संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोटर साईकिल की टक्कर से महिला घायल

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़ (जालौन)। तेज रफ्तार मोटर साईकिल वाहन चालक ने दुकान से सामन ले जा रही महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला को सिर व शरीर में अंधरूनी चोटे आयी व वाहन‌ चालन के खिलाफ महिला ने  कोतवाली में आकर प्रार्थना पत्र दिया जिसमें महिला ने बताया कि अभियुक्त द्वारा महिला के साथ बदसलूखी व गाली गलौच की गयी जिसमें कोतवाल बीएल यादव ने महिला को आश्वासन देते हुए कार्यवाही की बात कही ।

नोडल अधिकारी ने हांसा के शौचालय निर्माण में पकड़ी खामी

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे *घटिया ईटा के साथ ही गुणवत्ता विहीन मिला मसाला *तीन अधिकारियों पर कार्यवाही के लिये सीडीओ को दिये निर्देश कदौरा (जालौन)। बुधवार को जिले के नोडल अधिकारी ने ब्लाक क्षेत्र के ग्राम हांसा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया हांसा में बन रहे सामुदायिक शौचालय व आवासों की भी गुणवत्ता जांची जहां सामुदायिक शौचालय में खराब ईटा व गुणवत्ता विहीन मसाला लगाने पर तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं। बुधवार को नोडल अधिकारी परिवहन आयुक्त धीरज साहू अचानक ग्राम हांसा पहुंचे नोडल अधिकारी के अचानक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कम्प मच गया सबसे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की हकीकत देखी और उन्होंने सचिव सिकन्दर खान को बुलाया तो वो नदारत थे इसके बाद गांव में बन रहे सामुदायिक शौचालय की गुणवत्ता की हकीकत देखने पहुंचे तो उन्होंने निर्माण कार्य खराब ईटा व गुणवत्ता विहीन मसाला लगता देख नाराजगी। बीडीओ अतिरंजन सिंह ने नोडल अधिकारी को बताया कि गांव में 2019-20 में 12 आवास बने है। जबकि 2020-21 में 63 आवास स्वीकृत हुए है जिनका पैसा श

किसान पर कहर, आग ने तीन परिवारों को‌ घरों से किया बेघर

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ जालौन। कभी अतिवृष्टि तो कभी सूखा किसान की मुश्किलें बढ़ा देता है, लेकिन उदोतपुरा के एक किसान की तो घर में रखी बाजरा तथा गेहूं की फसल आग में जलकर खाक हो गई। फसल में आग लगने से किसान के घर खाने के लाले पड़ गए हैं। अब इस बार अनाज बेचना तो दूर अब उसे घर के लिए भी बाजार से अनाज खरीदना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा थानांतर्गत ग्राम उदोतपुरा में किसान समर सिंह पुत्र मोहर सिंह के घर में रखे पा॓च कुन्टल गेहूं तथा दो कुन्तल बाजरा बर्तन कपड़े तथा चार हजार नगदी जेबर आदि जल कर खाक हो गया घटना आज गुरुवार अपरान्ह बारह बजे की है वहीं पड़ोस में में राम प्रभू पुत्र कन्ही के घर में भी गेहूं बाजरा बर्तन कपड़े सब जल कर स्वहा हो गये वहीं सुरजीत पुत्र देवसिह का भी सब कुछ जल कर खाक हो गया लोगों ने बड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हुएआग लगने का कारण अभी स्पस्ट नहीं हो पाया है जब तक फायबब्रगेड आती तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था। आग बुझने के दो घंटे बाद फायब ब्रिगेड जगम्मनपुर तक पहुंची जगम्मनपुर से बापस हो गई। बताया जाता है कि जिस समय घरों में आग लगी उस वक

सराहनीय कार्य साइबर क्राइम को मिली सफलता बैंक से ठगी लोगो के रुपये दिलाये

चित्र
रिपोर्ट मनोज शिवहरे माधौगढ जालौन। साइबर क्राइम टास्क फोर्स जालौन ने ऑनलाइन फ्राड से खाते से निकले पैसे वापस कराकर पीडितों के चहरे पर लौटाई मुस्कान। पिछले काफी दिनों से लोंगों के बैंक खाते से मोबाइल नम्बर पर बैंक सम्बन्धी विवरण पूंछकर व एटीएम बदल कर खाते से पैसा निकालने की शिकायत एवं प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे थे इन प्रार्थना पत्रों पर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 यशवीर सिंह(IPS) के निर्देशन में साइबर क्राइम टास्क फोर्स द्वारा साइबर ठगी में व्यक्तियों के बैंक खाते से निकली नकदी को त्वरित कार्यवाही कराते हुये सम्बन्धित व्यक्तियों के खाते में कुल 5,51,145/- रूपये (पांच लाख इक्यावन हजार एक सौ पैतांलिस रूपये) वापस कराकर पीडितों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान लौटाई एवं साइबर ठगी के पीडितों को व जनता के अन्य व्यक्तियों को भविष्य में कभी भी बैंक सम्बन्धी जानकारी जैसे सीवीवी न0,एटीएम कार्ड न0 ओटीपी एवं लॉटरी जैसे आने वाली फर्जी काल ,ऑडियो व विडियो, नौकरी लगवाने के झांसे में न फंसे तथा किसी भी व्यक्ति से उपरोक्त जानकारी साझा न करें तथा उक्त घटना घटित होने पर तुरन्त साइबर क्राइम टास्क फोर्स को सूचित क

ग्राम सुरपतिपुरा में चला सफाई का फुल स्पीड मार्च

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ (जालौन )। विकास खण्ड माधौगढ़ के ग्राम सुरपतिपुरा में आज ग्राम प्रधान नृपेन्द्र सिंह राजावत की उपस्थिति में रोस्टर के तहत सफाई अभियान चलाया गया जिसमें गांव की छोटी बड़ी गलियों एवं नालियों की सफाई की गई आगामी त्योहार व स्वच्छता की दृष्टि से कराये गये इस कार्य की सभी ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान की सराहना की जिसमें सफाई कर्मचारी , रमाकांत, रामकेश, बलवीर नरेंद्र ,कुमार, शिवप्रसाद, अरविंद कुमार, रमाकांत सहित सैकड़ों सफाई कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्राम कुरहना आलमगीर में युवक को गोली मारकर किया घायल

चित्र
अस्पताल में घायल युवक का ड़ा.इलाज करते हुए साथ मे खडी पुलिस हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी                                                                                                                *कोतवाल शिव गोपाल पंहुचे घटना स्थल कुछ लोगों को लिया हिरासत में                                                                  कालपी (जालौन) कोतवाली कालपी क्षेत्र के ग्राम कुरहना  आलमगीर मे मामूली विबाद को लेकर सुनील द्विवेदी को परिवारी जनों ने पैर में गोली मारदी जिससे गम्भीर रुप से वह घायल हो गये ! हालत गम्भीर होने पर उसे कानपुर रिफर किया है ! वही तत्काल पुलिस घटना स्थल पंहुची तथा जांच में जुट गयी है*!       जानकारी के अनुसार कोतवाली कालपी क्षेत्र के ग्राम कुरहना आलमगीर मे जानवरों  की मामूली बात को लेकर सुनील कुमार द्विवेदी पुत्र रविकान्त की परिवार जनों से कहा सुनी हो गयी !उसी दौरान परिवार के लोगों ने सुनील को पैर में गोली मार दी जिससे गम्भीर रुप से घायल हो गये ! घायल को क्राइम इंस्पेक्टर उमाकान्त ओझा,एसएसआई दिनेश कुरील व उपनिरीक्षक  अशोक कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान समिति’ की बैठक का हुआ आयोजन

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे दीपक गुप्ता व गौरव चतुर्वेदी की रिपोर्ट उरई जालौन। जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में ‘‘जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान समिति’ की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी एवं पूर्व सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। जेल रोड व कोंच बस स्टैण्ड से जमुना पैलेस जालौन रोड तक दिन में नो इन्ट्री रखने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। कालपी में रैम्प ब्रिज व उसरगाँव एवं आटा में फुट ब्रिज बनवाने हेतु एनएचएआई को निर्देशित किया गया। जनपद के जिन स्थानों सड़क में सांकेतिक चिन्हों की आवश्यकता है उन स्थानों को चिन्हित कर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थानों से आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को भी ऐसे स्थानों की जाँच करने के लिये कहा गया। उरई के सभी चैराहों पर कैटआई लगाने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। आलमपुर वाईपास चैराहे से कालपी के अन्दर तक का मार्ग जो कालपी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चलने के कारण भारी वाहनों का इस मार्ग से आवागमन होने के कारण क्षतिग्रस्त हु

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक 31 अक्टूबर को

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे दीपक गुप्ता व गौरव चतुर्वेदी की रिपोर्ट उरई जालौन। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र जालौन स्थान उरई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि माह अक्टूबर 2020 की जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी महोदय जालौन की अध्यक्षता में दिनांक 31.10.2020 को मध्यान्ह् 12.00 बजे विकास भवन सभागार उरई में आहूत की गयी है। अतः उद्यमी सघों के पदाधिकारियों तथा जनपद के उद्यमी बन्धुओं जिनकी उद्योग से सम्बन्धित कोई समस्या हो उनसे अनुरोध है कि कृपया समस्या तथा सुझाव सहित एवं सम्बन्धित सभी अधिकारीगण बैठक के निर्णयों के अनुपालन में की गयी कार्यवाही प्रगति सहित बैठक में भाग लेने का कष्ट करें।

बाल्मीकि जयंती को भव्य रूप से मनायें- जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे दीपक गुप्ता व गौरव चतुर्वेदी की रिपोर्ट उरई जालौन। जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर द्वारा अवगत कराया गया है कि मा0 मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश संख्या 1551/चार-2020 दिनांक 27.10.2020 द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को महर्षि बाल्मीकि जयंती भव्य रूप से मनाया जाना हैं। उक्त कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0एवंरा0)/समस्त उप जिलाधिकारी/जिला विकास अधिकारी/जिला पंचयात राज अधिकारी/समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को अधिकृत किया गया हैं। कार्यक्रम के उपरान्त कार्यक्रम के फोटोग्राफ/वीडियों जिला सूचना अधिकारी को उपलब्ध कराये जायेगे जिन्हे डॉ.  योगेन्द्र प्रताप सिंह संयुक्त निदेशक संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 जवाहर भवन लखनऊ नोडल अधिकारी को जिनका मो0नं0 9565915634 एवं ई-मेल आईडी  valmikijayanticulture@gmail.com   पर सूचना कार्यालय द्वारा प्रेषित किया जाना हैं। उन्होने बताया कि बाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्र मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनमानस को इससे जोड़ने के लिए महर्षि बाल्म

प्रधानमंत्री की जनकल्याण कारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना हमारा मुख्य लक्ष्य---प्रहलाद मोदी

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। साहू समाज को जागृति लाना  जरूरी है तथा प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार गरीबों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है उक्त बात प्रधानमंत्री के अनुज प्रहलाद दामोदर दास मोदी ने ग्राम लौना में वार्ता के दौरान कही। ग्राम लौना में क्षेत्रीय संयोजक आईटी विभाग पिछड़ा वर्ग मोर्चा रंजीत साहू के आवास पर मौजूदा प्रधानमंत्री के अनुज के आगमन की सूचना को लेकर साहू समाज में अच्छा खासा उत्साह है सुबह से ही देखा गया और यह उत्साह उस समय दुगना हो गया जब रात्रि के समय मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुज प्रह्लाद मोदी का आगमन ग्राम लौना क्षेत्रीय संयोजक  आईटी विभाग पिछड़ा वर्ग मोर्चा रंजीत साहू के आवास पर में हुआ। जहां  उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत  साहू समाज के लोगों द्वारा  कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए  किया गया इस अवसर पर मौजूदा प्रधानमंत्री के अनुज पहलाद मोदी ने साहू समाज से वार्ता की और उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि साहू समाज में जागृति हो और प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार जन जन तक पहुंचे। इसके लिए वह हर संभव

दबंग द्वारा व्यक्ति के साथ की गई गाली गलौज

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर- ग्राम सितोरा में एक दबंग द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज कर दी।पीड़ित व्यक्ति द्वारा पुलिस बुलाने पर दबंग द्वारा घर मे घुसकर मारपीट की घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर की।जानकारी के अनुसार ग्राम सितोरा निवासी अरविन्द यादव पुत्र अनंदी लाल ने कोतवाली प्रभारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गुरुवार की गांव के ही कारस देव मन्दिर के पास लोगो के साथ बैठा था।तभी गांव का ही एक दबंग व्यक्ति आया ओर मेरे साथ गाली गलौज करने लगा जब मैंने गाली गलौज करने से मना किया तो उक्त दबंग ने लात घुसो से मेरी मारपीट कर दी।जिसको लेकर हमने एक सौ बारह नम्बर पर कॉल लगा कर पुलिस को बुला लिया।तब तक उक्त व्यक्ति भाग गया।पुलिस के जाते ही उक्त दबंग मेरे घर मे घुस आया और फिर से गाली गलौज कर मेरी मारपीट कर दी।पीड़ित ने उक्त दबंग के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की मांग की।

छात्रा की दिन दहाड़े गोली मारकर की गई हत्या

चित्र
पुतला जलाते हुए फोटो फोटो  मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट      मऊरानीपुर. हरियाणा मैं फाइनल ईयर की छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊरानीपुर ने हरियाणा सरकार का पुतला फूंका हत्यारों को फांसी दिलवाए जाने की मांग की।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन हरियाणा सरकार को भेजा साथ ही मऊरानीपुर के रानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर हरियाणा सरकार का पुतला जलाया।ज्ञापन में उन्होंने बताया कि कुछ समय से महिलाओं के प्रति अपराधों में वृद्धि देखने को मिली है।इसके चलते हरियाणा के अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के सामने फाइनल ईयर की छात्रा को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हत्या कांड की निंदा करते हुए हत्यारों को कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है तथा सरकार से हत्यारों के विरुद्ध फांसी दिलाए जाने की मांग की है।प्रदर्शन में मोहित कुशवाहा जिला संयोजक,रानू खरे,सुमित लालवानी,सुनील श्रीवास्, मनोज सहित विद्या

ग्रामीणो ने अधिकारियों से की विद्युत मीटर की शिकायत... निस्तारण पैंडिंग

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट      मऊरानीपुर. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम घाटकोटरा लगाए गये ठेकेदार द्वारा घटिया मानक के विद्युत मीटर व एम सी बी खराब होने से लगभग चार दर्जन परिवार को लालटेन जैसी विद्युत रोशनी में रहने को मजबूर हैं।जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम घाटकोटरा के एक दर्जन से अधिक  ग्रामीणों ने जिलाधिकारी झांसी को भेजे गए एक प्रार्थना पत्र में बताया ग्राम घाट कोटरा  लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व विद्युत कनेक्शन किये गये थे।जिसमें सभी कनेक्शन धारियों के घर के बाहर विद्युत मीटर लगाए गये थे। लेकिन विद्युत ठेकेदार द्वारा मानक विहीन एवम घटिया किस्म के विद्युत मीटर व एम सी बी लगाने के कारण वह कुछ दिनों में ही खराब हो गए। लगभग साठ प्रतिशत से ज्यादा मीटर ख़राब है।मीटरों के अलावा उसमें सप्लाई हेतु लगे बटन भी बेहद घटिया क्वालिटी है।जिससे कनेक्शन होने के बाद भी गाँव के निवासी तेल का दीपक जलाकर रौशनी कर रहे है।इसके अलावा कुछ विधुत कनेक्शन किसी और के नाम से है किसी का एक घर का कनेक्शन दो नामों से है।जिसको लेकर  लेकर ग्रामीण कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके।लेकिन समस

साइकिल सवार व्यक्ति को अनाज से लदी पिकअप टक्कर मारकर भागी

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट      मऊरानीपुर. गांव से मऊरानीपुर आ रहे एक साइकिल सवार व्यक्ति को एक अनाज से लदी पिकअप जोरदार टक्कर मारकर भाग गई।साइकिल सवार को घायल अवस्था मे सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहाँ से चिकित्सको ने उसे मेडिकल रिफर कर दिया।जानकारी के अनुसार ग्राम रौनी निवासी मुन्नी गिरी पुत्र प्रेम गिरी सुबह दस बजे गांव से मऊरानीपुर आ रहे थे।तभी रघुनाथ वाटिका के पास सामने  आ रही अनाज से लदी पिकअप ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे मुन्नी गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए।टक्कर मारकर पिकअप चालक गाड़ी लेकर भाग गया।मुन्नी को घायल अवस्था मे सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां हालत में सुधार न होने पर चिकित्सको ने उसे झांसी मेडिकल भेज दिया

शिक्षकों ने किया दशहरा मिलन एवं नवनियुक्त नगर अध्यक्ष सम्मान समारोह का आयोजन

चित्र
मिलन समारोह की फोटो मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट      मऊरानीपुर. प्राथमिक विद्यालय पुरानी मऊ नगर क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा दशहरा मिलन एवं नवनियुक्त नगर  अध्यक्ष सम्मान समारोह  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर की गई। प्रधानाध्यापिका मोहिनी दुबे द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष विवेक माहेश्वरी को तिलक लगाकर एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। नगर क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत सभी रसोइयों को  पुष्प भेंट कर सम्मानित  किया गया। वक्ताओं ने दशहरा पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रावण का दहन प्रत्येक वर्ष किया जाता है अब हमें अपने अंदर छिपी बुराइयों को त्याग करने की जरूरत है ताकि हम बच्चों को संस्कारवान बना सकें ।नवनियुक्त नगर अध्यक्ष विवेक माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सब की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा एवं उन्होंने कहा कि जो बच्चे हमारे विद्यालय में पढ़ने आते हैं उनके साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए प्यार के साथ.साथ शिक्षा ग्रहण कराना हमारा मूल कर्तव्य है ।शिक्षिका सादिका  बानो ने नारी शक्ति का

जालौन संक्षिप्त समाचार

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट *दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर पति ने की मारपीट जालौन। अतिरिक्त दहेज की मांग को पूरी न कर पाने पर पति ने की मारपीट। पीड़ित पत्नी ने कोतवाली में दी तहरीर। मोहल्ला तोपखाना निवासी रीतू राठौर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति पदम सिंह ने शादी के बाद लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहते हैं। मेरे पिताजी द्वारा अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन पति द्वारा दहेज की मांग की जाती रही। मांग को पूरी न कर पाने पर वह मारपीट करता था। गुरुवार को उसने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। *रंजिश के चलते दंवग ने की मारपीट जालौन। जुआ की रंजिश को लेकर दबंग ने की मारपीट। पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर। मोहल्ला कछोरन निवासी सूरज ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि मोहल्ला रावतान निवासी शिवम जुआ को लेकर पुरानी रंजिश मानते हैं जिसके चलते गुरुवार को रास्ते में रोककर उसे गाली गलौज कर मारपीट कर दी।

बुंदेल खंड के किसानो को स्वावलंबी बनाने मे सहकार भारती करेगी सहयोग

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। बुन्देलखण्ड किसान समृद्धि  यात्रा में  सहकार भारती  सहयोग कर सहकारी समितियों के गठन एवम सहकारिता से स्वावलंबी गाव कैसे बने। इस हेतु लोगो को जानकारी प्रदान करेगी  उपरोक्त बात आज जालौन में  पुरानी नझाई में यात्रा की तैयारी को लेकर आयोजित सहकार भारती की बैठक में सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने कही उन्होंने कहा कि बहुफसली प्राकृतिक कृषि और बागवानी के माध्यम से दो एकड़ खेती तथा 2 गौवंश पालन से एक परिवार की अच्छी तरह से आत्मनिर्भर आजीविकाहो सकती है। इसमें  समुचित प्रबंधन एवम स्थानीय जन सहभागिता की आवश्यकता है। सहकार भारती उत्तर प्रदेश के पैक्स प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख सतीश सिंह सेंगर ने कहा कि जिले में अन्ना प्रथा  पलायन, बीमारी, बेरोजगारी तथा जल संकट आदि समस्याओं के समाधान के लिये यात्रा का आयोजन  किया जा रहा है जिसमें अन्ना प्रथा छुट्टा गौवंश का स्थायी समाधान, एक किसान एक गाय अभियान गौमूत्र संग्रह व बायोगैस संयंत्र की। स्थापना वर्षा जल संचयन में किसानों की सहभागिता किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से कृषि उत्पादों

डेगू,मलेरिया बायरल फीबर  फैलने की सूचना पर स्वास्थ टीम हुआ एलर्ट

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट *टीम मे मरीजो के लिये सैम्पल जालौन। डेंगू मलेरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और उसने तत्काल जिला मलेरिया अधिकारी को सूचित किया गया जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जालौन आयी। और संक्रमित परिजनों के सेम्पल लेकर आस पास गंदगी न जमा करने की सलाह दी। संक्रमण फैलने की संभावना को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अल्पना बरतारिया ने गंभीरता से लेते हुए एक टीम जिला मलेरिया अधिकारी के सुरेश कुमार नागर के नेतृत्व में जालौन नगर क्षेत्र में भेजी। संक्रमित के परिजनों के ब्लड सैंपल लिए गये और आसपास के करीब एक सैकड़ा घरों के लोगों को समझाया गया और अपने घरों में पानी जमा ना होने देने तथा साफ़ सफाई का विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है और इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा संचारी रोगों के रोकथाम के लिए दवा छिड़काव किया गया। बताते चलें कि नगर क्षेत्र के दो मुहल्लों में तीन बच्चों की  तबियत बिगड़ने पर उन्हें निजी चिकित्सक को दिखाने के बाद झांसी रेफर कर दिया गया था तथा परिजनों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन कर डेंगू फैलने की आशंका जताई गई थी

अज्ञात कारणो के चलते ज्वेलर्स की दुकान मे लगी आग,लाखो का समान जलकर हुआ राख

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। अज्ञात कारणों के चलते ज्वेलर्स की दुकान में देर रात लगी आग लाखों का हुआ नुकसान। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में पाया। जालौन नगर क्षेत्र में स्थित नंदराम मार्केट में स्थित मुकेश ज्वेलर्स की दुकान में देर रात अज्ञात कारणों के चलते ज्वेलर्स की दुकान में आग लग गयी जिसमे करीब तीन लाख रुपये के नुक़सान का अनुमान लगाया गया। देर रात आग लगने की सूचना मार्केट के ऊपर रह रहे लोगो ने दी पुलिस व दमकल को दी। सूचना मौके पर पहुँची पुलिस व स्थानीय लोगो ने दमकल की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जा तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दुकान में रखे काउंटर, वजन तौलने वाले इलेक्ट्रॉनिक कांटे, सहित गुल्लक में रखे नगदी सहित ज़रुरी सामान जलकर खाक हो गया है।

जुआ और शराब के साथ पांच युवको को पुलिस ने पकडा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। स्थानीय पुलिस ने दोहरी सफलता की हासिल पहली सफलता कोतवाली निरीक्षक की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र के मांडरी में जुआ खेलते तीन जुआरियों को पकड़ा कोतवाली तो वहीं दूसरी सफलता कस्बा चौकी प्रभारी संजीव कुमार दीक्षित की टीम ने तीन युवको को 52देशी अवैध क्वाटर शराब के साथ पकडा। कोतवाली प्रभारी रमेश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम माडरी मे  जुआ खेल रहे तीन जुआडियो को पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार किया जिनके पास से 16सौ रुपये भी बरामद किये गये।तो वही तीन अलग अलग स्थानो से 52 क्वाटर देशी शराब के साथ तीन युवको को गिरफ्तार किया गया।

राज्याभिषेक से पूर्व यज्ञ किया प्रभु राम ने

चित्र
जुगल विहार में पांचों श्रीविग्रहों की आरती उतारते अभिषेक रिछारिया रामलीला भवन पर यज्ञ करते राम और सीता, साथ में लक्ष्मण कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    * अंतिम नगर भ्रमण में ‘जुगल विहार’ में हुआ भगवान का स्वागत कोंच। कोंच की ऐतिहासिक रामलीला के जारी 168वें महोत्सव में शुक्रवार को शरद पूर्णिमा की ठीक मध्य रात्रि प्रस्तावित श्रीराम राज्याभिषेक से पूर्व दिन में प्रभु राम ने रामलीला भवन पर यज्ञादि अनुष्ठान संपादित किए। माता जनकनंदिनी के साथ उन्होंने यज्ञ किया, भ्राता लक्ष्मण उन्हें चंवर डुला रहे थे। इससे पूर्व गुरुवार की रात्रि अंतिम नगर भ्रमण में सभी पांचों सजीव श्रीविग्रह रामलीला समिति के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तमदास रिछारिया के आवास ‘जुगल विहार’ पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत श्याममोहन, राममोहन, अनिलकुमार, कपिल, कुशाग्र, ऋषभ, अमन, अक्षत द्वारा किया गया, अभिषेक रिछारिया ने उनकी आरती उतारी। परंपरानुसार शरद पूर्णिमा की मध्य रात्रि कोंच रामलीला की अंतिम प्रस्तुति श्रीराम राज्याभिषेक किया जाता है और पड़वा की सुबह मूर्तियों के श्रृंगार का विसर्जन कराने के बाद उनकी विदाई कर दी जाती है, लेक

पूरी शान-ओ-शौकत के साथ निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

चित्र
जुलूस को हरी झंडी दिखाते मस्जिद कुरैशियान के पेेश इमाम कारी असलम रजा जुलूस में हरे परचम के साथ लहराता तिरंगा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस फोर्स कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    * ईद मीलादुन्नवी के रूप में मना पैगंबर मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश, कारी असलम ने दिखाई हरी झंडी * जुलूस नहीं निकालने की अपनी पूर्व घोषणा के तहत मेन कमेेटी अलग रही जुलूस-ए-मोहम्मदी से कोंच। इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर नगर में निकाला तो गया जुलूस-ए-मोहम्मदी लेकिन कोविड के चलते कई टुकड़ों में निकाला गया जिसमें बेहद कम संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने इसमें शिरकत की। जुलूस का आयोजन करनेे बाली मेन कमेटी गुलामाने मुस्तफा और उसके द्वारा नामित जुलूस के सदर मुमताज सेठ सहित अन्य सदस्यों ने अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक कि अबकी दफा जुलूस नहीं निकाला जाएगा, जुलूस से दूरी बना कर रखी। शुक्रवार को निकलने बाला जुलूस सीरत-ए-गुलामाने मुस्तफा कमेटी के तत्वाधान में निकाला गया जिसके सदर हाजी रहम इलाही कुरैशी बनाए गए थे। जुलूस में हरे परचम के साथ तिरंगे भी लहरा रहे थे। मस्जिद जीनतुल इस्लाम तिलकनगर से

विशाल अध्यक्ष माधव चुने गए बाल रामलीला समिति के मंत्री

चित्र
नव निर्वाचित अध्यक्ष विशाल गिरवासिया व मंत्री माधव यादव कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   * श्री बाल रामलीला समिति भुंजरया की बैठक संपन्न * उपाध्यक्ष हरिओम यादव, कोषाध्यक्ष बने मृदुल दांतरे कोंच। गुरुवार की देर शाम प्रताप नगर स्थित श्री बाल रामलीला समिति के रंगमंच पर कमेटी की आमसभा कीआवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के सभासद एवं समिति के संरक्षक धर्मेंद्र यादव ने की जिसमें आगामी समय में रामलीला के सफल संचालन के लिए नवीन रामलीला समिति का चुनाव हुआ। सर्वसम्मति से सरंक्षक धर्मेंद्र यादव व रुचिर रस्तोगी बनाए गए जबकि अध्यक्ष पालिका सभासद विशाल गिरवासिया बंटी व मंत्री माधव यादव को चुना गया। उपाध्यक्ष हरिओम यादव फटूले, कोषाध्यक्ष डॉ. मृदुल दांतरे को चुना गया है। इस अवसर पर रामलीला आयोजन से जुड़े लोगों में यशोदानंदन अग्रवाल, सुभाषचंद्र अग्रवाल, सीताराम अमीन साहब, रामकिशोर पुरोहित ललिया, अरुण वाजपेयी, दीपक मिश्रा एडवोकेट, सुरेश अग्रवाल, नंदराम स्वर्णकार, मुन्नू निरंजन, चंद्रप्रकाश गोयल, रामदास लक्ष्यकार, राममोहन अग्रवाल, धनु राठौर, अंचल बिलैया, पवन दांतरे, मारुतिन

बकाएदारों पर विद्युत विभाग सख्त, 73 कनेक्शन काटे, 18.50 लाख वसूले

चित्र
बसूली अभियान चलाती बिजली विभाग की टीम कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार                                                                                                                  कोंच। बिजली खपत के सापेेक्ष राजस्व की कम बसूली को लेकर चिंतित बिजली विभाग अब सख्ती पर आमादा है और बड़े बकाएदारों व अवैध कनेक्शनों को लेकर विभाग ने अब पूरी तरह कमर कस ली है। विद्युत वितरण उपखंड कोंच के एसडीओ गौरव कुमार अपनी पूरी टीम के साथ खुद फील्ड पर उतरे हैं और बकाएदारों पर सख्त रवैया अपनाते हुए पिछलेे दो दिनों मेें 73 बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेदित किए जबकि लगभग 18.50 लाख रुपए की राजस्व बसूली की है। एसडीओ गौरव कुमार के नेेतृत्व में निकली बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार को 35 संयोजन काटेे और 12 लाख की बसूली की जबकि शुक्रवार को 38 कनेक्शन काटे गए और 6.50 लाख की राजस्व बसूली की गई। इस प्रकार दो दिनों के दौरान 73 संयोजन काटेे गए औैर 18.50 लाख की बसूली की गई है। एसडीओ ने बकाएदारों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि विद्युत के बड़े बकायेदार शीघ्र ही अपने बिलों की बकाया राशि को जमा करा दें अन्यथा उन्हें

आयुष्मान कार्ड बनाने को 14 गाँवों में चलेगा अभियान

चित्र
इन गाँवों में अब तक किसी का नहीं बना है गोल्डेन कार्ड जालौन- जनपद  के पांच ब्लॉक के  14 गाँवों  में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक नवम्बर से विशेष अभियान चलाया जाएगा । यह ऐसे गाँव हैं जहां योजना की शुरुआत से अब तक एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं | शासन द्वारा ऐसे गाँवों में विशेष अभियान चलाकर कार्ड बनने के बारे में निर्देशित किया गया है |योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) डॉ आशीष कुमार aझा ने बताया कि चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जनपद के पांच ब्लॉक डकोर, महेवा, जालौन, कोंच, नदीगांव के 14 गाँवों  में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि  सभी बचे हुए लाभार्थियो के गोल्डन कार्ड बनाये  जा सकें । यह  गाँव  हैं, डकोर ब्लॉक के बांधा, किशोरा, लहरिया रूरल, सिंधौली , महेवा ब्लॉक के हरखुपुर, हिम्मतपुर दिवारा, घसियरेपुर, कोंच ब्लॉक् के बमरा, जालौन ब्लॉक् के जालौन ख़ास, लहर जालौन व नदीगांव ब्लॉक् के डंग सजेरा, खिल्ली कोच, महलगावँ, शाहपुरा  आदि डॉ

शांति व सोशल डिस्टेश के साथ मना बारावफात का पर्व

चित्र
संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल, विपिन की रिपोर्ट *एसडीएम सीओ ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण *माहौल बिगाड़ने वाले मीडीया व प्रशासन पर आरोप लगा रहे युवक को पत्रकारो ने दिया सटीक जवाब ईटों (जालौन)- गोहन थाना क्षेत्र के ग्रामों में वारावफात का पर्व शांति पूर्वक मनाया गया! लोगों द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया! थाना गोहन ईंटों चौकी स्टाफ़ द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए! उपजिलाधिकारी माधवगढ़ शालिगराम व क्षेत्राधिकारी माधवगढ़ वीरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा नमाज के समय ग्राम अजीतापुर सहित कई ग्रामों का भ्रमण किया गया और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया! वार्ता में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है! शांतिपूर्वक नवाज संपन्न हो चुकी है!   लोगों द्वारा त्यौहार के मद्देनजर अच्छी सजावट की गई है! रात्रि में होने वाली तकरीर में भी सामाजिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है! बारावफात  इस्लाम धर्म का खुशी का पर्व  है!  इस मौके पर  ग्राम अजीतापुर अब्दुल्लापुर हमीदपुर रमानीपुर रसूलपुर कुतुबपुर जैतपुर सरावन बदनपुरा चाकी  आदि ग्

पैग़म्बरे आज़म की विलादत पर हुआ जश्न-ए-चिरागा, मनाई खुशियाँ

चित्र
मुस्लिम खुशियां मनाते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)  मजहबे इस्लाम का ये मुबारक महीना रबी-उल-अव्वल शरीफ है जिसकी आमद होते ही हर जानिब खुशियाँ ही खुशियाँ नज़र आती है। इस महीने की 12 तारीख को पैगम्बरे आज़म सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम सुबह सादिक यानी(भोर होने से पहले) उस सुहाने वक्त में इस दुनिया में तशरीफ लाए आप की विलादत(जन्मदिवस) को आपके उम्मती बड़ी ही खुशियों के साथ मनाते हैं। आज सुबह 4 बजे बड़ी मस्जिद(जुल्हैठी) के मुख्य गेट से जश्न-ए-चिरागा निकाला गया और लोगों ने मोमबत्तियां व दीए जलाए। सुबह फजिर की नमाज अदा करने के बाद 6 बजे बड़ी मस्जिद के मुख्य द्वार पर इस्लामी परचम(झण्डा) फहराया गया जिसमें काजी-ए-शहर क़ारी शमसुद्दीन रहमानी और बड़ी मस्जिद के इमाम हाफिज इरशाद अशरफी ने अपने हाथों से झण्डा फहराया और फिर तकिया मस्जिद के इमाम हाजी मुजीब अल्लामा ने झण्डे का तराना व सलातो सलाम पढ़ा उसके बाद फ़ातिहा हुई और लोगों को लंगर बांटा गया।* *जश्ने-ए-चिरागा में बड़ी मस्जिद के इमाम हाफिज इरशाद अशरफी इंतजामकार हाजी अब्दुल मुजीब अल्लामा, हाफिज कलाम, हाफिज रफ़ीक़, हाफिज रहमत रज़ा, हाफिज नाज़

सेन्टमेरी में फादर इसहाक जेकब के 26 वें बलिदान दिवस पर स्मृति चिन्ह व छात्रवृत्ति पाकर मेधावियों के चेहरे खिल गये

चित्र
मंडल ब्यूरो बीरेंद्र सिंह सेंगर इटावा। सेन्टमेरी इन्टर कालेज संस्था के प्रति समर्पित और बच्चों की जान की खातिर अपने जीवन का बलिदान देने वाले फादर इसहाक जेकब के त्याग और समर्पण के भाव का अनुसरण करके ही सेन्टमेरी कालेज निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है। यह उद्गार सेन्टमेरी इन्टर कालेज में फादर इसहाक जेकब के 26वें वार्षिक बलिदान दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सेन्ट थामस मेडिकल एन्ड एजूकेशनल सोसायटी के प्रेसीडेंट फादर थामस इजिकाड ने व्यक्त करते हुए कहा कि आज ही के दिन 29 अक्टूबर 1994 को सेन्टमेरी के फादर इसहाक जेकब ने एक हादसे के दौरान बच्चों को बचाने की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी थी।उनके इसी त्याग और समर्पण के भाव से प्रेरित होकर सेन्टमेरी परिवार बच्चों को निखारने में दिनरात एक किए रहता है।सेन्टमेरी कालेज के टीचर्स,बच्चों और अभिभावकों की मेहनत और लगन के कारण ही सीबीएसई के हाईस्कूल व इन्टर के परीक्षा परिणाम में बच्चे नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फादर थामस इजिकाड, प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ मेनेजर फादर बिन्सन,वाइस प्रिंसिपल सिस्टर नव्या व हैड मिस्ट्रेस स

समावादी पार्टी के शहर अध्यक्ष ने प्रदेश में वर्तमान में अघोषित इमरजेंसी का समय बताया

चित्र
मंडल ब्यूरो बीरेंद्र सिंह सेंगर इटावा। समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष वसीम चौधरी ने आज यह दावा किया कि सूबे में इस समय एक अधोषित इमरजेंसी का दौर चल रहा है।विपक्ष की आवाज को दबाया व कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सूबे में उन्हीं लोगों की इज्जत सलामत है जो सरकार के राग में राग अलापने का काम कर रहे हैं। जो लोग सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर सड़को पर उतर रहे हैं उन्हें सरकार जेल भेजने का काम कर रही है। शहर अध्यक्ष वसीम ने कहा इस माहौल को ही अघोषित इमरजेंसी का महौल कहते हैं। सपा के शहर अध्यक्ष वसीम चौधरी आज अपने आवास में आयोजित एक प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम में सूबे व देश की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आलू प्याज टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं।यही वजह है कि आम नागरिक अब बेहद मानसिक तनाव में है और इसी मानसिक तनाव में सूबे में लोगो की आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ी हैं। वसीम ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सूबे की योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो गयी है। आज सूबे में बेटियों महिलाओ की इज्जत खतरे में है। हाथरस रेप कांड जैसी घटनाओं न

कुलपति द्वारा निर्माणाधीन पाॅच सौ बेडेड् सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर का निरीक्षण

चित्र
मंडल ब्यूरो बीरेंद्र सिंह सेंगर सैफई इटावा।  उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 राजकुमार ने प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा तथा प्रशासन व अनुरक्षण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय के अधीन निर्माणाधीन 500 बेडेड् सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 500 बेडेड् सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर के कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर आरपी सिंह के अलावा विश्वविद्यालय के सहायक अभियन्ता केपी सिंह आदि उपस्थित रहे। 500 बेडेड् सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर के निरीक्षण के दौरान कुलपति डा0 राजकुमार ने सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर के निर्माण में हो रही प्रगति का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर में बन रहे विभिन्न ब्रांचों में मानक के अनुरूप कार्य न होने पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को चेताया कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित मानको के साथ मरीजों की सुविधा के अनुरूप होने चाहिए। उन्होंने इस दौरान निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही सामग्रियों का

मऊरानीपुर संक्षिप्त समाचार   

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार  की रिपोर्ट  हर्षोल्लास के साथ ग्रामीणों ने दशहरा का पर्व मऊरानीपुर । असत्य पर सत्य की जीत के साथ क्षेत्र के ग्रामों में सादगी पूर्वक दशहरा का पावन पर्व सोमवार की रात्रि में हर्षोल्लास के साथ ग्रामीणों ने मनाते हुए एक दूसरे को पान खिलाकरए गले मिलकर गिले.शिकवे मिटाये वही छोटे ने बड़ों बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वही नवी एवं दसवीं तिथि को क्षेत्र के अलग.अलग ग्रामों में दशहरा का पावन पर्व श्रद्धाए भक्तिए भाव के साथ रामराम करते हुए मनाया गया।   सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आग के हवाले किया गया रावण का पुतला     मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत भंड़रा में अहंकारी रावण के पुतले को ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आग के हवाले किया। इससे पहले ग्राम के युवाओं ने एक सप्ताह से रावण के पुतले को बनाना शुरू किया था। दशमी तिथि सोमवार की रात्रि में अंहकारी रावण के पुतले को आग के हवाले किया गया रावण का पुतला जलते ही मौजूद ग्रामीणों ने जय श्रीराम के नाम का जयघोष करते हुए कहा कि असत्य पर सत्य की जीत पर दशहरे का पावन पर्व मनाया जा रहा है।   विद्युत उपभोक्ताओं ने

बारहवफात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक तहसील सभागार में की गई आयोजित

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार  की रिपोर्ट  मऊरानीपुर.बारहवफात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव के अध्यक्षता मैं आयोजित की गई जिसमें पर्व को लेकर बिधुतएजलपूर्तिए सहित साफए सफाई की समुचित व्यवस्था करने के लिये सम्बंधित विभागों को दिशानिर्देश दिए गये तथा कोरोना महामारी के कारण शासन द्वारा दिए गये दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की गयी। बैठक में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पुरानी मऊ मस्जिद के पास पर्व को लेकर होने बाले कार्यक्रमों को किया जायेगाए बैठक में क्षेत्राधिकारी अभिषेक राहुलए नायब तहसीलदार अवनीश कुमारए कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंहए  नंदकिशोर रावतए आसिफ वारसी मौलाना गुलाम रसूलए रफीक अहमद रायन हाफिज आसिफ रजाए हाजी तुफैल अहमद इक़बाल बारसी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

कांग्रेस किसान कमेटी के चेयरमेन ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ऊर्जा मंत्री को सौपा ज्ञापन

चित्र
  मऊरानीपुर से रवि परिहार  की रिपोर्ट  मऊरानीपुर आजादी के बाद से ही आज तक झांसी जिले के अंतर्गत आने वाले गांव लालटेन के सहारे जीवन यापन करने को मजबूर है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस किसान कमेटी के चेयरमेन शिवनारायण सिंह परिहार ने एक प्रधानमंत्री भारत सरकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ऊर्जा मंत्री जिलाधिकारी के नाम का एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपते हुए बताया कि आजादी के सत्तर साल बीत जाने के बाद भी जिला झांसी के थाना तोडिफतेहपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम ककवारा के मोहल्ला सिद्धपूरा के किसान आज भी लालटेन युग मे जीने को मजबूर है। गरीब तब के किसान जिनकी आबादी ढाई से तीन सौ है।इस मुहल्ले में आने जाने के लिए सड़क नही है तथा मुहल्ले के लोगो को अंधेरे में जीवन यापन करना मजबूरी बन गया है।शासन के वादे व आदेश सब हवा हवाई दिखाई दे रहे है। अधिकारी खुलेआम शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है। सिद्धपूरा में लगाई गई चौपाल में किसानों ने अपनी समस्याएं बताई उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है।सरकारी कार्य सिर्फ कागजो में ही दिखाई दे रहे है जमीनी हकीकत कुछ और हे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां जनप

रोड किनारे से शांति पूर्वक अतिक्रमण हटाया गया

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार  की रिपोर्ट   मऊरानीपुर.झांसी खजुराहो हाईवे पर चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के काम में मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव बंगरा तेजपुरा धनाई जावन सकरार तक रोड किनारे मुआवजा लेकर भी अतिक्रमण किए हुए ग्रामीणों के घरों को आज मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव एवं पीएनसी कंपनी के अधिकारियों के द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया। इस दौरान पीएनसी कंपनी की बड़ी.बड़ी जेसीबी मशीन एवं एलएनटी मशीन के माध्यम से घरों को तोड़ा गया। इस दौरान चार थानों की पुलिस जिसमें थाना उल्दन थाना सकरार थाना बरुआसागर एवं थाना टहरौली की पुलिस मौके पर मौजूद रही। समाचार लिखे जाने तक रोड किनारे से शांति पूर्वक अतिक्रमण हटाया गया। किसी भी प्रकार का कोई अशांति अराजकता नहीं फैली। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि  कई महीनों पहले मुआवजा लेकर भी कुछ ग्रामीणों ने घरों को खाली नहीं किया था। जिसके चलते आज यह कार्यवाही करनी पड़ रही है। इस कार्यवाही के दौरान ग्रामीणों का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस दौरान एल आई यू के अधिकारी के पी एल यादव हर गतिविधि पर न

आठ लोगों ने लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से घर में घुसकर कातिलाना किया हमला 

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार  की रिपोर्ट   मऊरानीपुर.रू झांसी के थाना मऊरानीपुर के कस्बा रानीपुर के मोहल्ला झंडापुरा में पड़ोसी आठ लोगों ने लाठी डंडा बका कुल्हाड़ी से घर में घुसकर कातिलाना हमला कर दिया जिसमें दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए महिलाओं को भी चोटें आई राजू यादव को गंभीर चोटे होने पर दिल्ली रेफर कर दिया।सर में व आंख में गंभीर चोटे आई हालत गंभीर घायल राजू यादव व संदीप यादव के घर के बाहर रात्रि मोहल्ले के ही 8 लोगों ने पहले गाली गलौज की गाली गलौज करने से मना करने पर घर के अंदर घुस कर लाठी डंडा बका कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया जिससे राजू यादव के सर में व आंख में गंभीर चोटे आई हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया। संदीप यादवए राजू की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी ए संदीप की माँ बचाने आई तो उन्हें भी लाठियों से पीटा जिसमें हाथों में चोटे आई उक्त घायलों को सीएससी मऊरानीपुर भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर राजू यादव को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहाँ से दिल्ली रैफर कर दिया पुलिस ने धारा 147 149 452 326 323 504 506 के तहत आरोपी विश्वनाथ यादवए हर प्रसाद यादवए नरेंद्र यादवए ज

पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित बकरी आश्रय स्थल का किया गया भौतिक सत्यापन

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार  की रिपोर्ट   मऊरानीपुर । मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार डीपीआरओ जगदीशराम गौतम ने ग्राम पठा में कराए गए विकास कार्यो का सोमवार को सत्यापन कर ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली। पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित कराये गये बकरी आश्रय स्थल का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें शकुनदेवी पत्नी रामलालए किशोरी पुत्र छन्नूलालए गयादीन पुत्र मातादीन के बकरी आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालयए आंगनवाड़ी केंद्रए तालाब गहरीकरण सहित अन्य विकास कार्यो के साथ गांव में कराई गई वॉल पेंटिंग को जिला पंचायत राज अधिकारी ने सहायना करते हुए गांव के अवशेष कार्यो को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधान जयंती देवी श्रीवासए सचिव इंद्रविजय गौतमए ग्राम रोजगार सेवक संतोष कुमारए ओमप्रकाश श्रीवासए प्यारेलालए भूपतए राजेश राजपूतए परमलाल श्रीवासए महेंद्रए अरविंद श्रीवास आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे।

किसानों ने बिजली संबंधित मशीनों की क्षमता को बढाये जाने मांग की 

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार  की रिपोर्ट   मऊरानीपुर । क्षेत्र के ग्रामों में लो वोल्टेज आने से जहां पावर कनेक्शन एवं विद्युत के ट्यूबवेल तथा मोटर ठीक ढंग से नही चल पा रही है। जिससे किसान खेतों का पलेवा समय से नही कर पा रहे है। वही क्षेत्र वासियों का कहना है कि कागजों पर तो 18 घंटे विद्युत की सप्लाई दिखाई जा रही है। लेकिन दिन में अनेकों बार विद्युत का आना.जाना बना रहता है तथा संविदा कर्मचारी बार.बार शटडाउन लेते रहते है जिससे क्षेत्र में 18 घंटे बिजली की सप्लाई नही मिल रही है। किसानों ने संबंधित बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए पावर हाउस की मशीनों की क्षमता बढाये जाने की मांग की है। ग्राम पंचमपुरा के किसान राधेलाल पटेल का कहना है कि एक सप्ताह से लो वोल्टेज आ रहा है जिससे विद्युत की मोटरें ठीक ढंग से नहीं चल पा रही है। कल्लू पटेल का कहना है कि जब से पंचमपुरा फीडर पर अतिरिक्त ग्रामों का भार बढ़ा दिया गया है तभी से लो वोल्टेज की समस्या बढ़ गई है जिस कारण खेतों का पलेवा समय पर नही हो पा रहा है। युवा किसान मानवेंद्र सिंह पटेल का कहना है कि 33ध्11 विद्य

बारसंघ चुनाव के लिए कल होगा मतदान

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। बार एसोसियेशन कोंच के अध्यक्ष और महामंत्री पदों के लिए होने बाले मतदान में 31 अक्टूबर को वोट पड़ेंगे। निर्वाचन अधिकारी द्वय केके श्रीवास्तव एवं जितेन्द्रसिंह गुर्जर ने जानकारी दी है कि 31 अक्टूबर शनिवार को सुबह 10 सेे शाम 4 बजे तक मतदान होगा जिसमें सीओपी नंबर बाले 182 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के बाद मतों की गिनती करके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि दोनों ही प्रतिष्ठापूर्ण पदों पर आमने सामने की टक्कर है, अध्यक्ष पद पर संजीव तिवारी और सत्येन्द्र श्रीवास्तव तथा महामंत्री पद पर वीरेन्द्र जाटव व विनोद निरंजन के बीच सीधे मुकाबले हैं।

लंका विजय कर अयोध्या लौटे प्रभु राम का घर घर हो रहा स्वागत

चित्र
राम, लक्ष्मण, जनकनंदिनी, भरत और रिपुदमन की आरती उतारते पोद्दार परिवार के सदस्य कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। कोंच की ऐतिहासिक रामलीला के जारी 168वें महोत्सव में श्रीराम राज्याभिषेक से पूर्व ‘अयोध्या’ रूपी कोंच नगर में प्रभु राम का घर घर स्वागत का सिलसिला लगातार जारी है। प्रभु राम द्वारा लंकेश दशग्रीव सहित राक्षसी प्रवित्तियों के किए गए संहार और धर्म की स्थापना की खुशियां नागरिक राम, लक्ष्मण, जानकी, भरत और रिपुदमन की आरती पूजा करके मना रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार की रात पांचों सजीव श्रीविग्रह रामलीला मंत्री संजय सोनी के आवास ‘पोद्दार भवन’ पर ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया और तिलक कर आरती उतारी गई। इस दौरान रामलीला संचालित करने बाली मातृसंस्था धर्मादा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी, मंत्री मिथलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रतीक मिश्रा, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम दास रिछारिया, उपमंत्री राहुल तिवारी, सह कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, अभिनय विभाग के अध्यक्ष रमेश तिवारी, मंत्री डॉ. मृदुल दांतरे, अतुल चतुर्वेदी, अतुल शर

त्योहारों को देखतेे हुए खास चौकसी बरतें-सीओ

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  *सीओ कोंच ने सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देेश कोंच। सीओ कोंच राहुल पांडे नेे गुरुवार को सर्किल के सभी चारों थानों की पुलिस को जता दिया है कि त्योहारों केे मद्देेनजर इलाके पर खास चौकसी बरतें और बाजारों आदि में लगातार गश्त करते रहेेे ताकि किसी भी प्रकार की अराजक घटना की आशंका को नकारा जा सके। उन्होंनेे कोविड को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। सीओ पांडे ने सर्किल के कोतवाली कोंच, थाना एट, कैलिया और नदीगांव के प्रभारियों के साथ अलग अलग बैठकें कर पुलिसिंग का पाठ पढाया। लंबित विवेचनाएं शीघ्र निपटाने के निर्देेशों के साथ उन्होंनेे इलाकों की शांति व्यवस्था के बाबत जानकारी कर निर्देश दिए कि सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखेें और उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करें। उन्होंनेे निर्देेश दिए कि त्योहारों के मद्देनजर बिशेष चौकसी बरतें क्योंकि बाजारों मेें त्योहारी भीड़ ज्यादा हैै और मौैके का फायदा अराजक तत्व उठा सकते हैं। ऐसेे मेें बाजारों और इलाके की रिहायशी बस्तियों मेें लगातार गश्त करतेे रहेें। उन्होंनेे बीट का महत्व समझाते हुए

पार्टी को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है सोशल मीडिया

चित्र
प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते विधायक गरौठा जवाहर राजपूत सभागार में मौजूद भाजपाई कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  *भाजपा के दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन कोंच। भाजपा कोंच नगर द्वारा आयोजित दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय और समापन सत्र में पार्टी में अनुशासित ढंग से काम करने की अपेक्षा के साथ सोशल मीडिया के महत्व के बारे मेें बताया गया। आशीर्वाद सभागार में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया नेे की। प्रथम सत्र में सुशील गुप्ता ने सोशल मीडिया में हमारी भूमिका विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। द्वितीय सत्र में माधौगढ-कोंच विधायक मूलचंद्र निरंजन ने हमारी कार्य पद्धति एवम संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर विचार रखे। तृतीय सत्र में संगठन के क्षेेत्रीय मंत्री अनिल यादव ने पिछले छह वर्षों में सरकार के अंत्योदयी प्रयास विषय पर संगठन की उपलब्धियों पर चर्चा की। चतुर्थ सत्र को विधायक गरौठा जवाहर राजपूत ने संबोधित किया, उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बाबत बताया। पंचम सत्र को सुशासन प्रकोष्ठ के सह संयोजक चंद