संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बांदा के लिये राहत भरी खबर

चित्र
बांदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट बांदा। बांदा जिलाधिकारी ने सभी ईट, गिट्टी, बालू, सरिया, सीमेंट आदि सामान की ढ़ुलाई वाले वाहनों के लिये एक राहत भरी खबर देते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने अपने पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को यह निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ऐसे सामानों की ढुलाई करने वाले वाहनों को बिना किसी ठोस वजह के अलावा न रोका जाये। 

भ्रामक खबर पर डी.एम. ने की स्थिति साफ 

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट  उरई। कोरोना के शिकंजे में फस चुके जनपद जालौन के मुख्यालय उरई के लिये आज एक अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि दिनाँक 27 अप्रैल 2020 को उरई से 26 व्यक्तियों के सेम्पल झाँसी भेजे गये थे इन सभी सेम्पलों की रिपोर्ट आज आ गई है। इसमें अच्छी बात यह कि ये सभी रिपोर्टें निगेटिव हैं। यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराई गई। इसके अतिरिक्त आज जिलाधिकारी डॉ० मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० सतीश कुमार द्वारा कोतवाली उरई से लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर वासियों को संबोधित कर अपील की गई कि कोविड-१९ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत रेडजॉन एरिया में लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करें तथा कोई भी व्यक्ति जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है तो सूचित करें एवं कोई भी समस्या/सहायता के लिए जिला प्रशासन/पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर पर कॉल कर सहायता प्राप्त करें, पूर्ण सहायता की जाएगी।   इसके अलावा जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने सोसल मीडिया पर चल रही खबर के बारे में वीडियो संदेश जारी कर भ्रामक खबर के बारे में स्थिति स्पष्ट की। जिलाधिकारी ने जनपद म

मलिन बस्तियों में 250 पात्र लोगो को उपलब्ध कराई भोजन सामग्री

चित्र
बांदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट बांदा। विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल, मातृशक्ति,दुर्गावाहिनी के  समस्त पदाधिकारियो के सहयोग से आज विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय में सेवा भाव से समर्पित कार्यकर्ताओ द्वारा मलिन बस्तियों में रहने वाले 250 पात्र परिवारों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई।वि०हि०प०जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद इस कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों को राशन किट वितरित की गई। जिसमें विहिप जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी, प्रान्त सदस्य अरविंद त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष हर्षवर्धन गुप्ता, जिला सेवा प्रमुख डॉ सुरेन्द्र भटनागर, जिला समरसता प्रमुख विश्राम कुमार धुरिया, जिला मातृशक्ति सुबोधनी भटनागर, जिला संयोजिका दुर्गावाहनी करुणा रैकवार, जिलासहसंयोजक चंद्रप्रकाश, जिला गोरक्षा अनिल बजरंगी, नगर मंत्री सुमित सोनी, नगर संयोजक देवराज राजपूत, नगर अध्यक्ष महेन्द्र चौहान, नगर उपाध्यक्ष महावीर कुशवाहा, मुन्नालाल गुप्ता रहे।

छात्रों को ले जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

चित्र
बांदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट बांदा। प्रयाग राज से कुशीनगर छात्रों को ले जा रही रोडवेज की बस हुई अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से परिवारीजनों की खुशी चिंता में बदल गयी। प्रयागराज से छात्र छात्रओं को कुशीनगर ले का रही रोडवेज बस ट्रक के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इसमें सवार चालक एक सिपाही सहित 27 छात्र घायल हो गये। जिन्हें आनन फानन प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये भेजा गया। यहां पर चालक सहित तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उधर छात्र छात्रओं के घर वापसी की खुशी चिंता में बदल गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने उपलब्ध कराई पीपीआई किट

चित्र
बांदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट बांदा। भाजापा जिला अध्यक्ष ने करोना योद्धायो को उपलब्ध कराई पीपीई किट। लगातार बढ़ रही बीमारी की आशंका को देखते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं को पीपीआई किट देकर उनका सम्मान किया। इसी के साथ जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद ने करोना संक्रमित व्यक्ति के इलाज में लगे डाक्टर वा अन्य स्टाफ को उनकी सुरक्षा हेतु जिला अस्पताल वा मेडिकल कॉलेज बांदा के डाक्टरों को उनकी सुरक्षा हेतु उपलब्ध कराई है। इतना ही नही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मुकेश यादव ने बताया कि यहां इनकी बहुत जरूरत है इस किट के मिलने से स्टाफ काफी हद तक सुरक्षित होगा। इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने उन्हें भरोसा दिलाया कि आगे भी उन्हें यदि आवश्यकता होती है तो वह उन्हें अवगत कराये वह सदैव त्तपर रहेंगे। 

घर मे बने मास्को को वितरण हेतु सौपा

चित्र
बांदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट बांदा। कोविड-19 वैश्विक आपदा के कारण भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निदेर्शानुसार घर में स्वयं के बने मास्क सदर विधायक प्रकाश दुबेदी को 1000 मास्क नरैनी विधायक राजकरण कबीर को 500 माक्स वितरण हेतु देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पाण्डेय जी उपस्थित रहे। बाँदा नगर में व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन को 50 मास्क, मुकेश जैन को 12 मास्क, रूपा गोयल को 12 मास्क को रक्षा सूत्र बांधकर सम्मानित किया। साथ ही सब्जी फल बेचने वालों एंव अन्य लोगों को भी 100 मास्क वितरण किया।

डीएम के कार्य को लोगों ने सराहा

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे उरई जालौन। आज लॉकडाउन के चलते उरई के पटेल नगर से एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को फोन कर बताया कि उसके 4 साल के बच्चे को ब्लड कैंसर है जिसकी CBC की जांच होना अनिवार्य है और उसको हॉस्पिटल नही ले जा सकते है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी जालौन डॉ. मन्नान अख्तर ने तुरंत ई डी एम पुष्पेंद्र सिंह, तहसीलदार उरई के साथ कान्हा डायग्नोस्टिक के स्टाफ को तुरंत उस व्यक्ति के घर पहुंचाया व सेम्पल कराया  रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी उस बच्चे की रिपोर्ट देने स्वयं उसके घर पहुँचे और बच्चे की बीमारी के बारे में उसके पिता से बातचीत की और भविष्य में भी पूरी मदद करने का भरोसा दिया।

उरई : डी.एम. एस.पी. ने अपने हाथों में ली बागडोर

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट  उरई। जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में कोरोना प्रवेश होते ही लॉकडाउन में सख्ती बढ़ा दी गई है। लॉकडाउन में सख्ती बढ़ने के साथ-साथ जनपद मुख्यालय में लॉकडाउन पालन करवाने की बागडोर जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने अपने हाथों में ले ली है। कोरोना पॉजीटिव मिलते ही पिछले 5-6 दिन पूर्व बढ़ी इस सख्ती में जाने कितने आम और खास जैसे दरोगा, वकील, मेडीकल स्टोर संचालक और इसके साथ-साथ आम आदमी जिलाधिकारी की सख्ती के लपेटे में आ चुके हैं। जिलाधिकारी ने इन्हे समझाया भी और फटकारा भी। 

कोरोना योद्धाओ को किया सम्मानित

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़(जालौन)। कोविड-19 संकट के चलते आज ग्राम प्रधान मिर्जापुरा जागीर श्याम बाबू प्रधान संघ अध्यक्ष विकासखंड रामपुरा गरीबो की आर्थिक स्थिति को देखते हुये पाँच दर्जन परिवार को कोरोना जैसी महामारी में राशन सामग्री वितरण की। एवं कोविड-19 में अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात मेहनत कर रहे उप निरीक्षक चौकी इंचार्ज नरोल विनोद कुमार, उप निरीक्षक हमराही धर्मेंद्र सिंह को भी माल्या एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यही नही भूतपूर्व सैनिक प्रधान संघ के अध्यक्ष श्यामबाबू के साथ सहयोग कर रहे ग्राम पंचायत अधिकारी मुकेश कुमार सविता ने मिलकर राशन सामग्री वितरण की। राशन सामग्री में गरीब मजदूरों के लिए 10 किलो आटा 1 किलो दाल,तेल,मिर्च मसाला इत्यादि बस्तु उपलब्ध करवाई।जिससे गरीब,मजदूर राशन सामग्री पाकर खुश दिखाई दिए। एवं ग्राम प्रधान ने इतना ही नही सरकार के द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत मनरेगा के भी कार्य प्रारंभ करवाया जिससे गरीबो को हर दिन मजदूरी मिल सके। जिससे हर दिन मजदूरी करने बाले मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली है। ग्राम प्रधान की गरीबो ने प्रसंसा की एवं द

अपर एसपी में हॉटस्पॉट मुहल्लो का किया निरीक्षण और दिए दिशा निर्देश

चित्र
बांदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट बांदा। बांदा के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर एसपी श्रीलाल भरत कुमार पाल ने नरैनी में बने हाट स्पॉट मुहल्ले रामनगर का नगर भ्रमण कर लोगो से अपील की वह इस कोरोना जैसी घातक महामारी में स्वम को बचाये और अपने घरों में सुरक्षित रहे। बेबजह घरों से न निकले। इसी के साथ उन्होंने हाट स्पॉट मुहल्ले में तैनात पुलिस कर्मियों को स्वयं को बचाने के साथ साथ अन्य जरूरी दिशा निर्देश भी दिये। 

पेयजल की व्यस्था हुई बेपटरी

चित्र
बांदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट बांदा। बांदा में गर्मी की शुरुआत से पहले ही पेयजल व्यवस्था धड़ाम। यहां की गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बांदा विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। अभी पिछले तीन दिनों में 14 से ज्यादा शिकायते ट्यूब वेल और हैंडपंप खराब होने की निकली है। जिस पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। जब इस  बारे में यहां के डी पीआरओ संजय यादव जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हैंडपंप खराब की सूचना सभी ग्राम पंचायतों को दे दी गई है और जल्द से जल्द इन्हे ठीक करने के निर्देश जारी किये हैं। 

नगर के भट्टीपुरा मे दबंगों ने मां बेटे को पीट कर किया मरणासन्न, पुलिस पंहुची मौके पर

चित्र
फोटो-मारपीट मे घायल लोग हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। नगर के मुहल्ला भट्टीपुरा में गुरुवार की शाम को 5 बजे के लगभग एक मकान के दरवाजे के पास कई लोग एकत्र होकर लूडो खेल रहे थे तभी मकान मालिक ने मना किया जिसे लेकर आधा दर्जन दबंग लोगों ने लाठी डंडों से पीटकर मां बेटे को लहू लुहान कर दिया*पीड़ित पुत्र ने  डायल 112 पुलिस को सूचना दी तभी कोतवाली कालपी पुलिस अपनी गाड़ियों से घटनास्थल पर आकर घायलों को बेहोश अवस्था में रोड पर पड़ी मां को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटनास्थल से हमलावर पुलिस को देख कर भाग खड़े हुए। जानकारी के अनुसार नगर के भट्टीपुरा निवासी समीर पुत्र समीम ने घटना के बाबत अवगत कराया कि तीस अप्रैल को पड़ोस के ही रहने वाले आठ दस लोग एकत्र होकर लूडो खेल रहे थे और सरासर लाकडाउन तथा सोशल डिस्टेंस का उलंघन कर रहे थे तभी मकान मालिकिन मां सलमा बेगम पत्नी समीम  (५५) तथा उनके पुत्र समेत दोनों ने मना किया उसी दौरान उक्त मोहल्ले के निवासी सफाकत उर्फ गुड्डू काना समेत आधा दर्जन  लोगों ने आकर के मां तथा पुत्र को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से पीट पीट कर सड़क में गिरा दिय

मध्यप्रदेश के चार दर्जन मजदूरों को भेजा गया उनके घर

चित्र
फोटो-बसों से एमपी के मजदूरों को रोडवेज बसों से उनके घर भिजवाते तहसीलदार व नायब कोंच से पी ड़ी रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। लॉक डाउन के कारण यहां तहसील क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फंसे लगभग चार दर्जन मजदूरों को स्थानीय प्रशासन ने रोडवेज बसों के जरिए उनके घरों को भेज दिया गया है। तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा और नायब तहसीलदार संजय ने इन मजदूरों को दो बसों में भिजवाया। बताया गया है ये सभी मजदूर एमपी के पांच जिलों के विभिन्न गांवों के रहने बाले हैं। इनमें एक वह भी किशोरी है जो पिछले एक माह से कस्बे के क्वारंटीन सेंटर में रह रही थी। यूपी सरकार द्वारा यहां फंसे गैरप्रांतों के मजदूरों को उनके घरों तक भेजने की घोषणा के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने तहसील क्षेत्र के कई इलाकों में फंसे मध्यप्रदेश के दिहाड़ी मजदूरों को गुरुवार को रोडवेज की दो बसों में भर कर भिजवा दिया गया है। तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि कस्बे के हाटा क्षेत्र और चकधारी गांव में एमपी के टीकमगढ, शिवपुरी, अशोक नगर, पन्ना के कई गांवों के पैंतालीस मजदूरों के अलावा नरसिंहपुर की एक किशोरी पिछले एक महीने से कमल

पिछले एक माह से रसोई के कार्यकर्ता कस्बे के हर मोहल्ले में जा रहे हैं भोजन देने

चित्र
फोटो-सीता रसोई में भोजन तैयार करते कार्यकर्ता कोंच से पी ड़ी रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार पिछले एक माह से रसोई के कार्यकर्ता कस्बे के हर मोहल्ले में जा रहे हैं भोजन देन कोंच। कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक डाउन में जरूरतमंदों को प्रतिदिन सीता रसोई द्वारा भोजन उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। यह काम पिछले एक महीने से लगातार जारी है और रसोई के कार्यकर्ता कस्बे के हर मोहल्ले में जरूरतमंदों के घरों तक जाकर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। लॉक डाउन की स्थिति में ऐसे सैकड़ों जरूरतमंद हैं जिनके घरों में चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं। ऐसे लोगों को सीता रसोई प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने का काम कर रही है। रसोई के कार्यकर्ता सुधीर सोनी ने बताया है कि लॉक डाउन में पिछले एक महीने से अनवरत 450 लंच पैकेट जरूरतमंदों को सीता रसोई पहुंचा रही है। यह रसोई समाज के दानदाताओं के सहयोग से चल रही है। व्यवस्था में सुधीर सोनी, अभिषेक रिछारिया, सभासद अमित यादव, हरिश्चंद्र तिवारी, राहुल तिवारी, रामजी गुप्ता, डॉ. मृदुल दांतरे, दिनेश बाबूजी, संजय सोनी, विवेक अग्रवाल, पं. विष्णुकांत शास्त्री, पुत्तू गुप्ता, महेंद्र अग्रवाल, सं

कुएं में गिरे वृद्घ की हुई मौत

चित्र
कोंच से पी ड़ी रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। एट थाना क्षेत्र के ग्राम सतोह में रात के समय पचहत्तर बर्षीय वृद्घ जीर्णशीर्ण कुएं में गिर पड़ा था जिसे ऐंबुलेंस द्वारा उरई ले जाया गया था। वहां प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया था जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह तकरीबन 4 बजे पचहत्तर बर्षीय वृद्घ बीरबल घर से किसी काम के लिए निकला था तभी अंधेरे में वह गांव के ही कुएं में गिर गया। सुबह ग्रामीणों ने कुएं के अंदर से कराहने की आवाजें सुनीं तो उन्होंने कुएं में झांक कर देखा तो उन्हें बीरबल उस सूखे कुएं में घायल अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही कुएं से घायल बीरबल को निकाला और 108 ऐंबुलेंस बुला कर उरई अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद बीरबल को घर जाने दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बीरबल को आंखों से कुछ कम भी दिखता था, सुबह के समय घूमने या शौचक्रिया के लिए वह बाहर गए होंगे और अंधेरे में कुआं न दिखने के कारण उसमें गिर गए होंगे। घर में बीरबल के अलावा उनकी पत्नी ही है।

एक साल के बेटे की देखभाल के साथ साथ ड्यूटी भी जरूरी है

चित्र
फोटो-बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करती महिला सिपाही रश्मि राठौर कोंच से पी ड़ी रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार पत्नी पुलिस तो पति सीआईएसएफ के जरिए मुस्तैद हैं ड्यूटी में कोंच। पुलिस उपाधीक्षक कोंच पेशी में तैनात महिला सिपाही रश्मि राठौर इस कोरोना टाइम में पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है। सीओ दफ्तर आने बाले फरियादियों की मदद करते वक्त वह न केवल सोशल डिस्टेंसिंग का खुद पालन करती है बल्कि आने बालों को भी इसका महत्व समझाती रहती है ताकि कोरोना से प्रभावी ढंग से लड़ा जा सके और जीता भी जा सके। उसका एक साल का बेटा भी है जिसकी देखभाल भी उसी को करनी पड़ती है। एक साथ इन दोनों कामों को अंजाम देना कितना मुश्किल होता होगा, इस बाबत जब उससे पूछा गया तो उसका कहना था कि उसके लिए दोनों ही काम महत्वपूर्ण हैं और उसकी कोशिश रहती है कि दोनों ही काम बेहतर ढंग से निभते रहें। रश्मि का पति मनीष सीआईएसएफ में एएसआई के पद पर है और इस समय उसकी ड्यूटी दिल्ली के अंतरराष्टï्रीय इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षा में लगी है। ड्यूटी से ऑफ होने के बाद पति पत्नी के बीच रोज ही वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत होती है औ

ऐसे संक्रमण काल में लोगों की मदद करना हर मनुष्य का दायित्व-सीओ आरपी सिंह 

चित्र
फोटो-बाबू पैलेस में जरूरतमंदों को राशन वितरित करते सीओ आरपी सिंह कोंच से पी ड़ी रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार तहसीलदार, भाजपा नगर अध्यक्ष, नायब तहसीलदार ने जरूरतमंदों को वितरित की भोजन सामग्री व मास्क कोंच। कोरोना संकट के चलते जारी लॉक डाउन के कारण परेशान दिहाड़ी मजदूरों, विधवाओं, दिव्यांगों और जरूरतमंद आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को पटेल नगर कोंच के कर्मवीरों अरविंद अग्रवाल, छोटू मोंठबाले, सूरज अग्रवाल सर्राफ आदि व्यापारियों की ओर से उपलब्ध कराई गई राशन सामग्री के पैकेट गुरुवार को नदीगांव रोड पर स्थित बाबू पैलेस में भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, सीओ आरपी सिंह, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार संजय ने वितरित किए। सीओ ने कहा, ऐसे संक्रमण के दौर में कमजोर लोगों की मदद करना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है ताकि कोई परिवार भूखा न रहे। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री ओपी कुशवाहा, अनिल अग्रवाल, बादाम सिंह कुशवाहा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रविकांत कुशवाहा, ऋतुराज प्रजापति, प्रदीप कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे। समाजसेवी प्रभंजन गर्ग व शैलेंद्र गर्ग ने इस मौके पर उपस्थित सभी जनों को मास्क वितरित किए। 

जरूरतमंदों की हर तरह से मदद कर रही है कैलिया पुलिस

चित्र
फोटो-कोंच3-ग्राम पीपरी कलां में मास्क बांटते एसओ कैलिया योगेन्द्र कोंच4-नईबस्ती में मास्क वितरित करते अग्रवाल समाज के लोग कोंच से पी ड़ी रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। इस आपत्ति काल में पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आ रहा है, कैलिया पुलिस लोगों की हर तरह से मदद कर में उतरी है। थानाध्यक्ष कैलिया योगेन्द्रकुमार पटेल द्वारा गुरुवार को ग्राम कैलिया में आर्यावर्त बैंक को चेक किया गया व बैंक के बाहर बैठे हुए लोगों को मास्क व सैनेटाइजर का वितरण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। इतना ही नहीं, उन्होंने ग्राम कैलिया में निर्धन व असहाय जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण भी किया ताकि उनके घरों में चूल्हा जल सके। ग्राम पीपरी कलां में निर्धन व असहाय जरूरतमंद परिवारों को भी उन्होंने सूखा राशन और मास्कों का वितरण कर लोगों की मदद की। इधर, कस्बे के नईबस्ती इलाके में अग्रवाल समाज द्वारा लिए गए नि:शुल्क मास्क वितरण संकल्प में पांचवें दिन 1200 मास्क वितरित किए गए। प्रभंजन गर्ग, सुनील लोहिया, अनिल अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, सभासद विशाल गिरवासिया, मनीष भदौरिया, रविकांत कुशवाहा, बादामसिंह कुशवाहा, मनीष च

आशा बहुओ ने वाउचर भुगतान हेतु दिया प्रार्थना पत्र 

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे सीएचसी माधौगढ़ की समस्त आशाओं/संगिनी का नही हुआ आशा राज्य बजट का (750) अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक के वाउचरों का भुगतान माधौगढ़ (जालौन)। जहा एक ओर योगी सरकार आशाओं के प्रति दृढ़ संकल्पित है वही सी एच सी माधौगढ़ में आशाओं को मिलने वाला राज्य बजट का भुगतान वित्तीय वर्ष अप्रैल2019-मार्च2020 पूरा एक वर्ष बाद भी नही  किया गया । इस सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र/ग्यापन आशाओं के द्वारा  माननीय जिलाधिकारी जालौन के नाम चिकित्साधीक्षक माधौगढ़ के द्वारा  दिया गया जिसमे शीघ्र भुगतान की माँग की गयी। आशाओं को फरबरी 2020 में फाइलेरिया कार्यक्रम का भुगतान भी अभी तक नही हुआ है। आशाओं द्वारा पूछने पर चिकित्साधीक्षक ने बताया कि हमारे द्वारा लॉकडाउन से पहले मार्च में ही भुगतान सूची जिला स्तर पर पहुंचा दी गयी थी। प्रार्थना पत्र के माध्यम से संगीता राजकुमारी रेखा पुष्पा रमाकान्ती सहित कई आशाओ ने वाउचर भुगतान की माँग की।

कालपी कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर में 26 वर्षीय महिला ने बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर दी जान

चित्र
फोटो-कोतवाल मानिक चन्द्र पटेल मौके पर घटना की जानकारी करते हुये हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी घटना की जानकारी पर  कोतवाल मानिक चन्द्र पटेल पुलिस वल के साथ पहुंचे मौके पर कालपी(जालौन)। कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम हीरापुर में यमुना नदी के किनारे शौचक्रिया के लिये गई तीन बच्चों की मां ने बबूल के पेड़ से अपनी साडी़ उतारकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही कोतवाल मानिक चन्द्र पटेल पुलिस वल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को सुपुर्दगी में लेते हुये परिवारीजनों से जाचं पड़ताल शुरू की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम हीरापुर में गुरुवार की दोपहर किसी बात को लेकर हुई अनबन के चलते जगवन्ती पत्नी राजू निषाद उम्र 26 वर्ष ने भरी दोपहरी डेढ़ बजे के करीब गांव के बाहर शौचक्रिया के लिये घर से निकली तथा आसाई नाला के पास खडे़ बबूल के पेड़ से साडी़ से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त करली जब काफी देर वह नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई और उक्त घटना की जानकारी जैसे ही परिवारीजनों व गांव वालों को लगी।गांव वालों ने घटना की सूचना मृतका के

राशन वितरण मे नोडल अधिकारी शिक्षको की समस्याओ का किया जाये निस्तारण

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। राशन वितरण व्यवस्था मे नोडल अधिकारियो के रूप मे शिक्षको की सुरक्षा के अलावा उनकी समस्याओ के निराकरण किये जाने की मांग उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से की। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष लालजी पाठक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्र सौपते हुये बताया कि राशन वितरण व्यवस्था मे शिक्षको को नोडल अधिकारी के रूप ने कार्य सौपा गया है। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते शिक्षको की सुरक्षा की दृष्टिगत उनको मास्क, सैनेटाइजर तथा अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जाये।तथा राशन की दुकानो पर भीड को नियंत्रण करने के लिये सुरक्षा कर्मियो को तैनात किया जाये। प्रारूप 1 व प्रारूप 2 पर कार्ड धारक के हस्ताक्षर नही कराये जाये हस्ताक्षर कराये जाने से सोशल डिस्टेडिंग कानून का सही से पालन नही हो पा रहा हे। इसके अलावा सभी शिक्षक जो नोडल अधिकारी है उन्हे कोरोना वारियर्स के लिये घोषित जीवन बीमा का लाभ दिया जाये। सभी नोडल अधिकारियो को स्पेशल पास दिया जाये जो रैड जोन एरिया मे भी मान्य हो।  

कोरोना फाइटरो के सम्मान मे छात्रों, परिवहन निगम के कर्मचारी तथा समाज सेवियो ने बनाई पेटिंग

चित्र
फोटो परिचय पेटिंग बनाते समाजसेवी तथा छात्र जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। कोरोना वायरस से फैली महामारी में अपने परिवार और अपनी जान की परवाह किये बगैर रात दिन लगे हुए कोरोना वारियर्स के सम्मान में महाविद्यालय के छात्र और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारी के साथ साथ समाजवादी पार्टी के नेता और समाजसेवियो ने बनाई पेन्टिंग।  नगर जालौन में झंडा चौराहा पर कोरोना वारियर्स को सलामी देने के लिए तपती धूप में लोग अपने अपने हाथों में ब्रश लेकर निकल पडें। जिसमे छात्रों और समाजसेवी एवं रोडवेज कर्मचारी का हौसला अफजाई करने के लिए आगे आकर सागर गुप्ता ने अपनी दुकान खोलकर रंग और ब्रश सहित कई अन्य जरूरी सामान लोगो को उपलब्ध कराया। और कहा कि इस कोरोना वायरस की फैली महामारी में जहां सरकार ने समूचे देश में लाक डाउन कर लोगों को घरों में ही रहने को कहा है तो वहीं नगर के समाज सेवियों द्वारा तपती धूप में हाथों में ब्रश लेकर निकल पड़े इन लोगों को वह दिल से नमन  करते है।

व्यापारी अपना व्यापार मर्यादा मे करे कानून का उल्लंघन न करने वर्ना आप लोगो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी---एसडीएम

चित्र
फोटो परिचय बाजार भ्रमण के दौरान व्यापारियो को निर्देशित करते हुये जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। व्यापारी अपना व्यापार मर्यादा में करें बर्ना व्यापारियों के खिलाफ हो सकती कड़ी कार्यवाही। नियम विरुद्ध दुकाने खोलने वाले दुकानदार जा सकतें जेल यह निर्देश नगर भृमण के दौरान एसडीएम सहित स्थानीय प्रशासन ने व्यापारियों को दिये और चिन्हित स्थानों पर सब्जी के ठेले लगाये जाने को भी कहा गया। बाजार में ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों में सामाजिक दूरियां बनाये रखना पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया है। पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लोगों में लापरवाहियां दूर नहीं हो पा रही है। और न ही शारीरिक दूरियों का पालन सही ढंग से हो पा रहा है। इसके लिये एसडीएम सुनील कुमार व स्थानीय प्रशासन में सीओ सुबोध गौतम समेत पुलिस बल ने नगर के विभिन्न मार्गों से भृमण कर स्थानीय लोगो को नियमों का पालन सुनिश्चित कराने में लिये कहा और कहा कि पुलिस का सहयोग करें कि शासन की गाइडलाइंस के अनुसार जरूरतमंद दुकाने  प्रात: 7 बजे से अपराह्न 11 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोले। फोन पर ग्राहकों

मध्य प्रदेश से आये 42 लोगो को स्थानीय प्रशासन ने परीक्षण कराकर गंतव्य स्थान के लिये रवाना किया 

चित्र
फोटो परिचय मध्य प्रदेश से आये लोगो का परीक्षण  जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। मध्य प्रदेश से अपने घर जा रहे 42 लोगों को स्थानीय प्रशासन ने बस रोककर क्वॉरेंटाइन कराया और स्वास्थ्य परीक्षण कर भोजन देकर उन्हें गंतव्य स्थान तक रवाना किया। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में मजदूरी कर रहे कंजर समुदाय के लोगों को अपने जनपद प्रशासन ने रोडवेज बस से भेजा लेकिन सभी लोग गलती से जालौन आ गये उन सभी को उरई से मुरार खेड़ा जाना था। तभी स्थानीय प्रशासन ने कोंच चौराहे पर जाकर 42 लोगों को कन्हैयालाल विद्यालय में रात्रि में क्वारनटाइन कर दिया और सुबह उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें भोजन कराकर उनके गंतव्य स्थान तक रवाना कर दिया गया। तो वहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा में जिला टीकमगढ़ से आए 30 मजदूरों को चिकित्सीय परीक्षण कर स्थानीय प्रशासन ने बस द्वारा उनके जिले रवाना किया। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला व तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया कि ग्राम पहाड़पुरा में जिला टीकमगढ़ से 30 मजदूर खेती का कार्य करने आए हुए थे जिसके बाद लॉक डाउन लग गया और सभी मजदूर फंस गये। जिसको जिलाधिकारी के निर

किराना व्यापारियो द्वारा निर्धारित रेट सूची से अधिक रेट पर साम्रगी बेचे जाने की शिकायत 

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। किराना व्यापारी दाल, आटा तथा अन्य जरूरी सामान को प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट से अधिक दामो मे बेचे जाने की शिकायत समाज सेवी ने जिलाधिकारी से की। नगर के समाज सेवी अशफाक राइन ने जिलाधिकारी को भेजे एक पत्र मे को फैक्स के माध्यम से लिखते हुये अवगत कराया कि नगर के किराना व्यापारी आम जनता इस इस कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान दाल, आटा मसाला तथा तेल आदि के दाम अधिक वसूल रहे है जबकि प्रशासन द्वारा उक्त राशन साम्रगी की सूची पहले ही निर्धारित की गयी थी। स्थानीय किराना व्यापारी ने प्रशासन के उक्त आदेशो को दरकिनार कर अपने मन माने ढंग से जरूरी सामानो को बेचा जा रहा है। गोपनीय जांच करा कर उनके खिलाफ कार्यवाही कराये तथा नगर तथा क्षेत्र की जनता को रेट टू रेट साम्रगी उपलब्ध हो। इसके के लिये हर किराने की दुकान पर रेट सूची चस्पा कराई जाये।

जुआ खेल रहे 8 जुआडियो को पुलिस ने पकड कर 2 हजार 760 रूपये बरामद किये

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। बड़े पैमाने पर आयोजित हो रहे जुआ की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर 8 जुआड़ियों को पकड़े जिनके पास से 2 हजार 760 रुपये बरामद किये। स्थानीय पुलिस द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जुआ खेलने वालों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन ने अपने क्षेत्र में चारों तरफ से छोटा बड़ा हर प्रकार का जुआ पकड़ने में सफलता पाई है। प्रतिदिन जुआ के समाचार प्रकाश में आ रहे हैं लेकिन अभी तक स्थानीय प्रशासन द्वारा उन स्थानों पर छापा नहीं मारा गया जहां लाखों का जुआ संचालित होता चला आ रहा है लेकिन फिर भी जुआ के खिलाफ चल रही मुहिम से जुआड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार की रात्रि में ग्राम दहगुवा के ग्रामीणो ने पुलिस को प्राइमरी स्कूल के पास जुआ खेले जाने की सूचना दी।सूचना मिलने  पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 8 जुआड़ियों को पकड़ लिया। जिनकी जामा तलाशी लेने पर मात्र 360 रुपये तथा फड़ से 2 हजार 400 रुपये बरामद किए गये। पुलिस ने पकड़े गये गगन, बीर बहादुर, जितेंद, भंयकर सिंह कुशल पाल, रूप सिंह, आजाद, तथा साजिद निवासी दहगुवां को को पकड कर सभी

कोरोना से जंग के साथ मातृ शिशु देखभाल भी जरूरी

चित्र
-आवश्यक सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने की पहल -प्रसव पूर्व देखभाल, टीकाकरण व एचबीएनसी की सेवाएं मिलेंगी  जालौन। कोरोना से जंग के साथ जनमानस का स्वास्थ्य विभाग के प्रति विश्वास बनाये रखना और समुदाय में आवश्यक मातृ शिशु स्वास्थ्यए टीकाकरण और परिवार नियोजन की सेवाएं मुहैया कराना भी बहुत ही जरूरी हैं। किसी भी बीमारी के गंभीर रूप लेने और मातृ शिशु मृत्यु दर को बढऩे से रोकने के लिहाज से भी यह बहुत जरूरी है। इस बाबत प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के साथ ही जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। सीएमओ डाण् अल्पना बरतारिया ने बताया कि अभी जनपद मुख्यालय पर ही कोविड 19 के केस सामने आये हैं। ऐसे में उरई, डकोर और पिंडारी क्षेत्र को अन्य सभी केंद्रों पर छोड़कर गर्भवती और मातृ शिशु को लेकर संचालित अन्य सेवाएं बहाल रहेगी। ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी) सत्र आयोजन से पूर्व आशा कार्यकर्ती उन गर्भवती की सूची तैयार करेंगी, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण जैसे सर्दी खांसी बुखार और सांस फूलना आदि नजर आते हैं। यह सूची वह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सत्र आयोजन से प

भाजपा पदाधिकारी वीडीयो कान्फ़्रेन्सिन्ग के जरिये दे रहे दिशानिर्देश

चित्र
संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल की रिपोर्ट ईंटों (जालौन)। भाजपा पदाधिकारी इस लाक डाउन के दौरान वीडीयो कान्फ़्रेन्स के जरिये स्थिति की समीक्षा कर कान्फ़्रन्स द्वारा दिशा निर्देशन कर रहे हैं! इसी क्रम में  क्षेत्रीय संगठन मंत्री कानपुर बृज क्षेत्र श्री भवानी सिंह जी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मानवेंद्र सिंह जी ने मार्गदर्शक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जिसमें सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष श्री रामेंद्र सिंह जी उपस्थित रहे जिसमें संगठनात्मक चर्चा हुई एवं आगे की कार्य योजना बनाई गई। ईंटों मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजपूत व कुठौद मंडल अध्यक्ष अमित नीखरा ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी।  

पुलिस ही सब करती रहेगी या हम भी कुछ करेंगे

चित्र
संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल, हिमांशु की रिपोर्ट सख्त व्यवस्थाओं के बीच कुछ लोगों द्वारा नियमों का पालन न करना बन सकता है बीमारी का कारण ईंटो (जालौन)। थाना गोहन और ईंटो चौकी पुलिस द्वारा गश्त, वाहन चेकिंग, बाजार मे सोशल डिस्टेश कराकर मास्क बधवाकर के निरंतर लॉक डाउन नियमों का पालन आम जनता द्वारा कराने की भरपूर कोशिश की जा रही है जिसका परिणाम भी है कि गोहन क्षेत्र में कहीं भी कोई मरीज नहीं है परंतु ध्यान देने योग्य बात यह है कि अकेली पुलिस ही सब कुछ करती रहेगी या आदमी भी अपनी स्वयं की जिम्मेदारी आगे आकर निभाएंगे। इस समय कुछ लोग पुलिस के विनम्रता का गलत फायदा भी ले रहे हैं कुछ लोग इकट्ठे होकर ताश के पत्ते के फ़ड़ लगा रहे हैं और युवा लोग ग्रुप बनाकर क्रिकेट खेल रहे हैं! पढ़े-लिखे युवाओं के द्वारा क्रिकेट खेलने के बहाने इकट्ठे होकर बीमारी को दावत देना कदाचित उचित नहीं कहा जा सकता सबसे आश्चर्य की बात यह है कि ऐसे पढ़े-लिखे युवा जिन्हें राष्ट्रहित मे कोरोना को दूर भगाने में सहयोग करना चाहिए फिर भी नहीं मान रहे हैं पुलिस को देख कर भाग जाते हैं और बाद में चुपचाप जगह बदल बदल कर

अवैध कच्ची शराब बन्द कराने को लेकर युवा शक्ति के अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन 

चित्र
ज्ञापन देते  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। लॉक डाउन का पालन न कर लोगो को खुलेआम घूमने से रोकने से तथा क्षेत्र में बिक रही अवैध कच्ची शराब को बन्द करने के लिए युवा शक्ति के अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। जानकारी के अनुसार युवा शक्ति के अध्यक्ष आयुष श्रीवास ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि शासन द्वारा कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन कर दिया। लेकिन कुछ लोग जानबूझकर खुलेआम घूम कर लोगो के प्रति चिंता प्रकट कर रहे है।क्षेत्र में बिक रही अवैध कच्ची शराब व मिलावटी देशी अवैध शराब से लोगो को बीमार होने का खतरा है।ज्ञापन में शीघ्र ही इन पर कारीवाही करने की बात कही।

फीस वसूल करने की खबर से अभिभावकों को मिली कुछ राहत 

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। योगी सरकार ने बच्चो के अभिभावकों की एक बड़ी चिंता बच्चो को फीस के लिए प्राइवेट स्कूल वाले परेसान न करे और न ही मन मर्जी से फीस वसूल करने की खबर से अभिभावकों को कुछ राहत मिली। लेकिन मऊरानीपुर का एक स्कूल योगी सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाकर अभिभावकों को तीन माह की अग्रिम फीस के लिए दवाव बना रहा है।गुरुवार को अभिभावक ने बच्चे की बुक्स लेने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को कॉल की तो प्रिंसिपल ने पहले तीन माह की अग्रिम फीस जमा करने की बात कही।जब अभिभावक ने लॉक डाउन के चलते फीस जमा करने में असमर्थता जताई तो प्रिंसिपल ने किताबे देने से मना कर दिया। जिसकी शिकायत अभिभावक ने जिलाधिकारी झाँसी दूरभाष से की तो जिलाधिकारी ने तुरन्त ही अभिभावक को उपजिलाधिकारी के पास अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा।  

लॉक डाउन में धडल्ले से बेची जा रही है शराब

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। लॉकडाउन के बावजूद भी धड़ल्ले से बेची जा रही है अवैध शराब। कोरोना वायरस के कारण सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन चल रहा है। इसके बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से प्रतिवंधित शराब बेचकर खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। तहसील मऊरानीपुर के कई ग्रामो में इस समय अवैध कच्ची शराब का कारोबार खूब फल- फूल रहा है।सुबह से लेकर शाम तक शराब के शौकीन लोगों को आसानी से गांव में ही शराब मिल जाती है, जिसे पीकर वे खुलेआम गलियों में गाली गलौज करते रहते है। जब कोई व्यक्ति उनसे ऐसा करने के लिए मना करता है तो शराबी उससे झगड़ा करने के लिए उतारू हो जाते है। कुछ मामलों में तो यहां तक भी देखा गया है कि इन शराबियों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट भी कर दी है। लोगों के बीच अधिकांश लड़ाई- झगड़े शराब पीने के कारण ही हो रहे है, बावजूद इसके खुलेआम शराब बेची जा रही है। क्या पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी नही है या पुलिस प्रशासन खुद शराब बेचने वालों पर कोई कार्यवाही नही करना चाहता। अब देखने बाली बात होगी कि आखिर पुलिस या आबकारी अधिकारी ग्राम कचीर में शराब की बिक्री को बंद करव

न्यूज़ पेपर में जारी विज्ञप्ति ने एक परिवार को हैरान में डाला 

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। आपूर्ति अधिकारी द्वारा एक न्यूज़ पेपर में जारी विज्ञप्ति ने एक परिवार को हैरान में डाला। जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक न्यूज पेपर में गरीबो की किट लेने वालों के विरुद्ध रिकवरी का समाचार निकला जिसमे मुहल्ला अलयाई निवासी रूपेश, मुकेश की पत्नियों द्वारा पक्का मकान दुकान होने के बाद भी किट लेना बताया गया तथा ऐसे लोगो पर कार्यवाही व जुर्माना का भी प्रकाशित था। सुबह जब खबर को पढा तो वह परिवार सकते में आ गया और लोगो को अपनी सफाई देता नजर आया कि उसे कोई भी किट नही दी गई और न ही उसने किट के लिए कोई अप्लाई की। इसके बाद भी समाचार में उनके नाम आने से पूरा परिवार परेसान है। रूपेश ने बताया कि उसने अपनी पत्नी व भाई की पत्नी के नाम से नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उसमे में भी कही गरीबी रेखा वाले कार्ड का जिक्र नही किया। जिसकी रसीद मेरे पास है। इसके बाद भी सरकारी राशन किट लेने की बात सरासर झूठ है। उसने अपनी आप बीती के लिए आपूर्ति अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कारीवाही लिस्ट से अपना नाम हटाने के लिए कहा।

ग्रामीणों को बीमारी से सजग रहने डिग्गी पिटवाकर दी सलाह

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। वैश्विक स्तर पर फैलती जा रही कोरोना वायरस महामारी की बीमारी से बचाने के लिए सजग रहने की सलाह ग्रामीणों को ग्राम पंचायत विभाग द्वारा लगातार डिग्गी पिटवाकर दी जा रही है। जिसमें सभी से अपने परिवार की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है।वही ग्राम पंचायत खिलारा में बुधवार को हरियाणा राज्य के रोहतक से लौटे आधा दर्जन मजदूरों को अपने अपने घरों में ही रहने की हिदायत पंचायत विभाग द्वारा दी गई है।  

संपर्क मार्गों के गड्ढे भरे जाने एवं डामरीकरण कराये जाने की मांग

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। ग्राम पंचायत खकौरा से लेकर घाटकोटरा, पुरवा तक का संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से वाहन चालकों एवं राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार क्षेत्र के तमाम ग्रामों की सड़कें आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग से संपर्क मार्गों के गड्ढे भरे जाने एवं डामरीकरण कराए जाने की मांग की है।

गेंहू खरीद केन्द्र पर किसानों से टोकन के आधार पर खरीदा गेंहू

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। किसान सेवा सहकारी समिति में खोले गए सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर मंगलवार तक सोलह किसानों से टोकन के आधार पर गेहूं की खरीदा गया। लाकडाउन के चलते किसानों की सुविधा के लिए शासन द्वारा ग्राम भण्डरा में दो खरीद केंद्र खोले गए है।जिसमें किसान सेवा सहकारी समिति भंड़रा के प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि टोकन के आधार पर मंगलवार तक क्षेत्र के 16 किसानों से 758 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है तथा सभी किसानों की फीडिंग होने के साथ तीन सौ कुंटल की डिलीवरी भी भेजी जा चुकी है। इस दौरान मानसिंह राठौर, पुलिस दीवान चंदभुवन यादव, किसान बद्री प्रसाद पटेल, जागेश्वर प्रजापति, रामचरन श्रीवास, सुरेन्द्र द्विवेदी, समिति अध्यक्ष करन सिंह पटेल अरविंद श्रीवास आदि मौजूद रहे।

लॉकडाउन का अवैध कारोबारी उठा रहे पूरा फायदा

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर झाँसी। एक और जहां कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। वहीं कुछ अवैध कारोबारियों द्वारा लॉकडाउन का पूरा फायदा उठाया जा रहा है। सड़के सूनी गलियां सूनी तथा सड़कों पर कोई इंसान ना होने के चलते अवैध कारोबारी अपने अवैध कार्य को बड़ी ही आसानी के साथ अंजाम देते नजर आ रहे हैं। वही मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में बालू का खनन करने वाले बालू माफिया पहले तो रात्रि के समय बालू का खनन एवं परिवहन करते थे लेकिन जब से लॉक डाउन हुआ है तब से बालू माफियाओं के हौसले बुलंद बने हुए हैं और दिनदहाड़े बिना किसी रोक-टोक के बालू का अवैध परिवहन करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके चलते मऊरानीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम बम्होरी सुहागी के पास  बालू का परिवहन करते हुए चालक सहित ट्रैक्टर को पकड़ा। जिसे पकड़कर रानीपुर चौकी प्रभारी के सपोर्ट करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।

विकास कार्यो को नजर अंदाज करता नगर पंचायत माधौगढ़ 

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे *विकास कार्यों के रास्ते से ही भटक गयी नगर पंचायत माधौगढ़  *स्वच्छता के नाम पर हो रही खाना पूर्ती माधौगढ़ (जालौन)। नगर पंचायत माधौगढ़ अपने विकास कार्यों के रास्ते से भटकती नजर आ रही है यदि देखा जाये भारत सरकार व उ०प्र० सरकार द्वारा लाखों रुपये विकास कार्यों व स्वच्छता अभियान के लिये दिया जाता है ताकि नगर के जनमानस को तकलीफो का सामना न करना पड़े लेकिन यदि देखा जाये तो नगर में सब कुछ अनूठा साबित होता दिखाई पड़ रहा है मालवीय नगर चितौरा रोड पर बनी नालियों में गंदगी से भरा कचड़े का ठेर साफ वयां कर रहा है कि सफाई कर्मियों ने सालों से साफ न किया हो तो कोरोना संक्रमण की महामारी के चलते सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तो नगर पंचायत ने कोरोना संक्रमण को लेकर कराया सेनेटाइज का छिड़काव लेकिन गंदगी से पनप रही डेंगू, मलेरिया, टायफाइड जैसी बिमारियों को ही कर दिया नजर अंदाज़ हालांकि यदि देखा जाये तो नाले का विकास कार्य अधूरा पड़ा हुआ है तेज वारिस में पानी के निकास का भी रास्ता दिखाई नही पड़ता ऐसे ही कई कार्यो मे नगर पंचायत विकास ओर से अपना मुँह मोड़ता नजर आ रहा है ।

कोरोना से जंग के बीच जिलाधिकारी का अनुरोध और आगाह

चित्र
  मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट  उरई। कोरोना संक्रमण जैसी भयानक महामारी से जंग लड़ रहे कोरोना वारियर्स डॉक्टरों स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले और दुर्व्यवहार के समाचार हमारे-आपके सभी की जानकारी में हैं। उरई में ऐसा कुछ अभी तक नहीं हुआ है लेकिन कुछ न कुछ हुआ है क्यों कि जिलाधिकारी जालौन डॉ. मन्नान अख्तर ने लोगों को आगाह किया है कि डॉक्टरों स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की गई किसी भी प्रकार की बदतहजीबी बर्दाश्त नहीं की जायेगी और अगर ऐसा होता है तो सम्बधित व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही कर के सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा। इसके अलावा जिलाधिकारी जालौन डॉ. मन्नान अख्तर ने लोगों से अपील की है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो अभी तक पाये गये कोरोना संक्रमित मरीज से पिछले 10-15 दिनों के बीच में सम्पर्क में आया हो तो किसी भी प्रकार के भय की आवश्यकता नहीं है।  वह स्वयं सामने आ जाये उससे किसी प्रकार का गलत व्यवहार नहीं किया जायेगा हमारे पास अच्छी सुविधायें हैं हम उसकी जांच और क्वारन्टाइन करायेंगे।  इस विनम्र अनुरोध के साथ जिलाधिकारी ने चेतावनी भी दी कि यदि हमारे बार-बार अपील करने के बाद भी ऐसे लोग सा

उरई : राहत भरी खबर के ठीक बाद जोर का झटका

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट  उरई। जालौन। उरई में कल शाम कोरोना से सहमे आमजन के लिये 30 में से 30 रिपोर्ट निगेटिव आने की राहत भरी खबर के ठीक बाद उस समय एक जोर का झटका लगा जब आज सुबह 6 बजे आई 6 रिपोर्टों में 1 रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई।  पॉजीटिव आई इस 1 रिपोर्ट ने जहां प्रशासन को सकते में डाल दिया वहीं आमजन को भी चिन्ता के मुहाने पर ला कर खड़ा कर दिया। इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में सख्ती और सतर्कता बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि यह तीसरा कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी रैड जोन घोषित क्षेत्र से ही है।  इस तीसरे संक्रमित मरीज के साथ ही जिला मुख्यालय उरई में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। जनपद जालौन में सबसे पहले जिला अस्पताल उरई में तैनात एक डॉक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई इसके बाद डॉक्टर की पत्नी की और अब इस तीसरे मरीज की।   आपको बता दें कि यह तीसरा मरीज पीएल कमला अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर का मैनेजर है। इस पाजीटिव मरीज के साथ ही पी.एल. कमला हास्पिटल के स्टाफ और इस बीच यहां इलाज कराने वाले मरीजों में भी कोरोना की सम्भावना बढ़ गई है जिला प्रशासन

कोरोना योद्धा डॉक्टरों को सम्मानित किया आरएसएस ने

चित्र
डॉ. केशवसिंह व डॉ. अभिलाषा सिंह का सम्मान करते नगर संघ चालक नरोत्तमदास कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ऊपर से जारी वृत्त के तहत बुधवार को संघ की कोंच नगर इकाई के तत्वाधान में सरकारी एवं गैर-सरकारी चिकित्सालयों पर जाकर कोरोना योद्धाओं के रूप में सेवा दे रहे चिकित्सकों डॉ. आरबी जैन, डॉ. आलोक निरंजन, डॉ. एलआर श्रीवास्तव, डॉ. सुशील तिवारी, डॉ. बृजेश श्रीवास्तव, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, डॉ. अशोक सोहाने, डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. आरके शुक्ला, डॉ. दिलीप अग्रवाल, डॉ. केशवसिंह, डॉ. अभिलाषा सिंह, डॉ. पीडी चंदेरिया, डॉ. बलराम, डॉ. आनंद शर्मा आदि कोरोना योद्धाओं का माल्यार्पण कर उन पर पुष्प बर्षा की एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संघ के कोंच नगर संघचालक नरोत्तमदास स्वर्णकार, नगर कार्यवाह पवन झा, विभाग सेवा प्रमुख पूरन लाल, सह जिला कार्यवाह अनिल, सह जिला संपर्क प्रमुख विपिन, आशुतोष रावत, सायं कार्यवाह अर्पित वाजपेयी, कपिल रिछारिया, अनिल कपूर, चतुर्भुज चंदेरिया, सुशील दुरवार, विनोद पांडे, आनंद पांडे, रवि ठाकुर, अन्नू गहलौत, वैभव अग्रवाल, तरुण झा आदि स्वयंसे

कीटनाशक दवा मिश्रित पानी पीने से 25 बकरियां मरीं

चित्र
खेत में मरी पड़ी बकरियां कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुदारी में बुधवार को अचानक 25 बकरियां खेत में मरी पाई गईं जिससे गांव में हडक़ंप मच गया। घटना दोपहर लगभग तीन बजे की है जब गांव के बाहर स्थित खेतों में चरने के लिए बकरियों का झुंड गया हुआ था। गर्मी की बजह से प्यास लगने पर ये बकरियां पानी पीने के लिए एक खेत में जा घुसीं जहां एक गड्ढे में भरा पानी उन्होंने पी लिया। थोड़ी ही देर में खेत में इधर उधर बैठी सभी 25 बकरियों की जान चली गई। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गड्ढे में कीटनाशक दवा मिश्रित पानी भरा होगा और उस पानी का उपयोग मैंथा की फसल में लगे कीटाणु मारने के लिये शायद किया गया होगा। उक्त खेत मुन्ना का बताया जा रहा है। मरीं बकरियां बेनीबाई, छोटेलाल, शिवराम, रामरूप, आनंद, मिस्टर व गंगाराम की बताई गई हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के अलावा एवं पीआरबी यूपी 112 भी मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच में जुट गई है। एसडीएम अशोक कुमार ने संबंधित लेखपाल को मौके पर भेज कर जांच रिपोर्ट मंगाई है।

खोजा जा रहा है अस्पतालों के संपर्क में आए लोगों को

चित्र
गोरा गांव में वेरिकेटिंग करते तहसील के राजस्व कर्मी कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * ग्राम गोरा में डिलीवरी बाले घर की कराई गई है वेरिकेटिंग  * कमला हॉस्पिटल में हुई थी तहसील क्षेत्र की तीन महिलाओं की डिलीवरी कोंच। उरई के एक चिकित्सक व उनकी पत्नी के बाद कमला हॉस्पिटल के ओटी इंचार्ज के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो उठा है और ऐसे लोगों की खोज में जुटा हुआ है जो चिकित्सक व ओटी इंचार्ज के संपर्क में आए हैं। जिले से स्थानीय प्रशासन को भेजी गई सूचनाओं के आधार पर यहां बुधवार को कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोरा में पहुंचकर एसडीएम अशोक कुमार व प्रभारी निरीक्षक इमरान खान ने गांव उस महिला के घर के आसपास राजस्व कर्मियों की मदद से वेरीकेटिंग करा दी और उस महिला तथा घर के अन्य लोगों को चौदह दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया है। दूसरा मामला ग्राम छानी का बताया गया है जहां फिलहाल मंडी चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने जाकर जरूरी दिशा निर्देश उस परिवार को दे दिए हैं, एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को उनकी टेस्टिंग के लिए कह दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त दोनों महिलाएं

पहाड़ गांव में बांटा गया पोषाहार

चित्र
पहाडग़ांव में पोषाहार का वितरण करती आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। कोंच ब्लॉक के ग्राम पहाड़ गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों को पोषाहार बांटा गया। कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को पूरा ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकत्र्रियों ने पोषाहार बांटा। गर्भवती महिलाओं को खान पान पर ध्यान देने और पौष्टिïक आहार लेने के अलावा नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी गई। गर्मी के मौसम में बच्चों का खास ध्यान रखने की जरूरत बताई गई। इस दौरान कमला, विमला मिश्रा, संतोषी राजपूत, रश्मि, रामदेवी, सहायिका राजाबेटी, शांति, शोभा, चंद्रप्रभा, मुन्नीदेवी आदि उपस्थित रहीं।

आदमी नहीं, जूते चप्पल अपना रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग

चित्र
बांयी ओर गोलों में रखे जूते चप्पल तथा दांयी ओर एक दूसरे से सटे बैठे लोग कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। कितनी अजीब बात है कि इस कोरोना महामारी से बचने के लिए परस्पर संपर्क से दूर रहने की नसीहत दी जा रही है, यानी सोशल डिस्टेंसिंग अपना कर ही कोरोना को आने से रोका जा सकता है लेकिन देखा यह जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने में लोग खासी लापरवाही बरत रहे हैं। यहां आर्यावर्त बैंक शाखा के बाहर का नजारा भी काफी अजीब और दिलचस्प दिखा, यहां जूते चप्पल तो सोशल डिस्टेंसिंग से गोलों में रखे गए थे लेकिन जिनके यह जूते चप्पल थे वे दूसरी तरफ छाया में एक दूसरे से बिल्कुल सट कर बैठे थे और सोशल डिस्टेंसिंग का कतई पालन नहीं कर रहे थे। ऐसे लोगों को यह समझना होगा कि दरअसल जूते चप्पलों को नहीं बल्कि उन्हें ही सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की जरूरत है।

आखिर कब समझेंगे लोग, आधे घंटे की दूरी पर है कोंच से कोरोना

चित्र
कोंच के बाजारों में उमड़ी भीड़ कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * बाजारों और बैंकों में उमड़ रही भीड़ को घातक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं सोशल डिस्टेंसिंग नहीं अपनाने के * अधिकारी आखिर कब तक चटकाते रहेंगे डंडे, खुद क्यों नहीं सुधर रहे लोग पुरुषोत्तम दास रिछारिया/ राहुल राठौर कोंच। कोंच के बाजारों की हालत देख कर अब डर सा लगने लगा है। भीड़ से ठसाठस भरे बाजारों और बैंक शाखाओं के बाहर जमा भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रही है। इन लोगों को आखिर ये बात कब समझ आएगी कि देश जिस कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है उसमें राजनैतिक, सामाजिक, व्यवसायिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, औद्योगिक आदि सभी प्रकार की गतिविधियां केवल इसलिए ठप्प कर लॉक डाउन लगाना पड़ा है कि देशवासियों की अमूल्य जिंदगी को बचाया जा सके, लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं हैं। वे यह भी समझने का प्रयास नहीं कर रहे हैं या उनका ढीठपन समझो कि जो कोरोना वायरस चीन से शुरू होकर पूरे विश्व का भ्रमण करता हुआ भारत में भी न केवल कोहराम मचा रहा है बल्कि कोंच से केवल आधे घंटे की दूरी पर आकर जिला मुख्यालय उरई में अपना तांडव दिखा रहा ह

करंट खाकर पोल से गिरा लाइनमैन, हालत गंभीर

चित्र
घायल अवस्था में पड़ा लाइनमैन मिथुन कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * शट डाउन के बाबजूद सप्लाई चालू होने से हुआ हादसा कोंच। एट में 33 केवी सब स्टेशन से निकले पहाडग़ांव फीडर पर धगुवां कला निवासी मिथुन अहिरवार (25) पुत्र जगन अहिरवार ने सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ से तकरीबन 11 बजे शटडाउन लेकर धगुवां कला गांव में पोल पर चढ कर काम कर रहा था और कुछ देर बाद लाइन को ठीक करने के बाद शटडाउन बापिस करके सप्लाई चालू करा दी। थोड़ी देर बाद फिर से लाइन खराब होने की शिकायत पर लाइनमैन मिथुन ने दोबारा एसएसओ से शटडाउन मांगा जिस पर उसने चेतावनी देते हुए लाइन जल्दी ठीक करने के लिए कह दिया। लाइनमैन खंभे पर चढक़र लाइन ठीक कर ही रहा था तभी अचानक एसएसओ ने बिना शट डाउन वापस किए हुए लाइन को चालू कर दिया जिससे मिथुन करंट खाकर बुरी तरह झुलस गया और पंद्रह फीट की ऊंचाई से नीचे गिरकर घायल हो गया। घटना से गांव में हडक़ंप मच गया। ग्रामीण और कर्मचारी एसएसओ के खिलाफ मुकदमा लिखाने पर अड़े हैं, जेई का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी बात सामने आएगी उसी के बाद कार्रवाई की जाएगी।

घातक बीमारी के चलते संदिग्ध लोगों की कराई जा रही है जांच

चित्र
फ़ोटो जांच करते चिकित्सक मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी को लेकर सम्पूर्ण भारत मे संदिग्ध मरीजो की जांच पड़ताल की जा रही तथा उनका उपचार कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मुहल्ला शिवगंज  में बम्बई के पास  बुरहानपुर से आये एक युबक की जांच स्वास्थ बिभाग की टीम ने जाकर की उसने बताया की रोजगार के लिए बुरहानपुर गया हुआ था वह मंगलवार की रात्रि में अपने पैतृक घर आया हूँ। में पूर्ण रूप से स्वस्थ हु लेकिन जो  बीमारी बर्तमान समय मे फैल रही है उसमें प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मी बिल्कुल भी लापरवाही नही बरत रहे है इसी वजह से कोरोना वायरस की जांच टीम ने जाच की तथा सेम्पिल लेकर जाच के लिए भेज दिया।डॉ आर जी शंखवार ने बताया कि सभी नगर वासी व क्षेत्र वासियो की जिम्मेदारी है कि यदि कोई संदिग्ध बीमार ब्यक्ति अन्य प्रदेशों से आ रहे है तो उनको जाच कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे या स्वास्थ विभाग की टीम को सूचना दे। जिससे इस महामारी बीमारी से पूर्णतः बचाव हो सके।    

स्थानीय प्रशासन ने सामान की होम डिलीवरी के लिए बनायी रणनीति

चित्र
फोटो- अधिकारी सामान की होम डिलीवरी के लिए रणनीति बनाते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की रोकथाम को लेकर देश में किया गया 40 दिन का लाकडाउन के 35 दिन पूरे होने के चलते जनपद मुख्यालय उरई में कोरोना पाजटिव मरीजों की सख्यां 3 होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर कालपी तहसील प्रशासन द्वारा किराना, सब्जी, फल व दूघ सप्लाई वालों की एक सूची तैयार की जा रही है। जोकि शहर में आवश्यक सेवाओं की होम डिलेवरी दे सके। उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने वुधवीर को नगरपालिका परिषद कार्यालय में अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे व चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार की मौजूदगी में पालिका के सफाई नायकों कैलाश, विशाल, अनिल, विनोद, जीतू आदि को 3-3 बुकलेट सौपते हुये निर्देश दिये।कि आप अपने हल्का क्षेत्र के किराने वालों, दूध डेरी वालों व सब्जी व फल बेचने वाले हाथ ठेला वालों की सूची उनके मुहल्ला अनुसार नाम पता व व्हाट्सएप नम्बरों की पूरी डिटेल तैयार करने के निर्देश दिये गये तथा अभी अपने हल्का क्षेत्र में जाकर सूची तैयार करने की बात कही।समझा जा रहा है कि पार्ट टू

ग्राम जौराखेरा मे युवक की गोली मारकर की गयी हत्या मे तीन लोगो के विरुद्ध पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत

चित्र
फोटो -घटना स्थल पर मौजूद पुलिस के अधिकारी हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी पुलिस अधीक्षक पुलिस के साथ मौके पर पंहुचे तथा घटना की ली जानकारी कालपी जालौन। कालपी तहसील के ग्राम जौराखेरा में बीती शाम रंजिश के चलते 40 वर्षीय युवक की गोली मारकर की गई हत्या के बाद घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत आरोपी तीन लोगों के विरुद्ध आटा थाने में हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है तथा बडी़ सख्यां में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम साढे़ सात बजे के करीब कालपी क्षेत्र के ग्राम जौराखेरा में 40 वर्षीय किसान रामकान्त लोधी पुत्र भूपसिंह लोधी खेत से घर वापस जा रहा था।कि तभी गांव में स्थिति गिल्लू किराना परचून के यहां से बैटरी के सैल खरीद रहा था।कि तभी 3 लोग एक मोटरसाइकिल में सवार होकर आये तथा हमला करते हुये गोली मारकर भाग खडे़ हुयें।गोलीबारी की घटना देख गांव में अफरा तफरी मच गई तथा गोली लगने से रामकान्त की मौत हो गयी।घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा०सतीश कुमार,अपर पुलिस अधी