संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मंत्री का लोकसभा में देशी और विदेशी गाय पर दिया गया वेतुका ज़बाब,राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ ने कड़े शब्दों निंदा की 

चित्र
  वीरेंद्र सिंह सेंगर कानपुर यूपी। जहां आज हमारे देश के प्रभावशाली तथा अति संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं देशी गाय को और उसके दूध की विशेषताएं बताते नहीं थकते वहीं उनके मंत्रियों को इसके बारे में जानकारी न होने पर लोकसभा में पूंछे गए सवालों का बहुत ही शर्मनाक और हास्यास्पद जवाब देकर सबको चौंका दिया है जिसमें उन्होंने देशी और विदेशी गाय के दूध में कोई भी अन्तर न होने की बात कही है जो बहुत ही शर्मनाक व्यक्त्व्य है। जैसा कि सभी को मालूम है की आज हमारे देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिस तरीके से देश विदेश में भारतीय देसी गाय के महत्व और उसके दूध, गोबर, मूत्र गौ प्रोडक्ट पेंट, मोबाइल चिप, फर्नीचर, दीपक, मूर्तियां आदि की विशेषताओं तथा उसके संरक्षण संवर्धन के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं वही उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों द्वारा आधी अधूरी जानकारी के तहत दिए गए ऐसे जवाबों से पूरे राष्ट्र को शर्मिंदा होना पड़ा तथा उनके इस जवाब पर राष्ट्रीय गौ मिशन  को करारा धक्का लगा है तथा गौ मिशन से संबंधित संगठनों और आयोग में उनके इस बयान पर चर्चाओं का दौर जा

थाना चुर्खी प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने दो बारण्टियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चित्र
  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) कालपी सर्किल के थाना चुर्खी के प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे दो वारण्टियों को गिरफ्तार कर  जेल भेजा है*! पुलिस अधीक्षक ड़ा.यशवीर सिंह के निर्देश पर जिले मे अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चुर्खी प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने रविवार को एक व्यक्ति को 25 देशी अबैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था !उसी क्रम में सोमवार को न्यायालय से वांछित चल रहे दो वारण्टी जसवंत पुत्र कैलाश व जितेन्द्र पुत्र जसवन्त निवासीगण मुसमरिया को कोतवाल मनोज मिश्रा ने घर से पकड कर गिरफ्तार किया है ! दौनो वारण्टियों को जेल भेजा है*!

17 को बूथ प्रभारियों का होगा सम्मान

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। सपा कार्यालय में नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर की अध्यक्षता में कोंच ब्लाक एवं कोंच नगर सेक्टर प्रभारियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें 17 मार्च को मथुरा प्रसाद गार्डन में बूथ प्रभारियों के सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव होंगे जबकि सारा कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ प्रतिपालसिंह गुर्जर की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। 11 बजे से आहूत कार्यक्रम में पार्टीजनों से उपस्थित रह कर सफल बनाने का आह्वïान किया गया है। इस दौरान रामानंद कुशवाहा, डॉ. शिवम यादव, विशाल गुप्ता छोटू, सभासद नसीम निहारिया, आकाश विश्कर्मा, सौरभ झा, कौशल प्रजापति, अनिल रायकवार, राहुल पटेल, रामानंद सिंह, गौरव गुर्जर, आफताब मकरानी, कपिल राय, आफताब अली आदि मौजूद रहे।

दिव्यांग पार्टी ने किया प्रदर्शन, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को राष्टï्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और एसडीएम अशोक कुमार को ज्ञापन देकर अपनी मांगें बताते हुए उनको निस्तारित करने की मांग की। पार्टी के मंडल अध्यक्ष विजयसिंह यादव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि दिव्यांगों की पेंशन हेतु तहसील मुख्यालय पर शिविर लगाए जाएं एवं बीते 10 बर्षों से वितरित नहीं किए गए उपकरण शीघ्र ही वितरित कराए जाएं। 40 प्रतिशत दिव्यांगों को अपात्र सूची से बाहर करने, 5 हजार रुपए मासिक पेंशन देने की भी मांग प्रमुख रूप से की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उक्त मांगें शीघ्र नहीं मानी गईं और कार्यकर्ताओं का उत्पीडऩ बंद न हुआ तो सडक़ों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पार्टी के नगर अध्यक्ष अखिलेश पटेल, संतोष वर्मा, यशोदा देवी, रामबटोली वर्मा, आजाद खान, रसूल अहमद, श्यामसुंदर, जावेद कुरैशी, कल्याण सिंह, सरनाम सिंह, नंदराम, सुभाषचंद्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

वकील की आकस्मिक मौत पर मिलें 11 लाख, साठ साल के अधिवक्ताओं को पेंशन

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन कोंच। कोंच के वकीलों ने शासन से मांग की है कि साठ साल के बुजुर्ग अधिवक्ताओं को पेंशन की व्यवस्था कराई जाए। इसके अलावा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उन्होंनेे राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अशोक कुमार को दिया है।  बार एसोसिएशन कोंच के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम अशोक कुमार को देते हुए कहा, किसी अधिवक्ता की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर तत्काल कल्याण निधि अथवा अन्य निधि से परिजनों को 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद व बीमा दिए जाने, गंभीर बीमारी की स्थिति में सरकारी अथवा निजी अस्पतालों में सरकारी व्यय पर इलाज कराने अथवा एकमुश्त धनराशि दिए जाने, जूनियर अधिवक्ताओं को 50 हजार रुपए का विधिक साहित्य उपलब्ध कराने, तथा उनको प्रैक्टिस प्रारंभ करने के 7 बर्ष तक 5 हजार रुपए मासिक भत्ता दिए जाने, वादकारियों हेतु बाहर से आने वाले अधिवक्ताओं के ठहरने हेतु तहसील मुख्यालय परिसर में विश्राम स्थल बनबाए जाने, अधिवक्ताओं हेतु 60 किमी की दूरी के आवा

सर्पदंश से हुई मौतों पर मिली सरकारी इमदाद

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। तहसील के दो गांवों में कृषि कार्य करते समय दो किसानों की सर्पदंश से मौतें हो गई थीं। मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रमिुलकुमार सिंह, एसडीएम अशोक कुमार व मंडी सचिव मलखान सिंह ने मृतकों की आश्रित महिलाओं को तीन-तीन लाख की चेकें प्रदान की हैं। मंडी सचिव ने बताया कि 23 मई को ग्राम लौना में संदीप कुमार की व 11 अक्टूबर को ग्राम कैलिया में अरविंदकुमार की सर्पदंश से मौत हो गई थी, आज उनके आश्रितों को सरकारी इमदाद के तौर पर तीन-तीन लाख के चेक दिए गए हैं।

आवास स्वीकृत होने के बाद भी किश्त नहीं मिली

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है। कस्बे के मोहल्ला भगतसिंह नगर निवासी देवीदयाल पुत्र बुधु वर्मा ने एसडीएम अशोक कुमार प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए फार्म भरा था और उसके साथ ही मोहल्ले के अन्य लोगों ने भी आवास के फार्म भरे थे। जिसका सर्वे भी हो गया था जिसमें उसका आवास स्वीकृत हो गया था। अन्य लोगों के आवासों की किश्तें भी आ गईं लेकिन उसकी अभी तक किस्त नहीं आई। उसने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है।

गिड़गिड़ाता रहा बीमार दिव्यांग, नहीं सुनी दरोगाजी ने और काट दिया चालान

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * अधिकारियों को बताई अपनी आपबीती, लगाई न्याय की गुहार कोंच। बुंदेलखंड में एक कहावत काफी लोकप्रिय है, कोढ में खाज जिसका सीधा और साफ मतलब यही है कि मुसीबत में और बड़ी मुसीबत आ जाना। मंगलवार को भी कमोवेेश ऐसा ही बाकिया पेश आया, एक गरीब बीमार नेत्रहीन दिव्यांग के लगातार गिड़गिड़ाने का वाहन चेकिंग कर रहे एक दरोगाजी के ऊपर राई रत्ती असर नहीं हुआ और उन्होंने उसके हाथों में पांच सौ रुपए का ई-चालान थमा दिया। चालान से परेशान दिव्यांग तहसील में अधिकारियों के पास पहुंचा और उनको प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।  ग्राम खैरबार निवासी एक गरीब बुजुर्ग दिव्यांग और नेत्रहीन थानसिंह पुत्र छिंगे अनाथ है। उसकी देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है और गांव में इधर उधर से मांग कर किसी तरह अपना पेट भरता है। उसकी कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी। सोमवार को अचानक उसकी तबियत और बिगड़ गई तो उसने गांव के दो युवकों के हाथ जोड़ कर कोंच अस्पताल में इलाज कराने के लिए कहा। बड़ी मुश्किल में दोनों युवक उसे बाइक से कोंच ले जाने के लिए तैयार हुए। जैसे ही थानसिंह को लेकर कोंच

समस्याओं को हलके में न लें, गुणवत्तापूर्ण समाधान करें-एडीएम

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * संपूर्ण समाधान में आईं 27 शिकायतों में 5 का हुआ मौके पर निस्तारण कोंच। मार्च माह के दूसरे संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 27 समस्याएं आईं जिनमें 5 का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष के लिए अधिकारियों को लगाया गया है। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे एडीएम प्रमिलकुमार सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि दूरदराज इलाकों के लोग इस उम्मीद के साथ समाधान दिवस में आते हैं कि उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा और एक ही समस्या के लिए उन्हें बार बार विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे लेकिन देखा जाता है कि अधिकारी इन समस्याओं को हलके मेें लेकर उनके समाधान में रुचि नहीं दिखाते हैं। ऐसेे अधिकारियों को समझना होगा कि पीडि़त नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरें औैर गंभीरता से लेकर निर्धारित समय के भीतर समस्या का गुणवत्तापूर्ण समाधान करें। तहसील सभागार में मंगलवार को एडीएम प्रमिलकुमार सिंह की अध्यक्षता व एएसपी राकेशकुमार सिंह, एसडीएम अशोक कुमार एवं सीओ राहुल पांडे की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। प्राप्त शिका

जर्जर हालत में पहुंची पचास साल पहले बनी क्षेत्राधिकारी कार्यालय की इमारत

चित्र
    कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * क्षेत्राधिकारी आवास के सामने खाली पड़े मैदान में बनेगा कार्यालय कोंच। वक्त के थपेड़ों के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी कोंच के कार्यालय की हालत काफी खराब हो चुकी है। इसकी दरारें खा चुकी इमारत में बैठ कर काम करना काफी जोखिम भरा है जिसके चलते इस कार्यालय में बैठने बाले पुलिस स्टाफ को हमेशा यह भय सताता रहता है कि इमारत अब गई कि तब गई। इसकी हालत देख क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे पहले ही विभागीय उच्चाधिकारियों को लिख कर बता चुके हैं कि कार्यालय को दूसरे भवन की दरकार है। सीओ के पत्र को अधिकारियों नेे काफी गंभीरता से लिया है जिसके चलते नए भवन निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। नए कार्यालय के लिए भूमि का चयन भी क्षेत्राधिकारी आवास के सामने पड़े खाली मैदान में कर लिया गया है। कोंच में तहसील भवन की इमारत में ही पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यालय अवस्थित है। आधी शताब्दी पहले बने इस भवन में एसडीएम न्यायालय के ठीक बगल में पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यालय आवंटित किया गया था। पचास साल के इस लंबे दौर में इमारत ने तमाम उतार चढाव देखे और वक्त के बेरहम थपेड़ों

गुमटी के ताले चटकाकर चोरी

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सामी निवासी रवीन्द्र सोनी पुत्र श्यामसुंदर सोनी गांव में आर्यावर्त बैंक के बगल में एक छोटी सी गुमटी रखे हुए है। 15/16 मार्च की रात्रि में अज्ञात चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर गुमटी के ताले चटकाकर सामान व गोलक में रखी कुछ नकदी चोरी कर ली। सुबह जब रवीन्द्र गुमटी खोलने पहुंचा तब उसे चोरी की घटना का पता चल सका, उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।

सर्किल के तीन थानों की पुलिस ने पकड़े आठ वारंटी

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * वारंटियों केे खिलाफ पुलिस ने छेेड़ा अभियान कोंच। पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. यशवीर सिंह के आदेश के आदेश पर जिले भर में एनबीडब्ल्यू अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पांडे के पर्यवेक्षण में सर्किल में भी तमाम वारंटियों की धरपकड़ की गई है। सर्किल के तीन थानों कोतवाली, थाना कैलिया व नदीगांव की पुलिस ने आठ वारंटियों को पकड़ कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।  कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही के निर्देशन में तीन वारंटियों को पकड़ा गया है। एसएसआई राजेश सिंह, मंडी चौकी इंचार्ज प्रवीणकृष्ण मिश्रा, खेेड़ा चौकी इंचार्ज शफीक खान, एसआई सचिन शुक्ला को मिला कर गठित की गई टीम ने इस्लाम बाबा पुत्र अल्लादीन, शगफत अली पुत्र राहतअली तथा नासिर पुत्र रशीद निवासीगण आजादनगर को उनके घरों मेें दबिश देकर गिरफ्तार किया गया और सभी को जेेएम कोंच के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। कैलिया एसएचओ महेश कुमार की अगुवाई में एसआई राजेंद्रकुमार, सुनीलकुमार सैनी, मुकेशकुमार ने पुलिस फोर्स के साथ वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश द

बिजली बिलों में ब्याज माफी के लिए सरकार ने बढाया समय

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * पखवाड़े भर और बढी ओटीएस में पंजीकरण कराने की तिथि कोंच। सरकार ने बिजली बिलों के बकाएदारों को ब्याज में छूट का एक मौका और दिया है। बिजली उपभोक्ता सरकार की इस दरियादिली का फायदा उठा कर ब्याज में सौ फीसदी छूट का लाभ लेने से अगर अबकी दफा चूक गए तो संभव है कि उनकी जेब का बोझ बढ जाए। 15 मार्च को समाप्त हो रही ओटीएस की मियाद को अब 31 मार्च तक के लिए बढा दिया गया है। यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार की तरफ से जारी पत्र का हवाला देते हुए एसडीओ गौरव कुमार ने बताया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू और नलकूप संयोजन धारक उपभोक्ताओं को बिलों में सौ प्रतिशत ब्याज छूट की सुविधा प्राप्त करने के लिए एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि को 15 से बढा कर 31 मार्च कर दिया गया है लेकिन अवशेष धनराशि जमा करने की अंतिम तिथि में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, यानी वह तिथि पहले की भांति 31 मार्च ही रहेगी। तिथि विस्तारित करने की मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए जाने के बाद यह फैसला सरकार की ओर से लिया गया है। एसडीओ ने उपभोक्ताओं से ओटीएस के तह

जिलाधिकारी ने किलाघाट के सौन्दरीकरण के लिए उ.प्र. सेतु निगम के अधिकारियों को दिये निर्देश

चित्र
  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तहसील दिवस के पूर्व कालपी स्थित किलाघाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उ•प्र•सेतु निगम को निर्देशित किया कि किलाघाट का सौन्दरीकरण कराया जाये। उन्होने यह भी कहा कि किनारे-किनारे जमीनों को समतल करते हुये रोड बनाये जाये तथा घाटों के सुन्दरता बढ़ाने हेतु लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगायी जाये तथा कालपी के ऐतिहासिक विवरण भी अंकित किये जाये। उन्होने इसके लिये अधिशाषी अभियन्ता सेतु निगम को निर्देशित करते हुये कहा कि इस प्रोजेक्ट का एक सप्ताह के अन्दर इसका पूरा स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत किया जाये जिससे अग्रिम कार्यवाही की जाये। उन्होने इसके उपरान्त वन विभाग के गेस्ट हाउस की भी निरीक्षण किया। उन्होने गेस्ट हाउस के चारो तरफ जाकर देखा तथा यमुना नदी से हुई कटान को भी देखते हुये संबंधित अधिकारी को निर्देशित दिये। उन्होने गेस्ट हाउस के अन्दर जाकर देखा जहां कुछ ऐतिहासिक चित्रों को देखा जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में थे जिस पर उन्होने कहा कि इसको ठीक कराकर टाउन हाल उरई में संरक्षित किया जाये।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

चित्र
  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी समाधान दिवस मे निम्न विभागों से सम्बन्धित 118 शिकायती प्रार्थना पत्र आये तथा मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का नही हुआ निस्तारण कालपी (जालौन) तहसील सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक ड़ा.यशवीर  सिंह की मौजूदगी मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे निम्न विभागों से सम्बन्धित 118 शिकायती प्रार्थना पत्र आये ! तथा मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नही हुआ है*! जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे ग्राम न्यामतपुर निवासी राकेश सिंह समाज सेवी ने प्रार्थना पत्र देकर जोल्हूपुर मोड से मदारीपुर की   ओर जाने बाले रोड पर किये गये कार्य की गुणवत्ता के साथ जांच कराये जाने की मांग की है ! महर्षि वेद व्यास मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष समर सिंह निषाद ने प्रार्थना पत्र देकर मन्दिर की वाउण्ड्रीवाल व सन्त निवास वनवाये जाने की  मांग की है ! ग्राम शेखपुर वुल्दा निवासी सुनील कुमार ने मजदूरी दिलाये जाने की मांग की है ! ग्राम सोहरापुर निवासी रामकरन ने प्रार्थना पत्र देकर नलकूप संख्या 73 सोहरापुर की खराब

माखन चोरी लीला का मनमोहक वर्णन सुन श्रोता हुये मंत्रमुग्ध!

चित्र
  संजय गुप्ता सियाराम शिवहरे नीलकमल भोला पाठक की रिपोर्ट ग्राम रन्धौरा मे जारी है श्रीमद भागवत कथा! ईंटों (जालौन)- तहसील माधौगढ़ के ग्राम रंधौरा में चल रही माता मंदिर पर श्री मद भागवत कथा यज्ञ मे श्री वृंदावन से पधारे आचार्य हरप्रसाद साक्षी  महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का सुंदर वर्णन करते हुए बताया ब्रज की जो गोपियां थी वह साधारण गोपियां नहीं थी अपितु वेदों के ऋषि मुनि ऋचाये दंडकारण्य के  ऋषि जो भगवान श्री कृष्ण को सर्वस्व समझते थे, वह गोपी रूप मे अवतरित हुये थे! उन भक्तों के भाव पूर्ण करने के लिए भगवान श्री कृष्ण की लीला में भगवान ने माखन चोरी की और बाल लीला कर सुख प्रदान किया! इंद्र पूजा पर भगवान ने गोवर्धन पूजा प्रारंभ कराई और ऐसा संदेश दिया पर्यावरण पर्वत प्रकृति के  बिना मानव जीवन  कुछ नहीं  है! प्रकृति पर्यावरण उपयोगिता को सिद्ध किया! भक्तों ने कथा का श्रवण कर जीवन को धन्य किया इस मौके पर कथा परीक्षित राम लखन परिहार पत्नी मालती देवी रामू ठाकुर अरविंद कुमार संतोष कुशवाहा विकास कुशवाहा राम लखन परिहार मालती देवी साक्षी कुशवाहा महेंद्र भानु कुशवाहा जहान सिंह लाल सिंह पू

18 वर्षीय किशोरी ने खुदखुशी कर की जीवन लीला समाप्त

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मउरानीपुर। जब व्यक्ति मानसिक रूप से काफी परेशान हो जाता है तो उसके सामने खुदखुशी करने के अलावा कोई चारा नही बचता । कुछ यही किया झाँसी के उल्दन थानां क्षेत्र के ग्राम सकरा में रहने वाली 18 वर्षीय किशोरी ने। जानकारी के अनुसार  उल्दन थानां क्षेत्र के ग्राम सकरा की है । जब मंगलवार की सुबह 18 वर्षीय किशोरी का शव खेत पर बनी झोपड़ी में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। बताया गया है कि कुछ दिन पूर्व मृतिका  के परिजनों के नाम से  उलन थाने में एक फर्जी शिकायत की गई थी जिसमें बताया गया था कि मृतिका के साथ कुछ लोगों द्वारा छेड़छाड़ व अश्लीलता की गई है। जिसके बाद जांच करने पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने जब मृतका के परिजनों से जानकारी चाही तो उन्होंने किसी भी शिकायत करने से इंकार कर दिया और उन्होंने बताया कि उनके द्वारा ऐसी कोई भी शिकायत नहीं की गई है। गांव में यह भी चर्चा है की इसी बदनामी के डर से मृतका ने यह कदम उठाया है। मृतिका का के हाथ पर  लिखा ह

किसानों ने ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर गरजे किसान, आंदोलन की दी चेतावनी 

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मउरानीपुर। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले आज जनपद झांसी के रानीपुर के लुहार गांव में किसान पंचायत हुई जिसमें किसानों ने ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में रानीपुर लुहार गांव संपर्क मार्ग पर कई वर्षों से बन रहा पुल आज तक पुल बनकर तैयार नहीं हुआ आने जाने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन असुविधा होती है रास्ता बंद होने से आम जनमानस को घूमकर आना जाना हो पा रहा है क्षेत्रीय विधायक का होम ग्राउंड होने के चलते भी पुल का निर्माण कार्य कच्छप गति से चल रहा है बार-बार जिम्मेदारों को पत्र लिखकर अवगत कराने के बावजूद भी पुल का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है किसानों ने कहा अगर पुल के निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई गई तो मजबूरन जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा । रानीपुर का आमजनमानस बूंद-बूंद पानी को रो रहा है रानीपुर में ही क्षेत्रीय विधायक का आवास है फिर भी वहां पर पेयजल योजना कोसों दूर है रात दिन आम जनमानस पेयजल के लिए मेहनत जद्दोजहद कर रहा है रानीपुर का

माह में एक बार विकलांग सर्टिफिकेट केम्प लगाए जाने के लिए जिलाधिकारी झांसी को एक हस्ताक्षर युक्त भेजा ज्ञापन

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिलाधिकारी आंद्रा वामसी को सौपते हुए बताया कि विकलांग जनों के विकलांग प्रमाण पत्र झांसी सी एम ओ के यहां बनाये जाते है।विकलांग जनों को झांसी आने जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इसलिए हर तहसील में माह में एक दिन सी एम ओ द्वारा केम्प लगाकर विकलांग प्रमाण पत्र बनाये जाने की मांग की।इसके साथ ही दिव्यांग जनों के अंत्योदय कार्ड बनाये जाए।2016 एक्ट के बोर्ड तहसील व ब्लॉक में लगवाए जाए।दिव्यांग जनों को बैटरी वाली साइकिल उपकरण दिलाये जाए।दिव्यांगों की पेंशन 5000 रुपये की जाए।दिव्यांग जनों को आवास दिलाये जाए।ज्ञापन में दीवान सिंह,राकेश यशोदा नंदन,शेलेन्द्र कुमार,विपिन  कुमार,सादिक अली।मुन्नी सिंह,देश राज कुशवाहा,राजेश कुमार,धनीराम,रामपाल सिंह आदि के हस्ताक्षर है।

पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा, फरियाद के लिए आई विकलांग महिला को दिया सहारा

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मउरानीपुर। मंगलवार को झांसी के मऊरानीपुर में आयोजित हुए तहसील समाधान दिवस में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला। जहां फरियाद के लिए आई एक विकलांग महिला को कुछ महिला सिपाहियों द्वारा सहारा दिया गया। जिसका वीडियो वहां खड़े पत्रकारों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।मामला मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भकौरा का है। जहां की रहने वाली एक विकलांग महिला मंगलवार को मऊरानीपुर में आयोजित हुए तहसील समाधान दिवस में पहुंची। जहां उसने शिकायत करते हुए बताया कि उसने गांव के एक सचिव के पास कुछ पैसे जमा करने के लिए दिए थे लेकिन अब वह उसके पैसे नहीं लौटा रहा है। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए कार्यवाही करने की मांग की गई है। विकलांग महिला को आता देख वहां खड़ी महिला सिपाहियों ने तुरंत सहारा देते हुए अपने कंधों पर सहारा देकर उसे सकुशल बाहर खड़े वाहन तक लाया गया। उक्त पूरी घटना वहां पर मौजूद लोगों द्वारा अपने कैमरे में कैद कर ली। जिसके बाद महिला सिपाहियों की काफी प्रशंसा की जा रही है।

ग्राम भटपुरा में किया गया किसान पंचायत का आयोजन

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले आज जनपद झांसी के ग्राम भटपुरा में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पंचायत में किसानों का दर्ज गूंजा। विद्युत विभाग की भ्रष्टाचारी, विद्युत कटौती, लॉ वोल्टेज के चलते ग्राम भटपुरा का किसान खून के आंसू रो रहा है। 15 दिन से खराब पड़ी डीपी के चलते ना तो किसान बिजली जला पा रहा है ना ही खेतों की सिंचाई कर पा रहा है। वहीं दूसरी ओर 2019 में खरीफ बीमा प्रीमियम जमा करने के बाद 2 साल होने के बाद आज तक किसानों को बीमा क्लेम नहीं आया। साथ में किसानों ने कहा हमें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा हैं प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय जैसी आदि योजना का लाभ देने में जिम्मेदार भेदभाव करते हैं। आज भी ग्राम में कई पात्र किसान मजदूर ऐसे हैं जो आवास शौचालय की पात्रता में आते हैं। लेकिन उन्हें आज तक योजना का लाभ नहीं मिला। शौचालय योजना का लाभ नहीं मिलने से गांव में स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालय में विद

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अभिभावक चौपाल एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कटरा बालक एवं गढ़ धुरिया गंज  में संयुक्त रुप से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अभिभावक चौपाल एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जे ई  इलेक्ट्रॉनिक्स रेलवे सुश्री फरहीन सैयद के मुख्य आतिथ्य, सेवानिवृत शिक्षिका जमीला खातून के विशिष्ट आतिथ्य एवं नगर अध्यक्ष विवेक माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत  अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। अर्चना मिश्रा, सादिका बानो,पिंकी  द्वारा मुख्य अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। एकता, हर्षिता, अनामिका, मोनिका द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक जयप्रकाश खरे द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं मातृ वंदन, उज्जवला, सुकन्या समृद्धि, कन्या सुमंगला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ महिला अधिकारों हेल्पलाइन नंबर 112 ,108 ,1090 ,102, 181 पर विस्तार से बता

मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। । जानकारी के अनुसार ईशान राइन पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला अल्याई मऊरानीपुर, परशुराम पुत्र खुमान निवासी ग्राम इटायली थाना बम्होरी कलां मध्य प्रदेश, देवी पत्नी आसाराम निवासी ग्राम लुहरगांव कस्बा रानीपुर, शंकरलाल पुत्र दसई निवासी ग्राम खंदरका थाना लहचूरा एवं कृष्णा पुत्र महेंद्र निवासी मोहल्ला अल्याई मऊरानीपुर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद शंकर एवं परशुराम की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।

जहरीले पदार्थ के सेवन से दो महिलाओं की हालत बिगड़ गई

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। । जानकारी के अनुसार रागिनी पत्नी दीपचंद निवासी ग्राम कंजयाना थाना बम्होरी कला मध्य प्रदेश, इमरति पत्नी दीपचंद्र निवासी ग्राम भटपुरा थाना लहचूरा को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि जहरीले पदार्थ के सेवन से दोनों की हालत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया।

सीएम का कॉप्टर उडऩे तक पुलिस हिरासत में रहे दोb

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * धरी रह गई सीएम को काले झंडेे दिखाने की योजना, शांतिभंग में हुई कार्रवाई कोंच। मंगलवार को सीएम के जालौन दौरेे के दौैरान सपाइयों की उनको काले झंडे दिखाने की योजना धरी की धरी रह गई। कोतवाली पुलिस ने योगी के आनेे सेे पहले ही ऐसेे दो युवकों को उठा लिया जिन्होंने अपने फेसबुक स्टेटस पर काले झंडे दिखाने की योजना का ऐलान कर दिया था जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेेकर उन्हें उठाने की कार्रवाई की। दिन भर कोतवाली में बिठाए रखने के बाद शाम को दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। दरअसल, नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अकनीबा निवासी शिवम पटेल और कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासी कार्तिक पटेल सपा की युवा विंग के नेता हैं। मंगलवार को सीएम योगी का जनपद दौरा था जिसे लेकर इन दोनों युवकों नेे अपनेे फेसबुक स्टेटस पर डाला था कि वे योगी को कालेे झंडे दिखाएंगे प्रशासन ने इस स्थिति को गंभीरता से लेकर दोनों युवकों को अंडा गांव से उठा लिया और कोतवाली में बिठा लिया। समझा जा रहा था कि सीएम के जाने के बाद उन्हें भी घर जाने दिया जाएगा लेकिन पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांतिभंग क

प्रतियोगिताओं में महिलाओं औैर बालिकाओं नेे दिखाए हुनर

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * गहोई महिला मंडल द्वारा आयोजित की गई मेंहदी, डांस, केक मेकिंग सहित तमाम प्रतियोगिताएं कोंच। गहोई महिला मंडल ने सर्व समाज की महिलाओं औैर बालिकाओं मेें रचनात्मकता पैदा करने औैर प्रतिभा को बढावा देनेे के लिए मंगलवार को गहोई धर्मशाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिनमें समाज की महिलाओं और बालिकाओं ने अपने हुनर दिखा कर पुरस्कार प्राप्त किए। अंतरराष्टï्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को गहोई महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिताओं में कमोवेश सैकड़ा भर महिलाओं और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। संस्था की मंत्री रजनी डेंगरेे नेे बताया कि मेंहदी, नीबू रेस, रस्सी कूद तथा डांस प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णयों के आधार पर सफल प्रतिभागियों को नंबर्स दिए गए। नीबू रेस महिला मेें वंदना बेहरेे, संगीता गुप्ता, ज्योति तरसौलिया, बबीता सोहाने ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया। नीबू रेस बालिकाओं मेें सिया अग्रवाल, काव्या गुप्ता, तनिष्का नाजिम क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरेे स्थान पर रहीं। में

कुछ अलग हट कर करने के लिए वंदना और वंदना को मिला सम्मान

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। महिला दिवस के अवसर पर समाज के लिए कुछ अलग हट कर करने बाली बिशिष्टï महिलाओं को सम्मानित किए जाने की कड़ी में कोंच और नदीगांव विकास खंडों का संयुक्त रूप से कार्य संभाल रहीं सीडीपीओ वंदना वर्मा के साथ साथ कस्तूरबा स्कूल की वार्डन वंदना वर्मा को भी राजधानी लखनऊ बुला कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर गद्गद् सीडीपीओ वंदना कहती हैं कि यह उनके लिए रोमांचकारी पल था और उत्प्रेरण भी कि जो किया अच्छा किया, आगे और भी अच्छा करना है। मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश आईपीएस पुलिस महानिदेशक विशेष जांच लखनऊ, डॉ. कुंती प्रकाश धीरेंद्र सचान आईएएस विशेष सचिव उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान अपने कार्य क्षेत्र के दौरान उन ग्रामीण महिलाओं जो अंधविश्वास पाखंड आदि से ग्रसित हैं, दूर करने तथा बालिकाओं को शिक्षित एवं समान व्यवहार नवजात बालिकाओं के पैदा होने के उपलक्ष में पौधारोपण कर बेटी एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के प्रयास में दिया गया। इसके अलावा कस्तूरबा बालिका विद्यालय कोंच की वार्डन वंदना वर्मा को भी

आत्मशांति के लिए जरूरतमंदों को कराया भोजन

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। नगर के जाने माने समाजसेवी, बीसा अग्रवाल समिति के पूर्व अध्यक्ष और विश्व प्रसिद्घ कोंच रामलीला के सीनरी विभाग के संरक्षक चौधरी मुन्नालाल अग्रवाल के देहावसान के बाद उनकी आत्मशांति हेतु उनके परिजनों नेे मंगलवार को दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में पहुंच कर जरूरतमंद सैकड़ों लोगों को भोजन कराया। इस अवसर पर समिति की ओर से श्रृद्घांजलि सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों नेे दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान दिवंगत मुन्नालाल के परिजन पवन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, शुभम, रामबाबू, विनोद चौधरी, प्रशांत, संतोष, धर्मेन्द्र, सागर, प्रिंस, उमेश, सुदीप सिंघल, साहिल, ऋषभ, मुकुल संस्था संयोजक कढोरेेलाल यादव, प्रोफेसर वीरेन्द्रसिंह, अंजनी श्रीवास्तव, संजय सोनी, दिलीप पटेल, विवेक द्विवेदी, हरिमोहन याज्ञिक आदि मौजूद रहे।

शासन की योजनाओं का पूरा लाभ लाभार्थियों को दिलाना सुनिश्चित करें-एसडीएम

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। तहसील सभागार में मंगलवार को निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें एसडीएम अशोक कुमार ने समिति के सदस्यों से कहा कि शासन द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं उनका पूरा लाभ लाभार्थियों को दिलाना सुनिश्चित करें। इस काम में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समिति के सभी सदस्यों का यह दायित्व है कि वह योजनाओं के क्रियान्वयन की अच्छे सेे मॉनीटरिंग करें और जहां भी कमी दिखाई दे उसकी भरपाई कराएं। एसडीएम अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न उक्त बैठक में आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, रसद विभाग सहित सभी सदस्य विभागों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि नगर क्षेत्र के अंत्योदय कार्डधारकों को इस माह गेहूं, चावल, चीनी और चना का वितरण किया जाना है जबकि ग्रामीण क्षेत्र के कार्डधारकों को उपरोक्त सामग्री के अलावा मिट्टी का तेल भी वितरित किया जाना है। चना नि:शुल्क वितरित किया जाना है। सभी कोटेदारों को यह जता दिया जाए कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाने बाली समाग्री का शत प्रतिशत निर्धारित रेट पर कार्डधारकों को उपलब्ध कराएं। अगर कहीं से उपभोक्ताओं की तरफ से वित

काम का मर्दन करने की लीला है महारास-आचार्य सागरकृष्ण

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। वासुदेव श्रीकृष्ण द्वारा गोपांगनाओं के साथ रचाया गया महारास वस्तुत: काम मर्दन की लीला ही है। यह बात यहां अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के तत्वाधान में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में जारी भागवत कथा के षष्ठम दिवस की कथा सुनाते हुए आचार्य सागरकृष्ण शास्त्री ने कही।  कथा व्यास ने बताया कि काम का मर्दन करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने महारास की लीला संपन्न की। जब काम तीनों लोकों में अपनी विजय पताका फहराते हुए वृंदावन आया और भगवान श्रीकृष्ण से बोला कि उसका तिलक कर विजयश्री की घोषणा करें। तब गोविंद ने कहा हमारे बीच में कोई युद्ध हुआ नहीं तब तुम्हारी विजय कैसे हो गई। तब कन्हैया के कहने पर कामदेव शरद पूर्णिमा की रात्रि में यमुना के पावन तट वृंदावन के निधिवन में आ गया। तब भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बांसुरी बजाकर बृज की सभी गोपियों को निधिवन में बुला लिया। ललिता, विशाखा, श्यामा, राधा आदि सभी गोपियां कन्हैया की वंशी की धुन को सुनकर अपने कार्यों को त्यागकर कन्हैया के पास दौड़ी चली आती हैं। भगवान श्रीकृष्ण के साथ गोपियां नृत्य करने लगती हैं तभी क

थानों में हुई महिला सुरक्षा समिति की बैठकें

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। सोमवार को महिला दिवस पर कोतवाली सहित कैलिया और नदीगांव थानों में महिला सुरक्षा समिति की बैठकें आयोजित की गईं जिनमें महिलाओं की समस्याओं को लेकर गहन चर्चा के बाद समिति की सदस्याओं से अपेक्षा की गई कि वे अपने अपने क्षेत्रों में महिलाओं संबंधी समस्याओं या उनके विरुद्घ होने बालेे उत्पीडऩ के मामलों को देेखनेे और उन्हें न्याय दिलाने के लिए सार्थक पहल करने की अपेक्षा की गई। कोतवाली में महिला सिपाहियों निशा, सुरक्षा, प्रीति, मधुबाला, बबली, संगीता आदि को सीओ राहुल पांडे नेे उत्कृष्टï कार्यों के लिए सम्मानित किया। इन मौकों पर कोतवाल कोंच बलिराज साही, इंसपेक्टर क्राइम उदयभान गौतम, एसएसआई राजेश सिंह, एसएचओ कैलिया महेश कुमार, एसएचओ नदीगांव रूपकृष्ण त्रिपाठी के अलावा संबंधित थानों की महिला हेल्पडेस्क प्रभारी और समितियों की सदस्याएं मौजूद रहीं।

सीवर समस्या से निजात को डीएम को भेजा पत्र

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * पंद्रहवें वित्त से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ठीक कराने औैर जाम सीवर को साफ कराने का भेजा गया है प्रस्ताव कोंच। नगर की सिरदर्द बन चुकी सीवर समस्या से थोड़ी बहुत ही निजात मिल सके इसके लिए जल संस्थान ने नगर पालिका के निर्देश पर एक प्रस्ताव बना कर मंजूरी के लिए जिलाधिकारी के यहां भेजा था जिसमें पंद्रहवें वित्त की 38 लाख 78 हजार 831 की धनराशि से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ठीक कराने के अलावा जाम सीवर लाइनों की सफाई के लिए प्रावधान किया गया था। उक्त प्रस्ताव फिलहाल वित्तीय स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी के यहां पड़ा है। पालिका के नामित सभासदों शंभूदयाल स्वर्णकार, प्रदीप गुप्ता, नरेश वर्मा, सुनील शर्मा और कृष्णा झा के हस्ताक्षर हैं, जिलाधिकारी को संबोधित एक पत्र एसडीएम अशोक कुमार को दिया गया है जिसमें कहा गया है कि उक्त प्राक्कलन को स्वीकृति प्रदान की जाए ताकि नगर की सीवर समस्या को दुरुस्त किया जा सके। 

हर क्षेत्र में आगे बढ रही है आधी आबादी-रमा आरपी निरजंन

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * विश्व महिला दिवस पर एमएलसी के गांव रवा में संपन्न हुई महिला सशक्तिकरण गोष्ठी * बोले एसडीएम, महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है शासन * मंच से सम्मानित हुई उत्कृष्ट कार्य करने बाली तमाम महिलाएं * मदरसे में मिशन शक्ति के तहत दी गई हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी कोंच। झांसी-जालौन-ललितपुर निकाय क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य रमा आरपी निरंजन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कहा, आज के दौर में महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। महिला ही है जो घर के भीतर के साथ साथ बाहर भी अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रही है। यह बात उन्होंने अपने गृह ग्राम रवा में डीपीएन स्कूल में आयोजित महिला सशक्तिकरण गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कही।  विश्व महिला दिवस के अवसर पर संजोई गई इस गोष्ठी में दर्जन भर से ज्यादा गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने सहभागिता की। एसडीएम अशोक कुमार ने कहा, महिला के बिना समाज की कल्पना करना ही बेमानी है, महिला सृष्टा होने के साथ साथ युग दृष्टा भी है और उसके मान सम्मान सुरक्षा संरक्षा की जिम्मेदारी पूरे समाज की है। शासन भी महिल

रुरा मल्लू मे अज्ञात चोरो ने दो घरो से चोरी कर लाखो का माल चुराया

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ग्राम रूरा मल्लू में अज्ञात चोरों द्वारा दो घरों में हाथ साफ कर दिया तथा लाखों का माल चुरा कर भाग गये। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस में दी। ग्राम रूरा मल्लू निवासी दिलीप कुमार तथा निरंजन कुमार ने पुलिस में तहरीर देते हुये बताया कि सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने घात लगाकर दीवार फांद कर घर के अंदर घुस गये तथा परिवार के लोग सोते रहे अंदर  का दरवाजा खुला देख बदमाशों ने कमरा में रखें  बख्शे का तालाब तोड़कर उसमें रखे मंगलसूत्र सोने के दो अंगूठी, तोड़िया, कान के बाला समेत सोने चांदी के आभूषण तथा दिलीप के घर में नगदी 40 हजार तथा निरंजन के घर में 30 हजार नगदी समेत आभूषण चुरा कर भाग गये। जब सुबह देखा तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

घर मे अकेली युवती के साथ जबरन छेडखानी किये जाने की शिकायत

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम में सूने घर में मौका पाकर अधेड़ युवक द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट किये जाने की शिकायत पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस ने की। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करते हुये बताया कि परिवार  के लोग खेत पर गये थे उसकी पुत्री घर पर अकेली थी तभी  बुरी नियत के चलते अतर सिंह घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगे तभी पुत्री के विरोध करने पर गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देख कर भाग गये। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को तलाशने की शुरुआत की।

आंगनबाई कर्मचारी एंव सहायिका एसोसियन द्वारा  तीन दिवसीय धरना प्रर्दशन

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन ।आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन ब्लाक जालौन द्वारा तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की। आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ एवं सहायिका एसोसिएशन की ब्लॉक अध्यक्ष सरला देवी उपाध्यक्ष रूपा देवी कोषाध्यक्ष कुमकुम के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन सांकेतिक धरना प्रदर्शन अपने कार्यालय पर किया जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा वादाखिलाफी किए जाने का विरोध किया तथा कहा कि हम सभी कर्मचारी पूरी इमानदारी मेहनत से कार्य करते हैं लेकिन उनका मानदेय संतोषजनक नहीं बढ़ाया गया ना ही भरण पोषण का भत्ता नहीं दिया उन्होंने सरकार से मांग की उनका मानदेय नहीं बढ़ाया गया तो आंदोलन के लिए बाद होगी इस मौके पर रेखा, सुमन देवी ,मंजू ,आरती, मालती, मीरा समेत सभी लोग उपस्थित थी।

पंचायत चुनांव को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कालपी ने हल्का इंचार्जो को दिये दिशानिर्देश 

चित्र
  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) आगामी समय मे होने बाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनांव को शान्तिपूर्ण तरीके से समपन्न कराने को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने थाना क्षेत्र की अनेक ग्राम सभाओं में बैठक कर शस्त्र लाइसेंस शत प्रतिशत जमा कराने को लेकर उन्होंने  हल्का इंचार्जो को आवश्यक दिशानिर्देश दिये है।कालपी नगर छोड़कर कुल 480 शस्त्र लाइसंसो मे करीब सवा सौ शस्त्र लाइसेंस जमा होना शेष रह गये है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर०के०सिंह ने एक भेट में बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनांव को देखते हुये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जालौन व पुलिस उपाधीक्षक कालपी के निर्देश पर शत्-प्रतिशत शस्त्र लाइसेंस जमा कराने को लेकर कालपी थाना क्षेत्र के.ग्राम महेवा,बैरई,खैरई,सोहरापुर,हरकू पुर,मंगरौल,मैनूपुर,देवकली,हीरा पुर,गुढा़खास,गुढापुरवा,कीरतपु र,सरसेला,शाहजापुर,जोल्हूपुर, धमना,छौक,उसरगांव,रायड़,गुलौली, सुरौली,सुरौला,मसगाया,कुरेहना सहित करीब आधा सैकडा़ गांव में कालपी नगर को छोड़कर कुल 480 शस्त्र लाइसेंस जमा होने थे।जिसमें कुछ लोगों के लाइसेंस कालपी कोतवाली में जमा थे तथा कुछ ने प्राइवेट दुकानो

वेदव्यास व तुलसीदास जी ने काव्य ग्रन्थ लिखकर पूरे दुनिया को सन्देश देने का काम किया

चित्र
  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) कथा व्यास मनोज अवस्थी ने भक्तों को कथा सुनाते हुए बताया कि बुन्देलखण्ड के क्षेत्र कालपी व चित्रकूट में दो ग्रन्थों को भगवान वेदव्यास व तुलसीदास जी ने काव्य ग्रन्थ लिखकर पूरे दुनिया को सन्देश देने का काम किया है।इसलिए कालपी एक ऐतिहासिक स्थल है*। महाशिवारात्रि के अवसर पर मां वनखण्डी देवी शक्तिपीठ कालपी धाम में आयोजित रामकथा के दौरान अन्तराष्ट्रीय कथाकार समाज सुधारक आचार्य मनोज अवस्थी ने bसंगीतमयी कथा का उपस्थिति श्रोताओं को रसपान कराते हुये कहाकि आप लोग धन्य है।कि भगवान वेदव्यास की जन्म स्थली में जन्म लिया है।कालपी वास्तव में ऐतिहासिक व धार्मिक स्थली है तथा श्रीमद भागवत ग्रन्थ की भगवान वेदव्यास जी ने रचना लिखी।यही नहीं बुन्देलखण्ड में दूसरा ग्रन्थ रामायण को गोस्वामी तुलसीदास जी ने चित्रकूट क्षेत्र में लिखा तथा पूरी दुनिया को ज्ञान का सन्देश दिया गया तथा यहां जन्मे लोग धन्य है। उन्होंने भगवान राम के विभिन्न प्रसंगों को सुनाकर उपस्थिति श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।इस दौरान महन्त जमुनादास जी महाराज,पडि़त योगेन्द्र नारायण शुक्ल,राघव

चोरी की नियत से घर में घुसे चोर कि पिटाई

चित्र
  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) नगर के टरननगंज चौकी क्षेत्र में बीती रात्रि मुहल्ला रामचबूतरा में चोरी की नियत से घर में घुसे चोर को घर वालों ने पकड़कर पिटाई के बाद कोतवाली पुलिस को सौंपा।पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चिकित्सीय परीक्षण के बाद जेल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 8/9 की रात्रि कालपी कोतवाली की टरननगंज चौकी क्षेत्र के मुहल्ला रामचबूतरा कालपी में करीब 12 बजे रात्रि में पडो़स में रहने वाला युवक मकान के पीछे के रास्ते से सन्जू पुरवार उर्फ कल्लू पंसारी के मकान में जैसे ही कूंदा वैसे ही आहट लेते हुये सन्जू पुरवार के भाई विवेक पुरवार  देखा कि चोर आंगन में खडा़ है तथा उसने शोर मचाना जैसे ही शुरू किया।उसी दौरान विवेक पुरवार की लड़की गौरी पुरवार ने दरवाजा खोल दिया तथा विवेक पुरवार ने चोरी की नियत से घुसे युवक को धर दबोचने में सफलता हासिल की।इसी दौरान परिवारीजन व मुहल्लेंं के लोग एकत्रित हो गये तथा उक्त घटना की जानकारी डायल 112 व कोतवाली पुलिस को दी गई तथा जानकारी लगते ही डायल 112 व टरननगंज चौकी इंचार्ज कमल प्रताप मौके पर पहुंच गये तथा

धूमधाम से निकली कलश शोभायात्रा!

चित्र
  ईटों से सियाराम शिवहरे की रिपोर्ट मठ पर श्री अनंत बलवंत हनुमान जी के मन्दिर पर आयोजित होगी श्री मद भागवत कथा! ईंटों (जालौन)- कुठौंद ब्लाक के ग्राम ईंटों में श्रीमद् भागवत तथा की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई जिसमें युवाओं बच्चों ईटों के संभ्रांत नागरिकों सहित सैकड़ों महिलाये उपस्थित रही! प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ईंटों में प्रतिवर्ष अनंत बलवंत हनुमान जी के मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से किया जाता है! कोरोना काल में पिछले वर्ष श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन नहीं हो सका था वह कथा इस महीने में दिनांक 10 मार्च से ग्यान गंगा के रूप मे प्रवाहित होगी! जिसकी कलश यात्रा आज ग्राम ईंटों में धूमधाम से निकाली गई जिसमें ग्राम के संभ्रांत जन प्रदीप दुबे संतोष दद्दू उमाशंकर लवकुश त्रिपाठी श्री प्रकाश  योगेश सुरेंद्र विनय प्रशान्त राज संजय गुप्ता भोला पाठक नीलकमल सियाराम आर्यन गोपाल सहित महिलाएं बच्चे युवा व आयोजक मंडली के लोग उपस्थित रहे!

जिला स्तरीय स्वास्थ्य संचार सुद्रीकरण कार्यशाला का आयोजन

चित्र
  आज से फिर खोजे जाएंगे टीबी के मरीज घर-घर जाकर आशा देंगी दस्तक अब निशुल्क बनेंगे आयुष्मान गोल्डन कार्ड जालौन टीबी को 2025 तक देश से खत्म करने के लक्ष्य के मद्देनजर बुधवार से फिर घर-घर दस्तक देकर मरीजों की पहचान की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग यह अभियान 15 दिन के दस्तक अभियान के तहत चलाएगा। इसी के साथ अब 30 रुपय में बनने वाले गोल्डन कार्ड निशुल्क बनाए जाएंगे। सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को स्थानीय श्री हरि होटल में आयोजित कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान 10 से 24 मार्च तक चलेगा जिसमें टीबी के मरीजों और कुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी। इसके अलावा इस अभियान में कीड़े निकालने और खून बढ़ाने वाली दवा वितरित की जाएगी। आशा हर रोज 20 से 25 घर कवर करेंगी। डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि इन 15 दिनों में आयुष्मान अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में 5,25,210 गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य है जिसे पूरा करने की पूरी कोशिश