संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधायक एवं एसपी द्वारा अग्नि शमन केन्द्र का किया गया फीता काटकर उदघाटन,एसपी ने किया माधौगढ़ थाना का आकस्मिक निरीक्षण

चित्र
  उरई(जालौन)।आज माधौगढ़ थाना परिसर में नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्र, माधौगढ का  विधायक मूलचन्द निरंजन एवं  पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा द्वारा थाना माधौगढ में अग्नि शमन केन्द्र के उदघाटन के बाद थाना माधौगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प-डेस्क, साइबर हेल्प-डेस्क, हवालात आदि का निरीक्षण किया तथा थाना के अभिलेखों का अवलोकन कर सभी प्रविष्टियों को अद्यावधिक करने हेतु सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

जालौन माधौगढ #प्रदेश में मुख्यमंत्री ने अग्निशमन केंद्रों का वर्चुअली किया लोकार्पण,माधौगढ़ में रहे विधायक

चित्र
माधौगढ़ जालौन-पूरे प्रदेश में आपात स्थिति में त्वरित मदद के लिए तहसील स्तर¹ पर अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअली किया तो माधौगढ़ में विधायक मूलचन्द्र निरंजन और पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने नवीन भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। अग्निशमन के नए भवन में भव्य तरीके से लोकार्पण कार्यक्रम को आयोजित किया गया। पूरे प्रदेश के 38 केंद्रों में माधौगढ़ तहसील में भी बहुप्रतीक्षित अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण विधायक मूलचंद निरंजन के प्रयासों से संभव हो सका। लोकार्पण के अवसर पर विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि क्षेत्र किसानों से जुड़ा होने से महत्वपूर्ण था लेकिन अग्निशमन केंद्र न होने से प्रतिवर्ष किसानों की हजारों एकड़ फ़सल आगजनी से प्रभावित होती थी। अब आगजनी की स्थिति में त्वरित मदद मिल सकेगी। विधायक ने कहा कि उन्हें जनता का स्नेह मिलता है इसी कारण वह इस क्षेत्र का दूसरी बार प्रतिनिधित्व कर रहें हैं,जनता की इस जिम्मेदारी उन्हें विकास कराने की प्रेरणा देती है। इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह,महेश सिंह आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रिन्स

कुठौन्द थाना पुलिस द्वारा नकली आयल बेचते हुए एक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
उरई(जालौन)।थाना कुठौन्द पुलिस द्वारा नकली कैस्ट्रॉल इंजन आयल उत्पाद ब्रिकी करने वाले 1 अभियुक्त मोहित सिंह पुत्र राजा बेटा निवासी ग्राम धामनी थाना सिरसाकलार को नकली आयल बेचते गिरफ्तार किया गया, 101 डिब्बा नकली कैस्ट्राल ऑयल बरामद किया गया।

जिलाजज के निर्देशानुसार एडीजे प्रथम द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों 9 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को नियत कर निस्तारित करने के दिये गए निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 9 मार्च 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज जनपद न्यायाधीश श्री लल्लू सिंह के कुशल मार्गदर्शन में एवं अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री अंचल लवानिया की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।    बैठक में आज अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री अंचल लवानिया ने उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो मामले नेशनल ज्यूडिशियल डाटा ग्रिड (एनजेडीजी0) पर दर्ज है, मात्र वहीं मामले इस बार लोकअदालत में निस्तारित किये जायेंगे। ऐसी स्थिति में सभी न्यायिक अधिकारी उनके न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में से ऐसे मामलों को तत्काल चिन्हित करके सम्बन्धित पक्षकारों को अविलम्ब सूचित करें, ताकि न्यायालय से प्रेषित नोटिस/सम्मन की तामीला समय पर हो सके और अधिक से अधिक वादकारीगण राष्ट्रीय लोकअदालत में सहभागिता कर सके। उन्होंने यह भी कहाकि राष्ट्रीय लोकअदालत के आयोजन मे

एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

चित्र
उरई(जालौन)।राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)प्रथम दल ने बताया कि ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत प्रवर्तन दल जालौन द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों व सड़क पर लगे यातायात संकेतों के प्रति जागरुक किया गया और जो भी व्यक्ति मार्ग पर सड़क सुरक्षा नियमों व अन्य अभियोगों का उल्लंघन करते हुए पाए गए ऐसे 2046 वाहनों के विरुद्ध चालान व 179 वाहनों के विरुद्ध निरुद्ध की कार्यवाही की गयी। दिनाँक 01 फरवरी, 2024 से 26 फरवरी, 2024 तक जनपद जालौन के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा 2046 वाहनों के विरुद्ध चालान व 179 वाहनों के विरुद्ध निरुद्ध की कार्यवाही कर रु0 130.16 करोड़ राजस्व जमा कराया गया, जो गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 18.73 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। जनपद जालौन पूरे उत्तर प्रदेश मंे राजस्व वसूली में छठे स्थान पर है। दिनाँक 01 फरवरी, 2024 से 28 फरवरी, 2024 तक का विवरण सं0 अभियोग वाहनों की संख्या बिना नम्बर प्लेट के वाहन का संचालन करने के अभियोग में 445, बिना सीट बेल्ट के

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कारागार में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में प्रभारी सचिव द्वारा बंद कैदियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

चित्र
उरई(जालौन)।जिला विधिक सेवा प्राधिकारण अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्री लल्लू सिंह के निर्देशानुसार सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण श्री महेन्द्र कुमार रावत द्वारा आज दिनांक 29 फरवरी 2024 को जिला कारागार उरई में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपस्थित सिद्धदोष/विचाराधीन बन्दियों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री महेन्द्र कुमार रावत ने प्ली-वार्गेनिंग स्कीम, समयपूर्व रिहाई और बन्दियों के अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई विचाराधीन बन्दी अधिकतम 07 वर्ष तक की सजा के मामलों में विचाराधीन है, तो जिन्होंने सजा के तौर पर कुछ अवधि जेल में बिता ली हो, वह पीड़ित पक्ष से समझौता कर उसे उचित मुवायजा देकर अपनी सजा न्यायालय से कम करा सकते है, लेकिन इस योजना का लाभ उनको नहीं मिलेगा जिन्होंने देश के विरूद्ध, महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अथवा आर्थिक अपराध किया हो।  इस कार्यक्रम के उपरान्त विचाराधीन बन्दियों की समस्याओं के निराकरण हेतु

10लीटर शराब के साथ एक युवक पकड़ा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन‌।अवैध रूप से 10 लीटर कच्ची शराब ले जाते एक युवक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा।ग्राम पर्वतपुर निवासी भरत सिंह पुत्र राम रतन 10 लीटर कच्ची शराब लेकर जा रहे थे तभी मुखबिर की सूचना मिली की लोना रोड पर एक  युवक प्लास्टिक की कटिया में कुछ लेकर जा रहा है सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उक्त युवक को देसी शराब के साथ पड़कर कोतवाली ले आई और कार्रवाई की।

खंनुवा में जन चौपाल में ब्लाक प्रमुख ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।खनुवा में जन चौपाल में ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों की सुनी समस्या, तथा उनके निस्तारण करने का भी प्रयास किया। गांव में साफ सफाई ,कूड़ा ,विधवा पेंशन, के अलावा आवास तथा सरकारी कोटेदार के वितरण की समस्या प्रमुख रूप से छाई रही। ग्राम खंनूवा में देवी मंदिर पर ब्लॉक प्रमुख रामराज निरंजन की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया ,इस चौपाल में सक्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राज बहादुर द्वारा आयोजित कराया गया, जिसमें गांव की जनता ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा । जिसमें समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत विधवा ,विकलांग, वृद्धा पेंशन ,पर चर्चा की गई । लोगों ने अपनी अपनी समस्या रखी ।इसके बाद सफाई कर्मी द्वारा गांव में सफाई करने के लिए कभी ना आने का मुद्दा उठाया गया। कुछ लोगों ने राशन की दुकान में घटतोली के अलावा प्रति राशन 2 किलो सामग्री बांटे जाने का मुद्दा उठाया । जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने उक्त समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर संतोष तिवारी ,बीडीसी सदस्य आराधना कुशवाहा ,प्रताप सिंह देवरी ,राघवेंद्र नगाइच,मोहित गोस्वामी रूरा, भोले राम धंतोली, भाजपा

नौ दिवसीय श्री राम कथा के समापन के बाद विशाल भंडारा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। कुठौंदा बुजुर्ग में आयोजित हो रही नौ दिवसीय श्री राम कथा के समापन के बाद आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमे हजारों भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञात है कि ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में विगत नौ दिनों से श्री राम कथा का आयोजन चल रहा था। विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री एवं कथा व्यास आचार्य तेजस ने नौ दिवसीय श्री राम कथा में श्री राम से जुड़े प्रसंग अत्यंत मार्मिक एवं भावपूर्ण तरीके से जनता के सम्मुख प्रस्तुत किये। उनके द्वारा प्रस्तुत श्री राम कथा ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। श्री राम कथा से प्रभावित जनमानस ने आचार्य तेजस की राम कथा की भूरि भूरि प्रशंसा की। कथा समापन के उपरांत  ग्रामीणों के सहयोग से विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया। जिसमें आसपास के गांवों के ग्रामीण भी हजारों की संख्या में सम्मिलित हुए और उन्होंने प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया।

यज्ञ की भव्य शोभा यात्रा से राम मय हुआ जालौन

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट 0-शनि मंदिर गूढ़ा में नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन  जालौन ।श्री शनि धाम मंदिर गूढ़ा के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित नौ कुंडी रुद्र महायज्ञ ,श्रीमद् भागवत कथा एवं जप अनुष्ठान कार्यक्रम की भव्य शोभा यात्रा नगर में प्रमुख मार्गो से निकाली गई ।शोभायात्रा द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर छोटी माता मंदिर, तहसील, बस स्टैंड ,काली माता मंदिर होते हुए गूढ़ा स्थित शनि धाम मंदिर में पहुंचकर संपूर्ण हुई। भव्य शोभायात्रा में कई रथों पर भागवताचार्य ,साधु संत व आचार्य गण विराजमान थे ।सैकड़ो की तादाद में महिलाएं मंगल कलश लेकर शोभा यात्रा को अद्भुत रंग प्रदान कर रही थीं। डीजे की धुन पर सैंकड़ों भक्तजन शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे ।नौ कुंडी  रुद्र महायज्ञ के संरक्षक परम पूज्य श्री जमुना दास जी महाराज महन्त श्री वनखन्डीदेवी शक्तिपीठ ने बताया की विशाल यज्ञ 9 मार्च को संपूर्ण होगा। इस रुद्र महायज्ञ में प्रतिदिन महामृत्युंजय जाप, गायत्री मंत्र जाप ,श्री सूक्तम पाठ, पुरुष सूक्तम, शनि जाप एवं शनि अभिषेक ,महा शिवरात्रि पर रुद्राभिषेक आदि कार्यक्रम आयोजित किए

भारत विकास परिषद की प्रमुख शाखा के मृत्युंजय श्रीवास्तव बने अध्यक्ष, प्रेम गुप्ता सचिव

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन ।भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा जालौन का सत्र 2024-25 के लिए निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। मृत्युंजय श्रीवास्तव को अध्यक्ष, प्रेम कुमार गुप्ता को सचिव, अरविंद श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष तथा श्रीमती ऊषा गुप्ता को महिला संयोजिका  सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया।  उपरोक्त निर्वाचन प्रांत द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी अजय महतेले एवं रितेश तरसौलिया की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में वर्तमान अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि गठन के समय से ही परिषद की प्रमुख शाखा परिषद की रीति व नीति के अनुसार संपर्क, सेवा ,संस्कार, सहयोग ,समर्पण के कार्य कर रही है। भारत विकास परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश अनुसार भारत को जानो, समूह गान ,गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन, राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह आदि कार्यक्रम समय-समय पर पूर्ण मनोयोग व गरिमा के साथ आयोजित किए गए हैं।विगत वर्ष में आठ नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर व विभिन्न सामाजिक समारोहों, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, स्थापना दिवस में सक्रिय सहभागिता रही है। अपने उद्बोधन में चुनाव अधिकारी व

भाजपा परिवार में चौराहे पर प्रतिमा रखी जाने को लेकर विवाद की स्थिति

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। देवनगर चौराहे पर महापुरुष की प्रतिमा स्थापना का मुद्दा भारतीय जनता पार्टी परिवार में विवाद का विषय बनता जा रहा है। एक और जहां कुछ जनप्रतिनिधि अपने मनमानी रवैया व हठधर्मिता के चलते अपने-अपने मन का कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं। परिणाम स्वरूप अब दोनों पक्ष आमने-सामने एक दूसरे के विरुद्ध अपनी अपनी बात कह कर माहौल को गर्म किए हैं।    एक दिलचस्प पहलू यह भी है की संपूर्ण उत्तर प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई भी चीज भारतीय जनता पार्टी के संगठन के आगे बौनी होती जा रही है। हाल ही के राज्यसभा चुनाव में जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी को झटके दिए हैं और जनपद जालौन में विपक्ष के कद्दावर नेता व कालपी क्षेत्र के विधायक विनोद चतुर्वेदी ने पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य को मतदान किया है। उससे जनपद जालौन में विपक्ष की आवाज बेहद कमजोर हो गई है। इन सब के बावजूद भारतीय जनता पार्टी में ही गुटबाजी की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं । जैसे जैसे भाजपा में नए लोग जुड़ते

शेड्यूल मेंटेनेंस के लिए कोंच आए थे आईडब्ल्यू रेलवे

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * माना कि सड़क की हालत खराब है, उच्चाधिकारियों को देंगे रिपोर्ट कोंच (जालौन)। रेलवे के अधिकारी बुधवार को यहां शेड्यूल मेंटेनेंस के लिए आए थे, न कि डीआरएम के प्रतिनिधि के तौर पर। उन्होंने यहां रेलवे स्टेशन के भीतर का निरीक्षण करने के बाद स्टेशन के बाहर का भी जायजा लिया। हालांकि उन्होंने माना है कि रेलवे की सड़क खराब है और इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अपनी रिपोर्ट देंगे। आईडब्ल्यू रेलवे उरई विवेक द्विवेदी बुधवार को कोंच रेलवे स्टेशन पर आए थे। उन्होंने स्टेशन के अंदर से लेकर बाहर तक तमाम चीजों का अवलोकन किया। इस दौरान उनके आने की खबर सुनकर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और तमाम सभासद भी रेलवे स्टेशन पहुंच गए और बाहरी निरीक्षण के दौरान रेलवे के अधिकारी के साथ रहे। आईडब्ल्यू ने बताया है कि यह उनका रुटीन निरीक्षण था और वह शेड्यूल मेंटेनेंस के लिए यहां आए थे। उन्होंने इस बात से भी साफ इंकार किया कि वह डीआरएम के प्रतिनिधि के तौर पर कोंच आए थे। पार्क विकसित करने की संभावनाएं तलाशने या सड़क निर्माण को लेकर वह स्थिति देखने नहीं आए थे, अलबत

लोक सभा चुनाव में यहां बारह स्कूल कॉलेजों में रुकेगा फोर्स

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * सीओ व कोतवाल ने चार विद्यालयों का किया निरीक्षण * कोंच में सात विद्यालय व सर्किल में हैं बारह विद्यालय जिनमें रुकेगा फोर्स कोंच (जालौन)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना भले ही जारी न हुई हो लेकिन प्रशासन लगातार अपनी तैयारियों में जुटा है। गुरुवार को सीओ उमेश कुमार पांडे व कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने चार स्कूल कॉलेजों का जायजा लिया जहां बाहर से आने वाली फोर्स को रुकाया जाना है। सीओ ने बताया, कोंच में सात और सर्किल में बारह स्थानों पर फोर्स रुकेगा। सीओ उमेश कुमार पांडे, कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, मंडी चौकी इंचार्ज नितीश कुमार ने गुरुवार को कस्बे के चार विद्यालय मथुराप्रसाद महाविद्यालय, अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय, सूरज ज्ञान महाविद्यालय, सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया और वहां विद्युत, पानी, शौचालय एवं हॉल को देखा गया है। निरीक्षण में छिटपुट कमियां मिलने पर विद्यालय प्रधानाचार्य को उन्हें दूर करने के लिए कहा गया है कि वे समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा लें जिससे रुकने वाले फोर्स को किसी परेशानी का सामना न करना

केंद्रीय मंत्री आज दिलाएंगे नवनिर्वाचित बारसंघ पदाधिकारियों को शपथ

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच जालौन। बार एसोसिएशन कोंच की नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह 1 मार्च शुक्रवार को शाम तीन बजे से उरई रोड स्थित आशीर्वाद होटल में आयोजित है। बतौर मुख्य केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। उक्ताशय की जानकारी बारसंघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद निरंजन ने दी है।

महिलाओं के साथ मारपीट के मामलों की शिकायत पुलिस से, एक मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। ग्राम कुंवरपुरा में एक महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। दूसरा मामला गांव धनौरा का है जिसमें शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी निर्मला पत्नी माता प्रसाद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बुधवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपनी बेटी के साथ पशु बाड़े में चारा काट रही थी। इसी दौरान गांव की रहने वाली पड़ोसिन अपनी बहू और नातिन के साथ बाड़े में घुस आई। वे सभी उसकी बेटी के साथ गाली गलौज करने लगीं, जब उसने उन महिलाओं द्वारा दी जा रही गालियों का विरोध किया तो उन तीनों ने मिलकर उसे व उसकी बेटी को जमीन पर पटक कर बुरी तरह मारा पीटा, यहां तक कि उसकी बेटी के सिर के बाल खींचकर उखाड़ दिए। निर्मला ने बताया कि शोरगुल सुनकर पड़ोसियों को मौके पर आता देख वे तीनों जान से मारने की धमकी देकर मौके से चलीं गईं। निर्मला ने उक्त घटना को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरे मामले के

रोगी की समय रहते जांच की जाए तभी सही दवाएं देकर जल्द ही रोगी को ठीक किया जा सकता है-डॉ. अन्विता

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * कोंच सीएचसी में डब्ल्यूएचओ ने आयोजित की बीपीडी, एमआर व एएफपी वर्कशॉप  कोंच (जालौन)। डब्ल्यूएचओ द्वारा सीएचसी कोंच में वर्कशाप आयोजित की गई जिसमें बीपीडी, एमआर व एएफपी के मामलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एसएमओ डॉ. अन्विता मिश्रा ने वर्कशॉप में शामिल सीएचसी कोंच व पीएचसी पिंडारी के डाक्टरों और फार्मासिस्टों को जानकारी देते हुए बताया कि चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में निकलने वाले छोटे दानों, अचानक से होने वाले लुंजपन, गला घोटू, काली खांसी आदि के लक्षण अगर किसी व्यक्ति में पाए जाएं तो उस व्यक्ति या रोगी की समय रहते जांच की जाए ताकि रोग के बारे में सही से पता चल सके और फिर जरूरत दवाएं देकर जल्द ही रोगी को ठीक किया जा सकता है। उन्होंने इन रोगों की पहचान कर रोगों से बचने के लिए जनमानस को जागरूक करने पर भी जोर दिया। इस दौरान कोंच सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार शाक्य, पिंडारी पीएचसी प्रभारी डॉ. कमलेश राजपूत, डॉ. रामकरण गौर, डॉ मानवेन्द्र सिंह, डॉ. उपेंद्र, डॉ. सविता देवी, फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

ई-पॉस मशीन और इलेक्ट्रोनिक कांटे से होगा राशन का विरतण

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * कोंच और नदीगांव ब्लॉक के कोटेदारों को दिया गया प्रशिक्षण कोंच जालौन। उचित दर की दुकानों पर राशन का वितरण ई-पॉस मशीन और इलेक्ट्रोनिक कांटे से ही होगा। इसके लिए गुरुवार को कोंच और नदीगांव ब्लॉक के कोटेदारों को मशीनों का प्रशिक्षण ट्रेनर्स द्वारा दिया गया। वरिष्ठ विपणन निरीक्षक हाट गोदाम मंडी स्थल कोंच में एसडीएम सुशील कुमार सिंह, डीएसओ अनूप तिवारी, आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी आदि की मौजूदगी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ओएसिस कंपनी के डिविजन मैनेजर आगरा ताजुद्दीन खान, असिस्टेंट इंजीनियर मोहम्मद आविद ने कोटेदारों को वेइंग मशीन जिसमें ई-पॉस मशीन और इलेक्ट्रोनिक कांटे शामिल हैं, से काम करने का तरीका बताया और बाकायदा प्रशिक्षण दिया। इसके बाद ई-पॉस मशीन एवं तौल मशीन कोटेदारों को दिए गए। डीएसओ एवं एसडीएम ने कोटेदारों से कहा, मार्च से ई-पॉस मशीन और तौल मशीन से ही राशन सामग्री का वितरण करना होगा। इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए वरना कार्रवाई होगी। इस दौरान मथुराप्रसाद, प्रतिभा देवी, रंजीत सिंह, उत्तमसिंह, ऋषि कुम

दिनचर्या और खानपान में लापरवाही से बढ़ रही हैं लीवर से संबंधित समस्याएं-डॉ बुंदेला

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * नीमा के सेमिनार में जुटे डॉक्टरों ने लीवर से जुड़ी समस्याओं पर जताई चिंता कोंच (जालौन)। झांसी से आए डॉ. रामप्रताप सिंह बुंदेला ने यहां एक सेमिनार में कहा कि कुछ समय से लीवर संबंधी बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की संख्या बहुत बढ़ रही है जो काफी चिंता का विषय है। इन बीमारियों की मुख्य वजह दिनचर्या और खानपान में लापरवाही भी है। शुरुआत में लोगों को इन परेशानियों का पता नहीं चलता है। अगर शरीर में हल्की फुल्की कोई दिक्कत होती भी है तो लोग इसे हल्के में लेते हैं । बाद में यही छोटी समस्या बड़ी बीमारी के रूप में सामने आ जाती है। उन्होंने कहा कि गैस्ट्रो और लीवर संबंधी समस्याओं से बचने के लिए लोगों को संयमित और सादा आहार लेने की जरूरत है। चिकित्सकों के प्रमुख संगठन नीमा की कोंच इकाई द्वारा बुधवार देर शाम सात बजे नगर के एक होटल में सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें जुटे तमाम विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दिनों दिन बढ़ रहीं लीवर संबंधी समस्याओं पर चिंता जताते हुए रोगियों को इस बीमारी से बचाए जाने के उपायों पर चर्चा की। सेमिनार की शुरुआत चिकित्सा के जनक

मुस्लिम बहुल इलाके में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 252 मरीज देखे गए

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। 'आयुष आपके द्वार' योजना के तहत कस्बे के मुस्लिम बहुल इलाके में आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें 252 मरीज देखे गए और जरूरत के मुताबिक उन्हें दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। निदेशक आयुर्वेद सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे के निर्देशन तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सत्येंद्र पटेल  के मार्गदर्शन में कोंच के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा कस्बे के मुस्लिम बहुल इलाके में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें मालवीय नगर, कैलिया रोड, भगत सिंह नगर आदि इलाकों के 252 मरीजों को चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र वर्मा द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें खान-पान को लेकर उचित सलाह दी गई। फार्मासिस्ट परशुराम वर्मा ने रोगियों को 5-7 दिनों की दवा का वितरण किया, स्टाफ नर्स वंदना कुशवाहा एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेशचंद्र लगातार सहयोग करते रहे। शिविर के आयोजन की व्यवस्था में शाहनवाज अहमद भईयू, उ

प्रधान बीडीसी संगठन के हितों की लड़ाई नहीं हटूंगा पीछे - नवनीत

चित्र
माधौगढ जालौन नगर पंचायत में स्थित महक पैलेस के सभागार में प्रधान बीडीसी स्वाभिमान संघ का महासम्मेलन बीडीसी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला की अध्यक्षता एवं विधानपरिषद सदस्य प्रतिनिधि आरपी निरंजन और पूर्व मंत्री अरुणा कोरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एम एल सी प्रतिनिधि डा आर पी निरंजन  एवं मंडल झांसी पुष्पा सिंह राजावत ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने हकों के लिए मांग और संघर्ष करना है । संघर्ष के बाद ही संगठन के माध्यम से सम्मान और स्वाभिमान मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी और देश में मोदी ने चहुंमुखी विकास करवाते हुए हर किंचित और वंचित को सम्मानित किया है । किसानों के सम्मान में किसान सम्मान निधि महिला बहिनों के सम्मान में उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन सहित अन्य तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाकर गरीबों को सम्मानित किया है । हमारे देश का विदेशों में सम्मान मोदी ने बढ़ाया है । 2024 में पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए कमल के फूल को वोट देकर उनके हाथों को मजबूत करें। पूर्व मंत्री अरूणा कोरी  एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहित द

कदौरा थाना पुलिस,एस ओजी,सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री व तमंचा, उपकरण सहित दो लोग गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

चित्र
उरई(जालौन)।थाना कदौरा पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड कर 2 शातिर अभियुक्तों सुनील पांचाल पुत्र किशोरीलाल निवासी ग्राम करमेर थाना आटा व शहजाद अंसारी पुत्र बसीर अहमद निवासी मुहल्ला चिमन दुबे कस्बा व कोतवाली जालौन को भारी मात्रा में निर्मित अवैध असलहा व अर्ध-निर्मित अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी द्वारा बाइट देते हुए जानकारी दी गई ।

लकड़ी लाद कर जा रही लोडर सहित दो गिरफ्तार

चित्र
 माधौगढ ,जालौन । पंचनद क्षेत्र से लकड़ी लादकर औरैया की ओर जा रही लोडर सहित दो युवकों को रामपुरा पुलिस की मदद से वन विभाग ने गिरफ्तार किया गया है।     रामपुरा थाना अंतर्गत पंचनद कंजौसा की ओर से जलाऊ लकड़ी लादकर जगम्मनपुर होते हुए औरैया की ओर जा रही लीडर UP 75 BT 1615 को वन विभाग के दरोगा एवं फॉरेस्ट गार्ड के साथ जगम्मनपुर चौकी पुलिस ने पकड़ कर दो युवकों को हिरासत में लिया है । बताया जाता है कि वन विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से रामपुरा क्षेत्र में जंगल की लकड़ी कटान का अवैध व्यापार लगातार फल फूल रहा है । यहां अनेक लकड़हारा ठेकेदारों के निर्देशन में पेट्रोल से चलने वाली सैकड़ो लकड़ी कटर मशीनों की घनघनाहट से यह जंगली इलाका गूंज रहा है । आज बुधवार की सुबह वन विभाग अधिकारियों को किसी के द्वारा सूचना मिली कि पंचनद कंजौसा की ओर से जलाऊ लकड़ी (विलायती बबूल) से भारी लीडर UP 75 BT 1615 जगमनपुर की ओर आ रही है। वन दरोगा अमित कुमार ने जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह से सहायता मांगते हुए लकड़ी से भारी लीडर पकड़ने का अनुरोध किया । जगम्मनपुर चौकी पुलिस ने त्वरित गति से जुहीखा पुल के

मध्याह्न भोजन (एमडीएम) का भुगतान न होने से योजना बंद, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने तत्काल निराकरण की मांग

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अजीतमल औरैया।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे ने बताया कि विकास खंड अजीतमल के प्राथमिक विद्यालय सुरजनपुर और उच्च प्राथमिक विद्यालय पेटलनगर में पिछले कई वर्षों से मध्याह्न भोजन (एमडीएम) का पैसा नहीं निकाला गया है ऐसे में छात्रों के लिए चलाई जा रही यह महत्वपूर्ण एवम महत्त्वाकांक्षी योजना लगभग बंद होने की कगार पर है। बताते चलें कि दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने बच्चों के हित में अपनी जेब से भोजन करा रहे थे जिससे किसी प्रकार से बच्चों को मध्याह्न भोजन की योजना का लाभा मिल सके जबकि पटेल नगर के विद्यालय के प्रधानाध्याक द्वारा एमडीएम बंद करने की सूचना सभी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और एमडीएम बंद भी कर दिया गया है और बहत जल्द सुरजनपुर में भी बंद कर दिया जाएगा वहीं ग्राम प्रधान और सभासद द्वारा उक्त योजना के संचालन में सहयोग न करने के कारण योजना बंद करनी पड़ रही है जबकि कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन उसका कोई समाधान नहीं हुआ प्राथमिक विद्यालय सुरजनपुर की कंपोजित ग्रांट भी पिछले वर्ष की वापस हो गई थी ब्लॉक अध्यक्ष दीपक

शनि देव महाराज पर आयोजित यज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। श्री शनि धाम गुढ़ा न्यामतपुर में नौ दिवसीय शनि यज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण मे।कलश यात्रा को लेकर बनाई जा रही रणनीति। ग्राम गुढ़ा न्यामतपुर में 29 फरवरी दिन गुरुवार से प्रारंभ होने वाले नौ कुंडीय श्री शनि यज्ञ की बुधवार को तैयारियो को लेकर अंतिम चरण दिया जा रहा है। कार्यकर्ता यज्ञ की तैयारियां पूर्ण करने में लगे। कालपी बनखंडी  देवी के महन्त जमनादास जी महाराज की देखरेख में यज्ञ का संचालन किया जा रहा वह यज्ञ की तैयारियों को पूर्ण कराने में कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं और जो भी खामियां रह गई है उनको भी आज रात तक दुरस्त कर दिया जायेगा। शनि धाम  यज्ञ के आयोजक पंडित बृजेश महाराज ने बताया कि आज रात तक जो भी तैयारी रह गई है उनका पूर्ण कर लिया जाएगा । कल गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे से शनि यज्ञ की कलश यात्रा जालौन के बड़ी माता मंदिर से प्रारंभ की जाएगी और शनि यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा।

राम विरोधी राष्ठ विरोधी-- कमल नयन दास

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।श्री राम का विरोध करने वाला राष्ट्र विरोधी है अब समय आ गया है हिंदू राष्ट्र बनने का राष्ट्र की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है मथुरा और काशी भी हमारा होगा यह बात अयोध्या धाम छोटी छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज की उत्तराधिकारी कमलनाथ दास महाराज ने नौ कुंडीय श्री शनि यज्ञ की पूर्व संध्या पर कही। ग्राम गुढा नियामतपुर में शनि मंदिर पर 29 फरवरी को आयोजित होने वाला 9 कुंडी महायज्ञ की पूर्व संध्या पर अयोध्या धाम से आए संत कमलनाथ दास जी महाराज ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा करना हम सब का परम कर्तव्य है और हिंदू राष्ट्र बनकर ही रहेगा जो भी भगवान राम का विरोध करते हैं वह निश्चित रूप से राष्ट्र विरोधी हैं अब यह राष्ट्र विरोधियों का अंत होने का समय आ गया है अभी हमारी लड़ाई समाप्त नहीं हुई है अभी तो मथुरा और काशी भी हमारा होगा संविधान में पर पहुंचकर महाराज शनिदेव पर तेल फुल मलाई अर्पित की इस मौके पर बनखंडी देवी कालपी के महान जमुना दास जी महाराज नाना साहब मंदिर के महान छविराम दास जी महेश चंद्र द्विवेदी चंद्रभान मिश्रा बृजेश महाराज आदि मौजूद रहे।

डाकघर रेलवे खिड़की का पिन्टर खराब होने नहीं बन पा रहे टिकट

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   की   रिपोर्ट जालौन। नगर के डाकघर में 15 दिनों से जनता की सुविधा के लिए बने रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर प्रिंटर खराब होने से लोग हो रहे परेशान। समाज सेवियों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से शीघ्र ठीक करने की मांग की। समाज सेवी देवी दयाल वर्मा, अशफाक राइन,गजेंद्र सेंगर ,आदि लोगों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से मांग की की नगर में काफी दिनों से डाकघर में बने रेलवे काउंटर अधिकतर खराब रहता है जो कभी ठीक हो जाता है, लेकिन अभी 15 दिन से खराब चल रहा है जिसके कारण नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रेलवे टिकट करने के लिए इधर-उधर भागना पड़ रहा है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं नगर के समाज सेवी ने रेलवे काउंटर को शीघ्र ठीक करने की मांग की है।

8वर्षीय बच्चा खेलते खेलते नाले में गिरा,हुई मौत

चित्र
  जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   की   रिपोर्ट जालौन।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व्यासपुरा में 8 वर्षीय बच्चा खेलते खेलते नाले में गिर गया जिससे उसकी पानी में डूब जाने से मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्राम व्यासपुरा निवासी श्री राम ने पुलिस को बताया कि उसका 8 वर्षीय पुत्र राजकुमार पुलिया पर बच्चों के साथ खेल रहा था तभी वह फिसल कर मलंगा नदी में गिर गया तथा पानी का तेज बहाव होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उसकी लाश खोज ली गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक दो भाई थे बच्चे की मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और मोहल्ले में मातम पसरा है।

दो अलग अलग स्थानों में झगड़ा कर रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर वाद विवाद कर रहे दो लोगों को पकड़ा । कार्यवाही कर चालान किया ।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के कोच चौराहे पर देसी शराब की दुकान पर वाद विवाद कर रहे इरशाद पुत्र सुल्तान को पुलिस ने पकड़ा वहीं उरगाब में मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी युवक गौरव तिवारी शराब पीकर उसके साथ गाली गलौज कर रहा है ,और उत्पाद मचा रहा है तभी उसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर शांति भंग की कार्यवाही कर चालान किया ।

सर्वे के बाद दस से पंद्रह फीसदी फसल में नुकसान बताया अधिकारियों ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुईं फसलों का एसडीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण कोंच (जालौन)। गुजरे आठ दिन के भीतर दो दफा बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने से खेतों में थ्रेसिंग के लिए कटी पड़ी हरी और सफेद मटर के अलावा पकने के लिए खड़ी गेहूं, सरसों, चना, मसूर आदि फसलें नष्ट हो जाने से बुरी तरह से परेशान किसान अब सरकारी इमदाद मिलने की आस में शासन प्रशासन की ओर टकटकी लगाए देख रहा है। अधिकारियों ने सर्वे के बाद फसलों में दस से पंद्रह फीसदी तक का नुकसान बताया है। तहसील क्षेत्र के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने पर मंगलवार की सुबह एसडीएम सुशील कुमार सिंह और तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता ने पिरौना और पिंडारी क्षेत्र के कई गांवों में जाकर खेतों में नष्ट हुईं फसलों का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि फसलों में करीब दस से पंद्रह प्रतिशत का नुकसान पहुंचा है जिसमें मटर की फसल अधिक प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि नुकसान की पूरी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है जिसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद शासन द्वारा पीड़ित क