संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सना अध्यक्ष, कोमल बनीं कोंच फिल्म फेस्टिवल की गर्ल्स पावर विंग की महासचिव

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने अपने फ्रंटल संगठन गर्ल्स पावर विंग की कार्यकारिणी घोषित की है जिसमें सना को अध्यक्ष और कोमल को संगठन का महासचिव बनाया गया है। फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोंच फिल्म फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए गर्ल्स पावर विंग में नगर व क्षेत्र की सक्रिय बालिकाएं शामिल हैं जो फिल्म फेस्टिवल की गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करतीं है। उन्होंने बताया कि गर्ल्स पावर विंग का अध्यक्ष सना परवीन को बनाया गया है जबकि महासचिव की जिम्मेदारी कोमल कुशवाहा को दी गई है। इसके अलावा उपाध्यक्ष कीर्ति अग्रवाल, सचिव प्रिंसी राठौर व अलका राठौर, कार्यक्रम प्रभारी राफिया, शिक्षा प्रभारी मुस्कान शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी पत्रकार अनुप्रिया अग्रहरी (कानपुर) एवं एंकर पल्लवी त्रिवेदी (लखनऊ) को संयुक्त रूप से तथा क्रिएटव हेड साक्षी सेठ को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों में जसमीन, चमन, रिया कुशवाहा, गौरी नायक, राधा,  तेजस्विनी शर्मा, फरीन व साहिबा को शामिल किया गया है। सरंक्षक मंडल में ब्यूटीशयन अंशू सोनी, स

एसपी द्वारा पांच सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मी को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर दी गई विदाई

चित्र
उरई(जालौन)। ऐच्छिक /अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले अधिकारिंयों/कर्मचारीगण के सम्मान में आयोजित किया गया विदाई समारोह, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा सेवानिवृत होने वाले अधि0/कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र/उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ विदाई दी गयी । सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों /कर्मचारीगण निरीक्षण श्री श्यामवीर सिंह,उपनिरीक्षण श्री विजय कुमार द्विवेदी,उप निरीक्षण श्री विजेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षण श्री शिव भूषण, फालोवर श्री किशन सिंह आदि शामिल है।

जिपं अध्यक्ष,सदर विधायक, डीएम द्वारा संयुक्त रूप से 12 करोड़ रुपये से होगा उरई क्लब के पुनर्नवीनीकरण हेतु किया गया भूमि पूजन

चित्र
उरई(जालौन)।जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने अजय विजन आईएएस एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा उरई के क्लब का भव्य रुप से पुनर्ननवीनीकरण हेतु भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। जनपद के हृदय स्थल अम्बेडकर चौराहे के निकट स्थित उरई क्लब की स्थापना दिनांक 28 नवम्बर 1916 में हुयी थीं। विगत कई वर्षों से क्लब असंचालित था जिसका पुनरूद्धार करके गुणवत्तापूर्ण रूप से संचालित किये जाने हेतु पारदर्शी प्रक्रिया अपना कर पुनरुद्धार किया जा रहा है। अजय विजन आईएएस द्वारा उरई क्लब का संचालन में जो एग्रीमेंट किया है उसके अंतर्गत सहयोग लिया जाएगा साथ ही जिला प्रशासन का पूर्ण रूप से नियंत्रण व स्वामित्व रहेगा। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कहा कि अजय विजन आई०ए०एस० द्वारा इस प्रोजेक्ट पर लगभग 12 करोड़ रूपये खर्च करके उरई क्लब का अत्याधिक सुविधाओं सहित पुर्न नवीकरण किया जायेगा। इसमें जिमनेजियम, टेबिल टेनिस कोर्ट, बेडमिंटन कोर्ट, डिजिटल लाईब्रेरी, हाई क्लास रेस्टोरेन्ट, ब्रान्डेड फूड कोर्ट, गेस्टहाउस, लग्जरी सूट, पार्किंग एरिया तथा सम्पूर्ण आधुनिक सुविधाओं

कदौरा पुलिस द्वारा एक जालसाज को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
उरई(जालौन)।थाना कदौरा पुलिस द्वारा आम जनमानस को झांसे में लेकर ठगी करने वाला जालसाज ग्राम सरसई थाना चुर्खी निवासी मनीष  श्री वास्तव पुत्र शक्ति प्रकाश को 315 बोर  एक अदद अवैध तमंचा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।उपरोक्त जालसाज पांच मुकदमों का आरोपी है।जिसके द्वारा 40 हजार रुपये जबरन अपने खाते में डलवाने एवं अन्य तरीकों से ठगी का काम करता था। जिसे कदौरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

एसपी द्वारा जनसुनवाई में आईं शिकायतों के शीघृ निस्तारण के दिये गए निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। जालौन जनपद के पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा द्वारा पुलिस कार्यालय उरई में जनसुनवाई की गयी, इस दौरान जनता की समस्याओं/शिकायतों को सुना एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

बारिस होने किसानो के चेहरे खिले,कर सकेगे खरीफ की फसल की बुबाई

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। दो दिन से हो रही रिमझिम बरसात के चलते मौसम हुआ सुहावना तथा किसानों ने अपने अपने खेतों में खरीफ की फसल की बुवाई शुरू कर दी । जून माह के अंतिम सप्ताह में लगातार हो रही रिमझिम बारिश तथा बिजली की गड़गड़ाहट के बीच हो रही बरसात से मौसम हुआ सुहावना तथा लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली वहीं दूसरी ओर किसानों ने अपने निर्धारित समय के चलते अपने अपने खेतों में जुताई  करके खरीफ की फसल की बुवाई शुरू कर दी किसान रामकिंकर, बालजीत,राधेश्याम आदि कहते हैं इस समय सभी किसान भाई खेतों में तिल, उड़द ,मूंग, ज्वार ,बाजरा ,तथा धान व मूंगफली की बुआई शुरू कर दी है इससे उनकी फसल समय से तैयार हो सके लेकिन यह समय ईश्वर की कृपा से चलता है अगर अधिक बरसात होती है तो फसल खराब हो जाएगी अगर समय समय पर बारिश होगी तो उन्हें इस फसल का लाभ मिलेगा यह मौसम पर निर्भर करता है।

कटखने कुत्ते ने एक बच्चे की नाक काट तकरीबन एक दर्जन लोगो किया घायल

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। कटखने कुत्ते ने नगर के एक दर्जन से अधिक लोगो को काटकर किया घायल सभी घायलो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे किया जा रहा हे इलाज। लोगो की सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुची वन विभाग की टीम मजबूरन लोगो ने कुत्ते को लाठी डंडो से उतारा मौत के घाट।सुबह टहलने गये एक बच्चे की नाक काटी तीन को किया गंभीर रुप से घायल गुरुवार को भी यह कुत्ता तकरीबन आठ लोगो को बना चुका था अपना शिकार। नगर मे एक कुत्ते देखते ही देखते इतना खतरनाक हो गया कि उसने 12घटे मे एक दर्जन से अधिक लोगो को काट कर लहुलुहान कर दिया उक्त कुत्ता ब्लाक परिसर मे घूमा करता था। उसने पहले ब्लाक के कर्मचारी मकरंद के लडके की सुबह टहलने के दौरान नाक काट कर किया घायल,सचिव यादव आदि को काटकर घायल किया तत्पश्चात वह कालौनी मे पहुच कर वहा पर उसने अपना आंतक फैला दिया इसके बाद एल आई सी के पास सुबह टहलने लगे दुर्गा प्रसाद आदि लोगो को इसने काटकर किया घायल। आवास विकास कालौनी मे भी उसने लोगो को अपना शिकार बनाया।गुरुवार को शाम को भी इसने जमकर किया आतंक आठ लोगो को काट कर किया घायल। इसकी सूचना लोगो ने वन विभाग सहित

चोरी की घटनाओं अंजाम देने बाले दो अतंरजनपदीय तथा दो नगर के चोरो को पुलिस पकडा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-सोने चांदी के आभूषण सहित चोरी की बाइक,नगदी तथा तीन अवैध तंमचा और जिंदा कारतूस भी किये गये बरामद जालौन।कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर औरैया रोड पर ग्राम प्रतापपुरा मोड़ के पास 4 शातिर चोरों को पकड़ा इनके पास से सोने चांदी के आभूषण तथा नगदी के अलावा तीन तमंचा तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर चालान किया । पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र गौतम तथा कोतवाल समीर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि नगर में यह गिरोह चोरी तथा टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देकर भाग जाता था इसकी लगातार छानबीन चल रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम प्रतापपुरा के पास घेराबंदी करके चोरों को धर दबोचा जिस पर पकड़े गए रमन कुमार ग्राम गोपालपुर थाना रसूलाबाद ,सत्यम ग्राम गिनोली थाना अछल्दा ,वीरेंद्र वर्मा तथा उमाशंकर उर्फ कल्लू उर्फ टाइगर निवासी ग्राम हरीपुरा थाना जालौन को पकड़ा जिनके पास से तीन तमंचा तीन कारतूस एक मोटरसाइकिल तथा सोने चांदी के आभूषण के अलावा ₹20000 नगद बरामद किए गये पुलिस ने बताया कि चारों अभियुक्तों को पकड़कर कार्रवाई कर चालान किया गया इ

क्रांतिकारी भारतवीर मुकुंदी लाल गुप्ता की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को बदलवाने के लिए की गई मांग

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर। औरैया। जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया के  संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने आज दिनांक 30 जून 2023 दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे कार्यालय नगर पालिका परिषद, औरैया में पालिका अध्यक्ष श्री अनूप गुप्ता को मांग पत्र भेंट किया, जिसमें प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उनसे विनम्रता पूर्वक  नगर पालिका परिषद औरैया द्वारा शहीद पार्क औरैया में आजादी के महानायक स्मृतिशेष भारत वीर मुकुंदी लाल गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण विगत 15 अगस्त 1997 को किया गया था, 25 वर्ष बीतने के बाद प्रतिमा व स्मारक क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके बदलवाने की अपील की गई। मांग पत्र में अनुरोध किया गया है कि भारत वीर मुकुंदी लाल जी की बड़ी प्रतिमा व स्मारक का जीर्णोद्धार कराने की कृपा करें, तथा औरैया शहर में मध्य में उनके नाम से विशाल द्वार निर्माण कराने की कृपा करें, ताकि काकोरी कांड के क्रांतिकारी वीर सपूत मुकुंदी लाल गुप्ता का योगदान प्रेरणा स्रोत बनकर सदैव स्मरणीय रहेगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से कपिल गुप्ता, मनीष पुरवार (हीरु), आदित्य पोरवाल, आनन्द गु

पत्रकार पर फर्जी मुकदमा लिखे जाने की घोर निंदा , मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

चित्र
रामपुरा ,जालौन । कोंच के पत्रकार मृदुल दांतरे के विरुद्ध  षडयंत्र पूर्वक फर्जी मुकदमा लिखे जाने के विरोध में रामपुरा के पत्रकारों ने निंदा प्रस्ताव पारित कर उप्र के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।    ज्ञात हो कि कोंच नगर के एक मंदिर में तोडफोड़ की घटना के विरूद्ध हिंदू संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था जिसकी कवरेज करने अन्य पत्रकारों की तरह दैनिक आज समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता मृदुल दांतरे भी गए हुए थे । इस घटना में कुछ लोगों को कोंच पुलिस ने हिरासत में लिया वह षडयंत्र पूर्वक उपद्रव करने वालों में मृदुल दांतरे का नाम भी शामिल कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय ने स्पष्ट कहा है कि पत्रकार भीड़ का हिस्सा नहीं है वह भी लोकतंत्र के चौथे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं अतः पत्रकार के विरुद्ध बगैर साक्ष्य अथवा अभियोग सिद्ध हुए बगैर मुकदमा नहीं लिखा जाना चाहिए लेकिन कोंच कोतवाल ने अपनी वर्दी की हनक में सर्वोच्च न्यायालय , उच्च न्यायालय व प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश को ठेंगा दि

ग्राम पड़री में बीडीओ ने लगायी जन चौपाल

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कोंच विकास खंड के ग्राम पड़री में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्या ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निदान का भरोसा दिया। उन्होंने शासन की योजनाओं से भी ग्रामीणों को अवगत कराया। खंड विकास अधिकारी ने जन चौपाल में ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने और गांव में जारी विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने उन्हें आवास, शौचालय, पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी ने इस दौरान कहा, सरकार की मंशा है कि जन कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। गांव की जो भी समस्याएं सामने आईं उन्हें लेकर उन्होंने सचिव नरेंद्र पटेल को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव की समस्या का गांव में ही समाधान किया जाए और समस्त पात्र लाभार्थियों का आवेदन लेकर उन्हें जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं से संबंधित आने वाले आवेदन रजिस्टर में अंकित करें। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों सहित वृक्षार

मौरम से भरा ट्रक पकड़ा एसडीएम व सीओ ने

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। अवैध खनन पर प्रशासन एक बार फिर एक्शन में नजर आने लगा है। बीती रात एसडीएम व सीओ ने मौरम से भरे एक ट्रक को पकड़ लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात एसडीएम अंगद सिंह व सीओ राम सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचीपुरा के समीप मुख्य मार्ग से गुजर रहा मौरम भरा ट्रक यूपी 93 बीटी 3854 पकड़ लिया। चालक द्वारा मौके पर मौरम भरकर ले जाने से संबंधित आवश्यक प्रपत्र प्रस्तुत न करने पर अधिकारियों ने उक्त ट्रक मंडी पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया है और कार्यवाही हेतु मामले की सूचना खनिज विभाग के अधिकारियों को दे दी है।

पहली जुलाई से जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान

चित्र
17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान में घर घर दी जाएगी दस्तक जालौन, 29 जून 2023। संचारी रोगों से बचाव के लिए एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। अभियान के तहत मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रयास किए जाएंगे और रोगियों की पुष्टि होने पर उनका समय से उपचार शुरू किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि जनपद में आयोजित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया – अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, उद्यान और सूचना विभाग को शामिल किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया- दस्तक अभियान के तहत क्षय रोगियों को भी खोजा जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बोर्न डिजीज डॉ.अरविंद भूषण ने बताया कि ज

जिला थोक केन्द्रीय सहकारी उपभोक्ता भण्डार लि. जालौन संचालक मंडल के बोर्ड की प्रथम बैठक

चित्र
जिला थोक केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि व बिक्री केंद्र प्रारंभ करने का निर्णय  नव निर्वाचित सभापति उप सभापति एवम् संचालक मंडल के सदस्यो का किया गया स्वागत  उरई । जिला थोक केन्द्रीय सहकारी  उपभोक्ता भण्डार  लि जनपद जालौन के संचालक मंडल के बोर्ड की प्रथम  बैठक जिला  थोक  केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि० के सभापति  उपेन्द्र सिंह राजावत की अध्यक्षता में  राठ रोड उरई स्थित शंकर वैंकेटेश  के सभागार में आयोजित की गयी बैठक में सचिव नरेन्द्र सिंह द्वारा सहकारी उपभोक्ता भंडार  के नवनिर्वाचित सभापति उप सभापति सहित समस्त संचालको का स्वागत करते हुए कार्यो एंव  पिछले कार्यकाल की आय व्यय की जानकारी उपलब्ध करायी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बैंक खाता संचालन के नवीनीकरण अतिशीघ्र कराया जाए एंव  विगत पांच वर्षो में संस्था की आय ब्यय का ब्यौरा आगामी बैठक में अवश्य प्रस्तुत किया जाए केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि जालौन के सभापति उपेन्द़ सिंह राजावत ने कहा कि जिला थोक केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि जालौन जनपद की अग्रणी सहकारी संस्था रही है उसको पुनः अब किसानों उपभोक्ताओं के हित को ध

पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमे को लेकर भड़के मीडिया कर्मी, बैठक कर बनाई रणनीति

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * सीओ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए नाम हटवाने का आश्वासन दिया  कोंच। पिछले दिनों हिंदूवादी संगठनों द्वारा मूर्ति चोरी के एक मामले में स्थानीय चंदकुआं तिराहे पर सड़क जाम किए जाने पर कोतवाली पुलिस द्वारा सात नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमे में पत्रकार मृदुल दांतरे का नाम जोड़े जाने पर साथी पत्रकारों ने एक आपात बैठक बुलाकर तीखा आक्रोश व्यक्त किया। उक्त पूरे मामले को लेकर देर शाम पत्रकारों का शिष्टमंडल क्षेत्राधिकारी से मिला और अपनी बात बताई। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पत्रकार के विरुद्ध लिखा गया मुकदमा दुर्भाग्यपूर्ण है, वह इस मामले को व्यक्तिगत स्तर से देखकर इसका निस्तारण कराएंगे। गुरुवार की दोपहर सरोजिनी नायडू पार्क में वरिष्ठ पत्रकार अतुल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में पत्रकारों ने कहा कि समाचार संकलन करना एक जिम्मेदार पत्रकार का नैतिक दायित्व है। बगैर किसी सत्यता के उस पत्रकार के विरुद्ध मामले में संलिप्त होने के झूठे आरोप  लगाकर मुकदमा दर्ज करना निंदनीय है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर यह कुठाराघात है। संचालन सौरभ मिश्रा न

नवोदय विद्यालय मे चयन होने पर दी बधाई

चित्र
माँ नारायणी यूनिवर्सल एजुकेशन एकेडमी ईंटों- गोहन के छात्रों ने विद्याज्ञान व नवोदय विद्यालय परीक्षा मे पाई सफ़लता!  सियाराम शिवहरे संजय गुप्ता नीलकमल भोला पाठक की रिपोर्ट ईंटों (जालौन)- माधौगड तहसील के ग्राम ईंटों व ग्राम गोहन में स्थित मां नारायणी यूनिवर्सल एजुकेशन अकादमी के छात्रों ने विद्या ज्ञान व नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा मे सफ़लता प्राप्त की है! विध्यालय प्रबंधन ने चयनित छात्रों को व समस्त स्टाफ को बधाई दी है! माँ नारायणी एकेडमी ईंटों के छात्र शिवाशु ने विद्या ज्ञान व नितिन ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा मे सफ़लता प्राप्त की है! माँ नारायणी यूनिवर्सल एजूकेशन एकेडमी गोहन के छात्र गुंजनदास ने नवोदय विद्यालय में चयनित होकर सफ़लता प्राप्त की है! विध्यालय प्रबंधन ने इस सफ़लता के लिए समस्त स्टाफ को बधाई दी व छात्रो को शुभकामनाएं दी है! विदित हो कि माँ नारायणी एकेडमी के 20 छात्रों का अभी तक नवोदय विद्यालय में चयन हो चुका है! माँ नारायणी यूनिवर्सल एजुकेशन एकेडमी ईंटों गोहन के छात्र कासिम खान व गुनगुन शिवहरे ने प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मे भी सफ़लता का परचम लहराया था! इन सफ़लताओ पर एकेडमी डा

अज्ञात बाहन की टक्कर से पिता की उपचार के दौरान हुई मौत

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।तेज रफ्तार से लापरवाही के चलते पीछे से बाइक में टक्कर मार देने से घायल हुए माता पिता मे पिता की इलाज के दौरान मौत हो जाने की शिकायत मृतक के पुत्र ने कोतवाली में की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खितौली निवासी मुकेश कुमार पुत्र रामप्रकाश ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके माता पिता 3 अप्रैल को किसी कार्य के लिए जालौन आ रहे थे तभी जगनेवा के पास बने पुल पर आए तो पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात बाहन ने लापरवाही के चलते पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर घायल अवस्था में दोनो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी पिता रामप्रकाश की मौत हो गई।तथा माता जी अभी भी गंभीर घायल हे उनका इलाज किया जा रहा हे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

10लीटर शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन । अवैध रुप से कच्ची शराब ले जा रहे एक युवक को पुलिस ने मुखविर की सूचना पर पकडा। पकडे गये आरोपी के पास से पुलिस ने प्लास्टिक की कट्टिया मे 10लीटर कच्ची शराब बरामद की। चौकी प्रभारी अतुल कुमार राजपूत को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की नगर के एक तिराहे पर संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने मोहल्ला गणेश जी निवासी रजनीश गोस्वामी पुत्र शिव सहाय को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की।

पुलिस ने सटोरिया पकडा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।सट्टा की पर्ची के साथ एक युवक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। चौकी प्रभारी अतुल कुमार को सूचना मिली कि नगर के एसबीआई के तिराहे पर सट्टा का कारोबार चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नईम पुत्र सलीम निवासी खटीकान को सट्टा की पर्ची सहित रंगे हाथों पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से एक डायरी कुछ पर्ची तथा 860 रूपये नकद बरामद किए गए।

शांतिपूर्वक ईद उल अजहा की नमाज़ अदा हुई

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।देश में एकता ,भाईचारा,अमन व खुशहाली की दुआएं के लिये नगर मे सभी मस्जिदो मे नमाज हुई अदा।पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंध रही लोगो ने मस्जिद के पास जाकर ईद की मुबारक दी तो वही नगर पालिका द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था उत्तम देखी गयी।बकरीद का पर्व शांति और आपसी सौहार्द से मनाया गया नमाजियो ने नगर की विभिन्न मजिस्दो मे जाकर नमाज अदा कर देश की एकता,भाईचारा,अमन चैन बनाये रखने अल्लाह से नमाज अदा कर दुआये मांगी।ईदगाह की मजिस्द मे मौलाना सुल्तान अहमद ने बताया अल्लाह ताला ने मुसलमानों को हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की कुर्बानियो को याद करने के लिए ईद उल अजहा जैसा त्यौहार यानी अपने माल़ की कुरबानी को ख़ास किया। मौलाना उवैश के द्वारा नमाज़ अदा कराई गई और व मौलाना सुल्तान ने कुरबानी को लेकर लोगो को हिदायत देते हुए कहा कुर्बानी बंद जगहों पर ही करे हमारी कुरबानी से किसी दूसरे को तकलीफ़ न पहुंचे तथा कुरबानी करते वक्त फोटो और वीडियो हरगिज़ न बनाए न ही सोशल मीडिया पर ऐसी किसी भी प्रकार को पोस्ट करे साथ ही साफ़ सफ़ाई का भरपूर ख्याल रखे।  सभी लोगो ने एक दूसरे को गले लगाकर

राज्यपाल को सम्बोधित भीम आर्मी चीफ के हमले के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौप कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने की उठाई मांग

चित्र
उरई (जालौन)। भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के ऊपर जानलेवा हमले के विरोध में आज गुरुवार को भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय उरई स्थित अम्बेडकर चौराहा पर पहुंच कर प्रर्दशन करते हुए घटना में शामिल हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाये जाने की मांग केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से की है।इसके के उपरांत राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया। भीम आर्मी के प्रर्दशन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। उक्त प्रर्दशन भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष एवं संयोजक सोनू जाटव एवं पूर्व जिला प्रभारी भीम आर्मी कुलदीप कुलकर्णी, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अतुल गौतम के नेतृत्व में आयोजित किया गया।इस मौके पर उक्त नेताओं ने कहा कि 28 जून को देवबंद जनपद सहारनपुर में भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद किसी कार्य से देवबंद गये थे कि अचानक कार सवार आसामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर जानलेवा हमला करत

मिशन शक्ति के अन्तर्गत स्वालम्बन कैम्प में महिलाओं एवं बच्चों को किया गया हेल्पलाइन नंबर एवं स्वास्थ्यसेवा नम्बरों के प्रति जागरूक

चित्र
 उरई(जालौन)।उप निदेशक महिला कल्याण/ जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार  मिशन शक्ति के  अंतर्गत स्वावलंबन कैम्प महिला शक्ति केंद्र ,महिला कल्याण विभाग जालौन से महिला कल्याण अधिकारी अल्कमा अख्तर द्वारा जालौन की तहसील परिसर में आयोजन किया गया। स्वावलंबन कैम्प में महिलाओं व बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, वूमन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर 108, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, आदि के बारे में जागरूक किया गया साथ ही यह भी बताया कि महिलाओं को पुरुषों के समकक्ष समझा जाए,  बेटा बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए तथा महिलाओं को  महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) विधवा पेंशन आदि योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराया गया। अधिक जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट में स्थित प्रोबेशन कार्यालय में आकर संपर्क करने को बोला गया। योजनाओं के आवेदन करवाए गए।  स्वावलंबन कैम्प में महिला कल्याण विभाग से कम्प्यूटर आपरेटर

डीएम-एसपी के संयुक्त देखरेख में जनपद में ईद-उल अजुहा(बकरीद) का पर्व पर सकुशल नमाज अदा करने के साथ-साथ मनाया गया शांति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से त्योहार

चित्र
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चांदनी सिंह एवं डा.ईरज राजा पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा संयुक्त रुप से ईद-उल-अजहा/बकरीद पर्व के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज सकुशल सम्पन्न करायी गई । सकुशल नमाज सम्पन्न होने के उपरान्त मुस्लिम धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों को ईद-उल-अजहा/बकरीद त्यौहार की शुभकामनाएं दी गईं तथा त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी। पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया । सभी क्षेत्राधिकारी गण के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणो सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

पांच नदियों के पवित्र संगम पंचनद धाम क्षेत्र में मानसून की आहट, सुबह से ही बारिश शुरू

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर पंचनद धाम औरैया। संपूर्ण देश के एकमात्र धार्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक सुप्रसिद्ध पांच पवित्र नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र संगम पर स्थित पंचनद धाम क्षेत्र में आज सुबह से ही बादलों ने अपना डेरा डाला और लगातार बारिश शुरू हुई।जैसा कि बताया जा रहा था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ ही दिनों में मानसून दस्तक देने वाला है उसी के तहत आज इस क्षेत्र में जबरदस्त सुबह से बारिश का आगाज हुआ लेकिन वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अभी भी तूफान पिपरजांय का असर है लेकिन जो भी हो इस बारिश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं किसानों को चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है क्योंकि इस समय खेती किसानी का समय चरम पर चल रहा है जिसमें बारिश का होना अति आवश्यक है, क्योंकि चंबल वैली पंचनद धाम क्षेत्र में आज भी किसानों की खेती के बीहड़ी क्षेत्रों में होने के कारण ऊंची - नीची और ऊबड़-खाबड़ होने के साथ-साथ लगभग 60% जमीन आज भी सरकारी नलकूपों,नहर और बंबों के आभाव में सरकार की अनदेखी के चलते अभी भी असिंचित है जो सिर्फ बारिश पर ही आधारित है इसलिए इस क्षेत्र में बारिश हमेशा ही किसानों क

ऐसे झूम के बरसे बदरा कि सब कुछ पानी पानी हो गया

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * नाले नालियां उफनाए, रोडों पर जल भराव, घरों में घुसा पानी  * खिले किसानों के चेहरे, जग गईं खरीफ फसल की बुबाई की उम्मीदें कोंच। भीषण उमस और गर्मी से दो दो हाथ कर रहे लोगों को उस वक्त काफी राहत मिली जब उमड़ घुमड़ कर आए बादलों ने झमाझम बारिश शुरू कर दी। करीब एक घंटे की मूसलाधार बारिश में नाले नालियां और रास्ते एक हो गए। बारिश के कारण लुढके तापमान ने मौसम खुशगवार बना दिया। आकाशीय बिजली ने नगर व ग्रामीण इलाकों की बत्ती गुल कर दी, नहर पावर हाउस ब्रेक डाउन में चला गया। बारिश ऐसी मूसलाधार हुई कि सब कुछ पानी पानी हो गया। हालांकि इस बारिश से किसानों के चेहरे जरूर खिल गए क्योंकि इसने खरीफ की बुबाई की उम्मीद किसानों में भर दी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी ने नागरिकों को हलकान करके रख दिया था। गुजरे दो-तीन दिनों से तो भीषण उमस में लोग बुरी तरह बिलबिला रहे थे, लेकिन गुरुवार की दोपहर अचानक आसमान बादलों से घिर गया और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जिससे लोगों को काफी राहत महसूस हुई। बारिश के कारण नाले नालियां उफनाकर सड़कों पर आ गए जि

शराब के साथ चार गिरफ्तार

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात्रि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अलग अलग स्थानों से चार व्यक्तियों को 30 लीटर कच्ची व 25 क्वार्टर शराब के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। दरोगा बलराम शर्मा ने मिन्नी निवासी भगत सिंह नगर को 10 लीटर शराब, दरोगा शिवशंकर ने जीतू कुशवाहा निवासी जवाहर नगर को 10 लीटर शराब, दरोगा शिवनारायण ने मनोज निवासी ग्राम लहचूरा को 10 लीटर शराब व दरोगा संजय पाल ने सचिन निवासी ग्राम अमीटा को 25 क्वार्टर शराब के साथ गिरफ्तार किया।

फांसी पर लटक कर जान दे दी चौबीस वर्षीय युवक ने

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। ग्राम चंदुर्रा में चौबीस वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदुर्रा निवासी राहुल बरार पुत्र लालसिंह ने बुधवार/गुरुवार की देर रात घर की छत पर बने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद परिजनों ने जब कमरे में जाकर देखा तो राहुल फांसी पर झूल रहा था। यह देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक व सुरही चौकी प्रभारी शिवशंकर ने शव को नीचे उतरवाया और पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं और उसकी पत्नी बीते करीब 15 दिन से मायके में है। मृतक शराब पीने का लती बताया जा रहा है। फिलहाल आत्महत्या किए जाने का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है।

बाइक में टक्कर मारने पर लोडर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। बाइक सवार युवकों को टक्कर मारकर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने लोडर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासी रविशंकर पुत्र जगदीश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गत रोज वह अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर अपने काम से जा रहा था तभी गांव के बाहर मेन रोड पर तेज रफ्तार लोडर चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह व उसका भाई घायल हो गए। लोडर चालक मौके से भाग गया। उक्त मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोडर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बकरीद, सिजदे में झुके हजारों सिर

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * नदीगांव में भी भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच हर्षोल्लास से मनाया गया बकरीद का त्योहार  कोंच। कुर्बानी का प्रमुख मुस्लिम पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अल्लाह की बारगाह में एक साथ हजारों सिर झुके और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी गई। ईदगाह सहित नगर व क्षेत्र की तमाम मस्जिदों व इबादतगाहों में बकरीद की नमाज अदा की गई और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, सुरक्षा की दृष्टि से जिले के अन्य थानों का पुलिस फोर्स भी लगाया गया था। बारिश के मौसम को देखते हुए हालांकि ईदगाह में नमाज की खास तयरियां की गई थीं लेकिन नमाज के वक्त आसमान साफ रहा और बकरीद की नमाज पुरसुकून माहौल में निपट गई। सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा होने के कारण मौसम काफी खुशगवार रहा जिसके चलते नमाजियों ने उत्साह के साथ ईद की नमाज अदा की। सुबह साढ़े सात बजे महेशपुरा रोड स्थित ईदगाह में हाफिज मोहम्मद सलीम साहब ने हजारों लोगों को नमाज अदा कराई। नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई। ईदगाह के अ

दंगा नियंत्रण को लेकर मारकंडेयश्वर तिराहे पर पुलिस ने किया मॉकड्रिल

चित्र
* सर्किल की पुलिस फोर्स के अलावा एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, एलआईयू भी शामिल रहे डेमो में * एसडीएम और सीओ कोंच के निर्देशन में हुई पूरी रिहर्सल कोंच। त्योहार शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें और इनमें किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पाए इसके मद्देनजर बुधवार की शाम पुलिस ने कोंच के मारकंडेयश्वर तिराहे पर दंगा नियंत्रण की रिहर्सल की। मॉकड्रिल की पूरी कार्रवाई एसडीएम अंगद सिंह यादव और सीओ कोंच रामसिंह के निर्देशन में संपन्न हुई। इस डेमो में सर्किल के अन्य थानों की पुलिस फोर्स, एलआईयू, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी शामिल रहे। त्योहारों के मद्देनजर शासन प्रशासन अलर्ट मोड में हैं और किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार रिहर्सल कर रहा है। बुधवार शाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा के निर्देश पर मारकंडेयश्वर तिराहे पर दंगा नियंत्रण का मॉकड्रिल किया गया। इसमें पुलिस की दो टीमें बनाई गई थीं। एक टीम में दंगाई शामिल रहे जबकि दूसरी टीम में वह पूरा तामझाम जिसकी जरूरत दंगाइयों को काबू करने में पड़ती है। एसडीएम ने बताया कि दंगे की स्थिति में कैसे उपद्रवियों पर काबू पाना है इसका

जालौन मंडी सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाते हुये व्यापारी ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-राजस्व चोरी,अवैध दुकानो का रुपये लेकर निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध तथा बिजली की चोरी कराकर अवैध तरीके से मटर प्लांट चलवाये जाने जैसे कई गंभीर आरोप जालौन।मंडी सचिव द्वारा अवैध तरीके से मंडी में दुकानों का आवंटन कर धन उगाही तथा रास्तों को अवरुद्ध किए जाने के अलावा मंडी शुल्क की सरेआम चोरी कर राजस्व को क्षति पहुंचाए जाने जैसी तमाम आरोप लगाते हुए व्यापारी ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा। गल्ला मंडी व्यापारी पंकज दीक्षित बांके बिहारी ट्रेडर्स ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजते हुए मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी जांच कराए जाने की मांग की। व्यापारी पंकज दीक्षित ने मंडी सचिव पर मंडी परिसर में बिना किसी विधिक प्रक्रिया अपनाए मंडी में रुपए लेकर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कराए जाने मंडी के अंदर कायम रास्तों में भी रुपए लेकर अतिक्रमण करा कर तथा कुछ रास्तों पर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कराकर रास्ता अवरुद्ध किए जाने की शिकायत की है।मंडी परिसर में अवैध तरीके से बिजली की चोरी कराकर मटर का प्लांट चलाया जा रहा है। गल्

सखी ग्रुप" ने 101 तुलसी के पौधों का वितरण किया

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" द्वारा आज दिनांक  28  जून 2023 दिन बुधवार को शाम 4 बजे फूलमती मंदिर, औरैया में समिति की सदस्यों द्वारा जरूरतमंद लोगों, राहगीरों व महिलाओं को 101 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया, तुलसी शाखा "सखी ग्रुप" की संरक्षण लक्ष्मी बिश्नोई ने पौधा वितरण कार्यक्रम में बताया कि तुलसी शाखा का उद्देश्य हर घर में तुलसी का पौधा पहुंचाना हैं, उन्होंने बताया कि जिस घर में तुलसी मैया विराजमान होती हैं, वह घर मंदिर का स्वरूप होता हैं, तुलसी 24 घंटे ऑक्सीजन देती है, तुलसी गुणों की खान है, जबकि तुलसी दल का दैनिक उपयोग करने से तमाम असाध्य बीमारियां दूर रहती हैं, शाखा की अध्यक्ष मधु शर्मा गुप्ता ने बताया कि तुलसी शाखा की सदस्यों द्वारा लोगों के घरों में जाकर अभी तक 1822 तुलसी के पौधे भेंट किए गए, जबकि घर-घर में तुलसी का पौधा पहुंचाने का अभियान अनवरत जारी रहेगा। पौधा वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गीता अग्रवाल, शांती गुप्ता, नीलम अग्रवाल, गुड्डन गुप्ता, रजनी बिश्नोई, आशा पोरवाल, रजनी पुरवार, क

चिमनदुवे मे पानी का संकट मुहल्ले वासी पानी की बूंद बूंद को मोहताज

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-जल संस्थान के खिलाफ पनप रहा रोष जालौन। मोहल्ला चिमन दुबे मे जल संस्थान की लापरवाही के चलते मोहल्ले वासी पानी की बूंद बूंद को तरसे।एक माह से नलों में नहीं आ रहा पानी। शिकायतों के बाद भी आज तक नहीं हुई सुनवाई। मोहल्ले वासियों में जल संस्थान के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त।मोहल्ला चिमन दुबे निवासी महेंद्र कुमार गणेश राठौर जगदीश प्रसाद सुरेंद्र कुमार आदि एक दर्जन मोहल्ले वासियों ने बताया की पीने का पानी के लिए जल संस्थान द्वारा लगाए गए नलों में 1 माह से पानी नहीं आ रहा है। जल संस्थान के जेई को कई बार लिखित और मौखिक शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।इतना ही नहीं शिकायत तहसील दिवस में भी दी गई इसके बावजूद भी आज तक कोई शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया। शिकायत का फर्जी निस्तारण कर दिया जा रहा है। 8 माह पूर्व नगर पालिका परिषद जालौन के पूर्व अध्यक्ष को नई पाइप लाइन डालने का प्रार्थना पत्र भी पूर्व में दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र की जनता पीने के पानी को तरस रही है। हम लोगो हैंडपंपों के सहारे है। उसी से पानी लाकर

पुलिस ने सटोरिया पकडा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।सट्टा की पर्ची के साथ एक युवक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। चौकी प्रभारी अतुल कुमार को सूचना मिली कि मोहल्ला खटीकान में सट्टा का कारोबार चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रईस पुत्र मिर्जा निवासी खटीकान को सट्टा की पर्ची सहित रंगे हाथों पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से एक डायरी कुछ पर्ची तथा 1320 रूपये नकद बरामद किए गए।

अंकित योगी बने योगासन खेल के स्टेट रेफरी, किया जनपद का नाम रोशन

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया। मिर्जापुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय योगासन जज प्रशिक्षण में जनपद योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन औरैया के प्रतिभागी अंकित योगी ने इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर स्टेट रेफरी की परीक्षा को पास करके योगासन रेफरी बनने का अवसर प्राप्त किया है।  ज्ञात हो कि इन्होंने औरैया जनपद को गौरवान्वित करने का कार्य किया है अंकित योगी पिछले आठ सालो से योग से जुडे है।और योग के क्षेत्र में निरंतरता से कार्य कर रहे है।एवं योग की साहयता से निशुल्क योग शिविर लगाकर लोगो को स्वास्थ्य बना रहें है।  जनपद योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन औरैया परिवार के अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन उपाध्याय  एवं महासचिव श्री मनीष मिश्रा जी के मार्गदर्शन में रह कर अंकित योगी बच्चों को निःशुल्क योगासन प्रशिक्षण देकर योगासन स्पोर्ट्स की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर रहे है। अंकित योगी का कहना है। कि आने वाले समय में योगासन स्पोर्ट्स को भी अन्य खेलो के तरह महत्व दिया जाएगा। क्योंकि योगासन राष्ट्र मंडल खेलो एवं खेलो इंडिया जैसे बड़े मंच पर देखा जा चुका है। इस लिए औरैया के बच्चें भी योगासन खेल को अपनाकर अन्य खेलो के तरह बच्चे यो

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट मानस सभागार में की समीक्षा बैठक समीक्षा, प्रमुख विंदुओं पर हुई चर्चा

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया। जनपद की जिला अधिकारी नेहा प्रकाश ने जिला सलाहकार साख समिति एवं जिला सलाहकार समीक्षा समिति की बैठक में ऋण जमानुपात, वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित ऋण वसूली आदि शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाली ऋण पत्रावलीयों को समय से निस्तारित करें, किसी भी स्तर पर पत्रावलीयों को लंबित न रखा जाए साथ ही अस्वीकृत की गई पत्रावलीयों पर कारण सहित नोट भी लिखा जाए। वहीं जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित पशुपालन विभाग एवं मत्स्य विभाग की ऋण आवेदन  पत्रावलियों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त संबंधित विभागध्यक्ष एवं बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय स्थापित कर लंबित पड़ी हुई पत्रावलीयों को शीघ्र निस्तारित कराएं साथ ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करें । अपनी इस बैठक में सबसे खराब