संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नगर पालिका द्वारा अलाव के लिये लकड़ी पहुचाये जाने सहित रैनबसेरों की समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन

चित्र
गौरव चतुर्वेदी की रिपोर्ट उरई जालौन। कड़ाके की सर्दी में अस्पताल गेट के बाहर बने पॉइंट पर नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा लकड़ी नहीं पहुंचाने को लेकर एवं रैनबसेरा स्थलों पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया कि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा शहर के नगर पालिका द्वारा जहां के अलावा स्थल हैं एवं रैनबसेरा स्थलों पर जाकर निरीक्षण किया गया है। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने देखा कि शहर के जिला अस्पताल गेट नंबर 1 के बगल में अलाव के लिए वहां नगर पालिका के कर्मचारी कभी लकड़ी उतारते हैं कभी नहीं यह अस्थल है पांचाल पत्रकार की दुकान के बगल में जिला चिकित्सालय के बगल में इसके साथ ही रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के बाहर नगर पालिका द्वारा रेन बसेरा बना हुआ है वहां पर आपत्ति के मारे गरीब बेसहारा लोग रुकते हैं या रहते हैं वहां पर गद्दा रजाई की तो व्यवस्था है किंतु हाथ दिलवाने या सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है अतः जनहित में कांग्रेस पार्टी आपसे मांग करती है कि जिला अस्पताल गेट पर अलाव की प्रतिदिन व्यवस्था की जाए एवं रेन बसेरा स्थलों पर सैनिटाइजर एवं गरीबों के खाने नाश्ता की व्यवस्था की जाये। इस मौके पर डॉ. रेहान

मोदी योगी जी के राज में पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मुकदमे को लेकर पत्रकारों में रोष, सौंपा ज्ञापन

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे दीपक गुप्ता की रिपोर्ट रामपुरा में अस्पताल की कमियां पकड़ने पर पत्रकारों के खिलाफ दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज दर्जनों पत्रकारों ने मुकदमा निरस्त करने की मांगें ना मानने पर आंदोलन की दी चेतावनी उरई (जालौन)। पत्रकार लोकतंत्र के सजग व सच्चे प्रहरी के रूप में जनहित, समाजहित व राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, बावजूद इसके अधिकारियों द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न किया जाता है। ताजा मामला सीएचसी रामपुरा का है, जहाँ मरीजों की समस्याओं को संज्ञान लेते हुए स्थानीय पत्रकार राकेश, प्रदीप बाथम, सौरभ कुमार द्वारा अस्पताल पहुँचे, जहां पर चिकित्सा स्टाफ ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की। मरीजों ने पत्रकारों को देखकर खाना ना मिलने की भी शिकायत की, जिससे सीएचसी रामपुरा चिकित्सा स्टाफ में बेचैनी व्याप्त हो गयी। आनन फानन में षणयंत्र के तहत सीएचसी रामपुरा के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार सिंह डॉ अरुण सिंह जादौन ने रामपुरा थाने में उक्त पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं रामपुरा थानाध्यक्ष ने लोकतंत्र के प्रहरियों को भीड़ का हिस्सा मानते हुए ब

ग्राम पंचायत कुकर गाव में सामुदायिक शौचालय में गुण वार्ता विहीन निर्माण कार्य कराया गया

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे उरई जालौन। विकास खंड डकोर झे त्र के ग्राम पंचायत कुकर गांव में प्रधान व सतीश कुमार व नौशाद अली द्वारा ग्राम पंचायत में बनाए गए सामुदायिक शौचालय को गुड वत्ता विहीन निर्माण कार्य कराया गया ऑर वैक डेट में विज्ञप्त जारी करके  शौचालय निर्माण कार्य कराया गया जिससे कोई दूसरा ठेकेदार टेंडर ना डाल दे ऑर गोपनीय तरीके से टेंडर प्रक्रिया को पूरा करने के बाद गुणवत्ता विहीन कार्य करके कागजों में खाना पूर्ति करके जेब भरने का कार्य किया गया जिसमे प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजना को पलीता लगाने में लगे ठेकेदार व प्रधान सतीश कुमार व सचिव नौशाद अली , जिन्होंने खाना पूर्ति करके बंदर वाट करके जेब भरने का कार्य किया है  ऑर शौचालय में घटिया सामग्री लगाकर खाना पूर्ति करके शौचालय निर्माण कार्य कराया जिसमे बिल्डिंग टूटी फूटी पड़ी ऑर निर्माण कार्य कागजों ने कंप्लीट करके खत्म कर दिया ऑर पैसा डकार कर हजम कर चुके यही नहीं की एक शौचालय का ही कार्य हो पूरे गांव में नाली खडंजा से लेकर सभी विकास कार्यों में जमकर धांधली की गई गांव में टूटे पड़े नाली खडंजा ऑर आवासों से लेकर स्वच्छ शौचालय बनवाने

बट रहे कम्बल , ठण्ड से ठिठुर रहे लोग

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़ (जालौन)। सर्दी को लेकर लोगों की हालत खसता हो चुकी है ऐसे में शासन द्वारा सर्दी से निजात दिलाने के लिए बेसहारा व  लाचारो को कम्बल वितरण की प्रकिया की जाती है ऐसे में यदि देखा जाये तो सोसल मीडिया व खबरों के माध्यम से फोटो में कम्बल वितरण किये जाते है पर असल तस्वीरों को देख लिया जाये तो देखने पर भी आँखे नम पढ़ जाये तो वहीं आज सुबह प्रातःकाल का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री नापा गया तो अधिकतम तापमान 14 डिग्री मापा गया तो वहीं माधौगढ़ तहसील परिसर में कम्बल वितरण किये गये लेकिन कुछ ऐसी भी तस्वीरों का सामना हुआ जिसमें बुजुर्ग जो सर्दी में कपकपा  रहा था ठिठुरन भरी सर्दी ने हालत खसता कर दी असल में कम्बल से वंचित ही रह गया हालांकि यदि देखा जाये तो ना जाने ही कितने गरीब बेसहारा ठिठुरन भरी सर्दी में ठिठुरते ही रहते जिन्हें सिर्फ कम्बलों की आस ही रहती है असल में उसके हकदार भी नही हो पाते।

मंडी में कार्यरत सफाईकार का हुआ जोरदार विदाई समारोह

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़ (जालौन)। मंडी समिति माधौगढ़ में कार्यरत सफाईकार कमलेश का सेवा निवृत्त होने पर जोरदार विदाई समारोह किया गया इस विदाई समारोह के अवसर पर कमलेश ने बताया कि अपने 40 साल में मंडी समिति में पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया है उन्होनें बताया कि नौकरी के दौरान कई उतार चढ़ाव आये लेकिन अच्छी तरह बखूबी कार्य किया व नौकरी के दौरान एक भी दिन अनुपस्थित नही हुए मंडी सचिव अरुण कुमार ने बताया कि  हमारे यहाँ कार्यरत कमलेश कुमार कार्य बहुत ही सराहनीय रहा व हम उनके स्वस्थचित्त जीवन की कामना करते है इस सेवानिवृत्त के कार्यक्रम में कमलेश कुमार की विदाई सम्मान के साथ घोड़े पर बिठालकर व बैंड बाजो के साथ विदाई की गयी इस दौरान मंडी सचिव अरुण कुमार , रघुराज सिंह पूर्व मंडी अध्यक्ष , रामभरोसे यादव , पंकज श्रीवास्तव बबलू , पवन कुरेले , हरिशरण अजय कुमार राम बहादुर सिंह मनोज शिवहरे  कल्लू  सुनील  सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

चंबल की कगारों में स्थापित इमलिया कॉलेज में पढ़ाई का कार्य दुरुस्त

चित्र
सुरज पाल की fjiksVZ डॉ.एसबीएस चौहान/अरविंद सिंह राजावत चकरनगर/इटावा,29 दिसंबर। तहसील मुख्यालय चकरनगर से लगभग 17 किलोमीटर चंबल की कंगारों में बसा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलिया,यहां पर शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा प्रतापगढ़,आगरा,बाबरपुर और इटावा के लेक्चरर/प्रवक्ताओं को अध्यापन कार्य के लिए लगाया गया है जहां पर अध्यापक अपनी बेबाक ड्यूटी समय पर पहुंच कर देते हैं ऐसा यहां पर संस्था में उपस्थित प्रवक्ता ने बताया। बताते चलें कि विकासखंड चकरनगर के अंतर्गत शिक्षा का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने शासकीय योजना के तहत एक राजकीय विद्यालय की स्थापना की वैसे तो  चंबल घाटी को दस्यु सरगनाओं की क्रीड़ा स्थली मानकर अपनी ड्यूटी में भी लापरवाही करने में कोताही नहीं बर्तते और यहां पर ड्यूटी के लिए भेजा गया कर्मचारी और अधिकारी सुविधाओं से परेय क्षेत्र होने के कारण अपने जीवन काल का ड्यूटी के लिए समय सजायाफ्ता के तौर पर मानते हैं।यहां यह भी कहना कोई अतिशयोक्ति पूर्ण न होगा कि कुछ ऐसे भी अधिकारी व कर्मचारी हैं जो यहां पर अपने सर्विस ड्यूटी लगने के बाद अपना अहो

जालौन से संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट अज्ञात कारणो के चलते युवक ने लगाई फांसी जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव में अज्ञात कारणों के चलते 20 वर्षीय युवक ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कल्लू मिश्रा पुत्र राजकुमार उम्र 20 वर्ष ग्राम सहाव ने बुधवार की शाम गुरुवार की सुबह अपने बंद कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सुबह परिवारों ने दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा खिड़की से देखा तो वह फंदे पर लटका मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा युवक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है तेज रफ्तार से आ रहै ट्रक ने अर्टिका गाडी मे मारी टक्कर,गाडी हुई क्षतिग्रस्त जालौन।तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने चार पहिया गाडी के मारी टक्कर,गाडी हुई क्षतिग्रस्त,उसमे सबार लोग बाल बाल बचे। मुहल्ला चुर्खीवाल निवासी प्रशान्त गुप्ता ने कोतवाली मे तहरीर देते हुये बताया कि औरय्या की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक यूपी 75एटी 6536 ने कन्हैया धाम गेस्ट हाउस के पास

रामपुरा के पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा किये जाने को लेकर नगर के पत्रकारो ने मुख्यम़त्री के प्रति एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-फर्जी मुकदमा वापिस कर तानाशाही चिकित्सक की जांच कर कडी कार्यवाही की मांग जालौन। रामपुरा अस्पताल में समाचार कवरेज करने गये पत्रकारों के साथ वहां के चिकित्साधिकारी द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कराये जाने के विरोध में नगर के पत्रकारों ने प्रशासन के खिलाफ निंदा करते हुये फर्जी मुकदमा वापस कराये जाने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।  नगर के पत्रकारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति एक ज्ञापन तहसीलदार बलराम गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुये बताया कि रामपुरा के अस्पताल में चिकित्साधिकारी अमित कुमार द्वारा फर्जी तथा अपनी दबंगई दिखाते हुये रामपुरा के पत्रकार सौरभ कुमार दैनिक आज, प्रदीप बाथम दैनिक आज तथा राकेश कुमार स्वतंत्र भारत के खिलाफ रामपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी जबकि उक्त पत्रकार साथी रामपुरा थाने में समाचार कवरेज करने के लिए गये थे। यह पत्रकारों की स्वतंत्रता का हनन है। देश के चौथे स्तंभ के इस प्रकार उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पत्रकारो पर लगा मुकदमा वापस किये जाने तथा ऐसे

भय ओर डर के साये मे आया बर्ष 2020 हुआ अलविदा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-परिवार के साथ सबसे ज्यादा समय एक साथ बिताने की याद का सुनहरा पल भी रहेगा यादगार जालौन।बर्ष 2020 कोरोना के भय के साथ हुआ अलविदा।कुछ यादे बनाये रखने मे इस साल का पहला नाम।लोगो इस बर्ष को कभी भी नही भुला सकेगे।  कुछ अच्छी कुछ बुरी यादो के साथ बर्ष 2020को लोगो ने अलविदा किया।इस बर्ष मे लोगो को कोरोना महामारी के साये मे बिताना पडा।तो वही लोगो ने इस साल के सबसे अधिक लाँकडाउन मे रहकर परिवार के साथ बिताये जो एक यादगार पल रहे।इतना ही नही प्रकृति का बातावरण सुहाना रहा। तो वही काम धंधा कर जो खाने बालो के लिये यह बर्ष कठिनाईयो से भरा रहा।शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र मे लोगो ने कठिनाई महसूस की।डर के साये मे पूरा बर्ष बीत गया।नया बर्ष नये उल्लास की उम्मीद के साथ आने की आशा कर लोगो ने बर्ष2020को अलविदा किया।

ससुराल आये युवक ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या,पुलिस जांच मे जुटी

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-मृतक के परिवारी जनो ने हत्या का लगाया आरोप जालौन।ससुराल आये युवक ने फांसी लगा कर की आत्म हत्या।सूचना पर तत्काल मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्डम के लिये भेजा।तो वही मृतक के परिजनो ने ससुराली जनो पर  हत्या का लगाया आरोप। मलथुआ निवासी प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू पुत्र गंगारम अपनी ससुराल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर मे एक कार्यक्रम मे शामिल होने 28दिसंबर को आया था।29दिंसबर को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल मे ही रुक गया।30दिसंबर की रात्रि किसी बात को लेकर उसने गले मे फांसी का फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।तो वही मृतक पिंटू के परिजनो ने ससुराली जनो पर आरोप लगाते हुये कहा कि किसी बात को लेकर या तो इन लोगो ने आत्म हत्या करने पर मजबूर किया या फिर इन्ही लोगो ने इसकी हत्या की।परिजनो ने इस मामले की जांच किये जाने की मांग की।कोतवाल रमेश मिश्रा ने बताया कि उक्त मामले की जांच की जायेगी तथा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

अज्ञात कारणो के चलते सडक किनारे नाथ समुदाय के युवक की मौत

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-कोई सर्दी के कारण,तो कोई सडक हादसा का लगा रहा हे अनुमान जालौन।  बुधवार को उदोतपुरा के पास अज्ञात कारणों से सड़क किनारे एक नाथ समुदाय की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौक़े पर उपस्थित राहगीरों द्वारा किस कारण मौत हुई इस पर संशय बताया।  लालपुर फफूंद निवासी विनोद नाथ अपने डेरे ग्रामीण क्षेत्र में डालकर भिक्षावृत्ति कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बुधवार की शाम अत्यधिक गलन भरी सर्दी से उक्त विनोद नाथ जालौन कोंच चौराहा से अपने डेरे के लिए पैदल जा रहे थे लेकिन उदोतपुरा के आते ही वह सड़क किनारे गिर पड़ा जब राहगीर वहां से गुजरे तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो वह मृत हो चुका था। फिर भी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। वहां उपस्थित लोगों द्वारा स्पष्ट नहीं हो पाया कि मौत का कारण क्या रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि अत्यधिक सर्दी होने से उसको ठंड लगने से मौत हुयी तो वहीं कुछ लोगो द्वार

मरीजो के लिए मददगार बनी चलाई जा रही 102 व 108 एम्बुलेंस की सेवा

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर शासन द्वारा गरीब मरीजो के लिए चलाई जा रही 102 व 108 एम्बुलेंस की सेवा लोगो की बनी मददगार।जानकारी के अनुसार शासन द्वारा गरीब मरीजो व राह में हो रही दुर्घटनाओं में तुरन्त ही स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओ को लेकर 102 व 108 एम्बुलेंस गाड़िया चलाई गई।जिससे कोई भी घटना या दुर्घटना होने पर लोग इन दो नम्बरो पर कॉल लगाते है।जैसे ही सूचना मिलती एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुचकर लोगो की मदद कर उन्हें सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लाकर तुरन्त ही उपचार के लिए मरीजो को भर्ती कराकर उनकी जान बचाने का काम करती है।एम्बुलेंस चालक चौबीस घण्टे सेवा के लिए तत्पर रहते है।लेकिन उन्हें रहने के लिए अभी तक स्वास्थ्य केंद्र ने आवास उपलब्ध न कराने के कारण उन्हें फ्री टाइम में भी आराम करने का स्थान नही है।सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने एक छोटे से रेन बसेरा जब तक वो अभी हैंड ओवर नही हुआ उसमे ही उन्हें गुजारा करना पड़ता है।जबकि परिसर में बने आवासो पर बाहरी लोग अवैध कब्जा किये हुए रह रहे है।जिसकी शिकायत दर्जनों बार नगर के समाज सेवी उच्चाधिकारियों से कर चुके लेकिन आज तक इस

ट्रक से मोटरसाइकिल सवार टकरा कर गम्भीर रूप से घायल

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर ब्लॉक के पास खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल सवार टकरा कर गम्भीर रूप से घायल हो गया।गम्भीर हालत में उसे सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत में सुधार न होने पर चिकित्सको ने मेडिकल झांसी रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार ऊदल पुत्र उन्नाई निवासी ग्राम इमलिया थाना हरपालपुर मध्यप्रदेश मऊरानीपुर से अपने गांव जा रहा था जैसे ही वह गरौठा चौराहा मऊरानीपुर ब्लॉक के पास पहुचा तभी वहां पर खड़े ट्रक से टकरा गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।

समारोह में दिव्यांगों ने जमकर काटा वबाल

चित्र
  प्र दर्शन करते दिव्यांग व विचार व्यक्त करते विधायक मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर दिव्यांग जन सहायक उपकरण वितरण कर समारोह में दिव्यांगों ने जमकर काटा वबाल।ब्लॉक के बाहर राष्ट्रीय राज्य मार्ग को लगभग एक घण्टे जाम लगा  कर किया यातायात वाधित।जानकारी के अनुसार विकाशखण्ड कार्यालय में  दिव्यांग जन सहायक उपकरण वितरण के अंतर्गत गुरुवार को दिव्यांगों को साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बिहारी लाल आर्य रहे।कार्यक्रम में उस समय वबाल मच गया जब कई विकलांगो ने ट्राई साइकिल के लिए आवेदन भरे थे लेकिन उन्हें ट्राई साइकिल न मिलने से वो बौखला गए और नारे बाजी करते हुए राष्ट्रीय राज्य मार्ग पहुचकर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर नारे बाजी करने लगे।दिव्यांगों का आरोप है कि उन्होंने बैटरी वाली साइकिल के लिए आवेदन किया था लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा सेटिंग के तहत सिफ़ारसियो को ही बैटरी वाली साइकिल दी गई।स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक जाम लगाए दिव्यांगों के पास पहुचे ओर उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नही माने क्षेत्रीय विधायक ने द

न्यू इयर को देखते हुए एंटी रोमियो पुलिस हुई सक्रिय नगर में जगह जगह घूम रहे युवकों से की गई पूछताछ

चित्र
  पूछताछ करती एंटी रोमियो प्रभारी मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर न्यू इयर को देखते हुए एंटी रोमियो पुलिस हुई सक्रिय नगर में जगह जगह घूम रहे युवकों से की पूछताछ।जानकारी के अनुसार न्यू इयर को देखते हुए एंटी रोमियो प्रभारी मधु यादव पुलिस टीम के साथ बड़ी सुबह से ही नगर में निकल पड़ी तथा चौराहों पार्क व कोचिंग सेंट्ररो पर जाकर घूम रहे लड़कों को रोककर उनसे पूछताछ की तथा कोचिंगो में जाकर छात्राओं से उनसे परेशानियों के बारे में पूछा तथा अपना व कोतवाली प्रभारी का नम्बर देते हुए कहा कि कोई भी परेशानी हो तुरन्त ही इन नम्बरो पर सम्पर्क करें।तुरन्त ही एंटी रोमियो पुलिस व कोतवाली पुलिस आपकी सहायता के लिए मौजूद रहेगी तथा छात्राओं से कहा कि अगर कोई भी परेशानी हो रही हो जिसे घर या किसी के कारण बता नही पा रही हो तो आप फ़ोन कॉल करके अपनी परेशानी बता सकती है पुलिस आपका नाम गुप्त रखेगी।साथ ही कोचिंग सेंटर संचालकों को भी सख्त लहजे में समझाते हुए कहा कि दिन निकलने के पहले व दिन डूबने के बाद कोचिंग सेंट्ररो को संचालित नही करे यदि कोई सचालक ऐसा करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में

जमीनी विवाद को लेकर लोगों द्वारा एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर जमीनी विवाद को लेकर तीन लोगों द्वारा एक महिला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर देने की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर ली।जानकारी के अनुसार ग्राम दुर्गापुर निवासी श्री मति लड़ैती पत्नी रंजीत ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि जमीनी विवाद को लेकर ग्राम स्यावनी खुर्द निवासी शिशुपाल,जितेंद्र व श्री मति श्याम ने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी जिससे मेरे दाएं हाथ की हड्डी टूट गई।पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 323,504,325 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

कोतवाली कालपी पुलिस ने उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) कोतवाली कालपी में प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल सिंह की अध्यक्षता व क्राइम इंस्पेक्टर उमाकान्त ओझा की मौजूदगी मे उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह के सेवानिवृति होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया ! उपस्थित उपनिरीक्षकों व जवानों ने माल्यापर्ण कर उनका स्वागत कर विदाई दी कोतवाली कालपी में वने अतिथि ग्रह मे कोतवाली कालपी में कार्यरत रहे उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह के सेवानृवित्त होने पर गुरुवार को कोतवाल शिवगोपाल सिंह  व क्राइम इंस्पेक्टर उमाकान्त ओझा व वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुरील व उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह,कमल किशोर व महिला आरक्षी व जवानों ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया ! सभी ने उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की  तथा विदाई दी*

विद्युत विभाग ने नगर में चलाया चैकिंग अभियान 30 वकायादारों के काटे कनेक्शन

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) विद्युत उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सचान की मौजूदगी मे अवर अभियन्ता राजेश शाक्य ने स्टाफ के साथ नगर में विद्युत चैंकिग अभियान चलाया !जिसमें 30 बकायादारों के कनेक्शन काटे गये तथा विद्युत चोरी करने के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है विद्युत उपखण्ड कालपी के अवर अभियन्ता राजेश शाक्य ने बताया कि गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सचान की अगुवाई मे नगर में विद्युत चैकिंग अभियान चलाया गया ! जिसमें दस हजार से ऊपर 30 बकायादारों के कनेक्शन काटे गये है ! इसके अलावा ग्राम धमना में निजी नलकूप के एक लाख रुपये से ऊपर के बकायादारों के संयोजन चैक किये गये तथा कालपी टाउन में नगर के मुहल्ला रामगंज  निवासी गोटीराम व जयनरायन द्वारा मीटर से पहले कट लगाकर चोरी करते पकडे गये है ! इनके विरुद्ध संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है ! अवर अभियन्ता ने सभी कामर्शियल कनेक्शन धारियों से अपील की है कि वह समाधान योजना के तहत ब्याज छूट का लाभ उठाने हेतु पंजीकरण अवश्य करालें तथा विच्छेदन की कार्यवाही से बचें! 

भगवत कथा की कलशयात्रा आज

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। गत बर्ष की भांति इस बर्ष भी परंपरागत रूप से ब्लॉक परिसर में आयोजित होनेे बाले श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के तहत 1 जनवरी शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी। कथा प्रवक्ता शिवशंकरानंद सरस्वती ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि कलशयात्रा ब्लॉकेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर भ्रमण करेगी, कथा 7 जनवरी तक चलेगी।

हवन पूर्णाहुति के साथ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का हुआ समापन

चित्र
  * अधिकारियों, राजनेताओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने ग्रहण किया भंडारा प्रसाद कोंच। इलाकाई विधायक मूलचंद्र निरंजन के रामकुंड कॉलोनी स्थित आवास पर सप्ताह भर से जारी श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ पूर्णाहुति और हवन भंडारे के साथ समापन हो गया। कथा परीक्षित विधायक मूलचंद्र व उनकी पत्नी शकुंतला, पुत्र आशू निरंजन, रुचि निरंजन, श्रेय, गौरी, विश्वंभर निरंजन, लालजी चांदनी, गोपाल जी आदि परिजनों ने पं जयशंकर तिवारी चांदनी धाम, पं ओमप्रकाश तिवारी आदि विद्वत्जनों द्वारा उच्चारित मंत्रोच्चार के बीच हवनवेदी में पूर्णाहुति देकर व आरती कर सभी के मंगल की कामना की। गुरुवार को भंडारा प्रसाद वितरित किया गया। जिला स्तरीय व स्थानीय अधिकारियों, विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े नेताओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की धर्मपत्नी कमला देवी भी अपने बच्चों के साथ पहुंचीं और प्रसाद ग्रहण किया।

जाते जाते कोंच को क्या दे गया बीता बर्ष 2020

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। समय का पहिया अपनी गति से घूम रहा है औैर बीता समय छोड़ जाता है अपनी खट्टी मीठी यादें। बर्ष 2020 भी जाते जाते कोंच को तमाम सौगातें देे गया है लेकिन तमाम की और जरूरत भी थी जिनकी पूर्ति शायद आने बाले समय में होनेे की उम्मीद की जा सकती है। बीते साल 2020 में बर्षों से पड़ी मारकंडेयश्वर तिराहे सेे पंचानन चौराहे तक दो किमी जर्जर सडक़ की समस्या का निदान होना किसी उपलब्धि से कम नहीं है जिसका निर्माण लगभग तीन करोड़ की लागत से कराया गया है। ग्राम रवा और भेंड़ के बीच पडऩे बाले मलंगा नाले पर एक करोड़ की लागत से बने पुल से वहां के ग्रामीणों की आवागमन की समस्या दूर हुई है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिï से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेंड़ में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की मंजूरी और स्थापना पुलिसिंग के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगी। अपराध की दृष्टिï से बर्ष 2019 के मुकाबले बर्ष 2020 में आपराधिक घटनाओं में खासी कमी देखी गई लेकिन चोरी की घटनाओं मेें इजाफा हुआ। कोंच पालिका को पचास शैयाओं का आश्रय स्थल मिलना भी बड़ी उपलब्धि में शुमार है। इसके इतर कुछ और कामों की उम्मी

कोंच से संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार मजदूरी का पैसा नहीं देनेे का लगाया आरोप कोंच। भगवानसिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम अटा ने एसडीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह हैंडपंप सुधारना कार्य करता है। ग्राम प्रधान मंजूदेवी के कहनेे पर उसने बर्ष 2018-19 तथा 2019-20 में हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य किया था जिसमें बतौर मजदूरी उसे केवल एक चौथाई का ही भुगतान किया गया था। प्रधान द्वारा आश्वासन दिया जाता रहा कि दिसंबर तक सारा भुगतान करा दिया जाएगा लेकिन अभी तक उसकी मजदूरी का 19600 रुपए नहीं दिया गया। भगवानसिंह ने मजदूरी का पैसा दिलाने की गुहार लगाई है। खाते से निकल गए चालीस हजार कोंच। एक व्यक्ति के खाते सेे चालीस हजार रुपए निकल जाने का मामला प्रकाश में आया है। नया पटेल नगर निवासी जितेन्द्रकुमार पुत्र रघुवीर याज्ञिक ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके एसबीआई शाखा कोंच खाते सेे 29 दिसंबर में डिजिटल लेनदेन के दौरान 39975 रुपए निकल गए जिसकी सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक को भी दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जितेन्द्र ने पुलिस से कार्रवाई कर उसका पैसा बापिस करा

नव बर्ष पर निकाली खाटू श्याम की निशान यात्रा

चित्र
  खाटू श्याम निशान यात्रा में निशान लेकर चलते भक्त कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। नए बर्ष की पूर्व संध्या पर गुरुवार को पटेल नगर में किलकारी हॉस्पिटल के पास प्रस्तावित खाटू श्याम दरबार एवं भजन संध्या कार्यक्रम से पूर्व दिन में खाटू श्याम की निशान यात्रा नगर भर में धूमधाम के साथ निकाली गई। पागल श्याम प्रेमी परिवार के तत्वाधान में चंदकुआं स्थित श्रीद्वारिकाधीश मंदिर से निशान यात्रा सुबह लगभग बारह बजे प्रारंभ हुई जो नगर के स्टेट बैंक, लवली चौराहा, नईबस्ती होकर पटेलनगर स्थित भजन संध्या कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। निशान यात्रा में खाटू श्याम के भक्त हाथों में निशान लेकर चल रहे थे और खाटू श्याम के जयकारे लगा रहे थे। डीजे की भक्ति धुनों पर युवा खूब थिरके। इस दौरान अवध सुजेले, छोटू अग्रवाल, दिवाकर सोनी, राजेश राठौर, कुलदीप सोनी, अजय सुजेले, हिमांशु अग्रवाल, मनीष, रवि, महेन्द्र चंदेरिया, शीलू अग्रवाल, अभय, चिराग सर्राफ, श्यामजी सोनी, अनूप, आयुष, अनुज, रूपेश, आशीष, रानू, रामविहारी, गौरव पटवा, किसुन सोनी, रानू शिवहरे, जयकुमार, देवेश सोनी आदि मौजूद रहे।

रामपुरा पुलिस के कृत्य से मीडियाकर्मियों में आक्रोश

चित्र
  एसडीएम को ज्ञापन देतेे आइरा के पत्रकार कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * पत्रकारों के खिलाफ मुकदमों को समाप्त कराने की सीएम से मांग, एसडीएम को दिया ज्ञापन कोंच। रामपुरा पुलिस द्वारा पत्रकारों के खिलाफ लिखे गए फर्जी मुकदमों को लेेकर यहां के मीडिया कर्मियों में जबर्दस्त आक्रोश है। दर्जनों पत्रकारों ने ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसियेशन के वैनर तले मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अशोक कुमार को देकर दर्ज फर्जी मुकदमों को तत्काल समाप्त कराए जाने की मांग की है। ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसियेशन (आइरा) के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी की अगुवाई में पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एसडीएम अशोक कुमार से मुलाकात कर उन्हें सीएम को संबोधित एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि जनपद जालौन के विभिन्न थानों में पुलिस ने बिना किसी जांच पड़ताल के तमाम पत्रकारों के खिलाफ मनमाने ढंग से मुकदमे दर्ज किए हैं जबकि शासन के साफ निर्देश हैं कि बिना जांच के मुकदमे नहीं लिखे जाएंगे। रामपुरा पुलिस ने पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर 24 दिसंबर को पत्रकारों राकेशकुमार, प्रदीप बॉथम, सौरभकुमार आदि के खिलाफ आईपी

कैलिया बाईपास मार्ग व कोंच-नदीगांव मार्ग निर्माण को मिली मंजूरी

चित्र
 गड्ढों में तब्दील कैलिया बाईपास रोड कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * विधायक ने कोंच क्षेत्र की दो प्रमुख सडक़ें स्वीकृत कराकर इलाकाई लोगों को दी नए बर्ष पर सौगात कोंच। माधौगढ-कोंच विधायक मूलचंद्र निरंजन ने दो महत्वपूर्ण सडक़ों के निर्माण को शासन से मंजूरी दिला कर इलाकाई बाशिंदों को नए बर्ष पर बड़ी सौगात दी है। कोंच-नदीगांव रोड पर कोंच से सदूपुरा और पंचानन से कैलिया बाईपास रोड को दोहरा बनाने की मंजूरी और आने बाले दिनों में इनके निर्माण हो जाने के बाद यातायात व्यवस्था को नए आयाम मिलने की उम्मीद की जा सकती है। कोंच नगर में पंचानन चौराहे से होकर कैलिया बाईपास मार्ग की कुल 3.4 किमी की सडक़ बीते कई बर्षों से जर्जर होने के चलते उक्त बाईपास मार्ग की उपयोगिता खत्म हो गयी थी जिसके चलते बड़े व भारी वाहन नगर में बस्ती के अंदर से गुजरने से हर समय जाम लगा रहता था और दुर्घटनाओं की आशंका हर समय बनी रहती थी, साथ ही नगरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इधर, कोंच-नदीगांव मार्ग भी अत्यंत जर्जर हालत में है जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी असुविधा होती है। नागरिकों की इन परेशानियों क

बच्चों की मददगार बनी 1098 चाइल्ड लाइन

चित्र
अब  तक   मुसीबत   में   फंसे   200  से   अधिक   बच्चों   को   मुहैया   कराई   सहायता दो  बच्चों   के   दिव्यांग   प्रमाणपत्र   भी   बनवाए ,  परिजनों     के   चेहरे   पर   छाई   ख़ुशी   जालौन   किसी भी तरह की मुसीबत में फंसे  18  साल से कम  उम्र   के बच्चों की  हरसंभव  सहायता के लिए चाइल्ड लाइन काम कर रही है   । चाहे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो या फिर किसी भी तरह का शोषण हो रहा है या फिर वह पढ़ाई से वंचित  हों  ,  ऐसे बच्चों की सहायता सिर्फ एक फोन कॉल  1098  पर की जा सकेगी।  जिले में  चाइल्ड लाइन द्वारा इस साल  200  से अधिक बच्चों को सहायता मुहैया कराई गई है। यह सहायता गुम हुए    बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने ,  उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं  दिलाने  ,  राशन सामग्री  मुहैया कराने  ,  स्कूली पढ़ाई के लिए ड्रेस ,  किताबें आदि मुहैया करा ने के रूप में की   गई है। यही नहीं दो  बाल विवाह रोकने का  भी काम किया है। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक  ( डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर )  शिवमंगल सिंह ने बताया कि जिले में नौ सदस्यीय टीम है ,   जो प्रत्येक ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर काम कर रही है।  इसक