संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जालौन संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
बगैर मास्क के बाईक चला रहे 15 चालको के चालन काट 3500 रुपया सम्मन शुल् बसूला गया जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। बिना मास्क लगाये बाइक चला रहे 15 वाहन चालकों से 3500 रुपये सम्मन शुल्क वसूल कर उनके चालान काटे। स्थानीय पुलिस को इस प्रकार की कार्यवाही से बगैर मास्क लगाकर चलने वाले लोगों में मचा हड़कंप। कोतवाल रमेश मिश्रा, चौकी इंचार्ज संजीव कुमार दीक्षित ने गुरुवार को बाजार में पैदल गस्त कर बिना मास्क के बाइक चला रहे चालकों को रोककर उनके चालान काटकर 3500 रुपये सम्मन शुल्क वसूला। तो वहीं पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से बिना मास्क लगाये चलने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। दंबगो द्वारा छिडिया पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत जालौन। दबंगों द्वारा छिड़िया पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे दरवाजा लगाये जाने की शिकायत पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से की। हरीपुरा निवासी सेवाराम ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही दबंग सुरेश छिड़िया में अवैध रूप से कब्जा कर उसमें दरवाजा लगा रहे हैं।

ठिलिया लगा कर सब्जी बेचने बाला कोरोना पांजीटिव

चित्र
कोरोना संक्रमित को अस्पताल ले जाती टीम सैनेटाइज करते कर्मचारी, जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट ०-नगर मे अब कोरोना पांजीटिव की संख्या हुई दस ०-स्थानीय प्रशासन ने मौके पर जाकर संक्रमित एरिया को सील कर सैनेटाइज का कार्य किया शुरु जालौन। ठिलिया लगाकर सब्जी बेचने वाले को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने उसे अस्पताल भेजकर 250 मीटर के एरिया को किया सील। तो वही नगर पालिका में उक्त एरिया को सैनिटाइज कराये जाने का काम किया शुरू। स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर तथा क्षेत्र में कोरोना की लगातार पुल टेस्टिंग द्वारा जांच कराये जाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उसी क्रम में मोहल्ला तोपखाना निवासी युवक जो सब्जी के ठिलिया लगाकर लहसुन और प्याज बाजार की सड़कों पर बेचता था। प्रशासन के दबाव के चलते पुल टेस्टिंग कराया जाना अनिवार्य कर देने पर उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना टेस्ट कराया। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त युवक के घर जाकर उसे एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया तो वही नगर पालिका के एसआई देवेंद्र सिंह नहीं मौके पर जाकर संक्रमित

दंबगो द्वारा जमीन पर अवैध रुप से कव्जा कर लेने की शिकायत

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। दबंगों द्वारा जबरन कृषि योग्य भूमि पर कब्जा किये जाने की शिकायत पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से की। तहसील क्षेत्र के ग्राम हर शंकरपुर निवासी सोबरन पुत्र मातादीन ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के दबंग सीताराम, रेनू, शंकरलाल, लखन आदि मेरी कृषि योग्य भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। जब वह अपने खेत की जुताई करने जाता है तो उक्त लोग उसके साथ मारपीट करने लगते हैं। उपजिलाधिकारी ने उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने के आदेश जारी किये।

सरकारी नल पर दंबगो द्वारा कब्जा कर उसके पास दीवाल खडी कर देने की शिकायत

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। गांव के दबंग द्वारा सरकारी नल पर अवैध रूप से कब्जा कर उसके चारों तरफ दीवाल उठा लेने की शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की। खर्रा निवासी ओमकार सिंह ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि उसके मकान के पास सरकारी हैंडपम्प लगा हुआ है। उस हैंडपंप पर गांव के ही मोहन दुबे जबरन दीवाल उठा कर उस पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी ने उक्त मामले की जांच के आदेश जारी किये।

पैट्रोल पंप पर पैट्रोल के डालने को लेकर दो लोग ने सेल्समेन के साथ गाली गलौच तथा मारपीट की

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। पेट्रोल को लेकर पेट्रोल पंप पर लड़ाई झगड़ा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने पकड़ कर शांतिभंग में चालान किया। लहचुरा के पास बना पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डाल रहे सेल्समैन से लहचूरा निवासी संतोष जाटव पुत्र रामशंकर, राजीव पुत्र राम लखन लड़ाई झगड़ा करने लगे और भद्दी भद्दी गालियां भी देने लगे। सेल्समैन रामनरेश ने उन्हें गाली देने से मना किया तो मारपीट पर आमादा हो गये। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लड़ाई झगड़ा कर रहे आरोपियों को पकड़ कर थाने लायी तथा उनके खिलाफ शांति भंग में चालान किया

बरसात के पानी के निकलने को लेकर दो पक्ष आपस मे भिडे

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। घर से बरसात के पानी के निकलने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े। मामला कोतवाली तक पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच शुरू की। प्रतापपुरा निवासी सावित्री देवी पत्नी किशन कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने गयी थी कि मोहल्ले की ही गीता देवी छत पर बरसात के पानी को निकलने के बारे में कहासुनी हो गयी तो वही  गीता देवी सावित्री के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि सावित्री के पति तथा पुत्र और भाई पर गाली गलौज तथा मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुये कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच शुरू की।

कोरोना जैसी महामारी में झोलाझाप डॉक्टरों की अनदेखी कर रहा स्वास्थ्य विभाग

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। कोरोना जैसी महामारी में झोलाछाप डॉक्टरों की पौ बारह हो रही है। जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी में लोग डर के कारण सरकारी अस्पतालों में जाने से बच रहे है।जिससे वह अपना इलाज झोलाछाप डॉक्टरों से दवा लेकर करा रहे है। झोला छाप डॉक्टरों के बारे में कहा जाए तो इन पर भी स्वास्थ्य विभाग महकमा मेहरबान है। क्योंकि न तो इनके पास कोई डिग्री है और न ही कोई अनुभव।जो पहले गलियों में टेक्सी चलाते थे वो आज खुलेआम मरीजो का इलाज कर रहे है। पिछले वर्ष वरिष्ठ नागरिकों ने झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत की तो स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर पुरानी मऊ एक क्लीनिक पर छापेमारी की तो चिकित्सक दौड लगाकर भागा लेकिन ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसे जेल भी जाना पड़ा था।लेकिन स्वास्थ्य विभाग की खाऊ कमाऊ कार्यशैली के कारण फिर से वह गरीब मरीजो की जान से खिड़बाड करने में जुट गया। ऐसा ही मऊरानीपुर के क्षेत्र के हर गांव में झोलाछाप डॉक्टर बनकर मरीजो की जान से खिलबाड़ हो रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है।      

लोगो की लापरवाही के चलते दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना के मरीज

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। लोगो की लापरवाही के चलते दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना के मरीजो ने बड़ाई लोगो की चिंता।जानकारी के अनुसार शासन प्रशासन द्वारा बार बार शोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने की कहने के बाद भी लोग कोरोना का मजाक समझ खुलेआम बाजारों में घुम रहे परिणाम स्वरूप दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे है।पिछले हफ्ते नगर पालिका परिषद में आधे दर्जन से अधिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले। उसके पूर्व भी आधे दर्जन से अधिक मरीज पॉजिटिव निकले। कोरोना वायरस के चलते अभी तक तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। पिछले दिन संजय गेंडा ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी। गुरुवार को दो बैंक कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटव निकला आनन फानन में बैंक को बन्द कराया गया। लेकिन प्रशासन परेसान की बैंक कर्मचारी किन किन लोगों के संपर्क में आये। उसका पता लगाया जा रहा है।

गौशाला के नाम पर हो रही धांधली का पता करने के लिये चलायी जाये गोपनीय जांच

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की परेशानियों को देखते हुए हर गांव में गौशाला बनवाने का निर्णय लिया। कई गांव में गौशाला बन चुकी है। लेकिन आज भी गौवंश आवारा फिर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है। गौशाला में गौवंस सिर्फ कागजी कार्यवाही में चल रहे है। बरसात कम होने के कारण वैसे भी किसानों की फसल सुख गई है। किसान अब भी दिन रात बादलों की तरफ देख रहा है।कुछ किसानों के पास सिंचाई के साधन है वो उन साधनों से खेतों में पानी दे रहे है। लेकिन उनकी दिन रात की मेहनत अन्ना जानवर एक ही रात में बर्बाद कर देते है। पूरी रात जाग जाग कर किसान अपने खेतों की रखवाली कर रहा है। लेकिन जैसे ही थोड़ा निगाह चुकी वैसे ही अन्ना जानवर फसलों पर टूट पड़ते है। हर गांव में गौशाला होने के बाद सैकड़ो गौवंश छुट्टा गांव की सड़कों में घूम रहे है। यही हाल नगर की गौशाला का है। जिसमे लगभग दस हजार गौवंश रखने की सुविधा है। लेकिन उसमे मात्र दो या तीन सौ गौवंश ही देखने को मिलता है। जबकि नगर में हजारों गौवंश सड़को में घूम रहे है। जो आये दिन आस पास के खेतों को नुकसान के साथ सड़को पर लड़ते है कई

ईदुल अजहा के पर्व को लेकर बैठक का आयोजन अंजुमन की अध्यक्षता में किया गया

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। अंजुमन के अध्यक्ष हाजी तुफैल अहमद की अध्यक्षता में शोशल डिस्टेंस के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ईदुल अजहा के पर्व को एक अगस्त को मनाने तथा पर्व की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि ईदुल अजहा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसके लिए सफाई विधुत पानी की समुचित व्यवस्था करने की प्रशासन से मांग की गई है बैठक में वक्ताओं ने बताया कि मुल्क में कोरोना वायरस त्रासदी को लेकर प्रशासन द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुस्लिम भाई सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही चारो वक्त की नमाज अदा करेंगे। घरों में पर्दे से कुर्बानी की जाएगी। बैठक में वक्ताओं ने प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करते हुए तथा भाई चारे के साथ पर्व को मनाने की अपील की।इस मौके पर मुहम्मद फिरदोस हुसैन खा मंसूरी, इमाम बेग, जमील राइन, इद्दु राइन, मोहम्मद राहुफ, रफीक खान, अब्दुल अनीस, मोहम्मद इदरीस, अफजाल अहमद, समीम अहमद, खालिक, शफी, मुजीब बेग, बबलू, यूसुफ हाफिज, सादिक शफक्कत, इकबाल, सोहिक, मुहम्मद खा, मे

कोरोना अपडेट विश्व में टॉप 5 देश

चित्र
संकलित द्वारा- विपिन गुप्ता

अयोध्या गई जालौन के कोंच से दोहर मन्दिर की पवित्र मिटटी 

चित्र
पुरुषोत्तम दास रिछारिया उरई। कोंच। अयोध्या में बनने जा रहे भगवान श्रीराम के मंदिर के भूमिपूजन के लिए पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं, देशभर के पवित्र स्थानों से अयोध्या के लिए पवित्र मिट्टी भेजी जा रही है। इसी क्रम में जालौन के कोंच कस्बे में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर दोहर सरकार से भी मिट्टी भेजी गई है, जिसके लिए संघ, विश्व हिंदू परिषद्, बजरंगदल एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पवित्र मिट्टी एकत्रित कर हवन पूजन किया और भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए भेजा है। बता दें कि जालौन जिले के कोंच कस्बे में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर दोहर सरकार से अयोध्या में बनने जा रहे भगवान राम के मंदिर के लिए मिट्टी भेजी गई है, जिसका हवन पूजन मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं नगर संघ चालक नरोत्तमदास स्वर्णकार, नगर कार्यवाह पवन झा, विहिप नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, बजरंग दल संयोजक आकाश उदैनिया, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी और कस्बे के रामभक्तों द्वारा किया गया। इस दौरान भगवान श्री राम के भक्त

पति से परेशान पत्नी ने कोतवाल के दरवार मे लगाई गुहार

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। नगर के मोहल्ला तोपखाना में आये दिन पति से परेशान पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस में की। अफरोज पत्नी अनवार अहमद मोहल्ला तोपखाना ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति उसे साथ आये दिन परेशान करता रहता है। शुक्रवार की सुबह उसके पति ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

समय, समाज और संस्कृति की गुत्थियों को सुलझाने में मदद करता है साहित्य-डॉ. अनिल

चित्र
फोटो-बेबिनार गोष्ठी में बोलते अतिथि कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   * ‘मुंशी प्रेमचंद और आज का समाज’ विषयक बेबिनार गोष्ठी का आयोजन किया इप्टा व प्रलेस ने कोंच। प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) झांसी के अध्यक्ष और हिंदी साहित्य के युवा समालोचक डॉ. अनिल अविश्रांत ने कहा है कि साहित्य का काम अपने समय, समाज और संस्कृति की गुत्थियों को सुलझाने में मदद करना है, इसलिए प्रगतिशील विचारधारा के साहित्यकारों ने इस पर अमल किया जिसका नतीजा रहा कि साहित्य, संस्कृति की धारा को हम जनता के हिसाब से सही दिशा देने में कुछ हद तक कामयाब हो सके, निश्चित रूप से यह एक बड़ा काम था। प्रगतिशीलता ही साहित्य की मुख्य धारा मानी जाती है। साहित्य, संस्कृति और समाज विज्ञान के दूसरे अनुशासनों ने इस दिशा में मिल-जुल कर काम किया है। इस प्रकार समाज को बदलने में प्रगतिशील आंदोलन की भूमिका को रेखांकित किया जा सकता है। यह बात उन्होंने इप्टा और प्रलेस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बेबिनार गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता कही। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 140वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) कोंच एवं प्रगतिशील ल

ग्राम प्रधान भदारी द्वारा इस्तीफा देने से सनसनी, ब्लॉक कार्यालय में हडक़ंप

चित्र
फोटो कोंच खंड विकास कार्यालय कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   * ब्लॉक में पनप रहे भ्रष्टïाचार और कंप्यूटर ऑपरेटर से तंग ग्राम प्रधान ने दिया प्रधानी से इस्तीफा कोंच। एक अजीब सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिसमें ग्राम प्रधान ने ब्लॉक कार्यालय में पनप रहे भ्रष्टïाचार से तंग आकर प्रधानी से इस्तीफा दे दिया है। प्रधान के इस्तीफे से ब्लॉक कार्यालय में हडक़ंप है और कार्यालय से जुड़े लोग किसी तरह मामले को दबाने में लगे हैं। प्रधान ने खंड विकास अधिकारी को दिए इस्तीफे में कंप्यूटर ऑपरेटर से तंग होने की बात कही है। बैसे तो सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टïाचार कोई नई बात नहीं है और बिना सुविधा शुल्क के कोई काम होता ही नहीं है, लेकिन जब कोई निर्वाचित प्रतिनिधि खुलेआम भ्रष्टïाचार के आरोप लगा कर अपना इस्तीफा तक दे डालेे तो मामले की गंभीरता को आसानी से समझा जा सकता है। विकास खंड कोंच की ग्राम सभा भदारी के प्रधान विनयकुमार ने इसी भ्रष्टïाचार से तंग आकर प्रधानी के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है जिससे ब्लॉक कार्यालय में हडक़ंप मच गया है। कार्यालय से जुड़े छोटे से लेकर बड़े लोग तक इस मामले को दबाने

दलदल में तब्दील हुआ रास्ता, कैसे निकलें लोग

चित्र
फोटो-दलदल बना नर्सरी बालाा रास्ता कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   * मामला एसआरपी इंटर कॉलेज के पास नर्सरी का, दूसरी तरफ है सैकड़ों की आबादी कोंच। एसआरपी इंटर कॉलेज के पास स्थित नर्सरी का रास्ता नहीं बनने से वहां भीषण दलदल बन गई है जिससे लोगों को वहां से निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नर्सरी के उस तरफ तमाम घर बने हैं और सैकड़ों की आबादी वहां निवास करती है जिसे काम धंधे और रोज की जरूरतों को पूरा करने के लिए रोजाना दलदल से गुजर कर आना जाना पड़ता है लेकिन पालिका ने आज तक उसकी सुधि नहीं ली है जिससे लोगों में गुस्सा है। गौरतलब है कि एसआरपी इंटर कॉलेज के पास वन विभाग की नर्सरी है जिसके बीचोंबीच का रास्ता कच्चा है। नर्सरी के दक्षिण में सटा हुआ मलंगा नाला है और मलंगा नाले के दूसरी तरफ सैकड़ों की संख्या में घर बने हैं जहां तमाम आबादी रहती है। इसके अलावा सिंह वाहिनी मंदिर, काली जी मंदिर और मोक्षधाम के लिए भी लोग उसी रास्ते का उपयोग करतेे हैं। वहां की आबादी केे अलावा अन्य लोगों के निकलने के लिए एकमात्र यही नर्सरी बाला कच्चा रास्ता है। इलाकाई लोग लंबे अरसे से उक्त रास्

हाई स्कूल मे जिले मे आये टापटेन छात्र को विधायक जी ने किया सम्मानित

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरें माधौगढ जालौन कस्वा कुठाैन्द के आकाश सिह पुत्र देवेन्द्र सिह चौहान निवासी टाबर मुहल्ला कठौन्द ने श्री महावीर इन्टर कालेज नीमगांव से हाई स्कूल मे 539/ 600 अकं प्राप्त कर 89. 83 प्रतिशत बना कर जिले मे टाप टेन छात्रो मे अपना नाम दर्ज करवा लिया है । माननीय श्री विधायक मूलचन्द निरंजन जी ने भा जा पा कार्य कर्ताओ के साथ छात्रआकाश सिह के घर जाकर छात्र को डायरी पेन शोल आदि सामान देकर सम्मानित किया। छात्र का सम्मान करने मे क्षेत्रिय कानपुर बुन्देल खन्ड  सयस्य श्री आशीष चतुर्वेदी जी एवं आर एस एस के भाईचारा के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अभिनव दीक्षित जी एव श्रीमहावीर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री वृजेन्द्र सिह राठौड वावली  दुर्गा भदोरिया अरविन्द सिह सेगर कुठौद धीरेन्द्र सिह सेगर देवेन्द्र सिह चौहान आदि लोग सम्मलित रहे।

प्राइवेट क्लीनिक चला रहे सरकार फार्मेसिस्ट के इंजेक्शन से बालिका की मौत

चित्र
मनोज कुमार शिवहरें के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट  ० मृतक बालिका के पिता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार उरई (जालौन)-। विकास खण्ड रामपुरा क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा जागीर निवासी 16 वर्षीय बालिका की तबियत खराब होने पर सरकारी फार्मेसिस्ट ने अपनी प्राइवेट क्लीनिक पर इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाते हुए मृतक बालिका के पिता ने गांव के लोगों के साथ मिलकर सिटी मजिस्ट्रे को शिकायती पत्र देकर फार्मेसिस्ट के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। रामपुरा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा जागीर निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र बाबूराम ने सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री राखी को हल्का बुखार व पेट दर्द होने पर वह इलाज के लिए रविन्द्र सिंह चंदेल जो कि सरकारी अस्पताल सीएचसी एवं सीएचसी नदीगांव में फार्मेसिस्ट के पद पर नौकरी करता है और कस्बा रामपुरा में प्राइवेट तौर अपना क्लीनिक भी चला रहा है। जिसको 26 जुलाई को दिखाया था जिसने इंजेक्शन के दो चढ़ाई और गोलियां देते हुए दूसरे दिन आने के लिए कहा। पीड़ित का कहना है 27 जुलाई को वह अपनी पुत्री क

नोडल अधिकारी के निर्देशन पर वीडियो ने करवाया ग्राम पंचायतों की साफ सफाई

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरें माधौगढ़ जालौ‌न माधौगढ विकास खण्ड अधिकारी दीपक यादव ने ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर साफ सफाई की व्यवस्थाओं को‌ परखा नोडल अधिकारी के आदेशों पर चल रहे साफ सफाई के अभियान के तहत विडियो दीपक यादव ने ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। जिसमें शिव सागर अवस्थी ने ग्राम पंचायत रूपापुर में जाकर सफाई अभियान चलवाया साथ में रहे ग्राम प्रधान कल्लू राठौर वह ग्राम पंचायत की साफ सफाई को लेकर संतुष्ट नजर आये साथ ही सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छता मिशन के तहत अौर बेहतर साफ सफाई की आवश्यकता है

ग्रामीण सेवा फाउण्डेशन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

चित्र
मनोज कुमार शिवहरें के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट                                          उरई। जालौन कोरोना वायरस से समाज को किसी न किसी रूप मे बचाने के लिये अपना योगदान देने वालो को ग्रामीण सेवा फाउण्डेशन के द्वारा कोरोना फाईटर के रूप मे किया गया सम्मानित! साथ कोविड-19 को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन जगम्मनपुर के पचनदे पर किया गया ! जिसमे बतौर अतिथि रहे माधौगढ पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा , प्रभारी निरीक्षक रामपुरा संजय मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार हिन्दुस्तान न्यूज 24 के बुन्देलखण्ड ब्यूरोचीफ ओमप्रकाश उदैनिया , एच डी एफ सी बैक के शाखा प्रबंधक जितेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी माधौगढ ! इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक माधौगढ संजय शर्मा ने कहा ग्रामीण सेवा फाउण्डेशन के कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने यहाँ  बीहाडाचल मे कोविड-19 से वचाव और एतिहात वरतने की जानकारी लोगो को दिलायी ! ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की वहुत आवश्यकता है ! प्रभारी निरीक्षक संजय शर्मा ने कहा सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करे , सेनेटाईजर के अभाव मे साबुन का प्रयोग करे और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करे ! शाखा प्रबं

शराब के नशे में धुत बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़। दोपहर में बाज़ार से सामान लेकर जा रहे बुज़ुर्ग की शराब के नशे में धुत होकर घर जाते समय संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। जिसका शव तिल के खेतों में पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला शराब के नशे में खेत के पानी में रात भर गिरे रहने से प्रतीत होता है। फिर भी मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। सोपता गांव के रामसिंह (65) पुत्र ललनजू गुरुवार को दिन में माधौगढ़ बाज़ार आये जहां से उन्होंने बैंक से पैसे निकाले और घर के लिए सामान आदि लिया। वापिसी में सिहारी पहुंचकर शराब पी। देर शाम तक जब वह काफी नशे की हालत में हो गए तो शराब की दुकान के सेल्समैन ने ज्यादा शराब देने से मना कर दिया इस बात पर उसने खूब तमाशा किया। जिसकी सूचना किसी ने घरवालों को दे दी। थोड़ी देर में पत्नी सरोज देवी आई और बाज़ार से लाया हुआ सामना आदि लेकर वापिस घर चली गईं, शराब पीकर रोज की तरह ड्रामा था तो किसी ने ज़्यादा गंभीरता नहीं दिखाई।लेकिन सुबह तक घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की तो धरमपुरा में ब्रजलाल के खेत म

‘प्रेरणा किराना स्टोर पर मिलेंगे स्वनिर्मित प्रोडक्ट्स’

चित्र
फोटो-प्रेरणा किराना स्टोर्स का उद्घाटन करते ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्टोर का उद्घाटन किया ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने कोंच। महिलाओं के स्व रोजगार एवं स्वाबलंबन हेतु चलाई जा रही आजीविका मिशन योजना के तहत शासन के निर्देश पर शुक्रवार को विकास खंड कार्यालय के ठीक सामने ब्लॉक की ही दुकानों में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित की जाने वाली दुकानों का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख ऐंद्रकुमार निरंजन व बीडीओ शुभम बरनवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रेरणा किराना स्टोर सतोह समूह, प्रेरणा स्टोर भरसूंड़ा समूह, प्रेरणा कैंटीन अंडा समूह, प्रेरणा कंप्यूटर की दुकान अंडा समूह की महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही है। उक्त दुकानों पर समूहों से जुड़ीं महिलाओं द्वारा स्व निर्मित सामान की बिक्री आमजन के लिए की जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि शासन की मंशा है कि महिलाएं स्व रोजगार कर स्वावलंबी होकर अपनी आय बढाएं और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाएं। ये दुकानें समूह की महिलाओं के लिये मील का पत्थर साबित होंगीं। इस मौके पर एडीओ नरेशचंद्र दुब

सेवानिवृत्ति पर बैंक कैशियर की हुई विदाई

चित्र
फोटोसेवानिवृत्ति पर बैंक अधिकारी की विदाई करते सहकर्मी कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। नगर में स्थित सेंट्रल बैंक शाखा में पिछले तकरीबन नौ बर्षों से कैशियर के पद पर अपनी सेवाएं देते आ रहे वंशीलाल के शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो जाने पर स्टाफ सदस्यों ने उनका तिलक कर व फूल मालाएं पहना कर सम्मान किया साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट किए और उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस दौरान स्टाफ सदस्यों ने सेवानिवृत्त हुए कैशियर की कार्यप्रणाली की सराहना की। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक रमाकांत वर्मा, उप प्रबंधक बलवीर सिंह, फील्ड ऑफीसर भानुप्रताप अवस्थी, सौरभ पाल, कौशलेंद्र, अनिल सोनी, विजय गुप्ता, प्रकाश आदि के अलावा वंशीलाल के पुत्र मुकेश, शैलेश, छोटेलाल, बाबूलाल, अरविंद आदि उपस्थित रहे।

कोंच संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार पिकप ने टक्कर मार कर घायल किया कोंच। थाना रावतपुरा मध्यप्रदेश के ग्राम बरुआ निवासी हीरेन्द्र सिंह पुत्र कृपाल ने कोंच कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 22 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी प्लेटिना बाइक नं. यूपी 92 वाई 8926 पर आ रहा था तभी कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा के समीप पिकप नं. यूपी 78 एफटी 6790 के अज्ञात चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह सडक़ पर गिरकर घायल हो गया और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद पिकप चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात चालक के खिलाफ भादंवि की दफा 279, 338 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।   तमंचा और कारतूस सहित धरा गया एक कोंच। शुक्रवार को थाना कैलिया पुलिस ने एक शातिर व्यक्ति को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। कैलिया थानाध्यक्ष विनय दिवाकर को मुखबिर से सूचना मिली को एक व्यक्ति तमंचा लेकर जा रहा रहा जिस पर उन्होंने फौरी संज्ञान लिया और एसआई सत्यपाल सिंह व पुलिस बल के साथ असूपुरा तिराहे पर पहुंच गए और घेरा बंदी कर एक व्यक्ति को

एसआई  की भावभीनि विदाई

चित्र
मनोज कुमार शिवहरें के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट  उरई (जालौन) - एसएसआई राहुल सिंह  का जनपद जालौन से स्थानांतरण होने पर भावभीनि विदाई दी गयी। विगत  अधिक‌ समय से कोतवाली उरई में तैनात  राहुल सिंह  स्थानांतरण होने पर पूरे स्टाफ व समाजसेवियों ने उन्हें पुष्प माला पहनाकर भावभीनि विदाई दी हालांकि यदि देखा जाये तो एसएसआई ने अपने कार्यकाल के दौरान अपना दायित्व का निर्वहन बखूबी निभाया है फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण व विवेचनाओं का समाधान शीघ्र निपटाया है व  परिसर में आये फरियादियों को वापस मायूश नही होने दिया उनकी समस्या का समाधान संतुष्ट रुप से किया है   इस मौके पर समाजसेवी राकेश शिवहरे ने साल  पहनाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया एवं पूरे स्टाफ ने  एसएसआई राहुल सिंह  को भावभीनि विदाई दी व उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना   साथी अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा 

रक्षाबंधन तथा बकरीद के चलते बाजार मे उमडी भीड

चित्र
फोटो परिचय बाजार मे उमडी भीड जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-सामाजिक दूरी का उडा माखौल,कोरोना बीमारी के संक्रमण का खतरा बढा जालौन। नगर में रक्षाबंधन तथा बकरीद के मौके पर बाजार में उमड़ी भीड़। दुकानों पर नहीं दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का कानून जिसके कारण कोरोना बीमारी फैलने का खतरा बढ़ा। त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए तथा दो दिन बाजार में लॉकडाउन के देखते हुये शुक्रवार को बाजार में भारी उमड़ी भीड़। भीड़ अधिक होने के कारण बाजार में जगह-जगह जाम की स्थिति भी पैदा हो गयी। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तो वहीं बाजार में दुकानों पर लोगों में कोई भी कोरोना का भय नहीं दिख रहा। लगातार बाजार में भीड़ होने तथा लगातार कोरोना मरीज निकलने के कारण नगर में और कोरोना बीमारी के फैलने का और खतरा उत्पन्न हो गया है। तो वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन भीड़ रोकने में नाकाम रहा। फोटो परिचय राखी की दुकानो पर रौनक फीकी कोरोना महामारी के चलते राखी की दुकानो पर रौनक फीकी रक्षाबंधन के त्यौहार के मौके पर राखी की दुकानों पर नहीं दिख रही रौनक। बाजार में राखी की दुकानें बहुत कम संख्या में खुली मिली। वही चाइनी

अलग अलग स्थानो पर सडक दुर्घटना से तीन लोग घायल

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की टक्कर से तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पीड़ितो ने मामले की तहरीर पुलिस में दी। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मामले की जांच कर शुरू की। रामगोपाल ग्राम उरकरा चुर्खी ने पुलिस में तहरीर दी कि वह अपनी मोटरसाइकिल से जालौन आ रहा था तभी औरैया रोड चुंगी नंबर चार पर वह हेलमेट खरीदने लगे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उसके साथ गुड्डू घायल हो गये। तो वही मोहल्ला रापटगंज निवासी रवि राठौर ने पुलिस में तहरीर दी कि उसका भाई अनूप बाजार जा रहा था कि तभी मोहल्ले के ही आलोक ने मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये भर्ती कराया गया जंहा उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू की

अचानक घर मे लगी आग से घर गृहस्थी सहित अनाज जल कर हुआ खाक

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-दमकल गाडी को सूचना देने पर भी नही पहुची गाडी जालौन। अचानक घर में लगी आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दमकल को सूचना देने पर भी नहीं पहुंची दमकल से ग्रामीणों में रोष व्याप्त। ग्राम खनुवा महेंद्र सिंह राजावत के यहां गुरुवार को अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी। इतना ही नहीं आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि  घर में टीवी घर गृहस्ती के सामान के साथ अनाज को ही जलाकर राख कर दिया। उनके घर से ही सटे उनके परिवारीजनों के घर में भी आग में अपना रौद्र रूप दिखाया। जिसके चलते रघुराज सिंह, पप्पू,  तथा बब्बू राजा के मकान में रखे घर गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया। उनका भी कच्चा मकान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पीड़ित परिवार के लोगों के अलावा ग्रामीणों ने दमकल को दी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब कोई दमकल की गाड़ी नहीं आयी तो ग्रामीणों ने एकजुट होकर साहस दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया लेकिन दमकल के खिलाफ ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।

एसआई के सेवा निर्वत पर कोतवाल सहित पूरे स्टाप ने विदाई करते हुये रामचरित्र मानस ग्रंथ की पुस्तक भेट की

चित्र
फोटो परिचय विदाई समारोह जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। एस आई त्रिलौकी नाथ मिश्रा के सेवानिर्वत होने पर उन्हे कोतवाल सहित पूरे स्टाप ने उन्हे विदाई करते हुये उनके कार्यो की प्रशंसा की। कोतवाल रमेश मिश्रा ने जस आई त्रिकोली नाथ मिश्रा के सेवा निर्वत होने पर उन्हे रामचरित्र मानस ग्रंथ को देते हुये उनके कार्यो की प्रंशंसा करते हुये कहा।कि हम उनके साथ कम रहे।लेकिन इतने ही दिनो मे उनके द्वारा किये गये कार्यो से हमे एक नयी सीख मिली।उनके द्वारा निस्तारित शिकायतो को इस प्रकार हल किया गया कि उसमे किसी भी प्रकार से कोई भी त्रुटि नही रहती थी।यह दौर सभी के साथ आयेगा।अब जीवन के शेष दिन अपने परिवार के साथ बिताने का समय आ गया।पूरी नौकरी काल मे भागम भागम जिंदगी मे न तो वह परिवार मे समय दे पाये ओर न ही वह पूजा पाठ कर सके।अब सेवा निर्वत होकर परिवार के साथ बिताने तथा इस रामचरित्र मानस की पुस्तक को पढकर पूजा पाठ करने का समय आ गया।इस मौके.पर एस आई रामनरेश,रामचंद,चौकी.इंचार्ज संजीब दीक्षित ,हेड मुहर्रर शेर सिंह सहित पूरा स्टाप मौजूद रहा।

नगर मे कोरोना संक्रमितो की संख्या13 मे एक मरीज हुआ स्वस्थ,तो ग्रामीण क्षेत्र के चारो मरीज स्वस्थ होकर घर आये

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। नगर मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 4 हुयी। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की सभी चार कोरोना मरीज स्वस्थ हुये तथा एक मरीज नगर में हुआ स्वस्थ।  नगर में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 12 है। यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने दी। इसी के साथ उन्होंने नगर तथा क्षेत्र के लोगों से अपील की कि सभी कोरोना जांच कराकर स्वयं तथा दूसरों को सुरक्षित रखे। समदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर मुकेश राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हुयी तो वही एक संक्रमित छिरिया सलेमपुर में बैंक कर्मचारी जो अभिनंदन गेस्ट हाउस की गली में किराए से रहते थे वह पूर्ण रुप से स्वस्थ होकर घर आ गए हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की अकोढी तथा लौना की दंपति और सुढ़ार में नेवी कर्मचारी भी स्वस्थ होकर घर वापस आ गये हैं। अब नगर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दर्जन है। डॉ मुकेश राजपूत नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग जागरुक होकर स्वयं तथा अपने परिवार के साथ साथ अपने क्षेत्र को सुरक्षित र

सभी लोग जागरुक होकर स्वंय तथा अपने परिवार के साथ क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिये कोरोना की जांच कराये---एसडीएम सुनील शुक्ला

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-दुकान दार अपने कर्मचारियो के साथ कराये जांच तथा सब्जी व्यापारी तथा फुटकर विक्रेता भी कराये कोराना की जांच जालौन। सभी दुकानदार अपने कर्मचारियों सहित तथा सब्जी बेचने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोरोना की जांच अवश्य करायें। कोरोना की जांच न कराये जाने पर उन पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। सभी लोग जागरूक होकर अपनी जांच कराये यह निर्देश उपजिलाधिकारी ने दिये। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने नगर के दुकानदारों तथा सब्जी बेचने वालों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से अपने तथा अपने परिवार के साथ समाज क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए जागरुक होकर कोरोना की जांच अवश्य कराये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उक्त जांच निशुल्क की जा रही है उक्त जांच के लिये आप लोग अपना आधार कार्ड लेकर पहले रजिस्ट्रेशन कराये उसके बाद जांच की जायेगी। दुकानदार अपने यहां जो भी कर्मचारी काम के लिए रखे हैं उनकी भी जांच अवश्य करायें। इसके अलावा सभी दुकानदार स्वयं मास्क लगाकर ग्राहकों से दूरी बनाकर रखें तथा जो ग्राहक मास्क नहीं लगाये हैं उन्हें प्रेरित करें। फिर भी वह न म

नगर मे कोरोना का कहर,शुक्रवार को तीन कोरोना पांजीटिव की हुई पुष्टि

चित्र
फोटो परिचय संक्रमित एरिया को सैनेटाइज करते कर्मचारी जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। नगर में कोरोना का कहर जारी। शुक्रवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव हुये। स्थानीय प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा तीनों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। तो वही दोनों संक्रमितों के घर से 250 मीटर के एरिया को सील कर सैनिटाइज कराये जाने का काम शुरू करवाया गया। लोगों ने अपना काम है स्पष्ट नजर आने लगा है अब कोरोनावायरस जन से पार हो गई है गुरुवार को सब्जी बेचने वाले को कोरोनावायरस की सूचना पर स्थानीय प्रशासन द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाकर उक्त संक्रमित एरिया को सील कराकर सैनिटाइज का काम शुरू करवाया गया। तो वहीं शुक्रवार को दो व्यक्तियों के अलावा एक सब्जी बेचने वाली की पुत्री को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने की सूचना पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का भय लोगो को सताने लगा है। मोहल्ला बापू साहब में 60 वर्षीय के अलावा मोहल्ला फर्दनवीस में भी एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। तो वहीं गुरुवार को सब्जी बेचने वाले फुटकर विक्रेता को कोरोना की पुष्टि हुई थी शुक्रवार क

रक्षाबन्धन त्योहार को लेकर उपजिलाधिकारी व पुलिस ने किया बाजार का  भ्रमण तथा व्यापारियों को नियमो का पालन करने के दिये निर्देश

चित्र
फोटो-उपजिलाधिकारी व पुलिस बाजार का भ्रमण करते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) बकरीद व रक्षाबंधन के पर्व को लेकर जिलाधिकारी जालौन द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुयें शासन के निर्देशों व लाकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन चौकन्ना रहा। उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद सुशील दोहरे द्वारा नगर के मुख्य बाजार टरननगंज में शक्ति पूर्वक समय से बाजार बन्द कराया गया तथा समय से बाजार बन्द करने व खोलने की अपील की।वहीं जुमें की नमाज को लेकर स्थानीय प्रशासन मुस्तैद नजर आया।  

फोरलेन सडक की सर्विसलेन सडक पर ट्रक पलटने से लगा कालपी मे जाम

चित्र
फोटो-सडक पर पलटा ट्रक हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद ट्रक को हटवाकर जाम को खुलवाया लोगो ने राहत की सांस ली कालपी ( जालौन)कालपी की फोरलेन सड़क निर्माण के चलते सर्विस लेन खराब होने के चलते कानपुर से उरई की ओर जा रहा ट्रक पलटने से काफी देर नगर का यातायात बाधित रहा। कोतवाली पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद यातायात बाहल कराया गया। नगर में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।फोरलेन निर्माणाधीन कम्पनी द्वारा सर्विस लेन दुरूस्त न होने के कारण आये दिन जाम लगा रहता है तथा लोग परेशान होते नजर आते है।शुक्रवार की सुबह कानपुर से उरई की ओर सर्विस लाइन से जा रहे ट्रक नम्बर एम०पी० 09 एच०एच०4961 जैसे ही मुन्ना फुलपावर चौराहे से खानकाह शरीफ दरगाह के पास पहुंच रहा था कि तभी ट्रक पलट गया।ट्रक पलटने से यातायात बाधित हो गया तथा जैसे ही जाम लगे होने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को लगी।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मशक्कत करने के बाद यातायात बाहल कराया गया।जिससे जाम में फसे लोगों ने राहत की सांस ल

जनपद मुख्यालय उरई की सच्ची कहानी ‘अनोखी सजा’.....

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे के साथ रविकान्त दुवेदी एवं दीपक गुप्ता की रिपोर्ट उरई। जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने ऐसी सजा सुनाई जिसका मजा आम आदमी के साथ-साथ पुलिस महकमे के लोगों ने भी लिया।  यहां हम आपको बता दें कि सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, शहर कोतवाल जे पी पाल एवं महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी ने मास्क न पहनने पर बाइक चालकों से उरई नगर में बाइक चलवाई वह भी पूरे 3 किलोमीटर बिना इंजन स्टार्ट किये घसीट कर। पुलिस के साथ नगर में पैदल मोटरसाइकिल खींचते हुये बाईक चालकों का लोगों ने जमकर आनन्द लिया। यहां गौरतलब है कि जनपद जालौन में संक्रमित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिला प्रशासन की अपील पर लोग ध्यान न देकर लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसीलिए आज उरई नगर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने अनोखी सजा सुनाई जो पूरे शहर में चर्चा का विषय रही।

ठक्कर बापा इण्टर कालेज के कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय मे आयोजित विदाई समारोह सम्पन्न

चित्र
फोटो-रघुवंश दयाल अग्निहोत्री को विद्यालय परिवार विदाई देता हुआ हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी प्रबन्धक सर्वेश विद्यार्थी व प्रधानाचार्य व विद्यालय परिवार ने रघुवंश दयाल को शाल ओढाकर व माल्यापर्ण कर विदाई दी तथा उनके कार्यों की सराहना की कालपी (जालौन ) ठक्कर बापा इण्टर कालेज के कर्मचारी रघुवंश दयाल अग्निहोत्री (राधे महाराज) के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य व स्टाफ ने उनका माल्यापर्ण व शाल ओढाकर उनका स्वागत कर विदाई दी है! ठक्कर बापा इण्टर कालेज के हाल मे शुक्रवार को रघुवंश दयाल अग्निहोत्री की आयोजित विदाई समारोह मे विद्यालय के प्रबन्धक सर्वेश विद्यार्थी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नौकरी मे सेवानिवृति होना एक प्रक्रिया है !नौकरी मे आना,जाना लगा रहता है ! हम राधे महाराज महाराज के कार्यकाल की सराहना करते है ! उन्होंने सदैव विद्यालय के कार्य को सर्वोपरि माना तथा विद्यालय हित मे अपना योगदान दिया है ! वह जहां भी रहे स्वस्थ्य रहे ईश्वर से यही हमारी कामना है ! प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने कहा कि रघुवंश दयाल अग्निहोत्री ने जो विद्यालय हित मे कार्

दो पक्षों में हुआ आपसी विवाद, माहौल बिगाड़ने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

चित्र
संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल, हिमांशु की रिपोर्ट पुलिस की सक्रियता से स्थिति हुई  नियंत्रित क्षेत्राधिकरी सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहूंची ईंटों। जालौन।थाना गोहन की ईंटों चौकी क्षेत्र के ग्राम रमानी पुर मे दो पक्ष मे खेत में शौच क्रिया को लेकर आपसी विवाद हो गया! जिसको लेकर कुछ लोगो ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया परन्तु पुलिस की सक्रियता से स्थिति पर  नियंत्रण कर लिया गया! और पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के करीब आठ आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हस्नैन  पुत्र आजाद खाँ शौच क्रिया करने एक खेत पर गया था! खेत की रखवाली कर रहे नीरज सिंह पुत्र कमल सिंह ने उससे दूसरे खेत में शौच क्रिया के लिए जाने को कहा! जिसको लेकर दोनों मे कहासुनी हो गयी! जिसकी तहरीर नीरज सिंह द्वारा रात्रि में चौकी ईंटों पर दी गई! पुलिस द्वारा प्रातः गाँव आकर जांच करने के लिए कहा गया! सुबह पुलिस के पहुचने से पहले ही कुछ बाहर के लड़को ने आकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। जिससे दोनों पक्षों मे फ़िर से आपस मे तूतू मेमे होने लगी! और लाठी डन्डों के साथ ईंट पत्थर चलने लगे।

माहौल बिगाड़ने के प्रयास मे ईंटों चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत

चित्र
ईटों से सियाराम शिवहरे के साथ संजय गुप्ता नीलकमल भोला पाठक की संयुक्त रिपोर्ट ईटो चौकी क्षेत्री के ग्राम रमानीपुर हस्नैन  पुत्र आजाद खाँ शौच क्रिया करने एक खेत पर गया था! खेत की रखवाली कर रहे नीरज सिंह पुत्र कमल सिंह ने उससे दूसरे खेत में शौच क्रिया के लिए जाने को कहा! जिसको लेकर दोनों मे कहासुनी हो गयी!  सुबह  कुछ बाहर के लड़को ने आकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया! जिससे दोनों पक्षों मे फ़िर से आपस मे तूतू मेमे होने लगी! सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष गोहन राजीब बैस ईंटों चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत एस आई जयवीर सिंह फ़ोर्स के साथ पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण कर लिया! क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा ने पहुंचकर मुआयना किया! माहौल बिगाड़ने के प्रयास मे ईंटों चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कराया है        

कोरोना की खौफनाक रफ्तार......एक दिन में 47 संक्रमित

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे के साथ रविकान्त दुवेदी एवं दीपक गुप्ता की रिपोर्ट उरई। जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में स्थित जिला जेल आजकल कोरोना के खौफ के साये में है। आज सामने आये 47 कोरोना संक्रमितों में 37 अकेले जेल के हैं। 6 मुख्यालय उरई के व शेष 4 जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से हैं।  आपको बता दें कि जनपद में पूर्व में तुलसीनगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है एवं पूर्व में ग्राम अकबरपुर इटौरा तहसील कालपी के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है व पूर्व में मु० रामचबूतरा में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। इसके पूर्व में ग्राम अण्डा तहसील कोंच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। पूर्व में जिला कारागार उरई में कुछ व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी,

गुमशुदा युवक को पुलिस ने अपनी‌ कस्टडी में लेकर परिजनों को किया सुपुर्द

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़ (जालौन)। कुछ दिन पूर्व ही माधौगढ़ कोतवाली में 16 वर्षीय युवक के अपहरण होने की अशंका के चलते मामला करवाया गया दर्ज जिसे इंस्पेक्टर बीएल यादव के कुशल नेतृत्व में माधौगढ़ पुलिस ने किया बरामद 23 जुलाई को माधौगढ़ कोतवाली में विवेक पुत्र विशम्भर सिंह यादव निवासी मैथलीशरण नगर कस्बा माधौगढ़ के गुमशुदा होने के चलते परिजनों द्वारा अपहरण की। अाशंका जाहिर करते हुए मामला‌ दर्ज करवाया गया था जिसे माधौगढ़ पुलिस ने रामपुरा बस स्टेण्ड से बरामद कर लिया जिसमे सीअो संजय शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कोतवाली में एक गुमशुदा व अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था जिसमें माधौगढ़ पुलिस व क्षेत्रीय पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी आज दोपहर गस्त के दौरान पुलिस ने युवक को बरामद कर अपनी कस्टडी में ले लिया युवक को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है जिसमे परिजनों ने माधौगढ़ पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की है ।

नोडल अधिकारी के दिशा निर्देशन पर वीडियो ने किया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरें माधौगढ़ (जालौ‌न)। रामपुरा विकास खण्ड अधिकारी ओम प्रकाश ने ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर साफ सफाई की व्यवस्थाओं को‌ परखा । नोडल अधिकारी के आदेश पर चल रहे साफ सफाई के अभियान के तहत विडियो ओमप्रकाश द्विवेदी ने ग्राम पंचायत गोरा चिरैया , बाबू पुरा , भैलावली , पतराही , नरोल , जगम्मनपुर , छौना , टीहर का निरीक्षण किया जिसमें वह ग्राम पंचायत की साफ सफाई को लेकर कुछ हद तक संतुष्ट नजर आये साथ ही सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छता मिशन के तहत अौर बेहतर साफ सफाई की आवश्यकता है ।

विधायक ने मेधावियों के घर जाकर किया अभिनंदन, टॉपर होने पर दी बधाई

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ रामपुरा। भाजपा सरकार विकास के कार्य ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अलग हट कर नज़ीर पेश करने में जुटी हुई है। बोर्ड की परीक्षा में टॉपर आये विद्यार्थियों का सम्मान उनके घर पहुंचकर कराया जा रहा है। जिसके लिए वाकायदा विधायकों को शीर्ष नेतृत्व ने जिम्मा सौंपा है। यही नहीं मेधावियों के घर तक सड़क न होने की स्थिति में उनके सम्मानस्वरूप वहां सड़क देने का काम भी किया जा रहा है। इससे निश्चित ही विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और आगे भी वह बेहतर प्रदर्शन करने का काम करेंगें। विधायक मूलचंद निरंजन ने रामपुरा में चित्तर सिंह स्कूल की पूर्णिमा पांडेय और समर सिंह इंटर कॉलेज के मेधावी अंकित पाल का माला पहनाकर सम्मान किया। साथ ही दोनों बच्चों को शॉल, पेन व डायरी देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ऐसे ही सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर माधौगढ़ के जिला टॉपर सुमित सिंह चौहान व इसी विद्यालय की मेधावी छात्रा अंजलि राजावत का भी विधायक ने घर पहुंचकर अभिनंदन किया। विधायक ने इस दौरान कहा कि सरकार की मंशा है शिक्षा के क्षेत्र में होनहार बच्चे आगे आये और विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दे