संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

7 नये संक्रमितों के साथ आधी उरई बन्द के संकेत

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे के साथ रविकान्त द्विवेदी एवं दीपक गुप्ता की संयुक्त रिपोर्ट उरई। कोरोना का कहर अब कोहराम की ओर बढ़ता जा रहा है। उरई का पूरा मुख्य बाजार पहले से ही बन्द है। आज फिर 7 नये कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की खबर है। आज आये 7 नये संक्रमितों में 2 नदीगांव ब्लाक के तथा 5 अकेले उरई शहर के हैं। हालांमि पहले जिला प्रशासन द्वारा 4 नये संक्रमितों की ही जानकारी दी गई। लेकिन उसके बाद आये कोरोना अपडेट में 07 नये कोरोना संक्रमितों के बढ़ने सूचना दी गई है।  आज आई पॉजीटिव रिपोर्टों में कोरोना ने उरई के अलग-अलग मुहल्लों मातापुरा, बघौरा, सूर्यनगर, तुलसी नगर में अपना बर्चस्व बना  लिया है। उरई के मातापुरा, बघौरा, सूर्यनगर, और तुलसी नगर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ-साथ विपरीत दिशाओं में हैं। लिहाजा कन्टेनमेंट जोन भी अलग-अलग ही होंगे इस आधार पर आज की पॉजीटिव रिपोर्टें आधी से ज्यादा उरई बन्द होने का संकेत दे रहीं हैं।  लगभग रोज आ रहीं कोरोना संक्रमित रिपोर्टों ने आम आदमी को बेचैन कर दिया है। हर आदमी खौफ में है कोरोना कही हम तक न पहुंच जाये। आम आदमी का यह खौफ कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ ही ब

एडीजी कानपुर ने किया कालपी कोतवाली के अतिथि गृह का लोकार्पण

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे के साथ रविकान्त द्विवेदी एवं दीपक गुप्ता की संयुक्त रिपोर्ट *कोतवाली परिसर में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम                                          *कोतवाली कालपी में बने अतिथि गृह की एडीजी ने की प्रशंसा                                           उरई (जालौन) कोतवाली कालपी में नवनिर्मित अतिथि गृह भवन का उदघाट्न अपर पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने विधायक कालपी व पुलिस अधीक्षक जालौन की मौजूदगी में वेद मन्त्रों के उच्चारण के साथ फीता काटकर किया तथा साथ ही साथ वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा। मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह कालपी कोतवाली पंहुचे वहां पहले से मौजूद पुलिस अधीक्षक ड़ा०सतीश कुमार व पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चन्द्र पटेल व अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पुलिस लाइन से आये आचार्य राजेश पाठक, पंडित राम पाण्डेय,  श्याम पाण्डेय व राजेन्द्र द्विवेदी के वेद मंत्रोंच्चारण के साथ कोतव

21 मई से 5 जुलाई तक सघन स्वदेशी हस्ताक्षर अभियान : डॉ. प्रवीण सिंह जादौन

चित्र
*प्रदेश के ग्रामीणों, कृषक व सहकारी बंधुओं को कराएंगे स्वदेशी अपनाने का प्रण  *पीएम के ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान के लिए जनजागरण लखनऊ : देशवासियों को स्वदेशी के प्रति प्रेरित करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में डिजिटल हस्ताक्षर अभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसमें प्रत्येक क्षेत्र-व्यवसाय के लोगों में स्वदेशी प्रेम दृढ़ करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन क्रमवार तय तिथि अनुसार दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। आगामी 29 जून को भारतीय किसान संघ व सहकार भारती प्रदेश के ग्रामीणों, कृषक व सहकारी बंधुओं को परस्पर संपर्क व संवाद से स्वदेशी अपनाने का प्रण कराएंगे। सहकार भारती उत्तर प्रदेश के दारुल शफा स्थित प्रदेश कार्यालय में क्षेत्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मण पात्र के निर्देशन में बैठक हुई। प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच अर्से से स्वदेशी का प्रचार-प्रसार कर रहा है। इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान, फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की चीन की निकृष्ट हरकत व देश के वीर सैनिकों के बलिदान की हालिया घटना के बाद मंच ने स्वद

10 कुन्तल चोरी सरिया को किया बरामद और चोरों को किया गोलमोल

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। एक माह पूर्व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से सरिया चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था जिसे स्थानीय प्रशासन ने दबिश देकर 10 कुंटल सरिया बरामद किया तथा चोरों की बरामदगी हुई गोलमोल। कोतवाली पुलिस ने एक माह पूर्व ग्राम धनोरा कला के पास एक्सप्रेस वे निर्माण का कार्य चल रहा था जहां से सरिया अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था जिसकी तहरीर वहां पर रह रहे गार्ड ने पुलिस में दी थी।  जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी तभी सोमवार की रात्रि दरोगा बलराम शर्मा को सूचना मिली कि सरिया उमरी के पास रखा गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने दल बल के साथ दबिश दी और 10 कुंटल सरिया बरामद किया। लेकिन चोरों की बरामदगी नही हुयी। जब इस संदर्भ में जब कोतवाल रमेश शर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि चोरों की तलाश जारी है उन्हें शीघ्र पकड़ा जायेगा। तो वही नगर में यह चर्चा बनी हुई है कि पुलिस ने रात में सरिया उमरी में इंटर कॉलेज के पास एक मकान से बरामद किया तथा वहां पर मिले सरिया माफियाओं से मिलकर मामला निपटा कर रफा-दफा कर दिया। जब इस सन्दर्भ में सीओ सुबोध गौतम से बात की

सैम्पलों की जांच निगेटिव आने से नगरवासियों ने ली राहत की सांस

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। तहसील जालौन के नगर वासियो ने ली राहत की सांस। नगर जालौन से एतियाक के तौर पर भेजे गये सैम्पलों की आयी रिपोर्ट निगेटिव। यह जानकारी उपजिलाधिकारी ने दी। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुये बताया कि पूर्व में 26 जून को तहसील जालौन के ग्राम अकोढ़ी दुबे में एक महिला में कोरोना संक्रमित पायी गयी थी जिसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान ग्राम अकोढ़ी दुबे में उसके घर तथा सील कर दिया था तो वही महिला द्वारा नगर जालौन के महिला नर्सिंग होम में जांच हेतु आयी थी जिसके चलते एतिहाक के तौर पर नर्सिग होम सहित पैथोलॉजी के सैम्पलों को जांच भेजी गयी जिसकी आज सभी की रिपोर्ट आई है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सुनील शुक्ला न जानकारी देते हुये बताया कि  जालौन नगर में डॉ मालती द्विवेदी व उनके स्टाफ के सदस्यों के सभी लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन को बड़ी राहत मिली है और उनके अस्पताल व पैथोलॉजी सेंटर से वेरीकेटिंग हटा ली गई है और सभी लोगो को बता दिया गया है कि एहतियातन 5 दिनों तक घर पर रहे और सुरक्षित रहे।

अज्ञात कारणों के चलते 18 वर्षीय युवक ने लगायी फांसी

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। नगर के मोहल्ला काशीनाथ में 18 वर्षीय युवक ने बंद कमरे में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मोहल्ला काशीनाथ निवासी प्रशांत अवस्थी का 18 वर्षीय पुत्र राज अवस्थी ने मंगलवार की सुबह किसी अज्ञात कारणो के चलते छत के ऊपर बने एक कमरे में पंखे के कुन्दे में रस्सी डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताते चलें कि प्रशांत अवस्थी कि परिवारिक स्थिति भी ठीक नही थी। वह तहसील में कैंटीन चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

युवती को भगा ले जाने की शिकायत पीड़िता के पिता ने कोतवाली में दी

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले की तहरीर पीड़िता के पिता ने पुलिस में दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिये कोतवाली में बैठाया। एक गांव के पड़ोसी गांव के युवक द्वारा युवती को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा कर भगा ले गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। जिसकी शिकायत पीड़ित के पिता ने पुलिस में की। पुलिस ने पूछताछ के लिये दो युवकों को पकड़कर कोतवाली में बैठाया।  

समाजवादी के आवाहन पत्र का घर घर जाकर किया वितरण

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का आवाहन पत्र को नगर जालौन के मोहल्ला शाहगंज में नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सोनू मंसूरी के नेतृत्व में घर घर जाकर वितरण किया गया। तथा समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया गया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता कैलाश यादव, मंसब खा, पूर्व नगर अध्यक्ष सपा इकबाल मंसूरी, सिद्धार्थ यादव जिलाध्यक्ष युवजनसभा, लल्लन श्रीवास्तव, महेंद्र निरंजन, इमरान मंसूरी, कौशल राठौर, बबलू वर्मा, अरविंद यादव, लोकेंद्र निरंजन, विनय श्रीवास्तव सभासद, तौफीक सलमानी, मोहित महाजन, नाहर सिंह यादव, हाजी छिद्दी राईन, हाजी अतीक राइन, इंद्रजीत यादव, नौशाद खान, फरीद अंसारी, सद्दाम मंसूरी, साजिद शाह, मुजीब उर रहमान सिद्दीकी, तौफैली कुरेशी,आदि लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वितरण किये।

उज्ज्वल भारत अभियान के तहत ओवर ब्रिज की स्ट्रीट लाईटों को शीघ्र चालू कराने जाने की माँग

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर(झाँसी)। उज्जवल भारत अभियान के जिला उपाध्यक्ष झाँसी/ सुपरवाईजर, केन्द्र संचालक एवं समाजसेवी अनिल डेंगरे ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं जल सेतु निगम डिपार्टमेन्ट को ऑनलाईन भेजे पत्र में बताया गया कि नेशनल हाईवे मऊरानीपुर झाँसी उत्तर प्रदेश के 75 एवं 76 लाईन पर बना नवीन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हुये लगभग 6 महीने हो गये है। जिसके चलते जो स्ट्रीट लाईटें लगायी गयी वह शो पीस रुप में उदासीन बनी देखी जा रही है। जिससे दुर्घटना होने का काफी डर मडरा रहा है। कारण कि जो ओवर ब्रिज बनाया गया उसमें काफी खतरनाक मोड से गुजरना पडता है। जिसमें आप फोटो में साफ तौर पर देखे सकते है कि रात्रि में ओवर ब्रिज पर विकराल स्थित देखने को मिलती है। जिसमें दुर्घटना का डर मडराता देखा जाता है। इस सम्बन्ध में ओवर ब्रिज की स्ट्रीट लाईटों को शीघ्र अतिशीघ्र चालू कराने की माँग की गयी। जिससे लोगों को ओबरब्रिज से रात्रि में निकलने पर दुर्घटना का भय खत्म हो सके।

अतिक्रमण को लेकर दुकानदारो ने उपजिलाधिकारी से अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर झाँसी। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में पहले अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की। नवीन तहसील के सामने स्थित मंडी समिति की सुपर मार्केट की दुकानों में लाखों की पूंजी लगाकर फूली हुई है लेकिन दुकान के बाहर कब्जा धारियों ने अतिक्रमण कर लिया है जिससे सभी दुकानदारों को निकलने का भी रास्ता नहीं बचता है तथा ग्राहकों को भी आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इन लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जिससे सभी दुकानदार भुखमरी की कगार पर आ जा रहे हैं इस संबंध में जिलाधिकारी को भी कई बार अवगत कराया गया जिन के आदेश अनुसार यहां के  अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की। उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सभी दुकानदारों ने सुपर मार्केट की दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की। प्रार्थना पत्र में कमलेश कुमार, पवन कुमार, सत्यप्रकाश, लालू, रहीस सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं।

बुन्देलखण्ड में मुख्यमंत्री ने किया 2185 करोड़ की लागत का पेयजल परियोजनाओ के निर्माण का शुभारम्भ

चित्र
फ़ोटो भूमि पूजन करते हुए विधायक मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मउरानीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम मुराठा ग्राम पंचयात गुलारा विकाश खण्ड चिरगांव तहसील मोठ जिला झांसी जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश हर घर जल बुन्देलखण्ड में 2185 करोड़ की लागत से ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्यो का शुभारंभ किया।इसके तहत मउरानीपुर विधायक ने ग्राम कुरेचा में समूह पाइप पेजल योजना लागत 226,15 करोड़ की लागत का भूमि पूजन किया। इस मौके पर बिहारी लाल आर्य कहा मुख्य मंत्री एवम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे बुन्देलखण्ड को गोद लेकर इतनी योजनाएं चला दी जिससे बुन्देलखण्ड की सारी परेशानी दूर होगी।पेयजल किल्लत से जूझ रहे बुन्देलखण्ड के लोगो की पीने व किसानों की पानी की समस्या दूर होगी।मैंने जो किया है वो किया है हमने अभी तक विधान सभा मे तीन हजार करोड़ की योजनाएं प्रस्तावित है कुछ पर कार्य हो रहा है कुछ शीघ्र ही वह कार्य भी शुरू हो जायेगे। जो मउरानीपुर में भय का माहौल था वो अब पूरी तरह खत्म है गुंडागर्दी अपराध खत्म हो गए है। बिजली भी 20 से 22 घण्टे मिल रही है। अभी तक कई विधुत सब

नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक शिवकुमार के सेवानिवृत्त होने पर नगर पंचायत ने किया विदाई समारोह

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ जालौन। नगर पंचायत रामपुरा को अपने जीवन के 33वर्ष 5 दिन सेवा देने वाले नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक शिव कुमार के आज सेवानिवृत्त होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह द्वारा विदाई समारोज का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत के संरक्षक गुप्ता जी द्वारा की गई। चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हुए शिवकुमार के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे बताते हुए कहा कि लिपिक शिवकुमार के पूरे कार्यकाल में उनके ऊपर कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगा। नगर के विकास कार्यों में शिवकुमार लिपिक का बहुत योगदान हैं। चेयरमैन द्वारा भावुक होते हुए अपने शब्दों को में लिपिक शिवकुमार से कहा कि वो ये न समझे के उनका दायित्व नगर पंचायत से खत्म हो गया हैं। आज से उनको नई जिम्मेदारी देते हुए नगर पंचायत के संरक्षक के रूप में समय समय पर अपना योगदान देते रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने कार्यक्रम को समापन की घोषणा करते हुए चेयरमैन के साथ फूल मालाओं से शिवकुमार लिपिक को विदा किया। कार्यक्रम में चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार, लिपि

समाज को बदलने का रंगमंच उचित माध्यमःडॉ. अनिल अविश्रन्त

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे 0 सामाजिक जागरूकता का माध्यम है रंगमंच-डा. नईम बॉबी कोंच(जालौन)। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) कोंच इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय ऑनलाइन थिएटर कार्यशाला के छठवें दिन कार्यशाला प्रशिक्षक, फिल्म एवं टीवी अभिनेता आरिफ शहडोली ने कहा कि रंगकर्म करते समय रंगकर्मियों को घरेलू एवं अनुपयोगी वस्तुओं का प्रयोग नाट्य मंचन करते समय करना चाहिए, इससे रंगकर्मी की आत्मीयता नाटक के प्रति बढ़ती है। उन्होंने कहा कि रंगकर्मियों को चाहिए कि अधिक से अधिक नाटकों को पढ़ें, उनके बारे में चिंतन करें, उनकी विषय वस्तु के आधार पर कल्पनाशीलता को विकसित करें तथा एकल अभिनय के माध्यम से अपने हुनर को विकसित करें। कार्यशाला के अतिथि वक्ता एवम् प्रगतिशील लेखक संघ झांसी के अध्यक्ष डॉ अनिल अविश्रंत ने कहा कि युवाओं को समाज बदलने के लिए रंगमंच को अपनाना चाहिए उन्होंने कहा कि  युवा ही राष्ट्र निर्माता होता है। युवा ही समाज को दशा और दिशा देता है। युवाओं को चाहिए कि सामाजिक बदलाव और समाज के बेहतर निर्माण हेतु युवा जनपक्षीय संस्कृति को अपनाए आपको बताते चलें कि कोंच क्षेत्र में रंगमंच की सोच को बहुमुखी प्रत

सड़क से सटाकर बनाई जा रही नाली से अन्तर्प्रांतीय सड़क मार्ग होगा ठप

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ। सड़क से सटाकर नाली बनवाकर लोक निर्माण विभाग अति व्यस्त मार्ग को बर्बाद करने पर आमादा है । जनपद के प्रसिद्ध एवं मुख्य तीर्थ पंचनद पर्यटक स्थल की ओर जाने वाला इकलौता मार्ग ग्राम जगम्मनपुर में कनरहया टोला से होकर गुजरता है यहां 200 मीटर तीव्र ढाल है। इस रास्ते से इटावा, औरैया, कानपुर, भिंड, आगरा, दिल्ली, तथा यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 2 (दिल्ली, आगरा, इटावा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कोलकाता मार्ग) पर पहुंचा जाता है इतने व्यस्त मार्ग पर जगम्मनपुर में पूरे दिन बाहन जाम में फसे रहते है । तीन वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग प्रखंड- 2 के द्वारा यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3.75 मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई थी जो समस्या का कारण बन गई। इससे पूर्व यहां जो सड़क थी वह पर्याप्त चौड़ी थी इसके किनारे एल आकार की नाली होने से ढाल पर पानी निकल जाता था क्रॉसिंग के समय वाहन सड़क से कच्चे में उतरकर भी क्रास हो जाते थे, लेकिन वर्तमान में लोक निर्माण विभाग प्रखंड-1 द्वारा अब २०० मीटर सीसी सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया

नोडल अधिकारी ने राजकीय मेडिकल कालेज के किया निरीक्षण    

चित्र
  रविकान्त दुवेदी के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट                                        उरई। नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा आज दिनांक 30 जून 2020 को राजकीय मेडिकल काॅलेज उरई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम मुख्य द्वार पर स्टाफ के लिये कोविड हेल्प डेस्क मिली जिस पर थर्मल स्क्रीनिंग व सैनेटाइजिंग की पूर्ण व्यवस्था पायी गयी जिसमें जांच के उपरान्त ही स्टाफ अस्पताल में प्रवेश कर सकता हैं। मुख्य द्वार से कोरोना के सभी वार्ड तक जाने के लिये लाल व नीले रंग की मार्किंग की गयी है तथा स्टाफ के आने जाने का रास्ता अलग पाया गया। नोडल अधिकारी द्वारा आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया जिस पर प्राचार्य द्वारा बताया गया कि अभी कुल 40 मरीज भर्ती है। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा ई-कोविड केयर सपोर्ट नेटवर्क यूनिट का निरीक्षण किया गया जिस पर डाॅ0 चन्देल द्वारा बताया गया कि यह यूनिट टेली मेडिसन के कान्सेप्ट पर कार्य करती है, जिसके द्वारा प्राइमरी हब के रूप में एल0एल0आर0एम0 मेरठ, जी0एस0बी0एम0 कानपुर व एम0एल0एन0 प्रयागराज से कोराना के साथ-साथ अन्य गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीज की रिर्

तहसील उरई के ग्राम चौरासी स्थित प्राथमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

चित्र
रविकान्त दुवेदी के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट उरई। तहसील उरई के अन्तर्गत ग्राम चैरसी स्थित प्राथमिक विद्यालय में  विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोरोना गाइड-लाइन के अन्तर्गत छोटे स्तर पर किया गया। इसमें सीमित संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी देखने को मिली तथा उपस्थित व्यक्तियों के मध्य फिजीकल एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये श्री विवेक कुमार सिंह सी0जे0एम0/प्रभारी सचिव, ने बाल अधिकार एवं पोक्सो एक्ट के साथ साथ कोरोना वायरस से बचाव सम्बन्धी उपाय विस्तार से बताये। सेव द गर्ल चाइल्ड विशय पर बोलते हुये अपर शोधाधिकारी श्री अकील अहमद ने कहा कि गर्भ में पल रही बालिका को भी जन्म लेने का हक है। इसलिये उसे गर्भ में न मारें, बल्कि उसे सम्मान से जन्म लेने दें और लड़को की तरह उसे भी पढायें-लिखायें तथा उन्हें भी सारे अधिकार व सुविधायें दें जो प्रायः लड़कों को दी जाती हैं।  तहसील विधिक सेवा समिति उरई के सचिव/तहसीलदार श्री कर्मवीर सिंह ने राजस्व संबंधी चल रही योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि कोरोना गाइड-लाइन के कारण भीड़ इकठ्ठा करने पर रोक है, इसलिये यहां जि

टिड्डी दल के प्रकोप की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये जनपद की गयी कन्ट्रोल रूम की स्थापना

चित्र
रविकान्त दुवेदी के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट उरई। जिला कृषि रक्षा अधिकारी जालौन स्थान उरई अमर सिंह ने कार्यालय ज्ञाप के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद में टिड्डी दल के प्रकोप की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में स्थापित विकास भवन में स्थित कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी हैं। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नं0 05162-252712 है, जो विकास भवन के जिला कृषि अधिकारी जालौन स्थान उरई के कृषि कक्ष में स्थापित हैं। यह कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे कार्य करेगा। जिसमें कर्मचारी श्री हरिश्चन्द्र निरंजन, बरि0प्राव0सहा0 ग्रुप-बी मो0नं0 9421536930 समय प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक, श्री अरविन्द कुमार यादव, बरि0प्राव0सहा0 ग्रुप-बी मो0नं0 9450039654 समय अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं श्री रामलखन ओमरे, बरि0प्राव0सहा0 ग्रुप-बी मो0नं0 9415453604 समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक कार्यरत रहेगे।

जिला मुख्यालय स्थित दीवानी न्यायालय में कार्यरत समस्त न्यायालय परिवर्तित समय के अनुसार करेगे कार्य

चित्र
रविकान्त दुवेदी के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट उरई। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार एवं श्रीमान जनपद न्यायाधीश महोदय के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायालय जालौन स्थान उरई राकेश कुमार ने अवगत कराया है कि दिनांक 01.07.2020 से दीवानी न्यायालय जालौन स्थान उरई के कार्य का समय पूर्व निर्धारित प्रातः काल 10 बजे से सायंकाल 05 बजे तक रहेगा। लंच/भोजनावकाश अपरान्ह 01:30 बजे से 02 बजे तक रहेगा। नवीन समय-सारिणी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित दीवानी न्यायालय में कार्यरत समस्त न्यायालय और वाहय स्थित न्यायालय/मुंसिफ न्यायालय परिवर्तित समय के अनुसार कार्य करेगे।

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के बाहर गोले बनाएं-एसडीएम

चित्र
फोटो-दुकानदारों को दुकान के बाहर गोले बनाने के निर्देश देते एसडीएम कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कोरोना को लेकर जिले के बुहान बने कोंच कस्बे में दुकानदारों की जिद के आगे बाजार भले ही खुल गए हों लेकिन प्रशासन इस बात पर पूरी नजर रख रहा है कि बाजारों मेें कोविड-19 के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। एसडीएम अशोक कुमार मंगलवार को बाजार के भ्रमण पर निकले और दुकानों के बाहर गोलेे नहीं बने होनेे को लेकर काफी नाराजगी जताई। उन्होंनेे दुकानदारों को निर्देश दिए कि ग्राहकी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाए और दुकानदार तथा ग्राहक आवश्यक रूप से मुंह पर मास्क पहनें। ऐसा नहीं होनेे की स्थिति में दोनों के खिलाफ कोविड के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कोंच के नाम से ही डरे हैं ग्रामीण, बाजारों में पसरी है सूनर

चित्र
फोटो-हाथ पर हाथ धरे बैठेे झपकी लेते दुकानदार कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कोंच मेें बढते कोरोना संक्रमितों की तादाद का असर यहां के बाजारों पर भी पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोंच के नाम का भय इतनी बुरी तरह समाया हैै कि ग्रामीणों नेे कोंच का बाजार करना ही बंद कर दिया है जिसके चलतेे यहां के दुकानदार हाथ पर हाथ घरेे बैठेे हैं औैर दुकान मेें झपकियां लेे रहे हैं। गौरतलब है कि कोंच के दुकानदारों ने प्रशासन के समक्ष पिछले तीन महीनों का हवाला देकर कि एक पैसे की आमदनी नहीं होनेे से उनके सामने घर गृहस्थी चलाना मुश्किल हो रहा है, कंटेनमेेंट इलाकों तक में बाजार खुलवा लिए हैैं। आलम यह है कि हॉटस्पॉट तक में धड़ल्लेे से बाजार खुल रहेे हैं लेकिन ग्राहकों का टोटा हैै क्योंकि कस्बे में भी ग्राहक न के बराबर निकल रहेे हैैं और गांवों के लोग कोंच में आनेे केे बजाए अन्य बाजारों का रुख कर रहे हैैं जिसके चलते दुकानदार मायूस हैं।

लंबे अरसे से पुनर्गठन की बाट जोह रही है कोंच की पेयजल पाइपलाइन

चित्र
फोटो-नलों की टोंटियों सेे घरों में आता सीवरयुक्त पानी कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बुंदेलखंड में हर घर को पानी से जोडऩे की सरकारी मुहिम के बीच जिला जालौन की हुई अनदेखी पुरुषोत्तमदास रिछारिया/ राहुल राठौर कोंच। एक ओर जहां सरकार हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित नजर आ रही है तो इसका अंधेरा पहलू यह भी है कि पुरानी क्षतिग्रस्त परियोजनाओं पर बिल्कुल भी ध्यान न देकर सरकार अपनी इस मुहिम से कहीं न कहीं छिटकती सी दिखाई दे रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने झांसी आकर बुंदेलखंड की बारह ग्रामीण परियोजनाओं की आधार शिला रख कर हर घर में पानी पहुंचाने का पवित्र संकल्प लिया है तो वहीं दूसरी तरफ शहरों की जर्जर व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जाना इस संकल्प को कमजोर करने जैसा है। कोंच की पांच दशक पुरानी जर्जर पेयजल पाइपलाइन परियोजना सरकारी व्यवस्था के मुंह पर करारा तमाचा है क्योंकि यहां हर घर तक पीने के पानी के साथ सीवर की गंदगी भी पहुंच रही है। इस पाइपलाइन के पुनर्गठन की आवश्यकता लंबे अरसे से महसूस की जा रही है लेकिन हमेशा ही इसकी अनदेखी की गई जिसके चलते यहां के बाशिंदों को म

दवा विक्रेता की पत्नी और बेटे के साथ दुकान का नौकर भी निकला संक्रमित

चित्र
फोटो-जवाहर नगर में दो और कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद बंद की गई बाजार की गली नए कंटेनमेेंट जोन सुभाषनगर में इलाके को सेनेटाइज करता पालिका कर्मी कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * सुभाष नगर बना नया कंटेनमेंट जोन, दवा विक्रेता के नौकर का घर है इस मोहल्ले में * चौथा संक्रमित बजरिया में किराना व्यवसायी, पूल टेस्टिंग में दिया था सैंपल कोंच। कोंच में हर रोज बिना नागा कोरोना संक्रमितों के निकलने से कस्बे में डर का माहौल है। मंगलवार को एक बार फिर कस्बे में कोरोना का विस्फोट हुआ है और चार नए संक्रमित निकल कर आए हैं। इसी के साथ कस्बे में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पचास पार करके 52 हो गया है जबकि तहसील क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 73 हो गई है। हालांकि राहतबख्श यह भी है कि अब तक 33 लोग ठीक हेकर घर आ गए हैं। चार में सेे तीन पूर्व में पॉजिटिव आए जवाहर नगर के दवा व्यवसायी के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं जिनमें दवा विक्रेता की पत्नी बेटा और दुकान पर काम करने बाला नौकर शामिल है। बजरिया के मालवीय नगर में एक किराना दुकानदार कोविड संक्रमित निकला है, उसने पूल टेस्टिंग के तहत अपना सैंपल दिया

इंडो अमेरिकन फेस्टिवल में फिल्मों को परखेंगे पारस

चित्र
फोटो-पारसमणि अग्रवाल कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * सबसे कम उम्र के ज्यूरी मेंबर होंगे कोंच के पारस कोंच। इंडो अमेरिकन इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ वल्र्ड सिनेमा में बतौर ज्यूरी मैंबर कोंच के पारसमणि अग्रवाल फिल्मों को परखेंगे। बता दें कि पारस को नौ सदस्यीय ज्यूरी में जगह मिली है। ज्यूरी में 40 इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुके अमेरिकन फिल्म मेकर जैद एच हमजाह, फिल्म निर्माता शमी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर, कनाडा की अभिनेत्री कंजा फेरिस, ऑस्कर अवार्ड विनर फिल्म के रिंग रिंग रंगा के लेखक रकुईब आलम, वरिष्ठ फिल्म समीक्षक मुर्तजा अली खान, फैशन डिजाइनर अनीस दीन, फिल्म एडिटर के एम के प्लानिवेल, लोसफा अवॉर्ड के संस्थापक सौरभ भरद्वाज के साथ साथ पारसमणि अग्रवाल को जगह दी गई है। पारस ने कहा कि हर फिल्म निर्माता की कोशिश होती है उनकी फिल्म बेहतर से बेहतर बने और उनके प्रयास सफल भी रहते हैं, ऐसे में बेस्ट खोजना एक कठिन टास्क रहता है। हालांकि जिम्मेदारी मिली है तो खरा उतरने का प्रयास रहेगा। उन्होंने बताया कि इंडो अमेरिकन इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ वल्र्ड सिनेमा में फिल्म सबमिट 17 जुलाई से फ्रीफिल्मवे के माध

घरेलू और निष्प्रयोज्य चीजों से रंगमंच साम्रगी का निर्माण संभव-आरिफ शहडोली

चित्र
फोटो-ऑनलाइन रंगकर्मियों को प्रशिक्षण देते सिनेे कलाकार आरिफ कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बोलेे डॉ. अनिल अविश्रंत, युवाओं को समाज बदलने के लिए रंगमंच को अपनाना चाहिए कोंच। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) कोंच इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय ऑनलाइन थिएटर कार्यशाला के छठवें दिन कार्यशाला प्रशिक्षक, फिल्म एवं टीवी कलाकार आरिफ शहडोली ने कहा, रंगकर्म करते समय रंगकर्मियों को घरेलू एवं निष्प्रयोज्य वस्तुओं का प्रयोग नाट्य मंचन करते समय करना चाहिए, इससे रंगकर्मी की आत्मीयता नाटक के प्रति बढ़ती है। रंगकर्मियों को चाहिए कि अधिक से अधिक नाटकों को पढ़ें, उनके बारे में चिंतन करें, उनकी विषय वस्तु के आधार पर कल्पनाशीलता को विकसित करें तथा एकल अभिनय के माध्यम से अपने हुनर को विकसित करें। कार्यशाला के अतिथि वक्ता प्रगतिशील लेखक संघ झांसी के अध्यक्ष डॉ. अनिल अविश्रंत ने कहा, युवाओं को समाज बदलने के लिए रंगमंच को अपनाना चाहिए क्योंकि युवा ही राष्ट्र निर्माता होता है। वही समाज को दशा और दिशा देता है। युवाओं को चाहिए कि सामाजिक बदलाव और समाज के बेहतर निर्माण हेतु वे जनपक्षीय संस्कृति को अपनाएं। संचा

ताहरपुरा के दो घरों में चोरों का धावा, जेवर व नगदी समेत लाखों का माल पार

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * पीडि़तों ने तीन संदिग्धों पर जताया शक, पुलिस को दी नामजद तहरीर कोंच। कोतवाली अंतर्गत ग्राम ताहरपुरा में 25/26 जून की दरमियानी रात चोरों ने दो घरों को निशाने पर लेकर जेबर नकदी पार कर दिए। पीडि़त ग्रामीणों ने कुछ लोगों पर चोरी का संदेह जताते हुए नामजद तहरीर कोतवाली में दी है। घनश्याम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती 25/26 जून की रात जब उसके परिजन घर की छत पर सो रहे थे तभी चोर कमरे के दरवाजे की कुंडी खोलकर घुस आए और वहां रखे सोने की झुमकी, टोक्स, 19 तोला चांदी की तोडिय़ां 10 तोला चांदी के मीना, एक तोला की चांदी की जंजीर, एक चांदी की चूड़ी, एक बूंदा और एक पैंडल तथा वहां रखी 10 हजार की नगदी चोरी करके भाग गए। दूसरी पीडि़ता मणि वर्मा ने बताया कि जब उसके परिजन घर के आंगन में सो रहे थे तभी चोरो ने कमरे को खोलकर वहां रखी 10 हजार की नगदी, 10 तोला चांदी की पायलें तथा सोने के टोक्स चोरी करके भाग गए। पीडि़तों ने तहरीर में गांव के ही तीन संदिग्धों के नाम भी बताए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अपर पुलिस महानिरीक्षक जे.एन.सिंह ने कालपी थाने में वने अतिथि ग्रह भवन का किया उदघाटन

चित्र
फोटो- अपर पुलिस महानिरीक्षक अतिथि ग्रह का उदघाटन करते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी *अपर पुलिस महानिरीक्षक ने विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन व पुलिस अधीक्षक ड़ा.सतीश कुमार के साथ किया वृक्षारोपण अपर पुलिस महानिरीक्षक ने अतिथि ग्रह भवन निर्माण मे दिये गये योगदान के लिए  कोतवाल मानिक चन्द्र पटेल की सराहना की कालपी (जालौन ) कोतवाली कालपी में नवनिर्मित अतिथि ग्रह भवन का अपर पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने विधायक कालपी व पुलिस अधीक्षक जालौन की मौजूदगी में वेद मन्त्रों उच्चारण के साथ फीता काटकर उदघाट्न किया तथा वृक्षारोपण भी किया गया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा। मंगलवार की सुबह साढे़ नौ बजे अपर पुलिस महानिदेशक जय नरायन सिंह कालपी कोतवाली पंहुचे वहां पहले से मौजूद पुलिस अधीक्षक ड़ा०सतीश कुमार व पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चन्द्र पटेल व अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने उनका स्वागत किया।इसके बाद पुलिस लाइन से आये आचार्य राजेश पाठक,पडि़त राम पाण्डेय,  श्याम पाण्डेय व राजेन्द्र द्वि

अपनी जान की परवाह न कर दूसरे के जीवन की रक्षा कर रहे डाक्टर

चित्र
डाक्टर्स डे पर विशेष जालौन। 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। यह दिन सभी डॉक्टरों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है। डॉक्टर को इंसान के रूप में भगवान के समान माना जाता है। यह आज के संदर्भ एक दम सटीक हो सकता हैए जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है । ऐसे में डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों के जीवन की रक्षा कर रहे हैं। भारत में डॉक्टर्स को सम्मान देने के लिए हर साल राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। नदीगांव सीएचसी को दिलाया राष्ट्रीय स्तर का सम्मान नदीगांव सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार भिटोरिया ने अगस्त 2012 में चिकित्सा अधीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। मध्य प्रदेश बार्डर वाले इस सीएचसी में लोगों को उस तरह की सुविधाएं नहीं मिल रही थी, जैसी मिलने चाहिए थे लेकिन डा. भिटौरिया ने जिला स्तरीय अधिकारियों से संपर्क कर व्यवस्थाओं में सुधार किया। वर्ष 2013-14 में सर्वाधिक महिला नसबंदी कर प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 2014-15 में महिला नसबंदी में प्रदेश में पुनरू द्वितीय स्थान मिलने पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं

गोहन पुलिस ने दो लोगों का शान्तिभंग मे किया चालान

चित्र
संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल की रिपोर्ट ईंटों जालौन दो लोगों में हुये विवाद के कारण थाना गोहन पुलिस ने शान्तिभंग मे चालान किया है! प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राजपुरा निवासी ब्रजेश कुमार व महावीर मे प्लाट की जगह को लेकर आपसी विवाद चल रहा है! जिसको लेकर आये दिन दोनों पक्ष आपस में झगड़ते रहते हैं! जानकारी के मुताबिक दोनों लोगों के अपने अपने प्लाट है पर एक फ़ुट जगह को लेकर दोनों पक्ष में  विवाद होता है! गोहन थाना के एस आई रामनरेश यादव ने दोनों पक्षों पर कानूनी कार्यवाही कर दोनों पक्षों का शान्ति भंग मे चालान कर दिया है।    

10 नये संक्रमित......उरई हिली कोंच बेहाल

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे के साथ रविकान्त द्विवेदी एवं दीपक गुप्ता की संयुक्त रिपोर्ट उरई। आज आई कोरोना पॉजीटिव रिपोर्टों ने पूरे जनपद को हिला कर रख दिया है। आज आये नये संक्रमितों में 6 संक्रमित उरई और 4 कोंच के हैं। इन नये संक्रमितों की पुष्टि के साथ ही आम आदमी के मनों को आशंकाओं ने घेर लिया। साथ ही आज आये इन नये संक्रमितों ने उरई के मुख्य बाजार में फैले सन्नाटे की समाप्ति पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। आपको बता दें कि पूर्व में सूर्य नगर उरई के 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी जिनकी कोन्टेक्ट ट्रेसिंग में 04 व्यक्तियों की रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।  साथ ही पूर्व में जवाहर नगर कोंच के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी जिनकी कोन्टेक्ट ट्रेसिंग में 04 व्यक्तियों की रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिसमें से 02 व्यक्ति जवाहर नगर कोंच, 01 व्यक्ति मालवीय नगर कोंच एवं 01 व्यक्ति सुभाष नगर कोंच का निवासी है।  जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग चल रही है जिसमें 02 व्यक्तियों की रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिसमें से एक व्यक्ति उमरारखेड़ा उरई व एक व्यक्ति नया पटेल नगर उरई का निवासी है

जनपद में आये एक साथ 10 कोरोना संक्रमित, 6 उरई व 4 कोंच

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे रविकान्त दुवेदी के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट उरई। जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों से स्थानीय प्रशासन जहां एक ओर हड़कम्प मचा हुआ है तो वही आम जनमानस की चिंताये बढ़ी हुई है। बता दे आज जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार पूर्व में सूर्य नगर उरई के 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी जिनकी कोन्टेक्ट ट्रेसिंग में 04 व्यक्तियों की रिपार्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। साथ ही पूर्व में जवाहर नगर कोंच के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी जिनकी कोन्टेक्ट ट्रेसिंग में 04 व्यक्तियों की रिपार्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है, जिसमें से 02 व्यक्ति जवाहर नगर कोंच, 01 व्यक्ति मालवीय नगर कोंच एवं 01 व्यक्ति सुभाश नगर कोंच का निवासी है। जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग चल रही है जिसमें 02 व्यक्तियों की रिपार्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है, जिसमें से एक व्यक्ति उमरारखेड़ा उरई व एक व्यक्ति नया पटेल नगर उरई का निवासी है। जनपद में आज दिनांक 30 जून को 10 नये केस आये है। अब जनपद में कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 185 हो गयी है, जिसमें से 08 व्यक्ति मृत हो गये एवं 121 व

अनलॉक 2 सब कुछ ज्यों के त्यों

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे के साथ रविकान्त द्विवेदी एवं दीपक गुप्ता की संयुक्त रिपोर्ट उरई। आज दिनांक 30 जून 2020 के गुजरने के साथ ही अनलॉक 1 की समयावधि पूरी हो जायेगी और 1 जुलाई 2020 से अनलॉक 2 शुरू हो जायेगा। कल 29 जून 2020 को देर शाम अनलॉक 2 की गाइडलांइस जारी कर दीं गईं। जो 31 जुलाई 2020 तक लागू रहेंगी। यहां हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार शाम 4 बजे देश को सम्बोधित करेंगे। अनलॉक 2 की गाइडलाइंस लगभग अनलॉक 1 जैसी ही हैं। आम आदमी ने अनलॉक 2 से जो तमाम आशायें लगाई थीं खासतौर से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट के खुलने की वह पूरी नहीं हुईं। आज की गाइडलाइंस ने आम आदमी की इन आशाओं पर पानी फेर दिया है। भारत सरकार द्वारा 31 जुलाई तक लागू रहने वाले अनलॉक 2 के लिये जारी गाइडलाइंस के अनुसार  1. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट नहीं खुलेंगे। 2. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और मेट्रो ट्रेनें भी बंद रहेगी 3. सिनेमा हॉल, जिम्नेशियम, पार्क, बार, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे 4. राजनैतिक, धार्मिक, खेल संबंधी बड़े आयोजनों पर पूर्व की तरह रोक रहेगी 5. रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 5ः00 तक रहेगा रात्रिकालीन कर

खड़े ट्रक में ट्राला ने मारी टक्कर चालक घायल

चित्र
शिवम तोमर ‘‘पत्रकार‘‘ इटौरा जालौन आटा। नेशनल हाइवे के आटा थाना स्थित सूर्या ढाबा के पास खड़े ट्रक में तेज रफ्तार ट्राला ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रक व ट्राला दोनों खंदक में चले गए। गनीमत यह रही कि दोनों गाड़ियों के चालको को हल्कीफुल्की चोट आई। मौके पर पहुँची पुलिस ने सम्बंधित कार्यवाही की। रविवार की सुबह आटा नेशनल हाइवे स्थित सूर्या ढाबा पर एक ट्रक पहले से खड़ा था तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्राला ने अनियिं़त हो कर ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक और ट्राला दोनों खंदक में चले गये। इस घटना में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर बाल-बाल बच गये।

जालौन भी कोरोना के खौफ के साये में

चित्र
बृजेश कुमार उदैनियां की रिपोर्ट  जालौन। जनपद जालौन में कोरोना लगभग दो माह पूर्व ही आ गया था लेकिन प्रारम्भ में इसका टारगेट जनपद मुख्यालय ही रहा। कोरोना का जनपद में प्रवेश 25 अप्रैल 2020 को स्व. डॉ. सुनील अग्रवाल की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट के साथ ही हो गया था। इसके बाद कोरोना ने जनपद मुख्यालय पर जमकर कहर बरपाया।  धीमे-धीमे कोरोना कालपी, कोंच और माधौगढ़ पहुंच गया। लेकिन जनपद की जालौन तहसील अभी भी कोरोना से अछूती थी। और 26 जून 2020 को आई कोरोना पॉजीटिव रिपोर्टों की पुष्टि के साथ ही जालौन तहसील में कोरोना का अधिकारिक प्रवेश हो गया। हालांकि जालौन तहसील का यह पहला कोरोना संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र अकोढ़ी दुबे से है। तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित मिलने के साथ ही आमजन दहशत में है और प्रशासन सतर्क।  यहां हम आपको बता दें कि उक्त संक्रमित महिला अकोढ़ी दुबे की अवध कुमारी पत्नी नरेन्द्र कुमार इसके पूर्व जालौन नगर के एक प्राईवेट नर्सिंंग होम में अपना इलाज ही नहीं कराती रही है बल्कि प्रसव के लिये एक दिन रुक भी चुकी है। प्रशासन ने यह जानकारी होते ही उक्त नर्सिंग होम को पूरी तरह से सीज कर दिया है। जा

कोंच संक्षिप्त समाचार

चित्र
बहलाफुसला कर युवती को अगवा करने में रिपोर्ट कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। नदीगांव थाने में ग्राम अखनीवा से एक युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने पर एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अखनीवा में 27 जून को गांव का ही युवक एक युवती को बहला फुसला कर भगा ले गया था। युवती के पिता की तहरीर पर अरविंद उर्फ लाली दोहरे पुत्र रामप्यारे निवासी अखनीवा के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक नपा शांतिभंग में कोंच। मंडी चौकी इंचार्ज एसआई अशोक कुमार कुशवाहा अपने हमराही कांस्टेबल स्वदेश कुमार के साथ नया पटेल नगर इलाके में गश्त कर रहे थे तभी उन्होंनेे देेखा कि बाबू पैलेस के पास सत्येन्द्र उर्फ सच्चू पुत्र शेष नारायण निवासी मोहल्ला नया पटेल नगर मुहल्ले बालों से गाली गलौच एवं झगड़ा कर रहा हैै। पुलिस उसे पकड़ कर कोतवाली उठा लाई और शांतिभंग में चालान कर दिया।  

दो बर्ष गुजर गए, आखिर और कितना इंतजार करें बेरोजगार’

चित्र
विधायक मूलचंद्र को ज्ञापन देतेे एलटी ग्रेड में चयनित बेरोजगार ‘कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * एलटी (राजकीय) परीक्षा में चयनित बेरोजगारों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधयों को शीघ्र नियुक्ति के लिए दिया ज्ञापन कोंच। दो बर्ष का लंबा समय गुजर जाने के बाद भी एलटी ग्रेड में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां नहीं मिलने से मायूस इन बेरोजगारों ने अब जनप्रतिनिधियों की शरण पकड़ी है ताकि वे शासन में पैरवी कर उनकी नियुक्तियों का रास्ता साफ करें। रविवार को एक प्रतिनिधि मंडल विधायक मूलचंद्र निरंजन और जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह निरंजन से मिला और अपनी समस्या बताते हुए उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 29 जुलाई 2018 को 10768 पर राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की परीक्षा विभिन्न जिलों में संपन्न कराई गयी थी। लंबे संघर्षों और कई धरनों के बाद 13 विषयों का परिणाम आयोग द्वारा घोषित किया गया। इसके पश्चात् पिछले बर्ष सभी विषयों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन भी किया जा चुका है। लोक सेवा आयोग द्वारा सभी चयनित छात्रों की नियुक्ति की संस्तुति भी माध्यमि

कोंच फिल्म फेस्टिवल के विभिन्न सम्मानों की हुई घोषणा

चित्र
(प्रतीक चित्र फिल्म फेस्टिवल) कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * त्रिदिवसीय सम्मान एवं अलंकरण समारोह का आयोजन 10 जुलाई से कोंच। विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशेष योगदान और समाज के प्रति समर्पित रहने बाली विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोंच ऑनलाइन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने उनकी स्मृति में विभिन्न सम्मान शुरू किए हैं। इन सम्मानों से प्रथम वर्ष अलंकृत होने वाले उत्कृष्ट सभ्रांत जनों की रविवार को घोषणा कर दी गई है। प्रत्येक क्षेत्र में दो दो विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा जबकि बाल कलाकार के रूप में 11 प्रतिभाओं को सम्मान प्रदान किया जाएगा। त्रिदिवसीय सम्मान एवं अलंकरण समारोह का आयोजन 10 जुलाई से होगा। ‘श्री कृष्णगोपाल रिछारिया स्मृति पत्रकारिता सम्मान 2020’ के लिए वरिष्ठ पत्रकार/ फिल्म क्रिटिक मुर्तजा अली खान एवं आकाशवाणी लखनऊ/ भारत समाचार की एंकर श्रुति शुक्ला को प्रदान किया जाएगा। ‘श्री टीडी वैद स्मृति शिक्षाविद सम्मान 2020’ के लिए फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ एमिट्स की मास कम्युनिकेशन विभागाध्यक्ष दीक्षा मिश्रा एवं आनंदी गुरुकुल एक्टिंग अकादमी महाराष्ट्र की संस्थापिका प्रो.

सीएचसी नदीगांव में हडक़ंप, किया जा रहा है सेनेटाइज

चित्र
सीएचसी नदीगांव को सेनेटाइज करता नगर पंचायत कर्मी कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कस्बे के मालवीय नगर में रहने बाला कोरोना संक्रमित नदीगांव सीएचसी में कर्मचारी है सो वहां भी हडक़ंप मचा हुआ है। सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेन्द्र भिटौरिया ने अस्पताल में जारी सभी सेवाओं को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है और नगर पंचायत कर्मी अस्पताल को सेनेटाइज करने में लगे हैं। संक्रमित के संपर्क में आनेे बाले अस्पताल के दस कर्मचारियों को भी सैंपलिंग के लिए भेजा जा रहा है। गौरतलब यह भी है कि सीएचसी कर्मियों के संपर्क में तमाम रोगी भी आए होंगे जिन्हें चिन्हित करने की जरूरत है ताकि उनकी भी सैंपलिंग कराई जा सके।

बजरिया इलाका बना नया कंटेनमेंट जोन, जवाहर नगर बाले का विस्तार

चित्र
मालवीय नगर के कंटेनमेेंट जोन में अनाउंसमेंट करते एसडीएम अशोक कुमार जवाहरनगर कंटेनमेंट जोन को बढा कर सागर तालाब पर वेरिकेटिंग लगाते पालिका कर्मी कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * मालवीय नगर में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इलाका हुआ सील कोंच। रविवार की सुबह कस्बे के मालवीय नगर में एक नया कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बजरिया इलाके में सनसनी फैल गई है क्योंकि अभी तक कस्बे का यह इलाका कोरोना संक्रमण सेे अछूता था। इलाके को नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पूरे इलाके को सील कर लोगों के घरों से निकलने पर रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य कर्मी से पूछ कर उसके संपर्क में आनेे बालों की सूची बनाई जा रही है ताकि उनकी सैंपलिंग कराई जा सके। इलाके को सेनेटाइज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इधर, शनिवार को हुए अधिकारियों औैर दुकानदारों में बहस मुबाहिसे के बाद कस्बे के बाजार बाले जवाहर नगर के कंटेनमेंट जोन की सीमा में विस्तार करते हुए रामगंज इलाका भी बंद कर दिया गया है। रविवार को मालवीय नगर में एक कोविड संक्रमित निकलने से अब तक कोरोना से अछूते रहे बजरिया इलाके में हडक़ंप मच गया है। एसडीएम अशोक कुमार के निर्द

इप्टा कोंच द्वारा आयोजित ऑनलाइन थिएटर कार्यशाला का पांचवां दिन

चित्र
रंगकर्मियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार नाटक की विषय वस्तु में सामाजिक सरोकारों का होना जरूरी-आरके वर्मा * बोले प्रशिक्षक अभिनेता आरिफ, वर्तमान समय में कहानी के रंगमंच का प्रचलन कोंच। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) कोंच इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय ऑनलाइन थिएटर कार्यशाला के पांचवें दिन अतिथि वक्ता एवं बुंदेली फिल्मों के अभिनेता आरके वर्मा ने कहा कि नाटक की विषय वस्तु में सामाजिक सरोकारों का होना जरूरी है। हमें उद्देश्यहीन नाटकों से बचना चाहिए।  कार्यशाला प्रशिक्षक, फिल्म एवं टीवी कलाकार आरिफ शहडोली ने रंगकर्मियों से कहानी के रंगमंच पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लिखी जा रही कहानियों का नाट्य रूपांतरण कर मंचित किया जा रहा है। चूंकि साहित्य और रंगमंच समाज के दर्पण हैं अत: कहानी के रंगमंच की वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिकता है। हमें सम सामयिक विषयों पर नाटक का मंचन करना चाहिए ताकि जनता नाटक और पात्रों से स्वयं को जोड़ सके। उन्होंने रंगकर्मियों को कहानी को नाटक में बदलने की प्रक्रिया के विषय में अवगत कराया तथा प्रतिभागियों से उनक