संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विभिन्न वर्ग व समुदाय के 437 जोड़ो का नवीन गल्ला मंडी में विवाह हुआ संपन्न

चित्र
 उरई(जालौन)।प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज जिला प्रशासन के सहयोग से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविन्द चौहान, विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि आरपी निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय व समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार की उपस्थिति में कालपी रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम रीति रिवाज अनुसार हवन पूजन के साथ बड़े ही उल्लास के साथ हुआ तथा संपूर्ण विवाह कार्यक्रम संस्कृति के अनुरूप सम्पन्न हुआ जिसमें आज 437 विभिन्न वर्गों, समाज के लोगों की शादी कर अपने दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व जनपद स्तरीय अधिकारियों ने सभी विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद एवं उपहार भेंट कर उनके मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने नव विवाहित जोड़ों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आप सभी वैवाहिक

जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की बर्चुअल समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गए दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की  कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कायाकल्प पैरामीटर के तहत स्कूलों में दिव्यांग शौचालय व टायली करण आदि कायाकल्प का अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, साथ ही समय से कार्य पूर्ण न होने की दशा में सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि से दंडित किया जाएगा। उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंजीकृत छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ-साथ इस बात को भी सुनिश्चित करें के सभी छात्र प्रॉपर यूनिफॉर्म में विद्यालय आए। सभी विकास खण्डों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने  कहा कि छात्र उपस्थित को बढ़ाया जाये। सभी ब्लॉक जहाँ पर स्मार्ट क्लास संचालित हो रही है, संचालन का प्रस्तुतिकरण करें। सभी विद्यालय  निपुण बने इसके लिए सभी शिक्षक डिजिटल टूल्स का नियमित उपयोग करें। सभी विद्यालय आगामी निपुण आकलन परीक्षा तथा नेट परीक्षा के पहले सभी बच्च

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव पर 1 व 2 फरवरी को होगा राजकीय इंटर कॉलेज उरई में भव्य कार्यक्रम : जिलाधिकारी

चित्र
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राजकीय इंटर कॉलेज उरई पहुंच कर बुंदेलखंड गौरव महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। कल हॉट एयर बैलून सुबह 6:30 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में किया जाएगा, योग सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक इंदिरा स्टेडियम में किया जाएगा, हेरिटेज वॉक सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक कालपी में किया जाएगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से 8:30 बजे तक राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में किया जाएगा, टेथर्ड फ्लाइट्स शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में किया जाएगा, दिनांक 2 फरवरी को फायरक्रैकर शो शाम 8:30 बजे राजकीय इंटर कॉलेज में किया जाएगा। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में प्रत्येक कार्यक्रम में आमजनों की सहभागिता अनिवार्य है, समस्त जनपद वासी प्रतिभाग कर लुफ्त उठाएं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर पहुंच मार्गों पर साफ सफाई, पार्किंग, अस्थाई शौचायलयों की व्यवस्था कराई जाए ताकि प्रतिभागियों को कोई समस्या न हो। आयोजन स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ तैनात र

डीएम एवं एएसपी द्वारा बुन्देलखण्ड महोत्सव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर दिये गए दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज उरई में आयोजित होने वाले बुन्देलखण्ड महोत्सव के कार्यक्रम स्थल की तैयारियों/सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

माधौगढ़ पुलिस द्वारा टापटेन हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
उरई(जालौन)।थाना माधौगढ पुलिस द्वारा टॉप-टेन क्रिमिनल/ हिस्ट्री शीटर अभियुक्त जीतू पुत्र पुत्तू लाल निवासी ग्राम अकबरपुरा थाना माधौगढ जनपद जालौन को 1 अदद तमन्चा 12 बोर मय 2 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

दिल्ली में डॉक्टर सुभाष शर्मा की निस्वार्थ और निशुल्क गौवंशों की सेवा से बने चर्चित चेहरा, अब तक हजारों गोवंश को दिया जीवन दान

चित्र
*गाय माता को अति शीघ्र राष्ट्र माता घोषित कर सरकार गौ सेवकों को प्रोत्साहन और सम्मान दे: डॉक्टर सुभाष शर्मा,पशु चिकित्सक  *गाय माता को राष्ट्र माता घोषित करने में सरकार को विलंब नहीं करना चाहिए क्योंकि संपूर्ण देश के लिए बहुत ही संगीन मामला है:- वीरेंद्र सिंह सेंगर  विशेष संवाददाता  पंचनद धाम औरैया।  संपूर्ण राष्ट्र में जिस प्रकार गौ संवर्धन संरक्षण मिशन को मजबूती प्रदान करने में कई संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं लेकिन उन्हें में कुछ गौ सेवक निस्वार्थ और निशुल्क सेवा देकर गाय माता को जीवनदान देकर गौ संवर्धन संरक्षण मिशन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं जिससे गाय माता को राष्ट्रमाता अति शीघ्र घोषित किया जा सके।इसी के तहत देश की राजधानी दिल्ली में डॉ सुभाष शर्मा अपनी निशुल्क और निस्वार्थ गौ सेवा के लिए चर्चित चेहरा बने हुए हैं जो अपने स्वयं की एंबुलेंस में हर प्रकार की दवाई को लेकर बीमार पीड़ित और दुर्घटना में घायल गोवंशों का उपचार करने के लिए लगातार 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसमें उनके साथ पंकज शर्मा और उनकी पूरी टीम दे रही है इसी की वजह से संपूर्ण दिल्ली में उनको गौ सेवा के

आयु की शतकीय पारी खेल स्वस्थ तन से आउट हुए प्रधानाचार्य के पिता

चित्र
माधौगढ़, जालौन । अपने जीवन की शतकीय पारी खेल कर स्वस्थ रहते हुए रामपुरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के पिता गौलोक को प्रस्थान कर गए ।    समर सिंह इंटर कॉलेज रामपुरा के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र निरंजन के पिता श्री रघुनाथदास धन्तौल्या (निरंजन) अपने जीवन के 106 वर्ष पूर्ण कर अंत्वोगत्वा ब्रह्मतत्व में विलीन हो गए ।कोंच क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं बहुत लोकप्रिय किसान के रूप में विख्यात ग्राम भेंड निवासी रघुनाथदास के पांच पुत्र क्रमशः कैलाश नारायण ,संतोष कुमार सुरेश कुमार निरंजन (प्रधानाचार्य) महेश कुमार व अशोक कुमार निरंजन अपने पिता श्री रघुनाथ दास धन्तौल्या के आदर्शों पर चलते हुए गौरवान्वित होते हैं । स्वर्गीय रघुनाथदास अपने 106 वर्ष के जीवन काल में कभी गंभीर रूप से स्वस्थ नहीं हुए । अपने स्वर्गारोहण से दो दिन पूर्व उन्होंने स्वयं को हल्का-फुल्का अस्वस्थ महसूस किया और उसका हल्का-फुल्का इलाज भी ले लिया था एवं अंत में अपने खाने के लिए मनपसंद व्यंजन बनवाकर और उसका सेवन कर अपने जीवन की अंतिम सांस के साथ चिरविश्राम ले लिया। श्री धन्तौल्या के निधन की सूचना पाकर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त

पूर्व सैनिकों के साथ जिलाधिकारी की सैनिक बंधु मीटिंग संपन्न:-

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  इटावा।जनवरी माह की सैनिक बंधु मीटिंग आज 30 जनवरी को जिलाधिकारी मीटिंग हाल में संपन्न हुई जिसमें हर माह की तरह पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और उसके निदान का भरोसा दिलाया गया।‌   बताते चलें कि इस बैठक में जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया की अनुपस्थिति में कैप्टन सुरेश सिंह भदौरिया ने पूर्व सैनिक संगठन की अध्यक्षता की जिसमें तमाम पहलूओं पर चर्चा के बाद गंभीर समस्याओं के निराकरण का ज़िलाधिकारी ने भरोसा दिलाया, मीटिंग में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल हयात उल्लाह, कैप्टन सुरेश, कैप्टन अनिल अवस्थी,केप्टन शैलेन्द्र, जगमोहन राजावत, हरपाल सिंह, राकेश , राधारमण, बृजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह चौहान,भगवान दास 'प्रशांत', उपेन्द्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, नारायण सिंह, विश्राम सिंह, सोहन लाल,शैलेन्द्र शुक्ला और बहुत से पूर्व सैनिक तथा बीरांगनाऐं उपस्थित रहीं।

6 फरवरी से 14 फरवरी तक होने जा रहा श्री शतचंडी महायज्ञ तथा श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन एवं रामलीला

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। श्री शतचंडी महायज्ञ तथा श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन एवं रामलीला 6 फरवरी से 14 फरवरी तक ग्राम अभैदेपुर में होने जा रहा है जिसमें समस्त क्षेत्र वासी भागवत कथा श्रवण करे ।यज्ञ संचालक कुलदीप महाराज बम्हौरा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम अभैदेपुर में श्री मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर पर श्री शत चंडी महायज्ञ 6 फरवरी से होने जा रहा है जिसमें भागवत आचार्य पंडित श्री राकेश द्विवेदी औरैया द्वारा कथा होगी जिस के बाद प्रवचन करता चिदंबरा भारती जी द्वारा किए जाएंगे तथा राम लीला कलाकारों द्वारा लीला का मंचन किया जाएगा जिसमें यज्ञाचार्य शिव शंकर शुक्ला तथा रामबाबू त्रिपाठी मूसा नगर द्वारा संपन्न होगा उन्होंने सभी ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासियों से अपील है कि ग्राम अभैदेपुर, उरकरा, सिकरी, लौना, जरारा, कौड़ा के लोग यग में भाग लें तथा कथा का रसपान कर प्रसाद भंडारा ग्रहण करें 15 फरवरी को भंडारा होगा।

दीवाल बनने को लेकर चाचा ने भतीजी के साथ कि गाली गलोच तथा मारपीट

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा में दीवाल बनने को लेकर चाचा ने भतीजी के साथ गाली गलोच तथा मारपीट कर दी पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस में दी। ग्राम पहाड़ पुरा निवासी बरसा वर्मा पुत्री बुद्ध सिंह ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उनके चाचा दीपक कुमार उनसे पुरानी रंजिश मानते हैं जिसको लेकर वह घर की दीवार बना रही थी तभी उनके चाचा ने उसके साथ गाली-गलौच तथा मारपीट कर दी पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

अलग अलग स्थानों पर से दो लोग अपने घर से गायब जिसकी तहरीर उनके परिजनों ने पुलिस में दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट   जालौन। कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर से दो लोग अपने घर से गायब हो गए हैं जिसकी तहरीर उनके परिजनों ने पुलिस में दी  पुलिस ने गुमशुदगी  का मामला दर्ज कर जांच शुरु की।  ग्राम जगनेवा  निवासी अभिषेक राजावत ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता राजेश सिंह पुत्र भारत सिंह 22 जनवरी से घर से बाहर गए हुए थे तभी से वह घर नहीं लौटे जिसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका वही मोहल्ला चुरखीवाल निवासी राममोहन दुवे ने पुलिस ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बुआ ब्रहमा देवी जिला भिंड जो उनके घर आई थी तथा भागवत सुनने के लिए  गई तभी से घर नहीं आई जिसकी खोज बीन की लेकिन कोई पता नहीं चला पुलिस ने दोनों लोगों की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया।

इसे हटाना है, संविधान को तहस-नहस कर रही है भाजपा सरकार-दीपराज गुर्जर

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * पचीपुरी सेक्टर के ग्राम सामी में हुई सपा की संविधान बचाओ जन पंचायत  कोंच (जालौन)। ब्लॉक कोंच के ग्राम सामी में बुधवार को आयोजित समाजवादी पार्टी की जन पंचायत में पार्टी जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा सरकार संविधान को तहस-नहस करने पर आमादा है और वंचितों से उनके हक छीनने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। ऐसी संविधान विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है, इसके लिए पार्टी जनों को अभी से तैयारियों में जुटना होगा। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश के साथ ही जिले भर में सपा की संविधान बचाओ जन पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कोंच ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत पचीपुरी सेक्टर के ग्राम सामी में जन पंचायत का आयोजन सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उन्होंने संगठन के लोगों से कड़ी मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा, भाजपा जिस तरह से सामाजिक समरसता को तार तार कर रही है उससे समाज में विघटन का खतरा पैदा हो गया है। ऐसी सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों से पूरी ताक

पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई पत्नी ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरी की एक महिला पिछले कई माह से अपने पति के साथ कोंच में रह रही है। मंगलवार की शाम पति पत्नी में विवाद हो गया। पति ने गुस्से में आकर पत्नी के साथ मारपीट कर दी जिस पर पत्नी ने कोतवाली में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरी निवासी पलक गुप्ता हाल निवासी कोंच ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंगलवार की शाम उसका पति नितिन गुप्ता किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगा। जब उसने शांत रहने को कहा तो पति ने उसके साथ मारपीट कर दी।  पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

बीस साल पहले आज ही के दिन हुआ था कोतवाली कांड, पुलिस ने ली थी तीन निर्दोषों की जान

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। पुलिस अभी भी कहीं न कहीं बर्बर बरतानवी मानसिकता से उबर नहीं पाई है जिसके चलते कहीं न कहीं ऐसा कोई कारनामा हो ही जाता है जब खाकी दागदार हो उठती है। कोंच का बहुचर्चित कोतवाली कांड भी ऐसा ही एक घटिया कारनामा था जिसकी वजह से खाकी पर तीन लोगों की बेरहमी से हत्या करने का दाग लगा था।  कोतवाली कांड की आज बीसवीं बरसी है जब 1 फरवरी 2004 को कोंच कोतवाली के तत्कालीन कोतवाल देवदत्त सिंह राठौर ने तीन निर्दोषों को केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया था कि उन्होंने कोतवाल की निरंकुशता और मनमानी और निर्दोषों को रात भर लॉकअप में बंद रखने पर सवाल खड़े किए थे। उक्त कांड के दोषियों को हालांकि अदालत ने सजा दे दी है जिससे घटना में मारे गए लोगों के परिजनों में थोड़ा संतोष जरूर है लेकिन जो लोग गए हैं उनकी कमी तो उन्हें जीवन भर खलती ही रहेगी। बीस साल का लंबा समयांतराल गुजर जाने के बाद भी यहां के लोगों के जेहन में 1 फरवरी 2004 की सुबह घटी वह घटना आज भी कौंध जाती है जब रोडवेज कर्मचारी संघ के मंडलीय पदाधिकारी महेंद्रसिंह निरंजन, सपा के वरिष्ठ नेता

सरकारी सेवाकाल पूरा होने पर लेखपाल को अधिकारियों व सहकर्मियों ने दी विदाई

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात बालकृष्ण वर्मा के सेवानिवृत्त हो जाने पर बुधवार को तहसील सभागार में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अधिकारियों व सहकर्मियों ने उनका तिलक एवं माल्यार्पण कर अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए। एसडीएम और तहसीलदार आदि ने उनके अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की। 1990 में लेखपाल के पद पर नियुक्त हुए बालकृष्ण वर्मा के 34 साल बाद सरकारी सेवा से निवृत्त होने पर एसडीएम अतुल कुमार ने उनके भविष्य के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा, कोई भी सरकारी कर्मी हो, सेवानिवृत्त होने पर अपने विभागीय साथियों से बिछड़ना उसके लिए एक भावुक क्षण होता है लेकिन सरकारी सेवा में सेवानिवृत्त होना एक सतत प्रक्रिया है जिससे सभी को गुजरना ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का कर्म और सदाचारी व्यवहार हमेशा याद किया जाता है। तहसीलदार अभिनव तिवारी ने भी बालकृष्ण वर्मा की कार्यप्रणाली की मुक्तकंठ से सराहना की। संचालन लेखपाल सुयश पाठक ने किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह, आरके अशोक कुमार, कानूनग

सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीएम ने वाहनों पर लगवाई रेडियम टेप

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीएम अतुल कुमार ने मंगलवार की शाम एट टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा को लेकर जागरूक किया। उन्होंने तमाम छोटे-बड़े वाहनों के आगे-पीछे जीवन रक्षक रेडियम टेप लगवाई। एसडीएम ने दुपहिया वाहन चालकों से कहा, हमेशा हेलमेट लगाकर ही यात्रा करें और नशे में वाहन न चलाएं, दो सवारियों से अधिक न बैठाएं, वाहन की स्पीड भी संयमित रखें व इयरफोन का उपयोग इस दौरान न करें तथा वाहन से संबंधित प्रपत्र साथ लेकर चलें। सड़क पर निर्धारित साइड पर चलें और ओवरटेक न करें। चार पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट लगाएं। उन्होंने कहा कि जरा सी लापरवाही जान पर बन आती है इसलिए यातायात नियमों का पालन कर अपना जीवन सुरक्षित रखें। वाहनों पर रेडियम टेप लगाने को लेकर उन्होंने कहा कि रात के समय और धुंध में यह रेडियम दूर से भी चमकती है जिससे दुर्घटनाएं काफी हद तक रोकी जा सकती हैं। इस दौरान टोल प्लाजा के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

नागरिकों के लिए भारी मुसीबत का सबब बने हैं उफनते हुए सीवर चैंबर

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। नगर के कमोवेश हर इलाके और गली-मोहल्लों में सीवर के उफनाते चैंबर लोगों के लिए भारी मुसीबत का सबब बने हुए हैं जिसके कारण लोगों को नारकीय स्थिति से जूझना पड़ रहा है। नागरिकों की अगर मानें तो रखरखाव नहीं होने की वजह से आज सीवर नगर के लिए इतनी बड़ी समस्या बन गई है जिससे शायद ही कभी निजात मिल पाए। बाजारों में बजबजाते सीवर चैंबर लगातार अंदर बहने वाली गंदगी को बाहर उंडेल रहे हैं। इतना ही नहीं, नगर के बाशिंदों को मिलने वाली वाटर सप्लाई में भी सीवर की गंदगी घर-घर पहुंच रही है लेकिन मजाल है कि जिम्मेदारों के कानों पर जूं रेंग रही हो। नगर के लोगों का कहना है कि जल संस्थान हो या नगरपालिका, उनकी समस्या सुनने को कोई राजी नहीं है। रिहायशी इलाकों और बाजार की छोटी बड़ी सभी गलियों में भीड़ भाड़ होती है और राहगीरों को इन उफनाते सीवर चैंबरों की गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। इसके साथ-साथ वाटर सप्लाई लाइनों में लीकेज के कारण लोगों के घरों की वाटर सप्लाई में प्रदूषित पानी मिल रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। दु

अमरचंद्र स्कूल में कल लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। निःशुल्क नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन 2 फरवरी शुक्रवार को सुबह 10 से लेकर अपरान्ह 2 बजे तक स्थानीय अमरचंद्र इंटर कॉलेज में किया जाएगा। शिविर के संयोजक और विमल नेत्र परीक्षण केंद्र के संचालक डॉ. कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नारी समर्थता साईं आई हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किए जा रहे शिविर में नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क रूप से चश्मे और दवाएं उपलब्ध कराईं जाएंगी। मोतियाबिंद पाए जाने पर ऑपरेशन के लिए निःशुल्क रूप से बस द्वारा कानपुर भेजा जाएगा और ऑपरेशन के पश्चात बस से वापस अमरचंद्र इंटर कॉलेज कोंच लाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड धारक नेत्र रोगियों का ऑपरेशन फेको विधि द्वारा निःशुल्क रूप से किया जाएगा, साथ ही उन्हें निःशुल्क रूप से कंबल भी प्रदान किया जाएगा। डॉ. कुलदीप सिंह ने क्षेत्रवासियों से नेत्र शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

मधु टण्डन महिला महाविद्यालय में छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये

चित्र
फोटो-ज्ञानेन्द्र मिश्रा छात्राओं को स्मार्ट फोन देते हुये   हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी *सरकार की मंशा है कि छात्रायें स्मार्ट फोन के माध्यम से तकनीकी व उत्तम शिक्षा को बेहतर तरीके से प्राप्त करें--ज्ञानेन्द्र मिश्रा कालपी (जालौन)। नगर के मधु टण्डन महिला महाविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गये स्मार्ट फोन वितरित किये गये।स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं में खुशी देखने को मिली। मंगलवार को मधु टण्डन महिला महाविद्यालय में प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण स्वामी विवेकानंद टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब कालपी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने उपस्थित छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र व छात्राओं के हितों में कई योजनाएं चलाई जा रही यह स्मार्ट फोन वितरित किया जाना तकनीकी सशक्तीकरण के रूप में मील का पत्थर साबित हो रही है सरकार की मंशा है कि इस फोन के माध्यम से आप तकनीकी और उच्च शिक्षा को बेहतर तरीके से प्राप्त करें। वहीं कार

विधानसभा अध्यक्ष का कालपी में डा.अरुण मेहरोत्रा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

चित्र
फोटो-विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते भाजपाई पाहुलाल देवालय के दर्शन करते विधानसभा अध्यक्ष व डा.मेहरोत्रा हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी *विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने डा.मेहरोत्रा के साथ पाहुलाल मन्दिर के किये दर्शन तथा डा.के आवास पर किया जलपान कालपी (जालौन)। उत्तर प्रदेश सरकार के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का सोमवार को कालपी यमुना पुल समीप भाजपा के पूर्व विधायक डाक्टर अरूण मेहरोत्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं नें फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया तथा अंग्रेजों के खिलाफ लडी जंग में 42 दिन अज्ञात बास में झांसी की रानी के उस प्रवाश देवालय के दर्शन व पूजा अर्चना की। उत्तर प्रदेश सरकार के विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना नें सोमवार को  इण्डिया टुडे व लल्लनटाप के सम्पादक सौरभ द्विवेदी के ग्राम चमारी में भागवत कथा में शामिल होने के बाद भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक डाक्टर अरूण मेहरोत्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया तथा उन्होनें उनके पैतृक मन्दिर जहां झांसी की रानी 42 दिन अज्ञात बास में रही उसी देवालय का दर्शन कर उन्होनें काल

वाइक सवार युवक की चार पहिया वाहन से टकराने से इलाज दौरान मौत

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। सोमवार देरशाम बाईक सवार मुन्नाफुलपावर चौराहे पर खड़ी चार पहिया वाहन में टकरा गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने अस्पताल में दाखिल कराया था लेकिन देररात उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार सोमवार देरशाम लगभग साढे नौ बजे टरननगँज बाजार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा बुलेटसवार अचानक मुन्नाफुलपावर चौराहे पर खडी अर्टिगा कार से टकरा गया और साथ में बैठे ससुर सहित उछलकर दूर जा गिरा था। मौके पर पिकेट ड्युटी पर तैनात पुलिस कर्मियो ने हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए नगर के मुहल्ला इंदिरा नगर निवासी पँकज पुत्र पप्पू उम्र 25 वर्ष तथा मामूली रूप से घायल ससुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया था जँहा पर प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल पंकज को इलाज के लिए कानपुर रिफर किया गया था लेकिन देररात उसकी मौत हो गई है। परिजन के मुताबिक युवक कानपुर देहात के ग्राम करियापुर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने दोस्त दीपू पुत्र रामकिशोर निवासी मैनूपुर की बुलेट लेकर जा रहा था लेकिन पहुँचने से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया। वही

जिलाधिकारी ने नगर पालिका व गौशाला का किया निरीक्षण कमियों देख नाराजगी जतायी तथा सुधार किये जाने की नसीहत दी

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार ने नगरपालिका परिषद व गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां सब कुछ ठीक नहीं मिला है। इस पर उन्होनें अप्रसन्नता जाहिर कर कामकाज में सुधार की नसीहत दी है।नगरपालिका परिषद में काफी दिनों से सब कुछ सामान्य नही था जिसकी जानकारी जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय तक भी पहुँच रही थी। इसी के चलते वह कई दिनो से मौके पर जाकर हकीकत परखना चाह रहे थे शायद इसी के बाद मंगलवार की दोपहर वह अपने सरकारी अमले के साथ मौके पर पहुँचे जिलाधिकारी ने पालिका के पटलो का निरीक्षण किया तो पटलो का कामकाज सामान्य नही मिला है।सूत्रो की माने तो सबसे ज्यादा गडबडी डीजल में सामने आ सकती है जिलाधिकारी को निरीक्षण में इसके अभिलेख दुरूस्त नही मिले है जिस पर उन्होने सभी गाडियो की लाग बुक की जाँच कराये जाने के सँकेत दिये है इसके अलावा राजस्व निरीक्षक के कामकाज के साथ अभिलेख भी देखे जहां पर मामला संदिग्ध लगने पर उन्होने पालिका के अधिकारियो कर्मचारियों के साथ बैठक की और पालिका के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की है जिसमें स्थानान्तरित सफाई निरीक्षक के यहां

भाकपा माले के नेता का.रामसिंह के नेतृत्व में महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर किया गया गांधी चबूतरा पर प्रदर्शन

चित्र
उरई(जालौन)। लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ जन संकल्प अभियान के तहत प्रदर्शन का नेतृत्व कामरेड राजीव कुशवाहा कामरेड राम सिंह चौधरी कामरेड शिवबीर सिंह ने किया इसके बाद 30  जनवरी महात्मा गांधी के शहादत दिवस को सांप्रदायिक कॉर्पोरेट परस्त फासीवाद मिटा ओ के तहत जालौन मुख्यालय उरई गांधी प्रथम पर भाकपा माले द्वारा शहादत दिवस पर सभा का आयोजन करते हुए सभा का संचालन एक्टु  राष्ट्रीय पार्षद कॉमेडी राम सिंह चौधरी ने किया और अध्यक्षता सीपीआईएमएल जिला सचिव काम रेड राजीव कुशवाहानै की सभा का संचालन करते हुए सभा को संबोधित करते हुए कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा की आज महात्मा गांधी के हत्यारी जिंदा है इसलिए हम शर्मिंदा है लेकिन बात गांधी जी की हत्या के बाद नरेंद्र बाबुल कर गौरी लंकेश रोहित बेमुला जैसे तमाम सामाजिक जनवाद की ताकतों कीहत्या आज खुल्लम खुल्ला की जा रही है देश में कॉर्पोरेट परस्त फासीवादी तक में आज की हुकूमत पर काबिज है बाबरी विध्वंस के बाद धारा 370 और पूरे देश में सांप्रदायिक माहौल बनाने वाली भाजपा राम मंदिर निर्माण के बहाने पूरे देश के अंदर सांप्रदायिक माहौल बनाकर नफरत का बाजार गर्म करते हुए राम

शासन स्तर से पुलिस विभाग में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जनपद जालौन एवं ललितपुर के चौकी इंचार्ज स्तर पर सीयूजी नम्बर कराये उपलब्ध : डीआईजी झांसी

चित्र
  उरई(जालौन)।जालौन और ललितपुर में चौकी इंचार्ज  स्तर तक सीयूजी नंबर उपलब्ध कराने का कार्य पूर्ण हुआ। जनपद झांसी को  एक सप्ताह में कुछ शेष बची चौकियों में नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश डीआईजी द्वारा रेंज ज्वाइन करते ही सबसे पहले सभी चौकी इंचार्ज को और अधिक जिम्मेदार बनाने के निर्देश दिए गए थे। डीआइजी झांसी श्री कलानिधि नैथानी द्वारा रेंज की कानून व्यवस्था एवं संचार व्यवस्था को मजबूत, बनाये रखनें, पीड़ितों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एंव त्वरित निस्तारण हेतु, रेंज के सभी थानों के अंतर्गत आने वाली चौकियों के स्थाई सी0यू0जी0 नम्बरों की सूची जारी करते हुए बताया की, रेंज के सभी थाना चौकियों में पुलिस अधिकारियों द्वारा शिकायत कर्ता की समस्याओं को सुन कर उनका त्वरित निस्तारण किया जाये। जनता के व्यक्तियों से किसी भी परिस्थिति में पुलिस को त्वरित सूचना तथा सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।परिक्षेत्र के थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी के स्थाई सी0यू0जी0 नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं, जिन्हें 24×7 सी0यू0जी0 नम्बरों पर उपलब्ध रहकर सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिए एंव आम जनमानस के प्रति सीधे

उ.प्र.राज्य समिति हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों की आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जनवरी से बढ़ा कर 15 फरवरी कर दी है : जिला अल्प संख्यक अधिकारी

चित्र
उरई(जालौन)। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी रामदत्त प्रजापति ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य समिति 10 ए विधानसभा मार्ग, लखनऊ के द्वारा अपने पत्र दिनांक 27 जनवरी 2024 के द्वारा हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई ने हज-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2024 से बढ़ाकर 15 फरवरी 2024 तक कर दी गयी है। अतः ऐसे इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://hajcommitee.gov.in पर ऑनलाइन हज आवेदन कर सकते हैं, जिनका भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट 15 फरवरी 2024 को या उससे पूर्व जारी हुआ हो व उसकी वैधता कम से कम 31 जनवरी 2025 तक हो।

उ.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 मार्च को जिला जजी में होगा : प्रभारी सचिव

चित्र
उरई(जालौन)।प्रभारी सचिव/सिविल जज सी०डि० जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गजेन्द्र सिंह ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09 मार्च 2024 शनिवार को प्रातः 10 बजे से जनपद की समस्त दीवानी न्यायालयों में किया जायेगा। माननीय जनपद न्यायाधीश श्री लल्लू सिंह के दिशा-निर्देशन में इस राष्ट्रीय लोकअदालत में दीवानी, राजस्व, मोटर वाहन दुर्घटना और पारिवारिक, वैवाहिक/दाम्पत्य विवाद से संबंधित वादों/मुकदमा, श्रम वाद, विद्युत एवं जल के बिल से सम्बन्धित शमनीय दण्ड वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, लघु एवं शमनीय आपराधिक वाद और धारा 138 एन0 आई0 एक्ट के अन्तर्गत चैक बाउन्स के मामले नियत किये जायेंगे। इनका निस्तारण परस्पर सुलह-समझौते अथवा जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर किया जायेगा।प्री-लिटिगेशन स्कीम के अन्तर्गत मोबाइल/टेलीफोन के बकाया बिल और विभिन्न बैंकों के ऐसे बकायेदारों के मामले भी नियत किये जायेंगे, जिन्होंने कई वर्षो के बाद भी बकाया बिल या बैंक ऋण जमा नहीं किया है। ऐसे बकायेदारों को इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए और इस राष्ट्रीय लोकअदालत में उप

किसान दिवस पर विकास भवन उरई में बैठक का आयोजन आज : उप कृषि निदेशक

चित्र
उरई(जालौन)।उप कृषि निदेशक एस० के० उत्तम ने बताया कि मुख्य सचिव महोदय, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के शासनादेश दिनांक-15 नवम्बर 2019 एवं अपर मुख्य सचिव (कृषि) महोदय, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के शासनादेश दिनांक-13 अक्टूबर 2022 के अनुक्रम में दिनांक 31 जनवरी 2024 दिन-बुधवार को प्रातः 11 बजे विकास भवन, उरई में स्थित रानी लक्ष्मी बाई सभागार में किसान दिवस की बैठक आहूत की गयी है, जिसमें कृषि एवं सिंचाई क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक विभाग के समस्त अधिकारियों से उक्त आहूत बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की जाती है। साथ ही बैठक में जनपद के कृषि प्रतिनिधियों, प्रगतिशील कृषकों को भी आमंत्रित किया जाता है।

अभी नहीं हो सकी नहर में मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमरसेना और गुरावती के बीच जालौन शाख नहर में सोमवार को मिले 35 वर्षीय अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त अभी भी नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस आसपास के गांवों में शव का फोटो दिखाकर ग्रामीणों से जानकारी जुटाने में लगी हुई है लेकिन उसे अभी तक इस काम में सफलता नहीं मिल सकी है। कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक का कहना है कि शिनाख्त कराने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। इसके अलावा आसपास के थानों से संपर्क कर गुमशुदा लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। मौत के कारणों को लेकर उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

सोसाइटी की जमीन दबा रखी है ग्रामीणों ने, कैसे हो निर्माण

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। जुझारपुरा किसान सेवा सहकारी समिति की गांव जुझारपुरा में स्थित जमीन पर कतिपय ग्रामीणों ने अवैध कब्जा जमा रखा है जिससे सोसाइटी वहां निर्माण कार्य नहीं करा पा रही है। जमीन मुक्त कराने के लिए सोसाइटी के एमडी ने तहसील प्रशासन से निवेदन किया है। कोंच में रेलवे क्रासिंग के आगे बड़ा मील के सामने स्थित जुझारपुरा किसान सेवा सहकारी समिति की कुछ जमीन समीपवर्ती गांव जुझारपुरा में भी पड़ी है। सोसाइटी वहां कुछ निर्माण कार्य कराना चाह रही है लेकिन मौके पर कतिपय ग्रामीणों ने उक्त जमीन दबा रखी है जिससे निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को सोसाइटी के प्रबंध निदेशक/सचिव प्रियंक पांडे ने सोसाइटी के अन्य कर्मचारियों लिपिक विनोद कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, राम अनुग्रह, महेंद्र झा आदि ने तहसीलदार अभिनव तिवारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जुझारपुरा वीपैक्स लिमिटेड कोंच की जमीन गाटा संख्या 36 रकवा 0.65 हेक्टेयर में से साढ़े तेरह डेसीबल जुझारपुरा गांव में है जिस पर गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है जिससे समित

ट्रैक्टर और कार में सामने-सामने हुई जोरदार टक्कर, एक घायल

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। नदीगांव रोड पर मंगलवार की सुबह ग्राम चचेंड़ा के पास ट्रैक्टर और कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कार चालक घायल हो गया।  मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती मध्यप्रदेश से एक ट्रैक्टर कोंच आ रहा था तभी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चचेंड़ा के पास नदीगांव की ओर जा रही एक मारुति वैन में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें कार सवार घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कोंच सीएचसी में भर्ती कराया। घायल का नाम भानु प्रताप पुत्र देवीशरण निवासी नया पटेल नगर बताया गया है।

मूमफली से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।तेज रफ्तार का कहर अनिंयत्रित ट्रक खाई में पलटा।हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है फिर भी ड्राइवर तथा क्लीनर दोनों को अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया।  झांसी से मूमफली लाद कर आये ट्रक चालक नफीस अनियंत्रित होकर सातमील के पास खाई में जा गिरा।हालांकि ट्रक चालक तथा क्लीनर को कोई चोट नहीं आई।तो वहीं ट्रक चालक नफीस ने बताया कि वह मूमफली लाद कर जालौन आ रहा था सोमवार की रात्रि में तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे घने कोहरे के चलते उसे रास्ता नहीं दिखाई दिया जिससे उसका ट्रक खंदक में चला गया।

पुरानी रंजिश के चलते की गयी मारपीट

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। पुरानी रंजिश के चलते मुहल्ले के ही युवकों द्वारा गाली-गलौज तथा मारपीट किये जाने की पीड़ित द्वारा कोतवाली में शिकायत की गयी।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। मुहल्ला जोशियाना निवासी गोपाल गुर्जर ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि मुहल्ले के ही चंदन पचौरी,रंजन पचौरी हमसे पुरानी रंजिश मानते है जिसके चलते आये दिन वह गाली-गलौज करते हे मंगलवार को उक्त लोगों ने गाली देना शुरु कर दिया जब हमने उन्हें गाली देने से मना किया तो उन्होने मेरे साथ मारपीट कर दी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की।