संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डीएम की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारी हेतु सभी दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों के साथ बैठक का आयोजन संपन्न

चित्र
उरई(जालौन)।विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति के बारे में बताया कि विधि में मतगणना अभिकर्ताओं के रूप में नियुक्त किए जाने वाले व्यक्तियों के लिए कोई विशिष्ट अर्हताये विहित नहीं की गई है। तथापि, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परिपक्व व्यक्तियों जो 18 वर्ष से अधिक की आयु के हो को अपने मतगणना अभिकर्ता नियुक्त करें ताकि उनके हितों का समुचित रूप से ध्यान रखा जा सके। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थायी अनुदेशों के अनुसार मतगणना हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नही दी जाती है इसलिए निम्नलिखित व्यक्तियों को चुनाव के दौरान अभ्यर्थी का मतगणना अभिकर्ता नियुक्त नहीं किया जा सकता है उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार कोई भी वर्तमान मंत्री, राज्य सरकार का कोई भी वर्तमान मंत्री, वर्तमान संसद सदस्य, विधान मंडल/ विधान परिषद का वर्तमान सदस्य, शहरी स्थानी निकायों का मुखिया/प्रमुख/अध्यक्ष ज

जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए तेलंगाना में सम्मानित हुए कोंच के नईम

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में आयोजित नदियों के पुनर्जीवन हेतु आयोजित 'नदियों के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन' में तेलंगाना जल संसाधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री वी प्रकाश राव तथा स्टॉकहोम नोबल पुरस्कार से सम्मानित जल पुरुष राजेंद्र सिंह द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य कोंच के निवासी डॉ. मोहम्मद नईम को जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। सम्मेलन में देश भर के जल संरक्षण हेतु कार्य कर रहे दो सैकड़ा  सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  इस अवसर पर बुंदेलखंड में नदी पुनर्जीवन एवं जल संरक्षण हेतु कार्य कर रहे, जल जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. संजय सिंह, सर्वोदयी कार्यकर्ता मनीष परमार को भी कैबिनेट मंत्री वी प्रकाश राव तथा जल पुरुष राजेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मेलन में तेलंगाना सरकार के अनेकों मंत्रीगण भी उपस्थित रहे। दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में हिमालय नदी बेसिन तथा पेनीसुलर नदी बेसिन की नदियों की स्थिति पर राज्यवार वि

ज्ञान और वैराग्य से प्रवल है भक्ति-दीनबंधु दास

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * महाकालेश्वर मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में बह रही है भक्ति रसधार कोंच। यहां प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर (नायक का मठ) में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन विद्वान कथा व्यास दीनबंधु दास जी महाराज ने भगवच्चर्चा करते हुए मनुष्य के जीवन में भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि ज्ञान और वैराग्य से कहीं अधिक प्रवल है भक्ति। वृंदावन धाम में भक्ति की ही प्रधानता है। अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के द्वितीय दिवस की कथा में विद्वान कथा प्रवक्ता मलूक पीठाधीश्वर संत राजेंद्र दास महाराज के विशेष कृपापात्र दीनबंधु दास जी महाराज ने भागवत महापुराण का महात्म्य बताते हुए कहा कि भागवत भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात वांगमय श्रीविग्रह है। भागवत कथा के एक श्लोक का एक शब्द ही अगर किसी के कान में पड़ जाए तो उसके सारे पापों का शमन हो जाता है। उन्होंने कहा कि संतों के दर्शन मात्र से ही जीव का कल्याण हो जाता है और संतों का दर्शन बिना परमात्मा की कृपा से संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि एक बार देवर्

ग्राम भगा में होमगार्ड के घर लाखों की चोरी,खेतों में पड़ा मिला सामान

चित्र
माधवगढ़()।नि.स.।कोतवाली माधवगढ़ के ग्राम भगा में होमगार्ड के घर से लाखों के जेवरात व ढाई लाख रुपए नगद सहित चोरों ने हाथ साफ कर दिया रात को घर में सो रहे लोगों को इस बात का एहसास तक भी नहीं हुआ सुबह कमरे में बिखरे सामान और गायब बक्सों को देखकर चोरी का पता चला सामान गांव से ही 200-300 मीटर की दूरी पर एक खेत में पड़ा हुआ मिला सूचना पर कोतवाल अजय अवस्थी मौके पर पहुंचकर जांच में जूते हैं कोतवाली के भगा गांव में नाहर कुशवाहा पुत्र लक्ष्मण कुशवाहा के मकान में चोरों ने रात को पीछे के रास्ते से दाखिल होकर उस कमरे का ताला तोड़ा जिसमें घर की बहुओं के जेवरात व मटर बेच कर आए ढाई लाख रुपए रखे हुए थे चोरों ने उस  कमरे के बक्सों को निकालकर अपने साथ ले गए वडनगर ढाई लाख रुपए वह घर के मूल्यवान जेवरात चोरी कर फरार हो गए घर में गृह स्वामी नाहर कुशवाहा व उनकी माताजी बरामदे में सो रही थी और एक बहू कमरे में सो रही थी जबकि उनके दो बेटे हैं एक जितेंद्र सिंह जो कि होमगार्ड में है उसकी तैनाती जालौन में ड्यूटी पर थी जबकि दूसरा बेटा लोकेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ लड़ाई में रहता है सुबह गणेश स्वामी के जागने पर उसने

पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

चित्र
  उरई(जालौन)।अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों के सम्मान में पुलिस लाइन उरई में आयोजित किया गया विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार द्वारा सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों  को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ विदाई दी गयी । सेवानिवृत होने वाले अधि- कारियों एवं कर्मचारीगणों में पुलिस उपाधीक्षक श्री कुँवर बहादुर सिंह,उ0नि0 श्री केदार सिंह,उ0नि0 श्री जयकरन सिंह,उ0नि0 श्री सुरेश चन्द्र, आरआई रेडियो श्री गिरजानन्दन तिवारी,हेका0 श्री अवध किशोर दुबे,हे0का0 श्री परशुराम आदि सेवा निवृत्त होने पर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई ।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर डीएम की अध्यक्षता में जीआईसी के मैदान में विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन संपन्न

चित्र
  उरई(जालौन)।जिला विज्ञान क्लब एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद उ०प्र० तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आज राजकीय इंटर कॉलेज उरई में विज्ञान महोत्सव का आयोजन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में तथा विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल जी राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक दिल्ली एवं संदीप द्विवेदी नव प्रवर्तन अधिकारी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ श्री राजेश शाही, सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल, श्री भगवत पटेल जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन, श्री मनीष कुमार राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक औरैया, श्रीमती संध्या राजपूत प्रवक्ता कानपुर, श्री राम सिंह प्रवक्ता औरैया एवं कार्यक्रम का संचालन श्री विनय गुप्ता समन्वयक जिला विज्ञान क्लब जालौन द्वारा किया गया। सर्वप्रथम श्री गोपाल जी द्वारा केले के पौधे पर किए जा रहे रिसर्च के बारे में बताया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर चल रही उनकी खोज के बारे में विस्तार से प्रदर्शन करके बताया। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चल रहे सभी नवाचारों को गति देने को कहा और बुंदेलखंड स्तर पर क्षेत्रीय कला एवं सं

परिवार परामर्श केन्द्र पर 6 मामलों में हुआ समझौता

चित्र
उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार के निर्देशानुसार पुलिस लाइन उरई में आयोजित परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 6 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम में उ0नि0 रानी गुप्ता प्रभारी महिला परामर्श केन्द्र,अंजू शर्मा,राजेश शर्मा,विनोद पाठक,नसीम खान,भानू लाक्षाकार,म0आ0 प्रियंका श्रीवास्तव,म0का0 उर्मिला यादव आदि शामिल रहे।                                          परिवार परामर्श केन्द्र पर आने वाले मामलों में आज 6 मामलों का निस्तारण किया गया।जिनमें वादी श्रीमती प्रियंका पत्नी अरूण कुमार नि0 ग्राम बुढावली थाना मोठ झांसी प्रतिवादी अरुण कुमार पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम रंगोली थाना उरई पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया। वादी श्रीमती पिंकी गुप्ता पत्नी सुनील कुमार …

शांतिभंग में नपे पानी निकासी को लेकर भिड़े रहे दो लोग

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   कोंच। पानी निकासी को लेकर आपस में झगड़ रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की है। घटना के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तूमरा निवासी शिवकुमार व बबलू सोमवार को नाली में पानी निकासी को लेकर आपस में गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। उक्त मामले की सूचना मिलने पर सुरही चौकी प्रभारी संतराम व सिपाही अजय कुमार ने मौके पर जाकर उक्त दोनों को पकड़  लिया और अपने साथ कोतवाली ले आए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 107/116 में निरुद्ध करते हुए शांतिभंग की कार्रवाई की है।

कई महाविद्यालयों में आयोजित किए गए एनएसएस शिविर

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। नगर में संचालित कोई महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर आयोजित किए गए जिनमें राष्ट्र और समाज सेवा के गुर सिखाए गए। यह भी बताया गया कि यहां से सीखे अनुभवों का लाभ भविष्य की योजनाओं में लेकर एक सफल व्यक्तित्व का निर्माण किया जा सकता है। मथुराप्रसाद महाविद्यालय, सेठ बद्रीप्रसाद महाविद्यालय व अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में सोमवार को एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया। मथुराप्रसाद महाविद्यालय में एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कर विज्ञान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान प्राचार्य डॉ. टीआर निरंजन, डॉ. मनोज तिवारी, डॉ. हरिश्चंद्र तिवारी, डॉ. भूपेंद्र त्रिपाठी, डॉ. मधुरलता द्विवेदी, डॉ. हरीमोहन पाल, डॉ. सुरेंद्र सिंह समेत अमन, चेतन, हिमांशु, मनीष नैंसी, अविनाश, कोमल, निशा, प्रिया, हिमांशु आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में भी स्वयंसेवकों ने साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति हमेशा सजग रहने की शपथ ली। शिविर में कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर, डॉ. सरता

सरकारी खलिहान की भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। विकास खंड नदीगांव के ग्राम जुगराजपुरा में सरकारी खलिहान की भूमि पर अबैध रूप से दबंगई की दम पर कब्जा करने की शिकायत करते हुए प्रधान व ग्रामीणों ने एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। गांव की महिला प्रधान शशि देवी, ग्रामीण जगजीत सिंह, रामू, रामरूप गौतम, रघुवीर, रामसनेही, सुरेश, रामसिंह, धारा सिंह, श्रीपाल, सचिन, गौरीशंकर, कमलेश आदि ने सोमवार को एसडीएम राजेश सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में स्थित गाटा संख्या 219, 245, 263, 272, 279, 282, 432 की भूमि सरकारी खलिहान के रूप में दर्ज हैं। उक्त भूमि पर गांव के ही शिवराम, लक्ष्मी, रामबाबू, रामसेवक, राजेश, देशराज आदि ने अबैध रूप से निर्माण कर कब्जा कर लिया है जिसके चलते कृषि कार्य हेतु ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। प्रधान व ग्रामीणों ने सरकारी खलिहान की भूमि पर किए गए कब्जे को हटवाए जाने की मांग की है। उक्त प्रार्थना पत्र की प्रति ग्रामीणों ने सीएम को भी प्रेषित की है।

बार और बेंच बेहतर समन्वय के साथ काम करते हुए वादकारियों को न्याय दिलाएं-डीजे

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * बारसंघ के अधिवक्ताओं द्वारा तहसील में आयोजित किया गया डीजे का स्वागत समारोह कोंच। जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना ने कोंच बारसंघ के अधिवक्ताओं से कहा, बार और बेंच बेहतर समन्वय के साथ काम करते हुए वादकारियों को न्याय दिलाएं। उन्होंने बार और बेंच को न्याय की गाड़ी के दो पहिए बताते हुए कहा कि दोनों एक दूसरे के पूरक हैं, एक भी पहिया अगर गड़बड़ाता है तो न्याय प्रक्रिया वाधित होती है। इससे पूर्व डीजे ने मुंसिफ कोर्ट का मुआयना किया। जिला न्यायाधीश तरुण सक्सेना का सोमवार को तहसील सभागार में बारसंघ कोंच की ओर से भव्य स्वागत किया गया। ऐल्डर्स कमेटी के चेयरमैन संतलाल अग्रवाल, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष द्वय ओमप्रकाश अग्रवाल, ओमशंकर अग्रवाल, मौजूदा बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी आदि ने जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना, सिविल जज जूनियर डिवीजन पलाश गांगुली, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन सुश्री अभिषिक्ता यादव आदि का शाब्दिक स्वागत करते हुए मुंसिफ कोर्ट परिसर से जुड़ी कुछ समस्याओं की ओर डीजे का ध्यान खींचा जिस पर डीजे ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए सदाशयता के साथ निराकरण कराने का भरोसा

पैट्रोल पंप हनुमान मंदिर पर सोमवार को भंडारे का आयोजन

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। हनुमान मंदिर पैटोल पंप पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के  समापन के बाद 28 फरवरी दिन सोमवार को नगर भोज का आयोजन होगा। मंदिर के पुजारी कमलेश महाराज ने बताया कि मंदिर परिसर में सोमवार को अपरान्ह 2 बजे से नगर भोज का आयोजन शुरू होगा। जिसमें सभी नगरवासी भंडारे मे पहुच कर भंडारा ग्रहण करे।

पारवारिक विवाद मे चले लाडी डंडे, पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर लेकर 12 लोगो के खिलाफ लिखा मुकदमा

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। पारिवारिक बातों को लेकर लौना गांव में हुए खूनी संघर्ष में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना में पारिवारिक बातों को लेकर शनिवार की रात दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों के बीच चले लाठी, डंडों में 9 लोग घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया था। रविवार को कोतवाली में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। एक पक्ष से सुरेश पांचाल ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र गोविंद लगभग 2 वर्ष पूर्व गायब हो गया था। तभी से उसका कोई पता नहीं चला। इस संबंध में कोतवाली में भी उसने तहरीर दी थी। उन्हें जानकारी मिली कि उनके पुत्र को गायब करने में उनके ही परिवार के भरत, शिकुमार आदि को हाथ है। तो इसकी जानकारी के लिए उन्होंने उक्त लोगों से पूछा। इस बात से नाराज होकर भरत, शिवकुमार, रन सिंह, प्रेमचंद्र, डिंपल व वीरपाल शनिवार की रात लाठी, डंडे व सरिया आदि लेकर उनके घर आ धमके। सभी ने मिलकर न सिर्फ गाली, गलौज की बल्कि लाठ

आटा थाना पुलिस द्वारा महाशिवरात्रि एवं होली पर्व पर शांति व्यवस्था हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न

चित्र
उरई(जालौन)। जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में थाना आटा पुलिस द्वारा महाशिवरात्रि व होली पर्व के दृष्टिगत क्षेत्र के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन कर आगामी त्योहारों को सद्भाव एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी।

स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण खुले गड्ढे में मासूम के गिरने से दु:खद मौत

चित्र
उरई(जालौन)। कस्ब व कोतवाली जालौन के अन्तर्गत शौचालय के आगे बने खुले नाले में खेलते खेलते गिरा दो साल का मासूम।देखते ही देखते बच्चे ने दम तोड दिया।बच्चे के दम तोड़ते ही झोपड़ पट्टी में रह रहे परिवारों में मचा कोहराम। परिजनों की अगर मानें तो स्थानीय प्रशासन से कई बार कहने के बाद भी नहीं डाला गया नाले पर पत्थर। गुस्साए परिजन सड़क पर लेटने पर आवागमन वाधित हुआ।एम्बुलेंस सेवा भी जाम में फंस गई।आनन-फानन में राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर  सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराकर जाम खुलवाया।

रेलवे लाइन क्रासिंग के रोड की विद्युत लाइनों में कार्य होने पर तहसील क्षेत्र, इंडस्ट्रियल एरिया एवं नगर की बिद्युत सप्लाई वाधित रही

चित्र
कालपी(जालौन)।विद्युत विभाग कालपी के उपखंड अधिकारी आदर्श राज के निर्देश पर रविवार को सुबह नौ बजे से कालपी नगर के रेलवे लाइन क्रासिंग के रोड में बिजली की लाइनों तथा बिद्युत उपकरणों को ठीक करने का अभियान चलाया गया। फलस्वरूप तहसील क्षेत्र के मुहल्लो तथा इंडस्ट्रियल एरिया की  करीब दोपहर तीन बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही।  उल्लेखनीय हो कि झांसी कानपुर रेलवे लाइन के दोहरी करण ट्रैक होने से कालपी तहसील क्षेत्र को आने जाने वाली सड़क में बिजली लाइन के दुरुस्त करने  का कार्य सुबह नौ बजे से शुरू किया गया। फलस्वरूप तहसील, औधौगिक क्षेत्र, मुहल्ला तरीबुल्दा आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश पर उपखंड अधिकारी आदर्श राज के निर्देश पर अवर अभियंता कालपी राजेश शाक्य के  कर्मचारियों की टीम के द्वारा कालपी नगर के मुहल्ला गणेश गंज के अंडर पास के आस पास के विद्युत लाइनों, खम्भो, केबिल, इंसोलेटर, डिस्क, तार चैक करके शिफ्टिंग किये तथा ओवर   हालिंग भी की गई। विद्युती करण कार्य हो जाने से बिजली सप्लाई बेहतर रहेगी। इस अभियान में अखिलेश शुक्ला, दिलीप कुमार, अंजय कुमार निगम

प्रत्याशियों की चुनावी थकान के बाद भी नींद आंखों से दूर, नतीजे पर टिकीं हुई हैं निगाहें

चित्र
उरई(जालौन)। विछाई गई चुनावी चौसर मे किसे मिलेगी हार और कौन पहनेगा जीत का हार, इस सवाल का जवाव 10 मार्च को भले मिले, लेकिन उससे पहले ही दावेदारों के उनके अपने-अपने लम्बे-चौड़े दावे करते नहीं थक रहे हैं। सियासी गलियारो मे दखल रखने वाले दावेदार किए जा रहे दावो को तौल रहे हैं कि आखिर किए जा रहे दावों में कितनी सच्चाई है। जिले की तीन विधानसभा में भाजपा, सपा, वसपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, भीम आर्मी और निर्दलीय दावेदार मैदान मे डटे रहे। चुनाव की डुगडुगी बजते ही उनकी भाग दौड़ शुश्र हो गयी। रात दिन की कड़ी मेहनत करते हुए भूख और प्यास से किनारा करने वाले दावेदार चुनाव मे कोन अपना ओर कोन पराया, इसी उधेडवुन उलझे हुए है। बीते दिनों हुई जिले की तीनो विधानसभाओं मे हुई वोटिंग के थमने के बाद दावों का दौर शुरू हो गया। भाजपा हो या सपा, या फिर वसपा हो या कोई निर्दलीय हर दावेदार अपने-अपने घरों में बैठ कर नफानुकसान को तौल रहे हैं। हर किसी दावेदार का उनका अपना खास नफा होने की दलीले देता घूम रहा है। साथ ही एक ही जुमला बार बार दोहराया जा रहा है कि जीत तो पक्की है। दावेदार भी अपनों की इन दलीलों को ब

नगर की एमबीबीएस छात्रा छाया यादव के सुरक्षित स्थान की सूचना पर परिजन मे कुछ संतोष, लेकिन देश लौटने के बाद ही मिलेगी शांति

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  जालौन।नगर की एमबीबीएस की छात्रा छाया यादव यूक्रेन शहर में फंसी छात्रा के भाई राघवेंद्र ने बताया कि उसकी बहन से बात हुई थी उसकी बहन किसी तरह से रोमानिया बॉर्डर तक पहुंच गई है तथा सुरक्षित स्थान पहुंच गई है अब भरोसा है कि शीघ्र भारत वापस आने की संभावना है उनके परिवार के लोग मीडिया तथा भारत सरकार को बहुत-बहुत आभार व्यक्त कर रहे हैं।

यूक्रेन के खरवीव मे हो रही बम बारी से एमबीबीएस के छात्र विकाश गुप्ता के माता पिता दहशत के साये मे

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  जालौन।नगर के विकास गुप्ता यूक्रेन के खरवीव में है जहां पर भीषण गोलाबारी चल रही है जिसके कारण वह दहशत में हैं उसका कहना है कि अपने साथ-साथ दोस्तों के साथ बंकर में है तथा वही समय बता रहे हैं अब तो केवल मैसेज से ही काम चल रहा है वह अपना मोबाइल चार्ज नहीं कर पा रहे हैं विकास के बाबा राम कुमार गुप्ता का रो रो कर बुरा हाल है तथा अपने नाती की शीघ्र भारत सरकार से मदद मांग रहे हैं वही विकास के चाचा प्रेम कुमार गुप्ता कहते हैं कि विकास के पास मोबाइल में तीन बैटरी थी सभी डिस्चार्ज हो गई उन्हें डर सता रहा है कि कैसे बात हो पाएगी जिसके कारण पूरा परिवार सदमे में है।

यूक्रेन के कीव मे हो रही बम बारी से नगर की एमबीबीएस छात्रा आकृति के माता पिता दहशत के साये मे

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  ०-आकृति ने फोन कर बताया अपने माता पिता को जालौन। यूक्रेन की राजधानी कीव शहर में चौथे दिन हो रही भीषण बम बारी के कारण नगर की छात्रा आकृति चित्रांश काफी दहशत के साया में है उनके परिवार वालों का बुरा हाल ईश्वर से कर रहे शीघ्र अपने घर आने की कामना। आकृति की मां पूनम देवी पिता शैलेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि अब उनकी पुत्री से वीडियो कॉलिंग नहीं हो पा रही है केवल मैसेज डाला था कि वह बंकर में है केवल दो पराठा खा कर काम चलाया रात में भय के कारण सो नहीं पा रही केवल एक चद्दर से काम चल रहा है जिसके कारण वह भयभीत है वह ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि शीघ्र ही उसकी पुत्री भारत वापस आ जाए पुत्री की खबर सुनकर नाते रिश्तेदार यार दोस्तों का घर पर धैर्य बांधने आ रहे हैं आकृति की छोटी बहन परी दिन-रात ज्यादा समय टीवी देख रही है अपनी बहन की खबर ले रही है उसकी आज कर रही है कि उसकी बहन कब भारत लौटे।

नाले मे गिरने से डेढ वर्षीय मासूम बालक की हुई मौत

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  ०-माँ ने शौचालय के सामने सडक पर लेट लगाया जाम ०-नाला खुले होने का कारण बताया परिजनो जालौन। सडक किनारे झोपडी बना कर जीवन यापन करने बाले गरीब परिवार का डेढ वर्षीय मासूम बालक के नाले मे गिर जाने से मौके पर भी हुई मौत।गुस्साए परिजनो ने शव को सडक पर रख कर लगाया जाम।पुलिस के समझाने के बाद मामला हुआ शांत।परिजनो ने नाले पर पत्थर रखवाये जाने की उठाई मांग। नगर के उरई रोड ब्लॉक पर नाला किनारे अपना जीवन यापन करने वाले परिवार के इकलौते पुत्र की नाले में गिरकर मौत हो गई परिवार जनों ने पुत्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया पुलिस को पंचनामा के लिए नहीं दिया मृतक की मां ने सार्वजनिक शौचालय के सामने रोड पर लेट कर लगाया जाम विकास खंड कार्यालय के सामने पत्थर की टकाई करने वाला परिवार वीर सिंह अपने परिवार के साथ सड़क किनारे जीवन यापन कर रहे हैं रविवार की सुबह उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र बाबू किसी तरह नाले में गिर गया तथा उसकी मौत हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा को कहा लेकिन परिवार जनों ने पहले ही अंतिम संस्कार कर दिया जिसक

शिवरात्रि को लेकर तैयारियां जारी, अलंकृत किए गए शिवालय

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। 1 मार्च मंगलवार को महा शिवरात्रि पर्व को लेकर यहां नगर व आसपास के इलाकों के शिवालयों और शिव मंदिरों में पर्व की धूम साफ देखी जा सकती है। मंदिरों को बड़ी सुघड़ता के साथ अलंकृत किया जा रहा है, इसके अलावा अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी संपादित किए जाएंगे। गांधीनगर में स्थित अति प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर में बिजली की झालरों की नयनाभिराम सज्जा की गई है, इस मंदिर में बारहों मास सैकड़ों भक्त नित्य प्रति दर्शनार्थ आते हैं और त्यौहारों पर इसकी छटा देखते ही बनती है। मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजमान आशुतोष भोलेनाथ, मां दुर्गा, महाबिष्णु, लंबोदर गणेश, भगवान विवस्वान और नंदी के अलावा आंजनेय हनुमान की प्रतिष्ठित प्रतिमाओं को भी सजाया गया है। चंदकुआ स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर, बक्सेश्वर, सिद्घेश्वर, पीपलेश्वर, मारकंडेयश्वर, सोमनाथ महादेव आदि मंदिरों को भी सजाया संवारा जा रहा है। पुरानी तहसील में दूधाधारी महादेव पर पिछले कई महीनों से शिवरात्रि की तैयारियां चल रही हैं, पूरे मंदिर का सुंदरीकरण कराया गया है। आस पास के भक्त शिवरात्रि की तैयारियों में जोरों जोरों स

अवैध खनन के जारी है प्रशासन की मुहिम, मौरम से भरा ट्रक पकड़ा

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। विधानसभा चुनाव से फारिग होते ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार मुहिम जारी रहने से खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है। लगातार तीसरे दिन क्षेत्र में भ्रमण करते हुए तहसीलदार नरेंद्र कुमार व नायब तहसीलदार विदित कुमार ने रविवार की सुबह कोंच कैलिया मार्ग से मौरम लादकर जा रहे एक ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक चालक द्वारा मौके पर आवश्यक प्रपत्र न दिखाए जाने पर तहसीलदार ने उक्त ट्रक मंडी पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया और मामले की सूचना खनिज विभाग को दे दी है। बता दें कि पिछले तीन दिन के दौरान यह चौथा ट्रक पकड़ा है अधिकारियों ने।

सेवा भारती द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में देखे गए सैकड़ा भर रोगी

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन सेवा भारती द्वारा रविवार को प्रभंजन ज्वेलर्स के सभागार में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें झांसी से आए वरिष्ठ चिकित्सक व पोषण विशेषज्ञ डॉ. सरमील कुमार ने करीब एक सैकड़ा रोगियों की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित कीं और संतुलित आहार का सेवन करने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। संघ के विभाग सेवा प्रमुख पूरनलाल व पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया, तदोपरांत प्रभंजन गर्ग ने आगंतुकों का स्वागत किया। शिविर में तमाम रोगों से ग्रसित सैकड़ा भर रोगियों ने अपने रोगों की जांच कराई। डॉ. सरमील ने रोगियों से कहा कि रोग के प्रति अनावश्यक रूप से चिंतित न रहें, बल्कि नियमित तौर पर संबंधित दवाओं का सेवन करें और पोषक, ताजा और सादा आहार ही खानपान में शामिल करें। उन्होंने कहा कि बाजार में बिकने वाले फास्ट फूड का सेवन करने से बचें और खुले दूषित खानपान से दूर रहें। उन्होंने खानपान में मौसम जनित फलों का सेवन करने, अच्छी नींद लेने व व्यायाम करने

नगर भर में भ्रमण के दौरान भागवत की भव्य कलशयात्रा पर हुई पुष्प वर्षा

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के तत्वाधान में महाकालेश्वर मंदिर पर शुरू हुई भागवत कथा कोंच। विगत कई वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के तत्वाधान में महाकालेश्वर मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसके लिए रविवार को बैंड बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। नगर भर में भ्रमण पर निकली कलशयात्रा पर यात्रा मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा कर नागरिकों ने स्वागत किया।  श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आयोजन की पहली कड़ी में भागवत जी की भव्य कलशयात्रा का शुभारंभ सागर तालाब स्थित श्री बल्दाऊ मंदिर व धर्मशाला से हुआ जो मुख्य राजमार्ग, चौकी तिराहा, चंदकुआं चौराहा, नई स्टेट बैंक होकर सर्कुलर रोड पर लवली चौराहा, नईबस्ती, रामगंज बाजार, नगरपालिका होकर कथा कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा के दौरान कथा व्यास मलूक पीठाधीश्वर संत राजेंद्रदास जी के विशेष कृपापात्र दीनबंधु दास महाराज बग्घी पर विराजमान रहे जबकि कथा परीक्षित सुरेंद्र तिवारी व उनकी पत्नी गरिमा तिवारी भागवत महापुराण सिर पर धारण कर कल

भाई पर मारपीट कर जमीन हड़पने का लगाया आरोप

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। सगे भाई पर मारपीट कर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊमरी निवासी रामसिंह पुत्र स्व. हरप्रसाद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका सगा भाई नंदलाल आए दिन गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट करता है और पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उसने जमीन व सारी चल अचल संपत्ति पर अपना कब्जा कर लिया है जिससे वह भूखा रहकर दर दर भटकने पर मजबूर है। रामसिंह ने अपने हिस्से का मकान और जमीन दिलवाए जाने की पुलिस से गुहार लगाई है।

मारपीट कर रुपए छीनने का लगाया आरोप

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। एक व्यक्ति ने आधा दर्जन युवकों पर मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। मोहल्ला भगतसिंह नगर निवासी मानसिंह राठौर पुत्र बुद्धलाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वह अपने घर में आराम कर रहा था और उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था। तभी मोहल्ले के निसार, फरमान, अन्नू, अकरम आदि उसके घर के बाहर खुले स्थान पर बैठकर गांजे का नशा करने लगे, जिसको लेकर उसके बेटे ने यहां पर बैठकर नशा करने से उन लोगों को रोका तो गुस्से में आकर उन लोगों ने बेटे के साथ गाली गलौज करने लगे। उसका बेटा घर आ गया तो उक्त लोग भी घर में घुस आए और बेटे तथा उसे लाठी डंडों से बुरी तरह मारापीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मानसिंह ने बताया कि इसके बाद उक्त लोगों ने उसकी जेब में रखे 8 हजार 400 रुपए छीन लिए और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पीड़ित मानसिंह ने उक्त घटना को लेकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

मारपीट करने के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर शांतिभंग में चालान किया

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   कोंच। ग्राम चांदनी में मारपीट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुरही चौकी प्रभारी संतराम ने हमराही सिपाही मिथुन मलिक के साथ रविवार को मुखबिर की सूचना पर हमीर सिंह व चरन सिंह को गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग में चालान कर दिया। विदित हो कि 19 फरवरी को चांदनी निवासी संजय पुत्र राजबहादुर के साथ उपरोक्त दोनों व्यक्तियों ने खेत में भूसा बनाने को लेकर हुए विवाद में गाली गलौज कर मारपीट की थी जिसको लेकर पीड़ित संजय ने उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली में भादंवि की धारा 323, 504 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस उपरोक्त दोनों व्यक्तियों की तलाश में जुटी हुई थी।

युवाओं को सीख लेनी चाहिए चंद्रशेखर आजाद की देशभक्ति से-अलिकेश

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   * ब्राम्हण महासभा के तत्वाधान में मनाया गया चंद्रशेखर आजाद का शहीद दिवस  कोंच। ब्राम्हण महासभा के तत्वाधान में महान स्वाधीनता सेनानी पं. चंद्रशेखर आजाद का 91वां शहीद दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी देशभक्ति से युवाओं को सीख लेने का आह्वान किया। ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष अलिकेश अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम भगवान परशुराम और चंद्रशेखर आजाद के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन किया। अलिकेश अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा, सन् 1922 में गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन को अचानक बंद कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे क्रांतिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बन गए। इस संस्था के माध्यम से राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में पहले 9 अगस्त 1925 को काकोरी कांड किया और फरार हो गए। इसके पश्चात् सन् 1927 में 'बिस्मिल' के साथ चार प्रमुख साथियों के बलिदान के बाद उन्होंने उत्तर भारत की सभी क्रांतिकारी पार्ट

धर्मवीर हर्षा की हत्या को लेकर सर्व हिन्दू समाज ने निकाला केंडिल मार्च

चित्र
  राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर हत्या के आरोपियों को सजा दिलाये जाने की मांग प्रदीप गुप्ता के अगुवाई में सैकड़ो लोगो ने निकाली यात्रा उरई जालौन। आज सर्व हिंदू समाज कार्यकर्ताओं द्वारा कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा की हत्या को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भेजकर हत्या के आरोपियों को सजा दिलाये जाने की मांग की और सर्व हिन्दू समाज के कार्यकताओ ने केंडिल मार्च निकाला। बताते चले कि आज सर्व हिन्दू समाज के प्रमुख प्रदीप गुप्ता की अगुवाई में आज सैकड़ो कार्यकताओ ने विगत 20 फरवरी को कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा की मुस्लिम जिहादियों द्वारा धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर देने पर भारी आक्रोश व्यक्त करते हुये संकटा मंदिर से घण्टाघर, शहीद भगत सिंह चौराहा से गांधी चबूतरा तक विशाल केंडिल मार्च निकाला। और जिसके संबंध में आज राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भेजा जिसमें हत्यारों की गिरफ्तारी एवं फांसी की सजा की मांग की गई है। इस दौरान अभिषेक, राजवर्मा, कुणाल, राकेश, वरुण, अंकित समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहा।

दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते में चाचा ने घर में घुसकर किशोरी भतीजी के साथ दुष्कर्म कर दिया था। पीड़िता के विरोध करने पर चाचा ने जान से मारने की धमकी भी दे डाली थी। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया। कोतवाली क्षेत्र एक गांव में बीती 16 फरवरी को 15 वर्षीय किशोरी घर में अकेली थी। परिवार के लोग खेत में काम करने के लिए गए थे। घर में अकेली किशोरी को देखकर किशोरी के रिश्ते में चाचा लगने वाला सोमें栦बजली ठीक करने के बहाने शाम के समय घर में घुस गया। उसने घर में घुसकर दरवाजा बंद कर दिया और किशोरी को जमीन पर गिराकर उससे दुष्कर्म करने लगा। जब किशोरी ने विरोध का प्रयास किया तो मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। शोरगुल सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आरोपी को पकड़कर उसके साथ मारपीट कर दी। लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश भी कर रही थी। शुक्रवार की रात कोतवाल श

सरकारी हैंडपंपो पर समरसेविल डाल कर दंबगो द्वारा अतिक्रमण किये जाने लोग परेशान

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। गांवों और नगर में सरकारी हैंडपंपों पर अवैध कब्जे और हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप डालने से लोग परेशान हैं। परेशान लोगों ने सरकारी हैंडपंपों पर किए गए अवैध कब्जों को हटवाने एवं हैंडपंप से सबमर्सिबल पंप हटवाने की मांग डीएम से की है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जगह जगह सरकारी हैंडपंपों को लगवाया गया है। लेकिन घरों के सामने लगे हैंडपंपों को ग्रामीणों ने दीवार उठाकर घेर लिया है अथवा सार्वजनिक स्थान पर लगे हैंडपंपों के आसपास अतिक्रमण कर उनको ढक दिया है। नगर में देवनगर चैराहे के पास लगे सरकारी हैंडपंप को ठेले और ठिलिया वालों ने घेर रखा है जिससे लोगों को हैंडपंप दिखता नहीं है। ऐसे में उन्हें या तो पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है अथवा रुपये खर्च कर बोतलबंद पानी पीना पड़ता है। इसी प्रकार कुछ स्थानों पर लोगों ने हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप डलवा लिए है और उसका पानी एक दो घर के लोग इस्तेमाल करते हैं। मोहल्ले के लोग यदि ऐसे नलों पर पानी भरने जाते हैं तो उन्हें भगा दिया जाता है। इसको लेकर कई बार गां

दो दिन से यूक्रेन मे फंसे एमबीबीएस के छात्र के परिवारी जन बेहाल

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट ०-अपने बच्चो से फोन पर बात करके दहशत का माहौल होने से चिंताएं और बढी ०-पूरे दिन टीवी के सामने बैठ कर हर खबर का जान रहे हाल जालौन। नगर के तीन एमबीबीएस के छात्रों को यूक्रेन में फंसे हुयेे दो दिन बीत जाने पर उनके परिजनो का बुरा हाल।नाते रिस्तेदार छात्रो के घर पहुच कर उन्हे ढांढस बधाने का कर रहे है प्रयास। बताते चले कि रुस तथा यूक्रेन के बीच हो रहे युद्व मे नगर के तीन एमबीबीएस के छात्र यूक्रेन.मे फंसे हुये है।वह इस युद्व के दो दिन बीत जाने बाद भी अभी तक भारत अपने देश नही लौट पाये।तीनो छात्र दो दिन से वही फसे हुये हे।यूक्रेन के कीव में फंसी छात्रा आकृति चित्रांश के पिता शैलेन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि अभी थोड़ी देर पहले उन्होने अपने पुत्री से मोबाइल से बात की तो उसने बताया कि पहले हम मेट्रो में सुरक्षित थे लेकिन वहाँ आसपास मिसाइलें बम गिरने से पूरे क्षेत्र में दिवाले हिल गयी। जिससे कारण वह भयभीत है। तथा उसे सुरक्षित बंकर में शिफ्ट किया गया है पुत्री की बात सुनकर उनके परिवार बाले दो दिन से न कुछ खा पा रहे न सो पा रहे है और तथा नाते,र

250 रोगियों का हुआ नेत्र परीक्षण, 50 को ऑपरेशन के लिए भेजा चित्रकूट

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। स्थानीय एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल बड़ामील में संपन्न हुए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में चित्रकूट से आए नेत्र चिकित्सकों द्वारा 250 मरीज देखे गए जिनमें 50 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन हेतु चित्रकूट भेजा गया। समाजसेवी सुरेश चंद्र गुप्ता द्वारा नि:शुल्क लगवाए गए नेत्र परीक्षण शिविर में चित्रकूट से आए नेत्र चिकित्सकों ने शनिवार को मरीजों की आंखों का परीक्षण किया और उन्हें नि:शुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराईं। जो मरीज ऑपरेशन की स्थिति में थे उन्हें ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भिजवाया गया। शिविर के संयोजक सुरेश गुप्ता ने बताया कि 250 मरीजों को परीक्षण के उपरांत दवाएं दी गईं। मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों को निःशुल्क वाहन द्वारा चित्रकूट के नेत्र चिकित्सालय भिजवाया गया है जिनका वहां पर पूर्ण रूप से उपचार किया जाएगा।

खड़े ट्राला में एक्स यू वी ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर में चार को मौत दो घायल

चित्र
  बांदा अविनाश चंद्र दीक्षित आज दिनांक 26.02.22को बांदा शहर कोतवाली अंतर्गत जमुनी पुरवा में के पास खड़े ट्राला में चित्रकूट की तरफ से तेज रफ्तार एक्स यू वी गाड़ी ने ट्राला में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी में सवार छः लोगो में से दो की घटना स्थल में मौत हो गई चार घायलों को पुलिस वा स्थानों लोगो की मदद से उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान दो और लोगो की मौत हो गई। शेष दो घायलों को इलाज हेतु कानपुर रिफर किया गया।

पैलानी में युमना नदी में गिरा ट्रक:ट्रक में फंसे लोगों की तलाश में जुटे गोताखोर, एक शव बरामद

चित्र
  बांदा अविनाश चंद्र दीक्षित पैलानी  बांदा के गलौली बारा पांटून पुल में धान से भरा ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए यमुना नदी में जा गिरा।  घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस  वा स्थानीय गोताखोरों के सहारे एक शव को बाहर निकाला।  जबकि ट्रक व उसमें फंसे लोगों की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है। बांदा की ओर से धान से भरा एक ट्रक गलौली होते हुए जाफरगंज फतेहपुर जा रहा था  तभी पांटून पुल में ट्रक नियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे नदी में जा गिरा। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह एवं सीओ सदर जाफर गंज संजय सिंह व नायब तहसीलदार कमलेश यादव मौके पर पहुंचे। यहां गोताखोरों को लगाकर ट्रक में फंसे लोगों को ढूंढने में काफी मशक्कत की।इस दौरान सिरफ् लेकिन ट्रक न मिलने पर सी ओ सिटी व सीओ जाफरगंज ने एसडीआरएफ को सूचना दी है।  अधिकारियों ने बताया कि यदि दो पीपे को हटा दिया जाए तो नीचे फंसे ट्रक को आसानी से निकाला जा सकता है।

अतर्रा के किसानों ने जिला अधिकारी बांदा से लगाई गुहार

चित्र
  बांदा अविनाश चंद्र दीक्षित पूरा मामला बांदा जनपद के अतर्रा मंडी धान खरीद केंद्र मंडी का गेट बंद हो जाने से कई दिनों से मंडी के बाहर कई गाड़ियां खड़ी है । आज परेशान हो पीड़ित किसानों ने जिला अधिकारी कार्यालय बांदा पहुंच कर प्रार्थना पत्र के माध्यम से आप बीती सुनाते हुए मांग की है की मंडी का गेट खुलवा कर धान खरीदे जाने का आदेश दे।

बिना प्रपत्र जा रहे बालू लदे दो ट्रक और पकड़े तहसीलदार ने

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * लाल सोने के तस्करों पर कसता जा रहा है प्रशासन का शिकंजा कोंच। बालू के अबैध खनन पर प्रशासन की नजर टेढी हुई है। शुक्रवार शाम को बिना प्रपत्रों के अबैध रूप से जा रहे बालू लदे एक ट्रक को पुलिस के हवाले करने के बाद शनिवार सुबह दो और बालू लदे ट्रक पकड़कर तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने पुलिस अभिरक्षा में खड़े करा दिए हैं और खनन विभाग को सूचित कर दिया है। खनन माफियाओं, खासतौर पर लाल सोने से भरी पड़ी बुंदेलखंड की नदियों पर माफियाओं की कुदृष्टि पड़ी है जिसके चलते मौरंग के इन तस्करों द्वारा लगातार अबैध खनन जारी है। चुनावी व्यस्तता से फारिग हुए अधिकारियों ने अब माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तहसीलदार नरेंद्र कुमार व नायब तहसीलदार विदित कुमार ने शुक्रवार शाम अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे एक ट्रक को पकड़ लिया। जब अधिकारियों ने ट्रक चालक से आवश्यक कागजात मांगे तो वह दिखाने में असमर्थ रहा जिस पर अधिकारियों ने उक्त ट्रक नंबर यूपी 92 एटी 0219 को सीज कर मंडी चौकी प्रभारी की अभिरक्षा में दे दिया था। शनिवार की सुबह तहसीलदार ने दो और चालीस-चालीस टन बालू लदे ट

इकलौते बेटे ने बाप को जमीन पर पटक कर किया मरणासन्न

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। घोर कलयुग है इसकी बानगी गाहे गवाहे मिल ही जाती है। ऐसे ही एक कलियुगी बेटे द्वारा अपने बाप को जमीन पर पटक कर मरणासन्न कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना के मुताबिक कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी 45 वर्षीय सिया कुशवाहा अपने इकलौते बेटे मधु के साथ गांव में ही सड़क किनारे सब्जी की दुकान चलाता है। शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे दुकान के बाहर दोनों बाप बेटे शराब के नशे में दुकानदारी को लेकर आपस में भिड़ गए। इसी दौरान मधु ने अपने बाप सिया को दो-तीन बार उठाकर सीसी सड़क पर पटक दिया जिससे सिया का सिर फट गया और अत्यधिक रक्त स्राव हो जाने से वह बेहोश हो गया। उधर, किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद कोबरा सिपाहियों ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घायल सिया को कोंच सीएचसी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत में सुधार न होने पर शनिवार की सुबह उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। उक्त घटना की लिखित तहरीर फिलहाल अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है।