संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तमंचे के साथ युवक को पुलिस ने दबोचा

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच(जालौन): कोतवाली पुलिस ने एक युवक को तमंचा व कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया।  मामले के मुताबिक मंगलवार को तड़के करीब साढ़े 3 बजे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, संजय पाल, सुनील सैनी, कॉन्स्टेबल बृजेन्द्र कुमार व सुमित कुमार के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे तभी उन्हें नहर के समीप एट तिराहे पर पल्सर बाइक यूपी 92 एएच 3395 पर सवार एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ नजर आया। पुलिस टीम ने उक्त युवक को पकड़कर जब उसकी जामातलाशी ली तो उसके पास से 12 बोर का एक देशी तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूंछतांछ में उसने अपना नाम बाबू कुशवाहा पुत्र रामरतन निवासी परिहार पुरा कस्बा नदीगांव बताया। पुलिस ने उक्त बाबू कुशवाहा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

सीएचसी से संबद्ध एम्बुलेंस गाड़ियों का जांचा रख रखाव

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच(जालौन): इमरजेंसी मेंडीसिन लर्निंग सेंटर के सीनियर असिस्टेंट रोहित चंद्रा ने मंगलवार को सीएचसी पहुंचकर संबद्ध एम्बुलेंस गाड़ियों का रख रखाव जांचा। रोहित चंद्रा ने सीएचसी से संबद्ध डायल 108 की तीन और डायल 112 की एक गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर, इमरजेंसी दवाएं, एसी आदि की व्यवस्था जांची। उन्होंने एम्बुलेंस गाड़ियों के प्रपत्र, गाड़ियों की अंदर और बाहर की बॉडी व पहियों की स्थिति भी जांची। उन्होंने गाड़ियों के चालक व हेल्पर सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों से आवश्यक और भी जानकारी ली। इस दौरान चालक सतीश, सोनू, प्रवेश, हरिशंकर, मनीष, विमल, इएमटी अनिल, विकास, अमरेंद्र, दशरथ, दिनेश, हेल्प डेस्क हेमंत मिश्रा आदि मौजूद रहे।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच(जालौन): नगर के महन्तनगर क्षेत्र में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पहुंचकर एसडीएम, बीडीओ एवं बीईओ ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर व्यवस्था परखी और वहां मौजूद छात्राओं से उनकी समस्या जानी, साथ ही भोजन की गुणवत्ता भी जांची। एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, बीडीओ विपिन कुमार सिंह एवं नगर शिक्षा अधिकारी शैलजा व्यास ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए शौंचालय व बाथरूम सहित कक्षों में साफ सफाई, प्रकाश, दरवाजे, खिड़की, पंखे, बेडशीट आदि की व्यवस्था देखी। वहीं एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने रसोई घर में रखी दाल चावल की गुणवत्ता देखी और छात्राओं के लिए बनाये गये भोजन को चखा। हालांकि उन्हें खाने की गुणवत्ता सही मिली लेकिन साफ सफाई में थोड़ी बहुत कमी नजर आने पर उन्होंने विद्यालय की वार्डन वंदना वर्मा को निर्देशित किया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। अधिकारियों ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से बात भी की और उनकी समस्याएं जानी। अधिकारियों ने छात्राओं से पढ़ाई का स्तर जानने के लिए सवाल जबाब भी किये। विद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों ने

गर्दन व सिर में बका मारकर किया मरणासन्न

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार - आरोपी पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कोंच(जालौन): एक युवक की गर्दन व सिर में बका मारकर उसे मरणासन्न स्थिति में पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी घनश्याम पुत्र ठाकुरदास ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गत रोज सोमवार की शाम करीब पौने 8 बजे उसके भतीजे श्यामजी पुत्र खेमराज के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने गांव से बाहर मुख्य सड़क पर स्थित भारत पेट्रोल पंप पर भतीजे को बुलाया। भतीजा जैसे ही पेट्रोल पंप पर पहुंचा तभी वहां घात लगाए बैठे मोहित पटेल उर्फ धांशू पुत्र स्व प्रह्लाद निवासी ग्राम उजियारपुरा थाना पूंछ जिला झाँसी ने अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर भतीजे को पकड़ लिया और गाली गलौज करने लगे। भतीजा जब तक कुछ समझ पाता, इसी दरम्यान मोहित ने पीछे से भतीजे की गर्दन व सिर पर तेज धारदार बका से प्रहार कर दिया। बका से प्रहार होने पर उसका भतीजा चीखता हुआ लहूलुहान हालत में नीचे जमीन पर गिर पड़ा। हो हल्ला सु

अब छह मार्च तक चलेगा फाइलेरिया दवा खिलाने का अभियान

चित्र
शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय अब तक 13.80 लाख से अधिक लोग खा चुके हैं दवा जालौन, 28 फरवरी 2023। जनपद में 10 से 27 फरवरी तक चलने वाला फाइलेरिया अभियान अब बढ़ा दिया गया है। अब जिले में एक मार्च से छह मार्च तक मापअप राउंड चलेगा। इस अभियान की तारीख बढ़ाने के पीछे अधिकाधिक लोगों को दवा खिलाने का उद्देश्य है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बोर्न डिजीज अरविंद भूषण ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के तहत जनपद में 10 फरवरी को एमडीए अभियान शुरू हुआ था। अभियान में जिलाधिकारी  चांदनी सिंह ने स्वयं दवा खाकर अभियान का शुभारंभ किया था। यह अभियान 27 फरवरी तक चलना था। अब इसे और बढ़ा दिया गया है। अब यह अभियान छह मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि  इस बार छूटे हुए स्कूल, कालेज, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, घुमंतू आबादी, मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को और दवा खाने से इंकार करने वाले लोगों को खोजकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि 19.43 लाख आबादी को दवा खिलाने का लक्ष्य है और अब तक 13.80 लाख सेअधिक लोगों को दवा खिलाई जा चुकी है।  

कबड्डी प्रतियोगिता मे लौना ने इटहिया टीम को पछाडा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-श्री बाराही देवी मेला मे आयोजित किया गया यह आयोजन जालौन।श्री बाराही देवी मेला विकास प्रदर्शनी में सोमवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की 8 टीमों ने भाग लिया। लोना तथा इटहिया के बीच फाइनल मुकाबले में लोना की टीम ने इटहिया की टीम को पछाड़कर विजेता बनी। सभी विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को नगर पालिका द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा ट्रैकसूट देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मेला के आयोजन में कबड्डी प्रतियोगिता वालीबाल दंगल आदि कार्यक्रम पूर्व में संचालित होते आ रहे हैं। इन कार्यक्रमों के आयोजन के बिना मेला का कार्यक्रम अधूरा माना जाता है। मेला का समापन दंगल प्रतियोगिता के साथ किया जाता है। सोमवार को मेले में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नगर क्षेत्र से 8 टीमें अटागांव,प्रतापपुरा,शहजादपुरा, इटहिया लोना ए लोना बी आदि टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रतापपुरा तथा लोना के बीच मैच हुआ तथा इटहिया सुलखना के बीच मैच आयोजित किया गया। जिसमें प्रतापपुरा इटहिया लोना तथा अटागांव विजय हुआ।इन्हीं टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला गया

रुपये के लेनदेन को लेकर मारपीट के आरोपी की शांति भंग मे चालान

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। रुपए के लेन-देन को लेकर गाली गलौज तथा मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित द्वारा कोतवाली में किए जाने पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर शांति भंग में चालान किया। उरगांव निवासी रामप्रताप पुत्र देवनारायण ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही शांति प्रकाश से उसके रुपए के लेनदेन को लेकर सोमवार को कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते उक्त युवक द्वारा गाली गलौज शुरू कर दी गई गाली देने से मना करने पर उक्त युवक में मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शांतिभंग में चालान किया।

सभी शिक्षक गृह भृमण कर बच्चो की संख्या बढाये--ए बी एस ए

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को नियमित भ्रमण कर विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाकर पाठ योजना के आधार पर शिक्षण कार्य करना है। यह बात खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से कही।   ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रधानाचार्यों के साथ आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य अभिलाष तिवारी ने आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित स्विफ्ट चैट एप्लीकेशन के उपयोग के बारे में बताते हुए कहा कि इस एप में दिए गए चैट बोट का प्रयोग करके शिक्षक शिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं। प्रोजेक्ट आइ स्मार्ट और दीक्षा एपप के प्रभसावी उपयोग पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित शिक्षकों को स्विफ्ट चैट बोट एप को डाउनलोड कराया गया। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अमित गुप्ता ने कक्षा एक से तीन तक पाठ योजना तैयार करना, प्रभावी शिक्षण, वार्षिक व साप्ताहिक आंकलन ट्रैकर आदि को भरने से संबंधित जानकारी शिक्षकों को दी। एआरपी कृष्ण कमार, व संदीप श्रीवास्तव ने शारदा एप क

4 मार्च को राष्ट्रवादी हिन्दू महासभा द्वारा आयोजित होगा हनुमान चालीसा पाठ

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।राष्ट्रवादी हिन्दू महासभा के तत्वावधान में मोटरस्टैंड जालौन पर स्थित संकट मोचन हनुमान( महंत सुनीत मिश्रा)  के मंदिर पर 4 मार्च 23 शनिवार को शाम 4 बजे दसवाँ हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ किया जाएगा।राष्ट्रवादी हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा प्रदेश महामंत्री भगवती प्रसाद मिश्रा त्रिलोकी नाथ गुप्ता  प्रदेश प्रचारक सत्यनारायण मिश्रा  ने संगठन के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ व नगरवासियो से अनुरोध किया है कि सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ में सम्मलित होकर अपने जीवन को धन्य बनाये।

जालौन मे जनसुविधा केंद्र संचालक भी हुआ साइबर ठगी का शिकार

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-संचालक का खाता हुआ सीज जालौन।साइबर ठगी अब जन सुविधा केंद्रों पर भी हुए हावी। नगर के एक जन सुविधा केंद्र पर साइबर ठगी का शिकार हुआ संचालक। अज्ञात व्यक्ति के झांसे में आकर संचालक का खाता हुआ सीज पीड़ित संचालक ने इसकी शिकायत कोतवाली में की। तहसील के बाहर शाहिद नेट प्वाइंट के नाम से संचालन कर रहे जन सुविधा केंद्र संचालक शाहिद मंसूरी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार को उसके पास एक अज्ञात फ्रॉड व्यक्ति केंद्र पर आया और उसने कहा कि मुझे नगद रूपों की आवश्यकता है तथा मैं आपके फोन पे पर रुपए भिजवा रहा हूं।आप मुझे अपना कमीशन काटकर रुपए दे दो।उसकी बातों में आकर मैंने अपना नंबर उसे बता दिया जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा कहीं से तीन बार पैसे डलवाए गए जिसमें एक बार पचास हजार तथा दूसरी बार 35 हज़ार तथा तीसरी बार मे 30 हजार कुल मिलाकर 1 लाख्15 हजार उसके खाते में आए। रुपए आ जाने के बाद उसने पूछा कि मेरी धनराशि आ गई है तो मैंने उसे बताया कि आप की धनराशि आ चुकी है आप ले लो। मैंने अपना कमीशन काटकर उक्त धनराशि उसी को दे दी।लेकिन कुछ ही समय बाद एक मैसेज आया कि आप

प्रधानाध्यापक के प्रयासों से बदली विद्यालय की तस्वीर

चित्र
  माधौगढ़ जालौन कन्या प्राथमिक विद्यालय वावली विकास खंड कुठौंद में इंचार्ज प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह के प्रयासों से आज विद्यालय की तस्वीर बदल गई है। विद्यालय में नित नए प्रयोग और नवाचारों से जहां शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो गया हैं वहीं विद्यालय में प्राप्त धन का सदुपयोग से विद्यालय के भौतिक स्वरूप में भी परिवर्तन किया गया। विद्यालय प्रांगण में खूबसूरत फुलवारी, झूले बच्चों का मन मोह लेते हैं वहीं प्रिंट रिच कक्षा कक्ष की दीवारें बच्चो को ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान कर रही हैं। आज विद्यालय में सभी कक्षा कक्ष में दो दो पंखें, इन्वर्टर, स्मार्ट टीवी प्रोजेक्टर से लैस विद्यालय,  विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था से निजी विद्यालय को मात देता हुआ नजर आ  रहा है। गत वर्ष प्रधानाध्यापक और विद्यालय के शिक्षक साथियों की मेहनत पर सामुदायिक सहयोग के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा विकल प्रजापति जी द्वारा एक स्मार्ट टीवी भेंट की गई । विद्यालय के प्रधानाध्यापक से हुई वार्ता पर उन्होंने अवगत कराया कि शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय में निपुण भारत मिशन का कार्य विधिवत गति

डीएम ने के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम कर महिलाओं को किया गया जागरूक

चित्र
  उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा उरई शहर के लहरिया पुरवा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम का किया गया आयोजन। लहरिया पुरवा की महिलाओं व बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर की टीम ने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को अपनी बात कहां रखनी है तथा उनके लिए कौन-कौन सी सुविधाएं सरकार द्वारा संचालित है इसके बारे में विस्तार से उपस्थित महिलाओं को बताया साथ ही बेटियां किसी पर बोझ नहीं है बेटियों के जन्म पर हर्ष बनाने की आवश्यकता है बेटियां शिक्षित होंगी तो समाज प्रगति करेगा ।प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, दंपति पुरस्कार योजना ,181 महिला हेल्पलाइन तथा अन्य समस्त महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं  को विस्तार से बताया तथा उन्हें अवगत कराया कि यदि आपके साथ कोई परेशानी है तो वन स्टॉप सेंटर पर आकर परामर्श की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं ।हमारा विभाग आपकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार है।

साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें खुली मिली ,तो होगा जुर्माना :श्रम विभाग प्रवर्तन अधिकारी

चित्र
उरई(जालौन)।कदौरा सप्ताहिक बंदी पूर्ण रूप से रहेगी जिला अधिकारी के सख्त आदेश।सप्ताहिक बंदी के दिन पूर्ण रूप से रहेगी बंदी जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करें। कदौरा सप्ताहिक बंदी पूर्ण रूप से रहेगी अगर सप्ताहिक बंदी के दिन खुली मिली दुकानें खुद होंगे जिम्मेदार। कदौरा सप्ताहिक बंदी के दिन भी पूर्ण रूप से खोली दुकान।सूत्रों से मिली जानकारी किराने की दुकान कपड़ा बस्त्रालय रेडीमेड एवं जनरल स्टोर की दुकान में नाबालिक बच्चे काम कर रहे हैं।आखिरकार कब होगा सप्ताहिक बंदी खोलने वाले दुकानदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई।कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो सप्ताहिक बंदी के दिन भी खोल कर बैठ जाते हैं अपनी अपनी दुकान।ऐसे दुकानदारों पर होनी चाहिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई।सप्ताहिक बंदी को लेकर श्रम विभाग प्रवर्तन अधिकारी से की गई बात उन्होंने दी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी।श्रम विभाग प्रवर्तन अधिकारी-जगदीश वर्मा जानकारी देते हुए बताया है।श्रम विभाग प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा ने कहा है कि कदौरा में सप्ताहिक बंदी के दिन जो दुकानदार दुकाने खुली मिली नहीं किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दु

जिलाधिकारी द्वारा जिला समाज कल्याण विभाग एवं एनजीओ के तत्वावधान में आश्रम पद्धति विद्यालय बबीना में आयोजित विज्ञान मेले का किया गया निरीक्षण

चित्र
उरई(जालौन)।जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बबीना में मंगलवार को पारस इंडिया एनजीओ एवं विजन आईएएस के द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन किया गया।। इस विज्ञान मेले का निरीक्षण जिलाधिकारी चाँदनी सिंह द्वारा किया गया जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी एवं पारस इंडिया के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। गौरतलब है कि 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अतिरिक्त क्रियाकलाप के रूप में आयोजित विज्ञान मेले में कक्षा 6,7,8,9 एवं 11 के छात्रों द्वारा अनेक प्रभावी मॉडल प्रस्तुत किये। जैसे- हाईड्रोलिक क्रेन, सौरप्रणाली, डीएनए मॉडल, घर सुरक्षा मॉडल, ऊर्जा दक्ष रोड लाइट मॉडल, प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ आदि। अवलोकन के दौरान बच्चों  ने अपने अपने मॉडल से संबंधित वैज्ञानिक पक्ष को विस्तार से समझाया जो इनके अथक प्रयास और प्रतिभा को परिलक्षित करता हैं। जिलाधिकारी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं कार्यक्रम में शामिल संस्था के प्रतिनिधियों, सभी शिक्षकों व अविभावकों को धन्यवाद दिया।  इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य, पारस संस्था के

कोंच कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा व चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
उरई(जालौन)।थाना कोतवाली कोंच पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रात्रि भ्रमण/चैकिंग के दौरान कोंच-उरई रोड एट तिराहा कस्बा कोंच के पास से अभियुक्त बाबू कुशवाहा पुत्र रामरतन कुशवाहा निवासी मु0 परिहारपुरा कस्बा व थाना नदीगांव जनपद जालौन को 01 अदद देशी तमन्चा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

गोहन पुलिस द्वारा एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
उरई(जालौन)।थाना गोहन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 12/23 अन्तर्गत धारा 306 भादवि में वान्छित अभियुक्त अमित कुमार दोहरे पुत्र तुलाराम दोहरे निवासी ग्राम ईटो थाना गोहन जनपद जालौन एवं मु0अ0सं0 13/23 अन्तर्गत धारा 306 भादवि में वान्छित अभियुक्त श्यामनारायण पुत्र श्री राधे श्याम नागर निवासी ग्राम कुरसेडा थाना गोहन जनपद जालौन को  गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

आगामी त्योहरों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान, क्षेत्राधिकारी हमराहियों सहित रहे मौजूद

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर अजीतमल औरैया। जनपद के अजीतमल कस्बे में आज पुलिस प्रशासन द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी तमाम हम राहियों सहित मौजूद रहे।बताते चलें कि आगामी त्योहरों को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन जहां एक ओर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या अवैध कारोबार को रोकने के लिए तत्पर है वहीं अवैध वाहन, बिना हेलमेट के चल रहे वाहनों पर शिकंजा कस रहा है जिसके तहत अजीतमल कस्बे में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुछ चालकों को हिदायत देकर छोड़ा गया तथा कुछ के चालान किए गए। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार इस समय पूर्ण रूप से स्वच्छ और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार आम जनमानस को देने का कार्य कर रही है जिसमें बड़े-बड़े अपराधियों की धर पकड़कर एनकाउंटर भी करवाने से नहीं चूक रही है जिससे समूचे प्रदेश में शासन चाक चौबंद नजर आ रहा है।

जनपद के कृषक दल को सहकार भारती के पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर झांसी रवाना किया

चित्र
रिपोर्ट - दीपक गुप्ता उरई ।कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) कृषि विभाग के सहयोग से आशा ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा जनपद जालौन के १६६ कृषक दल को नाबार्ड द्वारा गठित किसान क्लब फेडरेशन के सभापति एवम् रेशम सहकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम प्रकाश दौदेरिया एवम् सहकार भारती जनपद के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत ने हरी झंडी दिखाकर महारानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय विश्वविद्यालय झांसी के लिए रवाना किया । किसान झांसी स्थित कृषि विश्वविद्यालय में रह कर कृषि विशेषज्ञों से तकनीकी खेती व बागवानी के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे।इस मौके पर राजेंद्र सिंह भदौरिया सहकार भारती के जिला सह संगठन प्रमुख राज कुमार गुप्ता जिला महामंत्री श्याम करण प्रजापति उपस्थित थे

एडीएम द्वारा तीन दिवसीय खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ

चित्र
उरई(जालौन)।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम ने तीन दिवसीय खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का उरई क्लब परिसर में फीता काटकर व गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी स्थल पर खादी ग्रामोद्योग द्वारा वित्त पोषित इकाइयों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए जिसमें सभी प्रकार के खादी बस्त्र, मिट्टी के आकर्षक बर्तन, रेडीमेड, गारमेंट, दाल, दलिया, अचार, मसाले व अन्य आवश्यक वस्तु उपलब्ध है। उक्त प्रदर्शनी में सहायक उपायुक्त योगेश कामेश्वर, प्रवीण सिंह जादौन, उपेंद्र सिंह कुशवाह, रविंद्र सिंह, राहुल सिंह समाधिया, व प्रदर्शनी के आयोजन कर्ता डीआर प्रेमी प्रबंधक ग्रामोद्योग, विवेक कुमार गुप्ता आदि संबंधित मौजूद रहे।

सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य में नेहरु युवा केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ

चित्र
  उरई(जालौन)।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा नेहरु युवा केंद्र संगठन मुख्यालय के निर्देशन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में नेहरु युवा केंद्र द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जी 20 की थीम वसुधैव कुटुम्बकं एक पृथ्वी, एक परिवार एवं एक भविष्य  पर आयोजित किया गया l सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री, भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा जी ने माँ सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत के माध्यम  मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया। श्री भानु प्रताप वर्मा द्वारा कैच दे रेन अभियान का भी शुभारंभ किया व विभिन्न ब्लाक से चयनित युवा मंडल को खेल किट देकर पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद श्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा युवाओ के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत विश्व के शक्तिशाली देशों के समूह जी 20 की अध्यक्षता माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कर रहा है यह दर्शाता है कि भारत अब विश्व गुरु बन रहा है उन्होंने युवाओं को राष्ट्

डीएम द्वारा नगर पालिका एवं नगर पंचायत द्वारा कराये गए कार्यों की बैठक में की गई समीक्षा,संबंधित अधिकारियों को दिये गए दिशा निर्देश

चित्र
  उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने नगर पालिका व नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी उरई, जालौन, कोंच व कालपी द्वारा कम वसूली होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की साथ ही कर निरीक्षक का वेतन रोकने के निर्देश दिए सभी संबंधित अधिकारियों वसूली में तेजी लाएं। नगरपालिका जालौन के 21 उरई के 53 कौंच के 48 कालपी के 17 आदि नगर पंचायतों के कार्य लंबित पाए जाने पर फटकार लगाई साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर कार्य को पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि आप द्वारा कराए जा रहे कार्य शत प्रतिशत धरातल पर दिखने चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एमआरएफ केंद्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश को पकड़कर गौशाला में संरक्षित किये जाए साथ ही प्रत्येक गौशालाओं में हरा चारा की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गौशाला में

चंबल वैली के बीहड़ी क्षेत्र में भी अब निखरने लगीं हैं प्रतिभाएं,चंबल वैली क्षेत्र का होगा अब शीघ्र विकास*- वीरेन्द्र सिंह सेंगर

चित्र
   सैनिक स्कूल के साथ साथ शिव नाडर स्कूल में प्रवेश हेतु की परीक्षा पास कर दिखाया क्षेत्र को आइना वीरेंद्र सिंह सेंगर  अयाना औरैया ।आज से लगभग दो दशक पहले जहां चंबल वैली पंचनाथ धाम क्षेत्र में दस्युओं की चहल कदमी और गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजती थी वहां अब आई शांति के बाद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होने की झलक सामने दिखाई दे रही है, जिससे इस क्षेत्र में कई प्रतिभावान वाल्य विद्यार्थियों द्वारा सैन्य स्कूल में प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर अपना परचम लहराया है जो इस बात का द्योतक है कि अब वह दिन दूर नहीं जब इस चंबल वैली क्षेत्र को भी विकास के नए आयाम शीघ्र हासिल होंगे।बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व सैनिक और शिवनाडर फाउंडेशन के विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजित की गई जिसमें इस क्षेत्र के कई होनार बालकों ने अपना परचम लहराया और विद्यालयों में प्रवेश हेतु सफलता हासिल की जो इस बात का द्योतक है कि इस पिछड़े हुए क्षेत्र में अब नई इबादत लिखने का कार्य शुरू हो चुका है, इसी के तहत जनपद औरैया के बीहड़ी क्षेत्र के यमुना नदी तट पर स्थित ग्राम फरिहा निवासी रितुल सिंह सेंगर के सुपुत्र अर्णव ने

जिला न्यायालय में 13 अधिवक्ताओं ने किया रक्तदान

चित्र
उरई सोमवार को जिला न्यायालय में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमे 13 अधिबक्ताओ ने रक्तदान किया   जिला बार संघ अध्यक्ष उदय शंकर द्विवेदी व जिला महासचिव उपेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विश्व दीप राव  मगलेश गोविंद सिंह सोनू कुमार विनीत यादव शोबरन कुशवाहा  अलोक दिक्षित नजीर खान अरविंद सिंह  पुष्यराज अमिबल चरण चतुर्वेदी  भरत रमनानी  आदि लोगों ने रक्तादान किया  उदय शंकर द्विवेदी ने बताया कि  रक्तदान ऐसा दान  है जिसके लिए  धन की नही मानसिकता की आवश्यकता  होती है  विश्वदीप राव ने कहा है कि जिंगदी में व्यक्ति को एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए    विनीत यादव ने बताया की रक्तदान में आपातकाल में लोगों को नया जीवन प्रदान करता है   सोबरन कुशवाहा ने बताया कि  रक्तदान करने के लिए युवा वर्ग को विशेष रुप से आगे आना चाहिए   भरत रमनानी ने बताया की रक्तदान देने से मनुष्य की अलग पहचान बनने के साथ साथ मानसिकता को भी शान्ति मिलती है मगलेश ने बताया है कि रक्तदान करने से शरीर मैं खून की गति तेजी से बढ़ती है और शरीर भी ठीक रहता है

किसानों को जैविक खेती के फायदे बताएंगी बसुंधरा बहुएं

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। जैविक कृषि विस्तार योजना के अंतर्गत हरियाली कृषि विकास संस्थान की ओर से एक दिवसीय बसुंधरा बहु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को विकास खंड कार्यालय में किया गया जिसमें संस्थान के जिला प्रबंधक कुलदीप सिंह चौहान ने गांवों में नियुक्त की गईं बसुंधरा बहुओं को जैविक खाद के प्रति प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि जैविक खाद किसान स्वयं तैयार कर सकते हैं। उनका कार्य है कि वह किसानों को जैविक खाद से तैयार होने वाली फसलों के लाभ बताएं और उन्हें प्रेरित करें कि वह रासायनिक खाद का प्रयोग न कर जैविक खाद का प्रयोग करें। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी मुन्नालाल ने कहा कि रासायनिक खाद के प्रयोग से धीरे धीरे धरती बंजर हो रही है, आने वाले दिनों में बंजर भूमि में किसी भी फसल की पैदावार नहीं हो सकेगी। जैविक खाद भूमि की उर्वरक शक्ति को बढ़ाने का कार्य भी करती है। इस मौके पर ललित कुमार, जय सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, ग्राम प्रधान आनंद पचौरी, गोपालदास आदि मौजूद रहे।

दुर्घटना में घायलों को बजरंग दल जिला सह संयोजक ने पहुंचाया अस्पताल

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। उरई रोड पर मार्ग दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया जिसे उरई से कोंच लौटते समय बजरंग दल जिला सह संयोजक ने एंबुलेंस कॉल कर अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महंत नगर कोंच निवासी शीलू कुशवाहा रविवार की रात अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर कोंच लौट रहा था तभी कुसमी गांव के समीप मार्ग दुर्घटना में शीलू व उसका साथी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के समय मौके से गुजर रहे कोंच निवासी बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया ने वहां रुककर घायलों की जानकारी ली और तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल उरई में भर्ती करवाया। फिलहाल घायल शीलू व उसके साथी को समय से उपचार मिल जाने से दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है।

अलग अलग मामलो मे हुई मारपीट का मामला कोतवाली मे

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। अलग अलग मामलों में भाभी व पत्नी के साथ गाली, गलौज कर मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़िताओं ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िताओं की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।   कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा निवासी संतोषी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके देवर सुशील उससे रंजिश रखते हैं। जिसके चलते आए दिन उसे परेशान कर गाली, गलौज करते रहते हैं। कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन मान नहीं रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि सोमवार की सुबह वह घर आए और गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट कर दी। उधर, रनुवां निवासी गुड्डी ने पुलिस को बताया कि उनके पति प्रदीप कुमार घर खर्च नहीीं देते हैं। मांगने पर गाली, गलौज करते हैं। जिससे घर का माहौल खराब हो रहा है। सोमवार की सुबह घर खर्च के लिए रुपये मांगने पर पति ने गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़िताओं की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।

होली का त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिये पुलिस ने खनुवा मे ग्रामीणो से की बार्ता

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। होली का पर्व शांतिपूर्व ढंग से संपन्न कराने के लिए एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने गांवों में जाकर लोगों के साथ बैठक की और लोगों से त्योहार को शांतिपूर्वक व हंसी खुशी के साथ मनाने की अपील की।  होली के पर्व पर अक्सर लड़ाई, झगड़े की खबरें आती रहती हैं। रंग लगाने को लेकर अक्सर गांवों में विवाद हो जाता है। ऐसे में त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एसपी डॉ. ईराज राजा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस गांवों में जाकर लोगों से संपर्क कर रही है। कोतवाली के एस आई अमर सिंह ने पुलिस टीम ने खनुवा गांव में भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व शांति व हंसी खुशी से मनाने के लिए है। नशा करके त्योहार में अशांति न फैलाएं। होली रंग-बिरंगा पर्व है, इसमें गुझियों की मिठास एवं रंगों के माध्यम से आपसी नफरत मिटाकर सौहार्द बढ़ाने का संदेश छिपा है। कोई किसी को जबरन रंग ना लगाए एवं विवाद से बचें। ताकि पर्व का मजा खराब न हो। इस दौरान लोगों से होलिका दहन स्थल एवं संभावित समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई। साथ ही नए स्थल न बनाने की

जिलाधिकारी ने हरकौती स्कूल तथा आंगनवाडी केंद्र का किया औचक निरीक्षण

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-अध्यापको द्वारा पढाई मे शिथिलता बरते जाने पर एक दिन का रोका बेतन ०-आगनबाडी केंद्र पर बच्चो की संख्या कम होने पर जताई नाराजगी जालौन।जिलाधिकारी ने हरकोती के निर्माणाधीन विद्यालय तथा आंगनवाडी केंद्र का किया औचक निरीक्षण जिसमे आंगनवाडी मे कम बच्चे मिलने पर नाराजगी जताई पढाई मे शिथिलता बरते जाने पर स्कूल के अध्यापको का एक दिन का बेतन रोका जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से मची हडकंप। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने सोमवार को हरकौती में निर्माणाधीन विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। बच्चों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी जाहिर की। प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों की पठन-पाठन में रुचि न लेने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। वही आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण के दौरान बच्चों की कम उपस्थिति मिलने पर चेतावनी दी और बच्चों का बजन कराया जो अंडरवेट थे ऐसे बच्चों को पोषण युक्त भोजन देने की सलाह दी। विद्यालय परिसर में एक नल खराब पाया गया जिसे संबंधित प्रधान व ग्राम सचिव द्वारा तत्काल प्रभाव से रिबोर कराया जाए व शौचालय में साफ सफाई न होने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल स

इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 2मार्च को निशुल्क एसी फ्रिज वासिंग मशीन आर ओ की रिपेयरिंग शिविर

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।इंडियन बैंक स्वरोजगार  प्रशिक्षण संस्थान जालौन खंड विकास परिसर में नि:शुल्क फ्रिज, एसी,वाशिंग मशीन, गीजर, R.O का रिपेयरिंग कैंप का आयोजन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं द्वारा 2 मार्च दिन गुरुवार को ब्लॉक परिसर के अंदर स्थित आरसेटी में लगाया जा रहा है। यह जानकारी संस्थान के संकाय स्वयं प्रकाश शुक्ला ने दी।संस्थान के निदेशक राकेश चंद त्रिवेदी ने कहा कि संस्थान 18 से 45 वर्ष के ग्रामीण युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देता है जिसमें भोजन, चाय यूनिफार्म, स्टेशनरी आदि शामिल होती है उन्होंने कहा कि संस्थान सीसीटीवी कैमरा,मोटरसाइकिल रिपेयरिंग, बिजली मरम्मत यंत्र,आदि का प्रशिक्षण आगामी माह में प्रदान करेगा जिसका नि:शुल्क आवेदन शुरू है।

फार्म जमा मे पुलिस व्यवस्था न होने पर तहसील परिसर मे भगदड जैसा माहौल

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-अगर समय रहते प्रशासन न चेता तो कोई भी घटना हो सकती है घटित जालौन।अपने धन को विभिन्न प्राइवेट कंपनियों में निवेश कर दुगनी चौगुनी धन की वापसी के लालच में सैकड़ों की संख्या में लोग तहसील परिसर में सुबह 5:00 बजे से ही अपने फार्म जमा करने के चक्कर में लाइन में खड़े होकर इंतजार करने कर रहे हैं तो वही पुलिस व्यवस्था ना होने से लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करने में लगे जिससे दिव्यांग कमजोर बुजुर्ग आदि लोग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपस्थित लोगों ने स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया। अपने धन को दुगनी चौगुनी करने के चक्कर में विभिन्न कंपनियों में लोगों ने अपनी मेहनत मजदूरी की गाढ़ी कमाई को जमा इस उद्देश्य किया था कि वे बुरे वक्त में काम आएंगे।लेकिन उन्हें क्या पता था कि तमाम कंपनियां उसकी गाढ़ी कमाई को लेकर रफूचक्कर हो जाएगी।ये सारी कंपनियां लोगों के धन को लेकर भाग गई जिसको लेकर लोगों ने तमाम शिकायतें की लड़ाई झगड़े किये एजेंटों के साथ मारपीट हुई। अंत में सरकार ने कंपनियों में निवेश करने वालों का एक

8माह बाद भी नही बन पाई उरगांव की सडक

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-इस सडक पर पडने दर्जनो गांव के लोगो को परेशानियों का करना पड रहा सामना जालौन। नगर से उरगांव होकर सिहारी पड़ैया तक जाने वाले संपर्क मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण के लिए चुना गया था। 8 माह बीतने के बाद भी सड़क पर खुदाई व गिट्टी डालने का कार्य चल रहा है। महीनों से लोगों को उक्त मार्ग से होकर आने जाने में दिक्कत हो रही है। फिर भी कार्य में तेजी नहीं आ रही है। ग्रामीणों ने उक्त मार्ग का निर्माण अतिशीघ्र पूरा कराने की मांग डीएम से की है नगर से उरगांव सिहारी पड़ैया होकर सिहारी दाउदपुर को जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण आसपास के गांवों के लोग को दिक्कत हो रही थी। पिछली वर्ष नगर जालौन से सिहारी पडैया के आगे माइनर तक लगभग 9 किमी मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चुना गया था। ग्राम गूढ़ा, उरगांव, सिहारी पडैया, शेखपुर खुर्द, करनपुरा, सिहारी दाउदपुर आदि गांवों को जाने वाले इस मार्ग के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग खंड 2 द्वारा मेसर्स सत्यम एसोसिएट उरई को दी गई थी। कार्यदायी सं

तिपहिया लोडर पर हाथ साफ कर गए चोरों ने, 6 किमी दूर क्षतिग्रस्त हालत में छोड़ा

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कुछ चोर भी अजीब किस्म के होते हैं, पहले चोरी करते हैं फिर चोरी किया हुआ माल लौटा जाते हैं। ऐसा ही एक वाकिया पेश आया है लौना गांव में जहां रात के अंधेरे में चोर एक तिपहिया लोडर चुरा ले गए लेकिन सुबह वह लोडर करीब छह किमी दूर बस्ती गांव में सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हालत में खड़ा हुआ मिल भी गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी सतीश पुत्र कैलाश अपने तिपहिया लोडर यूपी 93 सीटी 0138 से सामान ढोने का धंधा करता है। सतीश अपने लोडर को गांव में ही पूर्व प्रधान माधव पटेल के घर के बाहर सड़क किनारे खड़ा कर देता है। 26/27 फरवरी की रात चोर उक्त लोडर वहां से चुरा ले गए। सुबह सतीश ने देखा तो लोडर गायब था। काफी खोजबीन करने पर भी जब लोडर का पता नहीं चला तो वह इसकी शिकायत करने कोतवाली जा रहा था तभी उसे कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि लोडर लौना से छह किमी दूर बस्ती गांव में सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हालत में खड़ा हुआ है। सतीश ने मौके पर जाकर देखा तो लोडर के इंजन का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त था और शीशे आदि भी टूटे हुए पड़े थे। अंदाजा लगाया जा रहा

पत्थर मार कर फोड़ दिया सिर, पुलिस से शिकायत

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। पत्थर से हमला कर सिर फोड़ देने की घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के भेंड़ गांव निवासी आकाश खटिक पुत्र अखिलेश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार की रात 11 बजे के आसपास वह गांव में ही जसवंत कुशवाहा के घर शादी की दावत खाने गया था तभी गांव का ही एक युवक अपनी पत्नी के साथ वहां पर आया और दोनों उसके साथ गाली गलौज करने लगे। उसने इसका विरोध किया तो उन दोनों ने उसे लात घूसों से बुरी तरह मारापीटा और फिर महिला ने वहां पड़ा एक पत्थर उठाकर उसके सिर में मार दिया जिससे उसके सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया। आकाश ने प्रार्थना पत्र में बताया कि शोरगुल सुनकर मौके पर कुछ ग्रामीण आ गए जिन्होंने घटना का विरोध किया तो युवक के साले ने धक्का मुक्की शुरू कर दी तथा जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। आकाश ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है, पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बकाएदारों से राजस्व वसूली करने पहुंचे तहसीलदार व बिजली विभाग के अधिकारी

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। विद्युत विभाग द्वारा बड़े बकाएदारों से सख्ती से राजस्व वसूली करने के सरकारी आदेशों के क्रम में तहसील प्रशासन भी विद्युत विभाग के सहयोग में उतरा है। बिजली विभाग के एसई और एक्सईएन के साथ तहसीलदार आलोक कुमार कटियार भी बाकीदारों से वसूली करने पहुंचे। सोमवार को कोंच विद्युत उपखंड के ग्राम पनयारा में बिजली विभाग द्वारा एक दिनी शिविर लगाया गया जिसमें अधीक्षण अभियंता आरके यादव, अधिशासी अभियंता राधेश्याम ने ग्रामीण उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया। वहीं बड़े बकाएदारों से करीब 30 हजार रुपए का राजस्व वसूल किया गया और मौके पर राजस्व जमा न करने पर कई विद्युत संयोजन काट दिए गए। उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य व अवर अभियंता रामू गुप्ता ने ऐसे सभी उपभोक्ताओं को चेताते हुए कहा कि अगर राजस्व जमा किए बगैर कनेक्शन जुड़ा हुआ पाया गया तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

चिटफंड कंपनियों के आवेदन जमा करने में आ रहीं दिक्कतें बताईं अधिकारियों को

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार नामक संगठन ने सोमवार को आवेदन जमा करने में आ रहीं दिक्कतों के बारे में अधिकारियों को बताया और बिना किसी परेशानी के आवेदन जमा हो सकें, इस तरह की व्यवस्था बनाए जाने की मांग की। चिटफंड कंपनियों में अपनी जमा पूंजी निवेश किए बैठे हजारों लोग आजकल तहसील परिसर में अपनी जान खपा रहे हैं। बड्स एक्ट 2019 एवं पिड एक्ट 2016 के तहत भुगतान आवेदन सरकार के आदेश पर जमा कराए जा रहे हैं जिसके लिए हर रोज सैकड़ों की भीड़ तहसील परिसर में उमड़ रही है। इन जमाकर्ताओं में सबसे अधिक संख्या रोज कमाने खाने वालों की है जो अपना काम धंधा छोड़े तहसील परिसर में लगी लाइनों का हिस्सा बने हैं। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार नामक एक संगठन ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया है जिसमें आवेदन जमा करने में आ रहीं दिक्कतों के बारे में बताया गया और समस्या दूर करने की मांग की गई। संगठन ने टोकन सिस्टम पर आपत्ति जताई है, साथ ही यह भी मांग की कि एक ही परिवार के अगर दस आवेदन हैं तो उसके सभी आवेदनों को एक साथ स्वीकार किया जाना चाहिए। इसके अलावा संगठन के लोगों ने पब्लिक

भेंड़ में पीस कमेटी की बैठक में बोले कोतवाल, शांति और सद्भाव से मनाएं त्योहार

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। होली और शब-ए-बारात त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर भेंड़ चौकी पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें भेंड़ समेत आसपास के अन्य गांवों के ग्रामीणों की मौजूदगी के बीच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि प्रेम, सद्भाव व आपसी भाईचारे के साथ सभी लोग मिलकर त्योहार मनाएं। किसी पर जबरन रंग न डालें और किसी की भावनाओं को आहत करने वाला कोई कार्य न करें। उन्होंने कहा, डीजे पर ज्यादा हुड़दंग करने से बाज आएं। जुआ, शराब जैसे अवैध कार्य होने की सूचना पुलिस को तत्काल दें ताकि समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई अमल में लाई जा सके। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने शांति और सुरक्षा की दृष्टि से अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे। इस दौरान चौकी प्रभारी शिवनारायण वर्मा, प्रधान माताप्रसाद वर्मा, प्रधान रवा मुलायम सिंह, सत्येंद्र गुर्जर दिक्कू सहित करीब आधा सैकड़ा ग्रामीण उपस्थित रहे।

'इक चिरैया छोड़ घोंसले को उड़ि उड़ि जाए, मोरी चिरैया नन्ही सी चिड़िया अंगना में फिर आ जाए'

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बेटियों की धूम रही एमपीडीसी के युवा महोत्सव में कोंच। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय 'सृजन'युवा महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में दूसरे दिन बेटियों की धूम रही। डांसिंग प्रतियोगिता की सिंगल और ग्रुप परफॉर्मेंस में कमोवेश सभी प्रस्तुतियां छात्राओं द्वारा ही दी गईं। 'इक चिरैया छोड़ घोंसले को उड़ि उड़ि जाए, मोरी चिरैया नन्ही सी चिड़िया अंगना में फिर आ जाए' के जरिए कन्या भ्रूण हत्या रोकने की थीम कंपटीशन में एक सकारात्मक और उम्दा प्रयास था। महाविद्यालय से सेवा निवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वनमाली के मुख्य आतिथ्य तथा दिवंगत कर्मचारी रवींद्र रायकवार की पत्नी जनका देवी के विशिष्ट आतिथ्य में संजोए गए दूसरे दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. प्रोफेसर नरेश कुमार ने कहा कि इन शिक्षणेत्तर गतिविधियों से निपट कर सभी विद्यार्थी पढ़ाई पर पूरा फोकस करें ताकि निकट भविष्य में होने वाली विश्वविद्यालयीन वार्षिक परीक्षा में वे न केवल अच्छे नंबरों से पास हो सकें बल्कि विश्वविद्यालय स्तर पर भी अपना नाम प्रतिभाशाली वि

अहंकार यानी पतन

चित्र
  संकलन एवं लेखन–राजेश मिश्रा अहंकार एक भ्रांति है जो आत्मप्रदर्शन के लिऐ पग–पग पर पाखंड रचने के लिए प्रेरित करती है। हमारे सगे संबंधियों से,अच्छे भले साथियों से अंहकार के कारण आत्मीयता का भाव समाप्त हो जाता है बस केवल दिखाने भर के लिऐ चेहरा मुस्कुराहट भरा बना रहता है। आत्मीयता समाप्त होते ही आपस में सहकारिता, संगठन,एकता खत्म होकर हम यंत्र जनित मानव रह जाते हैं, हमारी मनुष्यता का लोप हो जाता है, दूसरी ओर कुछ लोगों में सज्जनता सहज ही साथ रहती है। सज्जन का पहला लक्षण है नम्रता–शिष्टता, दूसरा गुण है हर किसी को यथोचित सम्मान प्रदान करना और जिनमें ये एक भी गुण न हो उसकी गणना दुर्जनो में होती है। इस तथ्य से जो अवगत है उसी को यथार्थवादी या बुद्धिमान कहा है इसलिए सज्जन व्यक्ति इन विशेषताओं को समुचित मात्रा में अपनाए रखकर अपना दृष्टिकोण और स्वभाव उसी में ढाल लेते हैं उन्हें अंहकार आत्मघाती जैसा प्रतीत होता है और वे उससे बचे रहने का सतर्कता पूर्वक प्रयत्न करते रहते हैं। आत्मनिरीक्षण करते हुए पैनी दृष्टि से यह जांचते रहते हैं कि कहीं अंहकार ने व्यक्तित्व के किसी पक्ष में डेरा डालना तो आरंभ नहीं क

मूर्खाधिराज का अन्वेषण शुरू, 7 मार्च को सर्राफा में होगा महामूर्ख सम्मेलन

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। पिछले करीब पांच दशक से परंपरागत रूप से होली पर होते आ रहे महामूर्ख सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस सम्मेलन की बागडोर इस दफा दर्पण जन कल्याण समिति एवं वागीश्वरी साहित्य परिषद ने संयुक्त रूप से संभाली है। रविवार को केलरगंज स्थित शंकरजी के मंदिर पर वयोवृद्ध रंगकर्मी एवं रामलीला विशेषज्ञ रमेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महामूर्ख की खोज करने पर सहमति बनी है।  बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन होली पर्व पर 7 मार्च को दोपहर 1 बजे से सर्राफा बाजार डाकघर के पास आयोजित किया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि दो दिन में महामूर्ख के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए जिसके लिए गठित टीम में रमेश तिवारी, अरुण वाजपेयी व डॉ. मृदुल दांतरे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। महामूर्ख का चयन में लोग मानकों के आधार पर करेंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्राचीन साहित्य शैली में महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष किया जाएगा। संचालन दर्पण के प्रबंधक डॉ. मृदुल दांतरे ने किया। बैठक में मोहनदास नगाइच नन्ना, नंदराम स्वर्णकार भावुक, स