संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चितौरा में पॉड़री बाबा का मनाया जाएगा जन्मोत्सव 

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार माधौगढ़ (जालौन) - चितौरा स्थित पॉड़री बाबा के स्थान पर उनका धूम धाम से जन्मोत्सव मनाया  जाएगा जिसमे आयोजक रामप्रकाश शिवहरे ने बड़े ही हर्ष उल्लास व हवन विधि अनुष्ठान के साथ बाबा के जन्मदिवस के अवसर पर संगीत का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम को अमुख रुप दिया गया मनाना है कि जो भी स्थान पर श्रृद्धा से माँगने वाले कभी निराश नही जाते उनकी प्रसिद्धि वास्तविक रुप से वांछनीय है जिसमे उपस्थित संगीतकार जयसिंह धाकरें के साथ अन्य क्षेत्रीय कलाकार व पंडित सुबोध एवं कार्यक्रम के भक्तों मे संतोष शिवहरे , राहुल शिवहरे ,सोनू चतुर्वेदी, राजेश शिवहरें , मनोज शिवहरें पत्रकार  अकित शिवहरे बाबू शिवहरे सौरभ मिश्रा  संतु सिंह  अन्य । मौजूद रहे

शिक्षक के रूप में पुलिस ने बच्चों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां

चित्र
छात्र-छात्राओं को जागरूक करते उपनिरीक्षक राजेश कुमार मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार कुसमिलिया। शुक्रवार को एसपीसी ग्रुप द्वारा जागरूकता अभियान के तहत डकोर थाना परिसर में राजकीय इंटर कॉलेज डकोर एवं राजकीय हाई स्कूल ऐर के छात्र-छात्राओं में जागरूकता महिलाओं की सुरक्षा बच्चों के संस्कारित विकास कानून की जानकारी सहित उनके बहुमुखी विकास के लिए पुलिस विभाग ने  एक अनोखी पहल शुरू की है जिसमें माह के प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए कार्यशाला शनिवार को आयोजित की जाती है बच्चों को उनके विकास को देखते हुए चयनित विद्यालयों में राजकीय इंटर कॉलेज डकोर एवं राजकीय हाई स्कूल ऐर के बच्चों का भ्रमण कार्यक्रम थाना डकोर में रखा गया जिसमें इंचार्ज थाना प्रभारी राजेश कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली कानूनी रूप से सुरक्षा देने वृद्धजनों की रक्षा करने तथा उन्हें गांव के अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई बच्चों को 112 नंबर तथा महिला हेल्पलाइन 1090 तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 की भी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि थाने पर सदैव एंटी रोमियो दल का र

सीएए के समर्थन में भाजपा ने किया जनसंपर्क

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार *अल्पसंख्यकों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा माधौगढ़। जगम्मनपुर, जालौन। नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में भाजपा द्वारा जनसंपर्क कर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार का खंडन किया गया।  भारतीय जनता पार्टी रामपुरा मंडल के महामंत्री विजय द्विवेदी द्वारा ग्राम जगम्मनपुर बाजार में दुकानदारों से जनसंपर्क किया गया व विपक्ष एवं देशद्रोही तत्वों द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध में फैलाई जा रही अफवाहों से सावधान रहने तथा देश की एकता अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सीएए के समर्थन में टोल फ्री नंबर 88662 88662 पर मिस कॉल लगवाने तथा सीए के बारे में जानकारी देने वाले पत्रको का भी वितरण किया गया । जनसंपर्क अभियान में पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी ,हाजी शब्बीर अली, आफताब आलम, लालता प्रसाद शुक्ला, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद जाकिर, सोहेल खान ,राम मोहन तिवारी ,सुभाष सोनी ,इमरान खान आदि अनेक दुकानदारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

ढाई तोला सोने का हार चोरी हो गया

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    जतारा मध्य प्रदेश से मऊ रानीपर की ओर आ रही यात्री बस में बैठी एक महिला का सोने का हार अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली।जानकारी के अनुसार कुंड पहाड़ी जतारा मध्य प्रदेश निवासी श्रीमती नंदिनी पत्नी सुनील रजक ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कि वह 17 जनवरी को एक बजे चिश्तिया यात्री बस से जतारा से मउरानीपुर आ रही थी।तभी जतारा से खदियन चौराहे के बीच में अज्ञात  चोर द्वारा मेरा लगभग ढाई तोला सोने का हार चोरी हो गया ।पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379के तहत मामला दर्ज कर लिया।

विकास आज भी अर्ध मे लटका है।

चित्र
विद्युतपोल से निकलते हुए  मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर केंद्र व प्रदेश सरकारों ने गांव को शहर से जोड़ने के लिए लाखों रुपए खर्च कर विकास की बात करते हैं।परंतु आज भी कई जंगली गांव ऐसे हैं जिनका विकास आज भी अर्ध मे लटका है।सरकार की मूलभूत सुविधाओं से वंचित चल रहे मऊरानीपुर ब्लॉक के कई गांवों के लोगों का आज भी मुख्यालय से संपर्क नहीं जुड़ पाया है।बरसात में सरकार की मूलभूत सुविधाओं से रह जाते हैं और स्कूली बच्चों का  शैक्षणिक कार्य भी बाधित हो जाता है और इन गांव के बच्चों का शैक्षणिक विकास भी रुक जाता है। कई गांव में बने रिपटे जमींदोज हो चुके हैं और इन रास्तों से गुजरने वाले वाहन चालक भी गिरकर चोटिल हो जाते हैं।ग्रामीण बताते हैं कि बरसात के मौसम मे सबसे ज्यादा समस्या आती है। मूलभूत सुविधाओं के साथ.साथ महिलाओं को प्रसव कराने  में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और ग्राम रोतयानापुरा में तो चारपाई पर लिटा कर नदी पार करके महिलाओं की प्रसव कराने के लिए मऊरानीपुर आना पड़ता है।कई गांवों के लोगों ने नदी पर रिपटा  बनवाने के लिए धरना प्रदर्शन किया लेकिन नतीजा शून्य रहा और आज भी ग्रामीण सीमेंट

महात्मा गांधी ने देश के हर समुदाय के बीच प्रेम और एकता कायम रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 72 वें शहादत दिवस पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।इस मौके पर श्री परिहार ने कहा कि आज के समय में महात्मा गांधी का हिंदू मुस्लिम एकता का नारा और कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। दुनिया जानती है कि महात्मा गांधी ने देश के हर समुदाय के बीच प्रेम और एकता कायम रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।ऐसे में जो भी लोग खुद को महात्मा गांधी के सिद्धांतों का अनुयाई मानते हैं उन्हें हर कीमत पर सामाजिक भाईचारे को बढ़ावा देने की पहल करनी चाहिए।अगर जरूरत पड़े तो उन्हें महात्मा गांधी की तरह ही ऐसे कानूनों का विरोध करना चाहिए जो समाज के अलग.अलग समुदायों में दरार पैदा करते हैं।किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी के नेतृत्व में गरीबी बेरोजगारी और दूसरे उन सब मुद्दों से लड़ने के लिए तैयार है।जिनसे लड़ने की शिक्षा हमें राष्ट्रपिता ने दी थी।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि हर आंख का आंसू पूछा जाए।इस समय उत्तर प्रदेश म

सामूहिक  विवाह समारोह अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया।

चित्र
. वर बधू की सम्मेलन की फोटो मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर मुख्यमंत्री  सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मऊरानीपुर खंड विकास कार्यालय में 24 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें मऊरानीपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के नव दंपतियों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई। लेकिन आयोजित विवाह समारोह अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण वहां पर फैली अव्यवस्था दे रही थी। शादी समारोह में नव दंपतियों की नाही बैठने की व्यवस्था थी और ना ही उनके साथ आए परिजनों के खाने पीने की कोई भी व्यवस्था नहीं थी। अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि जहां एक और प्रदेश के मुखिया सामूहिक विवाह सम्मेलन योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं तो फिर ऐसे सम्मेलन अव्यवस्थाओं की भेंट कैसे चढ़ जाते हैं। जबकि मुख्यमंत्री स्पष्ट आदेश है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नहीं रखी जाए और नव दंपत्ति को कपड़ों के अलावा अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओ के साथ   धन राशि भी दी जाए। ताकि ऐसी योजनाओं को प्रोत्साहन मिल सके। और भविष्य में इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों को हो सके। पर  मुख्यमं

चीन में फैले खतरनाक एवं प्राणघातक वायरस की जागरूकता बैठक आयोजित की गई

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर. नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोपालगंज में चीन में फैले खतरनाक एवं प्राणघातक वायरस की भारत में देने के कारण जागरूकता बैठक आयोजित की गई ।प्रधानाध्यापक विवेक माहेश्वरी ने बच्चों एवं अभिभावकों को इस वायरस के पहचान के कारण जैसे हल्का बुखारए जुकामए सिर दर्द होने पर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने एवं इसके बचाव यात्रा के वक्त मास्क का प्रयोग करनेए सर्दी जुकाम से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा इस बीमारी से डरने की आवश्यकता नहीं है ऐसे व्यक्तियों का समय पर इलाज कराकर इस बीमारी से तुरन्त बचाव किया  जा सकता है। बैठक में खुशबूए मुकेशए ज्योतिए रामवतीए कनीजाए हासिमए अखिलेशए भारतीए रेखा एवं रमजानो सहित अनेक अभिभावक एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे।  

 युवक और युवती दोनों ने  सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए वैवाहिक बंधन बांधा

चित्र
 लड़की लड़की को आशीर्वाद देते लोगो की फोटो मऊरानीपुर से रवि परिहार     कचहरी में आज युवक और युवती के अपने जातिगत बंधनों को तोड़कर एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया। मामला मऊरानीपुर के देवरी घाट का है। जहां देवरी घाट निवासी सूरज अहिरवार ने कंचन शाक्य झांसी के साथ आज सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए वैवाहिक बंधन बांधा दोनों ने । बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों ने इस जोड़े की शादी संपन्न करायी। पहले मंदिर में शादी करने के बाद कानूनी तौर पर कोर्ट में जाकर शादी की। इस मौके पर आरके अहिरवार पूर्व जिला अध्यक्ष बसपाए कोरी विजय कंचन पूर्व जिला उपाध्यक्ष बसपाए साबिर खान पूर्व जिला उपाध्यक्षए कमलेश सोनकर समाजसेवीए ब्रज बिहारी राज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं हरिश्चंद्र सोनी सरकारी अधिवक्ता और ओमप्रकाश तिवारी अधिवक्ता शामिल रहे।  

गाय बछड़े के दो मुंहे व चार आंखें

चित्र
. दो मुह बाले बछड़े की फोटो मऊरानीपुर से रवि परिहार     तहसील के बॉर्डर पर स्थित मध्य प्रदेश सीमा के ग्राम मैदवारा निवासी बलू अहिरवार के यहाँ एक गाय ने अद्भुत बच्चे को जन्म दिया। इस के गाय बछड़े के दो मुंहे व चार आंखें हैं। बच्चे का जन्म 30 जनवरी 2020 को हुआ था। समाचार लिखे जाने तक बच्चा स्वस्थ है। इस बछड़े को देखने के लिए दूरदराज के गांव से लोग पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही बछड़े पर लोग चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं।

कोंच संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  एक वारंटी गिरफ्तार कोंच। कोतवाली पुलिस ने जयप्रकाश नगर से एक वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। खेड़ा चौकी इंचार्ज हरिकृष्ण ने शुक्रवार को जयप्रकाश नगर निवासी कुलदीप पुत्र बड़ेलला को पकड़ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। बताया गया है कि कुलदीप का वर्ष 2013 के एक मुकदमे न्यायालय ने वारंट जारी किया था।  भाई को गालियां देने पर शांतिभंग में चालान कोंच। कोतवाली पुलिस ने ग्राम चमेड़ निवासी एक व्यक्ति का शांतिभंग में चालान किया है। गुरुवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमेड़ में गंगाचरण पुत्र रामसेवक शराब पीकर आया और अपने भाई को ही गाली गलौच करने लगा। भाई ने यूपी 112 को सूचना देकर उसे पकड़वा दिया। शुक्रवार को सुरही चौकी इंचार्ज संजीव कटियार ने शांतिभंग में चालान कर दिया। बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो घायल कोंच। ग्राम चंदुर्रा के पास दो बाइकें आमने सामने टकरा गईं जिसमें कोंच निवासी दो हलवाई घायल हो गए। दीपक कुमार पुत्र रामसेवक राठौर निवासी सुभाष नगर और मुस्तकीन पुत्र लल्लू निवासी भगतसिंह नगर बाइक से हरदुआ हलवाई के काम से जा रह

भाजपा के काले कानून का हर स्तर पर करेंगे विरोध-रामकरन

चित्र
पत्रकारों से बात करते लोवा प्रदेश अध्यक्ष रामकरन कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल ने कहा है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों और उसके द्वारा बनाए गए काले कानून का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। भाजपा की देश बांटने की राजनीति बिल्कुल नहीं चलने दी जाएगी। यह बात उन्होंने यहां सपा के युवा नेता अजय यादव के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए बुंदेलखंड के दौरे पर निकले सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल ने कोंच प्रवास के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पांच साल के मुख्यमंत्रित्व काल में सूबे में विकास की जो धरा बही उसके बारे में आम जनता तक जानकारी पहुंचाने के लिए वह दौरे पर निकले हैं और लोहिया वाहिनी को और भी मजबूती देने के लिए वह पार्टी के युवाओं के बीच पहुंच रहे हैं। इस दौरान हरिश्चंद्र तिवारी, विनयप्रताप सिंह, अभय निरंजन, कालू सोनी, कार्तिक पटेल, भूरे यादव, ऋषि यादव, शीलू, शिवम गुर्जर, बॉबी यादव, विवेक, दिनेश आदि मौजूद रहे। इधर, पार्टी युवाओं

श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा निकाली गई

चित्र
नदीगांव में निकाली गई कलश यात्रा कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। नदीगांव स्थित मां हरिशंकरी मंदिर के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा के प्रारंभ अवसर पर कलश यात्रा कस्बे में निकाली गई। कलश यात्रा हरिशंकरी से किला, सब्जी मंडी होते हुए पहूज नदी के तट पर पहुंची, जल भरने के पश्चात् बाजार से होती हुई कथा पंडाल पहुंची। कथा व्यास पं. लल्लूराम मिश्रा कलश यात्रा में साथ चल रहे थे। कथा का आयोजन गणेशदास बाबा द्वारा किया जा रहा है, परीक्षित की भूमिका पुष्पा देवी ने निभाई। कथा 31 जनवरी से 6 फरवरी तक दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। कलश यात्रा के दौरान मुन्ना मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, अनुरुद्घसिंह प्रतिहार, महिपालसिंह प्रतिहार, करनसिंह, गणेश बाबा, जीतू ठाकुर, बलराम ठाकुर, सोनू ठेकेदार, बिब्बू, अधिवक्ता धर्मेंद्र, चंद्रदत्त उपाध्याय, माता जारौलिया, राकेश राजावत, सचिन खरे, नंदलाल, डॉ. शुभम मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।  

जालौन संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
शराब पीकर उत्पात मचा रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा’ जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ की रिपोर्ट जालौन। शराब पीकर गांव में उत्पात मचा रहे शराबी को पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर जाकर पकड़ा।तथा आरोपी शराबी को शांति भंग में चालान किया। ग्रामीणों ने कोतवाली में फोन करके बताया। कि गांव के अवधेश कुमार शराब पीकर उत्पात मचा रहे तथा गाली गलौज कर रहे हैं ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे आरोपी को पकड़कर शांति भंग में चालान किया। ’ प्रदूषण बोर्ड की टीम ने गांव में जाकर तालाब के गंदे के पानी का भराव सैम्पुल’ जालौन ।कुठौदा बुजुर्ग में प्रदूषण बोर्ड के द्वारा गांव के तालाब में गंदा पानी तथा उसके पास लगे हैंडपंप का पानी का सैंपल लिया गया।इस दौरान ग्रामीण तथा शिकायतकर्ता मौजूद रहे। कुठौंदा बुजुर्ग के समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने प्रदूषण बोर्ड झांसी को एक शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया था। कि गांव में स्थित तालाब की कई वर्षों से सफाई न होने के कारण पानी प्रदूषित हो गया है। इतना ही नहीं आसपास के क्षेत्र में भी प्रदूषण पनप रहा है ।समाजसेवी की शिकायत पर झांसी मंडल

सती चरित्र की कथा सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध’

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ की रिपोर्ट जालौन ।ग्राम हीरापुर में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास द्वारा सती चरित्र का वर्णन किया गया जिसमें अनसूया नर्मदा आदि के चरित्र की कथा भक्तों को श्रवण कराई गई ।कथा व्यास द्वारा संगीत मय तथा सरस वाणी से कथा को सभी श्रोता सुन मंत्रमुग्ध हो गए। श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास शिवम शास्त्री कानपुर देहात द्वारा बैठे श्रोताओं को अपनी सरस वाणी में कथा को श्रवण कराते हुए बताया गया कि स्त्री को अपने पति की सेबा करनी चाहिए।तथा अपने पति ब्रत धर्म का पालन करना चाहिए।   पत्नियों को अपने पति को सर्बोपरि मानते हुए उनकी पूजा तथा उनकी आज्ञा माननी चाहिए। अनसूइया के चरित्र का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि मां अनसूइया के पति ब्रत धर्म को नष्ट करने के लिए जब  ब्रह्मा विष्णु महेश देव आए ।और उन्होंने कहा कि आप मुझे भोजन नग्न अवस्था में भोजन कराएं। पति की आज्ञा थी।कि अपने दरबाजे कोई भी साधू संत आये खाली हाथ न जाने दें।अपने पति वृत्त की रक्षा करते हुए उन्होंने तीनों देवों को बालक स्वरूप बना दिए और गोद में लेकर उन को भोजन कराएं तीनों देवों को बालस्वरूप में क

व्यक्ति जन्म से ही वैज्ञानिक होते हैं, जरूरत है उनकी प्रतिभा निखारने की-विधायक

चित्र
बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स का अवलोकन करते जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्रसिंह कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   * मदर्स प्राइड एलीमेंट्री पब्लिक स्कूल में प्रदर्शनी लगा कर बच्चों ने दिखाया हुनर * विधायक ने स्कूल तक की उखड़ी पड़ी सडक़ निर्माण के लिए धन देने की घोषणा की कोंच। मदर्स प्राइड एलीमेंट्री पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स देख कर उनकी वैज्ञानिक सोच सामने आई। प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक मूलचंद्र निरंजन ने फीता काट कर किया।  विधायक ने बच्चों का हौसला बढाते हुए कहा कि व्यक्ति जन्म से ही वैज्ञानिक होता है, उसमें वे सारे गुण और क्षमताएं होते हैं जो एक वैज्ञानिक में होने चाहिए लेकिन अगर उन्हें सही ज्ञान और सकारात्मक दिशा न दी जाए तो वे रास्ता भटक जाते हैं। बच्चों में किसी भी बिषय के बारे में जानने तीव्र उत्कंठा होती है और जब उन्हें उनके सवाल का सही जबाब मिल जाता है तो उनकी आगे बढने की राह आसान हो जाती है। उन्होंने स्कूल परिवार और बच्चों के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए स्कूल

पहलवान बाड़ा के तालाब पर गरजा बुलडोजर कई मकान हुए धराशाही’

चित्र
मकानों को धराशाई करता बुलडोजर जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ की रिपोर्ट जालौन।प्रशासन द्वारा लगातार तालाबों पर अतिक्रमण हटाए जाने के दूसरे दिन बुलडोजर ने अतिक्रमणकारियों के पक्के कब्जों को धराशाई किया। प्रशासन की सख्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा । नगर में स्थित तकरीबन 60 तालाबों पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है  प्रशासन द्वारा गुरुवार को इसकी शुरुआत कर दी गई थी।प्रथम दिन मुरली मनोहर स्थित पक्के तालाब पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा तो आज शुक्रवार को पहलवान बाडा में स्थित तालाब पर बुलडोजर गरजा। जहां कई  पक्की कब्जों को  प्रशासन द्वारा हटाया गया।  अतिक्रमण हटाओ अभियान पहलवान बाड़ा स्थित तालाब पर शुरू  किया गया।जहां पर तकरीबन आधा दर्जन पक्के कब्जे हटाए गए। आज भी बुलडोजर अतिक्रमण कारियो के कब्जों पर गरजता रहा। अतिक्रमण एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला सुबोध गौतम कोतवाल सुनील कुमार नगर पालिका कर्मचारी सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे हटाया गया। प्रशासन द्वारा पहलवान बाडा स्थित तालाब पर जाकर अतिक्रमण को शक्ति के साथ हटवाया। प्रशासन की इस सख्ती को देख कर अतिक्रमण कारियो में हड़

’सभासद प्रतिनिधि ने नगरपालिका कर्मचारी के लड़के के साथ किया अमानवीय  कुकर्म’

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ की रिपोर्ट जालौन ।नगरपालिका के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 17 वर्षीय लड़के के साथ सभासद प्रतिनिधि ने अमानवीय कृत कुकर्म किया। पीड़ित के पिता ने कोतवाली में दी तहरीर ।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तथा आरोपी सभासद प्रतिनिधि को तलाश शुरू कर दी । नगरपालिका के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके 17 वर्षीय पुत्र के साथ सभासद के प्रतिनिधि ने अमानवीय  कुकर्म किया। इतना ही नहीं उसने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके 17वर्षीय लड़के के साथ सभासद द्वारा जो कुकर्म किया गया इसके बाद वह उसको डरा धमका रहे हैं तथा यह भी कह रहे हैं कि यदि कही शिकायत की तो जान से भी मार देंगे।पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सभासद प्रतिनिधि की तलाश शुरू कर दी ।कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है तथा उक्त मामले की जांच भी की जा रही है। पीड़ित के पुत्र को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मांग, न हटें गल्ला मंडी में रखे ढाले

चित्र
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन देते अजय रावत कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष अजय रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात कर गल्ला व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया और सूबे की सरकार द्वारा जारी फरमान जिसमें गल्ला मंडी के भीतर रखे ढालों को हटाने के लिए कहा गया है, को अमल में नहीं लाए जाने का अनुरोध किया। गौरतलब है कि शासन से फरमान आने के बाद कोंच गल्ला मंडी के उन दुकानदारों या व्यापारियों जिन्हें दुकानें अनुलब्ध होने के कारण प्लॉटों का आवंटन मंडी समिति की ओर से किया गया है और सुरक्षा के दृष्टिïगत उन्होंने प्लॉटों में या तो ढाला रख लिए हैं अथवा बांसों आदि की बाड़ व टटियां लगा कर घेराबंदी कर रखी है, की सांसें फूली हुई हैं क्योंकि ऐसी स्थिति में जब उनके ढाले या टटियां हटाए जाते हैं तो वे सडक़ पर आ जाएंगे। व्यापारियों की इस समस्या को लेकर गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष अजय रावत ने शुक्रवार को लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात कर उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराते हुए टटियां व ढाला न ह

एफआईआर दर्ज होने मात्र से कोई अपराधी नहीं हो जाता है-तहसीलदार

चित्र
सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में लोगों को कानूनी जानकारियां देते तहसीलदार राजेश  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोंच। महेशपुरा रोड स्थित सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के दौरान तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने छात्र छात्राओं को कानून के बाबत मोटी मोटी जानकारियां दीं। उन्होंने छात्राओं पर फोकस करते हुए महिलाओं से जुड़ी जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से ही वह अपराधी नहीं हो जाता है, वह अपराधी तब माना जाएगा जब कोर्ट उसके खिलाफ लगे आरोपों में दोषी करार दे दे। अगर किसी महिला की गिरफ्तारी पुलिस करती है तो पुलिस के साथ कोई महिला अधिकारी या सिपाही होना जरूरी है। इसके अलावा महिला के बयान सिर्फ महिला ही ले सकेगी और यदि बयान देने बाली महिला चाहेगी तो उसके घर का कोई सदस्य भी बयान के वक्त उपस्थित रह सकता है।  महाविद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष हूंका, कोऑर्डीनेटर कन्हैया नीखर की मौजूदगी में संपन्न विधिक साक्षरता शिविर में तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा

26 बाल विज्ञानी राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने के लिये लखनऊ रवाना

चित्र
दीपक कुमार गुप्ता की रिपोर्ट उरई दिनांक 31 जनवरी 2020। आज दिनांक 31.01.2020 को प्रातः 10ः00 बजे इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के अन्तर्गत जनपद जालौन के चयनित 26 बाल विज्ञानी (छात्र/छात्राये) राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु महारानी लक्ष्मी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर 14, इन्द्रा लखनऊ के लिए अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये छात्र/छात्राये 1 फरवरी को लखनऊ में इस योजना की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने द्वारा बनाये गये विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन करेगे। प्रतिभागी छात्र/छात्राये संगम, रितिक, आकाश चौहान, सूर्यांशु गुप्ता आदि। इन छात्र/छात्राओं के साथ टीम लीडर श्री अनिल कुमार गुप्ता जिला समन्वयक इन्सपायर योजना, श्री उदयवीर सिंह निरंजन, स0अ0 उच्च प्रा0वि0 बहराई, डॉ0 श्रीमती वन्दना श्रीवास्तव उ0प्रा0वि0 अटारिया, सुश्री अर्चना त्रिपाठी प्रवक्ता रा0पं0दीन दयाल मॉडल स्कूल चुर्खी, शैलेन्द्र निरंजन, प्रशान्त निरंजन तथा विनय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे तथा साथ में छात्र/छात्राओं के विज्ञान अध्यापक और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।   इस अवसर पर

दो दिवसीय कबड्डी व घोड़ी डांस प्रतियोगिता 

चित्र
पुष्पेन्द्र सिंह की रिपोर्ट जालौन 20 जनवरी। बुन्देला स्टेडियम इटहिया में दो दिवसीय कबड्डी व घोड़ी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन 12 टीमों के बीच मुकाबला हुआ शो मैच में इटहिया की टीम ने बिचोली पर एकतरफा जीत दर्ज की। इटहिया ग्राम में सोमवार को वीर भूमि बुन्देलखण्ड कबड्डी एवं घोड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने मंत्रोच्चार के साथ फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शो मैच इटहिया व बिचौली के बीच खेला गया। एकतरफा मैंच में इटहिया की टीम ने मैच जीता। इटहिया ने 62 अंक पाये जबकि बिचौली 17 अंक ही पा सकी। प्रतियोगिता का प्रथम मैंच सिरसादोगड़ी व बिचौली के बीच खेला गया जिसमें सिरसादोगड़ी ने 40 अंक पाकर जीत दर्ज की जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम बिचौली को 20 अंक प्राप्त हुए। दूसरे मैच बाबई ए व खकसीस के बीच खेला गया जिसमें बाबई ए ने36 अंक पाकर जीत दर्ज की जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम खकसीस को 24 अंक से संतोष करना पड़ा। तीसरा मैंच नगरी व हदरूख के बीच खेला गया जिसमें नगरी ने 35 अंक पाकर जीत दर्ज की तथा प्रतिद्वंद्वी टीम हदरूख को 20 अंक प्राप्त हुए। चोथे मैच मे

जालौन संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
शराब पीकर जबरन रूपये बसूले जाने की मांग’ जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ की रिपोर्ट जालौन। शराब पीकर रंगदारी करते हुए एक हजार रुपये की मांग करने तथा रुपए न देने पर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की। मुहल्ला तोपखाना निवासी कपिल सिंह सेंगर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया की वह देवनगर चौराहा पर बुधवार की शाम हो गया हुआ था। वही यादव होटल के पास उरई के ठड़ेश्वरी मन्दिर निवासी धर्मेंद्र चौहान तथा टिंकू शराब के नशे में धुत होकर एक हजार रुपये की मांग करने लगे। रुपए न देने पर उक्त आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। ’जुआ खेल रहे 10जुआडियो को पुलिस ने पकड़ा’ जालौन। मोहल्ला खंडेराव में  जुआ खेल रहे 10 जुआरियो को पकड़ा जिनके पास माल तथा जामा तलाशी से 5 हजार 550 रुपये बरामद किए गये। कोतवाल सुनील कुमार को सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला खंडेराव में भगवान सिंह के चबूतरे पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज संजीव दीक्षित न

श्रीमद् भागवत कथा की हीरापुर में निकाली गई विशाल कलशयात्रा’

चित्र
कलश यात्रा में भक्त ’ जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ की रिपोर्ट जालौन। ग्राम हीरापुर में विशाल कलश यात्रा भक्तों द्वारा निकाली गई जिसमें ड़ीजों की धुनों पर बज रहे भक्ति गीतों पर भक्तों ने जमकर ठुमके लगाये। व्यास जी द्वारा प्रथम दिन की कथा भक्तों को श्रवण कराई गई। हीरापुर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई जिसमें ग्रामीण जनों द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई। भक्ति गीत पर भक्तों ने जमकर ठुमके लगाये। तो वहीं महिला भक्तों द्वारा सिर पर कलश धारण कर भक्ति गीतों को गाया जा रहा था। इस मौके पर दुर्गा शरण, श्याम शरण, राज श्रीवास्तव, भरत तिवारी, विजयपाल, बृज बिहारी कुशवाहा, लला तिवारी, रामजी शुक्ला सहित एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण भक्तगण मौजूद रहे।  

जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष बने विष्णु अग्रबाल’

चित्र
नगर अध्यक्ष विष्णु अग्रबाल जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ की रिपोर्ट ः जालौन। जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गंगाराम चौरसिया तथा तहसील अध्यक्ष राकेश प्रजापति की सयुक्त अध्यक्षता से आयोजित की गई जिसमें नगर अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल को बनाए जाने की घोषणा की गयी। जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष गंगाराम चौरसिया एवं तहसील अध्यक्ष राकेश प्रजापति की संयुक्त अध्यक्षता में एक सयुंक्त बैठक का आयोजन स्थानीय कार्यालय पत्रकार संघ पर किया गया जिसमें विष्णु अग्रवाल को नगर अध्यक्ष तथा महामंत्री प्रदीप गुप्ता को बनाया गया। नगर अध्यक्ष महामंत्री को निर्देशित किया गया कि वह अपनी कार्यकारिणी एक सप्ताह में घोषित करें। इस मौके पर सुनील श्रीवास्तव, राजेंद्र बाथम, विवेक मिश्रा, कौशल किशोर श्रीवास्तव, ब्रजेश उदैनिया आदि तमाम संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

’बंसत पंचमी का पर्व शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया’

चित्र
बंसत पंचमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते बच्चे जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ की रिपोर्ट जालौन। बसंत पंचमी पर शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी के रूप में मां सरस्वती देवी का पूजन अर्चन किया जाता है। नगर के महाराणा प्रताप साइंस कॉलेज, एम एल बी इण्टर कॉलेज, स्व कन्हैयालाल बाल विद्या मंदिर, डीआरपी साइंस कॉलेज आदि में बसंत पंचमी बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। सभी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हवन पूजन किया गया। ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर छात्र-छात्राओं ने ज्ञान की प्राप्ति के लिए बंदना की। इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये। इस दौरान मंगल सिंह चौहान प्रबन्धक महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी, गिरजा शंकर राठौर प्रधानाचार्य डीआरपी साइंस कॉलेज, श्रीमती खुशबू अग्रवाल संचालिका स्व कन्हैया लाल बाल विद्या मंदिर, अजय प्रधानाचार्य, अरविन्द खरे प्रधानाचार्य एम एल बी इंटर कॉलेज आदि ने बच्चों का उत्साहवर

अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर के मकान हुए धराशाही’

चित्र
मकानों धराशाही करता बुलडोजर जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ की रिपोर्ट जालौन। नगर के पक्के तालाब पर अतिक्रमण किये अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अपने अपने अतिक्रमण हटाए जाने के स्थानीय प्रशासन के आदेश के बावजूद अतिक्रमण न हटाए जाने पर स्थानीय प्रशासन पक्के तालाब पर अतिक्रमण हटाये जाने के लिए चलाया बुलडोजर। प्रशासन द्वारा सख्त रुख अपनाये जाने से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप। शासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत स्थानीय प्रशासन उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला अपने दल बल के साथ अतिक्रमण हटाए जाने पर सख्त नजर आ रहे हैं। दो दिन पहले स्थानीय गल्ला मंडी व  सब्जी मंडी में व्यापारियों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर लेने पर शक्ति के साथ अतिक्रमण हटवाया। इसी प्रकार गुरुवार को उपजिलाधिकारी से सुनील कुमार शुक्ला, सी ओ सुबोध गौतम, कोतवाल सुनील यादव, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डी डी सिंह व नगर पालिका के कर्मचारियो ने स्थानीय मुरली मनोहर स्थित पक्के तालाब पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिसमें अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी जमीन पर निर्माण कर लेने पर उनका अतिक्रमण हटाये जाने के लिए बुलडोजर

’प्रधान व सचिवों ने किया धरना-प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन’

चित्र
धरना-प्रदर्शन करते प्रधान सचिव                       ज्ञापन सौंपते प्रधान सचिव जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ की रिपोर्ट जालौन। प्रतापपुरा में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रधान पर दबंगों द्वारा किए गये हमले को लेकर प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिवों में रोष। खंड विकास कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हमलावरों को गिरफ्तार करने की उठाई गई मांग। बुधवार को ग्राम पंचायत प्रतापपुरा में शिकायतों को लेकर जांच करने पहुंची जिला स्तरीय टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय में बिंदुवार समीक्षा ग्रामीणों तथा शिकायतकर्ता राजनारायण पाठक के समक्ष प्रारंभ कर दी। उसी दौरान प्रधान दीपक श्रीवास्तव सचिव प्रियंका द्वारा विकास कार्य बताना शुरू कर दिया गया जिसमें गौशाला के गेट निर्माण नाली सफाई आदि की भ्रष्टाचार की जांच प्रारंभ की। इतने पर विरोधी दबंगों ने प्रधान तथा सचिवों को गाली गलौज करना शुरू कर दिया। गाली देने से मना करने पर तकरीबन आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं विकास कार्यों की लिस्ट छीनकर फाड़ कर फेंक दी। इसी बात को लेकर ब्लॉक क्षेत्र के 62 ग्राम पंचायत तथा उनमें

अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा का विस्तार कार्यक्रम!’

चित्र
’ संस्थापक विनय त्रिपाठी करतलापुर व सदस्यों ने क्षेत्र मे चल रही श्री मद भागवत कथाओ मे दी उपस्थिति, लोगों से जुड़ने का किया आहवान!’ संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल की रिपोर्ट! ईंटों (जालौन)- अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के संस्थापक, पदाधिकारियो व सदस्यों ने विस्तार कार्यक्रम के तहत लोगों से मोर्चा से जुड़ने का आहवान किया है! इसी क्रम में संस्थापक विनय त्रिपाठी, पदाधिकारी दम्मू दीक्षित नवादा व सदस्यों ने आसपास क्षेत्र में चल रही श्रीमद् भागवत कथाओ मे अपनी उपस्थिति दी और लोगों से मोर्चा के विषय पर चर्चा की! कल  ईंटों ग्राम प्रधान प्रदीप दुबे की कलश यात्रा व आज आसपास क्षेत्र नावर आदि मे आयोजित भागवत कथा मे उपस्थित रहकर विस्तार कार्यक्रम को चलाया! इस मौके पर महेन्द्र दीक्षित उर्फ़ दम्मू, विनय तिवारी, राजपाल सिंह, नीरज गुप्ता, सुरेंद्र दीक्षित, चन्द्रेश आदि लोग उपस्थित रहे!  

कोई भी युग हो हर युग में पापियों का प्रकोप बढ़ता है।तब भगवान किसी ना किसी रूप में अवतार लेते हैं।पं० लक्ष्मीनारायण

चित्र
श्रीमद् भागवत कथा में हुई गोवर्धन की पूजा संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल की रिपोर्ट! ईंटों। जालौन।ग्राम नावर में मिश्रा परिवार के सानिध्य में चल रही। श्रीमद् सप्ताहिक भागवत कथा के छठवें दिन कथा ब्यास पं० लक्ष्मीनाराण मिश्रा ने गोवर्धन लीला की कथा कहते हुऐ कहा है कि। कोई भी युग हो हर युग में जब पापियों अत्याचारियों का प्रकोप बढ़ता है। साधु संत महात्माओं को सताया जाता है।तब भगवान किसी ना किसी रूप में अवतार लेते हैं। मथुरा के राजा कंस और उसके राक्षसों ने ब्रिज चौरासी कोस में अत्याचार किया था। तभी भगवान ने कंस और उसके राक्षसों का अन्त करने के लिए। भगवान कृष्ण के रूप में अवतार लिया था।और कंस और उसके राक्षसों का वध किया था। और देवताओं के राजा इन्द्र का अंहकार मिटाया था। गोवर्धन लीला की थी। गोवर्धन की पूजा करवाई थी। मानव को हर समय ईश्वर का नाम लेना चाहिए। भगवान की भक्ति करना चाहिए। जिससे मानव का कल्याण होगा।इस मौके पर प्रशान्त मिश्रा,कथा पारीक्षित श्रीमती कमला मिश्रा, शिवाकांत मिश्रा, बड़े महाराज,भरत मिश्रा,अरबिन्द्र मिश्रा, आदि सहित सैकड़ों की संख्या श्रोता मौजूद रहे।  

व्यास क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय में वसन्त पंचमी पर आयोजित सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न’

चित्र
’ हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी’ ’ढाई दर्जन बटुकों का हुआ विधिवत उपनयन संस्कार’ ’कालपी ( जालौन ) व्यास क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय कालपी में बसन्त पंचमी पर  गुरुवार को एक दर्जन बटुकों के सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आचार्य पं. शिवशंकर शुक्ला के आचार्यत्व में नारायण दास अवस्थी गणेश शंकर त्रिवेदी पूर्व प्राचार्य व ड़ा.बृजगोपाल द्विवेदी व कार्यवाहक प्राचार्य उत्तम निरंजन के वेद मंत्र उच्चारण के साथ सम्पन्न हुुआ’!     ’व्यास क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य शिवशंकर शुक्ल ने यज्ञोपवीत संस्कार में उपस्थित लोगो को वताया कि संस्कारों का सृजन हमारे जीवन का एक उपाकर्म है ! ब्रह्म समाज का विकास एवं उन्नयन तभी होता है जव संस्कारों का सृजन हो,संस्कारों से मानव जीवन पवित्र होता है ! और उसके साथ,साथ श्रेष्ठ कर्मों का समावेश होता है !इन्ही संस्कारों में यज्ञोपवीत संस्कार है ! इसके पूर्व वैदिक विधान के अनुसार सर्व प्रथम मॉ सरस्वती पूजनोपरान्त आचार्य पं. शिवशंकर शुक्ल व गणेश शंकर त्रिवेदी व नारायणदास अवस्थी पूर्व प्राचार्य व ड़ा बृजगोपाल द्विवेदी के वेद मंत्र उच्चारण के साथ अभय कुमार

शक के दायरे में सत्तर वर्षीय वृद्धा की मौत

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    * महिला की बेटी की सूचना पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम                                    कोंच। कस्बे के बाहरी इलाके महंतनगर में सत्तर बर्षीय एक वृद्घ महिला की मौत पर उसकी बेटियों ने पिटाई से हुई मौत की आशंका जताई है। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  जानकारी के मुताबिक महंतनगर निवासी गंगाप्रसाद की मां शांतिदेवी अपने घर में अकेली रहती थी और सरकार से मिलने बाली पेंशन से अपना जीवन चनाती थी, जबकि गंगाप्रसाद सामने बाले मकान में रहता है। बताया गया है कि हर रोज की तरह शांतिदेवी ने 27 जनवरी की रात में खाना खाया और बिस्तर में चली गई। सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को चिंता हुई और काफी आवाजें लगाईं लेकिन शांतिदेवी की ओर से कोई जबाब नहीं मिलने पर गंगाप्रसाद ने मोहल्ले वालों को बताया। लोग दीवार पर सीढी लगाकर  अंदर दाखिल हुए और देखा तो शांतिदेवी मृत अवस्था में पड़ी थी। इसकी सूचना गंगाप्रसाद ने अपनी बहन को दी कि माता जी की मृत्यु हो गई है। शांतिदेवी की लडक़ी भगवती निवासी ऐधा थाना एट घर पर आई तो उसे शक हुआ क

सीएए के समर्थन में बनाई मानव श्रंृखला

चित्र
मानव श्रृंखला बनाते युवक कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    कोंच। कस्बे में भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सभासद रविकांत कुशवाहा के नेतृत्व सीएए के समर्थन में जवाहर नगर और तिलक नगर के मध्य में युवाओं ने मानव श्रंृखला बनाई। पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जवाहर नगर तथा तिलक नगर के मध्य कंजड़ बाबा के पास युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सभासद रविकांत कुशवाहा ने युवाओं को इकठ्ठा कर सीएए के समर्थन मानव श्रंृखला बनाकर लोगों को अपने साथ जोडऩे का प्रयास किया। इस दौरान मुकेश राठौर, कुलदीप कुशवाहा, सौरभ पुरवार, वैभव अग्रवाल, आशू राठौर, विकास पटेल, जनकसिंह कुशवाहा, सुरेन्द्र, बाबू, सिक्की, संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।

मुस्कान अव्वल, दूसरे तीसरे पायदान पर तृप्ति व विशाल

चित्र
अपनी पेंटिंग्स दिखाते प्रतिभागी कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    * पोस्टर प्रतियोगिता में तूलिका से पोस्टरों में उकेरी साफ स्वच्छ गंगा * ‘भाषण रैलियों से न होगा कुछ, हम सबको मिल कर गंगा को करना होगा स्वच्छ’ कोंच। मथुराप्रसाद महाविद्यालय की राष्टï्रीय सेवा योजना इकाई ने गुरुवार को शिविर के दौरान आयोजित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके दी गई थीम नमामि गंगे को लेकर अपनी तूलिका चलाई और आड़ी तिरछी रेखाओं के सहयोग से साफ स्वच्छ गंगा की शानदार छवि उकेरी और उनमें रंग भरे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज तिवारी के निर्देशन में गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में एनएसएस का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया जिसमें शासन द्वारा चलाई जा रही गंगा स्वच्छ परियोजना के अंतर्गत नमामि गंगे थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे ग्यारह स्वयंसेवकों डोली सोनी, पिंकी, मुस्कान, शिवांगी, विशाल, बालमुकुंद, प्रवेशकुमार, भानुप्रताप सिंह, तृप्ति, पार्वती ने अपने अपने हिसाब से अलग अलग पेंटिंग्स बनाईं लेकिन उन सभी का मकसद एक ही दिखा कि किस तरह से गंगा साफ स्वच्छ है और आगे

101 कन्याओं का हुआ नि:शुल्क कर्ण व नासिका छेदन

चित्र
जिला प्रचारक को सम्मानित करते संघ और भाजपा के लोग कन्या का कर्णछेदन करते प्रभंजन गर्ग कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    कोंच। बसंतोत्सव पर सर्राफा बाजार में मां सरस्वती के पूजन के साथ छोटी छोटी कन्याओं के कर्ण व नासिका छेदन की स्थापित परंपरा को आगे बढाते हुए गुरुवार को सर्राफा बाजार में प्रभंजन गर्ग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एक सौ एक कन्याओं के नि:शुल्क कर्ण व नासिका छेदन किए गए। संघ के जिला प्रचारक ने इस अवसर पर सह अस्तित्व को बढावा दिए जाने की बात कही।  भाजपा नेता प्रभंजन गर्ग के प्रतिष्ठान पर संयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के जिला प्रचारक दीपक और बिशिष्टï अतिथि जिला शरीरिक प्रमुख आशीष, जिला संपर्क प्रमुख विपिन, नगर संघ चालक नरोत्तमदास स्वर्णकार, नगर कार्यवाह पवन झा आदि ने ज्ञान की देवी मां वीणापाणि सरस्वती का पूजन अर्चन किया और बसंत पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। जिला प्रचारक ने कहा, बसंत मुख्य रूप से ज्ञान, शील, क्षमा जैसी अवधारणाओं को पोषित करते आगे बढने का पर्व है। इस पर्व पर प्रकृति पुराने का त्याग कर नया कलेवर धारण करने की ओर अग्रसर होती है। आम जन

बसंत पंचमी पर रामलीला की प्रस्तुति में दिखी बच्चों की प्रतिभा

चित्र
बसंत पंचमी कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे व मंचस्थ अतिथि रामलीला की प्रस्तुति देते स्कूली बच्चे कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    * विभिन्न संस्थाओं ने आयोजित किए सरस्वती पूजन के कार्यक्रम कोंच। प्रकृति के परिवर्तन का मुख्य पर्व बसंत पंचमी यहां उल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षण संस्थाओं में वाग्देवी मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गईं। मुख्य राजमार्ग पर स्थित वौद्घ विहार में संचालित ज्वाला भद्रसेन जूनियर हाईस्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लंबी श्रृंखला में स्कूली बच्चों ने एक से बढ कर एक प्रस्तुतियां दीं। खासतौर पर रामलीला में जनक बाजार की शानदार प्रस्तुति में बच्चों की प्रतिभा देखने को मिली। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में सरस्वती पूजन के बाद अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। ज्वाला भद्रसेन जूनियर हाईस्कूल में पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार की अध्यक्षता, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया, ईओ नगर पालिका बीपी यादव, शिक्षाविद् ब्रजबल्लभसिंह सेंगर के बिशिष्टï आतिथ्य में

कोंच के डॉ. नईम का लखनऊ में हुआ सम्मान

चित्र
लखनऊ में सम्मानित होते डॉ. नईम कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    * उप्र राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एके शुक्ला ने किया सम्मानित कोंच। कोंच के निवासी इप्टा के प्रांतीय सचिव और इप्टा कोंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नईम के समाज के प्रति किए गए कार्यों और स्वीप कार्यक्रम में बिशेष योगदान के लिए उन्हें लखनऊ में सम्मानित किया गया। 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में उप्र राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एके शुक्ला द्वारा इंदिरा गांधी शांति प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में स्वीप कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने हेतु बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप समन्वयक डॉ. मोहम्मद नईम को सम्मानित किया गया। उन्हें मिले इस सम्मान पर कोंच वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भबिष्य की कामना की है। इस अवसर पर एनएसएस राज्य जन संपर्क अधिकारी डॉ. अंशुमाली शर्मा सहित निर्वाचन आयोग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को उप्र की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्य सचिव आरके तिवारी, मंडलायुक्त लखनऊ

मां सरस्वती का पूजन करके कार्यक्रम को किया शुभारंभ

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार मऊरानीपुर (झांसी) 30 जनवरी। केके राय मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया प्रधानाचार्य मुकेश राजपूत एवं नरेंद्र पटेल ने मां सरस्वती का पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया शादाब हाशमी ने मां सरस्वती को ज्ञान की देवी बताते हुए बताया है कि आज के दिन लोग शास्त्रीय संगीत से जुड़े हुए बाद यंत्रों की पूजा करते हैं एवं मां सरस्वती की भी पूजा करते हैं जयप्रकाश सर ने कहा है कि सृष्टि की रचना ब्रह्मा जीने की थी लेकिन सृष्टि बहुत अधूरी अधूरी महसूस हो रही थी कमंडल में जल लेकर के मां सरस्वती का आवाहन किया इस मौके पर नितिन दुबे दी अंकित रावत उमेश कुमार सौरभ राजपूत महेंद्र सर मानवेंद्र सर रोजी नाज  नेहा सिंह शवा  चांदनी मधु सुमन जुली स्वेता श्रद्धा आदि विद्यालय परिवार उपस्थित रहा