संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जालौन :- अखिल भारतीय यादव महासभा ने जिले मे हाईस्कूल की परीक्षा टांप हुये दो छात्रो को किया सम्मानित

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद में पहले और दूसरे स्थान पर आने वाले मेधावी छात्रों को अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा सम्मानित किया गया यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में नगर के दो छात्रों ने जनपद में पहले दो स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है। जिसमें पहले स्थान राज प्रजापति पुत्र दिनेश प्रजापति एवं दूसरे स्थान राजनारायण सिंह पुत्र राजकुमार यादव उर्फ पिंटू ने स्थान प्राप्त किया है। नगर के दो होनहार व प्रतिभावान छात्रों के सम्मान एवं प्रोत्साहन के लिए अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष बृजराज सिंह यादव (रिछारा) नगर में पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों मेधावियों को संयुक्त रूप से फूल मालाएं पहनाकर एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने दोनों छात्रों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि आज के युग में शिक्षा का ही महत्व है। दोनों छात्रों ने अपनी मेहनत के नाम पर नगर का नाम रोशन किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में दोनों बच्चों को शैक्षिक स्तर पर कभी कोई समस्या उत्पन्न होती है तो अखिल भारतीय या

जालौन :- भाजपा प्रत्याशी के रोड शो के सामने निर्दलीय प्रत्याशी का रोड शो रहा फीका

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-निर्दलयी प्रत्याशी के लिये नावालिंग कर रहे चुनाब प्रचार जालौन।भाजपा प्रत्याशी के रोड शो के सामने निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब सिंह का रोड शो दिखा फीका,तो वही निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव मे नावलिंग कर रहे चुनाव प्रचार नगर पालिका चुनाव मे अध्यक्ष पद पर भाजपा की प्रत्याशी नेहा पुनीत मित्तल तथा निर्दलीय प्रत्याशी कैलाशी गुलाब जाटब का रोड शो निकाला गया जिसमे दोनो प्रत्याशियो ने अपनी अपनी ताकत झोकी लेकिन भाजपा प्रत्याशी के सामने निर्दलीय प्रत्याशी का रोड शो फीका नजर आया।निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव मे ज्यादातर नावालिंग बच्चे कर रहे चुनाव प्रचार।

जालौन :- सभी प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता का करे पालन--कोतवाल

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। सभी प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता का करें पालन। किसी भी सूरत में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन ना हो यह निर्देश कोतवाल कुलदीप कुमार ने सभी प्रत्याशियों को सूचित करते हुए कहा।कोतवाल कुलदीप तिवारी ने नगर पालिका अध्यक्ष तथा सभासद के पद के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को सूचित करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन ना करें।अगर कोई भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।

जालौन :- जे.ई की शिकायत पर किसान का शांति भंग मे चालान

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।बिजली पावर हाउस पर आकर जे.ई से लड़ाई झगड़ा करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ कर शांतिभंग में चालान किया। लाइट काट देने से नाराज किसान अतुल कुमार धनोरा कला निवासी तथा मनोज ने बिजली पावर हाउस पर आकर वहां मौजूद जे.ई से बिजली काटे जाने के बारे में पूछताछ की इस बात से नाराज जेई सुमित कुमार ने उन्हें भाग जाने को कहा किसान तथा जेई की इस बात को लेकर तू-तू मै-मै  शुरू हो गई। जेई ने कोतवाली में आकर किसान अतुल के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जे.ई की तहरीर पर दोनों किसानों को पकड़कर शांति भंग में चालान किया।

जालौन :- आपस मे पार्टी कर रहे तीन लोगो के बीच हुआ लडाई झगडा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।आपस में बैठकर पार्टी कर रहे तीन मित्रों की शराब के नशे में हुई गाली-गलौज तथा मारपीट सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर शांति भंग में किया चालान। छिरिया सलेमपुर निवासी अजय उर्फ मोंटू तोपखाना निवासी शिवराम सुढार निवासी रामकेश तीनों दोस्त कोंच चौराहे पर बैठकर पार्टी कर रहे थे। पार्टी में जब तीनों युवक शराब के नशे में धुत हो गए तो तीनों ने आपस में गाली गलौज शुरू हो गई गाली गलौज के साथ-साथ तीनों आपस में लड़ गए वहां तमाशा देख रहे राहगीरों की सूचना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने तीनों को पकड़ कर शांतिभंग में चालान किया।

जालौन :- भाजपा प्रत्याशी नेहा पुनीत मित्तल का विशाल रोड शो,विरोधियो की उडी नींद

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दिखाया अपना दम हजारों की संख्या में प्रत्याशी नेहा पुनीत मित्तल का नगर में हुआ रोड शो। जगह जगह फूल मालाएं तथा स्टॉल लगाकर रोड शो मे पैदल चल रहे समर्थको सहित प्रत्याशी जगह जगह तिलक फूल माला पहना कर किया गया स्वागत तो वही प्रभात ज्वैलर्स पर प्रत्याशी नेहा मित्तल को चांदी का मुकुट पहना कर किया गया जोरदार स्वागत। रोड शो में उमड़ी भीड़ का नजारा बच्चों और महिलाओं ने अपनी छतों पर चढ़कर भी देखा। नगर पालिका चुनाव में रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए विशाल रोड शो निकाला इसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता तथा मतदाता इस रोड शो में शामिल होकर नेहा मित्तल के पक्ष में नगर के मतदाता समर्थन देते नजर आए।इस रोड शो से विरोधी खेमे मे खलबली मची हुई है यह विशाल रोड शो द्वारकाधीश मंदिर से शुरू किया गया जो छोटी माता मंदिर बिजली घर झंडा चौराहा बस स्टैंड तहसील रोड कांजी हाउस देव नगर चौराहा कोतवाली रोड लोना रोड से काली माता मंदिर होते हुए चुनाव कार्यालय पर समापन किया गया। भाजपा प्रत्याशी नेहा मित्तल

भाजपा नेता लकी त्रिपाठी ने भाजपा प्रत्याशी अर्चना शिवहरे के पक्ष में झोंकी ताकत प्रत्याशी अर्चना शिवहरे के साथ-साथ घर-घर मांगे वोट

चित्र
नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अर्चना शिवहरे के जनसंपर्क में विरोधी खेमे की नींद गायब कदौरा जालौन,नगर निकाय चुनाव में सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्यासियों के जितने के लिये वोटरों को रिझाने के लिये कोई कसर नही छोड़ रही है,जहाँ जगह जगह  नुक्कड़ सभा के अलावा दिग्गज नेताओं के द्वारा नुक्कड़ जनसभा का भी आयोजन भी किया जा रहा है गुरुवार को भाजपा के कारागार होमगार्ड प्रभारी मंत्री डॉ धर्मपाल प्रजापति ने नुक्कड़ सभा के आयोजन के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा के प्रत्यासी अर्चना शिवहरे पत्नी रविकांत शिवहरे के समर्थन ने विशाल जनसभा का आयोजन किया गया इस दौरान प्रभारी मंत्री धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि हमारी सरकार का जो नारा था सबका साथ सबका विकास जो पूरा हुआ है और हमारी सरकार जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है उन्होंने आगे कहा कि नगर निकाय चुनाव में अगर हमारा अध्यक्ष बनता है तो नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाया जाएगा और उन्होंने आगे कहा कि पेयजल,जलभराव,गड्डामुक्त सड़के, बिजली,आदि समस्याओं को पहली ही बैठक में ही निस्तारण किया जाएगा इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लकी त्रिपाठी, नरेंद्र सिंह जादौन अशोक राठौर शिझक

सक्षम के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर एवं ग्राहक जागरूकता का अभियान चलाया

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  बिधूना औरैया। उत्तर प्रदेश जनपद औरैया तहसील मुख्यालय बिधूना के अन्तर्गत ग्राम नूराबाद में क़ुदरकोट इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया गया, इस अवसर पर इण्डियन ऑयल कारपोरेशन के अधिकारी कौशल कुमार जी सहायक प्रबंधक एलपीजी बिक्री क्षेत्र इटावा भी मौजूद रहें, कौशल कुमार जी के मार्गदर्शन में ग्राहक जागरूकता कैम्प एवं डॉक्टर अर्जुन सिंह जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया, इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी कौशल कुमार जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज सक्षम 2023 के अन्तर्गत हमे आपके गाँव आने का मौका मिला एवं सामाजिक कार्य स्वास्थ्य शिविर ग्राहक जागरूकता को भव्य आयोजन क़ुदरकोट एजेंसी द्वारा कराया गया इसकी हम भूरी भूरी प्रसंशा करते हैं, एवं एजेंसी संचालक को अवगत कराते है ऐसे सामाजिक कार्यक्रम अनवरत जारी रखे, इससे ग्रामीणों में एलपीजी के प्रति सजगता आयेगी, आगे बताते हुए कहा सक्षम 2023 के दौरान दिनांक 24 अप्रैल 2023 से 08 मई 2023 तक की जाने वाली मुख्य गतिविधियाँ हमारे वितरक बन्धु करते हैं, उसमें प्रमुखतः से एलपीजी क

चंबल परिवार द्वारा किए जा रहे आयोजनों के प्रति लोगों में बढ़ रही दिलचस्पी से बढ़ी जागरुकता-- वीरेंद्र सिंह सेंगर

चित्र
 9 से 21 मई तक पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप, 1857 के रणबांकुरों की स्मृति में आयोजन   वीरेंद्र सिंह सेंगर  पंचनद औरैया। प्रदेश के अति महत्वपूर्ण धार्मिक पौराणिक ऐतिहासिक स्थल पांच नदियों के संगम पंचनद धाम पर चंबल परिवार के बैनर तले चंबल अंचल में 1857 के रणबांकुरों की स्मृति में ‘पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप’ का आयोजन किया जा रहा है।  चंबल परिवार के समन्वयक वीरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया है कि आगामी 9 से 21 मई के बीच पांच नदियों के संगम के नजदीक हिम्मतपुर ग्राउंड पर औरैया, इटावा, जालौन, भिंड की टीमें अपना कौशल दिखाएंगी। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है। हिम्मतपुर ग्राउंड पर ही ‘पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप’ का पोस्टर आयोजन समिति द्वारा रिलीज कर दिया गया है,श्री सेंगर ने सभी लोगों विशेषकर चंबल वैली पंचनद धाम क्षेत्र के निवासियों से इस आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर सफल बनाने की अपील की। चैपिंयनशिप का पोस्टर जारी करने के बाद चंबल परिवार प्रमुख डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान युवाओं को इतिहास कालखंड से बिसार दिये गये स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों से परिच

पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, दुर्घटना में युवक की मौत

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। सड़क पर जा रही एक बाइक अनियंत्रित होकर खंदक में लगे पेड़ से जा टकराई जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम परासनी निवासी 25 वर्षीय पवन वर्मा पुत्र हरनाथ शनिवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में कहीं जा रहा था। उसकी बाइक कोंच के पंचानन चौराहे से आगे सिकरी मोड़ पर पहुंची तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खंदक में जाकर वहां लगे एक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से सिर टकराने से पवन का सिर फट गया। राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही खेड़ा चौकी प्रभारी खेमचंद्र मौके पर पहुंचे और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बारिश ने थामे चुनाव प्रचार के पहिए, खुशगवार हुआ मौसम

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। अलस्सुबह से ही रविवार को कोंच तहसील क्षेत्र में छाए बादलों के बीच भारी गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई जिससे मौसम तो खुशगवार हो गया है और गर्मी से फिलहाल लोगों को राहत भी मिल गई लेकिन जो चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर था उसके पहियों में ब्रेक लग गए। अप्रैल माह के शुरुआती दिनों से ही तेज चटक धूप और लू के बीच शुरू हुई गर्मी से बिलबिला रहे क्षेत्रवासी रविवार की सुबह से ही सुकून महसूस करते दिखे जब काले घने बादलों व ठंडी हवाओं तथा तेज गड़गड़ाहट के बीच एकाएक बारिश होने लगी। सुबह से लेकर दोपहर तक कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होने से मौसम पूरी तरह बदल सा गया और बैरोमीटर में पारा 45 से लुढक कर सीधा 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गिरा। तापमान में आई गिरावट से मौसम ठंडा हो गया जिससे घरों में कूलर व एसी बंद हो गए। गर्मी से परेशान नजर आ रहे बच्चों ने बारिश में भीगने का आनंद लिया। निकाय चुनाव का प्रचार भी रविवार को बारिश की भेंट चढ़ गया और अधिकांश उम्मीदवारों के समर्थकों का जत्था सड़कों से नदारद नजर आया।

हल्की बारिश में ही भरभरा गए पोलिंग बूथों पर मिट्टी के बनवाए गए रैंप

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। नगर निकाय चुनाव में मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर प्रशासन लगातार बूथों का निरीक्षण कर अधीनस्थों से कमियां दूर करने के लिए निर्देश जरूर देते हैं लेकिन उन पर अमल कितना हो पाता है इसकी पोल पट्टी उस वक्त खुल कर सामने आ गई जब दो बूथों पर दिव्यांगों के लिए रैंप नहीं होने की वजह से आनन फानन में मिट्टी के ही रैंप बनवा दिए गए जो रविवार को हुई हल्की सी बारिश में ही भरभरा कर ढह गए। बता दें कि नगर पालिका परिषद कोंच के दो मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए रैंप नहीं थे जबकि रैंप होना जरूरी सुविधाओं में शुमार है। चूंकि यहां प्रथम चरण में 4 मई को मतदान होना है और इन बचे दिनों में सीमेंटेड रैंप बनवाए जा सकते थे लेकिन नगर के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मी कन्या एवं आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय के पोलिंग बूथों पर आनन फानन मिट्टी के रैंप बनाकर तैयार कर दिए गए। रविवार को हुई बारिश में मिट्टी से बने इन रैंपों की दुर्दशा देखने लायक हो गई।

बागी उम्मीदवार खेल बिगाड़ रहे हैं भाजपा और एआईएमआईएम प्रत्याशियों का

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कोंच पालिकाध्यक्ष पद पर प्रत्याशियों के बीच चल रहे मुकाबले में बागी प्रत्याशियों ने जो टांग अड़ाई है उसने भाजपा और एआईएमआईएम के उम्मीदवारों का खेल बिगाड़ कर रख दिया है। इन बागियों की वजह से दोनों प्रत्याशियों को वोटों का अच्छा खासा नुकसान हो रहा है। कोंच पालिकाध्यक्ष पद पर आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें दो दलों भाजपा और एआईएमआईएम के बागी प्रत्याशी भी खम ठोंक रहे हैं। भाजपा में टिकिट दावेदारों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त में विज्ञान विशारद सीरौठिया भी शामिल थे लेकिन पार्टी ने प्रदीप गुप्ता को टिकिट देकर अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद विज्ञान विशारद सीरौठिया ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा उनका पर्चा वापस करा पाने में कामयाब नहीं हो सकी जिसके चलते वह फिलहाल चुनाव मैदान में हैं और भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। इधर, एआईएमआईएम ने डॉ. संजीव निरंजन को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर अपना चुनाव निशान पतंग उन्हें दे दिया लेकिन टिकिट मांग रहे एक और दावेदार काजी सिराज उद्दीन ने बगावत का झंडा बुलंद कर

उ. प्र.शासन सामान्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के 4 मई दिन गुरुवार को मतदान दिवस का किया गया अवकाश घोषित : जिला निर्वाचन अधिकारी

चित्र
 उरई(जालौन)।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चाँदनी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग लखनऊ के फाइल के अन्तर्गत प्रदेश के नगर निगमों के महापौरो एवं पार्षदों तथा नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के सामान्य निर्वाचन 2023 विषयक राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना संख्या द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी की गयी है। तदक्रम में प्रथम चरण का मतदान दिनांक 4 मई 2023 दिन बृहस्पतिवार को जनपद जालौन में होना प्रस्तावित है।अतएव नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट 1881 (एक्ट संख्या 26, 1881) की धारा 25 द्वारा प्राप्त उन अधिकारों को काम में लाकर जिन्हे भारत सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार काम में ला सकती है, के अनुक्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के प्रयोजनार्थ उक्त प्रस्तर-1 की तालिका के स्तम्भ-3 में अंकित मतदान दिवस दिनांक 4 मई 2023 को उसकेऊ सम्मुख स्तम्भ-4 में अंकित जनपद में राज्यपाल महोदया द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। तदनुपालन में मतदान द

एसपी द्वारा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर मुख्यमंत्री संभावित भ्रमण कार्यक्रम के चलते किया गया आगमन स्थल का निरीक्षण कर दिये गए दिशा निर्देश

चित्र
  उरई(जालौन)।मुख्यमन्त्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ के जनपद जालौन में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जालौन पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा द्वारा पुलिस लाइन्स उरई के  सभागार कक्ष में अधिकारीगण के साथ कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था व  अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

उरई पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
उरई(जालौन)।थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 285/23 धारा 380/454/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास उर्फ मुन्ना पुत्र मनोज उर्फ लालू निवासी ग्राम जुगराजपुरा थाना रेढर जनपद जालौन को चोरी के 16 सौ  रूपये नगदी सहित गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

कालपी पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
  उरई(जालौन)।थाना कालपी पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त गुड्डू उर्फ धीरेंद्र पुत्र शिव कुमार निवासी मोहल्ला इंद्रानगर कस्बा व थाना कालपी जनपद जालौन उम्र करीब 43 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना कालपी में मु0अ0सं0 129/23 धारा 10 यूपी गुंडा एक्ट बनाम गुड्डू उर्फ धीरेन्द्र उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

जेठ मास में माता रानी के ज्वारों की धूम नगर भ्रमण के बाद बड़ी माता पर किए जाएंगे विसर्जित

चित्र
नगर भ्रमण के दौरान राजघराने के किले के सामने हैरतअंगेज करतब मिले देखने को वीरेंद्र सिंह सेंगर  जगम्मनपुर जालौन। माता रानी के ज्वारों का विशेष रुप से चैत्र और क्वांर माह की नवरात्रों में बड़ी ही धूमधाम देखने को मिलती है लेकिन इस समय ज्येष्ठ मास में ज्वारों को देखकर एक अजीबोगरीब लोगों के सामने दृश्य हो जाते हैं।इसी के क्रम में आज जनपद जालौन के कस्बा जगम्मनपुर में ज्वारों का नगर भ्रमण देखने को मिला जहां महिलाएं वोए हुए ज्वारों के घट अपने सर पर रख कर चल रहीं थीं वहीं कुछ युवक अपने मुंह पर गालों में सॉघ को आरपार निकालकर हैरतअंगेज करतब करते हुए नृत्य के साथ आगे चल रहे थे जो एक अजीबोगरीब दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे।बताते चलें कि नगर भ्रमण के साथ माता रानी के ज्वारों को नगर में स्थित सेंगर राजघराने की किला दरबार मैं पहुंचकर स्वागत उपरांत बड़ी माता मंदिर पर विसर्जित किए गए जिसमें नगर के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत आवेदन आमन्त्रित

चित्र
उरई दिनांक 29 अप्रैल 2023। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र प्रभात कुमार ने बताया कि जनपद जालौन के 18-40 वर्ष तक की आयु के हाईस्कूल पास व्यक्तियों को जो स्वरोजगार हेतु उद्योग / सेवा क्षेत्र की इकाई स्थापित करने के इच्छुक है, वह मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत योजना की वेवसाईट ूू.कपनचउेउम.नचेकब.हवअ.पद पर योजना का चयन करतें हुये स्वंय को पंजीकृत कर आनलाईन आवेदन कर सकतें है। आवेदक को आवेदन करते समय आयु प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्रः हाईस्कूल या समकक्ष, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट व नोटरी द्वारा प्रमाणित घोषणा पत्र की प्रति अपलोड करनी होगी। योजनान्तर्गत उद्योग ( उत्पादन ) मद में रू0 25.00 लाख तक व सेवा क्षेत्र में रू0 10.00 लाख तक का ऋण दिये जाने का प्राविधान है, अभ्यर्थियों को नियमानुसार 5 से 10 प्रतिशत तक स्वय का अंशदान लगाना होगा तथा परियोजना पर नियमानुसार 25 प्रतिशत अनुदान भी दिया जायेगा । विस्तृत विवरण हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन त

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा विश्व का पहला नैनो डीएपी (तरल) उर्वरक राष्ट्र को समर्पित

चित्र
माननीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने इफको मुख्यालय, नई दिल्ली में इफको द्वारा विकसित इफको नैनो डीएपी (तरल) उर्वरक राष्ट्र को समर्पित किया। यह उर्वरक पौधे की उत्पादकता बढ़ाने में कारगर है। इसे आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर कृषि के ध्येय के अनुरूप विकसित किया गया है।  यह परंपरागत यूरिया से सस्ता है। (डीएपी की एक बोरी की कीमत रु. 1350/- है जबकि नैनो डीएपी (तरल) के एक बोतल की कीमत मात्र रु. 600/- है।  इसका प्रयोग जैविक रूप से सुरक्षित है तथा इसका उद्देश्य मृदा, जल और वायु प्रदूषण को कम करना है।  इससे पारंपरिक डीएपी के आयात पर निर्भरता कम होगी।  इससे परिवहन और भंडारण की लागत में भी कमी आएगी। उरई दिनांक 29 अप्रैल 2023(सू०वि०)। क्षेत्राधिकारी इफको जालौन रामरतन सिंह ने बताया कि कृषि उत्पादकता तथा किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से माननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज विश्व के पहले नैनो डीएपी (तरल) उर्वरक का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री के सहकार से समृद्धि और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। माननीय मंत्री जी ने इफको सदन, नई

नगर निकाय मतदान तिथि 4 अप्रैल 2023 को न्यायालयों में अवकाश घोषित

चित्र
उरई दिनांक 29 अप्रैल 2023 जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के पत्र द्वारा न/े 25 छमहवजपंइसम पदेजतनउमदज ।बज. 1881 (पराकम्य लिखित अधिनियम, 1881) के तहत उत्तर प्रदेश राज्य में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के आम चुनाव के कारण फेज-1 के अन्तर्गत जनपद जालौन में मतदान के दिनांक 04.05.2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। अतः उक्त के अनुपालन में जनपद न्यायालय, जालौन स्थान उरई के मुख्यालय स्थित समस्त न्यायालयों एवं वाह्य स्थित न्यायालय जालौन, कोंच, कालपी एवं ग्राम न्यायालय माधौगढ़ में दिनांक 04.05.2023 दिन गुरुवार को अवकाश घोषित किया जाता है।

नगर निकाय मतदान तिथि 4 अप्रैल 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित

चित्र
उरई दिनांक 29 अप्रैल 2023। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चाँदनी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग लखनऊ के फाइल के अन्तर्गत प्रदेश के नगर निगमों के महापौरो एवं पार्षदों तथा नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के सामान्य निर्वाचन 2023 विषयक राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना संख्या द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी की गयी है। तदक्रम में प्रथम चरण का मतदान दिनांक 04.05.2023 दिन बृहस्पतिवार को जनपद जालौन में होना प्रस्तावित है। अतएव नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट 1881 (एक्ट संख्या 26, 1881) की धारा 25 द्वारा प्राप्त उन अधिकारों को काम में लाकर जिन्हे भारत सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार काम में ला सकती है, के अनुक्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के प्रयोजनार्थ उक्त प्रस्तर-1 की तालिका के स्तम्भ-3 में अंकित मतदान दिवस दिनांक 04.05.2023 को उसके सम्मुख स्तम्भ-4 में अंकित जनपद में राज्यपाल महोदया द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। तदन

एसपी ने नदीगांव में किया पैदल गश्त, बॉर्डर भी चेक किया

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकारb कोंच। निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार रात को जिले के पुलिस कप्तान डॉ. ईराज राजा ने कस्बा नदीगांव में सीआईएसएफ, पीएसी बल व थाना पुलिस के जवानों के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत गलियों और बाजारों में पैदल गश्त कर आम जनता को सुरक्षा का अहसास कराया और अराजक तत्वों को सावधान रहने का संदेश दिया। उन्होंने थाना क्षेत्र से लगती मध्यप्रदेश की अंतरराज्यीय सीमा का भी जायजा लिया और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, सीओ कोंच शैलेंद्र कुमार वाजपेयी तथा थानाध्यक्ष नदीगांव उमाकांत ओझा भी उनके साथ रहे। बता दें कि अगले मई महीने की 4 तारीख को पहले चरण में जालौन जिले में मतदान होना है और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध नजर आ रहा है। केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान फिलहाल एरिया डोमिनेशन में लगे हैं ताकि चुनाव से पहले इलाके की भौगोलिक स्थिति को अच्छे से देख समझ लिया जाए।

ग्रामीण स्टेडियम पहाड़गांव के दिन बहुरने की आस जगी

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण, भेजा प्रस्ताव कोंच। ग्रामीण बालक बालिकाओं के खेलने हेतु वर्ष 2006 में पहाड़गांव में बनकर तैयार हुआ ग्रामीण स्टेडियम रख रखाव के अभाव में बिल्कुल अनुपयोगी साबित हो रहा है जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर उनसे दूर होते नजर आ रहे हैं। उक्त स्टेडियम की सूरत बदलने के लिए जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह ने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक शर्मा व जिला युवा समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सिंह के साथ स्टेडियम का निरीक्षण कर हालत देखी। एसडीएम ने बताया कि जिले में खेलकूद हेतु नियत स्टेडियमों की हालत सुधारने हेतु शासन द्वारा 5 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। ग्रामीण स्टेडियम पहाड़गांव की हालत सुधार हेतु प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा जा रहा है ताकि शासन से मंजूरी मिल सके। विदित हो कि उक्त स्टेडियम युवा कल्याण विभाग के अधीन है। स्टेडियम की बाउंड्री भी क्षतिग्रस्त है और मैदान में जगह जगह खरपतवार नजर आ रही है। खेलकूद का भी कोई सामान स्टेडियम में नहीं है, इसके अला

समलैंगिक विवाह को मान्यता न देने की भाविप की राष्ट्रपति से मांग

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। देश में समलैंगिक विवाह को मान्यता नहीं देने को लेकर भारत विकास परिषद इकाई कोंच ने शनिवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया है। ज्ञापन में भाविप नगर अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष इंजी. राजीव रेजा, कोषाध्यक्ष बलराम डेंगरे, पूर्व अध्यक्ष अवधेश द्विवेदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने में तत्परता दिखाई है जो अनुचित है। भारत देश में सदियों से केवल पुरुष एवं महिला के मध्य विवाह को ही मान्यता दी गई है। विवाह न केवल दो विषम लैंगिकों का मिलन है, बल्कि मानव जाति की उन्नति है। सभी धर्मों में सिर्फ विपरीत लिंग के दो व्यक्तियों के विवाह का ही उल्लेख है। ज्ञापन में कहा कि भारतीय सांस्कृतिक सभ्यता पर सदियों से निरंतर आघात किए जा रहे हैं। अब स्वतंत्र भारत में इस प्रकार के निर्णयों से देश की सभ्यता पर गहरी चोट पहुंचेगी। भाविप पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा है कि समलैंगिक विवाह को मान्यता न दी जाए और इस पर रोक लगाई जाए।

छोटी सी बात पर दो पक्षों में जमकर चले लट्ठ, चार पर रिपोर्ट

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। ग्राम खकल में शुक्रवार शाम भंडारे के दौरान दो पक्षों में जमकर लट्ठ चले जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले को लेकर एक पक्ष के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। उक्त मारपीट का वीडियो भी सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खकल में शुक्रवार की शाम करीब छह बजे एक जगह भंडारा चल रहा था। भंडारे में किसी बात को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज होने लगी। देखते ही देखते लाठी डंडों से लोग एक दूसरे पर पिल पड़े। मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए एक पक्ष के वृषभान सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह द्वारा दी गई तहरीर पर शिवशंकर, राम अनुग्रह, नरेश व अंकुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरे पक्ष के शिवशंकर सिंह पुत्र जगमोहन ने भी पुलिस क

देश की तरक्की में मेधाओं का अप्रतिम योगदान है-विधायक

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * तहसील क्षेत्र की मेधावियों को सम्मानित किया विधायक ने  कोंच। यूपी बोर्ड प्रयागराज की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में अव्वल रहे तहसील क्षेत्र के सभी इंटर कॉलेजों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा, देश की तरक्की में मेधाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। सूरज ज्ञान महाविद्यालय में शनिवार को प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र बोहरे की अध्यक्षता, क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य अतिथि और डीआईओएस राजकुमार पंडित, सूरज ज्ञान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंधक अंकुर यादव के विशिष्ट आतिथ्य में संजोए गए कार्यक्रम में छात्रा माधुरी राजावत, प्रांजुल यादव, समीक्षा आदि ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मंच के माध्यम से मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के संपूर्ण विकास का एक मात्र माध्यम है। डीआईओएस ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र छात्राओं को आगे औ

कनासी में 40 लाख की चोरी से सनसनी, पुलिस को खुली चुनौती दी चोरों ने

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * आला अधिकारी मौके पर एसओजी और फील्ड यूनिट ने भी क्लू उठाए कोंच। दुस्साहसी चोरों ने कनासी गांव में एक घर में धावा बोल कर चालीस लाख के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया और आराम से निकल गए। इस घटना से आसपास इलाकों में सनसनी मच गई और गांवों में लोग डरे हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस के अलावा आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। एसओजी सर्विलांस टीमों को चोरी का अनावरण करने के काम पर लगाया गया है, इसी के साथ साथ फील्ड यूनिट ने भी मौके से क्लू उठाए हैं। जानकारी के मुताबिक सर्किल के नदीगांव थाना क्षेत्र के गांव कनासी में बुधवार की रात गांव में प्राइवेट तौर पर चिकित्सक का काम करने वाले मुन्ना लाल पटेल पुत्र नाथूराम और उनकी पत्नी मकान के निचले हिस्से में बने कमरे और उनका बेटा श्यामजी जो बैंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तथा पुत्रवधु ऊपर के कमरे में सो रहे थे। सुबह जब उनकी आंख खुली तो देखा कि कमरे की अलमारी खुली पड़ी है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। यह देखकर उनके होश उड़ गए। घर में रखी लाखों की नकदी तथा भारी मात्रा में जेवर ज

बसपा की प्रत्याशी सबाना हसन बहन शाकिर हसन आकडो मे सबसे आगे

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। इस बार नगर पालिका का चुनाव रोचक बनता नजर आ रहा है। नगर में अब तक बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर नहीं पहुंचा है। लेकिन इस बार बसपा से उम्मीदवार शाकिर हसन वारिसी की बहिन सबाना हसन इस प्रथा को तोड़ती नजर आ रही हैं।नगर पालिका का जबसे गठन हुआ है, तबसे प्रमुख राजनैतिक दलों कांग्रेस, सपा, भाजपा समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की है। लेकिन अभी तक नगर की जनता ने बहुजन समाज पार्टी के चेयरमैन को नगर अध्यक्ष के पद पर नहीं देखा है। इस चुनाव में बसपा ने शाकिर हसन वारिसी की बहिन सबाना हसन को अध्यक्ष पद का टिकट दिया है। इस चुनाव में खास बात यही देखी जा रही है कि बसपा के वोट के साथ ही सबाना हसन को मुस्लिम समेत अन्य सभी वर्गों का समर्थन मिलता नजर आ रहा है।जिस प्रकार उन्हें समर्थन मिल रहा है उससे प्रतीत होता है कि इस बार उक्त प्रथा टूटती नजर आ रही है।   पूर्व में सभासद रह चुके और नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके शाकिर हसन वारिसी की पहचान ईमानदार नेता के तौर पर रही है। अपने सभासद के कार्यकाल के दौरान भी पालिका में उन्हें कुछ गलत होता नजर

मुहल्ला चौधरयाना जोशियाना वार्ड नं 11के समाजवादी पार्टी के सभासद पद के प्रत्याशी विनय श्रीवास्तव के कार्यालय का उद्धाटन

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।मोहल्ला चौधरयाना जोशियाना वार्ड नंबर 11 के समाजवादी पार्टी के सभासद पद के प्रत्याशी विनय श्रीवास्तव के कार्यालय का उद्घाटन मोहल्ले वासियों ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुहल्ले के मतदाताओं की उमडी भीड़। समाजवादी पार्टी के सभासद पद के प्रत्याशी विनय श्रीवास्तव के कार्यालय का वार्ड नंबर 11 मोहल्ला जोशियाना,चौधरयाना के चुनाव कार्यालय का शुक्रवार को विधिवत मोहल्ले के ही सतीश पाठक गोपाल महांत, सुरेश चौधरी, लक्ष्मी राजपूत,चंद्रशेखर सोनी, सुधीर श्रीवास्तव, पीयूष तिवारी, फरीद रंगरेज, उदय त्रिवेदी,अरविंद पिपरिया महेश दोदेरिया,राधेश्याम मास्टर आदि ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया तथा इस दौरान पूरे वार्ड से मतदाताओं की उमड़ी भीड़ से सिद्ध होता है कि वह पूर्व में सभासद रहे विनय श्रीवास्तव के विकास कार्यों से संतुष्ट नजर आये इस दौरान सभासद विनय श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 5 साल में वार्ड के विकास कार्यों में बिजली सफाई नाली सीसी आदि के अलावा जो भी मतदाताओं की मूलभूत आवश्यकता थी उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास किया गया।जो भी विकास कार्य अधूरे रह गए

मौसम के उतार चढाव से बीमारियो ने पसारे पैर

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।मौसम के उतार-चढ़ाव से बीमारियों ने पैर पसारे टाइफाइड वायरल फीवर मलेरिया जुखाम खांसी डेंगू आदि बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ी। नगर के सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में मरीज तथा उनके तीमारदारो की संख्याये बढी। मौसम में कभी बारिश कभी ओले कभी ठंडी ठंडी हवाएं के अलावा तेज धूप से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव होने से बीमारिया पैर पसार रही हैं। मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया डेंगू आदि बुखार भी हो रहे हैं वहीं वायरल फीवर टाइफाइड के अलावा जुखाम बुखार आदि बीमारियों से लोग ग्रस्त हो रहे हैं। बीमारियों से ग्रस्त तथा उनके तीमारदार सरकारी अस्पतालों से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में अपने इलाज के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

पूर्व पालिकाध्यक्ष गुलाब सिंह की साख दांव पर

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-जनता 2012के कार्यकाल का कर रही आंकलन जालौन।अपनी साख बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाकर चुनाव प्रचार में जुटे पूर्व पालिका अध्यक्ष। जनता उनके कार्यकाल का कर रही है पूर्व का आकलन। नगर पालिका चुनाव में जालौन की सीट अनारक्षित महिला आने पर पूर्व पालिका अध्यक्ष गुलाब सिंह जाटव ने अपनी पत्नी कैलाशी देवी को प्रत्याशी बनाया। बताते चलें कि पूर्व पालिका अध्यक्ष गुलाब सिंह 2012 में नगर पालिका अध्यक्ष चुने गए थे। उन्होंने नगर में अपने कार्यकाल में जो विकास कराया था।उसका जनता इस चुनाव में आकलन कर रही है जिसका आने वाला समय ही बताएगा कि उनके कार्यकाल में जनता कितनी संतुष्ट थी। 13 मई को होने वाली मतगणना के बाद ही इसका पता चल सकेगा। फिलहाल इस बार पूर्व पालिका अध्यक्ष पूरी ताकत के साथ अपनी पुरानी साख बचाने के लिए दिन रात एक कर के चुनाव प्रचार में जुटे हैं।तो वही चुनाव कार्यालय में ग्रामीण क्षेत्र से आए कई गांव के लोग उनके समर्थन में भीड़ के साथ चलते नजर आ रहे।इब भीड़ में कितने नगर के मतदाताओं हो सकते हैं यह आने वाले समय पर ही आकलन किया जा सकता है। फिलहाल यह  चुनाव उन

नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा द्वारा भैरों जी मन्दिर जालौन में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ सम्पन्न

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।नमो नमो सनातन हिन्दूमहासभा के तत्वावधान में शनिवार 29 अप्रैल को भैरों जी मन्दिर में अठारहवा सुंदर कांड व हनुमान चालीसा पाठ सम्पन्न हुआ ।महंत महेश अवस्थी द्वारा हनुमान जी का पूजन किया गया।हनुमान जी महाराज के पूजन के उपरांत सामूहिक सुंदर कांड व हनुमान चालीसा पाठ किया गया।हनुमानजी महाराज की आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया ।सुंदर कांड पाठ में नमो नमो हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा राष्ट्रीय महामंत्री भगवती मिश्रा राष्ट्रीय मंत्री त्रिलोकी नाथ गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष द्विवेदी कैथवा बुन्देलखण्ड अध्यक्ष दिनेश लोहिया श्रीराम दोहलिया सिंटू महाराज अनुराग तिवारी राजा भैया राजावत  तरुण सक्सेना आदर्श सोनी शिवम सोनी सहित संगठन के पदाधिकारी व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

जालौन मे भाजपा प्रत्याशी नेहा पुनीत मित्तल ने झोकी ताकत,

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट -सासंद केंद्रीय मंत्री प्रभारी मंत्री सदर विधायक सहित सभी कार्यकर्ता लगे चुनाव प्रचार मे जालौन।जालौन नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नेहा पुनीत मित्तल के चुनाव में केंद्रीय मंत्री, प्रभारी मंत्री सहित सदर विधायक व नगर के सभी कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत। एक एक बोट पर लगाई गडाई नजर। डोर टू डोर जाकर प्रत्येक मतदाता से किया जा रहा है जनसंपर्क।  सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ चुनाव प्रचार में उतरी भाजपा प्रत्याशी नेहा मित्तल का चुनाव अब कसता नजर आ रहा है।चुनाव भी अब धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव पर आता जा रहा है। शुक्रवार को मोदी रथ पर प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार किया गया तो वहीं केंद्रीय मंत्री सांसद भानु प्रताप वर्मा ने नगर में जनसंपर्क कर चुनाव में जान फूंक दी। उन्होंने भवानी राम हरीपुरा सहित तमाम मोहल्लों में भ्रमण कर डोर-टू डोर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी। जिले के प्रभारी बनाए गए कारगार मंत्री धर्मवीर प्रजापति में भी नेहा मित्तल के चुनाव प्रचार को गति देते हुए उनके पक्ष में मतदान करने की  नगर की जनता से अपील

माधौगढ: नगर विकास के लिए सपा बेहतर विकल्प

चित्र
माधौगढ़ जालौन- शुक्रवार को सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने प्रत्याशी राजू सेंगर के लिए समर्थन माँगा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विकास को लेकर काफी तत्परता दिखाई है इसके पूर्व में नगर उमरी में निवर्तमान चेयरमेन ने कई विकास कार्य कराये है जबकि इस बार भी यदि सपा को जनता मौका देती है तो नगर में रुके कार्यों को पूरा कराया जायेगा तो वहीं युवा जिला पंचायत सदस्य रामेन्द्र त्रिपाठी ने कहा सपा युवाओं की पार्टी है यह हमेशा युवाओं के हित में कार्य करती है नगर के विकास में सपा बेहतर विकल्प है उमरी में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वछता, साफ -सफई समय पर होना आवश्यक है जबकि उमरी में स्वास्थ्य केंद्र ना होने से परेशानी है जिससे लोगों को उपचार के लिए माधौगढ़, रामपुरा व अन्य जगहों पर जाना पढ़ता है प्रत्याशी की विजय के बाद स्वास्थ्य केंद्र बनबाने का कार्य किया जायेगा ताकि मरीजों को यहीं उपचार मिल सके प्रत्याशी राजू सेंगर ने कहा नगर में विकास कार्यों को पहली प्राथमिता दी जाएगी उन्होंने लोगों से सपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान की अपील की इस अवसर पर सपाई    विधानसभा प्रभारी राघवेंद्र सिंह भदौरिया,उम्मेद सि

नगर विकास में भाजपा का सहयोग करें मतदाता

चित्र
माधौगढ़ - कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शुक्रवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन किया यह बैठक पिछड़ा वर्ग प्रभावी मतदाता सम्मेलन में इन्होने भाजपा की विकास नीतियों पर जमकर आवाज बुलंद की उन्होंने कहा की विकास कार्यों में हमारी सरकार अब्बल है केंद्र से लेकर प्रदेश स्तर तक का विकास कार्य हमारी सरकार में बखूबी हुआ है उन्होंने कहा की यदि आपके नगर का अध्यक्ष भाजपा का है तो सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को नगर विकास में पूरी तरह सहयोग करेगा अन्य दलों के प्रत्याशी आपके नगर पंचायत में चेयरमेन रहे है जिसको लेकर कितना विकास हुआ यह देखा जा सकता है इस दौरान उन्होंने विपक्ष दलों पर हल्ला बोलते हुए कई प्रश्न खड़े किये उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी डॉ मनोज तिवारी के पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की तो वहीं प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा कि नगर की उच्च व्यवस्था में सहयोग करना हमारा दायित्व है एवं उमरी में स्वास्थ्य केंद्र ना होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है जबकि मरीजों को रामपुरा माधौगढ़ उपचार के लिए जाना पढ़ता है यह परेशानी उमरी के लोग लम्बे समय से उठा रहे है यदि ज

वार्षिक उत्सव में बच्चों ने किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

चित्र
माधौगढ़ - सरस्वती ज्ञान मंदिर गोहन में बच्चों ने वार्षिक उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की विद्यालय के प्रबंधक आनन्द यादव ने कहा कि बच्चे इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रेरणा लेते है बच्चो को शिक्षा के साथ साथ समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करवाने चाहिए इससे बच्चे हमारी संस्कृति पर अमल करते है इसी के साथ उन्हें सामाजिक व आर्थिक ज्ञान प्राप्त भी होता है एवं वह अपनी कला को लोगों में स्पष्ट करने के साथ सामजिक प्रेरणा लेते है तो वहीं ज्ञान मंदिर संस्थान के साथ जुड़े संदीप यादव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सरस्वती ज्ञान मन्दिर कई वर्षो से होते चले आ रहे है इससे बच्चों का आत्मविश्वास दृणशक्ति प्रबल होती है जिससे वो समाज के लिए अच्छे कार्य ही नही बल्कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है। इस अवसर पर ज्ञान मंदिर माधौगढ़ के प्रधानाचार्य भदौरिया, आदित्य सेंगर, नरेंद्र राजावत, उमाकांत, गिरेंद्र, पूजा राजावत, रिया सक्सेना, रेनू, संतराम कुशवाहा, परमात्मा शरण फौजी आदि रहे।

निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु मासिक बैठक का आयोजन

चित्र
ईटों से सियाराम शिवहरे की रिपोर्ट ललितपुर -  ललितपुर जिला के विकास खंड जखौरा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयो मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने हेतु ब्लाक संसाधन केन्द्र जखौरा मे मासिक बैठक का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद के नेतृत्व में किया गया! बैठक मे सभी अध्यापको को 19 पैरामीटर् चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया! अध्यापको से कार्ययोजना तैयार कराई गई! निपुण टीम जखौरा का दिसम्बर 2023 तक निपुण ब्लाक जखौरा बनाने का लक्ष्य है इस लक्ष्य के तहत प्रत्येक स्कूल को अपने बच्चो को निपुण बनाना है! शिक्षण संदर्शिका के अनुसार कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया! इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद एसआरजी शकुन्तला कुशवाह, दीपा सिन्धी एआरपी प्रफुल्ल जैन ललिता खैर सुरेंद्र कुमार शैलेन्द्र कुमार राजेश कुमार व शिक्षक संकुल सहित प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक मौजूद रहे!

समाजवादी पार्टी मे भितरघात करने बाले कही दोनो प्रत्याशियो की डुवा न दे नईयाX

चित्र
  रिपोर्ट- बृजेश कुमार उदैनिया *रातो रात नगर मे बनाई गयी सडक बना मुख्य मुद्दा जालौन।समाज वादी पार्टी मे भितर घात करने बाले कार्यकर्ता कही दोनो प्रत्याशियो की नईया को डुवा न दे हालकि इसके लिये नये बने जिलाध्यक्ष ने भितर घात करने बाले कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संकेत दे दिये हे कि अगर आप लोग नही सुधरे तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी यह तो आने बाला समय ही बता पायेगा कि जिलाध्यक्ष कुछ कर पाते हे या फिर इनकी यह सिर्फ गीदड भबकी ही है।वही पूर्व मे रहे नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल की भी नगर के चौराहे पर उनके द्वारा कराये गये विकास कार्यो की जमकर चर्चा हो रही है तकरीबन साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनाई गई सड़क को पालिकाध्यक्ष द्वारा रातों-रात बनाकर सभी को चौंका दिया था इतना ही नहीं उस सड़क की गुणवत्ता की नगर के लोगो द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर धन बल तथा सत्ता पक्ष के होने से अधिकारी भी बौने साबित हुए थे। टिकट न मिलने पर इस पार्टी मे पहले से ही भितर घात का सिलसिला चलता आया है जो जीतता हे वही पार्टी का प्रत्याशी माना जाता है।हालाकि इस समय चुनाव चर्म पर है और दोनो प्रत्याशी एक ही वर्ग के मतदाताओं

एसडीएम ने संवेदनशील बूथ का किया निरीक्षण

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। उपजिलाधिकारी के द्वारा निकाय चुनाव हेतु संवेदनशील बूथ डॉ अम्बेडकर इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवम कर्मचारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। एसडीएम ने नगर पालिका चुनाव मे बने संवेदनशील,अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील प्लस बूथो का निरीक्षण किया जारहा है जिसके तहत आवश्यक दिशा निर्देश देकर व्यवस्थाये दुरुस्त किये जाने के निर्देश भी दिये जा रहे है एस डीएम सुरेश कुमार ने शुक्रवार को संवेदनशील बने बूथ अंबेडकर इंटर मे जाकर उसका निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियो एवं कर्मचारियों को व्यवस्थाये दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिये।

अनिल राजपूत प्रधानाचार्य कन्या इंटर कॉलेज के पिता की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए किया गया हवन

चित्र
यज्ञ ही जीवन का आधार - दर्शन सिंह यादव        वीरेंद्र सिंह सेंगर      बिधूना औरैया।       जनपद औरैया के बिधूना तहसील के अंतर्गत  स्थित ग्राम निवाजपुर में श्री रामस्वरूप वर्मा के शांति पाठ में यज्जोप्रांत लोगों को संबोधित करते हुए यज्ञाचार्य दर्शन सिंह यादव ने कहा कि तेहरवां संस्कार शादी को कहते हैं इसके बावजूद भी लोग अपना पेट भरने के लिए तेहरवी को त्रयोदशी संस्कार बताकर इस कुप्रथा को एक संस्कार का रूप देकर के दुखी परिवार के ऊपर एक अतिरिक्त बोझ डालते हैं जो अत्यन्त निन्दनीय है यह कुप्रथा अतिशीघ्र समाप्त होनी चाहिए और लोगों को आगे आकर के शांति पाठ के माध्यम से यज्ञ का आयोजन करवाना चाहिए जिससे प्रकृति के साथ-साथ उस दिवंगत आत्मा को भी सच्चे रूप में श्रद्धांजलि दी जा सके निवाजपुर मैं राजेश कुमार (अनिल)  लिपिक के पिताजी की के शांति पाठ में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने यज्ञ का समर्थन किया तथा तेहरवीं जैसी कुप्रथा को समाप्त करने का संकल्प लिया इस अवसर पर बोलते हुए घनश्याम सिंह ने कहा कि जो दिगंबर आत्मा हम लोगों के बीच नहीं है उसके बताए गए मार्ग पर चलना ही दिवंगत आत्मा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होग

पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के घर चस्पा किया नोटिस

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के खिलाफ 82 की कार्रवाई के तहत उसके घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है। मामले के मुताबिक कोंच के मोहल्ला आजाद नगर निवासी मुश्ताक अहमद के खिलाफ सर्किल के थाना एट पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी। वहीं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कांस्टेबल धर्मपाल यादव व चालक शिव विजय कुमार के साथ मिलकर न्यायालय से 182 बी वारंट प्राप्त होने के बाद शुक्रवार को मुश्ताक के घर के बाहर दरवाजे पर उक्त नोटिस चस्पा कर दिया है।

एरिया डोमिनेशन को लेकर सुरक्षा बलों ने कोंच में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का अहसास कराया

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। आसन्न निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को उस समय कस्बा सीआईएसएफ पीएसी व पुलिस बल के जवानों के बूटों की थाप से थर्रा उठीं जब इन बलों ने एरिया डोमिनेशन के तहत संयुक्त रूप से गलियों और बाजारों में फ्लैग मार्च कर आम जनता को सुरक्षा का अहसास कराया और अराजक तत्वों की हवा शंट की। मार्च का नेतृत्व एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह तथा सीओ कोंच शैलेंद्र कुमार वाजपेयी कर रहे थे। निकाय चुनाव में अगले महीने की 4 तारीख को पहले चरण में जालौन जिले में मतदान होना है। चुनाव से पहले इलाके की भौगोलिक स्थिति से बाबस्ता होने तथा लोगों में सुरक्षा का भाव भरने के लिए शुक्रवार को सीआईएसएफ व पीएसी बलों की टुकड़ी के साथ साथ स्थानीय पुलिस के जवानों ने एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह व सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी के नेतृत्व में कस्बे में फ्लैग मार्च किया। बल ने ज्यादातर उन इलाकों की तरफ फोकस रखा जो मिश्रित आबादी वाले हैं। बजरिया के आजाद नगर, मालवीय नगर, भगतसिंह नगर, आराजी लेन, मुख्य राजमार्ग, चंदकुआं, सागर चौकी, रेलवे क्रासिंग आदि इलाकों में होता हुआ मार्च मारकंडेयश्वर तिराहे पर पहुंचा जहां