, सुभाष पाल प्रधान, रामू मिझौना, सोनू तोमर, राधेलाल राठौर, रामशरन भास्कर,उमाशंकर राठौर, राघवेन्द्र, बीरसिंह प्रधानाध्यापक, सुनील श्रीवास्तव, शुशील गुप्ता सर्वोदय जू  हा.स्कूल, दीपक दातंरे  अवलाख सिंह, उपेंद्र प्रजापति  अशुंमान द्विवेदी , विपिन उपाध्याय, सोनू विश्वकर्मा  अंकित मिश्रा एवं  छात्र-छात्रा ग्रामीण उपस्थित रहे 

माधौगढ़.........बहनों ने भाई की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

चित्र
माधौगढ़ : बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय पड़कुला मे रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया। छात्राओं ने छात्रों व आचार्याओं ने आचार्यों को रक्षा सूत्र बांध कर इस पवित्र रिश्ते और मजबूत बनाने का संकल्प लिया। पड़कुला कम्पोजिट विद्यालय मे रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया बहनो ने अपने भाइयों के कलाई मे अपने हाथ से बना हुआ रक्षा सूत्र बांधा बहन भाई के पवित्र बंधन को उल्लेखित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी ने कहा कि इस पवित्र बंधन की कई कहानियाँ प्रचलित है भाई को अपनी बहनों की रक्षा मे सर्वस्व निछावर कर देना चाहिए तो वहीं बहनों को भी मर्यादित रहते हुए समाज मे एक इकाई स्थापित करनी चाहिए इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी आशुतोष द्विवेदी , प्रियंका ,रोशनी, शिक्षामित्र मधुबाला समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं आदि रहे।

औरैया.......आओ बंधें एक सूत्र में बच्चों ने बनाईं सुंदर राखियां

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर पंचनद धाम औरैया। पांच नंदियों यमुना चंबल सिंध पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम पर चंबल विद्यापीठ परिसर में बच्चों ने खूबसूरत मोतियों को धागों में पिरोकर सुन्दर राखियां बनाईं और एक दूसरे को बांधी. चंबल परिवार प्रमुख डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि रक्षा बंधन अर्थात राखी यानी कि रखवाली का भाव अपने में समेटे हुए है। हमारी भारतीय संस्कृति में बहनें भाइयों की कलाई पर सूत्र अर्थात धागा बंध कर अपनी हिफाजत का वचन लेती हैं। आज के संदर्भ में इसे हम सभी को वर्तमान हालात के मुताबिक स्वीकार करते हुए संकल्पबद्ध होना होगा इसलिए  आइए संकल्प लेते हैं कि हम जाति-धर्म, संप्रदाय, अमीर और गरीब, लिंग भेद से ऊपर उठकर एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधें। यह रक्षा सूत्र हो गरीबी, बेरोजगारी, बीमारी, भुखमरी से हिफाजत के लिए,यह रक्षा सूत्र हो जाति-पांति, रंग-भेद,नस्ल भेद, अशिक्षा और अज्ञानता से हिफाजत के लिए। यह रक्षा सूत्र हो दंगे-फसाद, सांप्रदायिकता, आपसी वैमनस्य, सामाजिक बुराइयों और प्रदूषण से हिफाजत के लिए इस अवसर पर  शिक्षक आदिल खान, भगवान सिंह, हरपाल निषाद आदि मौजूद रहे। 

औरैया......दक्षिण भारत में मनाए जाने वाला ओणम का त्योहार सेंट फ्रांसिस एकेडमी आनेपुर औरैया में बड़े धूमधाम से मनाया गया

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया। दक्षिण भारत में ये पर्व महाराजा बलि के धरती पर स्वागत के लिए मनाया जाता है। भगवान विष्णु ने वामन अवतार लेकर महाराजा बलि से दान में तीन पग जमीन मांगी थी। राजा बलि सच्चे ह्रदय के स्वामी होने के साथ साथ बहुत बड़े दानी थे। उन्होंने तीन पग जमीन लेने की हामी भर दी। तब वामन अवतार लेकर राजा बलि की परीक्षा ले रहे भगवान विष्णु ने विशाल स्वरूप अपनाया और एक पग में धरती और दूसरे पग में आसमान नाप लिया। तीसरे पग के लिए जब कुछ बचा ही नहीं तो अपना प्रण रखने के लिए राजा बलि ने अपनी छाती आगे कर दी। इस तरह उनके रहने के लिए जब जगह नहीं बची तो भगवान विष्णु ने उनको पाताल लोक में भेज दिया। इसके बाद राजा बलि हर साल सावन माह के श्रवण नक्षत्र में अपनी प्रजा की सुध लेने धरती पर आते हैं। इस दस दिनों के दौरान दक्षिण भारत में घर सजाए जाते हैं, बाजारों में खूब रौनक रहती है और पूजा पाठ के साथ साथ लोग उत्सव मनाते हैं। ओणम का पर्व दस दिन तक चलता है। पहले और आखिरी दिन को थीरुओणम कहा जाता है। इन दस दिनों के दौरान केरल और आस पास के राज्यों में जबरदस्त आयोजन होते हैं। कथकली का डांस, सर्प नौका दौड

ईटों........थाना गोहन मे पीस कमेटी का हुआ आयोजन!

चित्र
सियाराम शिवहरे संजय गुप्ता नीलकमल भोला पाठक की रिपोर्ट शान्ति सौहाद्र भाईचारे से मिलजुलकर मनाये पर्व: योगेन्द्र पटेल  ईटों (जालौन)- थाना गोहन परिसर में सावन रक्षाबंधन और चेहल्लम के त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक नवागंतुक थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार पटेल की मौजूदगी में संपन्न हुई! जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान और सम्भांत जन उपस्थित रहे! थानाध्यक्ष ने सभी से अपील की कि शांति के साथ मिलजुलकर हंसी-खुशी से त्यौहारों को मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहे! अगर कोई अफवाह फैलता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें! अराजकतत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर अगर कोई भी अफवाह फैलाई जाती है तो  उसकी सूचना पुलिस दे! सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा! इस मौके पर फारुख खान हाजी इरफान खान अनूप कुठौलिया धर्मेंद्र सिंह गजेन्द्र राजपूत जितेन्द्र तिवारी भवानी शंकर साकिर खान मोहम्मद खालिद कोटेदार नदीम खान हांजी इसरार खान मुद्दीन खान सिराज खान नईम खान रियाजुल खान नरोत्तम भदोरिया पुष्पेंद्र राजकुमार तिवारी सिल्लू पांडे पत्रकार भोला पाठक गोपाल द्विवेदी नीलकमल मनोज शिवहरे आशीष तिवारी सियाराम शिवहरे

जालौन........एडीएम तथा उपजिलाधिकारी ने जल संस्थान सहित 132केवी स्टेशन उदोतपुरा का निरीक्षण कर लिया जायजा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।एडीएम नमामि गंगे तथा एसडीएम जालौन ने जलकल विभाग सहित उदोतपुरा स्थित 132 केवी स्टेशन का निरीक्षण कर जायजा लेते जल संस्थान को नगर में किसी भी सूरत में पानी की किल्लत न हो सके के सख्त निर्देश दिये। एडीएम नमामि गंगे विशाल सिंह एसडीएम जालौन सुरेश कुमार पाल ने जल संस्थान पर पहुंच कर वहां तैनात जेई तथा कर्मियो से मुलाकात कर नगर की पानी की सप्लाई के बारे में समीक्षा की। बताते चलें कि रविवार की रात में अचानक उदोतपुरा स्थित 132 केवी स्टेशन पर अचानक आग लग जाने से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के तकरीबन 390 गांव प्रभावित हुए थे जिसमें नगर में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नगर में स्थित 7 ट्यूबवेल पर उपअधिकारी के सहयोग से 6 जनरेटर रखे गए जिससे नगर की पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो सकी इतना ही नहीं प्रत्येक मोहल्ले में पानी के टैंकरों को पहुंचा कर पानी की किल्लत को दूर किया गया विद्युत व्यवस्था भी सुचार ढंग से शुरू हो जाने पर दोनों अधिकारियों ने जलकल तथा 132 केवी स्टेशन का निरीक्षण कर इसका जायजा लिया। इस दौरान एडीएम नमामि गंगे ने जल संस्थान को निर्देशित करते

कोंच...... मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। एसआरपी इंटर कॉलेज में मंगलवार को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया।  मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कॉलेज के प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल ने कहा कि खेलों के जरिए व्यक्ति अपनी प्रतिभाओं को विकसित कर सकता है। यह सामाजिक एकता को मजबूत करता है और सभी के बीच एकजुटता, देशभक्ति, नेतृत्व और भाईचारे को बढ़ावा देता है। संचालन करते हुए प्रवक्ता एसपी सिंह ने कहा कि जो हिट है वह फिट है, स्वस्थ जीवन में सफलता हमारे पास रहती है। जीवन के हर मोड़ पर स्वस्थ शरीर की आवश्यकता होती है। इस मौके पर रवींद्र कुमार, शैलेंद्र मोहन बसेड़िया, नरेंद्र परिहार, अतुल कुमार, साकेत शांडिल्य, कमलेश निरंजन, रत्नेश आदि मौजूद रहे।  

कोंच......वन वन ढूंढन जाऊं कितऊं कृष्ण मुरार'

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * नवम दिवस के झूला महोत्सव में राग रागिनियां उतरीं रामलला के आंगन में  कोंच। स्वातंत्र्य समर का मूक साक्षी और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रणेता वीरांगना लक्ष्मीबाई के गुरुद्वारे ऐतिहासिक रामलला मंदिर में जारी झूला महोत्सव के नवम दिवस संगीत मर्मज्ञों ने अपनी प्रस्तुतियों में रामलला महाराज का गुणगान किया। शास्त्रीय और सुगम संगीत की ऐसी जुगलबंदी मानो राग रागिनियां रामलला सरकार के आंगन में अठखेलियां करने को उतरीं हों। छोटी छोटी बेटियों की पक्के रागों पर बेहद उम्दा पकड़ देख श्रोताओं के मन प्रफुल्लित हो रहे थे।  मंदिर के गद्दीधर महंत रघुनाथ दास के सानिध्य में आयोजित श्रावण तीज से प्रारंभ होकर रक्षाबंधन तक चलने वाले झूला महोत्सव के नवम दिवस के झूले का शुभारंभ अवकाश प्राप्त संगीत आचार्य ग्यासीलाल याज्ञिक ने मां वीणापाणि के आह्वान 'मां शारदे बीन अपनी बजा दे' से किया। उन्होंने राग वृंदावन सारंग में अपनी प्रस्तुति दी, 'वन वन ढूंढन जाऊं कितऊं छिपे कृष्ण मुरार'। 'आई बदरिया बरसनहारी, गरज गरज दामिन दमकावे' की भी उन्होंने शानदार प्रस्तुत

कोंच......अग्रणी जिला अधिकारी ने अधीनस्थों को दिए दिशा निर्देश

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। खंड विकास कार्यालय कोंच में मंगलवार को बीएलबीसी का आयोजन अग्रणी जिला अधिकारी संदीप सिन्हा की अध्यक्षता व खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्या की उपस्थिति में किया गया। अग्रणी अधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समूहों को पूर्व में दिए गए कर्ज की वसूली करने में लापरवाही न बरतें और समूहों के नए खाते बैंक शाखाओं में खोलें। इस दौरान डीडीएम परितोष कुमार, जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम दुर्गा प्रसाद, एसपी सिंह, रोहित त्रिपाठी, एडीओ देवेंद्र निरंजन, रमेश वर्मा, प्रवीण जैन, राकेश कुमार, उमा निरंजन सहित बैंक शाखाओं के प्रबंधक मौजूद रहे।

कोंच...... पदों से चार उम्मीदवार मैदान से हटे, 10 को सभी पदों के लिए होगा मतदान

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * मामला धर्मादा रक्षिणी सभा की जारी निर्वाचन प्रक्रिया का कोंच। गल्ला व्यापारियों की संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा की जारी निर्वाचन प्रक्रिया में मंगलवार को नाम वापसी की तिथि को विभिन्न पदों से चार नामांकन वापस लिए गए। हालांकि एक पांचवां नाम भी अध्यक्ष पद से वापस बताया जा रहा था लेकिन निर्वाचन अधिकारियों ने उसे टाइम वार्ड बताते हुए कहा कि उक्त नाम वापस नहीं माना जाएगा और वैलट पेपर में वह नाम रहेगा। धर्मादा रक्षिणी सभा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। हालांकि कुछ नाम वापस लिए गए हैं लेकिन किसी भी पद पर निर्विरोध की स्थिति नहीं बन पाने के कारण 10 सितंबर को सभी पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। राहुल तिवारी ने उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष दोनों पदों पर से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके अलावा सदस्य पद से दो लोगों विनय कुमार अग्रवाल व अनिल लोहिया ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। हालांकि आखिरी समय में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजकुमार निरंजन छुन्ना ने भी अपनी नाम वापसी का आवेदन दिया था लेकिन निर्वाचन अधिकारियों ने उसे टाइम वार्ड मानते हुए बताया कि उक्त नाम वैलट पेपर पर मौज

कोंच......चार दिन से प्रदूषित पानी पी रहे हैं भगतसिंह नगर के लोग

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * मोहल्ले के हैंडपंप खराब, नमामि गंगे की लाइन में नहीं आ रही सप्लाई कोंच। पिछले चार पांच दिन से कस्बे के भगतसिंह नगर के बाशिन्दों को प्रदूषित पानी पीने को मिल रहा है। मोहल्ले में लगे हैंडपंप खराब पड़े हैं और नमामि गंगे योजना के तहत बिछाई गई वाटर सप्लाई की लाइन में भी पानी नहीं आ रहा है। इलाकाई लोग जल संस्थान के जेई से शिकायतें भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। कस्बे में प्रदूषित पानी की शिकायत आम बात है। कमोवेश पूरे नगर में ही प्रदूषण युक्त वाटर सप्लाई वर्षों से हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायतें भी की जा चुकी हैं लेकिन समाधान आज तक नहीं हो सका है। कस्बे के मोहल्ला भगतसिंह नगर में पिछले चार पांच दिन से वाटर सप्लाई में प्रदूषित पानी आ रहा है। मोहल्ले में लगे हैंडपंप पिछले तीन चार माह से खराब पड़े हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनओं में शामिल नमामि गंगे के तहत बिछाई गई वाटर सप्लाई लाइन में भी पानी नहीं आ रहा है। मोहल्ले के इंद्रपाल सिंह कुशवाहा, हरिमोहन, अभी सिंह वर्मा, बाबू कुशवाहा, घनश्याम

कोंच......फांसी पर लटक कर जान दे दी 21 वर्षीय युवक ने

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कस्बे के भगतसिंह ने में 21 वर्षीय एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भगतसिंह नगर निवासी जसवंत कुशवाहा के 21 वर्षीय पुत्र बसंते कुशवाहा ने शराब के नशे में 28/29 अगस्त की देर रात अपने कमरे में पंखे से रस्सी का फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह 4 बजे के लगभग परिजनों ने देख तो घर मे कोहराम मच गया। सूचना पर खेड़ा चौकी इंचार्ज अश्विनी तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि जसवंत को तीन बेटियां और दो बेटे हैं, वह शराब का आदी था।

कोंच......मारपीट में एक जख्मी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में दो लोगों में विवाद हो गया। दो तीन लोगों ने एक युवक की जमकर मारपीट कर दी जिससे वह  गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको कोंच सीएचसी में भर्ती कराया है।  कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में सोमवार की देर रात रामपाल पुत्र रबूदे बरार व लालू पुत्र हीरालाल के बीच बातों ही बातों में विवाद शुरू हो गया। लालू के साथ दो तीन लोग और आ गए तो उन्होंने रामपाल की मारपीट करना शुरु कर दी। उन्होंने रामपाल को उठा उठा कर जमीन पर पटका जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कैलिया पुलिस ने रामपाल को कोंच सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मारपीट का वीडियो भी शोसल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। कैलिया थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में है, भाई भाई का विवाद हुआ था। जिसको चोट लगी है वह अपना इलाज करा रहा है जैसे ही तहरीर आती है मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

कोंच......वारंटी को दबोचा कोतवाली पुलिस ने

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कोतवाली पुलिस ने  दुष्कर्म के मामले का एक वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। कोतवाली पुकिस ने राकेश यादव निवासी तिलक नगर को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि राकेश के खिलाफ वर्ष 2005 में आईपीसी की धारा 376, 363, 366, 506 के तहत मामला दर्ज हुआ था जो न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। राकेश तारीखों पर पेश नहीं हो रहा था लिहाजा न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट जारी कर दिया था।

'कोंच......बहुजन समाज को एकजुट होकर अन्याय व असमानता का विरोध करना होगा'

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बहुजन को अधिकार व सम्मान दिलाने वाले महापुरुषों की जयंती मनाई  कोंच। तथागत सम्राट महान व सामाजिक महापुरुषों का विचार संघ के तत्वावधान में मंगलवार को बहुजन समाज को अधिकार व सम्मान दिलाने वाले महापुरुषों की जयंती मनाई गई। पूर्व सभासद उमाचरण कुशवाहा के आवास पर आयोजित जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. भगवान सिंह राठौर ने की। सर्वप्रथम समाज सुधारक संत नारायणा गुरु, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद, विंदेश्वरी यादव, रामस्वरूप वर्मा, दस्यु सुंदरी फूलन देवी के चित्र पर लोगों ने फूल मालाएं चढ़ाकर उन्हें याद किया। उमाचरण, दीपू पेंटर, मुंशीलाल वर्मा, ममता कुशवाहा आदि वक्ताओं ने कहा कि इन महापुरुषों का जन्म दिन अगस्त माह में है इसलिए शैक्षिक, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक व राजनैतिक रूप से बहुजन समाज को अधिकार व सम्मान दिलाने वाले इन सभी महापुरुषों की जयंती एक साथ मना रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि बहुजन समाज को एकजुट होकर अन्याय व असमानता का विरोध करना होगा तभी अपनी हैसियत पा सकेंगे। जयंती कार्यक्रम में सुरेंद्र पाल, नंद किशोर पटेल, जागेश्वर कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा,