संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोग नहीं चाहते कि चौकी इंचार्ज का स्थानान्तरण कहीं और हो

चित्र
वरिष्ठ पत्रकार अलीम सिद्दीकी *प्रार्थना पत्र मिलते ही अपराधी को झपटकर पकडना और पीड़ित को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता है चौकी इन्चार्ज योगेश पाठक की उरई। पुलिस का नाम सुनते ही आम जनता के दिल में एक भाव पैदा होता है। बेलगाम जुबान, कठोर स्वभाव और सामने वाले को लज्जित करने वाले शब्द, जैसे तमाम भाव आम लोगों के दिल और दिमाग में कौंधते रहते हैं। ऐसा नहीं है की विभाग के नीतिकारों ने आम जनता की इस भावना को दूर करने के लिए प्रयास नहीं किये। लेकिन भरपूर प्रयास करने के  बावजूद महकमे के लोगों में कोई बदलाव नहीं आया और न ही जनता की धारणा में। कोतवाली थाने, चौकी जैसे जिम्मेदारी वाले पद अनुभवी और तेजतर्रार अधिकारी को सौंपने की पुलिस की पुरानी परम्परा है। लेकिन इस परम्परा का निर्वाह करते समय जिम्मेदार कुछ अपने निजी स्वार्थ में तो कोई फील गुड के चलते अपनी छवि पर दाग लगा लेते हैं तो कुछ राजनैतिक लोगों के मकड़ जाल में फंसकर कैरियर खराब कर बैठते हैं। इससे वर्दी का रसूख और जिम्मेदार का रुतवा दोनों चला जाता है। सरकार भले ही कुछ कहती रहे लेकिन जिलों में खादीधारी पुलिस के काम में दखल देने से बाज नहीं आते। यहाँ

वन दरोगा की नाबालिग बेटी ने लगाई फांसी

चित्र
बाँदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट बांदा। बांदा में वन दरोगा की बेटी ने फांसी लगा की आत्महत्या। मामला बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नवाब टैंक का है यहां के निवासी वन दरोगा की नाबालिक लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दी। मृतका के पिता के अनुसार शाम को भोजन करने के बाद लगभग नौ बजे अपने कमरे में सोने के लिए गई थी सुबह जब काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला तो कमरे में झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गये। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौत के कारणों की पड़ताल जारी है।

सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाना आदमी के लिए बहुत आवश्यक एसडीएम

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ। जालौन आला अधिकारियों को अब सोशल डिस्टेंस का पालन कराना पड़ रहा है। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में एक नए परिवर्तन सा गया है। हालांकि कोरोना वायरस की समस्या में जिस तरह से आम नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी को निभाना था उसको नहीं निभाया जा रहा है जिसके कारण प्रशासन के आला अधिकारियों को रोज वही काम सख्ती से कराना पड़ रहा है। सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाना जो आम आदमी के लिए बहुत आवश्यक है और इससे संक्रमण का खतरा भी न के बराबर है उसको बताने के लिए एसडीएम और सीओ जैसे अधिकारियों को प्रतिदिन सडक़ों पर निकलना पड़ता है। एसडीएम सालिकराम और सीओ संजय शर्मा ने रामपुरा के खुले बाजार में पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की ताकि वायरस का खतरा आम लोगों में न फैले। प्रशासन के द्वारा लगातार अपील करने के बाद भी आम लोग अपने जीवन से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं। न सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं और न ही मास्क लगाना उचित समझते हैं। इस पर एसडीएम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामान न दिया जाए।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति विशेषकर युवाओं को जागरूक

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ(जालौन)। अनुरागिनी संस्था द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को विशेषकर युवाओं को जागरूक और सचेत रहने का आग्रह किया है। अनूरागिनी संस्था के परियोजना निदेशक सत्यम मिश्रा एवम् रविन्द्र सिंह परमार ने आज राजेन्द्र नगर तुलसीनगर उरई में पम्पलेट वितरित कर यवाओ से कहा कि मनुष्य द्वारा तम्बाकू का प्रयोग करना अपने आप को धीरे-धीरे खत्म करने के सामान है। इसके प्रयोग से मनुष्य कैंसर, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, सास का फूलना तथा रक्त-प्रवाह में गड़बड़ी जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो सकता है। ज्ञात हो कि दुनिया भर में हर बर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।इसका मुख्य उद्देश्य तंबाकू सेवन करने और इसके उत्पादन पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए किया जाता है। हमे इसके व्यापक प्रसार और नाकारात्मक स्वास्थ्य के प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है। तंबाकू जान लेवा है इसके वावजूद भी दुनिया में इसकी खपत साल दर साल बढ़ती जा रही है।हर साल इससे होने वाली विभिन्न बीमारियों के चलते लाखों लोगों मौत को गले लगा रहे है। विशेषज्ञों

जिला प्रशासन द्धारा जारी कोरोना अपडेट

चित्र
दीपक गुप्ता की रिपोर्ट 1- जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सेनेटाइजिंग का कार्य चल रहा है। उरई नगर के मोहल्ले जैसे तिलक नगर, बल्लभ नगर, गोपालगंज, गांधीनगर, राजेन्द्रनगर, कृष्णानगर, स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन, श्यामनगर, कबीर नगर, नया पटेलनगर कोंच रोड उरई, सर्वोदय नगर, क्वेरनटाइन सेन्टर(केशव रिसोर्ट, महारानी गार्डन आदि) बडी सब्जी मण्डी कालपी रोड पर सेनेटाइजिंग बडी एवं छोटी मशीनो के द्वारा पूर्णतः किया गया है। इसी प्रकार जनपद की समी नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा अपने अपने नगर के प्रमुख स्थल जैसे बाजार, डाकघर, बैक, सरकारी कार्यालय, मण्डी एवं नगर में स्थित क्वेरनटाइन सेन्टर को प्रतिदिन सेनेटाइज किया जा रहा है। माधौगढ़ तहसील के ग्राम रूरा सिरसा को पूर्णतः सेनेटाइज किया गया है। 2- आज दिनांक 31.05.2020 को जनपद में अन्य प्रदेश/प्रदेश के अन्य जनपदों से आ रहे 135 प्रवासी श्रमिको की लाइन लिस्टिंग (प्राईमरी हेल्थ चेकअप एवं होम क्वारेन्टाइन) की गयी, जिसमें तहसील उरई के 15 व्यक्ति, तहसील कालपी के 31 व्यक्ति, तहसील जालौन के 70 व्यक्ति एवं तहसील माधौगढ़ के 19 व्यक्ति है। 3- रेडजोन एरिया में लॉकडाउन

ग्रेट इण्डिया महासभा ने पत्रकारों और पुलिस को किया सम्मानित

चित्र
संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल की रिपोर्ट ईंटों जालौन हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर मां नारायणी यूनिवर्सल एजूकेशन स्कूल ईंटों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया।पत्रकारों को ग्रेट इण्डिया महासभा के द्वारा सम्मानित किया गया। कलमकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए ग्रेट इण्डिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवकुश त्रिपाठी और जेएम एस गुरूकुलम के प्रबन्धंक श्रीकान्त तिवारी ने मां जालौन देवी की प्रतिमा भेंट की। हिन्दी पत्रकारिता दिवस को 30 मई सन्1826 से अंग्रेजी शासन काल के समय से मनाया जाता है।उस समय हिन्दी समाचार पत्र को पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता से प्रकाशित किया। और हिन्दी पत्रकारिता को नई दिशा दी।इस समाचार पत्र ने भारत देश के निराश लोगों के मन में जांन डाल दी।इस कलमकार के लेखन से स्वतंत्रता के लिए बिशफोट तोप के गोले और बन्दूंक की गोली से भी कई गुना ज्यादा हुआ। जिसकी वजह से अंग्रेजों का लोह के चने चबाने जैसा हाल हो गया। और अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने के लिए। भारतीयों को एक नई दिशा मिल गई थी! पत्रकारिता दिवस के अवसर पर को

दाने-दाने को मोहताज हैं ड्राइवर कंडक्टर खलासी

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट कोरोना संकटकाल मंजिल तक पहुंचाने वाले बस ऑपरेटरों की गाड़ी मुफलिसी के कीचड़ में अटकी जालौन । कोरोना संकट काल में समाज के अन्य वर्गों की तुलना में सबसे ज्यादा भुखमरी का दंश झेल रहे प्राइवेट बसों के कंडक्टर ड्राइवर व अन्य स्टाफ की हालत बहुत दयनीय है। भारत सहित पुरे विश्व में कोविड-19 कोरोना संक्रामक बीमारी ने मौत का जो तांडव किया उससे पूरे संसार के बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दहल गए। इस भयानक बीमारी का कोई इलाज न मिल पाने के कारण जन जीवन बचाने के लिए लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का सहारा लिया गया। सभी उद्योग ,कारखाने, व्यापार, ट्रेन,यात्री परिवहन,  सरकारी /प्राइवेट दफ्तर बंद कर दिए गए। इस संकटकाल में सरकार तथा समाजसेवी संस्थाओं व समाजसेवी लोगों ने गरीबों को भूखा न मरने देने का बीड़ा उठाकर समाज के उस हर गरीब परिवार को खाद्यान्न तथा भोजन उपलब्ध कराया जो प्रथम दृष्टया गरीब थे तथा मजदूरी से मिले पारिश्रमिक पर जीवन यापन कर रहे थे , लेकिन समाज का एक वर्ग भी ऐसा भी है जिस पर किसी का ध्यान ही नही गया जो प्रति सुबह स्नान करके साफ-सुथरे कपड़े पहनकर समाज में

शांतिभंग में नपा एक

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। ग्राम कैथी में शराब पीकर बबाल काटनेे में एक व्यक्ति के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है। बताया गया है राजेन्द्र पुत्र परशुराम दारू पीकर बबाल काट रहा था, सागर चौकी प्रभारी संजीव कटियार ने उसे पकड़ कर शांतिभंग में चालान कर दिया।

कोर्ट के आदेेश पर लिखा छेड़खानी का मुकदमा

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तूमरा निवासी एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ न्यायालय के आदेेश सेे छेेड़खानी की एफआईआर दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि 26 फरवरी 2020 को जब वह घर मेें अकेली थी तभी गांव का ब्रजेन्द्रकुमार पुत्र गोविंदनारायण घर में घुस आया औैर उसके साथ छेड़खानी करनेे लगा। विरोध करनेे पर उसनेे महिला केे साथ मारपीट करते हुए जान से मारनेे की धमकी दी और भाग गया। पुलिस नेे छेेड़खानी औैर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।  

हिंदू धर्म को बदनाम करने का षड्यंत्र है ‘पाताल लोक’ वेव सीरीज

चित्र
फोटो-पुलिस में तहरीर देनेे जातेे ब्राह्मïण महासभा व विहिप के पदाधिकारी कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * ब्राह्मण महासभा ने रिपोर्ट दर्ज कराने को दी पुलिस में तहरीर कोंच। टीवी पर प्रसारित हो रही वेव सीरीज ‘पाताल लोक’ को ब्राह्मïण महासभा ने हिंदुओं औैर खासतौर पर ब्राह्मïणों को बदनाम करनेे की साजिश करार देते हुए इसके निर्माता निर्देशक और उसमें अभिनय करनेे बाले एक्टर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानेे के लिए पुलिस में तहरीर दी है। महासभा अध्यक्ष देवीदयाल रावत, महामंत्री अनुरुद्घ मिश्रा, विहिप अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, आनंद द्विवेेदी आदि ने पुलिस को दी गई तहरीर मेें कहा हैै कि उक्त वेव सीरीज में साधु संतों औैर हिंदू धर्मावलंबियों को गलत ढंग सेे प्रस्तुत कर अपमानित किया जा रहा हैै। वेव सीरीज में कई तथ्य बेहद आपत्तिजनक हैं, कुतिया का नाम सावित्री रखा गया हैै जबकि हिंदू धर्म में सावित्री नाम बहुत ही पवित्र और सम्मानजनक हैै। सीरीज में यह संदेश देेनेे की कुचेष्टïा भी की गई हैै कि हिंदू छुआछूत को माननेे बालेे हैैं, अत्याचारियों के नामों मेें ब्राह्मïणों के गोत्रों का इस्तेमाल किया गया है जो बहु

फायरिंग की घटना होनेे से इंकार कर रही हैै पुलिस

चित्र
फोटो-कोतवाली जाने बाली सडक़ पर बैैठे लोग कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * मामला शनिवार की देर शाम जयप्रकाश नगर इलाके में हुई फायरिंग का * इलाके के लोग डटे रहे कोतवाली गेट के बाहर कोंच। शनिवार की देर शाम कस्बे के जयप्रकाश नगर इलाके मेें हुई फायरिंग की घटना से कोतवाली पुलिस ने इंकार किया है। पुलिस का कहना हैै कि झूठ का सहारा लेकर एक पक्ष दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है इसके बाबजूद इलाके मेें पुलिस को भेजा गया और अभी भी लगातार गश्त कर रही है। गौरतलब हैै कि शनिवार की देर शाम जयप्रकाश नगर इलाके में रंगबाजी में फायरिंग की घटना हुई थी जिससे इलाके मेें दहशत फैल गई थी। देर रात इलाके के दर्जनों लोग जिनमें तमाम महिलाएं भी शामिल थीं, कोतवाली पहुंचे थेे जिन्होंनेे इलाके के कुछ दबंग लोगों पर फायरिंग कर दहशत फैलानेे का आरोप लगातेे हुए सुरक्षा की मांग की थी। कोतवाल इमरान खान का कहना हैै कि फायरिंग की घटना कुछ लोगों के दिमाग की उपज हैै ताकि पुलिस पर दबाव बनाया जा सके, ऐसी कोई घटना वहां हुई ही नहीं हैै। इसके बाबजूद उन्होंनेे खेेड़ा चौकी इंचार्ज हरिकृष्ण को पूरे मामलेे की छानबीन करने पर लगाया हैै औ

पचास किलो की भर्ती की मांग उठाई पल्लेदारों ने

चित्र
फोटो-मंडी में बैठक करते पल्लेदार कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कोंच गल्ला मंडी में बोरे की भर्ती 100 किलोग्राम की कराने पर पल्लेदारों नेे विरोध जताया है। रविवार को गल्ला मंडी में बैैठक करने के बाद पल्लेेदारों नेे एक ज्ञापन गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष को दिया हैै जिसमें जिन्स की भर्ती 50 किलोग्राम करानेे की मांग उठाई गई है। मजदूर कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने दिए गए ज्ञापन में कहा, अधिकारियों की ओर सेे 50 किलोग्राम की भर्ती कराने के निर्देश दिए गए थे लेकिन यह व्यवस्था केवल दो दिन चल सकी, इसके बाद 100 किलोग्राम की भर्ती शुरू हो गई हैै। एक कुंतल की भर्ती का बोरा उठानेे सेे बैैलगाड़ी बालों नेे मना कर दिया हैै। पल्लेदारों की मांग हैै कि भर्ती 50 किलोग्राम की कराई जाए।

शोकसभा कर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। भाजपा के पूर्व मंत्री माताप्रसाद जारौलिया की चाची रामश्री जारौलिया के निधन पर नदीगांव में भाजपा की शोकसभा डॉ. सुरेन्द्र मिश्रा के आवास पर संपन्न हुई जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुखी परिवार के धैर्य धारण हेेतु दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौैरान भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष नरेन्द्र गोयल, उमाकांत त्रिपाठी, राकेश राजावत, भइयन अग्रवाल, नंदलाल चौरसिया, मुन्नालाल तिवारी, अवनीश, शिवम शुक्ला, पुष्पेन्द्र चौरसिया आदि मौजूद रहे।

लॉक डाउन की स्थितियों सेे बाहर निकल कर मूल काम पर लौटेें-एएसपी

चित्र
फोटो-कोतवाली में अपराध समीक्षा करते एएसपी डॉ. अवधेश सिंह कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह नेे कोंच कोतवाली में की सर्किल की अपराध समीक्षा कोंच। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने रविवार को कोतवाली कोंच में सर्किल के सभी चारों थानों कोंच, नदीगांव, एट और कैलिया की अपराध समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों और थानेदारों की कोविड-19 के चलते किए गए कामों की तारीफ की और उन्हें कर्तव्यों के प्रति सचेेष्टï रहने के लिए साधुवाद दिया, साथ ही यह भी कहा कि अब लॉक डाउन की स्थितियों से बाहर निकल कर अपनेे मूल कामों की तरफ लौटें। एएसपी नेे एक एक कर सभी थानों में लंबित पड़ी विवेचनाओं की समीक्षा की औैर उनकी संख्या के लगभग नार्मल लेवल पर होने पर संतुष्टिï जताई। पुरानी लंबित विवेचनाओं को लेकर उन्होंनेे जरूर विवेचकों को ताकीद की कि इनका शीघ्र ही निपटारा करें। ओआर के बाद उन्होंनेे पत्रकारों से बातचीत में बताया, कोंच में 51, कैलिया में 15, नदीगांव में 12 और एट थाने में 33 विवेचनाएं लंबित हैं। गैर प्रांतों से हजारों की संख्या मेें प्रवासियों की बापिसी हुई है और आपराधिक घट

प्रधानमंत्री ने की मन की बात दिया लोगो को सन्देश

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मउरानीपुर।  माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आज मन की बात का प्रसारण सुबह 11 बजे किया गया दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से जन सेवा केन्द्र संचालक अनिल डेंगरे के द्वारा लैपटॉप के माध्यम से दिखाया गया जिसमें मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लॉकडाउन पार्ट 5.0 में काफी छूट दी गए जिससेआर्थिक गतिविधियां और भारत आत्म-निर्भर बन सके योग आयुवेदिक योगा सिखने और बढ़ावा देने को कहा आयुष मंत्रालय ने एक मुहीम प्रयोगिता चालू की है माय लाइफ माय योग। कोरोना वारियर्स की कुछ शहरों की बात कही। आयुष्मान भारत योजना में 1 करोड़ से अधिक लोगो को लाभ मिला। टिड्डी दाल की समस्या लॉकडाउन पार्ट 5.0 में बहुत ज्यादा सतर्क और 2 गज दूरी और मास्क लगाना चाहिए, जानवरो को पानी की विवस्था करना। हमारे भारत की व्यक्तियों, बच्चो को दिखाया गया। अनिल डेंगरे(संचालक), तनु, शिवम, अंकित साहू, विवेक, अरुन आदि लोग रहे।

मऊरानीपुर संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट विधुत करंट लगने से युवक व बालिका की हालत बिगड़ी मऊरानीपुर। विद्युत करंट लग जाने से एक युवक व एक बालिका की हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार मनोहर पुत्र राकेश निवासी मुहल्ला पुरानी बैलाई मऊरानीपुर व मालती पुत्री प्यारेलाल निवासी ग्राम वीरा को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि विद्युत करंट लग जाने से दोनों की हालत बिगड़ गई। जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की हालत बिगड़ी मऊरानीपुर। जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवक की हालत बिगड़ गयी। जानकारी के अनुसार राघवेंद्र पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम धवाकर को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि जहरीले पदार्थ के सेवन से हालत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया।। अधिक दवा के सेवन से युवती की हालत बिगड़ी मऊरानीपुर। अधिक दवा का सेवन करने से एक युवती की हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी पुत्री मुकेश निवासी ग्राम कोटरा को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि अ

प्रतिबंधित पराली जलाने को लेकर 116 किसानों को किया गया चिन्हित

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। प्रतिबंधित फसल अवशेष पराली जलाए जाने को लेकर तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र में 116 किसानों को चिन्हित किया गया है। जिन पर पराली जलाए जाने का आरोप है। तहसीलदार ने इन किसानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। और नोटिस मिलने पर किसानों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी आदेश के अंतर्गत इसमें जुर्माने का भी प्रावधान है। नोटिस जारी होने के बाद ग्राम चकरा के आधा दर्जन किसान तहसीलदार से मिले और किसानों ने बताया कि पराली नहीं जलाई गई है। ग्राम चकारा निवासी कृपाल सिंह, दिग्विजय सिंह, देव सिंह, शत्रुघ्न सिंह, भानु प्रताप सिंह, हनुमत सिंह का कहना था कि उन्हें 1 दिन पूर्व में गांव के चौकीदार द्वारा नोटिस प्राप्त हुए हैं। किसानों का कहना था कि उनके खेतों की जांच कराई जाए। क्योंकि फसल के अवशेष नहीं जलाए गए हैं। किसानों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाए गए गलत आरोपों पर निष्पादन की कार्यवाही करने की मांग की गई है।

ग्रामीणों को जागरूक करते उपजिलाधिकारी

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। ग्राम पंचायत भदरवारा में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने कोविड-19 के चलते लॉक डाउन के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सामायिक दूरी बनाए रखें मास्क लगाकर ही घर से निकले, सैनिटाइजर से हाथों को समय-समय पर साफ करें। तथा बाहर से आए हुए 213 प्रवासी मजदूरों की मनरेगा के तहत काम देने व जिनके के राशन कार्ड नहीं बने हैं। उनके कार्ड बनवाने के निर्देश लेखपाल संतोष शर्मा, सचिव दिलीप अहिरवार को दिए। उपजिलाधिकारी ने गांव में बने श्मशान घाट का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रधान अर्चना, दीपपाल पटेल, आंगनवाडी कार्यकत्री, आशाबहू, रोजगार सेवक सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

राशन सामग्री व अस्थाई राशन कार्ड देते क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी महिला को

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। गरीबों को मिलने वाली खाद्य सामग्री अपात्र लोगों को न मिले इसी को लेकर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। और वे प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र के राशन कार्डों को चिन्हित कर रहे हैं। मिल रही शिकायतों का मौके पर जाकर स्वयं निस्तारण कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी महेश चंद्र गौतम ने बताया कि उनके पास शिकायतें आई हैं। जिनमें नदी किनारे स्थित मोहल्ला नेहरू नगर में गरीब असहाय महिला के दर्द को जाकर देखा तो यह बात सामने आई कि उक्त महिला अपनी मां के साथ एक कच्चे मकान में किराए से रहती है। जिसका किराया 100 रुपये प्रति महीना है। यह महिला नालियों में साफ सफाई करने का काम करती है। और वह मकान का किराया भी नहीं चुका पाती है। और उसके कई महीने तंगी हालत में गुजरते हैं। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को जब इस परिवार की जानकारी हुई तो वे स्वयं महिला के हालात देखने पहुंच गए। और उन्होंने उक्त महिला को खाद्य सामग्री दी तथा अस्थाई राशन कार्ड भी जारी कर दिया। तथा इस महिला को अंत्योदय कार्ड के लिए भी चयन कर लिया। वहीं ग्राम कटेरा

पीपीई किट प्रदान करते पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य मऊरानीपुर आए और उन्होंने अंबेडकर तिराहे पर यात्रियों को खाने-पीने का सामान वितरित किया। इसके बाद वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी संखवार को पी पी ई किट कोरोना से बचाव करने के लिए भेंट की। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को ही सच्चा कोरोना योद्धा बताया। इस मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार, भगवानदास कोरी जिला अध्यक्ष, सुनील दुबे, अंकुर मिश्रा, गौरव जैन, सम्यक जैन, अफजल हुसैन, प्रतीक दुबे, कार्तिक, हिमांशु यादव, शहीद खान, छक्की लाल, अनिल गुप्ता, जगदीश वर्मा, अशोक गुप्ता, मनोज चतुर्वेदी, इस्माइल खान, नफीस सौदागर, उमेश राजपूत, सुरेश नगाइच, जलालुद्दीन सहित आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

झुलसी महिला व बालक को भेजा झांसी, घर से बाहर निकालती पुलिस व गांववासी मृत बच्चों को

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। 11 हजार की विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आने से दो बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई। तथा एक बालक व एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। दिल दहलाने वाली घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 8:00 बजे ग्राम पंचायत मऊ देहात की गेड़ा कॉलोनी में महिला घर में सफाई साफ सफाई कर रही थी। तभी 11 हजार की लाइन का तार टूट कर लोहे के सरिया पर गिर जाने से पूरे मकान में करंट दौड़ गया। और देखते ही देखते शिवानी 14 वर्ष व केशर 8 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। तथा श्रीमती पूनम पत्नी राजकमल 35 वर्ष एवं देव 5 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान गुड्डू मिस्त्री व गांव वालों की मदद से दोनों को झूलसी हुई अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया। जहां दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उधर दोनों बालिकाओं के पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के ल

बारात लौटा कर दुल्हन ने प्रेमी के साथ की शादी

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। प्रेम प्रसंग इतना परवान चढ़ गया कि दुल्हन ने अपने घर से लौटाई बारात व प्रेमी के साथ की शादी। जानकारी के अनुसार थाना लहचूरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धवाकर निवासी एक दुल्हन की शादी 30 मई को होना तय हुई थी। और ग्राम मड़वा से बारात ग्राम धवाकर आनी थी। बारात आने पर दुल्हन ने 112 डायल पुलिस को फोन कर बुला लिया। और पुलिस ने दुल्हन की नजाकत को समझते हुए पूरी बारात को थाना लहचूरा में पहुंचा दिया। और फिर 31 मई रविवार को दुल्हन ने ग्राम मैलोनी निवासी अपने प्रेमी के साथ मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली। और इस दौरान दुल्हन व प्रेमी के परिजनों द्वारा प्रेम प्रसंग की जीत के आगे झुकने को मजबूर होना पड़ा। और दूल्हा दुल्हन को बड़े ही उत्साह के साथ आशीर्वाद देकर दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की।।

शौचालय के पाइप को सरकारी नाली में डालने को लेकर हुये विवाद में हुई मारपीट

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। ग्राम चकारा में शौचालय के पाइप को सरकारी नाली में डालने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति के गाली गलौच करते हुए जमकर मारपीट कर दी। जानकारी के अनुसार थाना लहचूरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चकारा निवासी धर्मपाल पुत्र छऊ श्रीवास ने थाना लहचूरा में दर्ज को कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने घर के बाहर बने शौचालय के पाइप को सरकारी नाली में डाल रहा था। तभी मेरे गांव के ही प्यारेलाल पुत्र छऊ आये और विवाद करने लगे एवं बिना वजह गाली गलौज करने लगे जब मैंने गालियां देने से मना किया तो जमकर मेरी मारपीट कर दी। लहचूरा थाना पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 323 एवं 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया।।

जरुरी है कोरोना योद्धाओं के सम्मान की भी सुरक्षा

चित्र
बीमारी से गर बनानी है दूरी तो आशा कार्यकर्ता की बात माना है जरूरी जनपद कुल 1252 आशा कार्यकर्ता कर रही है कार्य जालौन,कोरोना योद्धा का शब्द सिर्फ  बीमारी से लडऩा नहीं बल्कि बीमार व्यक्तियों की खीझ और उनके गुस्से का सामना करते हुए उनमें ऐसा आत्मविश्वास भरना भी होता है, जिससे मरीज कोरोना सरीखी महामारी का डटकर मुकाबला कर सके। इसके लिए कई बार इन योद्धाओं को दिलों को नश्तर की तरह चुभने वाले शब्दोंए लोगों की अभद्रता और यहां तक कि थाने चौकी तक का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही वाक्या है विकासखंड नदीगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ऊंचागांव का। जहां की कोरोना योद्धा यानि की आशा कार्यकर्ता चंद्रकुमारी को जब एक दिन सुबह सुबह पता चलता है कि रात में दो बजे उत्तर प्रदेश के सिंगरौली नगर से सपरिवार दो तीन लोग आए हैं। वह तत्काल उन्हें क्वारंटीन करने के लिए उनके घर जाती है और उन्हें जागरूक करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जानकारी देती है कि वे लोग 21 दिनों तक अपने घर पर ही रहे। उनके घर न कोई आएगा और न वे ही किसी के घर जाएंगे। मास्क लगाकर रखेंगे और समय समय पर साबुन अथवा सैने

विश्व तंबाकू निषेध पर कोरोना का साया, कही भी नही हुये जागरुकता के कार्यक्रम न ही दिलाई गयी शपथ

चित्र
फोटो परिचय  जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कोरोना का दिखा भय कही भी नही आयोजित नही किये गये जागरुकता अभियान। इसबार विश्व तंबाकू दिबस पर कोराना का साया रहा।आज के दिन तमाम समाज सेवी संस्था,समाज सेवी तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगो को जागरुक कर उन्हे तंबाकू के सेबन के दुष्प्रभाव के बारे जागरुक किया जाता था।प्रशासन द्वारा लोगो को  आज के दिन तंबाकू के सेबन न करने की शपथ दिलाई जाती थी लेकिन आज इस कोरोना के भय से कोई जागरुकता अभियान नही किया गया।दुनिया भर में  हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।इस दिन का मुख्य उद्देश्य तंबाकू सेवन करने और इसके उत्पादन पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए किया जाता है। तथा इसके व्यापक प्रसार और नाकारात्मक स्वास्थ्य के प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है। तंबाकू जान लेवा है बाबजूद इसके दुनिया में इसकी खपत साल दर साल बढ़ती जा रही है। हर साल इससे होने वाली विभिन्न बीमारियों के चलते लाखों लोगों की मौत हो जाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि दुनिया भर में कम उम्र में होने वाली मौतों का एक प्रमुख कार

पुलिस ने शांति भंग मे किया चालान

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। गाली गलौच कर रहे युवक को ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने पकड कर शांति भंग मे चालान किया। विरिया खुर्द निवासी ग्रामीणो ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि गांव के ही मुन्नेश पुत्र गुलजारी मुहल्ले बालो को गाली गलौज कर रहे।सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुची पुलिस ने गाली गलौच कर रहे युवक को पकड कर थाने लाई।जहां उक्त युवक के खिलाफ शांति भंग चालान किया।

भाजपा नगर कार्यालय के उद्घाटन पर नगर अध्यक्ष सहित उनकी टीम ने कलमकारो को किया गया सम्मानित

चित्र
फोटो परिचय सम्मानित करते जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के उपलक्ष्य में एक दर्जन से अधिक मीडिया कर्मियों को किया गया सम्मान। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई जालौन द्वारा देवनगर चौराहा पर कार्यालय के उद्घाटन के दौरान नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, यादवेंद्र सिंह चौहान उर्फ पप्पू चौहान, पार्टी के मंत्री प्रदीप सक्सेना, गोलू श्रीवास्तव, अनुपम गुर्जर, समेत पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी में मेहनत व लगन से अपना कार्य कर रहे एक दर्जन से अधिक मीडिया कर्मियों को माला पहनाकर डायरी पेन के साथ सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर यादवेद्र सिंह चौहान ने कहा वास्तव में इस कोरोना संकट काल मे हमारे डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, पुलिसकर्मी के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है तो वहीं डॉक्टर्स पुलिसकर्मी के साथ-साथ मीडिया कर्मी भी इस विषम परिस्थिति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर हम सभी तक खबरों को इकट्ठा कर हम तक पहुँचाने में अतुल्यनीय योगदान दे रहे है। हमारी पार्टी के समस्त लोग सदैव ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते ह

बाजार मे मिलने वाले केमिकल युक्त तरल पदार्थ का सेबन न कर घर के बने पदार्थो का ही सेवन करे--डा.अमर सिंह

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। कोरोना जैसी महामारी के समय खानपान का विशेष ध्यान दें। ज्यादा समय अपने घरों में ही बिताये। कोरोना महामारी से बचने का यही एकमात्र उपाय है। यह जानकारी आयुष चिकित्सक डॉक्टर अमर सिंह ने लोगों को दी। राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात डॉ अमर सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बाजार में बिक रहे आइसक्रीम, लाल पीले रंग की तरल पदार्थ, कोल्ड्रिंक्स, बेसन की चीजों, ज्यादा चिकनाई युक्त पदार्थों आदि का इस्तेमाल न करें। अधिक से अधिक अपने घरों में बने पदार्थो का ही सेवन करे। भूखे न रहे। जितना अधिक हो सके इम्युनिटी वर्धक पदार्थो जैसे हल्दी वाले दूध, मट्ठा, दही आदि का सेवन करे। और दिन में कम से कम तीन बार गर्म पानी का सेवन जरूर करे ठंडे पानी का प्रयोग कम करे। घरेलू खानपान के साथ साथ तुलसी, अदरक, अश्वगंधा, गिलोय, गुड़ आदि से बने चिकित्सक से सलाह लेकर काढ़े का सेवन जरूर करें। बिना किसी कार्य के घर से बाहर न निकले। बाहर जाने की स्थिति में मुंह पर मास्क जरूर लगाये तथा साथ ही लोगो के बीच 2 गज की दूरी बनाकर रखे। इस कोरोना घातक महामारी में केबल आपके और हमारे द्वार

अज्ञात चोरो ने कूलर के कारखाने से आधा दर्जन बंसल की मोटरे चुराई

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। शुक्रवार की रात्रि मे अज्ञात चोरो ने कूलर के कारखाने मे दीबाल फाद कर उसमे लगे टीन सैड को तोड कर उसमे रखे आधा दर्जन बंसल की मोटरे चुराई।पीडित ने इसकी सूचना कोतवाली मे दी। मुहल्ला नारोभास्कर निवासी मुहम्मद सलीम ने पुलिस को सूचना देते हुये बताया कि शुक्रवार को अज्ञात चोरो ने नारो भास्कर स्थित कूलर के कारखाने मे दीबाल फादकर उसमे रखे कूलर की 6 बंसल की मोटरो को चुरा लिया।पुलिस ने पीडित की तहरीर पर घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरो की तलाश शुरु कर दी।

डीएम ने ऑपेरशन कायाकल्प के तहत कार्यो की ली समिक्षा बैठक

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे जालौन। जनपद में डीएम मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में ग्रामीण स्तर पर सरकारी विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में गांव में मौजूद पंचायत घर, स्कूल भवन, एएनएम सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र का सही से रखरखाव के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत आदेश दिए गए। योगी सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प की शुरुआत पिछले साल की थी. लॉकडाउन के कारण ग्रामीण स्तर पर सरकारी भवनों के कायाकल्प को रोक दिया गया था. वहीं अब अनुमति मिलने के बाद जीर्ण-शीर्ण हो चुके प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन और एएनएम सेंटर जैसे सरकारी भवनों की व्यवस्था को सुधारने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.इस संबंध में शुक्रवार को ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया ग्राम पंचायत स्तर पर धन के अभाव में सरकारी भवनों की स्थिति गंभीर होती जा रही थी. ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए सरकारी भवनों का स्वरूप बदला जाएगा। पिछले साल शुरू हुई इस योजना से जिले में कई भवनों का स्वरूप बदलना शुरू हो गया है, जिसका उदाहरण बेसिक शिक्षा विभाग

एडीजी जोन ने किया निरीक्षण

चित्र
बाँदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट बांदा। बाँदा क्षेत्र के थाना जसपुरा एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश पहुंचे पहुँचे और उन्होंने अभिलेखों की जांच। जिसमे उन्होंने महिला पावर वूमेन, रजिस्टर नंबर 8, बैरको का निरीक्षण कर व साफ-सफाई का निरीक्षण कर थाना जसपुरा का हाल जाना। इस मौके पर एडिशनल एस पी, एल बी के पाल, सी ओ सदर राघवेंद्र सिंह, एस ओ जसपुरा अलोक सिंह मौजूद रहे।

दीवार ढ़हने से एक महिला की मौत दूसरी गम्भीर रूप से घायल

चित्र
बांदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट बांदा। बांदा के बबेरू ब्लाक में दीवार गिरने एक की मौत और एक महिला घायल हुई। पूरा मामला बांदा जिले के बबेरू ब्लाक के आजाद नगर का है यहां तुलिया देवी पत्नी बिसेसर 70 साल और फुलमतिया पत्नी बिसुआ 65 साल एक साथ सो रही थी कि अचानक दीवार गिरने से दोनों मलबे में दब गई। दीवार गिरने की आवाज़ सुन कर आए पड़ोसियों ने दोनों को दीवार के मलबे से निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से समदयिक स्वास्थ्य केन्द्र बबेरू पहुंचाया गया। यहां पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के पश्चात तूलिया देवी को मृत घोषित किया और फुलमातिया की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

नौतपा के पांचवे दिन टाइज आंधी बारिश से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल

चित्र
फ़ोटो आंधी से गिरे पेड मऊरानीपुर से रवि परिहार मऊरानीपुर। नौतपा के पांचवे दिन शुक्रवार की शाम को तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। कई जगह जमीन से पेड़ उखड़कर सड़क पर आकर गिरे, विद्युत तार भी टूट गए, टीन सेट भी उड़ गए, आंधी तूफान का कहर देखकर लोग दहशत में आ गए। पूरे आधे घंटे तक चली आंधी तूफान बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पूरे दिन तेज गर्मी रही। अचानक शाम को मौसम बदला और बादल छा गए। तथा तेज आंधी तूफान का दौर शुरू हो गया। देखते ही देखते जमकर बारिश होने लगी। और तेज आंधी ने जल संस्थान कार्यालय परिसर में लगे बरसों पुराने विशालकाय दो पेड़ जमीन से उखड़ कर बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए सड़क पर आकर गिरे। जिससे इस क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गनीमत तो यह रही कि पेड़ों की चपेट में आकर आधा दर्जन मोटरसाइकिले भी क्षतिग्रस्त हुई। लेकिन जनहानि नहीं हुई। विद्युत तार भी टूट कर बिखर गए। सहयोग ही रहा की घटना में अनहोनी नहीं हुई। और सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। इसके साथ ही नगर व क्षेत्र में अन्य जगहों पर भी पेड़ गिरे तार भी टूटने के समाचार

31 मई को घरों में गायत्री यज्ञ किये जाने की अपील

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार मऊरानीपुर। पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने 1978 के माह जनवरी की अखंड ज्योति पत्रिका में लिखा था कि चीन अघोषित युद्ध में कीटाणु वायरस का प्रयोग करेगा। जिससे एक बार फिर संसार में भीषण स्थिति पैदा हो जाएगी। और उस समय भी भारत पर्यावरण और बीमारियों से बचा रहेगा। इस भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा माह मार्च से देश में कोरोना सक्रमण के समन हेतु गायत्री मिशन के दो करोड़ साधकों द्वारा प्रतिदिन शाम 6:20 से 6:30 बजे तक एक साथ साधना की जा रही है। इसी क्रम में 31 मई को प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पूरे विश्व में संक्षिप्त गायत्री हवन कर 24 आहुतियां दी जाएंगी। मऊरानीपुर तहसील को उप जॉन झांसी द्वारा 2400 घरों में गायत्री यज्ञ कराने का लक्ष्य दिया गया है। गायत्री परिवार शाखा मऊरानीपुर के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रतिदिन सैकड़ों लोगों से फोन पर संपर्क कर 31 मई रविवार को एक साथ प्रत्येक घर में यज्ञ करने की अपील की गई है।

मऊरानीपुर संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार दिनदहाड़े दरवाजे से हुई  मोटरसाइकिल चोरी मऊरानीपुर। रानीपुर के मोहल्ला गंज में से चोर दिनदहाड़े दरवाजे के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी कर भाग गए। पुलिस ने चोर को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला गंज रानीपुर निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 29 मई को प्रतिदिन की भांति उसकी बाइक मकान के सामने खड़ी थी। दोपहर को लगभग 3:00 बजे वह घर से बाहर निकला तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब थी। उसने मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की सूचना डायल 112 पर फोन कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और चोरों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने स्टेशन रोड रानीपुर के पास से अखिलेश पुत्र हल्ले कुशवाहा को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। जहरीले पदार्थ के सेवन से तीन लोगों की हालत गम्भीर मऊरानीपुर। अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की जहरीले पदार्थ के सेवन से हालत बिगड़ गयी। जानकारी के अनुसार आकाश पुत्र संतोष रिछारिया निवासी मोहल्ला गांधीगंज मऊरानीपुर, अनिल पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम कुआंगांव एवं महें

आपातकालीन बैठक पालिका सभागार में हुई सम्पन्न

चित्र
फ़ोटो नगर पालिका की बैठक मऊरानीपुर से रवि परिहार मऊरानीपुर। नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर के सभागार में आपातकालीन बैठक पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य की अध्यक्षता एवं संतोष कुमार अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में सद्भावना पूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में विगत 12 वर्षों से अधिक तत्कालीन जिलाधिकारी के मौखिक आदेशानुसार नगर में प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव एवं विभिन्न दलों एवं सामाजिक कार्यक्रमों का स्थल न होने के कारण सार्वजनिक स्थल के रूप में भूमि का उपयोग किया जा रहा है। प्रश्नगत बंजर भूमि उत्तर प्रदेश राज्य के स्वामित्व की भूमि होने के कारण नगर पालिका द्वारा रखरखाव व उपयोग स्थानीय निकाय होने के कारण किया जा रहा है। जिस पर किसी भी व्यक्ति के नाम हस्तांतरित अथवा नामांतरण किया जाना राज्य को क्षति को परिलक्षित करता है। तथा स्थानीय निकाय के साथ-साथ प्राचीन मेला के आयोजन हेतु एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों हेतु उक्त भूमि के अतिरिक्त कोई भूमि उपलब्ध नहीं है। नगर के प्राचीन मेला जलविहार महोत्सव एवं सार्वजनिक सभा स्थल के आयोजन हेतु मेला ग्राउंड की भूमि नॉन ज

निःशुल्क फेस मास्को को वितरण 25 वें दिन भी रहा जारी

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार                         मऊरानीपुर। प्रगति शांति सेवा संस्थान एवं बुंदेलखंड के तत्वधान में निशुल्क मास्क निर्माण एवं वितरण 25 दिन भी जारी रहा। जानकारी के अनुसार कोरोना संकमण से रोकथाम हेतु मुहल्ला टीला शिव गंज में घर घर जाकर लोगो को माक्स देकर जागरूक कर 1000 माक्स वितरण किये। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कुँवर विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा लगातार माक्स निर्माण एवं वितरण का जारी है।लगभग अभी तक 15000 से अधिक माक्स मऊरानीपुर क्षेत्र में वितरित किए जा चुके हैं। संस्था द्वारा वृहद स्तर पर मास्क लगाने हेतु जन जागरण किया जा रहा है, सभी से घर में माक्स बना कर पहनने की अपील की जा रही है। इस मौके पर सोनू चौहान, शुभम वेद, आलोक सिंह, सुरेश सोनकर, हरिशंकर साहू, धीरेंद्र श्रीवास, अजगर ठाकुर, श्याम सिंह राजावत, राजकुमार शर्मा, मुकेश श्रीवास, बलराम सिंह, सुरेंद्र कुमार, राजीव ठाकुर, सुदीप सिंह, देवेंद्र चौहान आदि लोगों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

महिला को अपमानित कर जान से मारने धमकी दिये जाने की शिकायत क्षेत्राधिकारी से की

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार मउरानीपुर। खेत पर लगे एंगल को उखाड़ने को लेकर हुए विवाद में एक महिला जमीन पर पटक कर जाति सूचक शब्दो से अपमानित कर जान से मारने की धमकी देने का प्रार्थना पत्र महिला ने क्षेत्राधिकारी को देकर कारीवाही कि मांग की। जानकारी के अनुसार ग्राम धवाकर थाना लहचूरा निवासी हरकुवर पत्नी दीनदयाल ने क्षेताधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 28 मई की सुबह 9 बजे जब हम अपने खेत पर गए तो गांव के ही एक व्यक्ति ने खेत पर लगे एंगल उखाड़ने को कहा जैसे ही मैंने एंगिल उखाड़ने की कोशिश की तो वो नही उखड़ी तो उक्त व्यक्ति ने मुझे जाति सूचक शब्दो से अपमानित करते हुए जमीन पर पटक दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थना पत्र में उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।

मिनी अयोध्या के वरिष्ठ नागरिक हुये सर झुकाने को मजबूर

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार मउरानीपुर। बुन्देलखण्ड की अवैध व्यापार की सबसे बड़ी मंडी मउरानीपुर को बनता देख वरिष्ठ नागरिक एवम समाजिक लोगो के सिर झुकाने को मजबूर कर दिया। जहां मउरानीपुर को मिनी अयोध्या कहा जाता है हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक कहा जाता है व्यापारिक मंडी कहा जाता है सास्कृतिक सभ्यता की परिचायक कही जाने वाली मऊरानीपुर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने चंद लाभ के लिए बदनामी के हाल पर छोड़ दिया।इसका जीता जागता उदाहरण शुक्रवार को अभी तक के इतिहास में एस टी एफ द्वारा पकड़ा गया गांजा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एस टी एफ ने खदियन चौराहे से एक ट्रक व दफ़्पर से दस कुंतल गांजा पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले चार आरोपी व पकड़ा गया गांजा किया। बताया जा रहा है कि एस टी एफ टीम इस ट्रक व डंपर का सैकड़ो किलोमीटर से पीछा कर यह पता लगा रही थी कि आखिर इतनी बड़ी तादात में यह गांजा किधर सप्लाई हो रहा है। जैसे ही उसने सारी जानकारी प्राप्त कर ली वैसे ही कोतवाली पुलिस को सूचना देकर घेराबंदी कर पकड़ लिया। जैसे ही यह खबर नगर में फैली वैसे ही हर जगह चर्चा होने लगी कि इतना बड़ा अवैध व्यापार नगर में होता चला

कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हुआ चौकन्ना

चित्र
फ़ोटो जांच करती टीम मऊरानीपुर से रवि परिहार मऊरानीपुर। मुहल्ला परवारीपुरा मे विगत दिनो कोरोना मरीज के पोजीटिव पाये जाने पर स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। उसी को लेकर शनिबार के दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम मुहल्ला  परवारीपुरा पहुंची।जहां डोर टू डोर सभी घरों की जांच की व स्क्रीनिंग की चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा प्रत्येक घर भ्रमण किया गया एंव कोरोना के लक्षण एंव बचाब के बारे मे लोगो को स्वास्थ्य शिक्षा देकर जागरूक किया। संभावित व्यक्तियों की जांच की पूरे क्षेत्र में 610 परिवारों का डोर टू डोर सर्वे कर परीक्षण किया बताते चले क्षेत्र में विगत दिनो कोरोना का पोजीटिव मरीज पाया गया था। उसके बाद उस क्षत्र मे स्वास्थ्य विभाग कडी निगरानी रखे हुये हएंव प्रतिदिन स्किनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य शिक्षा का कार्य किया जा रहा है एवं पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के पूरे परिवार एवं उसके भाई के पूरे परिवार को जांच हेतु पैरामेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया है। शनिवार के दिन तक पूरे ब्लॉक मऊरानीपुर में 16943 लोगों की स्क्रीनिंग की जांच की जा चुकी है। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी शंखवार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बनायी कोरोना मुक्त गांव निगरानी समितियां

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार मऊरानीपुर। गांवो को कोरोना मुक्त कराने के लिये ABVP ने बनाया "कोरोना मुक्त गांव निगरानी समितियां।कोरोना(Covid-19)से गांवो को बचाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मउरानीपुर में 'कोरोना मुक्त गांव निगरानी समितियों" का गठन किया है।विद्यार्थी परिषद के ने बताया कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से अपने गांव को बचाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुंदेलखंड और कानपुर परिक्षेत्र के जिलों मे कोरोना मुक्त गांव निगरानी समितियों का गठन कर गांव में व्यापक जन जागरण अभियान प्रारंभ किया है।उन्होंने बताया कि भारत में कोरोना के प्रारंभिक चरणों में कोरोना का व्यापक असर महानगरों एवं शहरी क्षेत्रों में ही था।परंतु पिछले 2 सप्ताह में जिस प्रकार से महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात जैसे प्रान्तो कोरोना से आप्रवासी कामगार मजदूर अपने अपने गांवो में वापस आए हैं। तब से उत्तर प्रदेश के गांव में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है।इसी खतरे को ध्यान में रखकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गांवों में कोरोना मुक्त निगरानी समितियों का गठन कर व्यापक जन जागरूकता

कांग्रेस के पूर्व मंत्री के नेतृत्व में लगातार चल रहा भोजन वितरण की फोटोकांग्रेस के पूर्व मंत्री के नेतृत्व में प्रवासियों को की जा रही है भोजन आदि की व्यस्था

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार मऊरानीपुर। वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते प्रवासी मजदूर एक स्थान से दूसरे स्थान आवागमन कर रहे हैं उनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था कराना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है प्रशासनिक मशीनरी अपनी कोशिशों के बाद भी भोजन पानी की पूर्ति नहीं कर पा रही है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में झाँसी-लखनऊ क्षेत्र में लगातार भोजन पानी का वितरण किया जा रहा है आज उन्होंने मऊरानीपुर के अंबेडकर चौराहे पर कैंप लगाकर नाश्ता और पानी प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराया। प्रदीप जैन ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रेनों में श्रमिकों को जानबूझकर मारा जा रहा है 1 दिन का सफर 9 दिन में पूरा हो रहा है, उनके लिए भोजन पानी के नाम पर पानी का पाउच और 100 ग्राम चावल बांटे जा रहे हैं।

लॉकडाउन की विदाई और अनलॉक की शुभ शुरुआत लॉकडाउन 5

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे के साथ रविकान्त द्विवेदी व दीपक गुप्ता की संयुक्त रिपोर्ट उरई। आज से लगभग 4-5 माह पहले बहुत से लोग कोरोना के नाम से भी परिचित नहीं थे और जो परिचित हो भी गये थे उनने उस समय कोरोना को इतनी गंभीरता से नहीं लिया होगा। लेकिन धीमे-धीमे कोरोना कितना खतरनाक है इसका अनुमान हर आम और खास आदमी को हो गया।  लेकिन कोरोना आम आदमी के इस अनुमान से भी ज्यादा खतनाक था इसका अहसास आम आदमी को जब हुआ तब तक बात जनता कर्फ्यू से होती हुई लॉकडाउन 1 तक पहुंच चुकी थी। 25 मार्च 2020 से शुरू हुआ लॉकडाउन 1 लॉकडाउन 1 से 2 और लॉकडाउन 2 से 3 में होता हुआ लॉकडाउन 4 तक और आज गृह मन्त्रालय की जारी गाइड लाइनों के साथ लॉकडाउन 5 में पहुंच गया जिसे हम अनलॉक 1 का नाम भी दे सकते हैं।  यह लॉकडाउन 5 जो 1 जून से अपने वजूद में आयेगा लॉकडाउन की विदाई और अनलॉक की शुभ शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। लॉकडाउन 5 में कंटेनमेंट एरिया में पूरी पाबन्दी रहने वहीं कंटेनमेंट एरिया के बाहर क्रमबद्ध तरीके से पूरी छूट दिये जाने की बात कही गई है। लॉकडाउन 5 में यानी अनलॉक 1 में पूरे भारत को तीन चरणों में खोलने की पहल की गई है।  लॉक

बकरी के विवाद मे चली लाठी डंडा

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा में बकरियों को लेकर विवाद में लाठी और डंडे चले। जिसमें एक युवक का सिर फूटा। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया। राघवेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह ग्राम शहजादपुरा तथा उसका भतीजा महेंद्र सिंह खेत पर बकरियां चरा रहे थे। तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और महेंद्र सिंह ने लाठी-डंडे से राघवेंद्र का सिर फोड़ दिया। दोनों ने मामले की तहरीर पुलिस में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।      

अपनी लेखनी के माध्यम से ही पहचाना जाता है पत्रकार----वरिष्ठ पत्रकार आलोक खन्ना

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन ने की संगोष्ठी जालौन। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के तत्वावधान में दैनिक भास्कर/कृष्णा न्यूज कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन कोरोना महामारी को देखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये किया गया। संगोष्ठी में मुख्य रूप से आये वरिष्ठ पत्रकार आलोक.खन्ना ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हिन्दी पत्रकारिता आज भी अपनी विश्वसनीयता को बरकरार रखे है तथा जनता अखबार पर विश्वास करती है। देश में अब संचार के तमाम साधन उपलब्ध हो चुके हैं फिर भी अखबार पढ़े बिना आज भी लोगों को चैन नहीं आता। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष गंगाराम चौरसिया ने कहा प्रशासन की नजर में तमाम मामले आज भी मीडिया के जरिये ही संज्ञान में आते हैं और वे समाचार पत्रों में छपी खबरों को पढ़कर जहां आवश्यक होता है वहां कार्रवाई भी करते है। उन्होने कहा कि पत्रकारों को समाज का आईना भी कहा जाता है इसकी बजह यह है कि पत्रकार गरीब के गरीब आदमी की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता है औ