संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भक्ति ज्ञान वैराग्य और त्याग का मार्ग देती है श्रीमद्भगवत कथा

चित्र
माधौगढ (जालौन) श्री  दुर्गा माता  मन्दिर ग्राम पंचायत कुटरा  के समस्त भक्त जनों के तत्वावधान में चल‌ रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा वाचक पंडित सर्वेश दीक्षित  महाराज द्वारा मारकंडेश्वर ऋषि का जन्म द्रौपदी का चीर हरण की कथा को सारगर्भित ढंग से भक्तो के परोसा . शुकदेव जन्म, परीक्षित श्राप और अमर कथा का वर्णन करते हुए बताया कि “नारद जी के कहने पर पार्वती जी ने भगवान शिव से पूछा कि उनके गले में जो मुंडमाला है वह किसकी है तो भोलेनाथ ने बताया वह मुंड किसी और के नहीं बल्कि स्वयं पार्वती जी के हैं। हर जन्म में पार्वती जी विभिन्न रूपों में शिव की पत्नी के रूप में जब भी देह त्याग करती शंकर जी उनके मुंड को अपने गले में धारण कर लेते पार्वती ने हंसते हुए कहा हर जन्म में क्या मैं ही मरती रही, आप क्यों नहीं। शंकर जी ने कहा हमने अमर कथा सुन रखी है पार्वती जी ने कहा मुझे भी वह अमर कथा सुनाइए शंकर जी पार्वती जी को अमर कथा सुनाने लगे। शिव-पार्वती के अलावा सिर्फ एक तोते का अंडा था जो कथा के प्रभाव से फूट गया उसमें से श्री सुखदेव जी का प्राकट्य हुआ कथा सुनते सुनते पार्वती जी सो गई वह पूरी

होली मिलन समारोह प्रेम नारायण यज्ञिक के आवास पर रंग गुलाल से होली पर्व को मनाया गया

चित्र
माधौगढ़ जालौन  मधौगढ नगर मे चितौरा रोड बस स्टैंड के पास प्रेम नारायण याज्ञिक के आवास पर होली मिलन समारोह बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें समाज के संभ्रांत व्यक्ति की मौजूदगी में संपन्न कराया गया नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यज्ञिक ने कहा कि सबसे पहले शिक्षा बहुत जरूरी है बच्चों को शिक्षा के लिए मां-बाप कितनी भी कई मेहनत करके अपने बच्चों को पढ़ाया शिक्षित बनाएं तभी समाज में जागरुकता आएगी पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश कुमार साविता ने बताया कि सबसे पहले बच्चों को अच्छी शिक्षा देलाना चाहिऐ बच्चों को पढ़ाने मैं कभी कंजूसी नहीं करना चाहिए रिटायर्ड अध्यापक प्रेम नारायण याज्ञिक ने बताया बच्चों को पढ़ने के लिए जितना भी हो सके उतनी मेहनत करें बच्चों को पढ़ाया बच्चे पढ़ेंगे तभी समाज का परिवार का नाम रोशन होगा मौके पर पवन याज्ञिक डिकोली कृष्ण कुमार धमना यज्ञिक सोबरन यज्ञिक सुरेंद्र यज्ञिक विनय कुमार यज्ञिक राजकुमार वकील  डॉ राम प्रकाश याज्ञिक  शिवकुमार यज्ञिक रामफल  रामदास याज्ञिक त्यों हरचरन याज्ञिक अनिल याज्ञिक सन्जू गोपाल दास महेश कुमार समस्त याग्निक सविता सेन समाज के व्यक्ति मौजूद रहे

पुलिस विभाग द्वारा सेवानिवृत्त निरीक्षक, उपनिरीक्षक, लीडिंग फायरमैन को लाइन में दी गई सम्मान पूर्वक विदाई

चित्र
उरई (जालौन)।एच्छिक/अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण के सम्मान में आयोजित किया गया विदाई समारोह । इस अवसर पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र/उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ विदाई दी गयी।  सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों में निरीक्षक (लेखा) श्री बालगोपाल सिंह, निरीक्षक श्री ओमप्रकाश सिंह,उ0नि0 श्री सियाराम,लीडिंग फायरमैन श्री महेन्द्र कुमार शुक्ला आदि शामिल हैं।

मानकों की अनदेखी व गुणवत्ता की कमी होने पर अधिकारियों पर होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी

चित्र
संबंधित अधिकारी व ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश  उरई(जालौन)।प्रांतीय खंड द्वारा डाकोर ब्लॉक के ग्राम मूलूपुरा से व्यासपुरा तक बनाई जा रही डेढ किलोमीटर निर्माणाधीन सड़क पर ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही का स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण सामग्री का विरोध करते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जांच समिति बनाकर निर्माणाधीन सड़क की जांच कराई गई। जांच में बिना सफाई व विटमिन की मात्रा कम सड़क निर्धारित मानक अनुरूप नहीं पाई गई साथ ही गुणवत्ता में भी कमी पाई गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार की मिली भगत से अधोमानक सड़क निर्माण को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ शासन को भी पत्र प्रेषित किया। संबंधित अधिकारी व ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही अधोमानक निर्माणाधीन सड़क को उखाड़ कर मानक अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानकों की अनदेखी व गुणवत्ता की कमी होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, इसमें किसी भी प्रकार

लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने हेतु सिरसा कलार पुलिस द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ क्षेत्र में किया गया रूट मार्च

चित्र
उरई(जालौन)।आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना सिरसाकलार पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ विभिन्न ग्रामों में एरिया डोमिनेशन के तहत रूट मार्च/फुट पेट्रोलिंग कर आमजनमानस में कराया सुरक्षा का एहसास । इस दौरान ड्रोन कैमरे से मार्गों का निरीक्षण व निगरानी की गयी ।

यूपी के औरैया जनपद में पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा जारी ,

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  दिबियापुर औरैया।जनपद में गोकशी के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में  गिरफ्तार किये गया है। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके सफलता प्राप्त की है पुलिस के द्वारा घेरे जाने पर आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायर किया लेकिन पुलिस के द्वारा बचाव में चलाई गई गोली  आरोपी के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर  पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे  गोली लगने से घायल आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र के प्रकाश चंद महाविद्यालय के पास का बताया जा रहा है।

होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन जमकर उड़ा अबीर गुलाल

चित्र
सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष ने क्षेत्रीय लोगों को दी शुभकामनाएं, बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद वीरेंद्र सिंह सेंगर  भीखेपुर औरैया। विकास खंड अजीतमल क्षेत्र के कस्बा भीखेपुर में राजू दुबे के सौजन्य से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां सांसद डा राम शंकर कठेरिया और भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्ष व ग्रामीणों के साथ जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और एक दूसरे को रंगों के उत्सव होली की शुभकामनाएं दी। सांसद कठेरिया ने कहा कि यह त्यौहार बसंत के आगमन और सर्दियों के अंत का प्रतीक के साथ होली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्साह मनाने का पर्व है। होली पर्व पर लोग एक दूसरे के गले मिलकर गिले शिकवे दूर कर एक दूसरे को प्रेम से रंग गुलाल लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों व क्षेत्रीय लोगों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि होली पर्व सिर्फ रंगों का पर्व नहीं है बल्कि जो आपस में मतभेद हैं उनको दूर कर एक होने का पर्व है। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोगों ने शिरकत की और एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर गुजियों

उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय इटावा में 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्ति होने वाले श्री राजकुमार सत्यार्थी को भव्य विदाई दी गई l

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  इटावा।श्री राजकुमार सत्यार्थी उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय इटावा में सहायक लिपिक पद से सेवा समाप्ति पर उन्हें सेवानिवृत्ति दी गई।श्री महेश चंद्र, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) एवम सुरेश चंद्र मिश्रा पूर्व वरिष्ठ लेखाकार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा उन्हें फूल माला और शॉल उड़ाकर उपहार और प्रतीक चिन्ह भेट  किया। भव्य विदाई समारोह में सभी अधिकारियों और स्टाफ ने फूल मालाए पहनाकर सम्मानित किया।  ज्ञात हो कि श्री राजकुमार सत्यार्थी वर्ष 1989 में परिचालक के पद पर फतेहपुर डिपो में भर्ती हुए थे। समय-समय पर प्रोन्नत होकर पूर्णत होकर ओ0ए0जी0 प्रथम पद से आज दिनांक 31 मार्च 2024 को सम्मान सहित सेवानिवृत हुए। उनका कार्य और व्यवहार बहुत ही श्रेष्ठ रहा उनकी कार्यशैली, पत्र लेखन, नोटिंग, ड्राफ्टिंग बहुत ही उत्तम प्रकार की रही जिसकी सराहना उनके अनेक और साथियों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा भी उनकी प्रशंसा की गई। उनका रोडवेज विभाग के अंदर योगदान और व्यवहार आने वाले नव कर्मचारियों,साथियों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत

महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ एफआईआर

चित्र
  रिपोर्ट -  कोंच   से   पी . डी .   रिछारिया   वरिष्ठ   पत्रकार कोंच। सर्किल के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा में एक महिला के साथ गांव के ही युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। महिला ने विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की घमकी दे डाली। महिला के पति ने कैलिया पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी खेत से लौट रही थी तभी रास्ते मे गांव का ही युवक रामकेश उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने विरोध किया तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया था। कैलिया पुलिस ने पति की तहरीर पर रामकेश के खिलाफ भादंवि की धारा 354, 323, 504, 506 में एफआईआर दर्ज कर ली है।

मारपीट में एफआईआर दर्ज

चित्र
  रिपोर्ट -  कोंच   से   पी . डी .   रिछारिया   वरिष्ठ   पत्रकार कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया बुजुर्ग में एक किसान के खेत से जेसीबी चालक जबरन जेसीबी निकालने लगा। किसान ने विरोध किया तो उसने किसान के साथ मारपीट कर दी। ग्राम सलैया बुजुर्ग निवासी संतोष कुमार पुत्र रामशरण ने कैलिया पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि रविवार की सुबह उसके खेत में जेसीबी चालक हरजन पुत्र मुरलीधर कुशवाहा निवासी सिंगौसा थाना दबोह व एक अज्ञात व्यक्ति ने जेसीबी जबरन घुसा दी, मना करने पर जेसीबी चालक ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। कैलिया पुलिस ने हरजन सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

सोमवार को आठ घंटे बंद रहेगी फर्स्ट फीडर की विद्युत सप्लाई

चित्र
  रिपोर्ट -  कोंच   से   पी . डी .   रिछारिया   वरिष्ठ   पत्रकार कोंच (जालौन)। सोमवार एक अप्रैल को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक फर्स्ट फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। एक विज्ञप्ति में उक्ताशय की जानकारी देते हुए एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य और अवर अभियंता अमन पांडे ने बताया कि एक अप्रैल सोमवार को कोंच फर्स्ट फीडर पावर हाउस में लगी मशीनों को बदलने का काम किया जाएगा जिसके कारण सुबह 9 से शाम 5 बजे तक फर्स्ट फीडर से जुड़े नगरीय इलाकों व संबंधित ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

5 अप्रैल को कोंच में लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

चित्र
  रिपोर्ट -  कोंच   से   पी . डी .   रिछारिया   वरिष्ठ   पत्रकार कोंच (जालौन)। निःशुल्क नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन 5 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 10 से अपरान्ह 2 बजे तक पुरानी स्टेट बैंक के सामने स्थित गली में किया जाएगा। शिविर के संयोजक और विमल नेत्र परीक्षण केंद्र के संचालक कुलदीप सिंह ने बताया कि नारी समर्थता साईं आई हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किए जा रहे शिविर में नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क रूप से चश्मे और दवाएं दीं जाएंगी। मोतियाबिंद पाए जाने पर ऑपरेशन के लिए निःशुल्क रूप से अधिग्रहित वाहनों द्वारा कानपुर भेजा जाएगा और ऑपरेशन के पश्चात उसी वाहन से वापस कोंच लाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड धारकों के नेत्र रोगियों का ऑपरेशन फेको विधि द्वारा निःशुल्क रूप से किया जाएगा।कुलदीप सिंह ने क्षेत्रवासियों से नेत्र शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

चार दिन बाद भी बारह लाख की चोरी का खुलासा नहीं

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया खुर्द में रिटायर्ड शिक्षक के सूने घर में हुई चोरी का मामला कोंच (जालौन)। बड़ी बड़ी चोरियों के खुलासे के मामलों में पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है। नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया खुर्द में रिटायर्ड शिक्षक के सूने घर में धावा बोलकर चोर जेवर नगदी सहित लगभग 12 लाख का माल पार कर ले गए थे, लेकिन घटना के चार दिन बाद भी नदीगांव पुलिस जहां की तहां खड़ी दिखाई दे रही है। इधर 8 फरवरी की रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचीपुरी में हुई सगे भाइयों के घरों में लाखों की चोरी का भी खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। सर्किल में एक के बाद एक हो रही चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया खुर्द में 28 मार्च को सेवानिवृत्त शिक्षक के सूने मकान में ऊपर वाले कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर दो हार, एक जोड़ी झुमकी, पांच अंगूठी, एक जंजीर व चांदी की पायलें व बिछुआ सहित लगभग एक लाख की नकदी चोर पार कर ले गए थे। रामपाल सिंह अपने परिजनों के

महिला की चेन छीन कर भागे बाइक सवार बदमाश

चित्र
  रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * काली मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी महिला, सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस  कोंच (जालौन)। काली माता मंदिर से दर्शन कर घर की ओर वापस लौट रही एक महिला के गले से चेन छिनैती की घटना सामने आई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि बाइक सवार बदमाश महिला के गले में पड़ी सोने की चेन छीन कर भाग जाने में कामयाब रहे। महिला के पति ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है। कस्बे के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी जयराम तिवारी पुत्र विद्याधर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार की शाम करीब 6:40 बजे उसकी पत्नी मालती तिवारी धनुताल के समीप स्थित काली माता मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रही थी। रास्ते में न्यू कुशवाहा लॉज के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर पत्नी के गले में से सोने की चेन छीन ली और तेजी से भाग गए। पत्नी ने मौके से ही घटना की सूचना यूपी 112 व सुरही चौकी पुलिस को दी। पुलिस

एक दुकान पर सौदा लेने के लिए रुके राहगीर की बाइक पार कर ले गए चोर, एफआईआर

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * सीओ मड़ावरा की टीआर में पास हो गई कोतवाली पुलिस  कोंच जालौन। एक लंबा तगड़ा जवान बदहवास सा कोतवाली पहुंचा। उसने अपना नाम कमल पुत्र प्यारेलाल निवासी एट बताया और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह एट से जालौन के लिए अपनी बाइक पर निकला था। कोंच में सड़क किनारे बाइक खड़ी करके वह एक दुकान से कुछ सामान लेने लगा और जब वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी। उसने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक बरामद करने की मांग की। दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए और कोतवाली में अफरातफरी सी मच गई। हालांकि पुलिस की घाघ नजरों में पीड़ित का हुलिया खटक रहा था सो उसने सबसे पहला काम यह किया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली। इसी बीच जनपद ललितपुर के मड़ावरा सर्किल के डिप्टी एसपी राजेश श्रीवास्तव कोतवाली पहुंच गए। बताया गया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर वह टेस्ट रिपोर्ट लिखाने कोतवाली आए थे। जिस बदहवास से आए व्यक्ति ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई वह सीओ के पेशकार देवेंद्र सिंह थे। इस तरह मड़ावरा सीओ की टेस्ट रिपोर्ट में कोतवाली पुलिस

शिक्षक कभी सेवानिर्बत नही होता- प्रीति राजपूत

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सेबानिर्बित हुई श्रीमती सुनीता शर्मा सहायक अध्यापिका का सम्मान समारोह सम्पन्न किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेबानिर्बत्त अध्यापक कुंजबिहारी नगायच मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राजपूत ,विशेष अतिथि जिला समन्वयक मध्यान्ह अजात, भारत विकास परिषद के नगर अध्यक्ष डॉ वेद शर्मा, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक रहे कार्यक्रम को संबोधित करती हुई खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक कभी सेबानिर्बत्त नही होता वह समाज की भलाई के लिए हमेशा कार्य करता रहता है।कार्यक्रम में डॉ वेद शर्मा ने कहा कि सुनीता जी का कार्यकाल सराहनीय रहा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक ने कहा सुनीता बहिन जी ने हमेशा संगठनों के संघर्षों में सहयोग किया। संगठन हमेशा याद रखेगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अरबिंद श्रीवास्तव ने कहा कि सुनीता बहिन जी विद्यालय और बच्चों के लिए समर्पित थी कार्यक्रम को बन्दना गुप्ता नगर मंत्री ने भी सम्बोधन किया ,उत्तर प्रदेशी

उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड बालू से लदे एक ट्रक को पकड़ा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।अवैध रूप से ओवरलोड वाहनों तथा खनन के खिलाफ चलाए जा रहा है अभियान से माफिया में हड़कंप बचा हुआ है रविवार को भी उपजिला अधिकारी ने औरैया रोड स्थित कुठौंद के पास ओवरलोड एक ऐसे ट्रक को पड़ा जिसकी नंबर प्लेट में सभी नंबर मिट हुए थे उसे रोक कर उसके कागजात मांगे गये कागजात ना दिखा पाने पर उसे कुठौद थाने में खड़ा कराया गया तथा इसकी सूचना खनन विभाग को दी गई। उपजिलाधिकारी अतुल कुमार द्वारा खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है वह ओवरलोड वाहनों के अलावा अवैध रूप से खनन में कार्य कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं शुक्रवार को उन्होंने मिट्टी के खनन में लगे रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा तो रविवार को उन्होंने एक ओवरलोड बालू से लदा एक ट्रक को पकड़ा जो ओवरलोड बालू लादे हुये था।जिनके पास खनन के कोई कागजात नहीं थे।कागजात न पाये जाने पर उक्त ट्रक को थाने में खड़ा कराया गया। उपजिलाधिकारी के द्वारा लगातार ओवर लैड बाहनो तथा खनन के खिलाफ चलाए जा रहै अभियान से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

बाजार में स्थित रामलीला भवन के पास फिर से अज्ञात कारणों से लगी आग

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी 0-पुलिस से लिये बनी पहेली,आखिर दो दिन में अज्ञात कारणों से आग का क्या रहस जालौन।रामलीला भवन के पास लगे लकड़ी के टाल तथा आरा मशीन पर भी देर रात्रि अज्ञात कारणों के चलते आगे लगी।लेकिन पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मी की सूझबूझ के चलते उक्त आग पर काबू पाया गया।आखिर कौन है जो आरा मशीनो तथा लकडी के टालो में आग लगा रहा है। शुक्रवार की रात्रि में कन्हैया धाम बंगरा रोड पर अज्ञात कारणों के चलते आगे लगी थी तो वहीं शनिवार की रात्रि में बाजार के बीचों बीच गोविन्देश्वर मंदिर के पास रामलीला भवन के पास आग का मामला प्रकाश में आया बताते चलें कि रामलीला मैदान के आसपास चारों तरफ लकड़ी का कारोबार होता है वहीं आरा मशीन भी है शनिवार की रात्रि में फिर से किसी अज्ञात कारण के चलते उस आरा मशीन के पास लकड़ी के टाल में आग लग गयी।लेकिन वहां मुस्तैद पिकेट डियूटी कर्मी ने अपनी सूझबूझ के चलते बडी घटना होने से बचा ली।उसे जब आग लगी देखी तो तत्काल इसकी सूचना दमकल को दी तथा वहीं पास में लगी समर सेविल से आग पर पानी डालने लगा जिससे जब तक दमकल आती त

हथेरी प्रधान के साथ अभद्रता की शिकायत

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। ग्रामीण द्वारा ग्राम प्रधान के साथ गाली, गलौज व मारपीट  किये जाने की शिकायत पीड़ित प्रधान ने फोन से पी आर बी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर कोतवाली लाई जहां उक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।  हथेरी प्रधान संजय सिंह ने डायल 112 को सूचना दी कि एक व्यक्ति अकारण ही उनके व परिजनों के साथ गाली, गलौज कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। गाली, गलौज कर रहे जसवंत सिंह निवासी हथेरी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ।उल्टा मारपीट पर आमादा होने लगा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोतवाली लाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की है।

महिला के साथ की मारपीट

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। महिला के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। मोहल्ला खटीकान निवासी गुड्डी देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि उनके मोहल्ले का ही विनेश कुमार ने जाने किस बात से लेकर रंजिश मानता है और वह अक्सर उनके साथ विवाद करता रहता है। पूर्व में भी उसने क ई बार गाली, गलौज व मारपीट की थी जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी।आज भी उसने शनिवार को गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट कर दी।

घर आए बहनोई से की गाली गलौच मार पीट

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।ससुराल गये बहनोई के साथ साले ने गाली-गलौज कर की मारपीट।पीड़ित बहनोई ने कोतवाली में तहरीर दी।पर्वत पुरा निवासी लक्ष्मी नारायण ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि वह हीरापुर निवासी वीर सिंह व गुलाब सिंह के यहां गए थे। किसी बात को लेकर दोनों से बातचीत शुरु हो गयी।इसी दौरान दोनों ने मिलकर उसके साथ गाली, गलौज शुरु कर दी। जब उन्हे ने समझाना चाहा तो दोनों ने मिलकर मारपीट कर दी। पीड़ित बहनोई ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

श्मशानघाट में मिट्टी डालने को लेकर हुआ विवाद

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।श्मशानघाट का निर्माण में कब्रिस्तान से उठाई जा रही मिट्टी को लेकर हुआ विवाद।ग्रामीणो ने उक्त समस्या का गांव ही मिलकर किया निस्तारण। अकोढी दुवे में श्मशानघाट का निर्माण कराया जा रहा है।श्मशानघाट घाट के लिए कबिस्तान से ठेकेदार द्वारा मिट्टी उठाई जा रही थी जिसको लेकर आपस में मिट्टी उठाने को लेकर विवाद हो गया।जब यह समस्या ग्रामीणों के पास पहुंची तो गांव के गणमान्य लोगों ने अपनी पहल की तथा उक्त समस्या को बैठकर गांव में ही निस्तारण कर लिया। तथा श्मशान घाट का निर्माण कर रहे ठेकेदार को कब्रिस्तान से मिट्टी उठाने के लिये मना कर दिया जिसपर ठेकेदार ने अन्य स्थान से मिट्टी उठाने का भरोसा दिलाया। बताते चलें कि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में श्मशानघाट निर्माण को स्वीकृत कराया है। लगभग नौ लाख की लागत से बनने वाले श्मशानघाट का पंचायत भवन के पास ठेकेदार ने कार्य शुरू करा दिया है। श्मशानघाट के लिए बनाए गए चबूतरा के लिए मिट्टी की आवश्यकता थी। भराई के लिए आवश्यक मिट्टी को खरीदने की जगह ठेकेदार पास में ही खाली पड़ी जमीन से खुदाई करने

खपरैल टूटने को लेकर विवाद में आधा दर्जन के खिलाफ कार्रवाई

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। खपरैल टूटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच गाली, गलौज, व मारपीट हो गई। मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।   ग्राम मांडरी में मुन्ना खां ने अपने घर की खपरैल को उतरवाया था। खपरैल को उतरवाकर उन्होंने पड़ोस में रहने वाले जसवंत सिंह के घर की ओर रखवा दिए थे। इसी दौरान बकरियों ने खपरैल पर चढ़कर उन्हें तोड़ दिया। खपरैल को टूटा देखकर मुन्ना खां और जसवंत के बीच विवाद होने लगा।विवाद बढ़ने पर मुन्ना पक्ष की ओर से मुबारक खां व बबलू एवं जसवंत पक्ष की ओर से नरेंद्र व कृष्णा आ गए। दोनों पक्षों के बीच गाली, गलौज के बाद मारपीट भी हो गई। मारपीट और गाली, गलौज के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनकर दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

बंगरा रोड स्थित आरा मशीन की दुकान में लगी आग,लाखो का नुकसान

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। अज्ञात कारणों से आरा मशीन की दुकान में आग लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। तब तक तकरीबन वहां पड़ी काफी तादाद में लकड़ी जलकर स्वाहा हो गयी थी।दुकान मालिक ने लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया।  मोहल्ला रावतान निवासी जितेंद्र सिंह की कन्हैयाधाम गेस्ट हाउस के सामने आरा मशीन की दुकान है। जिस पर वह लकड़ी काटने आदि का काम करते हैं। रोज की भांति बीती रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए। रात में करीब 12 बजे अचानक उनकी दुकान में आग लग गई।आग लगते ही लकड़ी का सामान रखा होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब आसपास के लोगों ने दुकान से आग की ऊंची, ऊंची लपटें निकलती देखी तो पुलिस व दमकल को सूचना दी।सूचना मिलते ही कोतवाल समेत दमकल की गाडी मौके पर पहुंच गई। दमकल ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से दुकान में रखा जनरेटर, ग्राइंटर, आरी ब्लेड, पंखा, बैट्री व लकड़ी आदि सामान जल गया।दुकानदार जितेंद्र ने बताया कि आग लगने से उन्हें तकरीबन तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

जगनेवा का छात्र अभय सैनिक स्कूल परीक्षा में चयनित

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। स्व. चौधरी रघुवीर सिंह स्मारक जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ के छात्र ने सैनिक परीक्षा पास कर स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया है।  जगनेवा गांव निवासी भारतीय सेना में हवलदार विजय कुमार के पुत्र अभय कुमार गांव में ही स्थित स्व. चौधरी रघुवीर सिंह स्मारक जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाई करते हैं। प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने इसी स्कूल से प्राप्त की है। कक्षा आठ में अध्ययनरत अभय कुमार ने पिछले दिनों अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली सैनिक स्कूल की परीक्षा में प्रतिभाग किया था। हाल में जारी परीक्षा परिणाम में उन्होंने सफलता परीक्षा पास कर अपने विद्यालय और परिजनों का नाम रोशन किया है।अभय कुमार ने बताया कि पिता ड्यूटी के चलते अक्सर बाहर रहते हैं। पढ़ाई में मां रेखा हमेशा प्रोत्साहित करती हैं। इसके अलावा विद्यालय के शिक्षक भी हमेशा कोई समस्या होने पर हल सुझाने में तत्पर रहते हैं। कहा कि उनका सपना है कि पिता की तरह वह भी देश सेवा कर सकें और देशवासियों के हित में कुछ कर सकें।उनकी सफलता पर गांव के लोगों ने घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी।

एटीएम नगदी चोरी मामले में पुलिस ने एटीएम संचालन करने बाले सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। ए टी एम से नगदी चोरी की घटना में पुलिस को इस कम्पनी से जुडे लोगो पर ही शक है। जिसके चलते उन्होने ए टी एम संचालित करने वाली कम्पनी के प्रबंधन सहित तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नगर के मुहल्ला सदर बाजार निवासी धर्मेन्द्र प्रनामी मुहल्ला राजघाट में टाटा इन्डीकेट नामक कम्पनी का ए टी एम संचालित करते हैं। गुरूवार देरशाम वह ए टी एम में कैश रखने गए तो पता चला कि उसमे कैश ही नहीं है जबकि उसने उसमे 2 लाख रूपये रखे थे। शक होने पर उसने वहा पर लगे सी सी टी बी को देखा तो हकीकत सामने आ गयी जिसमे एक युवक ए टी एम का ताला खोलकर रूपये बैग मे भरकर ले जाता दिखा है। ए टी एम सँचालक ने रात में ही मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी और शुक्रवार को सँचालक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी।शिकायत मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने जाँच की तो कयी तथ्य उभर कर आये हैं। पुलिस ने संचालक की तहरीर पर ए टी एम संचालित करने वाली कम्पनी के प्रबन्धक, टेक्नीशियन तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ए टी एम से कैश चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कामता प्रस

रोडवेज वस में तोडफोड करना ग्रीमीणो को पड सकता महंगा

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी जालौन। दुर्घटना के दौरान रोडवेज बस में तोडफोड करना ग्रामीणो को मँहगा पड सकता है। परिवहन निगम के जिम्मेदारो ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। विदित हो कि गत 25 मार्च को जोल्हूपुर- हमीरपुर रोड स्थित लमसर गाँव के पास रोडवेज बस से भिडकर एक बालिका सहित तीन लोग घायल हो गए थे जिस पर उत्तेजित हुए ग्रामीणो ने मौके से भाग रही बस का पीछा कर काशीरामपुर गाँव के पास बस को  रोक लिया था हालाकि चालक परिचालक तो मौके से भाग निकले थे पर गुस्साये ग्रामीणो ने बस में जमकर तोडफोड की थी। हालाकि सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने बस में तोडफोड कर रहे ग्रामीणो को हटाकर बस को कब्जे में ले लिया था साथ ही पुलिस ने घायलो को अस्पताल में दाखिल कराकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी कब्जे में ले लिया था। लेकिन बस में तोडफोड की घटना को परिवहन निगम के अफसरो ने गम्भीरता से लिया है। सूत्रो की माने तो उन्होने तोडफोड में शामिल ग्रामीणो के खिलाफ तहरीर भी दी है। वही दुर्घटना के दौरान घायल हुए लोग भी परिवहन निगम के रूख को लेकर   सशंकित है जिसके चलते उन्होने भी अभी तक कार्यवाही के लिए तहरी

रंग पंचमी पर श्याम पैलेश गेस्ट हाउस में खेली होली

चित्र
फोटो-महिलाए रंग लगाती हुई हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। नगर के श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में नगर की सखियों ने रंग पंचमी के अवसर पर फूलों व गुलाल की होली खेल भाव विभोर नजर आयी। शनिवार को रंग पंचमी की धूम नगर में देखने को मिली।नगर की सखिया खूबसूरत परिधान में नगर के श्याम पैलेस गेस्ट हाउस पहुंची जहां सैकडों की सख्यां में सखियों ने  कृष्ण और राधा जी के साथ फूल और गुलाल की होली खेल झूमकर नाचती नगर आयी पूरा माहौल ऐसा नजर आया जैसे मानों वृन्दावन व बरसाना में होली हो रही हो। इस दौरान शिवानी पुरवार,सुमन गुप्ता, ममता धवन, नीतू मिश्रा, अपेक्षा गुप्ता, शिखा गुप्ता, कृष्णा शुक्ला, मोनिका, मीनू खत्री, ऊषा शुक्ला, रीना अग्रवाल,भावना खत्री, गौरी पुरवार, सोनम खत्री आदि बडी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

यूपीएस हरदू कंपोजिट में किया गया वरिष्ठ शिक्षक शिवकरन सिंह का विदाई समारोह

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  बिधूना औरैया।जनपद के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम हरदू प्राथमिक शिक्षा सेवा संवर्ग में अपनी सेवा पूरी कर चुके वरिष्ठ शिक्षक का आज विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बिधूना ब्लॉक के हरदू संकुल के यूपीएस हरदू के वरिष्ठ शिक्षक शिवकरन सिंह की सेवा के 62 वर्ष पूरी होने पर विद्यालय के संकुल प्रभारी अरुण प्रताप सिंह द्वारा शिक्षक विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  इस समारोह में विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कक्षा सात के बच्चों द्वारा रंगोली सजाई गई । कार्यक्रम का संचालन संजीव यादव  द्वारा किया गया जिसमें वरिष्ठ शिक्षक को फूल माला से सम्मानित किया गया। अरुण प्रताप सिंह द्वारा प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। इसके बाद अहले चमन, अवनीश कुमार,अनुज कुमार,मोनू राजपूत ,प्रदीप कुमार, बीना राजपूत, कृष्णा कुमारी, अर्चना शर्मा तथा आशीष कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिह्न भेंट किये गए। अन्य विद्यालयों से आये शिक्षकों में लतीफ अहमद यूपीएस बाँधमऊ, मान सिंह यूपीएस सूनीखेड़ा, गौरव व प्रेम सिंह पी एस कसहरी का सम्मान किया गया।

राजकीय इंटर कॉलेज इटावा में शैक्षिक सत्र समाप्ति पर आज 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्ति होने वाले शिक्षक श्री प्रमोद कुशवाह को भव्य विदाई दी गई l

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  इटावा। राजकीय इंटर कॉलेज इटावा में कार्यरत श्री प्रमोद कुमार कुशवाहा जी को सेवानिवृत होने पर सभी स्टाफ ने भाव भीनी विदाई बड़े धूमधाम से दी और सुखमय भविष्य की कामना करते हुए स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना की। बताते चलें कि अपने वक्तव्य में श्री प्रमोद कुशवाहा ने सभी कर्मचारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर  विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दीपक सक्सेना ने शॉल पगड़ी और प्रतीक चिन्ह  देकर उनको ससम्मान विदाई दी, इस अवसर पर उनके परिजन एवं उनका बेटा डॉक्टर कमल कुमार कुशवाहा भी भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपनी कार में   बैठाकर कर स्वयं  ड्राइव करके जीआईसी गेट तक विदाई की रस्म कर गेट तक छोड़ा,उसके पश्चात शिक्षक को गाजे बाजे के साथ बग्गी में विदा किया गया । इस प्रकार का विदाई समारोह राजकीय इंटर कॉलेज इटावा में ऐतिहासिक प्रथम बार डॉक्टर दीपक सक्सेना के सानिध्य में एक अनूठा प्रयोग हुआ है जो स्मृतियों में सदैव अंकित रहेगा विदाई लेने वाले शिक्षक श्री प्रमोद कुमार कुशवाहा ने अपने अध्ययन काल में एक  दर्जन  से अधिक आई ए एस और आईपीएस एवं दो दर्जन डॉक्

बृज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल वार्षिक परीक्षाफल का हुआ वितरण

चित्र
उरई जालौन बी0के0डी0 एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई में वार्षिक परीक्षा परिणाम द्योषित किया जिसमे विद्यालय का परीक्षा परिणाम सतप्रतिशत रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन से विद्यालय के प्रबन्धक इं0 अजय इटौरिया के द्वारा किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री राधेश्याम निगौतिया, चेयर पर्सन श्री मती सुविधा इटौरिया,प्रबंधक इं अजय इटौरिया, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीखण्डे और उपप्रधानाचार्य श्री आशीष तिवारी ने छात्र/छात्राओं की खूब पीठ थपथपाई एवं शुभकामनायें दी। प्रबंधक ई0 अजय इटौरिया ने छात्र/छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि हम कामना करते है कि यह छात्र/छात्रायें आगे चलकर उरई का नाम रोशन करेगें , विद्यालय में।            इंटरनेशल  स्तर की शिक्षा देने के लिए विज्ञान प्रोगशालाये कंप्यूटर लैब , लाइब्रेरी, प्ले ग्राउंड, एक्टिविटी हाल विशाल  आडोटोरियम, में बच्चो को विश्व  स्तरीय शिक्षण कार्य, के साथ मानसिक,  शारीरिक, समाजिक स्तर से चहुमुखी विकास किया जाएगा जल्दी ही स्वामिंग पूल बन जायेगा। प्रथम स्थान पर आयुषी सिंह 99.8% कक्षा एल.के.जी से, यश सिंह 99.67% कक्षा यू.के

खेत में फसल समेट रहे किसान पर रंजिशन हमला कर किया मरणासन्न

चित्र
माधौगढ,जालौन । खेत में लाही की फसल एकत्रित कर रहे किसान पर तीन लोगों ने एकजुट हो लाठी कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । रेंढर थाना अंतर्गत ग्राम अतरहटी निवासी किसान राजवीर सिंह पुत्र जय सिंह राजावत उम्र 54 वर्ष कल शुक्रवार को अपने खेत में लाही की फसल समेट रहे थे उसी समय अपराह्न लगभग 2:30 बजे चतुर सिंह पुत्र द्वारिका सिंह राजावत,कलू पुत्र चतुर सिंह निवासीगण अतरेहटी व चतुर सिंह का नाती छोटू (पुत्री का बेटा) तीनो अपने हाथों में लाठी डंडा कुल्हाडी लेकर खेत पर आ धमके  व राजवीर सिंह को गाली-गलौज कर जान से मारने की बात कहते हुए अपने-अपने हाथ में लिए अस्त्रों से हमला कर दिया जिससे राजवीर सिंह बुरी तरह से लहू लुहान हो गए । गाली-गलौज व बचाओ-बचाओ की पुकार का शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान घटना स्थल की ओर दौड़े वह हमलावरों को ललकारा तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना की सूचना रेढर थाना पुलिस को दे दी गई है घटना में घायल राजवीर सिंह का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव में चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है । उक्त संदर्भ में थानाध्यक्ष रेढ़र राजीव कुमार सिं

कन्हैयालाल अग्रवाल मेमोरियल बाल विद्या मंदिर का 44वां वार्षिक परीक्षा फल हुआ वितरण

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी 0-सास्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं दी मन मोहक प्रस्तुतियां  जालौन।कन्हैयालाल अग्रवाल मेमोरियल बाल विद्या मंदिर का 44 वां वार्षिक परीक्षा फल छात्राओं को वितरण किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम में मन मोहक कार्यक्रमो की भी प्रस्तुतियां दी गयी। परीक्षा फल में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कार बितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कन्हैयालाल अग्रवाल मेमोरियल बाल विद्या मंदिर का 44 वां वार्षिक परीक्षा फल शनिवार को विद्यालय के सभागार में वितरण किया गया जिसमें बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। एलकेजी से अन्या गुप्ता यूकेजी के आदनिक अग्रवाल फर्स्ट से राजदीप सेकंड से राज अग्रवाल थर्ड से आयुष गुप्ता फोर्थ से वर्धा पांडे फिफ्थ से सुरती द्विवेदी सिक्स से अर्पित सेविन से सरस गुप्ता 8th से सौम्या दीक्षित 9th से आदित्य गुप्ता तथा 11 th से आयुष अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी में पास हुए छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से शील्ड रिजल्ट

नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा की जिला कार्यकारिणी हुई गठित

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा ने जिला कार्यकारिणी घोषित की।उमेश पांडे जिला उपाध्यक्ष मलखान सिंह कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष सुलभ पांडे जिला महामंत्री अंशुल पाठक जिला महामंत्री भानू श्रीवास्तव जिला मंत्री विनय कुशवाहा जिला संयुक्त मंत्री विपिन सिंह जिला मीडिया प्रभारी रैना दोहरे जिला मीडिया प्रभारी विनीत द्विवेदी सदस्य चित्रांगद पांडे माधौगढ़ तहसील प्रभारी  व संजय तिवारी जालौन तहसील अध्यक्ष मनोनीत किये गए।

कूलर में आ रहे करेंट से 50बर्षीय युवक की मौत

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन कूलर के करंट से सरस्वती शिशु मंदिर का चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की इलाज के दौरान हुई मौत ,घर में मचा कोहराम ।  मोहल्ला बालम भट्ट  निवासी नन्हेंलाल पुत्र खुशी लाल उम्र 50 वर्ष कूलर की साफ सफाई के दौरान करेंट लगने से मौत होने की सूचना प्रकाश में आयीं। परिवारी जनो की जानकारी के चलते मौसम में गरमाहट होने पर घरों में कूलर पंखा की साफ सफाई कर रहे थे‌ शुक्रवार को वह कूलर की सफाई कर उसको चलाकर देख रहा था ,नन्हेंलाल ने जैसे ही कूलर का पिलक बोर्ड में लगाया तो कुलर में करंट आने लगा ,और उन्होंने जैसे ही कूलर को पकड़ा तो उसमें आ रहे करंट से वह मौके पर ही बेहोश हो गया और गिर गया,जब परिजनों ने उन्हें देखा तो है अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।  मृतक सरस्वती शिशु मंदिर में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद पर कार्यरत था नन्हे की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया ।

मौसम के बदलने पर मच्छरों का प्रकोप बढ़ा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी 0-ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चौपट होने मच्छरों का प्रकोप चरम पर जालौन। मौसम में परिवर्तन के साथ ही मच्छरों ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। फॉगिंग न होने से मच्छर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। लोगों ने नगर में फॉगिंग मशीन चलवाने की मांग समाजसेवी ने उच्चाधिकारियों से की। मौसम में परिवर्तन के साथ ही मौसम में गर्माहट शुरू हो चुकी है। मौसम परिवर्तन के चलते मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। इन दिनों लोग मच्छर के डंक से परेशान हैं। हालात यह है कि रात में ही नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी मच्छर काट रहे हैं। वहीं, शाम के बाद लोगों को घर में रहना मुश्किल हो गया है। लोग मच्छर से बचने के लिए तरह तरह के मच्छर धूप, अगरबत्ती, लिक्विड आदि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। मच्छर के कारण डेंगू व मलेरिया फैलने का खतरा मंडरा रहा है। कुठौदा बुर्जुग ग्रामीण समाज सेवी गजेंद्र सिंह चौहान,खनुवां सोनू, रमजान, कैथ निवासी पवन, मनीष, आदि ने बताया कि गांव में सफाई आदि न होने से तथा मौसम के बदलने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा ह