संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गांव में किसी भी तरह का विवाद हो, पुलिस को जरूर सूचना दें प्रधान

चित्र
  कोंच। नदीगांव थाना प्रभारी/ प्रशिक्षु सीओ गौरव सिंह ने मंगलवार को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर कहा कि गांव में किसी भी प्रकार का विवाद हो, उसकी सूचना पुलिस को जरूर दें। अपराध नियंत्रण सहित गांव में छोटे मोटे विवादों को स्थानीय स्तर पर हल कर लिए जाने की मंशा के तहत नदीगांव थाना प्रभारी/ प्रशिक्षु सीओ गौरव सिंह ने थाने में प्रधानों के साथ संवाद स्थापित किया। कहा कि जमीन से संबंधित कोई विवाद हो, मारपीट हो या गांव में कोई भी ऐसी घटना हो जिससे लड़ाई झगड़े की स्थति पैदा हो या इस दौरान कोई घटना घटित होने की संभावना हो तो इसकी सूचना तुरंत हल्का इंचार्ज या सरकारी नंबर पर दें। ऐसा करने से समय रहते स्थिति को संभालने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर पुष्पेंद्र रत्नाकर भखरौल, ब्रजेंद्र निरंजन सदूपुरा, मुंशीलाल गिदवासा, श्यामू कुशवाहा कैलिया खुर्द, रामजीलाल परासनी, शिवराज शिवनी बुजुर्ग आदि प्रधान मौजूद रहे।

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें ग्रामीण-सत्येंद्र

चित्र
  कोंच। विकास खंड कार्यालय कोंच में मंगलवार को गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन कल्याणकारी योजनाओं के कई लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद एलईडी के माध्यम से सुना। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र पटेल ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद साफ है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को मिल सके ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र पटेल शीलू के मुख्य आतिथ्य में खंड विकास कार्यालय में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित विभिन्न गांवों से आए जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संवाद सुना। इस मौके पर बीडीओ विपिन कुमार ने लाभार्थियों से योजनाओं का लाभ उठाने की बात भी कही। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र निरंजन, नगर पालिका आरआई सुनील कुमार यादव, विपिन गुप्ता, रमेश वर्मा, सुमित यादव, हरदेव वर्मा, बसीम खान सहित कई लोग मौजूद रहे।

ब्लॉक प्रमुख व पति पर दंपत्ति के साथ घर में घुसकर मारपीट का लगा आरोप

चित्र
कोंच। ब्लॉक प्रमुख कोंच एवं उनके पति पर घर में घुसकर एक महिला व उसके पति के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। दंपत्ति के बेटे ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी धीरेंद्र पुत्र कमलेश कुमार ने बताया कि उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि ब्लॉक प्रमुख के पति विनोद वर्मा ने उसके छोटे भाई के खिलाफ छेड़खानी का एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी रंजिश को लेकर विनोद वर्मा व ब्लॉक प्रमुख रानी देवी कई अन्य लोगों के साथ 23 मई को उसके घर में घुस आए और भाई नीरज की तलाश करने लगे। उसकी मां गुड्डी देवी ने नीरज के घर में न होने की बात कही तो विनोद वर्मा सहित अन्य सभी लोगों ने गाली गलौज कर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से मां गुड्डी देवी को बुरी तरह मारापीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोरगुल सुनकर बचाने आए उसके पिता के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की जिससे पिता का हाथ टूट गया। धीरेंद्र ने बताया कि घटना की पुलिस से शिकायत करने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। उसकी घायल मां का अभी भी गंभीर हालत में झांसी में उ

पूर्ण मनोयोग के साथ किया गया परिश्रम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता-निरंजन

चित्र
कोंच। सिमिरिया इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवप्रसाद निरंजन ने कहा कि पूरे मनोयोग के साथ किया जाने वाला परिश्रम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है और सफलता हर हाल में हासिल होती है। यह बात उन्होंने यहां  बृजेश्वरी कॉलोनी में परिश्रम इंस्टीट्यूट के शुभारंभ अवसर पर कही। विद्वतजनों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नगर के वरिष्ठ शिक्षाविदों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना व फीता काटकर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ किया।संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक पटेल पड़री व अनूप खरे ने आगंतुकों का बैज अलंकरण व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच बोलते हुए शिवप्रसाद निरंजन, हरदोई गुर्जर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता विजय रावत व सेठ विंद्रावन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर ने कहा कि विद्यार्थियों को मन लगाकर पढना चाहिए, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। संचालन प्रदीप निरंजन ने किया। इस मौके पर नरेंद्र दुवे, मोहम्मद वसीम सिद्दीकी, डॉ. मृदुल दांतरे, अमन सक्सेना, ऋषभ पटेल, दीपक खरे, विकास आदि मौजूद रहे।

लाठी डंडों से मारपीट करने का लगाया आरोप

चित्र
कोंच। फास्ट फूड का काम करने वाले एक युवक ने करीब एक दर्जन युवकों पर उसे अगवा कर मोक्ष धाम पर ले जाकर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए हरीश पुत्र हरीसिंह वर्मा निवासी ग्राम अंडा ने बताया कि वह शादी समारोहों में फास्ट फूड बनाने का काम करता है। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे वह कुंवर पैलेस में था तभी मोहल्ला गांधीनगर निवासी सात-आठ लोग मौके पर आए और उसे उठाकर मां सिंह वाहिनी मंदिर के समीप स्थित मोक्ष धाम पर ले गए जहां गाली गलौज कर लाठी डंडों से उसे बुरी तरह मारापीटा, पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। उन लोगों ने उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।

ग्रामीणों का आरोप, दबंगों के दबाव में नहीं हो पा रही चकरोड की पैमाइश

चित्र
  कोंच। कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत गेंदोली के तमाम ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरकारी चकरोड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है और कब्जा करने वालों के दबाब में राजस्व कर्मी उक्त चकरोड की पैमाइश नहीं कर रहे हैं। यह आरोप उन्होंने सीएम को भेजे शिकायती पत्र में लगाया है। गेंदोली के ग्राम पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह, चंद्रशेखर, जगमोहन, भानसिंह, बेबी, रामभरोसे व अनीता देवी, किशुनलाल, ज्ञानसिंह, हरीशंकर, माताप्रसाद, चरनसिंह, शिवनारायण, रामजी, राजीव, शिवपाल सिंह, परमसिंह, नीतू, संतराम, रामदास, प्रह्लाद, मुरारी, लालबहादुर, मंगल, ज्ञानसिंह आदि ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजते हुआ बताया कि गांव में स्थित सरकारी चकरोड संख्या 121 पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं जिसकी शिकायत कई मर्तबा संपूर्ण समाधान दिवस में की गई है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाकर तंबाकू निषेध का संदेश दिया

चित्र
कोंच। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर सोमवार को शालिग्राम पाठक इंटर कॉलेज में डॉ. हरिपति सहाय कौशिक के निर्देशन में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया जिसमें छात्र छात्राओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं अभिभावकों कर्मचारियों शिक्षकों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई। उसके बाद पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता अध्यापक अनुपम और मैथिलीशरण निरंजन के नेतृत्व में कराई गई। इसके बाद रंगोली, निबंध प्रतियोगिता श्रीमती शैलजा के नेतृत्व में करा कर तंबाकू से दूर रहने का आह्वान किया गया। उपस्थित जनों ने तंबाकू और इसके अन्य उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ ली। रैली और गोष्ठी आयोजन प्रवक्ता अवनीश कुमार और रवींद्रकुमार के नेतृत्व में संपन्न कराई गईं। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राएं व कर्मचारी शिवपाल, नागेंद्र, रत्नेश, हरिवंश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

अच्छे वर्ताव से ग्राहकों व्यापारियों के दिलों में जगह बनाई बैंक शाखा प्रबंधक ने

चित्र
* स्थानांतरण पर एसबीआई मेन ब्रांच शाखा प्रबंधक को दी गई विदाई  कोंच। एसबीआई शाखा प्रबंधक राजेश कुमार खरे को उनके तबादले पर सोमवार देर शाम भावभीनी विदाई दी गई। कोंच के व्यापारियों, अधीनस्थों और गणमान्य नागरिकों ने बुझे मन से उन्हें विदा करते हुए कहा कि कोंच बैंक शाखा के इतिहास में वह पहले ऐसे शाखा प्रबंधक हैं जिन्होंने किसी एक भी व्यक्ति को अपने कामकाज से मायूस किया हो। शाखा प्रबंधक राजेश कुमार खरे ने कहा कि उन्होंने हमेशा खुद को ग्राहक की जगह खड़ा मानकर काम किया। उनकी हमेशा ही यह कोशिश रही है कि बैंक आने वाले किसी भी व्यक्ति को मायूस न लौटना पड़े। बैंक की चुनौतियों को प्राथमिकता पर लेकर नॉर्मल की, अच्छा व्योहार लोगों की परेशानी दूर करता है, बैंक में पासबुक प्रिटिंग, नए खाते सबसे बड़ी समस्या थी जिन्हें दूर किया। पिछले दो साल से स्टेट बैंक मुख्य शाखा में बतौर शाखा प्रबंधक कामकाज देख रहे राजेश कुमार खरे का पदोन्नति के साथ ही लखनऊ के लिए हुए तबादले पर यहां बैंक शाखा में अधीनस्थ स्टाफ और व्यापारियों व नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर जुटे लोगों ने खरे के

तीन अलग अलग दुर्घटनाओ से तीन युवको की मौत

चित्र
जिसमे एक की डि यूटी कर घर जाते समय सडक दुर्घटना,दूसरे की खडे ट्रक मे टक्कर मारने से।तो तीसरे अज्ञात कारणो से हुई मौत जालौन।कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोंच निवासी हरि शंकर कुशवाहा  उम्र 30 वर्ष पुत्र गोविंद गांधीनगर कोंच जो नवीन गल्ला मंडी जालौन में चौकीदार के पद पर तैनात थे।सोमवार की शाम अपनी ड्यूटी करके वह अपने घर  मोटरसाइकिल से जा रहे थे।तभी ग्राम रनुवा-लहचुरा के पास सड़क पर निर्माण कार्य होने से गहरा गड्ढा था।उस गड्ढे में मोटरसाइकिल गिर जाने से उनके सिर में गहरी चोट आई। राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई थी। चिकित्सकों ने भी उन्हें मृत घोषित किया।तो वही औरैया रोड पर साहब मोड़ के पास सोमवार की रात्रि ट्रक चालक को नींद आने के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मृतक का नाम नईम उल्ला उम्र 35 वर्ष जिला बस्ती बताया गया।तो वही नगर के कोंच चौराहे

नावलिग बहन की बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप

चित्र
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से नाबालिक लड़की को एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पीडिता की बहन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए की।  पीड़िता की बहन ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी छोटी बहन को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। जबकि उसकी बहन अभी नाबालिग है। जिसकी काफी खोजबीन की गई।लेकिन कोई पता नहीं चला।पीडिता ने चंद्रशेखर मोहल्ला रापटगंज के खिलाफ तहरीर दी तथा शीघ्र बहन की वापसी की मांग की।

गांव की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त,ज्यादातर सफाई कर्मी अधिकारियों की सेवा भाव मस्त*

चित्र
जालौन।विकासखंड क्षेत्र के 94 गांव की सफाई व्यवस्था मात्र 75 सफाईकर्मियों के सहारे बाकी सफाई कर्मी अधिकारियों की अगुवाई में लगे। कैसे सुधरेगी गांव की सफाई व्यवस्था।आखिर अधिकारियों पर क्यों नहीं होती कार्रवाई।कब होगा सिस्टम मे बदलाव। योगी सरकार मे जहा एक ओर विकास कार्य पर जोर दिया जा रहा है।वही ग्रामीण क्षेत्र की अभी भी दशा दयनीय बनी हुई।गांव मे सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है।सफाई कर्मी मौज मस्ती काटने मे मस्त है।उनके ऊपर अधिकारियों का आर्शीवाद है।कोई सफाई कर्मी किसी अधिकारी के घर पर तो कोई आंफिस मे अटैच के नाम पर मौज मस्ती काट रहा है। विकासखंड क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है।गांव में कभी भी सफाई कर्मी नहीं आता और जहा कभी आते है तो वह भी अपनी मन मर्जी से गांव में इधर उधर बैठ कर चले जाते है। यही दशा लगभग विकासखंड क्षेत्र के सभी गांव की है ब्लाक क्षेत्र में 62 ग्राम पंचायतें हैं।जिसमें मजरा मिलाकर लगभग 94 गांव आते हैं। जहां पर लगभग 115 सफाई कर्मी तैनात हैं लेकिन वर्तमान में 75 सफाई कर्मी गांव में तैनात हैं। बाकी अधिकारियों की सेवाभाव  में उनके घरो पर

बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ सीपीआई और माली ने संयुक्त रूप से किया धरना प्रदर्शन

चित्र
०-देश के प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी भेजा जालौन।केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर वामपंथी दलों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए। तहसील परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन किया। तथा अपनी मांगों पर शीघ्र विचार करने की प्रधानमंत्री से मांग की। सीपीआई (एम)सीपीआई (माले) तथा सीपीआई के संयुक्त नेतृत्व में तहसील परिसर में महगांई को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के सचिव आसाराम, कमलेश आचार्य,सलीम, फूल सिंह, जहीर,हरी बाबू,आजाद, राम किशोर गुप्ता, आदि तमाम लोगों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाअधिकारी राजेश सिंह को सौंपते हुए मांग की। कि पेट्रोलियम उत्पादों पर सभी प्रकार के उपकर सर चार्ज वापस ले।गेहूं की आपूर्ति बहाल करें।राशन कार्ड की छटनी बंद करें। दाल खाद्य तेल सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण सुनिश्चित करें। राशन व्यवस्था मजबूत करें शहरी क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना पर कानून बनाएं। ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के आवंटन में वृद्धि करें।बेरोजगारी भत्ता योजना कानून बनाएं। सभी रिक्त प

सिकरी राजा में अज्ञात चोर ताला तोड़कर नकदी जेवर ले गए

चित्र
जालौन।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा में अज्ञात चोरो ने ताला तोड़ कर घर में घुस कर घर में रखे 20 हजार रुपए नकद व सोने चांदी के लाखों के आभूषण  चुराये। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी रिंकू पुत्र चिंतामन ने जानकारी देते हुये बताया कि वह रविवार की रात घर में छत पर सो रहे थे।घर में नीचे ताला पड़ा था। अज्ञात चोर घर ताला तोड़ कर घर में घुस गये। चोरों ने घर में बक्से व अलमारी के ताला तोड़ कर  घर में रखे 20 हजार रुपए नकद  तथा सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, बेंदी, मंचली, अंगूठी व सोने के पायल, बिछुआ चुरा ले गये हैं।  जब वह सोमवार की सुबह नींद खुली तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। सामान बिखरा देखकर घर में चोरी की जानकारी हुई है। परिवार के लोगों ने सुबह चोरी गये सामान तलाशने का प्रयास किया किन्तु कुछ पता नहीं चला। पीड़ित परिवार के मुखिया ने घर में हुई चोरी की घटना की शिकायत पुलिस से की है।पुलिस ने मामले की जांच कर दी।

उत्तराखंड राज्य पत्रकारों ने बनाया, बुन्देलखंडी प्रेरणा लें- राजा बुन्देला

चित्र
उरई (जालौन)। उत्तराखंड राज्य पत्रकारों ने बनाया। बुन्देलखंडी इससे प्रेरणा लें, यह बात आज लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन उरई में बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त राजा बुन्देला ने कही। वे आज यू.पी.जर्नलिस्ट एसोसियेशन, श्रमजीवी पत्रकार संघ, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन, सिटी रिपोर्टर संघ सहित पत्रकार संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। श्री बुन्देला ने कहा कि बुन्देलखंड के समग्र विकास के लिए यह जरुरी है कि पत्रकार संगठन तीन दिवसीय कार्यशालाओं का आयोजन करें, जिसमें एक दिन लोक कलाकारों का और रंगमंचीय कलाकारों कार्यक्रम हो, दूसरे दिन उद्योग जगत और खेल जगत की उभर रही प्रतिभाओं को बुलाया जाये जबकि तीसरा दिन पत्रकारों का जनप्रतिनिधियों और विभिन्न दलों के नेताओं का हो, इससे पूरे क्षेत्र की प्रतिभाएं उभर कर सामने आ जायेगी, और उससे बुन्देलखंड के समग्र विकास के लिए असली रोड मैप बनेगा। इस अवसर पर श्री बुन्देला ने कहा कि वे असल में बुन्देलखंड की समस्याओं के डकियां है, जो इन

लोकपाल मनरेगा ने प्रधान की शिकायत पर रोजगार सेवक की जांच मामला पाया सही

चित्र
बलात्कार लूट अपहरण धाराओं में मुकदमा है पंजीकृत ,जा चुका है जेल  उरई। माधौगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत गोरा भूपका की ग्राम पंचायत प्रधान गिरजा देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार तथा दिनेश कुमार दीपक कुमार रामकेश गवाहों के  साथ शिकायतीपत्र दिया गया था।जिसमें बताया गया गया था कि रोजगार सेवक किशोर कुमार के ऊपर बलात्कार लूट अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज है तथा उक्त जेल भी जा चुका है। जिसको पंचायत में रोजगार सेवक के पद पर रखना जनहित में नहीं है। 31जनवरी को खंड विकास अधिकारी माधौगढ़ द्वारा ग्राम रोजगार सेवक की संविदा सेवा समाप्त की कार्यवाही के अनुसार प्रधान के द्वारा की गई कार्यवाही उचित पाई गई। वहीं पुनः जी एस सेंगर लोकपाल जनपद जालौन ने गोरा भूपका में प्रातः 8-45पर जाकर जांच की वहीं प्रधान गिरजा देवी और अंकित गौतम परमात्मा शरण राजकुमार रामसिंह रामसेवक दीपक संदीप अजय कुमार हरीगोविंद सहित महिला मेटों शीतला देवी और ऊषा के ब्यान दर्ज किए ।तथा  रोजगार सेवक के न आने की बात कही तो प्रधान ने बताया कि उक्त को समय दिनांक और स्थान की सूचना दी गई थी। फिर भी वह उपस्थित नहीं हुआ। वही लोकपाल मनरेगा ने बताया कि उक

दर्पण का कार्य करता है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ: घनश्याम अनुरागी

चित्र
धूमधाम से मनाया गया हिन्दी पत्रकारिता दिवस जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मीडिया की भूमिका को सराहा उरई (जालौन)। शासन व सत्ता के लिए लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया दर्पण की भूमिका अदा करता है। गरीब, वंचित व शोषितों का न्याय दिलाने में मीडिया की भूमिका अहम है। वर्तमान परिवेश में मीडिया को अपनी इस भूमिका का ईमानदारी से निर्वाहन करना कठिन कार्य हो गया है। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने सोमवार को राजकीय इण्टर कॉलेज के सभागार में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में शब्दों का चयन अहम होता है। पत्रकार की एक खबर पर समाज का वातावरण बिगड़ भी सकता है और सौहार्द भी हो सकता है। इसलिए पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समाज में शांति व सौहार्द बनाए रखने वाली खबरों को महत्व देने की जरुरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी पूनम निगम ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। कई बार यह देखा जाता है कि कुछ लोग गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए कुछ ऐसी पोस्ट भी शे

वर अमावस्या पर सुहागिनों ने व्रत रख की वट वृक्ष की पूजा, पति के दीर्घायु होने की कामना,

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया यूपी। संपूर्ण क्षेत्र में आज वर अमावस्या बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें महिलाएं व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा कर अपने पतियों की दीर्घायु होने की कामना करतीं हैं। बताते चलें कि आज का दिन संपूर्ण क्षेत्र और प्रदेश में वर अमावस्या के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाई गई जिसमें सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा की एवं अपने-अपने पतियों के दीर्घायु होने की कामना की संपूर्ण क्षेत्र में आज जगह-जगह वट वृक्षों को महिलाओं द्वारा गीत गाकर पूजा अनुष्ठान करते हुए देखा गया जिसमें महिलाएं कच्चे धागे की डोर को वट वृक्ष के चारों ओर घुमाकर बांधती हैं एवं घर में पकवान बनाकर आरती वंदन के साथ पूजा करतीं हैं इसके उपरांत अपने-अपने पतियों के लिए लंबी उम्र की कामना कर आशीर्वाद मांगतीं हैं।

कुठौदा बुजुर्ग में शीतला माता मंदिर पर लगी सोलर लाइट कोदूसरे स्थान पर लगी

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट  समाचार का हुआअसर जालौन।कुठौदा बुर्जुग मे समाजसेवी गजेंद् सिंह सेंगर ने आरोप लगाया था कि  की गांव में शीतला माता मंदिर पर तीन-चार माह पूर्व पंचायत विभाग द्वारा सोलर लाइट लगवाई गई थी जिसमें कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जिस जगह सोलर लाइट लगाई गई थी उस स्थान पर पेड़ की छाया रहने से वहां लगी बैटरी चार्ज नहीं हो पा रही थी।जिसकी शिकायत की गई थी जिस पर फर्जी निस्तारण किये जाने का आरोपजांच अधिकारी पर लगाया गया था। उस मामले पर आरोप लगाते हुए गजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि इसकी शिकायत करने पर जांच अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया था कि उक्त स्थान पर लगी सोलर लाइट की छाया को दूर किया गया है इतना ही नहीं यह भी बताया गया था सोलर लाइट उस स्थान से दूसरे स्थान पर लगा दी गई है लेकिन ऐसा हुआ नहीं था।उन्हो ने जांच अधि कारी पर फर्जी निस्तारण का आरोपभी लगाया जिसको कृष्णा न्यूज़ में समाचार को प्राथमिकता के तौर पर प्रकाशित किया गया जिस पर तत्काल प्रभाव से सोलर लाइट को दूसरे स्थान पर लगाया गया जिससे अब बैटरी चार्ज होती रहेगी और सभी ग्रामीणों को इसका लाभ मिलने से  उक्त कार्

नमामि गंगे योजना का ठेकेदार लगा रहे हैं पलीता

चित्र
०-मामला ब्लाक क्षेत्र के खनुवा गांव का जालौन।नमामि गंगे योजना के तहत ठेकेदार जमकर सरकार की योजनाओं का लगा रहे हैं पलीता। मानक विहीन कार्य किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। खंनुवा निवासी रामनरेश और नाती राजा सहित आधा दर्जन ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया। कि नमामि गंगे योजना के तहत गांव में जो बोर किया गया वह मानक विहीन है।उसमें जो ग्रेवल डाला जाता है वह नाम मात्र की डाली गयी। जिसक चलते यह बोर कभी भी खराब होने की आशंका है।इतना ही नहीं खुदाई में भी मानकविहीन  किया गया। और जो पाइप लाइन डोर टू डोर बिछाई गयी उसमें भी ग्रामीणों को ठेकेदारों द्वारा परेशान किया गया। उक्त कार्य की जांच कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने की।

सर्व जातीय कन्या विवाह सम्मेलन में 17 जोड़ों का मंत्रो उच्चारण के साथ विवाह हुआ संपन्न

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट  जालौन।सर्व जातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में 17 जोड़ों ने एक दूसरे के गले में जयमाल डालकर एक दूसरे के साथ रहने का वचन लिया। तो वही आ योजको द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ सभी 17 जोड़ों के विवाह संपन्न कराए गए। सर्व जातीय विवाह सम्मेलन का आयोजन बाराही देवी मेला प्रांगण में किया गया जिसमें 17 जोड़ों के विवाह संपन्न कराए गए। सभी जोड़ों ने एक दूसरे के गले में जय माल डालकर जीवन भर साथ रहने का वचन लिया। तो वहीं सभी 17 जोड़ों का विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया गया। आयोजकों द्वारा प्रत्येक जोड़ों को शुभ आशीष तथा घर गृहस्ती के सामान के अलावा सोने चांदी के आभूषण भी भेंट किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता तथा सुशील कुशवाहा अध्यापक ने संयुक्त रूप से की।उन्होंने भी वर-वधू को शुभ आशीष दिया। *वर वधु* रिंकी संग शिवम बाथम प्रिया संग देवेंद्र  निशा संग अमित चौधरी  अंजलि संग शिवसिंह अभिलाषा संग देव सिंह  राखी संग हाकिम  आकांक्षा संग परशुराम  वंदना संग सुदामा  राधा देवी संग हरि सिंह शिवानी देवी संग शिशुपाल राजकुमारी संग नी

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस मे भिडे

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट  जालौन।पुरानी रंजिश के चलते आपस में दो पक्ष भिड़े। एक दूसरे को गाली गलौज कर मारपीट करते हुये दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर पांच के खिलाफ शांति भंग में चालान किया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बृजेश खुर्द निवासी विमलेश व चंद्रशेखर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया मोहल्ला चमन दुबे निवासी सौरभ रंजन अभिषेक तथा खलील से उसकी पुरानी रंजिश चलती है जिसके चलते उन्होंने रास्ते में रोककर गाली गलौज प्रारंभ कर दी गाली देने से मना करने पर उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी वही चमन दुबे निवासी सौरभ अभिषेक और खलील ने भी बिरया खुर्द के विमलेश चंद्र शेखर पर गाली गलौज तथा मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेते हुए विमलेश चंद्रशेखर गिरिजा खुर्द तथा सौरभ रंजन अभिषेक और खलील निवासी सुमन दुबे पर शांति भंग का मुकदमा पंजीकृत किया

लगभग 2 माह बीतने को सरकारी गेहू केंद्रों पर सन्नाटा

चित्र
०-मात्र 8 कुंतल ही गेहू कीहो सकी खरीद जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट   पसरा जालौन।लगभग 60दिन बीत जाने के बाद भी सरकारी क्रय केंद्रो पर अभी भी सन्नाटा पसरा।मात्र 8कुंतल ही गेहू की हुई खरीद। सरकार द्वारा सरकारी क्रय केंद्रो को खोलकर किसानो को उचित मूल्य मिल सके इसके लिये प्रयास किया जाता रहा है।लेकिन इस बार मंडी मे गेहू के दाम अधिक चलने सेकिसानो ने अपनागेहू सरकारी क्रय केंद्रो पर बेंचना उचित नही समझा।इसका नतीजा यह है कि 60 दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी किसान केंद्रो पर अपना गेहू बेचने नही गया।और आज भी मात्र 8कुंतल ही गेहू की खरीद हो पाई। बताते चलें की सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं का मूल्य 2015 तक ही सीमित रहा लेकिन मंडी में गेहूं का मूल्य 2050 से लेकर 21 सौ रहने से रहने से किसानों ने अपने गेहूं को मंडी में व्यापारियों को बेचना उचित समझा दूसरा कारण यह भी रहा सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए तमाम प्रकार के कागजी कार्यवाही करवानी पड़ती थी खुली मंडी में अपनी फसल को बेच कर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ी तथा नाही पेमेंट का झंझट रहा

2 जून से होगा ग्राम हदरूख में 1000 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन!

चित्र
संजय गुप्ता सियाराम शिवहरे नीलकमल भोला आशीष की रिपोर्ट     संतों के समागम में आकर मन आत्मा को ईश्वर भक्ति में लगाऐ। दूधाधारी ईंटों। जालौन। ब्लाक कुठौन्द क्षेत्र के ग्राम हदरूख में दूधाधारी महाराज के सानिध्य में 1000 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा आयोजन होने जा रहा है।और बिख्यात कलाकारों के द्वारा भगवान श्रीराम की लीलाओं का मंचन किया जायेगा।संत श्री श्री 1008 श्री बाल योगी महामण्लेश्वर श्री निर्भयदास जी त्यागी दूधाधारी महाराज ने बताया है कि तारीख 2 जून दिन गुरूवार से ग्राम वासियों और क्षेत्र वासियों के सहयोग से एक हजार कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसमें विद्वान बेद पाठी ब्राह्मणों के द्वारा मन्त्रोच्चारण के साथ हवन आहुतियां डाली जायेगी। और यज्ञ सम्पन्न कराया जायेगा। संतों की कृपा से ही मानव का कल्याण होता है और ईश्वर की शरण मिलती है। संतों के समागम में यज्ञ और भागवत कथा में आकर अपने मन आत्मा वांणी को पावित्र करें और सद मार्ग को चुने। सनातन धर्म के बताऐ गये धार्मिक रास्ते पर चलें।

सर्वजातीय सामूहिक विवाह में 17 जोड़ों ने 7 फेरे लेकर किया दांपत्य जीवन में प्रवेश!

चित्र
संजय गुप्ता सियाराम शिवहरे नीलकमल भोला आशीष की रिपोर्ट उरई (जालौन)- सर्व महिला लोक कल्याण सेवा संस्थान के तत्वाधान मे सर्व जातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन मेला ग्राउंड जालौन मे किया गया! जहाँ जानकियों को उनके राम मिले। हिन्दू समाज में सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने और जातिगत बंधनों को तोड़ने के लिए इस प्रकार के सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है. सम्मेलन में विभिन्न ग्रामो व जातियो के 17 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे! सर्व महिला लोक कल्याण एवं उत्थान समिति द्वारा आयोजित सर्वजातीय विवाह सम्मेलन में सेवा, समर्पण और सहयोग का अनुपम रूप देखने को मिला! जिसमें समाज के सैकडों बन्धुओं ने वर-वधु के परिवार के रूप में हर व्यवस्था को सम्भाला और विवाह संस्कार सम्पन्न करवाया! यह आयोजन समाज में समरसता का सन्देश प्रदान करने वाला रहा, जिसमें न जाति का बन्धन दिखा न छोटे-बडे, अमीर गरीब का भाव! हर व्यक्ति ने अपनी श्रद्धा अनुसार तन-मन-धन का सहयोग प्रदान किया। समूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधु के परिवार, मित्रों तथा अन्य अतिथियों के लिए भोजन व्यवस्था एक पण्डाल में सामूहिक रूप से की गई थी। इस मौके पर सुशील

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने भरा नमूना, धड़ाधड़ गिरे दुकानों के शटर

चित्र
कोंच। मिलावटी, नकली व दूषित खाद्य पदार्थों व सामग्री की बिक्री को रोकने और संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाए जाने के उद्देश्य से सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक पटेल ने विभागीय कर्मियों के साथ नगर में छापेमारी की लेकिन उनके आने की भनक लगते ही होटल व किराना की अधिकांश दुकानों के धड़ाधड़ शटर गिर गए और दुकानदार ताला लगाकर दुकानों के आसपास खड़े होकर नजारा देखने लगे। छापामार कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी को रास्ते में एक दुकान खुली हुई मिल गई जहां पहुंचकर उन्होंने पोहा का नमूना लेकर उसे जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी दुकानदारों को चेताते हुए कहा कि अपनी अपनी दुकान के लाइसेंस का नवीनीकरण करा लें और मिलावटी, नकली व दूषित खाद्य सामग्री किसी भी सूरत में न बेचें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

एक्स्ट्रा एक्टिविटी बच्चों को एक्स्ट्रा एनर्जी देती है- एस एस आई

चित्र
dksap ls ih-Mh- fjNkfj;k ofj’B i=dkj  * गायन में सुर ताल के बारे में जानकारी दी गई बाल रंगकर्मियों को कोंच। कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में चल रही दर्पण जन कल्याण समिति की निःशुल्क ग्रीष्मकालीन नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों को एक्टिंग के गुर बताए गए, साथ ही गायन में सुर और ताल के बाबत बताया। समर कैंप में पहुंचे कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक आनंद कुमार सिंह ने कहा कि एक्स्ट्रा एक्टिविटी बच्चों को एक्स्ट्रा एनर्जी देने का काम करती है। कम संसाधनों के बावजूद कोंच जैसे क्षेत्र में इस प्रकार के समर कैंप आयोजित करके दर्पण की यह पहल सराहनीय है। इस तरह की गतिविधियां समाज को जोड़ने का काम करती हैं। बच्चे इस प्रकार की कार्याशाओ में बहुत अच्छी कोशिश करते हैं। शिक्षा के साथ साथ यदि कुछ बनना है तो बच्चों को इस प्रकार के समर कैंप में जरूर प्रतिभाग करना चाहिए। दर्पण संस्था के संस्थापक एवं प्रबंधक डॉ. मृदुल दांतरे ने कहा कि दर्पण के माध्यम से उद्देश्य बच्चों को कुछ एक्स्ट्रा सिखाना है जिससे उनके अंदर कॉन्फिडेंस पैदा होगा और वह तमाम कलाओं में एक्टिव हो सकेंगे। सभी का आभार कार्यशाला के आयोजक अमन स

खेत में नीचे झूलती बिजली लाइन से चिपक कर पांच मवेशियों की मौत

चित्र
dksap ls ih-Mh- fjNkfj;k ofj’B i=dkj  कोंच। ग्राम डाढ़ी स्थित एक खेत में ऊपर से निकली बिजली की एचटी लाइन के नीचे झूलते तारों से चिपककर पांच मवेशियों की मौत हो गई। सूचना पर कोतवाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सक से मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम करा कर शवों का निस्तारण करा दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाढ़ी निवासी अमृत सिंह पुत्र स्व. रामभरोसे का गांव के बाहर बंबा के समीप खेत है जिसमें ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। उक्त लाइन काफी समय से नीचे की ओर झूल रही है। सोमवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे कमोवेश दर्जन भर मवेशी खेत में से होकर निकल रहे थे तभी चार गाएं व 1 सांड़ लाइन की चपेट में आ गए जिनकी करंट से झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना खेत मालिक के नाती गौरव ने कोतवाली पुलिस को दी जिस पर एसएसआई आनंद कुमार सिंह, सुरही चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा, लेखपाल राजेंद्र वर्मा, प्रधान कैलाश बरार के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच पड़ताल पूरी करने के बाद पशु चिकित्सक मनीष पटेल को मौके पर बुलाकर मृत मवेशियों का पीएम कराया। मृत गायों में से रघुवर व जमुना की एक-एक गाय बताई जा रही है ज

देश के 135 करोड़ लोगों की परिवार के सदस्यों की तरह चिंता की पीएम मोदी ने-ब्रजभूषण

चित्र
dksap ls ih-Mh- fjNkfj;k ofj’B i=dkj  कोंच। पीएम मोदी का आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह मुन्नू के मुख्य आतिथ्य, जिलामंत्री अंजू अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य तथा भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई सांगठनिक बैठक में सतत संपर्क एवं संवाद के साथ संगठन को और मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया गया। मुन्नू ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 135 करोड़ लोगों की चिंता अपने परिवार के सदस्य की तरह की और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं बनाईं। नगर इकाई की बैठक संगठन के शिविर कार्यालय मारकंडेयश्वर तिराहे पर आहूत की गई जिसमें सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित मोदी सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर शीर्ष नेतृत्व द्वारा 4 जून से शुरू हो रहे संगठन पखवाड़ा कार्यक्रम की योजना बनाकर अंतिम रूप दिया गया। पिछले दिनों विधानसभा के अंदर नेता विपक्ष अखिलेश यादव द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के साथ किए गए अपशब्दों के इस्तेमाल की घोर निंदा की गई। संचालन महामंत्री डॉ. आशुतोष मिश्रा ने किया, आभार महामंत्री ओपी कुशवाहा ने जताया। इस

'हम शपथ लेते हैं कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करेंगे'

चित्र
dksap ls ih-Mh- fjNkfj;k ofj’B i=dkj  कोंच। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर सोमवार को मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के एनसीसी, रोवर रेंजर, रासेयो के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टीआर निरंजन ने छात्र छात्राओं को सड़क पर सुरक्षित चलने के नियमों से अवगत कराया। हिंदी विभागाध्यक्ष सुधीर अवस्थी ने सड़क सुरक्षा अभियान की आवश्यकता और महत्व के बारे में बताया। अंग्रेजी के प्राध्यापक भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को बताया कि सड़क पर  सुरक्षित चलने की आजादी हमें तभी मिलती है जब हम नियमों का पालन करते है। इस अवसर पर सभी को सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ भी दिलाई गई। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. हरिमोहन पाल, अभिनव द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

वट सावित्री पर्व: पतियों की दीर्घायु के लिए वट वृक्ष की परिक्रमा कर पूजा की महिलाओं ने

चित्र
dksap ls ih-Mh- fjNkfj;k ofj’B i=dkj  कोंच। सनातन संस्कृति में पर्वों और त्योहारों का विशेष महत्व है और इनके पीछे कई तरह की धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी होती हैं। वट सावित्री पर्व के साथ भी पति की दीर्घायु की कामना जुड़ी है। इस दिन सती सावित्री अपने दिवंगत पति सत्यवान के प्राण यम से वापिस ले आई थी। इसी अवधारणा के तहत सुहागिन महिलाओं ने सोमवार को वट वृक्ष की परिक्रमा कर अपने पतियों की दीर्घायु की कामना की।  कस्बे के अलावा आसपास के इलाकों में वट सावित्री पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने नख शिख श्रृंगार करके बरगद के पेड़ों की परिक्रमा की ताकि उनके पति की आयु लंबी हो। प्रेम, श्रद्धा और समर्पण की इस सनातन संस्कृति में यह व्रत एक पतिव्रता स्त्री की निष्ठा और दृढ निश्चय की कहानी कहता है। माना जाता है कि इसी दिन सती सावित्री ने यमराज के यम पाश से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी। सनातन धर्म में वट सावित्री पूजा स्त्रियों का महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे करने से हमेशा अखंड सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद प्राप्त होता है। प्रचलित कथा के अनुसार जब यमराज सत्यवान के प्राण लेकर जाने लगे

भीषण आंधी से क्षेत्र में त्राहि-त्राहि पेड़ों को उखाड़ आवासों को किया धराशाई, एक महिला की दबकर मौके पर मौत*

चित्र
 अजीतमल औरैया।बताते चलें कि इस समय जबरदस्त आंधी और तूफान का मौसम बना हुआ है जिससे कि हर जगह जबरदस्त नुकसान और मौतों का तांडव देखा जा रहा है जहां एक और आम की फसल को भारी नुकसान के साथ-साथ लोगों की जिंदगी भी तबाह हो रहीं हैं। बताते चलें कि आज दोपहर लगभग 4:30 बजे आए तूफान के कारण चंबल वैली क्षेत्र में हजारों पेड़ों को उखाड़ती हुई गांव में जबरदस्त कहर बरपाया इसी के परिपेक्ष में जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र के सुदूरवर्ती बीहड़ी क्षेत्र के गांव गूंज ततारपुर मैं तूफान ने अपना तांडव दिखाया जिसने सैकड़ों पेड़ों को उखाड़ फैंका और अस्थाई आवास भी धराशाई किए जिसमें दीवाल सहित छप्पर गिरने से उसमें में दबकर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जिससे परिवार और गांव में कोहराम मच गया मृतका का नाम प्रेमा देवी पत्नी रमेश चंद्र निषाद निवासी बड़ी गूंज बताया गया है उनके दबे होने की जानकारी जब पास में भूसा भर रहे लेवर को चली तो उन्होंने दौड़ कर उस  महिला को बाहर निकाला निकालने के वक्त ही महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी साथ ही पता चला है कि उनके साथ अन्य बच्चे भी दबे थे लेकिन हल्की-फुल्की चोटें आईं जिनको सकुश

महिला की गले से चैन छीन कर भाग रहे बदमाश को जनता ने पकड कर पुलिस को सौपा

चित्र
  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) नगर के मुहल्ला रांवगज में प्राता काल  मन्दिर से पूजा करके घर वापस लौट रही महिला के गले से पैदल जा रहे बदमाश ने गले की चैन छीनकर भागने के दौरान मुहल्ले वासियों व नगर पालिका के सविंदाकर्मी की मदद से आरोपी बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले किया तथा पीड़ित महिला के अधिवक्ता पति द्वारा कालपी पुलिस को घटना का प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।* मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला रावगंज निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गुप्ता एड0 की पत्नी रोज की तरह रविवार की सुबह तकरीबन 6 बजे पलिया देवी मन्दिर व गणेश मन्दिर से पूजा करके घर वापस लौट रही थी कि तभी बजरिया की ओर से आ रहे बदमाश ने अधिवक्ता की पत्नी के गले में झपट्टा मारते हुये नगर पालिका स्कूल के रास्ते से होते हुये लुढकेश्वर मन्दिर के पास पहुंच पाया था कि तभी बदमाश का पीछा कर रहे लोगो की आवाज सुनकर हर्षी मिश्रा निवासी रावगंज कालपी व नगर पालिका परिषद कालपी के सविंदाकर्मी अभिनय व मुहल्ला वासियों की मदद से आरोपी को धर दबोचा गया तथा सोने की चैन बरामद की तभी वही से निक

अनुरागिनी संस्था द्वारा मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी में आयोजित कृषि आधारित उद्योग प्रशिक्षण सम्पन्न

चित्र
कार्यक्रम में युवाओं को गांवों में कृषि आधारित उद्योग लगाने तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के युवाओं का ग्रामीण क्षेत्र से पलायन रोकने सहित अनेक जानकारिया दी गयी हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन )ग्रामीण युवा कृषि आधारित उद्योगों में प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना रोजगार आरम्भ कर सकते हैं। इस प्रकार, ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं का पलायन रोकने मे  कालपी के मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित यह प्रशिक्षण  लाभदायक सिद्ध होगा  उपरोक्त  विचार आज अनुरागिनी संस्था द्वारा  किला घाट कालपी स्थित  मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में आयोजित  कृषि आधारित उद्योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर  कृषक समृद्धि आयोग उत्तर प्रदेश शासन के सदस्य श्याम बिहारी गुप्त ने व्यक्त किए उन्होंने कहा कि गांवों में कृषि आधारित उद्योग  के लिए अनुरागिनी संस्था की पहल। सराहनीय है  इससे बेरोजगारी दूर होगी। पलायन रुकेगा। फिर गांवों के विकास की गति तेज होगी। अनुरागिनी संस्था के परियोजना समन्वयक अनिल सिंह यादव ने बताया कि संस्था द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र में युवाओं  के ग्रामीण

खनुवा मे सफाई व्यवस्था न होने से परेशान ग्रामीणो ने प्रधान ओर सचिव पर लगाये आरोप

चित्र
जालौंन।खनुवा मे सफाई न होने से ग्रामीणो मे रोष।सफाई कर्मी सहित सचिव की ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत। खनुवा निवासी रामनरेश उर्फ नाती राजा ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा ते हुये बताया कि गांव मे सफाई कर्मी द्वारा सफाई नही की जाती हैं।जिसके चलते गांव की नाली नालिया बजबजा  है।ग लियो मे नालियो का पानी बह रहा है।जिससे रास्तो मे निकलपाना मुश्किल है।इन रास्तो से बाहनो तथा निकल पाना मुश्किल है।ग्रामीणो ने सफाई करमी सहित ग्राम प्रधान,तथा सचिव की मिलीभगत का आरोप लगाया।कि उक्त लोगो की लापरवाही के चलते गांव की सफाई व्यवस्था चौपट है।

सडक पर बछड़े को जन्म देने बाली गाय को कुत्तो तथा बाहनो की दुर्घनाओं से बचाने मे नगर पालिका का सराहनीय कार्य

चित्र
जालौन।हाईवे सडक पर बछडा को जन्मदे रही गाय को समाज सेवी की सूचना पर स्थानीय प्रशासन द्वारा उस गाय तथा बछड़े को सुरक्षित स्थान ले जाया गया। कोंच चौराहे स्थित पंडित दीनदयाल चौराहे पर एक गाय माता ने बछड़े को जन्म दिया यह क्षेत्र हाईवे पर स्थित होने के कारण जानवर दुर्घटना बाहुल्य माना जाता है।उसी समय वहां से समाजसेवी अशफाक राइन गुजर रहे थे।उन्होंने देखा की गाय माता का बछड़ा दूध पीने का असफल प्रयत्न कर रहा है।इतना ही नगर के आवारा कुत्ता चारों तरफ से घात लगाकर उस बछड़े को खाने का प्रयास कर रहे थे।तो उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डीडी सिंह को फोन पर अवगत कराया। जिन्होंने तत्काल प्रभाव से नगर पालिका के कर्मचारीयों को भेजकर गाय माता तथा उसके बछड़े को सुरक्षित गौशाला भेजने का काम किया।

चेकिंग अभियान के तहत सात दुकानो से12किलो प्रतिबंधित पांलीधिन पकडी गयी

चित्र
०-एस एफ आई देवेंद्र सिंह के नेतृत्व चलाया गया चेकिंग अभियान जालौंन।नगर पालिका के एस एफ आई देवेंद्र सिंह के नेतृत्व मे नगर मे सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान चलाया गया।जिसमे सात दुकानदारों के यहा से तकरीबन 12किलो प्लास्टिक पकडी।जिन पर जुर्माना बसूले जाने की कार्यवाही अम्ल लाई जा रही है। नगरपालिका परिषद द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान लगातार चलाया जा रहा है।जिसके तहत नगर पालिक के सफाई निरीक्षक एस एफ आई देवेंद्र सिंह द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान चलाया गया ।जिसमें दुकानदारो द्वारा अवैध रुप से प्लास्टिक की बिक्री की जा रही थी।चेकिंग अभियान मे सात ऐसे दुकान दार मिले जो अवैध रूप से प्रतिबंधित पांलीथिन को बेच रहे थे।उक्त सातो दुकानदारों के यहा से तकरीबन 12किलो प्रतिबंधित पालीधिन पकडी गयी।उक्त सातो दुकानदारों से पकडी गयी प्रतिबंधित पालीधिन पर जुर्माना बसूली कार्य वाही की जा रही है।चेकिंग अभियान किशुन वर्मा,उमाशंकर,सुपरवाइजर सुनील,रामकुमार,अप्रित आदि मौजूद रहे।

दंबग द्वारा जान से मारने की धमकी

चित्र
  जालौंन।चल रहे मुकदमे से रजिंश  माने दबंगों द्वारा जान से मारे जाने की धमकी दिये जाने की शिकायत पीडित ने कोतवाली मे की।पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।मुहल्ला मुरली मनोहर निवासी देवाशू अग्रवाल ने कोतवाली मे तहरीर देते हुये बताया कि रामदास यादव तथा उनके पुत्र मानवेंद्र यादव कृष्णा होटल देवनगर चौराहे हमसे पुरानी रंजिश मानते हे।उक्त लोग मेरी दुकान पर अवैध रूप से कब्जा किये है।जिसको लेकर उक्त मामला न्यायालय मे बिचाराधीन हे।इस बात को लेकर उक्त लोग हमसे पुरानी रंजिश मानते है।और आये दिन गाली गलौच कर मारने की धमकी देते है।उक्त लोग द्वारा जिला पंचायत की दुकान पर भी कब्जा किया गया है।उक्त लोग द्वारा कभी भी कोई भी घटना घटित की जा सकती है।पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

विश्व पर्यावरण दिवस पर चाइल्ड लाइन की अपील, हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाये।

चित्र
उरई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन 1098 जालौन द्वारा रविवार को कदौरा विकासखंड के ग्राम हांसा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।सर्वप्रथम गांव में संगोष्ठी आयोजित कर बच्चों,महिला एवं पुरुषों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए टीम सदस्य आरती एवं कशिश ने बताया कि हमारे भविष्य के लिए शुद्ध वातावरण एवं शुद्ध वायु की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति द्वारा पौधे का रोपण एवं उसका संरक्षण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाए और कहा कि आज हर बच्चा यहां से संकल्प लेकर जाएगा कि वह खुद अपने अभिभावकों से अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए ना केवल एक पौधा लगाएगा बल्कि उसकी बड़े होने तक देखरेख भी करेगा। इसके बाद टीम के शिवम सोनी द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताते हुए कहा गया कि जब भी आप 18 से कम उम्र के किसी भी बच्चे को अकेला, बाल मजदूरी एवं भिक्षावृत्ति करते हुए, किसी नाबालिक बच्ची का बाल विवाह होते हुए किसी बच्चे के साथ शोषण होते हुए देखें तो इसकी सूचना तु

विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाकर लोगों को किया जागरूक

चित्र
उरई। परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा नाबार्ड सहायतित जलागम विकास निधि परियोजना के तहत कदौरा ब्लाक के ग्राम हांसा में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत ग्रामीणों एवं जलागम विकास समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गांव में ही संगोष्ठी आयोजित की एवं गांव में स्थित विशाल तालाब के इर्द-गिर्द सघन वृक्षारोपण किया।  संगोष्ठी में पर्यावरण को बाधित करने वाले कारकों एवं उसके निवारण के उपायों की जानकारी देते हुए परियोजना के शिवमंगल सिंह द्वारा बताया गया की वृक्षारोपण ग्लोबल वार्मिंग रोकने और वर्षा चक्र को नियंत्रित करने में सर्वाधिक कारगर है इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। साथ ही गांव स्तर पर आंदोलन चलाकर अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।  जलागम विकास समिति के अध्यक्ष कोमल सिंह एवं सचिव लालाराम ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सदियों से हमारे महापुरुषों ने संघर्ष किया तमाम आंदोलन किये आज लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। आज जल जंगल सभी खत्म होते जा रहे हैं नदिय