संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सरकार के गढ्ढा मुक्त आदेशो का अधिकारियों ने बनाया मजाक

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-कई सडके आज भी गढ्ढो मे तब्दील,लोगो को उन पर निकलने मे परेशानी जालौन।सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को स्थानीय अधिकारी ने नजरअंदाज कर सरकार के आदेशो की उड़ाई धज्जियां। ग्रामीण क्षेत्र में कई गांव की सडके आज तक है गड्डे युक्त।उन सडको के अभी तक नहीं भरे गए गड्ढे। जिससे राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड रहा हे। योगी सरकार के फरमान पर माह 15 नवंबर तक प्रत्येक सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाना था,लेकिन तारीख बढा कर 30 नवंबर कर दी गयी थी।इसके बाद भी स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते जालौन– हरदोई गूजर मार्ग से जुड़ती सड़क ग्राम नारायणपुरा के नहर से देवरी मार्ग 5 किलोमीटर सड़क में जगह जगह गड्ढे हो जाने के कारण लोग परेशान हैं ।वहीं ग्राम कुवरपुरा से खर्रा होते हुए हरकोती से सातमील की तरफ जाते हैं जिस रोड पर दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों का निकलना बड़ा मुश्किल से हो पाता है, और चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह तो केवल एक बानगी  है, ऐसी कई गांव में सड़क हैं जिसमें गड्ढे ही गड्ढे हैं और राहगीरों को निकलना काफी दिक्कत मैं हो रहा ह

इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में छात्रों ने पुराने फ्रिज एसी सुधारे

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 33 छात्रों ने पुराने फ्रिज तथा एसी ठीक करके चालू किए इससे छात्रों में हुआ उत्साह । निदेशक ने बताया कि इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को स्वरोजगार बनने के लिए 1 महीने का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें पापड़ ,अचार और मसाला, ब्यूटी पार्लर, अगरबत्ती बनाना, दो पहिया वाहन रिपेयरिंग, सिलाई ,खिलौना बनाने जैसे कई प्रकार की स्कीम है जिसमें छात्र प्रवेश लेकर सीखें इसी के चलते नवंबर में 33 छात्रों ने भाग लिया था ट्रेनर राम सजीवन चौहान द्वारा सभी छात्रों को पुराने एसी फ्रिज कबाड़ से लाकर उनकी रिपेयरिंग कराई गई जिसमें छात्र सत्येंद्र ,सुमित, मिथुन, अंशु समेत सभी छात्रों ने एसी फ्रिज मरम्मत करके चालू कर दिए जिससे छात्रों में खुशी हुई उनका कहना है कि इसके बाद वह अपनी दुकान खोल सकते हैं कोर्स समन्वयक स्वयं प्रकाश शुक्ला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष तक के 30 दिन का रोजगार स्वयं खोल  सकते हैं इस स

बरसो से अटकी रेल लाइन का बजट पास किये जाने की मांग

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।नगर के समाजसेवी ने भारत के प्रधानमंत्री रेल मंत्री समेत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजते हुए मांग की जालौन की बरसों पुरानी अटकी पड़ी रेल लाइन का बजट शीघ्र पास कराने की कृपा करें । समाजसेवी देवी दयाल वर्मा ने भारत के प्रधानमंत्री रेल मंत्री सांसद राज्यपाल मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को एक पत्र भेजते हुए मांग की लंबित प्रस्तावित नई परियोजना कोच से जालौन होकर फफूंद तक 89.68 किलोमीटर तथा महोबा भिंड बाया राठ उरई होकर जालौन बंगरा माधवगढ़ होकर 217 किलोमीटर नई रेल लाइन परियोजना बीहड़ क्षेत्र को जोड़ने के लिए रिपोर्ट दिनांक 29/3/ 2012 को उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद प्रयागराज द्वारा रेलवे बोर्ड में जमा है जो काफी बरसों से अटकी भटकी पड़ी है जिसे आगामी आम बजट 2023 के आम बजट में शामिल कर धनराशि आवंटित कर नई रेल लाइन बिछाने की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें जिससे बुंदेलखंड के लोगों का विकास हो सके।

सत्ता पक्ष के ठेकेदार द्वारा मानक बिहीन सीसी निर्माण कराये जाने की शिकायत

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०- मोहल्ला वासियों ने ठेकेदार पर कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग जालौन।ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन सीसी तथा नाली का निर्माण न कराए जाने की शिकायत मोहल्ला वासियों ने उपजिलाधिकारी से की। ठेकेदार पर सत्तापक्ष का होने का भी लगा आरोप लगाया। मोहल्ला तोपखाना निवासी भोगीलाल राठौर अजय प्रजापति नरेंद्र गंगाराम आदि आधा दर्जन लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि नगरपालिका के ठेकेदार द्वारा जेई की सांठगांठ से मोहल्ले में सीसी निर्माण घटिया कराया गया। जिसमें भोगीलाल राठौर के मकान से पप्पू कुठौंदा बुर्जुग के मकान तक 80 मीटर की सीसी निर्माण कराई जा रही थी। इसमें नाली का भी निर्माण कराया जाना था। लेकिन ठेकेदार द्वारा सीसी में घटिया सामग्री प्रयोग किया गया। नाली का निर्माण नही कराया गया। जब ठेकेदार से निर्माण कार्य मानक के अनुरुप किये जाने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि मैं सत्तापक्ष का हूं। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मोहल्ले वासियों ने उक्त ठेकेदार पर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

अज्ञात बाहन की टक्कर से पति पत्नी गंभीर रुप से घायल

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। अज्ञात बाहन की टक्कर से दम्पत्ति गंभीर रुप से घायल।राहगीरों की मदद से उन्हे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।जहा चिकित्सको ने गंभीर हालत देखते हुये उन्हे जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया। संतोष कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र मोतीलाल ग्राम सोरहपुर जनपद जालौन थाना चुर्खी निवासी अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ उरई से जालौन की ओर आ रहे थे। तभी सात मील के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी।जिससे गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार के पैरो में फ्रैक्चर व सिर में गहरी चोट आयी।रास्ते से निकल रहे राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस ने उन्हे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।गंभीर हालत देखते हुये उन्हे जिला चिकित्सालय के लिऐ किया रिफर किया गया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष खाबरी का कोंच आगमन 3 को, स्वागत की तैयारियां जोरों पर

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 3 दिसंबर को अपने गृह तहसील मुख्यालय कोंच आ रहे पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी के ऐतिहासिक और भव्य स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। इसी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर स्वागत सम्मान की रणनीति बनाई है। कांग्रेस नगर इकाई की बैठक सरोजनी नायडू पार्क में नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें नगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी व बुंदेलखंड जोन इंचार्ज अनिल यादव पद ग्रहण करने के बाद पहली बार कोंच नगर में आ रहे हैं। यहां पर वह 3 दिसंबर को दोपहर एक बजे नदीगांव रोड स्थित विनायक विहार में कार्यकर्ता सम्मेलन/अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां बांटते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व जोन इंचार्ज के भव्य स्वागत सम्मान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से जुट जाएं। उनका स्वागत सम्मान अभूतपूर्व होगा जिसके लिए नगर में कई स्थानों पर तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। बैठक में भुवन विक्रम त्रिपाठी व राघवेंद्र स

इंद्र देवेश्वरानंद का भव्य स्वागत किया, पुष्प वर्षा की लोगों ने

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। एक दिसंबर से कस्बे के कंजड़बाबा के समीप शुरू हो रही श्रीमद्भागवत कथा को लेकर कथा वाचक संत विद्या वाचस्पति इंद्र देवेश्वरानंद (इंद्रदेव महाराज) बुधवार को कोंच पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भक्तों व नगर वासियों ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा की। महाराज जी की एक झलक पाने के लिए लोग उतावले दिख रहे थे। उन्होंने भी खुले मन से भक्तों को आशीर्वाद दिया। नईबस्ती निवासी देवेंद्र राठौर पोला वाले द्वारा एक दिसंबर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कहने के लिए महान संत इंद्र देवेश्वरानंद महाराज का बुधवार को कोंच पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। नागरिकों भक्तों और आयोजकों ने उन्हें हाथों हाथ लिया। उन्हें लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में जालौन पहुंचे श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यहां पंचानन चौराहे से कस्बे के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और मारकंडेश्वर चौराहे होते हुए सागर चौकी, चंदकुआं चौराहा, लवली चौराहा, नईबस्ती तिराहा से जवाहर नगर देंवेंद्र राठौर पोला वाले के आवास पर पहुंचे जहां पुष्प वर्षा करते हुए उनका भव्य स्वागत किया गया और उनकी आरती उता

चंबल साहित्य उत्सव में दिखेगा रचना संसार

चित्र
तीन और चार दिसंबर को कामेत में होगा आयोजन वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया: चंबल और यमुना नदी का दोआब में स्थित कामेत चंबल साहित्य उत्सव का गवाह बनने जा रहा है। जिसमें देश के साहित्य और कला जगत की शख्सियतें शामिल होंगी। ‘चंबल परिवार’ और ‘दि एंट्स’ की ओर से यह आयोजन जनकवि शिशुपाल सिंह ‘शिशु’ के जन्मस्थान के नजदीक कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। तीन दिसंबर को प्रातः 11 बजे से ‘चंबल गाथा’ विषय पर रंगोली और ‘चंबलः एक काव्यधारा’ विषय पर पेंटिग प्रतियोगिता शुरू होगी। तो वहीं  प्रातः 11:30 बजे, कालेज लॉन में चंबल साहित्य उत्सव का विधिवत उद्धाटन सत्र शुरू होगा। जिसका विषय ‘चंबल: इतिहास और संस्कृति’ रखा गया है। उद्धाटन सत्र में विश्वविख्यात संस्कृतिकर्मी प्रणव मुखर्जी, वरिष्ठ लेखक और पत्रकार प्रवीण चौहान, क्रांतिकारी लेखक देव कबीर और चंबल अंचल के चर्चित इतिहासकार देवेन्द्र सिंह चौहान अतिथि होंगे। उद्धाटन सत्र का संचालन हिन्दी लेखक डॉ. रमाकान्त राय और अध्यक्षता कालेज प्रबंधक वीरभान सिंह भदौरिया करेंगे। तीन दिसंबर को दोपहर दो बजे से दूसरा सत्र का विषय ‘कविताओं में चंबल’ में

बाबरपुर अजीतमल कस्बे में यातायात माह के समापन पर बी आर एस डी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली यातायात विशेष जागरूकता रैली

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर अजीतमल औरैया। जनपद के अजीतमल कस्बे में आज दिनांक 30/11/2022 दिन बुधवार को यातायात माह की समापन दिवस के अवसर पर बी आर एस डी इंटर कॉलेज बाबरपुर अजीतमल औरैया द्वारा एक  विशेष रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रिहाना बानो जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया मुख्य अतिथि ने छात्रों के द्वारा बनाए गए यातायात पोस्टरों की सराहना की गई और  यह भी निर्देश दिए कि बिना हेलमेट के वाहन को ना चलाएं वहीं दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव,थाना प्रभारी रजनीश  कटियार ने भी रैली में साथ रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। रिहाना बानो द्वारा बाबरपुर तिराहे पर काफी लोगों को हेलमेट पहनकर चलने की सलाह दी, इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आर एस मिश्रा, निर्देशक रोहित मिश्रा, मोहनीश पांडे ,संजीव त्रिपाठी, संदीप ,विक्रम, अजय चौहान, अनिल पाठक,बृज किशोर चौबे, आदेश, सुबोध ,कुलदीप, दीपक चौहान ,महिला अध्यापक भूमिका मिश्रा, शिवानी ,अनुराधा ,भारती, अमृता, शिवांगी कुशवाह आदि शिक्षकगण ,विद्यार्थी और नगरवासी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रेलवे के सी आर एस ने अधिकारियों के साथ कालपी मे यमुना नदी के ऊपर वने नये रेलवे पुल व दोहरी रेल पटरी आदि का किया निरीक्षण

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी सी आर एस ने नव निर्मित हाई टैक रेलवे टिकट भवन का किया उदघाटन तथा नये रेलवे टैक पर ट्रेन को झण्डी दिखा कर किया रवाना कांग्रेस के लोगों ने ओवर ब्रज तहसील की ओर बढाये जाने तथा सुपर फास्ट ट्रेनों का ठहराव आदि को लेकर दिया ज्ञापन कालपी (जालौन) रेलवे विभाग के सी आर एस लतीफ  खान ने कालपी में अधिकारियों व इंजीनियर की टीम के साथ यमुना नदी के ऊपर वने रेलवे पुल व नव निर्मित दोहरी रेलवे पटरी लाइन का वारीकी से निरीक्षण किया तथा नव निर्मित हाई टेक टिकट भवन का उद्घाटन किया है*!     *रेलवे विभाग के सी आर एस लतीफ खान बुधवार को अधिकारियों के साथ कालपी आये उन्होंने कानपुर से झांसी तक नव निर्मित डवल रेलवे ट्रेक का छोटी गाडी पर बैठकर निरीक्षण किया ! तथा यमुना नदी के ऊपर वने रेलवे पुल का भी अवलोकन किया तथा वहां अधिकारियों व इंजीनियरों द्वारा उपलब्ध नक्शे व डिजाइनों का भी अवलोकन किया ! इसके बाद रेलवे स्टेशन आये तथा नव निर्मित हाई टेक टिकट भवन का उद्घाटन किया ! इसके बाद    नई विछी दोहरी रेल पटरी पर ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है ! उन्होंने नगर की मौजूद जनता को ब

बिना मांगे ही परमात्मा अपने भक्तों को सब कुछ प्रदान कर देता है-महंत बलभद्र दास

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * शीतला माता मंदिर पर सप्तम दिवस विश्राम वेला में सुदामा चरित्र की कथा सुनाई कोंच। प्रताप नगर स्थित मां शीतला सिंह वाहिनी मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में बुधवार को सप्तम दिवस की विश्राम वेला में कथा व्यास महंत बलभद्र दास ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि परमात्मा बिना मांगे ही भक्तों को सब कुछ प्रदान कर देता है। जिस प्रकार भगवान द्वारिकाधीश ने अपने परम भक्त और बालसखा सुदामा को बिना मांगे ही दो लोकों का ऐश्वर्य प्रदान कर दिया था।  कथा व्यास ने कहा, सुदामा भगवान द्वारिकाधीश के परम भक्त और बालसखा हैं। साधनहीन होते हुए भी वह भगवान में पूरी तरह आसक्त हैं और भगवान का गुणगान करते हुए भिक्षा में जो कुछ भी मिल जाता उसी में संतुष्ट हैं। एक बार जिद करके उनकी पत्नी सुशीला ने उन्हें द्वारिकाधीश के पास जाने के लिए विवश कर दिया और पड़ोसियों से मांग कर लाए गए तंदुल एक पोटली में बांध कर सुदामा को दे दिए। हरिनाम स्मरण करते हुए वे जैसे तैसे द्वारिकापुरी पहुंचते हैं, इस काम में स्वयं द्वारिकाधीश वेष बदलकर उनकी मदद करते हैं। वहां

सीओ के आश्वासन पर पत्रकारों ने स्थगित किया क्रमिक अनशन

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * एक एफआईआर में दर्ज पत्रकार का नाम हटाए जाने को लेकर मंगलवार से अनशन पर बैठे थे कोंच। एफआईआर में गलत तरीके से लिखाए गए पत्रकार अरुण पटेल का नाम हटाए जाने को लेकर मंगलवार से शुरू हुआ पत्रकारों का क्रमिक अनशन बुधवार को पुलिस की तरफ से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है। गुरुवार को पत्रकारों का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी से मुलाकात कर विस्तार से सभी पहलुओं पर वार्ता करेगा। पत्रकार एकता जिंदाबाद, हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है जैसे जोशीले नारे लगाते हुए यहां ऐतिहासिक स्मारक चंदकुआं पर वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के नीचे पत्रकारों का दूसरे दिन का अनशन वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तमदास रिछारिया की अध्यक्षता में जारी था तभी कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और बताया कि वह पुलिस उपाधीक्षक कोंच के प्रतिनिधि के तौर पर पत्रकारों से बातचीत करने आए हैं। चूंकि सीओ महोदय आवश्यक सरकारी कार्य से बाहर होने के कारण स्वयं अनशन स्थल पर नहीं आ सके इस

सनातन संस्कृति को बदनाम करने में लगे हैं दूसरे संप्रदायों के लोग-शांति स्वरूपानंद

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। समीपस्थ ग्राम नरी में चल रहे 11 कुंडीय श्री बिष्णु महायज्ञ में पधारे चार धाम उज्जैन के प्रख्यात संत महामंडलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद गिरी जी महाराज ने कहा है कि धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाना और अपनी संस्कृति से अवगत कराना होता है। यज्ञ और हवन से वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक ऊर्जा हटाने में मदद मिलती है। यह बात उन्होंने नरी गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था से जुड़ने पर समाज में हो रहे नैतिक पतन को रोकने में भी मदद मिलेगी। समाज के धर्म से विलग हो जाने और युवाओं के पाश्चात्य संस्कृति की ओर हुए रुझान की भारी कीमत हमारे समाज को चुकानी पड़ रही है। युवा भोगवादी संस्कृति का गुलाम होता जा रहा है जिसके कारण पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों में ह्रास देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, लोगों को धार्मिक आयोजनों अस्तु यज्ञादि में बढ़चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। इससे सामाजिक समरसता बढ़ती है और समाज के सभी वर्गों को एकसूत्र में पिरोने में मदद मिलती है। आज दूसरे संप्रदायों के लोग सनातन संस

इनर व्हील क्लब ऑफ स्वर्णिम उरई द्वारा छात्राओं को सैनेटरी नैपकिन व कैल्शियम आयरन टेबलेट का वितरण

चित्र
रिपोर्ट- दीपक गुप्ता उरई। आज दिनांक 29 नवंबर 2022 को इनर व्हील क्लब ऑफ स्वर्णिम उरई के द्वारा सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज में 9 से 12 तक की छात्राओं को सैनेटरी नैपकिन बाटे गए,व क्लब की अध्यक्षा श्रीमती आरती दुबे के द्वारा We Care themeके अंतर्गत बच्चीयों को hygine के बारे में बताया,व मासिक धर्म के दौरान किस प्रकार स्वच्छता रखे आदि बातो को बताया गया,सेनेटरी  नेपकिन व कैल्शियम, आयरन टेबलेट का वितरण किया गया।इस दौरान नेहा उपाध्याय ,अनिता पाठक,अरुणा दीक्षित,मनोरमा सोनी आदि उपस्थित रही,स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना दुबे जी व नूतन जी ने कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया।

ताजिया दफन के खाली जगह पर दबंगो द्वारा कब्जा कर लेने की शिकायत

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। ताजिया दफन के खाली पड़ी जगह पर अज्ञात लोगों द्वारा सूखी लकड़ी डालकर अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत ताजिया कमेटी के अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी से की। ताजिया कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खां पुत्र बाबू का मोहल्ला हिरदेशाय निवासी ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ताजिया की खाली पड़ी जगह पर किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लेने की के उद्देश्य उस पर सूखी लकड़ी डाल दी गई है।

चकरोड से कब्जा हटाये जाने की मांग

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।दबंगों द्वारा जबरन चकरोड पर कब्जा कर लेने की शिकायत पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से की। मोहल्ला चुर्खी बाल निवासी टीकाराम पुत्र लोटन ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ले के ही राजेश कुमार द्वारा चकरोड पर कब्जा कर लिया गया है।जिससे वह अपने खेतों तक भी नहीं जा पा रहे हैं। उक्त चकरोड से कब्जा हटाया जाने की किसान ने मांग की।

रेलिंग से तार हटाए जाने की मांग

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। मंडी की दुकान में रेलिंग पर लगे तार हटाए जाने की मांग दुकानदार ने उप जिलाधिकारी से की। मौहल्ला खंडेराव निवासी रिटायर्ड फौजी बालक राम ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने मंडी की दुकान नंबर 1 की दुकान पगड़ी पर ली।जिसमें लाखों रुपए खर्च कर फोटोस्टेट, फोटो, ऑनलाइन तथा टाइपिंग की दुकान खोल रखी है। लेकिन  मंडी की रेलिंग में तार लगे होने से कोई भी ग्राहक उस दुकान पर नहीं आ पाता है।

ताजिया दफन के खाली जगह पर दबंगो द्वारा कब्जा कर लेने की शिकायत

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। ताजिया दफन के खाली पड़ी जगह पर अज्ञात लोगों द्वारा सूखी लकड़ी डालकर अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत ताजिया कमेटी के अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी से की। ताजिया कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खां पुत्र बाबू का मोहल्ला हिरदेशाय निवासी ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ताजिया की खाली पड़ी जगह पर किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लेने की के उद्देश्य उस पर सूखी लकड़ी डाल दी गई है।

फसल मे पानी भर देने की शिकायत

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।हरी मटर की फसल में गांव के दबंग द्वारा पानी भर देने से फसल नष्ट होने की शिकायत पीड़ित द्वारा उप जिलाधिकारी से की गई। तहसील क्षेत्र के ग्राम भदवा निवासी किसान विनय कुमार पुत्र बाबूलाल ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी एक बीघा खेती में उसने हरी मटर बोई थी। लेकिन गांव के दबंग राहुल कुमार ने उस एक बीघा हरी मटर में पानी भर दी।पानी भर जाने से फसल नष्ट हो गयी।

जालौन से बाबई चुर्खी मार्ग पर बसें चलाए जाने की मांग

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। बाबई-चुर्खी रोड पर बस चलाए जाने की मांग को लेकर समाजसेवी ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र।मोहल्ला फद्नावीस निवासी समाज सेवी देवी दयाल वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजते हुए लिखा कि जालौन से चुर्खी बाबई रोड पर ना तो प्राइवेट बसें चलती है।और न ही रोडवेज बसें चलती है।बसें न चलने से यह सड़क सुनसान पड़ी रहती है। इस रोड पर पडने वाले कई गांव के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इससे पूर्व इस रोड पर पहले बसें संचालित होती रहती थी।लेकिन कई वर्षों से संचालन बंद होने से दर्जनों गांव के ग्रामीण दर-दर भटकने को मजबूर है।

पम्प आपरेटरों को दिया गया प्रशिक्षण एवं माधौगढ में किया गया समापन

चित्र
 माधौगढ़ जालौन ब्लाक की 57ग्राम पंचायतों के पंप आपरेटरों को एमिनेंस एनोवेटिव स्किल एजूकेशन प्राईवेट लिमिटेड भोपाल मध्य प्रदेश के तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष भाजपा शत्रुघन सिन्ह सेंगर की अध्यक्षता एवं एडीओ पंचायत छेदा लाल दोहरे के मुख्य आतिथ्य एवं विनय प्रताप सिंह राजावत प्रधान संगठन अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में प्रशिक्षण दिया गया।  पानी को वापस जाने से रोकने के लिए चेक वाल्व का प्रयोग होता है ।द्रवचालित दाब वाले प्रेशर टाइप ब्लेड पंप के रोटर पर कॉपर ब्लेड प्रयोग होता है  मिट्टी के अंदर का सिवेज संपीडित वायु द्वारा उठाया जाता है।  स्टीम पिस्टन में कार्बन स्टील पैकिंग प्रयोग करते हैं।ऊंचाई पर पानी उठाने वाले पंप को रेसिप्रोकेटिंग पंप कहते हैं। सेंट्रीफ्यूगल पंप का सिद्धांत तरल पदार्थ पर सेंट्रीफ्यूगल दाब देनाहै  कंप्रेसर सिलेंडर वायुदाब सिद्धांत पर कार्य करता है।सोल्डरिंग कार्ड लेड और टिन का मिश्रण है.  मुख्य रूप से प्लंबर द्वारा प्रयोग किए जाने वाला रिंच पाइप रिंच है। पाइप के ऊपर चूड़ी काटने के लिए पाइप डाई और स्टॉक डाई का प्रयोग करते हैं।पाइप के ऊपर बाहरी चूड़ी को स्टोक और डाई से बनाते

तीतरा में हुआ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। विकास खंड नदीगांव के अंतर्गत आने वाले सभी परिषदीय विद्यालयों की प्रबंधसमिति पदाधिकारियों, सदस्यों, ग्राम प्रधान, सचिव आदि की उपस्थिति में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को एमएसडी महाविद्यालय तीतरा खलीलपुर में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त विकास अधिकारी नदीगांव रमेश त्रिपाठी एवं एडीओ महावीर शरण गुप्ता रहे, अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक शिवप्रसाद निरंजन ने की। प्रेमनारायन सिंह व दिनेश ने पीपीटी के माध्यम से ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत अभियान के लक्ष्यों के सम्बंध में जागरूक किया। डीबीटी योजना के तहत स्कूली बच्चों के खातों में ड्रेस, जूते, मोजे, स्वेटर व स्टेशनरी हेतु शासन द्वारा भेजे जाने वाले 1200 रुपए के बारे में भी जागरूक किया गया। स्कूली बच्चों ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ऑपरेशन कायाकल्प में अच्छा कार्य करने वाले प्रधानों को एमएलसी ने स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित क

अच्छा काम करने वाले स्वयं सहायता समूहों को आसानी से मिल सकेगा ऋण

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करने वाली महिलाओं के हित में वर्तमान समय में सैकड़ों स्वयं सहायता समूहों का संचालन किया जा रहा है। इन समूहों में काम करने बाली महिलाओं को बैंक ऋण उपलब्ध कराकर उनके स्वरोजगार में बढ़ोत्तरी का प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर मंगलवार को अग्रणी बैंक प्रबंधक संदीप सिन्हा कोंच पहुंचे। उन्होंने विकास खंड सभागार में आयोजित बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से आईं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता कर उनके प्रोजेक्ट के बारे में जाना और शाखा प्रबंधकों से बात कर अच्छा काम करने वाले समूहों को ऋण उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जो समूह ऋण लेना चाहें उन्हें तुरंत ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान बीडीओ विपिन कुमार, एडीओ विपिन गुप्ता, एडीओ समाज कल्याण ज्ञानेंद्र राजपूत, अभिषेक गोयल, जीत राजपूत आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय संत इंद्र देवेश्वरानंद की कोंच में भागवत कल से, तैयारियां जोरों पर

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। राष्ट्रीय संत युग प्रवर्तक धर्म सम्राट और विद्या वाचस्पति जैसी उपाधियों से विभूषित महान संत स्वामी इंद्र देवेश्वरानंद (इंद्रदेव महाराज) 1 दिसंबर को कोंच पधार रहे हैं। यहां वह सप्ताह भर तक भागवत कथा सुनाएंगे। उनकी भागवत को लेकर यहां के धर्मालुओं में खासी उत्सुकता है क्योंकि इससे पूर्व कभी इतने बड़े संत की भागवत कोंच जैसी छोटी जगह में नहीं हुई है। कार्यक्रम के आयोजक देवेंद्र राठौर पोला वाले ने बताया कि भागवत कथा को लेकर तैयारियां जारी हैं। कंजड़बाबा के समीप नईबस्ती में विशाल मंच और कथा पंडाल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को सुबह आठ बजे गढ़ी स्थित गणेश मंदिर से विशाल कलशयात्रा निकाली जाएगी। 7 दिसंबर को कथा समापन एवं 8 को हवन पूर्णाहुति और भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के धर्मप्राण लोगों से कथामृत पान के लिए पधारने का आग्रह किया है।

पत्रकार के खिलाफ एफआईआर से भड़के मीडिया कर्मियों का क्रमिक अनशन शुरू

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   * चंदकुआं स्थित बाई सा की प्रतिमा के नीचे 10 से 2 जारी रहेगा अनशन  * बोले पत्रकार, मीडिया कर्मियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा  कोंच। वकील को पीटे जाने की घटना में दर्ज कराई गई एफआईआर में मौके पर समाचार कवरेज कर रहे पत्रकार की नामजदगी से खफा डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के मीडिया कर्मी मंगलवार को चंदकुआं स्थित रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के नीचे क्रमिक अनशन पर बैठ गए। पत्रकारों की मांग है कि एफआईआर से पत्रकार का नाम तत्काल हटाया जाए। अनशन स्थल पर पहुंचे डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष मनोज राजा समेत जिले के अन्य पत्रकारों ने दो टूक जता दिया है कि अगर पुलिस ने सही जांच करके पत्रकार का नाम नहीं हटाया तो आंदोलन की धार और पेंनी करते हुए पूरे जिले में आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। ये अनशन पुलिस प्रशासन को दी गई पूर्व निर्धारित चेतावनी के मुताबिक शुरू किया गया है। 'आवाज दो हम एक हैं', 'पत्रकार एकता जिंदाबाद', 'हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है' जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए मंगलवार को सुबह

गोवर्धन पर्वत की पूजा कराकर कृष्ण ने इंद्र का अभिमान चूर किया

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। ग्राम नरी में चल रहे 11 कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ में श्रीमद्भागवत कथा पंडाल में कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद गिरी जी महाराज ने भगवान कृष्ण की वाल लीलाओं का सुंदर चित्रण किया। उन्होंने गोवर्धन पूजा की कथा सुनाते हुए कहा कि जब ब्रजवासी देवराज इंद्र की पूजा की तैयारियां कर रहे थे तो कृष्ण ने उन्हें इंद्र पूजा न करके उस गोवर्धन पर्वत की पूजा शुरू करने को कहा जो उन्हें साल भर जीविका चलाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराता है। इससे देवताओं का राजा इंद्र कुपित होकर ब्रज पर प्रलयंकारी बादल भेजकर भीषण बर्षा करवाता है। ब्रजवासियों ने घबराकर जब कृष्ण को पुकारा तो उन्होंने आकर अंगुली पर गोवर्धन पर्वत धारण कर ब्रजवासियों की रक्षा की। इस तरह उन्होंने देवराज इंद्र का अभिमान चूर चूर कर दिया। कथा व्यास ने कथा को आगे बढ़ाते हुए कालिया मर्दन, माखन चोर लीला आदि लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया। परीक्षित रामदेव श्रीवास्तव ने भागवत पुराण की आरती उतारी एवं कमेटी द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। इधर, प्रवचन मंच से बोलते हुए जगद्गुरु शंकराचार्य मुनीशाश्रम

दरबार का राग

चित्र
✍️राजेश मिश्रा आजकल सोशल मीडिया के यू टयूब और टीवी चैनल्स पर दरबारों की बाढ़ आई हुई है और प्रत्येक दरबार में हजारों से लाखों की भीड़ उमड़ रही है जहां दावा किया जा रहा है कि इस दरबार में चुटकी बजाते ही हर समस्या का समाधान हो जाता है।         बचपन से केवल पूजा में भगवान का दरबार देखा था और प्राचीन–काल के राज दरबारों के बारे में सुना था लेकिन वर्तमान में इन तथाकथित साधु– संतों का भी दरबार लगा करेगा ये कल्पना शायद किसी ने नहीं की होगी, हाँ कुछ अनपढ़ लोगों की भीड़ जरूर झाड़–फूंक करने वाले ओझाओं के यहां इकट्ठी होती थी जहां ओझा के ऊपर देवता आता था और वो देवता हर समस्या का समाधान बताता था आज इन ओझाओं का स्थान कथित साधु–संतों ने और बैठकों का स्थान दरबारों ने ले लिया है।इन दरबारों की शक्ति की क्या सच्चाई है ये तो स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता लेकिन इनमें जुटने वाली हजारों–लाखों की भीड़ ये जरूर दर्शाती है कि आज व्यक्ति समस्याओं से संघर्ष करने के बजाय दरबारों के माध्यम से आशीर्वाद पा कर बिना कुछ किए ही सारी समस्याओं से मुक्ति पा लेना चाहता है।           हमारे वेद–पुराणों में कहा गया है कि अन्तर्य

दलाल व रिश्तेदारों के मोह में जकडे भ्रष्ट बीज गोदाम प्रभारी के खिलाफ हंगामा

चित्र
माधौगढ़ रामपुरा ,जालौन । किसानों को उत्तम किस्म का बीज निशुल्क उपलब्ध करवा सरकार प्रदेश द्वारा संचालित कृषि उपज को बढ़ाने की योजना को पलीता लगाते हुए भृष्ट बीज गोदाम प्रभारी अपने रिश्तेदारों व दलालों के मोह जाल में फंस कर बेईमानी का नंगा नाच कर रहा है। परिणाम स्वरुप किसानों ने बीज गोदाम पर जंग जमकर हंगामा काट चोर चोर के नारे लगाए। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की तरह विकासखंड रामपुरा क्षेत्र में भी सरकारी बीज गोदाम पर शासन द्वारा लाही चना मसूर बीज का निशुल्क वितरण हो रहा है। पूरे जिले में अन्य बीज गोदामों पर शांतिपूर्ण ढंग से निशुल्क बीज का वितरण हो चुका है अथवा हो रहा है लेकिन विकासखंड रामपुरा के बीज गोदाम प्रभारी गजेंद्र सिंह की स्वार्थी व बेईमानी युक्त वितरण नीति का यह परिणाम निकला कि गत 4 दिन से बीज गोदाम रामपुरा पर आकर किसान पूरा दिन बिताकर खाली हाथ वापस जा रहे हैं व शाम को अनेक मोटरसाइकिलों पर चना व लाही मसूर बीज की किट लदी हुई जाते देख विना बीज पाए किसानो की छाती पर सांप लोट रहा है । गौर तलब यह है कि कुछ दलाल किस्म के लोग दूर बैठै खतौनी,आधार कार्ड , किसान पंजीयन व पासबुक की छायाप्र

डीएम द्वारा राजस्व वसूली की प्रगति समीक्षा बैठक में वसूली के संबंध में दिये गए निर्देश

चित्र
  उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने राजस्व विभागों के विभाग व राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग राजस्व वसूली में तेजी लाए इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की प्रगति खराब होने पर संबंधित विभाग के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने स्टांप शुल्क, वाणिज्य कर, खनन, आबकारी, विधुत, भू राजस्व एवं अन्य समस्त विभाग संबंधित विभागों की समीक्षा कर वसूली के संबंध में संबंधित अधिकारी रणनीति के तहत कार्यवाही करते हुए वसूली में प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, डीसी एन आर एल एम अवधेश दीक्षित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

काज़ल किन्नर को जान से मारने की नीयत से की फायरिंग, एक्शन में पुलिस

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  क़ुदरकोट (औरैया)। जनपद औरैया के थाना क़ुदरकोट के अंतर्गत काज़ल किन्नर का निवास हैं, काज़ल किन्नर के बयानों के आधार पर आज रात्रि लगभग 11 बजे किन्नर पूजा के साथ विभु पुत्र अज्ञात निवासी विशुनगढ़ अपने अज्ञात साथियों के साथ फायरिंग कर इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया, आपको बतातें चले कि काज़ल किन्नर ने बताया कि इस विवाद की उत्पती शनिवार को समथर ग्राम में नेग लेने के कारण हुआ उस समय अमुक व्यक्तियों द्वारा काज़ल किन्नर को जान से मारने की धमकी भी दी गयी।  वहीं संदिग्ध स्थिति में फायरिंग के मामले में मौके पर पहुँची थाना क़ुदरकोट पुलिस तथा सुबह मौके पर पहुंच तेजतर्रार थाना प्रभारी मूलेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा स्थिति का जायजा लिया गया, थाना प्रभारी मुलेन्द्र सिंह चौहान ने पीड़ित काज़ल किन्नर को आश्वासन देते हुए कहा जांच कर दोषी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान का भाई गया जेल जुआ फड़ पर पुलिस का छापा, पांच जुआरी गिरफ्तार

चित्र
 माधौगढ़, जालौन। जुआ के फड़ पर रामपुरा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने छापा डालकर पांच जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है । रामपुरा थानाध्यक्ष को कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि  आस पास के गांव के व कुछ स्थानीय जुआरी प्रतिदिन जगह बदल बदल कर जुआ खेल रहे हैं। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह वैस ने अपने मुखविरों का जाल बिछाकर किसी भी प्रकार से जुआ खेलते जुआरियों को पकड़ने की योजना बनाई। अंततोगत्वा आज मंगलवार की बीती शाम पुलिस को सूचना मिली कि जगम्मनपुर में भीखेपुर तिराहे पर पेट्रोल पंप के पीछे कुछ जुआरी एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह बैस , उप निरीक्षक सुशील कुमार पाराशर , एसओजी टीम प्रभारी उप निरीक्षक अर्जुन सिंह चौहान मय हमराही मौके पर पहुंच गए पुलिस को देख जुआरी मौके से भागने लगे जिन्हें खदेडकर गिरफ्तार कर लिया । पुलिस को जुआ के फड पर एक आदत ताश की गड्डी , नगद रुपया लगभग 29 हजार, तीन अदद मोबाइल फोन बरामद किए गए ।गिरफ्तार पांच अभियुक्त संतोष कुमार राठौर पुत्र रामगोपाल निवासी हुसेपुरा जागीर , अरुण कुमार पुत्र राम गोपाल राठौर निवासी हुसेपुरा जाग

एनडीआरएफ की टीम द्वारा आपदा से बचाव के लिए जानकारियां देकर दिया गया प्रशिक्षण

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अजीतमल औरैया। जनपद के अति महत्वपूर्ण स्थान अजीतमल के जनता इंटर कॉलेज में एनडीआरएफ द्वारा आपदाओं से बचाव हेतु प्रशिक्षण शिविर लगाकर लोगों को जागरूक कर तरह तरह की जानकारियां उपलब्ध कराई गई। इसी के तहत आज एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन गाजियाबाद की टीम द्वारा जनपद के अजीतमल जनता इंटर कॉलेज में आज आपदा से बचाव हेतु जानकारी के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया जिसमें एनडीआरएफ टीम के स्पेक्टर महेश कुमार तथा सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने अपनी टीम के साथ विद्यालय में छात्र-छात्राओं व स्काउट गाइड, एनसीसी के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जिसमें बाढ़ से बचाव, सर्पदंश तथा पेट में अचानक पानी भरने, किसी भी प्रकार का जहर खा लेने, चोट लगने से फैक्चर होने तथा सीपीआर की जानकारी के अलावा तरह-तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां देकर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय के साथ नायब तहसीलदार अजीतमल अभिनव वर्मा, सुधीर दुबे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरुण कुमार त्रिपाठी, नवीन दुबे, होशियार सिंह राजपूत दुर्गा देवी दुबे सीमा त्रिपाठी उमा दुबे के साथ-

दलाल व रिश्तेदारों के मोह में जकडे भ्रष्ट बीज गोदाम प्रभारी के खिलाफ हंगामा

चित्र
सियाराम शिवहरे के साथ विजय द्विवेदी की रिपोर्ट रामपुरा ,जालौन । किसानों को उत्तम किस्म का बीज निशुल्क उपलब्ध करवा सरकार प्रदेश द्वारा संचालित कृषि उपज को बढ़ाने की योजना को पलीता लगाते हुए भृष्ट बीज गोदाम प्रभारी अपने रिश्तेदारों व दलालों के मोह जाल में फंस कर बेईमानी का नंगा नाच कर रहा है। परिणाम स्वरुप किसानों ने बीज गोदाम पर जंग जमकर हंगामा काट चोर चोर के नारे लगाए। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की तरह विकासखंड रामपुरा क्षेत्र में भी सरकारी बीज गोदाम पर शासन द्वारा लाही चना मसूर बीज का निशुल्क वितरण हो रहा है। पूरे जिले में अन्य बीज गोदामों पर शांतिपूर्ण ढंग से निशुल्क बीज का वितरण हो चुका है अथवा हो रहा है लेकिन विकासखंड रामपुरा के बीज गोदाम प्रभारी गजेंद्र सिंह की स्वार्थी व बेईमानी युक्त वितरण नीति का यह परिणाम निकला कि गत 4 दिन से बीज गोदाम रामपुरा पर आकर किसान पूरा दिन बिताकर खाली हाथ वापस जा रहे हैं व शाम को अनेक मोटरसाइकिलों पर चना व लाही मसूर बीज की किट लदी हुई जाते देख विना बीज पाए किसानो की छाती पर सांप लोट रहा है । गौर तलब यह है कि कुछ दलाल किस्म के लोग दूर बैठै खतौनी,आधार क

जुआ फड़ पर पुलिस का छापा, पांच जुआरी गिरफ्तार

चित्र
सियाराम शिवहरे के साथ से विजय द्विवेदी की रिपोर्ट  जगम्मनपुर, जालौन। जुआ के फड़ पर रामपुरा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने छापा डालकर पांच जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है  रामपुरा थानाध्यक्ष को कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि  आस पास के गांव के व कुछ स्थानीय जुआरी प्रतिदिन जगह बदल बदल कर जुआ खेल रहे हैं। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह वैस ने अपने मुखविरों का जाल बिछाकर किसी भी प्रकार से जुआ खेलते जुआरियों को पकड़ने की योजना बनाई। अंततोगत्वा आज मंगलवार की बीती शाम पुलिस को सूचना मिली कि जगम्मनपुर में भीखेपुर तिराहे पर पेट्रोल पंप के पीछे कुछ जुआरी एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह बैस , उप निरीक्षक सुशील कुमार पाराशर , एसओजी टीम प्रभारी उप निरीक्षक अर्जुन सिंह चौहान मय हमराही मौके पर पहुंच गए पुलिस को देख जुआरी मौके से भागने लगे जिन्हें खदेडकर गिरफ्तार कर लिया । पुलिस को जुआ के फड पर एक आदत ताश की गड्डी , नगद रुपया लगभग 29 हजार, तीन अदद मोबाइल फोन बरामद किए गए ।गिरफ्तार पांच अभियुक्त संतोष कुमार राठौर पुत्र रामगोपाल निवासी हुसेपुरा जागीर , अ

पुलिस पत्रकार सद्भावना बैठक संपन्न

चित्र
  सियाराम शिवहरे के साथ विजय द्विवेदी की रिपोर्ट रामपुरा जालौन । पुलिस और पत्रकारों के संबंध मधुर हों व एक दूसरे के सहयोग से समाज में शांति व कानून व्यवस्था मजबूत हो इस विषय पर थाना रामपुरा में बैठक संपन्न हुई । आज थाना रामपुर में पुलिस एवं पत्रकारों की सद्भावना बैठक संपन्न हुई जिसमें अपराध नियंत्रण , अवैध कारोबार व अपराधी प्रवत्ति के लोगों पर अंकुश एवं समाज में सौहार्द स्थापित करके कानून व्यवस्था को दृढ़ता प्रदान करने को लेकर चर्चा हुई । इस अवसर पर थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह बैस ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं । प्रत्येक अच्छे व बुरे कार्यों को उजागर करना कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार का धर्म होता है । समाज में देश में शांति, अमन कायम हो , भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे एवं जन समस्याओं का निस्तारण हो इसके लिए पत्रकार सतत प्रयत्नशील रहकर बिना लालच के ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करने में लगे रहते हैं इसी कारण प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है , बगैर पत्रकारों की मदद से सूचनाओं के अभाव में पुलिस अथवा प्रशासन अपने कर्तव्य का पूर्ण पालन करवाने में असहजता महसूस करेगा । थाना