संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्कार्पियो चालक की हत्या के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है जांच

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया जालौन। स्कार्पियो चालक की उरई के आगे हाईवे पर गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी तो अगर पुलिस से छनकर आ रही खबरों की मानें तो इस मामले में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों से करीब पहुंची पुलिस इसके अलावा नगर में इस घटना को लेकर तमाम चर्चाओं का बाजार चौराहे चौराहे पर गर्म है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे के आसपास नगर के मोहल्ला चुर्खी बाल निवासी रामसहाय के बड़े पुत्र छोटे उर्फ महेंद्र की गोली मारकर उरई के आगे रिनिया फाटक के पास हत्या को लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है चौराहों चौराहों पर इसी बात को लेकर चर्चा हो रही है तो वहीं सूत्रों की खबर मानो तो उक्त चालक ने नगर के एक व्यक्ति द्वारा बुक होने पर उसे बिठाकर झांसी की ओर ले जाए इतना ही नहीं उसमें एक युवती का कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों ने बैठा देखा एक युवक युवती तथा ड्राइवर नगर से गाड़ी में बैठ कर निकले तो वहीं यह भी चर्चा है कि ड्राइवर की माली हालत भी इतनी नहीं थी कि उसका अपहरण किया जाए हत्या करने वाले ने गाड़ी वहीं छोड़ दी जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है हत्यारे को गाड़ी भी नहीं लेनी थी तो आख

नदीगांव गौशाला का निरीक्षण किया एसडीएम ने

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   कोंच। गौशालाओं के निर्माण में क्या प्रगति है, का अवलोकन करने के लिए एसडीएम अशोक कुमार ने नदीगांव में स्थाई बन रही गौशाला के साथ अस्थाई गौशाला का भी निरीक्षण किया। एसडीएम अस्थाई गौशाला के निर्माण और रखरखाव से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने उस गौशाला से अन्य गांवों के गौशाला प्रबंधनों को सीख लेने की नसीहत भी दी। शासन की मंशा के तहत आवारा मवेशियों को शरण देने के लिए गांव गांव और कस्बों में बनाई जा रही नदीगांव में निर्माणाधीन स्थाई गौशाला का एसडीएम अशोक कुमार ने औचक निरीक्षण किया और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। गौशाला में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी उन्होंने दिए। उन्होंने मीडिया को बताया कि हालांकि उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश दे दिए हैं लेकिन बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमें समय कुछ ज्यादा लग सकता है। पुरानी अस्थाई गौशाला का भी एसडीएम ने अवलोकन किया और उसके अच्छे निर्माण तथा रखरखाव को देखकर काफी प्रभावित हुए और उसकी जमकर प्रशंसा की। उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रकाश वर्मा, जेई विनियमित क्षेत्र रामवीर सिंह, नदीगांव नपं लिपिक शिवकुमार पांडे, परमा

बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी करते तीन पकड़े.....मुकदमा दर्ज

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया जालौन। बिजली विभाग की टीम ने नगर के मोहल्ला रापटगंज में चैकिंग अभियान चलाया जिसमें तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। उपखंड अधिकारी कौशलेंद्र सिंह की टीम ने नगर के मोहल्ला रापटगंज में संघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें तीन घरों में बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। विभाग ने नूर इस्लाम, शाबिर, शादिव के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया।

रामलीला महोत्सव 23 सितंबर से शुरू स्टेज की पूजा अर्चना सम्पन्न

चित्र
जालौन बृजेश उदैनिया *समिति के पदाधिकारी सदस्यों को सौपे गए कार्य जालौन। रामलीला महोत्सव का आयोजन 23 सितंबर से शुरू होने के लिए रामलीला समिति द्वारा स्टेज पूजन कर मंचन सजाये जाने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस बार यह महोत्सव 23 सितंबर से 9 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें मंत्री पद पर पवन चतुर्वेदी संभालेंगे। नगर के ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन 23 सितंबर से शुरू किया जा रहा है रामलीला समिति में मंत्री पवन कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 सितंबर को गणेश पूजन किया जाना है। 24 सितंबर से नारद मोह, रावण अत्याचार से रामलीला का शुभारंभ होगा। रामलीला के मंचन के लिए शुक्रवार को आचार्य महेश द्विवेदी द्वारा पूजन आदि कर स्टेज मंचन के लिये तैयारी शुरू कर दी गई है। आयोजन 9 अक्टूबर तक भरत मिलाप, राजतिलक के साथ समापन किया जाएगा। जिसमें समिति के अध्यक्ष शशि कांत द्विवेदी, उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष घनश्याम पोरवाल, प्रबन्धक राजेश त्रिवेदी लीला निर्देशक रामशरण शर्मा, प्रयाग दुबे, संयोजक राम राजा निरंजन, गौरीश, तथा लीला का संचालन राजकुमार मिझौना, महेन्द्र पाटकर को सौंपा गया। त

भोजन के पैकेट देख बाढ़ ग्रस्त बच्चों के चेहरे खुशी से चमके

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया   *स्थानीय प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है *बी डी ओ जालौन भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई  जालौन। भोजन के पैकेट देख बच्चों के चेहरे खुशी से चहके उठे।  बाढ से ग्रस्त लोगों में प्रशासन के प्रति आस्था बढ़ी। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे एसडीएम और सीओ ने हर बाढ़ पीड़ितो को हर संभव मदद दिलाने का युद्ध स्तर से कार्य प्रारंभ किया । बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों द्वारा प्रशासन की सराहना की जा रही है ।उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला सीओ सुबोध गौतम खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरंतर दौडा किया जा रहा है बाढ़ से ग्रसित हर पीड़ित परिवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा दवाई खाने के पैकेट तथा हर संभव मदद की जा रही है उपजिलाधिकारी ने लोई दिबारा, टिकरी मुस्तकिल ,नैना पुर कर मुखा ,आदि 1 दर्जन से अधिक गांव में फल बिस्कुट पूरी सब्जी के अलावा दवाई आदि का वितरण किया। भोजन की आशा लगाए बैठे नन्हे बच्चों ने भोजन के पैकेट को देखते ही उनके चेहरों पर खुशी दौड़ गई। प्रसाशन द्बारा किये जा रहे कार्यों की बाढ़ से पीड़ित लोगों ने सराहना की।

बीएलओ सरकार की योजनाओं को लगा रहे हैं पलीता

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियॉ *मतदाता पहचान पत्र का आधार से वेरीफाई कराने में कर रहे हैं हीला हवाली   जालौन। बीएलओ द्वारा सरकार की मंशा पर पानी फेरने का कार्य किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी के निर्देश के बाद बी एल ओ अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं के डोर टू डोर नहीं जा रहे हैं। तथा ना ही उनके आधार कार्ड से पहचान पत्र लिंक कराए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसकी शिकायत नगर के समाजसेवी ने उपजिलाधिकारी से की। नगर के समाजसेवी अशफाक राइन ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप पूरे भारत में एनआरसी की व्यवस्था लागू कर दी गई है जिसके तहत अब प्रत्येक मतदाता का वेरिफिकेशन आधार के अनुसार पहचान पत्र से होना अनिवार्य है तथा इसके लिए सुपरवाइजर तथा बी एल ओ की रॉकी तैनाती भी कर दी गई है लेकिन आज तक बीएलओ उक्त कार्यों में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। नगर के मोहल्ला मुरली मनोहर के अलावा तमाम मोहल्लों में अभी तक बीएलओ नहीं पहुंचे। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात आंगनवाड़ी बीएलओ का भी यही हाल है जिससे मतदाताओं में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने ऐसे बीएलओ को चिन

घर में घुसकर महिला के साथ जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज व मारपीट

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियॉ   *आरोपी के खिलाफ हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पर्वतपुर में दबंगों द्वारा घर मे घुसकर महिला के साथ जाति सूचक गालियां दी जाने तथा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़िता ने पुलिस में की। पुलिस ने हरिजन एक्ट का मामला दर्ज किया। ग्राम पर्वतपर निवासी राधा देवी पत्नी राम अवतार वर्मा ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि वह घर पर काम कर रही थी तभी गांव के दबंग माता प्रसाद कुशवाहा तथा नारायण सिंह जबरन घर में घुस आये और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। जिसके कारण वह व उसका परिवार मानसिक रूप से परेशान हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।    

चाकू मारने के आरोप मे तीन युवकों  को किया गिरफ्तार भेजा जेल

चित्र
  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी ( जालौन ) कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज में बीयर शराब ठेका में बुधवार की रात्रि को हुई चाकूबाजी की घटना में लालू नाम का युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था।घायल चाचा के प्रार्थनापत्र के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।* *कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज चौकी सीमा क्षेत्र स्थित बीयर ठेका में बुधवार की रात किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते चाकूबाजी की घटना घटित हो गयी तथा लालू जाटव पुत्र शंकर जाटव निवासी टरननगंज कालपी में पेट में चाकू लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली पुलिस ने घायल लालू जाटव के चाचा मनोज जाटव के प्रार्थनापत्र के आधार पर आशीष बाजपेई पुत्र हरी बाजपेई,अतुल पुत्र अश्वनी कुमार व रामबाबू पुत्र गोरेलाल निवासीगण रावगंज कालपी के खिलाफ धारा 394,307 व एससी-एसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।  

चोरी की वाइक सहित युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी ( जालौन ) कालपी कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चौकिंग के दौरान चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी। आरोपी को हिरासत ने लेते हुए पूछताछ की तथा मोटरसाइकिल चोरी की साबित होने पर गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में जेल दिया।' मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा के निर्देश पर पुलिस फोर्स के साथ गुरूवार को अपने हल्का क्षेत्र में चौकिंग कर रहे टरननगंज चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह ने पुलिस फोर्स के चल चल रही चौकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा तथा उससे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल में पड़ा नम्बर व मोटरसाइकिल के दिखाये गये कागजात फर्जी पाये गये। पुलिस की जांच में पता चला कि उक्त नम्बर प्लेट फर्जी है तथा जो कागजात दिखाये गये।वह सब फर्जी कागजात थे।जाली हस्ताक्षर करके फर्जी कागज बनाये गये है। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के आरोपी सलमान पुत्र साबिर निवासी रामगंज कालपी को धारा 411, 414, 420, 467, 468, 471 के तहत जेल भेजा गया।

झाड़ियों में फंसे हुए मिले पतराही में डूबे युवकों के शव

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार माधौगढ़। दो दिन पूर्व यमुना नदी में पैर फिसलने से रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पतराही में जिन दो युवकों की डूबने से मौत हो गई थी आज जब यमुना में पानी कम होने लगा तो उन दोनों युवकों के शव काफी दूर झाड़ियों में फंसे हुए बरामद हुए परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया  

आज भी विकास से अछूते हैं जनपद जालौन में दूर-दराज के गाँव

चित्र
रविकान्त द्विवेदी उरई की रिपोर्ट उरई। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजना का नहीं मिला लाभ, रह रहे अपने टूटे खपरैल युक्त मकानों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को नहीं अभी तक वहीं आ हो पाए शौचालय जिले के अधिकारियों के कागजों में काम हो चुका पूरा ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया आरोप मांगता है प्रधान पैसा पैसा ना देने पर नहीं मिल पा रहा योजनाओं का लाभ प्रधान के साथ अधिकारी भी इसमें मिले हुए हैं इसीलिए लोग रह रहे योजना का लाभ लेने से अछूते पानी पीने की भी नहीं कोई व्यवस्था, पानी की टंकी टूटी है तो हैण्डपंप खराब सरकार द्वारा मरम्मत के भेजे गए पैसे का प्रधान और अधिकारियों ने मिलकर किया बंदरबांट5 लाख की लागत से बना तालाब का भी नहीं हुआ कोई सुंदरीकरण जस के तस हालात बने हुए हैं तालाब के गांव में नहीं है निकलने के लिए कोई भी रास्ता आखिर क्यों है अधिकारी मॉल क्यों नहीं दे रहे हैं इस गांव का ध्यान गांव के लोगों में है भारी आक्रोश कदौरा ब्लाक के छोटी भेडी का मामला

मंदिर और स्कूल के बगल में खुले शराब ठेके के विरोध में उतरे ग्रामीण व स्कूली बच्चे, तोड़फोड़

चित्र
शिवम सिंह तोमर (पत्रकार) इटौरा अकबरपुर इटौरा जालौन। यूपी के जालौन जिले में बुधवार को मंदिर और स्कूल के बगल में खुले शराब ठेके के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने शराब ठेके में तोड़फोड़ की साथ ही नारेबाजी भी की। यह मामला आटा थाने का है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को शांत कराया। ग्रामीण मंदिर और स्कूल के बगल में खुले शराब ठेके को बंद कराने की मांग पर अड़े हैं।

पी.एम. मोदी ने लिया क्षयरोग को वर्ष 2025 तक भारत से समाप्त करने का संकल्प

चित्र
उरई दिनांक 20 सितम्बर 2019। क्षयरोग व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नहीं अपितु सामाजिक प्रतिष्ठा को भी क्षति पहुंचाता है। क्षयरोग की जांच और उपचार की उन्नत पद्धति होने के बाद भी यह बीमारी जन-स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है। यह चिंता का विषय है कि भारत के 20 प्रतिशत क्षयरोगी उत्तर प्रदेश में पाये जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आधुनिक भारत के शिल्पी और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति बेहद संवेदनशील भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा क्षयरोग को वर्ष 2025 तक भारत से समाप्त करने का संकल्प लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार मा0 प्रधानमंत्री जी के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार प्रयासरत है कि आधुनिकतम विधियों के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक क्षयरोगी को निःशुल्क और गुणवत्तायुक्त जांच और उपचार सुविधाएं प्रदान की जाएं। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर रणनीतिक परिवर्तन किया जा रहा है जिसके द्वारा स्वास्थ्य विभाग रोगियों के प्रति अधिक उत्तरदायी हो सके और उपचार के अतिरिक्त रोग के अन्य पहलुओं पर भी ध्यान देकर उनका निराकरण किया जा सके। वर्ष 2019 में टी0बी0 न

प्रचार वैन करेगी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार

चित्र
उरई। दिनांक 20 सितम्बर 2019। निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रेषित प्रचार वाहन (एल0ई0डी0वैन) जो जनपद मुख्यालय एवं समस्त ब्लाकांं के प्रमुख स्थानों एवं दूर दराज के गांव में जाकर प्रदेश सरकार के 02 वर्ष 06 माह पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों, नीतियों, जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियो का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। यह प्रचार वाहन (एल0ई0डी0वैन) दिनांक 18.09.2019 से 02.10.2019 तक जनपद मुख्यालय एवं समस्त ब्लाकों तथा दूर दराज के गांवों में भ्रमण कर व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। यह वैन दिनांक 18.09.2019 दिन बुधवार व 19.09.2019 दिन गुरूवार को उरई मुख्यालय में, दिनांक 20.09.2019 दिन शुक्रवार व 21.09.2019 दिन शनिवार को डकोर, दिनांक 22.09.2019 दिन रविवार व 23.09.2019 दिन सोमवार को कोंच, दिनांक 24.09.2019 दिन मंगलवार को नदीगांव, दिनांक 25.09.2019 दिन बुधवार को माधौगढ़, दिनांक 26.09.2019 दिन गुरूवार को रामपुरा, दिनांक 27.09.2019 दिन शुक्रवार को कुठौन्द, दिनांक 28.09.2019 दिन शनिवार व 29.09.2019 दिन रविवार को जालौन, दिनांक 30.09.2019 दिन सोमवार को महेवा, द

कोंच संक्षिप्त समाचार.......

तीन करोड़ लेकर भागी कंपनी कोंच। कोतवाली के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी प्रमोदकुमार निरंजन ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को बताया है कि जेएस बहुराज्यीय सामूहिक आवासीय कोऑपरेटिव सोसाइटी कानपुर के उसके सहित लगभग दस एजेंट थे। इन सभी एजेंटों से कंपनी ने तकरीबन तीन करोड़ रुपया जमा करा लिया और सारा पैसा लेकर रफूचक्कर हो गई। कंपनी के तथाकथित एमडी आशीष कुमार निवासी ग्राम लौना सहित कंपनी के अन्य अधिकारीगणों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग प्रमोदकुमार ने की है।   बाइक फिसलने से दंपत्ति व बेटा घायल कोंच। ग्राम भेंड़ से कोंच बाजार करने आ रहे पति पत्नी रास्ते में बाइक फिसलने से घायल हो गए। ग्राम भेंड़ निवासी संदीप अपनी पत्नी आरती और नन्हें से पुत्र संस्कार के साथ कोंच बाजार सौदा करने जा रहे थे तभी रास्ते में मोटरसाईकिल का संतुलन बिगड़ गया और बाइक फिसल गई जिससे संदीप, आरती और संस्कार घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

स्थिति पर प्रशासन की नजर, सामी गांव का भ्रमण किया अधिकारियों ने

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   * पिछले साल सामी में मोहर्रम पर हुआ था बबाल, पांच दर्जन लोगों को किया जा चुका है पाबंद कोंच। सामी गांव में मोहर्रम पर्व के दौरान पिछले साल हुए बबाल को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है और पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारियों ने भी आज गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत की। प्रशासन ऐहतियातन गांव के पांच दर्जन लोगों को पहले ही पाबंद कर चुका है। प्रशासन ने सभी पक्षों को आगाह भी कर दिया है कि त्योहार पर शांति बनाए रखें, अराजकता फैलाने बालों से प्रशासन पूरी सख्ती के साथ निपटेगा। एसडीएम अशोक कुमार एवं सीओ शीशराम सिंह ने शनिवार को कैलिया थाने के ग्राम सामी का भ्रमण किया और मोहर्रम पर निकलने बाले ताजियों के रूट को भी देखा। अधिकारियों का यह दौरा पिछले साल मोहर्रम पर हुए बबाल के संदर्भ में काफी अहम् माना जा रहा है। प्रशासन त्योहार को लेकर काफी सतर्क है और ऐसी कोई चूक नहीं छोडऩा चाहता है जिससे पिछले साल जैसी पुनरावृत्ति हो सके। एसडीएम व सीओ ने इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत भी की और सभी लोगों से शांति और सद्भाव के साथ पर्व मनाने की बात कही। यह भी

राष्ट्रीय समूह गान में ऐबेनेजर की टीम अव्वल

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * भाविप की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में सात टीमों ने किया प्रतिभाग कोंच। सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद् शाखा कोंच ने शनिवार को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नगर की सात टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिताएं हिंदी और संस्कृत में कराई गईं थी। संस्कृत की प्रतियोगिता में इन्हीं सात में से पांच टीमों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। दोनों ही प्रतियोगिताओं में ऐबेनेजर पब्लिक स्कूल की टीम ने बाजी मारते हुए पहली पायदान हासिल की। पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया, प्रो. वीरेन्द्रसिंह, श्रीकांत गुप्ता, रूपेश तिवारी, नृसिंह गहरवार आदि के बिशिष्टï आतिथ्य में संजोई गई राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता हिंदी में प्रथम ऐबेनेजर पब्लिक स्कूल, द्वितीय सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की टीमें रहीं। संस्कृत में पहले स्थान पर ऐबेनेजर पब्लिक स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संयुक्त रूप से, दूसरे प

फरियादी नदारत, समाधान दिवसों से भरोसा उठा जनता का

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   * एसडीएम व सीओ ने नदीगांव थाने में सुनीं समस्याएं * समाधान दिवस के दौरान तीन थानों में आईं 14 शिकायतें, एक का मौके पर निस्तारण   कोंच। शासन की प्राथमिकताओं में शुमार थाना समाधान दिवसों में फरियादियों की घटती संख्या कहीं न कहीं इन आयोजनों के औचित्य और समस्याओं को लेकर आने बाले परिणामों को सवालों के घेरे में खड़ा करते दिखते हैं। ऐसा लगता है जैसे जनता का इन दिवसों से मोह भंग सा होता जा रहा है, नदीगांव थाने में एक भी समस्या का नहीं आना इस बात की तस्दीक तो नहीं ही कर सकता कि जनता समस्याओं से मुक्त हो गई है। शनिवार को संपन्न समाधान दिवस के दौरान तीन थानों में 14 शिकायतें आईं जिनमें सिर्फ एक का मौके पर निस्तारण किया जा सका।  सितंबर माह के पहले शनिवार को नदीगांव थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे एसडीएम अशोक कुमार तथा सीओ शीशराम सिंह ने अधीनस्थों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि समस्याओं को लेकर फरियादियों को हलकान कतई न करें और जो भी समस्याएं समाधान दिवस में आती हैं उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। सीओ ने अधीनस्थों से कहा, राजस्व से संबंधित समस्या

ताजियेदारों के साथ ग्राम भ्रमण कर परखी सुरक्षा व्यवस्था

चित्र
संजय गुप्ता के साथ सियाराम शिवहरे, नीलकमल की रिपोर्ट *मोहर्रम पर्व के मद्देनजर तहसीलदार माधौगढ सहित थाना गोहन एवं ईंटों चौकी पुलिस ने किया रूट भ्रमण !' ईंटों (जालौन)-मोहर्रम पर्व के मद्देनजर ग्राम अजीतापुर में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिये  तहसीलदार माधौगढ, गोहन थानाध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय, ईंटों चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सैनी ने मयफोर्स ताजियेदारो के साथ ग्राम भ्रमण किया! ग्यात हो कि प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष दस सितम्बर को मुस्लिम अनुयायियो द्वारा हसन और हुसैन की याद मे ताजिये निकाले जायेगे! ग्राम अजीतापुर के ताजिये पूरे प्रदेश मे प्रसिद्ध हैं!  आज ताजियेदार इस्लाम उल्ला खान, कल्लन कोटेदार, मुद्दीन नेता, राजू खा व अन्य लोगों के साथ शासन प्रशासन के अधिकारियो द्वारा ग्राम भ्रमण किया गया!  

कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न

चित्र
कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न                             हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी *अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ड़ा.अवधेश सिंह ने समाधान दिव स मे सुनी समस्याये* कालपी ( जालौन ) कोतवाली कालपी मे आयोजित समाधान दिवस मे पंहुचे अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ड़ा अवधेश सिंह ने फरियादियों की शिकायत सुनी तथा पुलिस व राजस्व कर्मियों को मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के निर्देश दिये है*!       *अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ड़ा.अवधेश सिंह की मौजूदगी मे आयोजित समाधान दिवस मे ग्राम धमना निवासी करतार  सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी द्वारा कृषि कार्य मे बाधा पंहुचाने की शिकायत की ! ग्राम सुरौला निवासी विष्णु ने प्रार्थना पत्र देकर पट्टे की भूमि पर दवंगों द्वारा कव्जा किये जाने की शिकायत की ! ग्राम तिरही  के लालाराम,लाखन सिंह आदि ने  गाँव के लोगो द्वारा सार्वजनिक स्थान पर कव्जा किये जाने की शिकायत की ! ग्राम रायड निवासी रामस्वरुप,रामजीवन ने कृषि भूमि पर जवरन कव्जा किये जाने सहित चार प्रा

शिक्षकों सहित समाज की अनेक विभूतियों को किया गया सम्मानित

चित्र
शिक्षकों सहित समाज की अनेक विभूतियों को किया गया सम्मानित पश्चिमी दिल्ली। लक्ष्मी बाई प्रशिक्षण संस्थान ' 'एन जी ओ' द्वारा शिक्षक दिवस पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।  समारोह में शिक्षकों सहित अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य सेवा देने वाले  महानुभावों को सम्मानित किया। सभी अवार्डीओं को प्रशस्ति पत्र, शील्ड, अंग वस्त्र व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।  समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा दिल्ली प्रदेश नजफगढ़ जिला रमेश खन्ना व अतिविशिष्ट अतिथि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर नरेंद्र चावला थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात लक्ष्मीबाई ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की  की निदेशक सीमा शर्मा द्वारा संस्थान बारे ने विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर निगम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय , पाना उद्यान , नरेला की प्रिंसिपल नीरज शर्मा, स्ट्राबेरी किड्स स्कूल की संस्थापिका डॉ पवनदीप कौर, रिंकी बोहरा, परविंदर कौर, शकुंतला मंडल,डॉक्टर सारिका शर्मा,मनप्रीत कौर,निशा महाजन,रमन बग्गा, उत्कृष्ट सेवाओ के लिए कविता कत्याल, वीनू मेहरा, अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव,