संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अलग अलग प्रकरणों में शांतिभंग में नपे तीन

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    कोंच। दो अलग अलग मामलों में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। कस्बे के कांशीराम कॉलोनी निवासी फैजान पुत्र यासीन मालवीय नगर इलाके के एक घर में घुस कर महिलाओं के साथ झगड़ा कर रहा था। सूचना पर पहुंचे सुरही चौकी इंचार्ज संजीव कटियार ने उसे पकड़ कर शांतिभंग में चालान कर दिया। दूसरी घटना ग्राम भेंड़ की है जहां जमीन के विवाद को लेकर बाप-बेटा आपस में भिड़ गए और मारपीट कर दी। संजय और उसके पिता मानसिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद है। शनिवार को इसी मामले को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाली के दरोगा राकेश शुक्ला दोनों को कोतवाली उठा लाए और शांतिभंग में कार्रवाई कर दी।

अज्ञात कारणों से लगी आग, रुई धुनने की मशीन खाक

चित्र
मौके पर राख में तब्दील मशीन कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    कोंच। कस्बे के नया पटेल नगर इलाके में नदीगांव रोड पर रुई धुनने की मशीन लगी एक दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिससे पूरी मशीन खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद उमर मंंंसूरी पुुुत्र नबीबख्श निवासी नया पटेल नगर नामक व्यक्ति नदीगांव रोड पर रुई धुनने की मशीन लगाए था और उसी से अपनी रोटी कमाता था। शुक्रवार की देर रात अचानक दुकान में आग लग गई जिससे रुई धुनने की मशीन जल कर खाक हो गई। सूचना पर कोतवाली के दरोगा रामजी दुुुवे पुुुलिस बल के साथ पहुंच गए थे। दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मशीन पूरी तरह जल चुुुकी थी। आगजनी में लगभग पचास हजार के नुुुकसान का अनुुमान है।  

बुधवार को दुकानें बंद रखें-महबूब

चित्र
बैठक करते व्हीकल मैकेनिक बेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ता कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    कोंच। एसआरपी इंटर कॉलेज ग्राउंड में व्हीकल मैकेनिक बेलफेयर सोसाइटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष सैयद महबूब अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कस्बे के सभी व्हीकल मैकेनिक उपस्थित रहे। बैठक का एजेंडा साप्ताहित बंदी के दिन दुकानें बंद रखने को लेकर था। जिसमें चर्चा के बाद अध्यक्ष महबूब ने कहा कि बुधवार को पुन: दुकानें बंद रहेगी। अमूमन देखा जा रहा है कि कतिपय मैकेनिक बुधवार साप्ताहिक बंदी के दिन भी दुकानें खोल लेते हैं जो गलत है। उन्होंने कहा, दुकानदारों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीडऩ नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान नरेश कुमार, अय्याज खान, इरशाद, छोटे राईन, आशीष सक्सेना, रामशरण पाल, नईम भाई, अमानत, हरिमोहन, भूरे राईन, नंदकिशोर, लाला, दीपक वर्मा आदि मौजूद रहे।

‘निष्ठा’ के समापन पर रोल प्ले किया शिक्षकों ने

चित्र
प्रमाण पत्र प्रदान करते शिक्षक शैलेन्द्र निरंजन कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    कोंच। बीआरसी कोंच में पिछले पांच दिनों से जारी ‘निष्ठा’ प्रशिक्षण सभी संदर्भदाताओं ने अपने अपने सभी मॉड्यूल्स का समापन किया। इसके बाद प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा जो भी सीखा गया प्रत्येक कक्ष से प्रतिभागियों द्वारा उसका रोल प्ले किया गया। डॉ. कल्पना श्रीवास्तव ने कहा, इस प्रशिक्षण को बच्चों में अच्छे से समाहित कर उनके बुद्घि कौशल का विकास करें। कक्ष संख्या 3 के प्रशिक्षणार्थियों ने जल की उपयोगिता पर रोल प्ले किया और पानी की बेतहाशा होने बाली बर्बादी को रोकने का संदेश दिया। कक्ष संख्या 2 के प्रशिक्षणार्थियों ने साफ सफाई और स्वच्छता पर फोकस करते हुए आपसी समन्वय को लेकर भी रोल प्ले किया। रोल प्ले का मंतव्य बिल्कुल साफ था कि जो चीज जिस समय जरूरी हो वही किया जाए। कक्ष संख्या 1 के प्रशिक्षणार्थियों ने ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ को लेकर काफी प्रभावी रोल प्ले किया, साथ ही पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी। सभी कक्षों के एक एक प्रशिक्षणार्थी ने अपना अपना फीड बैक दिया जिसमें ऋषिकुमार बुधौलिया, कमलेश निरंजन, ब्रजला

पुलिस द्वारा छोड़े गए मनचलों ने शिकायत करने बाली महिलाओं को पीटा

चित्र
कांशीराम कॉलोनी एसडीएम के यहां शिकायत करने पहुंचीं महिलाएं कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    * कांशीराम कॉलोनी की महिलाओं ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ कर पुलिस को सौंपा था मनचलों को कोंच। शुक्रवार की दोपहर कांशीराम कॉलोनी की रहने बाली कुछ महिलाओं ने एक आवास में एक युवक व एक युवती को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। चार घंटे तक चौकी में बिठाए रखने के बाद पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया था। छूटने के बाद मनचला युवक अपने कुछ साथियों के साथ देर शाम कांशीराम कॉलोनी पहुंचा और वहां जमकर तांडव किया तथा उन महिलाओं जिन्होंने पुलिस में शिकायत की थी, की पिटाई कर दी। पीडि़त महिलाएं इस प्रकरण को लेकर शनिवार को एसडीएम अशोक कुमार के यहां पहुंचीं और रो रो कर पूरी घटना बताते हुए लिखित में शिकायत भी की है। शनिवार को कांशीराम कॉलोनी निवासी लगभग आधा दर्जन महिलाएं एसडीएम अशोक कुमार के यहां पहुंचीं और उन्हें शिकायती पत्र देकर बताया कि 28 फरवरी को दोपहर लगभग दो बजे उन्हें ब्लॉक संख्या 49/6 से कुछ आवाजें सुनाईं दी। उन लोगों ने दरबाजा खुलवाया तो एक युवक और एक युवती को

कोंच के डॉ. गौरव को दिल्ली में मिला एक्सीलेंस अवॉर्ड

चित्र
डॉ. गौरव विस्वारी कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    कोंच। कोंच के सपूत को दंत चिकित्सा व फेसियल सर्जरी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नई दिल्ली में आयोजित एक समिट के दौरान एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वल्र्ड हेल्थ केयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में उन्हें यह अवॉर्ड एशिया टुडे रिसर्च एंड मीडिया द्वारा प्रदान किया गया है। कोंच में जनसंघ के संस्थापक सदस्य और यहां के विख्यात चिकित्सक रहे स्व. डॉ. अवधविहारी गुप्ता के पौत्र डॉ. गौरव विस्वारी झांसी में दंत चिकित्सक एवं फेसियल सर्जरी स्पेशलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। इन दोनों ही क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 27 फरवरी को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डॉ. गौरव को केन्द्र सरकार के राज्यमंत्री प्रतापचंद्र सारंगी, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी, केन्द्रीय कृषि और कृषक कल्याण राज्यमंत्री परषोत्तम रूपाला, सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी, भाजपा के राष्टï्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू व पूर्व सा

टीजीटी में 32वां स्थान पाकर दीपक ने बढाया कोंच का मान

चित्र
दीपक लोहिया कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    कोंच। कोंच के सामान्य परिवार से आने बाले महेन्द्र लोहिया के पुत्र दीपक लोहिया ने एक बार फिर अपनी योग्यता साबित कर माध्यमिक चयन बोर्ड की टीजीटी गणित परीक्षा के फाइनल चयन में 32वां स्थान पाकर नगर का मान बढाया है। लगभग 23000 लोगों ने टीजीटी गणित से परीक्षा दी थी जिसमें केवल 3873 लोगो ने इंटरव्यू दिया और इस इंटरव्यू में केवल 1087 लोगों का चयन हुआ जिसमें दीपक लोहिया ने 32वां स्थान पाया। दीपक लोहिया ने राजकीय विद्यालय में एलटी ग्रेड की परीक्षा में 108वां स्थान पाया था जिसमें कुल पद 562 थे लेकिन 398 लोगों का ही चयन हुआ था। दीपक लोहिया वर्तमान में सरस्वती विद्या मंदिर कोंच में आचार्य पर पर कार्यरत हैं, वहां के प्रधानाचार्य और उनके साथी स्टाफ ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दीपक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया, कहा कि उनके ही आशीर्वाद और दुआओं से ये सब संभव हो पाया।

अमित इतिहास ने राष्ट्रीय पटल पर फिर बढ़ाया जनपद का मान

चित्र
शिवम सिंह तोमर ‘‘पत्रकार’’  *पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला में लिए गए इतिहास के सुझाव अकबरपुर इटौरा जालौन। एक बार फिर जनपद जालौन का नाम राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित हुआ ,मामला था पंचायती राज विभाग की नेशनल वर्कशाप का ,जिसमे पंचायत के वार्ड सदस्यों को क्षेत्र विशेषज्ञ बनाये जाने पर चर्चा होनी थी ।इस कार्यशाला में अमित इतिहास के सुझावों को नोट किया गया ,वह उत्तर प्रदेश की तरफ से पंचायत प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग कर रहे थे और सात राज्यों की तरफ से उन्होंने कार्यशाला में प्रस्तुतिकरण दिया।        28 फरवरी को दिल्ली के विज्ञान भवन में पंचायती राज विभाग भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ,विषय था पंचायत के वार्ड सदस्यों को क्षेत्र विशेषज्ञ के रूप में कैसे विकसित किया जाए ।इस कार्यशाला में देश भर के समस्त राज्यों से कुल 100 लोगों को आमंत्रित किया गया था और उनको पांच भागों मे विभाजित कर सुझाव आमंत्रित किये गए थे, उन सूझावों को ग्रुप के किसी एक सदस्य द्वारा कमेटी के सामने प्रस्तुत करना था। इस नेशनल वर्कशॉप में देश भर के राज्यों से राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के अधिकारी, र

मऊरानीपुर संक्षिप्त समाचार............

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल   मऊरानीपुर। एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार जीआरपी रेलवे द्वारा गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बताया गया कि ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया।। ’’’’’ बिच्छुओं के काटने से किशोर एवं एक व्यक्ति की हालत बिगड़ी   मऊरानीपुर। बिच्छुओं द्वारा डंक मार देने से एक किशोर व एक व्यक्ति की हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र रतीराम निवासी मोहल्ला गांधी गंज, जयप्रकाश पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम भदरवारा को गंभीर अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि बिच्छुओं द्वारा डंक मार देने से दोनों की हालत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया।। कबड्ड़ी प्रतियोगिता का उद्घाटन  मऊरानीपुर । मां बेटी बाई पब्लिक स्कूल घाटकोटरा द्वारा आयोजित कराई जा रही चार द्विवसीय विभिन्न प्रकार की ईनामी खेलकूद प्रतियोगित

सरकारी हैंडपंप खराब......जूझने लगे ग्रामीण पेयजल की किल्लत से 

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 29 फरवरी। अभी गर्मी शुरू होने में एक माह से अधिक का समय है लेकिन क्षेत्र के ग्रामों में लगे सरकारी हैंडपंप खराब पड़े होने के चलते ग्रामीण पेयजल की किल्लत से जूझने लगे है। मऊरानीपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हरपुरा, पंचमपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गांवों में लगे सरकारी हैंडपंपों में से अधिकांश ने पानी निकाला बंद कर देने से ग्रामीणजन पीने के पानी के लिए अभी से परेशान होने लगे है। वही ग्राम पंचायत मथुपुरा के मजरा पहाड़िया खिरक कुशवाहा मुहल्ले में लगा हैंडपंप खराब हो जाने के मजरा वासी पेयजल की किल्लत से जूझ रहे है। मातादीन विश्वकर्मा, थान सिंह पटेल, रविन्द्र पटेल, कल्लू पटेल, श्यामू, रविन्द्र सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह चौहान, चंद्रशेखर रावत आदि ने मऊरानीपुर खंड विकास अधिकारी से खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक कराये जाने की मांग की है।

सरकारी सेक्टर की रजिस्ट्री करना महंगा पड़ा दलित महिलाओं को 

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार     मऊरानीपुर (झांसी)- 29 फरवरी। दलित महिलाओं को भू माफिया द्वारा सरकारी सेक्टर की रजिस्ट्री करना महंगा पड़ रहा है।छह महीने तक राजस्व अधिकारियों द्वारा उन्हें टीरकाया जा रहा तथा जिस भू माफिया ने उन्हें जमीन बेची उसने उनके साथ गाली गलौज जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने के विरोध में वह उपजिलाधिकारी कार्यालय प्रांगड़ में आमरण अनसन पर बैठ गई।जानकारी के अनुसार श्री मति लक्ष्मी देवी पत्नी रामप्रकाश निवासी ग्राम इमलिया थाना उल्दन एवं श्री मति रामढकेली पत्नी करनजू निवासी ग्राम मथुपुरा थाना मऊरानीपुर सहित आधा दर्जन महिलाएं उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आमरण अनसन पर बैठते हुए बताया कि उसने ग्राम ढिमलौनी निवासी हरकुवर पत्नी भुजबल से व एक प्लाट मुहल्ला अलयाई निवासी सुषमा पत्नी दिनेश सोनी से 6 फरवरी 2019 में एक प्लाट खरीदा था।जिस पर वह निर्माण कर रहे थे तभी पड़ोस के खेत वाले ने मकान का निर्माण सरकारी सेक्टर में होने की शिकायत की।जिसमे जगह की नाप की गई तो नाप करने वाली टीम ने मकान का निर्माण सरकारी सेक्टर पर होना पाया।जब इसकी शिकायत करने प्लाट बेचने वाले से की तो वह अपने साथियों

नझाई बाजार में सुपर मार्केट में गंदगी का अंबार 

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार     मऊरानीपुर (झांसी)- 29 फरवरी। नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर द्वारा नझाई बाजार में बनाए गए सुपर मार्केट में साफ सफाई न होने की वजह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार नगर के बीचो-बीच नगरपालिका का सुपर मार्केट में दर्जनों दुकानें बनी हुई है। और इन दुकानों को नगर पालिका द्वारा किराए पर दिया गया है। और इन दुकानों में दुकानदार अपना व्यापार कर रहे हैं। लेकिन यहां कई दिनों से सफाई न होने की वजह से भारी कूड़ा कचरा जमा हो गया है। तथा जगह-जगह गुटका तंबाकू थूकने के बड़े-बड़े धब्बे लगे हुए हैं। जबकि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च कर रही है। इसके बावजूद भी सुपर मार्केट में नगर पालिका द्वारा सफाई नहीं कराई जाती है। जिसकी वजह से भीषण गंदगी व्याप्त हो गई है। जिसकी वजह से ग्राहकों व दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन नगर पालिका परिषद के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल 

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार मऊरानीपुर। अलग अलग हुई मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सुरेश पुत्र गब्बू निवासी ग्राम स्यावरी, बालादीन पुत्र रामपाल व प्यारेलाल पुत्र मुंशी, गौरी शंकर पुत्र प्यारेलाल निवासीगण ग्राम गढ़वा थाना लहचूरा, संदीप पुत्र जमुना व श्रीमती सीमा पत्नी सुरेंद्र निवासीगण ग्राम विजयपुर थाना पलेरा मध्य प्रदेश को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद गौरीशंकर, प्यारेलाल, बालादीन, सुरेश की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया।।   

खेतों में घुसकर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं अन्ना गौवंश

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 29 फरवरी। ब्लॉक मऊरानीपुर की कई पंचायतों में गौशाला का निर्माण ना होने की वजह से गौवंश सड़कों पर घूम रहे हैं।वहीं गोवंश शाम ढलते ही सड़क किनारे लगे खेतों में घुसकर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। और है अन्ना जानवर किसानों के लिए मुसीबत बने हुए किसान जानवरों से अपनी फसलों को बचाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है।हालात यह है कि खेतों की आस पास की तार फेंसिंग करने के बाद भी जानवरों का झुंड तारों को तोड़ कर खेतों में घुस जाता है।जिसकी वजह से किसानों को पूरी रात जागकर अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है।ग्राम पंचायतों में सरकारी गौशाला में ना बनने की वजह से भारी संख्या अन्ना जानवर बाहर घूम रहे हैं। और खेतों में खड़ी फसलों का जानवर नष्ट कर रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा गांव में गौशाला ना बनाए जाने की वजह से हम किसानों को बेसहारा मवेशियों से परेशान होना पड़ रहा है।ऐसे हालात में शासन को चाहिए कि शीर्घ ग्राम पंचायत मैं गौशाला का निर्माण कराए।

एस.पी.बालिका इण्टर कालेज का त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव  समारोह उपजिलाधिकारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ प्रारम्भ

चित्र
उपजिलाधिकारी दीप प्रज्वलित करते हुए तथा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए! बच्चे कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए ! उपस्थित लोग हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी समय परिवर्तन शील है जागरुकता होने की जरुरत है बच्चे अच्छे को अपनाये बुरे से दूर रहे तथा आगे बढे- उपजिलाधिकारी विद्यालय के अध्यक्ष व प्रधानाचार्या ने उपजिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान’ कालपी ( जालौन ) एस०पी० बालिका इण्टर कालेज एंव सर्वोदय शिशु मन्दिर जूनियर हाईस्कूल का त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के मुख्य अतिथि में मां सरस्वती का पूजन कर व दीपप्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।                                        वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहाकि आज बच्चों का कार्यक्रम देखकर उनकों भी अपने बचपन की याद आयी।आज का समय  परिवर्तनशील है इसलिए जागरुकता होने की जरुरत है। बच्चें अच्छी चीजों को रस ूलयअपनाये तथा बुरी चीजों से दूर रहे। बच्चों

एस.पी.बालिका इण्टर कालेज का त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह उपजिलाधिकारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ प्रारम्भ

चित्र
उपजिलाधिकारी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दीप प्रज्वलित करते हुए उपस्थित लोग तथा बच्चे कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए   हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी समय परिवर्तन शील है जागरुकता होने की जरुरत है बच्चे अच्छे को अपनाये बुरे से दूर रहे तथा आगे बढे- उपजिलाधिकारी विद्यालय के अध्यक्ष व प्रधानाचार्या ने उपजिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान’ कालपी ( जालौन ) एस०पी० बालिका इण्टर कालेज एंव सर्वोदय शिशु मन्दिर जूनियर हाईस्कूल का त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के मुख्य अतिथि में मां सरस्वती का पूजन कर व दीपप्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।                                        वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहाकि आज बच्चों का कार्यक्रम देखकर उनकों भी अपने बचपन की याद आयी।आज का समय  परिवर्तनशील है इसलिए जागरुकता होने की जरुरत है। बच्चें अच्छी चीजों को रस ूलयअपनाये तथा बुरी चीजों से दूर रहे। बच्चों

शोषण करने वाले से ज्यादा अपराधी शोषण सहने वाला होता है- सी.ओ.सदर संतोष कुमार

चित्र
दीपक गुप्ता की रिपोर्ट उरई। आज लाला अलोपीदीन महाविद्यालय कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन उरई में पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें डिप्टी एस.पी. (ब्.व.बपजल) श्री संतोष कुमार ने छात्रों के सवालों के सीधे जबाब दिए। उन्होंने महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार, ट्रैफिक व्यवस्था, आदि पर छात्रों से खुलकर बातचीत की । डी.एल.एड. की छात्रा निशा के एक सवाल के जवाब में सी.ओ. संतोष कुमार ने कहा कि शोषण करने वाले से ज्यादा अपराधी शोषण सहने वाला होता है। महाविद्यालय के प्राचार्य रबींद्र राजपूत ने कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि कानून का सम्मान करने की जरूरत है। इस मौके पर अलोपीदीन महाविद्यालय के प्रबंधक प्रदीप पुरवार ने सी.ओ. संतोष कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन अमित नारायण त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में डकोर कोतवाल के अलावा कॉलेज के उपप्राचार्य रामकिशुन, वरिष्ठ प्रवक्ता तारिक अंसारी, संचित श्रीवास्तव, कुँवर सिंह, मनीष राजपूत, रोहित, नाहिद मुश्ताक, राजू, दर्शन, सुनील, अफजल, रेनू, सौरभ, धर्मेन्द्र, विकास, आमोद आदि उपस्थित रहे ।

ब्राह्मणोचित कार्यों की ओर उन्मुख हों विप्र बंधु-महंत मदनगोपाल दास

चित्र
वटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराते आचार्य पूर्णेन्दु महंत कामदगिरि मदनगोपाल दास को स्मृति चिन्ह प्रदान करते ब्राह्मïण महासभा के लोग कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    * ब्राह्मण महासभा द्वारा 17 वटुकों का कराया गया सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कोंच। कामदगिरि चित्रकूट के महंत मदनगोपाल दास ने शुक्रवार को ब्राह्मïण महासभा के तत्वाधान में आयोजित ब्राह्मïण बालकों के सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कहा, ब्राह्मïण विश्व की सबसे बड़ी शक्ति है जिसने सदैव राष्टï्र की मंगल कामना और विश्व बंधुत्व की अवधारणा के अनुसार कार्य करते हुए धर्म की रक्षा की है लेकिन आज ब्राह्मïण अपने मूल कर्मों से भटक गया है जिसके कारण उसे उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, विप्र बंधुओं को अपनी संतानों में संस्कार डालने और ब्राह्मïणोचित कार्यों की ओर उन्मुख होना होगा। ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में शुक्रवार को ब्राह्मण महासभा के प्रांगण में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया जिसमें 17 वटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत उपनयन संस्कार संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण व अनुष्ठान के बीच सं

थाना महिला प्रभारी नीलेश कुमारी ने फुट पेट्रोलिंग की एवं सुरक्षा का एहसास कराया

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार उरई।  पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी नीलेश कुमारी एवं एन्टी रोमियो ने फुट पेट्रोलिंग की एवं सुरक्षा का एहसास कराया अराजकताओ को चेतावनी दी  आए दिन स्टेशन रोड सहित नगर के अन्य प्रमुख स्थानों पर लगातार बरती जा रही चौकसी सें जहां मनचलों में हडकंप मच गया है वहीं अगर कोई अराजकता करते हुए पाया भी जाता है तो नीलेश कुमारी  के शिकंजे में आने के बाद शायद ही वह दोबारा इस तरह की हरकत करने की कोशिश भी करे।   वह प्रतिदिन शाम को यहां अपनी टीम के साथ नजर रखती हैं और उद्दंडता कर रहे छात्रों क्या गलती पाए जाने पर छात्राओं को भी न छोड़ते हुए उन्हें नसीहत देती हैं और अगर इतने के बाद भी कोई न माने तो फिर उस पर कार्रवाई होना तय है। ऐसा ही वाकया गत शाम देखने को मिला। इस अवसर पर उन्होने छात्र छात्राओं को पढ़ लिखकर अपना कैरियर बनाने पर ध्यान देना चाहिए लेकिन वह गलत शोहबत में पडकर उद्दंडता करने लगते हैं। ऐसे में उनके अभिभावकों को भी उन पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

जिलाधिकारी व कलमकार ने किया राजकीय मेडीकल कालेज में रक्तदान

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार उरई (जालौन) जालौन के जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर राजकीय मेडिकल उरई में रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ादान होता है रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष कदम उठाया गया है। आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में रक्तदान किया जिलाधिकारी के साथ-साथ युवा कलमकार प्रदीप कुमार महतवानी ने भी रक्तदान का पुनीत कार्य किया उन्होंने कहा कि लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए समाज में लोगों को रक्तदान के लिये प्रोत्साहन कर आगे बढ़ने की जरूरत है जिससे जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस मौके पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डी नाथ, सीएमएस डा संजीव गुप्ता, डॉ मनोज वर्मा, डॉ सीपी गुप्ता, शांति स्वरूप महेश्वरी, अलीम सर, संबंधित अधिकारीगण चिकित्सक मौजूद रहे  

बच्चों को बैंकिंग के बारे में जानना जरूरी है-प्रकाशकुमार

चित्र
बच्चों को जादू के खेल दिखाता जादूगर बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी देते बैंक अधिकारी कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    कोंच। डीडीएम नाबार्ड प्रकाशकुमार ने आर्यावर्त बैंक में चल रही विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त खाताधारकों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने संबंधी जानकारी भी दी। स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न योजनाओं जैसे डेयरी, बकरी पालन, मत्स्य, मुर्गी पालन आदि के बाबत विस्तार से बताया। यह बात उन्होंने आर्यावर्त बैंक शाखा पहाडग़ांव द्वारा आरएस विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमरोहीकलां में वित्तीय साक्षरता कैंप के दौरान कही। जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी कुशवाहा ने बच्चों को बताया, अपने खाता संबंधी जानकारी किसी को साझा न करें, न ही फोन पर और न ही अन्य किसी और तरह से। प्रत्येक व्यक्ति के लिए खाता जरूरी है ताकि वह अपने पैसे की बचत कर सके। शाखा प्रबंधक वैभव खरे द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के साथ-साथ विद्यार्थियों को बैंकिंग प्रणाली के बारे में

लगन और परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है-सुरेश गुप्ता

चित्र
एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल में मॉडल्स का प्रदर्शन करते छात्र छात्राएं कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    * एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल में किया गया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कोंच। एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन स्कूल के संरक्षक सुरेश गुप्ता ने किया। उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स की तारीफ करते हुए कहा, आज के वैज्ञानिक युग में बच्चों को विज्ञान के बारे में जानना उतना ही जरूरी है जितना अपने दैनंदिक कार्यों के बारे में जानने के। स्कूल उनके ज्ञान बद्र्घन के लिए इस तरह के मंच और अवसर बच्चों को उपलब्ध कराता रहेगा। मुख्य राजमार्ग स्थित स्कूल कैंपस में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल प्रधानाचार्य राहुल गुप्ता ने कहा कि सफलता उसी के हाथ लगती है जो संघर्ष करना जानता है। छात्र अपनी अंदर छिपी प्रतिभा को जानें तभी उनकी प्रतिभा में निखार आता है। शिवी निरंजन, धु्रव गुप्ता, कार्तिक, देव खरे, ऋषभ पटेल, उवेश, ऋषि गुप्ता, अरमान सलमानी, उत्कर्ष राज, सचिन पटेल, प्रिया, भूमिका, निकेता, परी मिश्रा, कनिष्का सहित सैकड़ा भर छात्र छात

अज्ञात के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज हुई

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    कोंच। दो दिन नया पटेल नगर में हुई चोरी की घटना की एफआईआर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर ली है। नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम घिलौर निवासी दौलतसिंह पुत्र मानसिंह हाल निवासी नया पटेलनगर महाराष्टï्र में पानी पूरी का धंधा करता है। 23 फरवरी को वह कमाई करके महाराष्टï्र से कोंच आया था और सारी जमा पूंजी कोंच स्थित घर में रख कर 24 फरवरी को अपने पैतृक गांव घिलौर चला गया था। 26 फरवरी की सुबह उसे गांव में सूचना मिली थी कि उसके घर के ताले टूटे पड़े हैं। उसने आ कर देखा कि चोर उसकी तमाम जमा पूंजी लेकर चंपत हो गए हैं। उसने कोतवाली में तहरीर दी थी जिसके आधार पर एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है।

जन्मदिन पर ‘संस्कृति’ ने जरूरतमंदों को कराया भोजन 

चित्र
जरूरतमंदों को भोजन परोसती संस्कृति कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    कोंच। शिक्षक लालजी पटेल धनौरा की पौत्री एवं भाजपा नेता विकास पटेल की पुत्री संस्कृति ने अपना छठवां जन्मदिन जरूरतमंदों के बीच मनाया। उसने अपने पिता और बाबा के साथ दरिद्र नारायण सेवा समिति परिसर में पहुंच कर अपने हाथों से असहायों और निराश्रितों को भोजन परोसा। संस्कृति बोली, केक काट कर जन्मदिन मनाने के बजाए इन लोगों को खाना खिला कर उसे बहुत अच्छा लग रहा है, वह पिछले साल भी यहीं अपना जन्मदिन मनाने आई थी। भोजन करने के बाद उन लोगों ने दिल खोल कर उसे आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव, प्रोफेसर वीरेन्द्रसिंह, शिवप्रसाद निरंजन बब्बू, ब्लॉक प्रमुख ऐंद्रकुमार बबलू विरगुवां, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र निरंजन छुन्ना विरगुवां, राजीव पटेल पचीपुरा, भाजपा अध्यक्ष सुनील लोहिया, शारदा मास्टर भदारी, प्रदीप गुप्ता, रामप्रकाश निरंजन, प्रभंजन गर्ग, संजीव गर्ग, बॉबी सोनी, विजय निरंजन, सुरेन्द्र निरंजन भदारी, अमरेन्द्र वोहरा, पवन पटेल, राज गुर्जर, रवि कुशवाहा, हाजी सेठ नसरुल्ला, डीके सोनी, श्यामविहारी तीत

प्रांतीय अधिवेशन में कानपुर गए बजरंगी

चित्र
बजरंगियों को विदा करते संघ और विहिप के पदाधिकारी कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    कोंच। कानपुर में शुक्रवार से प्रारंभ हो रहे बजरंग दल के तीन दिवसीय अधिवेशन में सहभाग करने के लिए यहां से बजरंगियों का जत्था रवाना हुआ है। श्री लंका विजय हनुमान मंदिर विहिप कार्यालय से सभी बंजरगियों का मंगल तिलक एवं माल्यार्पण कर हनुमान चालीसा के साथ विदा किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संघ चालक नरोत्तमदास स्वर्णकार, नगर कार्यवाह पवन झा, विहिप नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, उपाध्यक्ष शिशिर ठाकुर, विहिप नगर मंत्री अवधेश पटेल, गौरक्षक सुमित हिंदू ने अधिवेशन में जाने बाले बजरंगियों, गौरव सोनी, आकाश उदैनिया, द्रविण चौबे, आयुष गौतम, शिवम लखेरा, मनीष यादव, कृष्ण पाठक, रोहित वर्मा, सुमित पांडे, प्रदीप राठौर, सुमित अग्रवाल, नरोत्तम व्यास, श्लेष रायकवार, रूपेश तिवारी, अंकित कुशवाहा, रणजीत कुशवाहा आदि को विदा किया गया।

एकजुट रह कर अनुशासित ढंग से काम करना है-भास्कर अवस्थी 

चित्र
बैठक को संबोधित करते विहिप नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    कोंच। विहिप जिलाध्यक्ष भास्कर अवस्थी ने मुख्य संगठन सहित इसके अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढाते हुए कहा, सभी को संगठन के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए अनुशासित ढंग से अपना काम करना है और जाति वर्ग भेद किए बिना हिंदू समुदाय के सभी लोगों को जोडऩे का काम करना है। विश्व हिंदू परिषद् की महत्वपूर्ण बैठक धनुताल स्थित लंका विजय हनुमान मंदिर पर आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता विहिप जिलाध्यक्ष भास्कर अवस्थी ने की। उन्होंने संगठन केआगामी कार्यक्रमों की जानकारी देकर आवश्यक दिशा निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए। इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक मोनू पंडित, विहिप नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, जिला संयोजिका अलका नायक, विभाग प्रमुख बलवीरसिंह जादौन, विहिप नगर मंत्री अवधेश पटेल, बजरंग दल नगर संयोजक आकाश उदैनिया, डॉ. सुरेन्द्र नायक, गोरक्षा प्रमुख दौलत सिंह यादव, शिखर ठाकुर, द्रविण चौवे, मुकेश राठौर, प्रिंस अग्रवाल, मनोज, शिवम लखेरा, अर्पित वाजपेयी, मनीष, सुमित, हरनाम, निखिल सोनी आदि तमाम कार्य

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर निष्ठा प्रशिक्षण की परखी व्यवस्थाएं

चित्र
फोटो परिचय 1.बीएसए निरीक्षण करते हुए                     २.स्वागत करते शिक्षक जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट जालौन। स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण द्वितीय चरण के चौथे दिन बीएसए प्रेमचन्द्र यादव ने अचानक पहुंच कर चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं को देखा।प्रशिक्षण में प्रतिभागी पूर्णमनोयोग से कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थेएठै। ने शिक्षको से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली एवम व्यवस्थाओ के सम्बंध में परिचर्चा की।शिक्षको ने बताया कि निष्ठा प्रशिक्षण सुव्यवस्थित रूप से संपादित किया जा रहा है।सभी व्यवस्थाए चुस्त एवम दुरस्त है।शिक्षको द्वारा बीएसए को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।तत्पश्चात बीएसए ने सभी प्रशिक्षण कक्षो में जाकर शिक्षको से संवाद किया।कक्ष संख्या एक मे ज्ञत्च् श्री ज्ञानेश कुमार व आशीष साहू द्वारा कला समेकित शिक्षण के बारे में बताया गयाए इसी क्रम में कक्ष संख्या दो में ज्ञत्च् उपेंद्र कुमार व ब्रजेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा व्यक्तिगत सामाजिक गुण एवम कक्ष संख्या तीन में ज्ञत्च् श्री हरिओम द्विवेदी व त्रिभुवन पटेल

विद्यालय में इसप्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है--डा. नितिन मित्तल

चित्र
विज्ञान प्रदर्शनी जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट जालौन। स्कूलो में इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों की प्रतिभाओ को निखारने का अवसर मिलता हे यह बात जालौन पब्लिक एकेडमी मे विज्ञान प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान सेठ वीरेन्द्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष नितिन मित्तल ने कही। विद्यार्थियों ने बहुत ही हर्ष उल्लास और सूझबूझ के साथ अपने अपने विज्ञान मॉडलो का प्रदर्शन किया। सेठ बीरेन्द्र कुमार अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ नितिन मित्तल  ने मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कहा। विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है। यह कार्यक्रम बच्चों को आगे बढ़ने के उत्साहित करता है।तदुपरांत मुख्य अतिथि डॉ नितिन मित्तल व निर्णायक मंडल के सदस्य  बीरेंद्र बरसैया नरेन्द्र राठौर जावेद अहम्द शिव कुमार कुशवाह विज्ञान अध्यापक ने फीता काट कर विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन किया ।विद्यालय के संचालक शैलेंद्र श्रीवास्तव  व प्रधानाचार्य राजकुमार मिझौना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।तदुपर

कालपी की भाजपा प्रभारी व जिला मंत्री मंजू रानी वर्मा का विधायक कार्यालय में भाजपाइयों ने किया स्वागत

चित्र
बैठक में मौजूद भाजपा के लोग हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी  कालपी (जालौन) भारतीय जनता पार्टी जनपद जालौन की नव मनोनीत जिला मंत्री  कुमारी,,मंजू रानी वर्मा को कालपी प्रभारी बनाया गया जिनके प्रथम नगर आगमन पर बिधायक जन संपर्क कार्यालय तिवारी मार्केट टरननगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं ने  स्वागत किया’!     उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय के नेतृत्व में नगर इकाई के पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंजूरानी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया प्रभारी मंत्री मंजू रानी वर्मा ने उपस्थित नगर कार्यकारिणी से परिचय किया और अनुपस्थिति पदाधिकारियों के सम्बन्ध में जानकारी की।और सभी को पार्टी के प्रस्तावित कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी स्नातक एम एल सी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए अभी से मेहनत करना है और नगर में एक बी एल ओ बनायें सारे बूथों में अधिक से अधिक  वोटिंग करा कर हर हाल में प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि में पार्टी की एक छोटी कार्यकर्ता हूं मेरे काम करने का तरीका सबको साथ लेकर छोटे से छोटे कार्यकर्ता की बात सुनकर पा

एडीओ पंचायत के सेवानिवृत्त पर सफाई कर्मियों ने दी भावभीनी विदाई

चित्र
फोटो परिचय विदाई समारोह जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट जालौन। एडीओ पंचायत के सेवानिवृत्त होने पर ब्लॉक के सफाई कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने उनके चार साल के कार्यो की सराहना की। एडीओ पंचायत रामाशंकर प्रजापति के सेवानिवृत होने पर एक दिन पूर्व ही ब्लॉक क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा से अधिक सफाई कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई देते हुए उनके कार्यकाल की जमकर सराहना की। इस दौरान ब्लाक प्रमुख तिलक सिंह जाटव ने एडीओ पंचायत के चार साल ब्लॉक में तैनाती पर कहा कि उन्होंने अपना समय निष्पक्ष और पारदर्शिता से बिना कोई आरोप की नौकरी में बिताया है और समय से अपने चेंबर में बैठकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं को सही तरह से क्रियान्वयन किया है। एडीओ पंचायत ने अपना नौकरी की शुरुआत 11 मार्च 1985 सचिव पद पर तैनात होकर जालौन ब्लॉक से शुरुवात की है। उनका पूरा नौकरी का भृमण जनपद में ही व्यतीत हुआ। इस मौके पर सेवानिवृत खंड विकास अधिकारी लोकनाथ राजपूत, सेवानिवृत एडीओ पंचायत अगंद सिंह, एडीओ महेश दुबे के अलावा सफाई कर्मचारी अरविन्द प्रजापति, रामनरेश कुमार, अनूप कुमार

बाहन चेकिंग में पुलिस ने1200 रूपये बसूले

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट जालौन। कोतवाली पुलिस ने दोपहिया वाहनों की चेकिंग की जिसमें तीन वाहनों के चालान काटे तथा 1200 रुपये राजस्व शुल्क वसूला गया। दरोगा बलराम शर्मा ने अपनी टीम के साथ कोतवाली के सामने दो पहिया वाहनों की के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बिना हेलमेट लगाए जा रहे हैं तीन वाहनों के चालान काटे तथा 1200 रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया।      

पुरानी रंजिश के चलते दंवगो ने की मारपीट

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट जालौन। पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंग द्वारा गाली-गलौज व मारपीट किये जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी को पकड़कर शांति भंग में चालान किया। हरदोई राजा निवासी पवन कुमार पुत्र रामसेवक ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही सुंदर लाल और अक्कू उससे पुरानी रंजिश मानते हैं। जिसके चलते उक्त दोनों दबंगों ने शुक्रवार की शाम घर के दरवाजे पर आकर गाली देना प्रारंभ कर दिया। गाली देने से मना करने पर उक्त दोनों लोगों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर आरोपित दोनों युवकों को पकड़कर शान्तिभंग में चालान किया।  

तालाब की जगह में बने मकानो को न गिराये जाने की मांग बाल्मीकि समाज की महिलाओं ने उपजिलाधिकारी से की

चित्र
फोटो परिचय ज्ञापन देती बाल्मीकि समाज की महिलाएं जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट जालौन।  नगर के मोहल्ला खण्डेराव में तालाब की जगह पर बने कई वर्षों पुराने मकान का अतिक्रमण में चिन्हित हो जाने पर बाल्मीकि समाज की महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा  मकान न गिराये जाने की मांग की। मुहल्ला खंडेराव निवासी विमला पत्नी हरी बाबू, कमला देवी पत्नी शेर सिंह, राजरानी, राजकुमारी समेत एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनका मकान कई वर्षों पुराना बना हुआ है लेकिन अभी हाल में तालाबों की जगह पर नगर पैमाइश की गई उसमें हम सभी लोगों के मकानों का चिन्हीकरण किया गया है। अगर हम लोगों के मकान गिराये गये तो हम गरीब लोगों के बच्चे कहां जाकर अपने परिवार का जीवन यापन करेंगे तथा हम सभी लोग भुखमरी की कगार पर आ जायेगे। तो वहीं एक ओर सरकार गरीब लोगों के रहने के लिए आवास दे रही है तो वहीं दूसरी और हमारे मकान गिराये जा रहे हैं। महिलाओं ने उपजिलाधिकारी से मांग की कि दोबारा सही माप कराये जाने और उनके मकान न गिराये जाने की मांग की है।  

ग्राम गुढ़ा खास के विद्यालयों में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का हुआ भव्य आयोजन

चित्र
सरस्वती गीत प्रस्तुत करती छात्रायें  माँ सरस्वती को माल्यार्पण करते अतिथि  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी  कालपी (जालौन) तहसील कालपी के महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गुढा खास में सयुक्त रूप से जूनियर हाईस्कूल तथा प्राइमरी स्कूल मे वार्षिकोत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने बहुत ही हर्षोउल्लास और सूझबूझ के साथ अपने-अपने विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया  सभी छात्र छात्राओं से मुख्य गुरुजन एवं अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया इसमें पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रार्थना गीत और स्वागत गीत में हुआ मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी महेवा आनन्द भूषण सिंह आज प्रतिनिधि अनिल बाजपेयी गुढा प्रधान सोने लाल प्रधानाध्यापक रामजी श्रीवास्तव उमेश कुमार  का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और कठिन परिश्रम से जीवन में कुछ भी हासिल किया जा सकता है। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिशरण कुशवाहा ने विद्यार्थियों के बनाए गए सभी मॉडलों की जमकर सराहना करते हुए कहा आज का युग वैज

टास्क फोर्स समिति की बैठक चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी) 28 फरवरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर के सभागार में ब्लॉक स्तरीय अंतर विभागीय टास्क फोर्स समिति की बैठक चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी संखवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 मार्च से 31 मार्च तक चलाया जाएगा। जिसमें महिला एवं बाल विकास, नगर विकास विभाग, पंचायती राज ग्राम विकास, पशुपालन, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कृषि व सिंचाई, सूचना विभाग संचारी रोगों से बचाव हेतु कार्य करेंगे। मच्छरों से बचाव हेतु दीवारों की खिड़कियों में जाली लगवाना, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करना मच्छर रोधी उपाय, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी एकत्र न होने दें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने घर के आसपास पानी जमा न होने दें। नालियों में जलभराव को रोकें नियमित सफाई करें, जानवर बाड़े घर से दूर रखें, जंगली झाड़ियों को साफ करें। चूहे छछूंदरो से बचें खाने से पहले हाथ धोएं, खुले में शौच न करें दस्तक प्रोग्राम भी 10 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। जिसमें आशा घर-घर में दस्तक देंगी। जलभराव है तो हर हफ्ते साफ करें। स्वास्थ्य शिक्षा देगी

दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया 

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर ( झांसी ) 28 फरवरी। ग्राम पंचायत घाटकोटरा स्थित मां बेटी बाई पब्लिक स्कूल में 27 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाली चार द्विवसीय खेलकूद बाल विकास स्पर्धा का शुभारंभ इंजी भारती आर्य जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा ने दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर करते हुए कहा कि यही बच्चे पढ़ - लिख कर आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग के छात्र - छात्राएं से उन्होंने कहा कि पढ़ाई - लिखाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है जिससे शरीर का विकास होने के अलावा तन मन अच्छा रहता है। इससे पहले मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया। विद्यालय परिवार की ओर प्रबंधक ज्ञानेश कुशवाहा व शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंजी भारती आर्य को शाल श्रीफल देकर एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। अध्यक्षता डॉ विष्णु राय ने एवं संचालन नरेन्द्र सिंह गौर ने किया। इस दौरान मुन्ना

चौपाल मे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी) 28 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी की बैठक ग्राम पुरवा में भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष इंजी0 भारती आर्य के मुख्यातिथ्य में डॉ मीरा विष्णु राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। चौपाल में अतिथियों का ग्रामवासियों ने पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस दौरान भारती आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ गरीबों एवं पात्र लाभार्थियों को दिलाने का काम करे तथा केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कार्यकर्ताओं से कहा। एवं ग्रामीणों की समस्याएं को सुना जिसमें देवरीघाट ग्राम पंचायत के मजरा पठरिया खिरक में पेयजल एवं पक्की रास्ता न होने के बारे में ग्रामीणों ने बताया जिससे उन्होंने कहा कि जल्द ही एक किलोमीटर लंबी सड़क विधायक निधि से मजरा तक बनबा दी जायेगी। पेयजल की आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री पायलट प्रोजेक्ट के तहत मजरा को जोड़ा जायेगा। चौपाल में दौरान जागेश्वर पटेरिया, मुलायम सिंह परिहार, ह

मऊरानीपुर संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    अलग - अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में 3 लोग एक महिला गंभीर रूप से घायल   मऊरानीपुर ( झांसी ) 28 फरवरी। अलग - अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में 3 लोग एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार भोले पुत्र सूरी निवासी ग्राम बारौल थाना टहरौली , प्रताप पुत्र रामेश्वर निवासी घाट कोटरा , प्रताप पुत्र जगदीश निवासी ग्राम रोरा , एवं श्रीमती विमला पत्नी कमलेश निवासी ग्राम बराना थाना बम्होरी कला मध्य प्रदेश को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।बताया गया कि मोटरसाइकिल दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों प्रातापो की हालात गम्भीर होने पर चिकित्सको ने मेडिकल भेज दिया।   जहरीले पदार्थ के सेवन से 2 लोगों की हालत बिगडी   मऊरानीपुर ( झांसी ) 28 फरवरी। जहरीले पदार्थ के सेवन से 2 लोगों की हालत बिगड़ गई।जानकारी के अनुसार रामकिशन पत्र प्रेमचंद निवासी पुरानी मऊ , छक्की पुत्र गोविंद दास निव

तहसीलदार व लेखपाल द्वारा भूमाफियाओं से मिलकर गलत रिपोर्ट डालने की शिकायत

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी) 28 फरवरी। तहसीलदार व लेखपाल द्वारा भूमाफियाओं से मिलकर किसानों व सरकारी जमीनों पर कब्जा व जांच आख्या की रिपोर्ट पोर्टल पर गलत डालने की शिकायत प्रदेश के उच्चाधिकारी समेत जिले के अधिकारियों को पत्र भेजकर की। जानकारी के अनुसार पत्रकार अजीत कुमार नायक ने प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री प्रदेश के उच्चाधिकारियों एव जिले के अधिकारियों को पत्र भेजकर बताया कि मऊरानीपुर तहसीलदार व ढिमलौनी लेखपाल भू माफियाओ से मिलकर सरकारी व किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा करा रहे है। भेजे गए पत्र में बताया कि मेरे पिता ने 6 जनवरी को उपजिलाधिकारी व 7 जनवरी को सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि कुछ भू माफिया मेरी जमीन व सरकारी सेक्टर पर कब्जा कर उस पर निर्माण करा रहे है।जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार को टीम गठित कर जमीन की नाप करने के आदेश दिए थे।जिस पर तहसीलदार ने एक कानूनगो व चार लेखपाल की टीम गठित कर नाप करवाई जिसमे टीम ने शिकायत को सही पाया और मेरी जमीन पर व सरकारी सेक्टर पर कब्जा होने की रिपोर्ट 14 जनवरी को उपजिलाधिकारी कार्यालय भेजी। लेकिन व