संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फ्लैग एवं राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चित्र
रिपोर्ट- संतोष कुमार कौशिक महोबा- रविवार के दिन अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में पुलिस परिवार के बच्चों के कल्याणार्थ  पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में पुलिस परिवार के कल्याणार्थ इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स तथा फ्लैग एवं राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन पर आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में पुलिस लाइन  अवस्थित आवासीय परिसर के बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बच्चे काफी प्रफुल्लित दिखे।रिजर्व पुलिस लाइन में नियुक्त आर्मोरर मुख्य आरक्षी अवनीश द्वारा उपस्थित बच्चों को अंग्रेजी भाषा की बेसिक जानकारी प्रदान की गयी गई, प्रतिसार निरीक्षक  शिवकुमार द्वारा बताया गया कि यह इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स प्रत्येक रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन में संचालित किया जाएगा।

भाजपा जिला मंत्री के घर पर दबंगों ने की बदसलूकी

चित्र
रिपोर्ट- संतोष कुमार कौशिक महोबा..शहर कोतवाली इलाके के बजरंग चौक स्थित भाजपा जिला मंत्री के आवास पर सरेआम गुंडई करने का मामला सामने आया है जिला मंत्री दीपाली तिवारी ने पड़ोसी मोहित यादव व उनके अन्य साथियों पर घर में घुसकर मारपीट कर बाइक जलाने का आरोप लगाया है मारपीट की वारदात से आहत जिला मंत्री ने कोतवाली में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है फिलहाल इस मामले में पुलिस व प्रशासनिक आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है महोबा बीजेपी जिला मंत्री दीपाली तिवारी का आरोप है कि मेरी गाड़ी घर के बाहर खड़ी हुई थी  तभी कुछ बच्चों ने बताया कि आप की गाड़ी का कांच तोड़ दिया गया है मेरे नीचे आने के उपरांत बच्चे गाड़ी का कांच तोड़ने वाले मोहित यादव के घर ले गए थे चार पहिया गाड़ी के कांच तोड़ने की शिकायत करते ही मोहित व उनके परिवार जन आग बबूला हो गए थे इस मामले की शिकायत शहर कोतवाली पुलिस से करते ही पड़ोसियों द्वारा मामले को घर में बैठकर सुलझाने की बात की चल रही थी। इसी दौरान मोहित अपने साथी अंकित शर्मा के साथ घर में आकर गाली गलौज करने लगे थे मेरे व मेरे पति के साथ मारपीट करने के बा

ऑपरेशन दृष्टि के तहत कस्बे के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं

चित्र
रिपोर्ट- संतोष कुमार कौशिक कुलपहाड़(महोबा) ऑपरेशन दृष्टि के तहत कस्बे के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि अचानक होने वाली घटनाओं में संलिप्त लोगों को पकड़ा जा सके। इसके लिए पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन दृष्टि चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मुख्य चौराहों एवं नेशनल हाईवे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाये जा रहे हैं। नगर पंचायत चेयरमैन वैभव अरजरिया ने बताया कि बस स्टैंड,दोनों गैस एजेंसी,मिशन कंपाउंड,हीरो एजेंसी,मुख्य बाजार सहित 10 स्थानों पर 35 कैमरे लगाए गए हैं, जिससे रात में होने वाली घटनाओं को रोका जा सकेगा। प्रभारी निरीक्षक लाखन सिंह ने बताया कि जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहां साथ में बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं, ताकि अपराधियों में भय व्याप्त हो एवं आम जनों में विश्वास जागृत हो। पुलिस की 24 घंटे नजर रहेगी। ऑपरेशन दृष्टि को लेकर कुलपहाड़ विकास समिति द्वारा खुशी जाहिर की है।

अधिवक्ता के घर से लाखों के जेवरात व नगदी चोरी

चित्र
चरखारी तौकीर अहमद महोबा ब्यूरो 30 जुलाई।  कस्बा के मुहल्ला रूपनगर निवासी अधिवक्ता के मकान में घुसकर अज्ञात चोरों द्वरा सोने चांदी के जेवरात सहित हजारों रूपयों की चोरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है। विवरण में मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के रूपनगर निवासी अधिवक्ता प्रमोद कुमार चौबे अपनी पत्नी के साथ चित्रकूट गए थे तथा घर में साली हेमा एवं भाई जीतेन्द्र मिश्रा मौजूद थे। 29⁄30 की रात अज्ञात चोर छत के रास्ते से घर के अन्दर घुसे तथा घर मे ंरखे बक्सा अलमारी आदि के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात व 20 हजार रूपया नगद चोरी कर ले गए। श्री चौबे ने बताया कि चोरों द्वारा सोने की जंजीर’ हार’ अंगूठी’ मंचली’ चांदी की पायल’ बिछिया तथा साली के सोने के मंगलसूत्र’ पायल एवं 12 हजार रूपया नगद चोरी कर ले गए। श्री चोबे द्वरा चोरी की घटना की लिखित तहरीर थाना चरखारी में दर्ज करायी है लेकिन पूर्व की चोरियों के खुलासा में नाकाम पुलिस ने एक बार फिर घटना का खुलासा किए जाने के लिए जांच कर अभियुक्त को शीघ्र दबोचने का दावा किया है जैसे दावे पुलिस पूर्व में हुई चोरियों में भी करती आयी है। अभी हाल में ही रूपनगर निवासी क

सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के तत्वावधान में कृषक संगोष्ठी हुई आयोजित

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। किसानों की समस्याओं को लेकर सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के तत्वावधान में कृषक संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय नदीगांव रोड पर स्थित ग्रीन गार्डन गेस्ट हाउस में किया गया जिसमें बिजली, सड़क, नलकूप, भंडारण आदि समस्याओं पर चर्चा हुई। रामबालक व्यास की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण पालीवाल, मोहम्मद आमीन खां, संतोष राजपूत, ब्रजेश राजावत, जगपाल यादव, महेश परिहार, फूल सिंह पटेल,  अकबाल सिंह पटेल, गुलाबी गिरोह सेना की कमांडर अंजू शर्मा मंचासीन रहे। संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गयी, तदोपरांत मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संगोष्ठी में किसानों के क्षेत्र में मंहगाई, भंडारण, बिजली, सड़क आदि सहित रोजमर्रा से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और किसानों से जुड़ी इन सभी समस्याओं की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। सुरेश निरंजन भैयाजी ने कहा कि मंच के माध्यम से शीघ्र ही किसा

लगातार हो रही बारिस से छिरिया मे कच्चा घर गिरा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। लगातार हो रही बारिश से छिरिया सलेमपुर मे ग्रामीण का कच्चा घर हुआ धराशाई जिससे उसमें रखा घर गृहस्थी का सामान दबकर हुआ खराब गया।  ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी महिपाल दोहरे ने जानकारी देते हुये बताया कि लगातार हो रही बारिश से उसके कच्चे मकान में नमी आ जाने से वह भरभरा कर गिर गया। घर गिरने के कारण उसमें रखा घर गृहस्थी का सामान खराब हो गया है। मकान गिरने हुई क्षति का आंकलन करने और आर्थिक मदद दिलाए जाने के लिए ग्रामीण ने घटना की जानकारी लेखपाल को दी है। लेखपाल रोहित कुमार ने मौके पर जाकर जांच की है। लेखपाल ने बताया कि वह जांच रिपोर्ट तहसीलदार को देंगे।

खनुवां मे मंडल कोषाध्यक्ष के आवास पर भाजपाइयों ने सुनी मन की बात

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। भाजपा कार्यकर्ताओं नें खनुवां मे रविवार को ग्रामीण मंडल के कोषाध्यक्ष के आवास पर प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी तथा इसके बाद किया वृक्षारोपण।  प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से मन की बात करते हैं। प्रधानमंत्री की मन की बात का 103वां एपीसोड को मंडल अध्यक्ष मनोज बादल ने ग्राम खनुवां में मंडल कोषाध्यक्ष संजीब तिवारी के आवास पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुना। प्रधानमंत्री ने मन की बात में स्वतंत्रता दिवस पर घरों में तिरंगा फहराने की अपील ने लोगों को प्रभावित किया। इसके साथ ही शहीदों के सम्मान में चलने वाले अभियान मेरी माटी मेरा देश को भी लोगों का भरपूर समर्थन मिला। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को 4000 महिलाओं द्वारा बगैर पुरूषों के हज की यात्रा करने की जानकारी दी। खनुवां में भाजपाइयों ने मन की बात सुनने के बाद गांव मे वृक्षा रोपण किया। भाजपाइयों ने छायादार पौधे रोपित कर उनके संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया। इस मौके पर अबीशू दुहौलिया,कुलदीप बुधौलिया, रिषी श्रीवास्तव,सूर्य कुमार आदि मौजूद रहे।

ट्रांसफार्मर फुकने से मुहल्ले मे दो दिन से पसरा अंधेरा,उमस भरी गर्मी से लैग बेहाल

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।औरैया रोड स्थित ट्रांसफॉर्मर दो दिनों से फुंके होने से मुहल्ले वासी इस भीषण उमस भरी गर्मी से बेहाल।इस ट्रांसफार्मर से तीन मोहल्लों की बिजली गुल है। मोहल्ले के लोगों ने फुंके पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने की मांग बिजली विभाग के आला अधिकारियों से की है।   नगर में औरैया रोड पर ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। इस ट्रांसफॉर्मर से दलालनपुरा, चिमनदुबे, खटीकान आदि मोहल्लों में बिजली की सप्लाई होती है। यह ट्रांसफार्मर दो दिन पूर्व फुंक गया था। मोहल्ले के लोगों ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को इसके संदर्भ में सूचित किया।इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसका खामियाजा मोहल्ले के लोगों को उठाना पड़ रहा है। दो दिन से मोहल्लों के लोग भीषण गर्मी झेल रहे हैं। लेकिन लोगों का धैर्य अब जबाव देने लगा है। मोहल्ले के जाकिर, इकबाल, रवि, नसीम, शब्बीर, तालिब आदि का कहना है कि उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हैं। पहले तो मोहर्रम के पर्व के चलते बिजली बाधित रही अब दो दिन से ट्रांसफार्मर फुंकने से परेशानी हो रही है। ना रात को सो पाते हैं और ना ही दिन में उन्हें आराम मिल पाता है

पारवारिक विवाद के चलते बडे भाई ने की मारपीट

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। पारिवारिक विवाद के चलते बडे भाई ने उसके साथ उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज कर की मारपीट छोटे भाई की पत्नी ने कोतवाली मे दी तहरीर।पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम रनवां निवासी साधना साहू ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि उनके जेठ पारिवारिक विवाद के चलते अक्सर उससे व पति कुंवर सिंह से झगड़ा करते रहते हैं।रविवार की सुबह जेठ प्रमोद कुमार व उनके बेटे राजा बाबू उसके घर आ गए और गाली, गलौज करने लगे। जब पति ने गाली देने से मना किया तो लाठी, डंडों से उनके साथ मारपीट करने लगे। जब उसने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यमुना नदी में एक व्यक्ति के कूंदने का मामला सच सावित हो रहा वही पुलिस ने खोज लीन शुरु की

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) शनिवार शाम यमुना में व्यक्ति के कूदने का मामला सच साबित हो रहा है। रविवार सुबह लापता के पुत्र ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर घटना के लिए मकान मालिक को जिम्मेदार ठहराया है। सूत्रो के मुताबिक शनिवार शाम लगभग पांच बजे राहगीरों ने यमुना पुल पर एक बैग रखे होने की सूचना दी थी। सूचना को संज्ञान में लेकर मौके पर पहुँची पुलिस ने बैग बरामद किया था जिसमें रखे मोबाइल और पहचान सम्बन्धी दस्ताबेज के आधार पर बैग मालिक की पहचान भगवानदीन पुत्र घसीटा निवासी उमरार खेरा उरई के रूप में हुई थी हालाकि घटना का कोई चश्मदीद न होने के चलते पुलिस यमुना में किसी के कूदने की घटना से इनकार कर रही थी लेकिन रविवार सुबह कोतवाली आए बैग स्वामी के पुत्र महेश्वरी दीन ने पिता के यमुना में कूदने की पुष्टि करते हुए घटना के लिए मकान मालिक को जिम्मेदार ठहराया है। लापता व्यक्ति के पुत्र महेश्वरी दीन  निवासी इमलिया थाना आटा के मुताबिक उसका पिता गत 1 वर्ष से उरई के मुहल्ला उमरार खेडा हुल्की माता मन्दिर के पास रहने वाले गजराज पाल के मकान मे परिवार समेत रहता था जिसका प्रतिमा

जल संस्थान कालपी के अवर अभियन्ता के स्थानांतरण होने पर नगर पालिका में विदाई दी गयी

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)  जलसँस्थान कालपी के स्थानान्तरित अवर अभियन्ता सभापति यादव का विदाई समारोह आयोजित हुआ।जिसमें उनके द्वारा जलापूर्ति के क्षेत्र में किये गये कार्यो की सराहना कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। मालूम हो कि नगर में जल संस्थान के अवर अभियंता के रूप में सभापति यादव की तैनाती जून 2017 मे हुई थी लगभग 6 वर्ष तक अपनी सेवाएं देने वाले अवर अभियन्ता का स्थानान्तरण  शासन द्वारा प्रतापगढ नगरपालिका परिषद में कर दिया गया है जो शनिवार को नये तैनाती स्थल के लिए विभाग ने रिलीव कर दिया है। इसी के चलते रविवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में  उनका विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान मौजूद पालिका अध्यक्ष अरविन्द यादव अन्य लोगो ने अवर अभियन्ता के द्वारा किये गये विभागीय कार्यो की सराहना कर कहा कि पहली पोस्टिंग होने के बाद भी जिस कार्यकुशलता से उन्होने व्यवस्था का संचालन किया वह तारीफ के काबिल है। इतना ही नहीं उनके कार्यो से प्रभावित लोगों ने उनसे आशा की है कि वहा जहाँ भी जाए इसी जज्बे से कार्य करें। वही इस दौरान अवर अभियन्ता सभापति यादव ने भी कहा कि इस क

तमाम माल असबाब समेट कर घर से भागी तीन बच्चों की मां

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। तमाम माल असबाब लेकर तीन बच्चों की मां के घर से भाग जाने की घटना सामने आई है। परेशान पति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार/रविवार की रात्रि में उसकी 36 वर्षीय पत्नी करीब एक लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपए नकद अपनी अंटी में बांध कर घर से भाग गई है। जाते जाते वह पांच वर्षीय छोटी बेटी को भी अपने साथ ले गई, जबकि नौ वर्षीय एक बेटी और सात वर्षीय बेटे को घर पर छोड़ गई है। सभी संभावित ठिकानों पर खोजबीन करने के बाद भी पत्नी और छोटी बेटी का कोई पता नहीं चल सका है। परेशान पति ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

लालजी अध्यक्ष, सियाराम चुने गए प्रबंध समिति के प्रबंधक

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * सेठ वृंदावन इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का पांच साला चुनाव संपन्न  कोंच। नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था सेठ विंद्रावन इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव रविवार को गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ जिसमें लालजी गुप्ता को अध्यक्ष और शियाराम शरण गुप्ता को सर्वसम्मति से प्रबंधक चुना गया। विभागीय पर्यवेक्षक के रूप में आए राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा के प्रधानाचार्य जयदेव नगाइच और निर्वाचन अधिकारी ओमदत्त गुप्ता की देखरेख में रविवार को विद्यालय परिसर में संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से लालजी गुप्ता को अध्यक्ष और शियाराम शरण गुप्ता को प्रबंधक चुन लिया। प्रबंध समिति के अन्य पदाधिकारियों में डॉ. आनंद स्वरूप गुप्ता को उपाध्यक्ष, ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर को उप प्रबंधक, अंबरीश रस्तोगी एडवोकेट को कोषाध्यक्ष चुना गया। प्रबंध समिति सदस्यों के रूप में नरेंद्र मोहन स्वर्णकार, अवधबिहारी स्वर्णकार, डॉ. पीडी चंदेरिया, आनंद कस्तवार, श्याम नारायण सौनकिया, रामकुमार अग्रवाल, नेमीचंद्र अग्रवाल को चुने गए। समिति से जुड़े लोगों एवं शिक्षकों ने नव निर्वाचित

रमेश तिवारी के असामयिक निधन से पत्रकारिता के एक युग का अंत हो गया

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। जिले के जाने-माने पत्रकार और कई सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी का शनिवार देर शाम बीमारी के चलते असामयिक निधन हो गया है। उनके निधन से सभी स्तब्ध हैं और पत्रकारिता के एक युग का अंत मान रहे हैं। रविवार को पहाड़गांव रोड स्थित मोक्षधाम पर हजारों नम आंखों के बीच उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि उनके भतीजे प्रसून ने दी। जिले के वरिष्ठ पत्रकार अमर उजाला कानपुर संस्करण के कोंच तहसील संवाददाता, श्रेष्ठ रंगकर्मी, रामलीला विशेषज्ञ, कोंच की विश्व प्रसिद्ध रामलीला के सबसे मजबूत स्तंभ, बुंदेली संस्कृति एवं लोककला संवर्द्धन संस्थान के अध्यक्ष पंडित रमेश तिवारी का शनिवार देर शाम उपचार के दौरान झांसी में दुखद निधन हो गया है। उनका इस तरह असमय जाना उनके शुभचिंतकों को स्तब्ध कर गया है। निधन की खबर सुनकर उनके अंतिम दर्शन करने व श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। उनके निधन से पत्रकारिता जगत और रंगकर्म के क्षेत्र की अपूरणीय क्षति हुई है। उनकी कमी जीवन भर खलती रहेगी। रविवार सुबह 11 बजे उनकी अंतिम यात्रा

ग्राम काशीरामपुर में धान की रोपाई कर रही महिलाएँ आकाशीय विजली की चपेट में आने से गम्भीर रुप से घायल

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) कालपी तहसील के ग्राम काशीखेरा में धान की रोपाई कर रहे मजदूर आकाशीय विजली की चपेट में आ गये। जिसमे दो महिलाए गम्भीर रूप से घायल हो गयी हैं।  जानकारी के अनुसार  शनिवार शाम कदौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम काशीरामपुर निवासी करन सिंह यादव के खेत में धान रोपाई हो रही थी जिसमे अन्य मजदूरों के साथ ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कहटा निवासी महिला मजदूर भी काम कर रही थी लेकिन लगभग 5 बजे अचानक विजली कडकी और धान रोपाई कर रहे मजदूर चपेट में आ गए जिसमे कई मजदूर घायल हो गए हैं जिनमे दो महिलाओं की हालत गम्भीर है। खेत मालिक तथा ग्रामीणो के सहयोग से घायल महिला मजदूरों को  सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया है। घटना की सूचना पर प्रशासन भी सक्रिय हो गया है मौके पर पहुँचें नायब तहसीलदार राजेश पाल ने घायल मजदूरों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है।

नेशनल हाइवे रोड पर अज्ञात वाहन द्वारा युवक को टक्कर मारने से मौके पर हुई दर्दनाक मौत

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) नेशनल हाइवे रोड के किनारे बने   कर्बला गेट के पास शनिवार की सुवह एक सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई। वही सूचना पर पहुंची कालपी कोतवाली पुलिस ने शव को सुपुर्दगी में लेते हुये पोस्टमार्टम की कार्रवाही में जुटी है।                              मिली जानकारी के अनुसार मामला नगर के मुहल्ला उदनपुरा निवासी 16 वर्षीय अदनान पुत्र खलील अपने घर से पैदल चलकर जैसे ही सुबह तकरीबन 5 बजे कर्बला गेट हाईवे सड़क को पार कर रहा था उसी समय तेजी गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारकर उसके चिथड़े उड़ाते हुए वाहन चालक लेकर भागने में सफल रहा।वही घटनास्थल में नाबालिक हाईस्कूल के छात्र की मृत्यु हो गई मृत्यु की सूचना जैसे ही परिवारजनों को मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर सड़क पर पड़े अदनान के शव को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे तथा तत्काल यह सूचना कालपी पुलिस को दी गई घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह टरननगंज चौकी प्रभारी चेतराम बुंदेला ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया था शव को पुलिस सुपुर्दगी में लेते हुये

जीवनधारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत लक्ष्य पूरा करने की कवायद जारी, लोगों की मनपसंद पौधों का हो रहा वितरण

चित्र
अभी तक 3030 पौधों का पौधरोपण कर रिकार्ड की ओर अग्रसर  वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया ।एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा शहर को क्लीन व ग्रीन रखने के उद्देश्य से जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 30 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः 8 बजे समिति के सदस्यों द्वारा यमुना तट मार्ग तथा जालौन चौराहे के समीप डॉ. शिव कुमार सोनी के फार्म हाउस पर पीपल, कदम, अनार, मीठा नीम, चितवन, शमी, पकड़िया, बरगद, आंवला, नीम, बेलपत्र, हरसिंगार, गुलाब, क्रोटन आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, पौधों की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी प्रांशु सोनी व विष्णु सोनी को सौंपी गई। अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पौधों का जीवन नन्हे बच्चों जैसा होता है, पौधारोपण के उपरांत पौधों की देखभाल व सुरक्षा बहुत जरूरी है, समिति द्वारा ट्री गार्ड लगाकर या ऐसे स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है जहां उनकी पूरी  सुरक्षा रह सके, ग्रामीण व शहरी सार्वजनिक क्षेत्रों में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल, कॉलेजों, महावि

धनराशि के अभाव मे गौशालाओ के संचालन को लेकर प्रधान संघ जताई असमर्थता, जिलाधिकारी को भेजा पत्र

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।गौशालाओं संचालन में 1 वर्ष से धनराशि ना आने पर प्रधान संघ ने जिलाधिकारी को उक्त धनराशि भेजे जाने की मांग को लेते हुए एक पत्र भेजा। धनराशि के अभाव में गौशालाओं का संचालन करने में जताई असमर्थता। प्रधान संघ ब्लाक जालौन के प्रधान नगरी शैलजा पटेल हरिपुरा गीता मिश्रा सिहारी पड़ ईया आलोक वर्मा प्रधान रूरा मल्लू प्रधान हरदोई राजा सहित आधा दर्जन प्रधानों ने जिलाधिकारी चांदनी सिंह को एक मांग पत्र देते हुए बताया कि पिछले 1 वर्ष से गौशालाओं के संचालन में भूसा आदि मे खर्च हुयी धनराशि आज तक न आने से अब उन्हें गौशालाओं का संचालन करने में परेशानी हो रही है। धनराशि के अभाव में वह गौवंशो की देखरेख मे असमर्थ हैं।जो गौशालाओं के संचालन मे प्रति गोवंश ₹30 भेजी जाती है उसे अब ₹50 कर दी जाए जिससे उनकी सही तरीके से देख रहे हो सके।

बरसात के समय गायो को दिन मे गौ सेवको की देखरेख मे छोडे

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।बरसात के समय 3 माह गौशालाओं में संरक्षित गोवंश को दिन में गौ सेवकों की देखरेख में चरवाए जाने की मांग को लेकर समाजसेवी ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र।खनुवां निवासी समाजसेवी मम्मू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजते हुए मांग करते हुये लिखा कि बरसात के दौरान गोवंशो को दिन में गौशालाओं  मे कैद ना किया जाए उन्हें गौशालाओं से दिन में गौ सेवकों की देखरेख में छोड़ा जाए जो सभी जानवरो को चरवाकर रात होते ही उन्हें गौशाला में पुनः संरक्षित करे। बरसात के समय मे ज्यादातर किसान अपने खेतो को खाली रखते है कुछ ही किसान खरीफ की फसल की बुबाई करते है गौ सेवको की देखरेख मे जानवर उनके फसलो को हानि नही पहुचा पायेगे तथा बरसात के दौरान मिलने वाली तमाम प्रकार की घासो का स्वाद भी गोवंश लेकर उसका लाभ ले सकेगे इतना ही नहीं बरसात के दौरान ज्यादातर गौशालाओं में पानी भर जाने से जमकर कीचड़ हो जाता है जिससे ज्यादातर जानवर बीमार पड जाते है और उनके पैर सड़ जाते हैं जिससे उनकी सेहत खराब हो जाती है।

स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस बल की देख लेख शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मोहर्रम का पर्व

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। मोहम्मद साहब के नवासे हसन हुसैन की याद में मनाए जाने वाला मोहर्रम का पर्व स्थानीय प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया।यह पर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है जिसमें पहले दिन आलम दूसरे दिन छडें तथा तीसरे दिन की रात मे ताजिया और चौथे दिन मे दोपहर मे ताजिया निकाल कर हसन और हुसैन को याद किया गया तत्पश्चात ताजियों को कर्बला में शनिवार की देर शाम तक दफन किया गया।चार दिवसीय मोहर्रम का पर्व शनिवार को ताजिए के कर्बला में दफन के बाद संपन्न हुआ इस चार दिवसीय पर्व को स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस बल की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। यह पर्व मोहम्मद साहब के नवासे हसन हुसैन की याद में मनाया जाता है इस वर्ष 26 जुलाई को पहले दिन अलम दूसरे दिन 27 को छड़ें तथा इसके बाद 28 जुलाई की रात में ताजिया धारकों द्वारा अपने-अपने घरों से ताजिया निकालकर छोटी सब्जी मंडी के परिसर में एकत्रित किया गया सुबह होते ही सभी ताजिया धारको  को ने अपने-अपने ताजियों को पुनः घर ले गए और दोपहर शनिवार को 12:00 बजे पुनः घरों से अपने अपने रास्तों से होते हुए झंडा चौराहे पर एक

क्षय रोग से ग्रस्त 10मरीजो को बितरण किया गया पोषाहार

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।क्षय रोग दिवस पर सरकार की मंशा के अनुरुप इस रोग से पीडित 10मरीजो को पुष्टाहार बितरण किया गया इस दौरान चिकित्सा अधिकारी खां केडी गुप्ता ने कहा कि क्षय रोग से ग्रस्त मरीजो को सरकार द्वारा 500रुपये प्रतिमाह उनके खातो मे भी पहुचाया जा रहा है इस रोग का नियमित दबाई लेने पर यह रोग बिल्कुल सही हो जाता है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं जिला क्षयरोग अधिकारी के निर्देशन में 10 क्षयरोगियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन मे पुष्टाहार वितरण किया गया।इस दौरान सभी पीडित रोगियो को साफ सफाई तथा नियमित दबाई लेने की सलाह भी दी गयी  डॉ केडी गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत इस रोग के मरीजो के खातो मे सीधे 500रुपये प्रतिमाह भी भेजा जा रहा है यह धनराशि उन्हे अपनी अच्छी देखरेख के लिये दिये जाते है दबाई तथा जांचे अस्पताल मे निशुल्क होती है इस मौके पर डॉ योगेश आर्य बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ सहन बिहारी गुप्ता आयुष चिकित्सा अधिकारी,डांस गरिमा सिंह महिला चिकित्सक, पीएन शर्मा चीफ फार्मासिस्ट, विनोद कुमार गुप्ता फार्मासिस्ट,पूर्व पालिका प्रतिनिधि एवं सु

डीएम-एसपी द्वारा राज्यपाल के जिले में आगमन के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा बैठक

चित्र
 उरई(जालौन)। उ.प्र.की राज्यपाल  का जनपद जालौन में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी चांदनी सिंह एवं डा.ईरज राजा पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में अधिकारी गणों के साथ सुरक्षा व्यवस्था व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

हसन और हुसैन की याद में निकाले गए ताजिये!

चित्र
शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मोहर्रम का गमगीन पर्व, अकीदतमन्दो ने मांगी दुआएं! गोहन थाना व ईंटों चौकी पुलिस ने बाहर से आए फोर्स, पीएसी के साथ किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम!  ईंटों (जालौन)- इस्लामिक नये वर्ष की शुरुआत मोहर्रम के महीने से होती है! मोहर्रम के महीने में ही इस्लामिक अनुयायियों के द्वारा हसन और हुसैन दो भाईयों की याद में ताजिये बनाए जाते हैं! मुस्लिम समुदाय का यह गम का त्यौहार है! तहसील माधौगढ के थाना गोहन की चौकी ईंटों क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर के ताजिए प्रसिद्ध है। और अपना अलग ही स्थान रखते हैं! मोहर्रम के पर्व पर ग्राम अजीतापुर में हसन और हुसैन दोनों भाइयों की याद में दो ताजिये बनाए जाते हैं। और रात्रि में उनका दो भाईयों के रूप में मिलाप करवाया जाता है! शुक्रवार की रात मे दोनो ताजिये मिलाप के लिए ले जाए गये! परंतु इस बार ताजियो का मिलाप नहीं हो सका! सीओ उमेश पांडेय ने सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया। गोहन थाना प्रभारी रबीन्द्र नाथ यादव ने बाहर से आए पुलिस फोर्स के साथ पूरे थाना क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए! एलआईयू से विक्रम सिंह मौजूद रहे! ग्राम रसूलपुर कुतु

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर

चित्र
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : एक परिचय #मनीष मिश्रा वीरेंद्र सिंह सेंगर औरैया। शिक्षा से मानव की क्षमता का सर्वांगीण विकास होता है। राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है । शिक्षा वह माध्यम है जिससे देश की समृद्धि प्रतिभा और संसाधनों का सर्वोत्तम विकास संवर्धन किया जाता है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 ,  21वीं शताब्दी की पहली शिक्षा नीति है । जिसका लक्ष्य हमारा देश के विकास के लिए अनिवार्य आवश्यकताओं को पूरा करना है,राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत की परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों के आधार को बरकरार रखते हुए 21वीं सदी की शिक्षा के लिए आकांक्षात्मक लक्ष्य की पूर्ति करता है। शिक्षा की पिछली नीतियों का उद्देश्य मुख्य रूप से शिक्षा में पहुंच बनाना हैं ।1986 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति जिसे 1992 में संशोधित किया गया था। इसके अधूरे कार्य को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा प पूरी की गई है ।1986, 1992 की पिछली नीति के बाद से एक बड़ा कदम निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम- 2009 जिसने सार्वभौमिक प्रारंभिक शिक्षा सुलभ कराने हेतु कानूनी आधार उपलब्ध करवाया। राष्ट्रीय शिक्षा नी

चोरों ने भैंस पर किए हाथ साफ

चित्र
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। मवेशी चोरों ने घर के बाहर बंधी एक बेशकीमती भैंस पर हाथ साफ कर दिए हैं। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बस्ती निवासी आसीन पुत्र अमीर अली ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 26 जुलाई की रात को घर के बाहर बंधी उसकी गाभिन भैंस चोर चोरी कर ले गए। शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि भैंस की कई जगह खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका है। उसने बताया कि भैंस की कीमत लगभग 60 हजार रूपए है। उसने कोतवाली पुलिस से चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर भैंस को बरामद करने की गुहार लगाई है।

नम आंखों से सुपुर्द-ए-खाक किए गए, पैगंबर हजरत हुसैन की शहादत पर निकाले गए ताजिए

चित्र
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * साथ चल रहे अखाड़ों में हुनरबाजों ने दिखाए करामाती जौहर कोंच। इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन एवं उनके 72 हमराहियों की शहादत पर बनाए गए 23 ताजियों को नम आंखों से विदा करते हुए सुपर्द-ए-खाक किया गया। इससे पूर्व हुसैन को याद करते हुए मुस्लिम विरादरी के लोगों ने मोहर्रम की नवमी व दसवीं पर ताजियों का जुलूस नगर में निर्धारित रूट पर निकाला गया। 'सजदा तो ऐसा अदा कर गए हुसैन सजदा नहीं यह तो सजदे की शक्ल है' जैसे कलाम के साथ मोहर्रम की 9 व 10 की रात चंदकुआं से मंसूरी विरादरी का ताजिया उठाया गया जो जुलूस के साथ भौंरे शाह मियां के चौक से ताजिया उठाता हुआ कस्बे के विभिन्न इमाम चौकों से ताजिए उठाता हुआ कुरैश नगर पहुंचा। यहां से ताजिया लेता हुआ पठान (साढ़े बारह) भाईयों के ताजिए को लेकर मोहर्रम की 10 तारीख को सुबह पावर हाउस पर जुलूस इकठ्ठा हुआ। जहां पर घंटों अखाड़ा व आग की वनैती खेली गई। इसमें हुनरबाजों ने एक से एक करामाती जौहर दिखाकर हुसैन की याद में अपनी कला और हिम्मत का प्रदर्शन किया। नौ बजे ताजिए अपने अपने इमाम चौकों के ल

पर्यावरण संतुलन में वृक्षों की भूमिका महत्वपूर्ण है-केंद्रीय राज्यमंत्री

चित्र
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने भाजपाइयों के साथ नहर निरीक्षण भवन प्रांगण में पौधे लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि वृक्ष धरती के श्रृंगार हैं, साथ ही वृक्ष पर्यावरण संतुलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान अवध शर्मा बब्बा, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पालिकाध्यक्ष जालौन प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, देवेंद्र सिंह निरंजन, अंजू अग्रवाल, हरीसिंह निरंजन, विनोद अग्निहोत्री, अनिल अग्रवाल, अभिमन्यु सिंह डिंपल, महेंद्र सोनी, बादाम सिंह कुशवाहा, ओपी कुशवाहा, अवध यादव, प्रेम नारायण वर्मा, हरिश्चंद्र सीरौठिया पिरौना, सुशील दूरवार, प्रभंजन गर्ग, अमित उपाध्याय, नरेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, बाबूराम पाल, दंगल यादव, रविकांत कुशवाहा, नरेश कुशवाहा, अनिल वर्मा, अशोक गुर्जर, गौरव तिवारी, अभिनव सिंह गहलोत, नृपेंद्र ठाकुर, मुकेश राठौर, सौरभ पुरवार छोटू, मोनू झा, विकास पटेल आदि मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक में बिजली विभाग में हो रहे कामों का फीडबैक लिया

चित्र
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * अतिक्रमण साफ करने के निर्देश दिए केंद्रीय राज्यमंत्री ने  कोंच। केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने शनिवार को नहर निरीक्षण भवन में प्रशासनिक और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने विद्युत आपूर्ति में सुधार के निर्देश के साथ ही जर्जर तार और पोल बदले जाने के हो रहे काम का फीडबैक लेते हुए जल्द काम पूरा कराने के निर्देश दिए। केंद्रीय राज्यमंत्री और इलाकाई सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा ने अपने गृहनगर कोंच में प्रवास के दौरान शनिवार को स्थानीय नहर निरीक्षण भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। बिजली व्यवस्था में आमूल चूल सुधार के दृष्टिगत जर्जर तारों और पोलों को बदले जाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, इस काम में अब तक हुई प्रगति का फीडबैक उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से लिया और समय सीमा के भीतर काम पूरा कराने के निर्देश दिए। एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने बताया कि पहले फेज में नगर के तार और पोल बदले जाने के बाद दूसरे फेज में भेंड़ में 33/11 केबी सब स्ट

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

चित्र
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और कैडेट्स को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय की एनसीसी प्लाटून ने 58वी उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी उरई के कमान अधिकारी नीलेश झा के निर्देशन में विश्व प्रकृति दिवस संरक्षण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य डॉ. टीआर निरंजन द्वारा कैडेट्स को वृक्ष लगाने व वृक्षों के महत्व के बारे में बताया गया। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट हरिश्चंद्र तिवारी ने बताया, बरगद एक राष्ट्रीय वृक्ष है जो कि तीनों ही मौसम में बढ़ता रहता है और इसके पत्ते सदैव हरे रहते हैं सर्वाधिक ऑक्सीजन छोड़ने वाला यह पौधा मनुष्य के लिए वरदान है। असिस्टेंट प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कैडेट्स प्रोत्साहित करते हुए उन्हें घर के बाहर एक-एक पौधा आरोपित करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर अभिषेक कुमार, अंडर ऑफिसर मोहिनी, कैडेट शिवांगी, करणवीर, स

क्योलारी पहुंची दो सदस्यीय जांच टीम ने रैबीज लक्षण वालों के लिए सैंपल

चित्र
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * एसडीएम के साथ एसीएमओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची क्योलारी गांव  * मामला कुत्ते के काटने से ढाई साल की बच्ची काव्या की मौत का * काव्या के संपर्क में आए बीस लोग लगवा रहे एंटी रैबीज के इंजेक्शन  कोंच। कुत्ते के काटने से ढाई साल की बच्ची काव्या की मौत के बाद कोंच तहसील के विकासखंड नदीगांव अंतर्गत आने वाले क्योलारी गांव में दहशत का माहौल है। एक पागल कुत्ते के काटने से ढाई वर्षीय बच्ची काव्या की हुई मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली मची हुई है। पूरे मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर दो सदस्यीय जांच टीम जिसमें एसडीएम अतुल कुमार और एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र कुमार शामिल हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव पहुंची। काव्या के संपर्क में आए बीस लोगों में रैबीज के लक्षण मिलने पर प्रशासन व स्वास्थ्य टीम ने शुक्रवार देर शाम गांव में डोर टू डोर रैबीज लक्षण बारे रोगियों से बात की। स्वास्थ्य टीम ने उन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे हैं। एसडीएम अतुल कुमार और एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र कुमार स्वास्थ्य टीम के साथ क्योलारी गांव पहुंचे।

मतदाता सूची पुर्निरीक्षण अभियान शुरु वी एल ओ घर,घर जांच करेंगे

चित्र
  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी *कालपी (जालौन) मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान फिर शुरू हो गया है जिसमे बीएलओ अब घर घर जाकर शासन द्वारा दिये गये 6 बिन्दुओ की रिपोर्ट तैयार करेंगे।*  *तहसीलदार शेर बहादुर सिंह के अनुसार त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करने के लिए शासन का 1 माह का विशेष अभियान 21 जुलाई से शुरू हो गया है जो 21 अगस्त तक जारी रहेगा। इतना ही नहीं इस बार मतदाता सूची में नाम जोडने के अलावा अन्य कमिया ढूँढने के लिए बीएलओ घर घर जाकर सही जानकारी लेगे। इस अभियान मे उन लोगों को जोडना है जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष हो जाएगी। इतना ही नहीं इस बार 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओ का ब्यौरा भी बीएलओ को रखना होगा। इसके अलावा अभियान के दौरान मृत एवं स्थानान्तरित मतदाताओ के साथ दिव्याँग तथा 80 वर्ष आयु से अधिक उम्र के मतदाताओ का भी ब्यौरा रजिस्टर में अंकित करना होगा। तहसीलदार के मुताबिक बीएलओ के द्वारा इस अभियान में किये गये कार्य को परखने के लिए आयोग की टीम क्षेत्र का दौरा भी कर सकती है।*